Monday , October 28 2024

Editor

मैनपुरी अंतर्जनपदीय चोर गैंग के तीन सदस्यों और असलाह बनाने वाले गैंग के दो सदस्यों को किया गिरफ्तार

मैनपुरी

अंतर्जनपदीय चोर गैंग के तीन सदस्यों को पुलिस ने धर दबोचा

इनके कब्जे से तीन मोटर बाइक, एक कार दो तमंचा और भारी मात्रा में कारतूस हुए बरामद

थाना करहल पुलिस व सर्विलांस टीम की संयुक्त कार्यवाही

ऑपरेशन पाताल के अंतर्गत थाना कोतवाली पुलिस द्वारा दो शस्त्र फैक्ट्री पकड़ी

मौके से दो शातिर अभियुक्त गिरफ्तार जिनके पास से एक दर्जन से अधिक तमंचा व उपकरण हुए बरामद

लंबे अरसे से अवैध असलाहों का कर रहे थे कारोबार

थाना कोतवाली के अंतर्गत आगरा रोड और नवीन मंडी के सामने से किया गिरफ्तार

इटावा, रेस्टोरेंट्स के मेन्यू में इटालियन राहुल गांधी नामांकित करने पर कांग्रेसियों में उबाल

इटावा ।जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मलखान सिंह यादव एवं शहर अध्यक्ष पल्लव दुबे ने मिलकर श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय इटावा को किंग ऑफ चाप रेस्टोरेंट् जो कि अवैध कब्जा कर चलाने वाले विराट वर्मा के खिलाफ एफ आई आर दर्ज करने को एक प्रार्थना पत्र दिया विराट वर्मा द्वारा अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष एवं वर्तमान लोकसभा सांसद माननीय श्री राहुल गांधी जी के नाम पद प्रतिष्ठा एवं छवि को धूमिल करने के लिए उसने अपने रेस्टोरेंट्स के मेन्यू में इटालियन राहुल गांधी नामांकित किया है जबकि सर विदित है कि श्री राहुल गांधी जी जन्म से भारतीय नागरिक हैं राष्ट्रीय पार्टी के वर्तमान लोकसभा सांसद एवं पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं विराट वर्मा द्वारा श्री राहुल गांधी जी का नाम इस प्रकार अपने मीनू पर लिखकर भारत के संविधान एवं सर्वोच्च संसद भारतीय लोकतंत्र का अपमान किया है और उसके इस कृत्य से देश की छवि को भी धूमिल किया गया है उसका यह कृत्य देश के लोकतंत्र तथा संसद के अपमान की श्रेणी में आता है और उसने इस कृत्य से श्री राहुल गांधी जी की व्यक्तिगत मानहानि भी की है उपरोक्त विराट वर्मा के मीनू में इटालियन राहुल गांधी लिखकर वह उनके प्रति अपनी व्यक्तिगत नफरत को भी प्रदर्शित कर रहा है और इससे पार्टी के करोड़ों सक्रिय कार्यकर्ताओं की भावनाओं को भी की भावनाएं आहट हो रही है इसके इस कृत्य से जिले का माहौल ही खराब होने का पूर्ण अंदेशा है विराट वर्मा द्वारा ऐसे कृत्य से ऐसा प्रतीत होता है कि वह अपनी दूषित मानसिकता से भारत का माहौल खराब करने की साजिश रच रहा है उपरोक्त विराट वर्मा एवं दिव्यांशी एंड तनु प्रटिंग प्रेस इटावा जिसके द्वारा वह मीनू छापी गई उसके संचालक की भी जल्द से जल्द गिरफ्तारी कर उसके विरुद्ध प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज के जाने की मांग प्रार्थना पत्र के माध्यम से कांग्रेस द्वारा की गई है यदि उसके विरुद्ध 3 दिन के अंदर प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कर उसे गिरफ्तार नहीं किया गया तो हम कांग्रेसी जन 3 दिन बाद अनव्रत आंदोलन करने को बाध्य होंगे इसकी पूर्ण जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी

कासगंज-वांछित आरोपी ने खुद को मारी गोली, मौके पर मौत,

 

कासगंज-वांछित आरोपी ने खुद को मारी गोली, मौके पर मौत,

ग्रामीणों द्वारा शिकायती पत्र दिए जाने की विवेचना के संबंध में नगला बगिया गांव पहुँची थी पुलिस,

ग्रामीणों ने वांछित आरोपी की दबंगई के विरुद्ध सोरों कोतवाली में दी तहरीर,

पुलिस को आता देख वांछित आरोपी ने पुलिस टीम पर की फायरिंग,

पुलिस टीम से अपने आपको घिरता देख वांछित आरोपी ने खुद को गोली मार कर की आत्महत्या,

अपने रिश्तेदार के यहां आया था वांछित आरोपी आर्यन यादव उर्फ सोनू यादव,

एटा जनपद की नगर कोतवाली क्षेत्र के रुद्रपुर गांव का रहने वाला है वांछित आर्यन यादव,

एटा जनपद में 17 मुकदमों में वांछित है आरोपी आर्यन यादव,

कासगंज एसपी मय पुलिस बल के मौके पर, जाँच में जुटे,

सोरों कोतवाली क्षेत्र के गांव नगला बगिया का मामला।

 

इटावा , बच्चों ने नोएडा में हुए स्टेट स्केटिंग चैम्पियनशिप में किया बड़ा धमाल करते हुए 7 मैडल अपने नाम कर इटावा का नाम रोशन किया

इटावा: कुछ समय पहले तक स्केटिंग महंगा और महानगरों में रहने वाले बच्चो का खेल माना जाता था लेकिन अब छोटे शहरों के बच्चो ने भी इसमे भाग लेना शुरू कर दिया है साथ ही मेडल भी जीत कर लाया रहे है।  इटावा के बच्चों ने नोएडा में हुए स्टेट स्केटिंग चैम्पियनशिप में किया बड़ा धमाल करते हुए 7 मैडल अपने नाम कर इटावा का नाम रोशन किया है। नोएडा में आयोजित ओपन स्टेट स्केटिंग चैम्पियनशिप में ERSA ( इटावा रोलर स्पोर्ट्स एसोसिएशन) द्वारा ले जाई गयी स्केटर्स की टीम बच्चो ने विभिन्न प्रतिस्पर्धाओं में 7 पदक प्राप्त किये तथा कुछ बच्चे फाइनल तक पहुंचे। इस टीम में विभिन्न आयुवर्ग के बच्चे शामिल थे।

बच्चो के स्केटिंग के ट्रेनिंग देने वाले कोंच उपेंद्र सिंह ने बताया कि पहले सिर्फ बड़े शहरों के प्रतिभागी ही स्केटिंग में भाग ले पाते थे लेकिन इटावा के बच्चो ने 7 पदक जीत कर साबित कर दिया कि छोटे शहरों के बच्चे भी कम प्रतिभाशाली नही है। उन्होंने बताया कि इटावा में स्केटिंग के लिये कोई स्थान नही है इसके बाद भी सड़को इत्यादि पर प्रेक्टिस कर के बच्चो ने जनपद के नाम ऊंचा किया है। उन्होंने जिला प्रशासन से मांग की है कि स्केटिंग सीखने वाले बच्चो को उचित स्थान और सुविधा उपलब्ध करा दी जाए तो यहां के बच्चे स्केटिंग में काफी आगे जा सकते है।

मेडल लाने वाले बच्चो में ख्याति नामक प्रतियोगी ने क्वाड्स स्केट 1000 मीटर रिंक रेस में स्वर्ण पदक जीत कर अपना और अपने जिले का नाम रोशन किया है। इसके साथ ही नेत्रा ने डर्बी में कांस्य पदक, देव यादव में इनलाइन स्केट 1000 मीटर रोड रेस में रजत पदक, 500 मीटर रिंक रेस में काँस्य पदक, 1000 मीटर रिंक रेस में रजत पदक जीत हैट्रिक लगाई जो की एक रिकॉर्ड है। आयुष गुप्ता ने क्वार्डस 1000 मीटर रोड रेस में काँस्य पदक, गुलशन बाबू ने इनलाइन स्केट 3000 मीटर रिंक रेस में रजत पदक जीता।

इसके साथ ही आंशिका, अंतस यादव, नितिन यादव ने फाइनल म जगह बनाई। अभिजीत त्रिपाठी ने सेमी फाइनल ने पहुचे। श्रेयन वर्मा, शिखर प्रताप, पर्व अग्रवाल, अथर्व ने क्वार्टर फाइनल में पहुंचे। इस ऐतिहासिक सफलता में ERSA की टीम जिसमें एसोसिएशन की अध्यक्ष श्रीमती कल्पना यादव, जनरल सिकरेट्री एवम डर्बी कोच श्रीमती अर्चना भदौरिया, संरक्षक नरेश भदौरिया जिनके साथ साथ कोच उपेंद्र सिंह यादव एवम श्री शिव सिंह यादव और सहायक के रूप में सुमित यादव का बहुत बड़ा योगदान रहा।

इटावा* वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा द्वारा कल  होने वाली जुमे की नमाज के दृष्टिगत पुलिस लाइन इटावा में पुलिस बल को ब्रीफ किया गया ।

इटावा*
*वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा द्वारा कल  होने वाली जुमे की नमाज के दृष्टिगत पुलिस लाइन इटावा में पुलिस बल को ब्रीफ किया गया ।*

आज दिनांक 09.06.2022 को अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर जोन, कानपुर के निर्देशानुसार कल दिनांक 10.06.2022 को होने वाली जुमे कि नमाज के दृष्टिगत जनपद की कानून व्यवस्था एवं सुरक्षा व्यवस्था को प्रभावी एवं सुदृढ बनाये रखने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा श्री जय प्रकाश सिंह एवं अपर पुलिस अधीक्षक नगर इटावा द्वारा पुलिस लाइन इटावा में ड्यूटी में लगे पुलिस बल को ब्रीफ करते हुए सुरक्षा संबंधी उपकरण (डंडा,हेलमेट, बॉडी प्रोटेक्टर) एवं दंगा नियंत्रण उपकरण (टियर गैस गन,एन्टीराइट गन आदि ) के साथ ड्यूटी प्वाइंट पर सर्तकता बनाये रखने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये । इस दौरान क्षेत्राधिकारी नगर, प्रशिक्षु पुलिस उपाधीक्षक इटावा एवं अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहें ।

मैनपुरी एक सैकड़ा से अधिक महिलाएं पुरुष बैठे भूख हड़ताल पर

मैनपुरी

एक सैकड़ा से अधिक महिलाएं पुरुष भूख हड़ताल पर

शमशान की जमीन पर भूमाफिया ने किया कब्जा

कब्जा मुक्त करा चुका है प्रशासन

दोबारा दबंग भूमाफिया ने किया कब्जा

प्रशासन पर सांठगांठ का आरोप

कस्बा कुसमरा के हरचंदपुर वार्ड का मामला

कासगंज-दशहरे के दिन जिले में बड़ा हादसा, गंगा स्नान करते समय 04 लोग गंगा में डूबे

 

कासगंज-दशहरे के दिन जिले में बड़ा हादसा,

गंगा स्नान करते समय 04 लोग गंगा में डूबे

03 की मौत 01 अभी भी लापता

गोताखोरों ने तीन शवों को गंगा से बहार निकाला,

एक लापता युवक की अभी भी तलाश जारी,

8 वर्षीय बालक व दो युवक की डूबने से हुई मौत,

दशहरा के अवसर पर गंगा स्नान करने गया था परिवार,

कादरगंज गंगा घाट व शहवाजपुर गंगा घाट का मामला।

 

इटावा,गंगा दशहरा पर यमुना नदी में श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी

इटावा,गंगा दशहरा पर यमुना नदी में श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी

सफाई अभियान के ब्राण्ड एम्बेसडर आकाशदीप जैन सहित सैकड़ों लोगों ने किया यमुना में स्नान।


………..……………………….
इटावा-ज्येष्ठ माह शुक्लपक्ष की दशमी को मनाए जाने वाले गंगा दशहरा पर श्रद्धालुओं ने गुरुवार को यमुना नदी में आस्था की डुबकियां लगाई और दान पुण्य किया। नगर पालिका परिषद एवं यमुना सफाई अभियान के ब्राण्ड एम्बेसडर आकाशदीप जैन ने यमुना नदी में स्नान करते हुये कहा गंगा और यमुना हमारी धार्मिक नदियां हैं जिन की आरती एवं पूजा कर हमारी धार्मिक भावनाओं की पूर्ति होती है। आज प्रदूषण की बजह से यमुना नदी घाट छोड़ दूसरे किनारे पर बह रही है इसलिये पालिका द्रारा नदी तक पहुचने के लिये अस्थाई पुल बनाकर साफ सफाई की गई है। इस मौके पर पालिका के अधिकारी एवं कर्मचारियों के साथ व्यापार मंडल जिलाध्यक्ष आलोक दीक्षित सहित मंदिर के पुजारी आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट-सी न्यूज इटावा।

जसवंतनगर/इटावा। बीती रात हाईवे पर झारखंड से हरियाणा जा रहे ट्रक में कंटेनर पीछे से घुसा चालक की घटना स्थल पर ही मौत

जसवंतनगर/इटावा। बीती रात हाईवे पर झारखंड से हरियाणा जा रहे ट्रक में एक कंटेनर पीछे से घुस गया उसके चालक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई।

घटना रात 12 बजे करीब की है जब राजस्थान नंबर का ट्रक संख्या आरजे 14 जी जी 0601 जमशेदपुर झारखंड से भिवाणी हरियाणा जा रहा था। जैसे ही वह जमुना बाग ओवर ब्रिज पर पहुंचा तभी पीछे से आ रहा हरियाणा नंबर का कंटेनर संख्या एच आर 38 ए सी 3170 टक्कर मारते हुए पिछले हिस्से में घुस गया और कंटेनर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो कर फंस गया। अन्य वाहन चालकों ने रुक कर जब कंटेनर के चालक की हालत देखी तो वह क्षतिग्रस्त कंटेनर में ही फंसा हुआ था और उसकी मौत हो चुकी थी।


सूचना मिलते ही इंस्पेक्टर रण बहादुर सिंह, धरबार पुलिस चौकी इंचार्ज सोमवीर सिंह, कांस्टेबल विकास चौधरी, हेमंत, मनोज आदि पुलिस बल ने चालक के शव को कंटेनर से निकलवा कर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम हेतु भिजवाया है। इस दौरान घटना के दौरान कुछ देर के लिए यातायात भी बाधित रहा जिसे पुलिस ने सुचारू कराया।
मृतक कंटेनर चालक करीब 40 वर्षीय राजेश कुमार पुत्र चंद्रपाल कदोली थाना पाली मुकीम जनपद अलीगढ़ का रहने वाला तीन भाइयों में सबसे बड़ा था। उसकी पत्नी का नाम शशि देवी तथा बड़ी बेटी लक्ष्मी (12 वर्ष) संध्या (10 वर्ष) बेटा लकी (8 वर्ष) बताए गए हैं।

जसवंत नगर ,दानदाताओं सहित ग्राम प्रधान ने गोशाला के लिए भूसा दान किया

दानदाताओं सहित ग्राम प्रधान ने गोशाला के लिए भूसा दान किया

जसवन्तनगर:गोशाला में बेसहारा गोवंश के भरण-पोषण के लिए ब्लाक क्षेत्र के गांव बीबामऊ के प्रधान व अन्य दानदाताओं ने भूसे से भरी एक ट्रॉली को गोशाला में दान दिया।
खंड विकास अधिकारी मनुलाल यादव की अपील पर गोशाल में बेसहारा गोवंश के भरण पोषण के लिये भूसा दान दे। गांव बीबामऊ के प्रधान सुबोध कुमार व उनके अन्य साथियों ने भूसे से भरी एक ट्रॉली बीबामऊ की गोशाला में दान की है। खंड विकास अधिकारी ने प्रधान व दानदाताओं द्वारा गौशाला को भूसा दिए जाने पर खुशी प्रकट की है। गोशाला में भूसे की कमी के चलते गांव के प्रधान व
जिलेदार सिंह बघेल, बलराम सिंह चौहान, आदिराम सिंह कुशवाहा, राम सिंह कुशवाहा, मलखान सिंह बघेल ने भूसा देने की अपील के चलते गौशाला में भूसा दिया है। अब गांव के लोग जागरूक होकर गोशाला के लिए भूसा दे रहे हैं। ग्राम सचिव पिंकी यादव ने बताया कि आज प्रधान व दानदाताओं ने एक ट्रॉली भूसा गौशाला के लिए दान किया है।