Monday , October 28 2024

Editor

जसवंतनगर , दानदाताओं सहित ग्राम प्रधान ने गोशाला के लिए भूसा दान किया

दानदाताओं सहित ग्राम प्रधान ने गोशाला के लिए भूसा दान किया

जसवन्तनगर:गोशाला में बेसहारा गोवंश के भरण-पोषण के लिए ब्लाक क्षेत्र के गांव बीबामऊ के प्रधान व अन्य दानदाताओं ने भूसे से भरी एक ट्रॉली को गोशाला में दान दिया।
खंड विकास अधिकारी मनुलाल यादव की अपील पर गोशाल में बेसहारा गोवंश के भरण पोषण के लिये भूसा दान दे। गांव बीबामऊ के प्रधान सुबोध कुमार व उनके अन्य साथियों ने भूसे से भरी एक ट्रॉली बीबामऊ की गोशाला में दान की है। खंड विकास अधिकारी ने प्रधान व दानदाताओं द्वारा गौशाला को भूसा दिए जाने पर खुशी प्रकट की है। गोशाला में भूसे की कमी के चलते गांव के प्रधान व
जिलेदार सिंह बघेल, बलराम सिंह चौहान, आदिराम सिंह कुशवाहा, राम सिंह कुशवाहा, मलखान सिंह बघेल ने भूसा देने की अपील के चलते गौशाला में भूसा दिया है। अब गांव के लोग जागरूक होकर गोशाला के लिए भूसा दे रहे हैं। ग्राम सचिव पिंकी यादव ने बताया कि आज प्रधान व दानदाताओं ने एक ट्रॉली भूसा गौशाला के लिए दान किया है।

जसवंतनगर। ज्येष्ठ गंगा दशहरा पर भोगनीपुर गंग नहर के पुल पर स्नान को श्रद्धालुओं का उमड़ा सैलाब

जसवंतनगर। ज्येष्ठ गंगा दशहरा पर भोगनीपुर गंग नहर के सिरहोल पुल और कचौरा घाट मार्ग पर स्थित पुल पर स्नान को श्रद्धालुओं का सैलाब गुरुवार सुबह4बजे से ही उमड़ रहा है। श्रद्धालुओं ने गंग नहर में आस्था की डुबकी लगाई और सूर्य को अर्घ्य देकर मां गंगा जी के नाम के पुष्प और दीप अर्पित कर पुण्य कमाया।

             ।एक ओर सूर्य भगवान की तपिश ने जनमानस को झुलसा कर रख दिया है। पारा 44 डिग्री के आसपास चल रहा है। लेकिन इसके बावजूद भयंकर गर्मी पर श्रद्धालुओं की आस्था भारी पड़ रही है। गुरुवार को गंगा दशहरा पर्व मनाया जा रहाहै। भोगनीपुर गंग नहर के कचौरा रोड पर स्थित नहर पुल और सिरहोल गाँव पर नहर पुल पर गंगा दशहरा पर्व पर आसपास क्षेत्र के दर्जनों गाँवो से सैकड़ो की संख्या में श्रद्धालु भोगनीपुर गंग नहर में राजघाट गंगा से आने वाले पानी में गंगाजल से स्नान के लिए पहुंचे हैं। गंगा दशहरा पर्व के चलते स्नानार्थियों का भीड़ बढ़ने लगी है। कुछ श्रद्धालु दंडोति करके तथा कुछ पैदल तो कुछ वाहनों पर सवार होकर इन पुल पर वने तट पर स्नान कर रहे हैं। श्रद्धालुओं के पहुंचने पर पुलिस एवं प्रशासन भी पूरी तरह सतर्क है जिसके चलते निरीक्षक रणबहादुर से पहुंचकर जायजा लिया। मेला सकुशल संपन्न हो इसके लिए उन्होंने आवश्यक दिशा निर्देश अधीनस्थों को दिए। नहर के किनारे पर वच्चों के लिए झूले भी लगे हैं और आसपास में दर्जनों दुकानों पर तरबूज की बिक्री सबसे ज्यादा हो रही है।

जसवंतनगर: भारतीय जनता पार्टी प्रतिनिधि संवाद कार्यक्रम के तहत मोहल्ला लधुपुरा काली मंदिर पर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया

जसवंतनगर: भारतीय जनता पार्टी जसवंत नगर के पिछड़ा वर्ग मोर्चा के तत्वाधान में बाहरी गतिविधियों के अभियान के तहत पिछड़ा सामाजिक प्रतिनिधि संवाद कार्यक्रम के तहत मोहल्ला लधुपुरा काली मंदिर पर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया है

इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लोकसभा मैनपुरी के पूर्व प्रत्याशी प्रेम सिंह शाक्य तथा जिला अध्यक्ष भाजपा संजीव राजपूत ने कहा कि केंद्र और उत्तर प्रदेश सरकार में पिछड़ी जाति की सभी जातियों को प्रतिनिधित्व दिया गया है और पिछड़ा वर्ग आयोग का गठन किया गया है
इस दौरान जिला अध्यक्ष संजीव राजपूत ,डॉ राज बहादुर, अजय बिंदु यादव, अनिल राजपूत ,मनोज राजपूत ,लज्जा राम प्रजापति, उमेश शाक्य, रामशरण धनगर, अजय यादव, सुरेश गुप्ता, टिंकू यादव, अवनीश गुप्ता, विजय शाक्य , कन्हैयालाल, विवेक बघेल आदि मौजूद रहे

इटावा*एन एच 92 पर अनियंत्रित होकर पलटा आम से भरा ट्रक ,बड़ा हादसा टला*

इटावा*एन एच 92 पर अनियंत्रित होकर पलटा आम से भरा ट्रक ,बड़ा हादसा टला*

*उदी इटावा।* थाना बढ़पुरा क्षेत्र के अंतर्गत भिंड ग्वालियर एन.एच 92 हाईवे मार्ग पर उदी चंबल बॉर्डर के नजदीक बनी पुलिस पिकेट के पास एक अनियंत्रित होकर ट्रक पलट गया गनीमत रही कि कोई भी वाहन या व्यक्ति इस ट्रक की चपेट में नही आया अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। जानकारी के अनुसार रात्रि के 3:30 बजे मध्य प्रदेश की ओर से आ रहे आम से भरा हुआ ट्रक जो कि देखते देखते असंतुलित हो कर चंबल बॉर्डर के नजदीक बने पुलिस पिकेट के पास आकर अचानक पलट गया जिससे वाहनों का आवागमन बाधित हुआ और सड़क मार्ग पर रात्री लगभग 3 घण्टे जाम लगा रहा जाम लगने से यात्री परेशान हुए जाम की स्थिति को देखकर पुलिस पिकेट चम्बल बॉडर पर मौजूद  एस.आई मनोज धामा एवं अन्य  पुलिस कर्मी की कड़ी मशक्कत के बाद जाम को खुलवाया गया जिसके बाद वाहनों का आवागमन सुचारु हो सका।

इटावा:-गंगा दशहरा के पावन पर्व पर श्रद्धालुओं ने यमुना में लगाई आस्था की डुबकी

*इटावा:-गंगा दशहरा के पावन पर्व पर श्रद्धालुओं ने यमुना में लगाई आस्था की डुबकी, श्रद्धालुओ ने साधुओं को भेंट की अर्पित 

गंगा दशहरा के पावन पर्व पर आज श्रद्धालुओ ने यमुना घाट पर पहुंचकर यमुना में आस्था की डुबकी लगाई,स्नान के बाद श्रद्धा भाव से उन लोगों ने साधुओं को दान दक्षणा भी भेंट की,गौरतलब है कि *जहां प्रत्येक वर्ष यमुना स्नान के लिए हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ती थी उस घाट पर आज महज कुछ ही श्रद्धालु स्नान करने पहुंचे

इटावा स्टेशन पर मंडल यातायात प्रबंधक टूंडला के निर्देश पर अवैध बैंडिंग के खिलाफ विशेष अभियान चलाया गया

इटावा स्टेशन पर मंडल यातायात प्रबंधक टूंडला के निर्देश पर अवैध बैंडिंग के खिलाफ विशेष अभियान चलाया गया

जिसमें 20942 गाजीपुर बांद्रा एक्सप्रेस में तीन व्यक्तियों को अवैध वेल्डिंग करते हुए पकड़ा गया।

1-श्री बलवीर सिंह पुत्र श्री कुंवर पाल सिंह
2-श्री सोबरन सिंह पुत्र श्री मान सिंह
3-श्री जनवेद पुत्र श्री रामसेवक
एक व्यक्ति को इटावा ग्वालियर पैसेंजर 01887 मैं अवैध वेंडिंग करते हुए पकड़ा गया।
1-श्री सुखबीर पुत्र श्री राजाराम
उपरोक्त सभी अवैध वेंडरों को आरपीएफ इटावा को अग्रिम कार्रवाई के लिए सौंप दिया गया।
सादर सूचनार्थ।

इटावा *पुलिस लाइन इटावा में दो पहिया/ निष्प्रयोज्य वाहनों की नीलामी की गई।*

इटावा *पुलिस लाइन इटावा में दो पहिया/ निष्प्रयोज्य वाहनों की नीलामी की गई।*

आज वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा श्री जयप्रकाश सिंह के निर्देशन में सिटी मजिस्ट्रेट इटावा की अध्यक्षता एवं क्षेत्राधिकारी नगर व सम्भागीय परिवहन अधिकारी इटावा की उपस्थिति में पुलिस लाइन इटावा में स्थापित माल निस्तारण सेल में कुल 359 दो पहिया/ निष्प्रयोज्य वाहनों की नीलामी की गई जिसमें जनपद इटावा एवं अन्य जनपदों से आये 101 खरीददारों द्वारा नीलामी में प्रतिभाग कर वाहनों के मानक के अनुरूप मूल्य से बोली लगाकर अपने- अपने लाभानुसार वाहनों को खरीदा गया ।

औरैया ,खाकी के सम्मान को दिन दहाड़े बीच चौराहे पर तार तार करती दिखी नशे में धुत खाकी ,*

औरैया

*खाकी के मान सम्मान को दिन दहाड़े बीच चौराहे पर तार तार करती दिखी नशे में धुत खाकी ,*

*शराब के नशे में झूमती दिखती खाकी ,कमर की बेल्ट को जूतों से व फेंकते हुयी नशे में धुत खाकीधारी होमगार्ड का वीडियो सोशल मीडिया में हो रहा जमकर वायरल ,*

*ऑन ड्यूटी पर तैनात होमगार्ड का शराब के नशे में बीच चौराहे पर घंटो चला ड्रामा*

*वीडियो हुआ सोशल मीडिया पर वायरल*

*अगर यही हरकत कोई आम आदमी करता तो उस पर टूट कर बहने लगती कानून की धारा , लेकिन खाकी कुछ भी करें सब छूट के दायरे में ,*

*क्या इसी तरह नशे में धुत खाकी जब अपने को नही सम्भाल पा रही तो कैसे करेगी अपराध मुक्त क्षेत्र ?*

*अजीतमल कोतवाली क्षेत्र के अजीतमल तिराहे का मामला*

औरैया ,अज्ञात कारणों से लगी आग , आग की चपेट में आये लगभग आधा दर्ज़न घर  जलकर हुए राख ,*

औरैया

*अज्ञात कारणों से लगी आग , आग की चपेट में आये लगभग आधा दर्ज़न घर  जलकर हुए राख ,*

*आग लगते ही आनन फानन में ग्रामीणों ने पुलिस व फायर ब्रिगेड को दी सूचना ,*

*मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने ग्रामीणों की मदद से मशक्कत के बाद पाया काबू ,*

*आग की चपेट में आने से लगभग 6 घरों की गृहस्थी राशन गेहूं कपड़े नगदी हुई राख ,*

*दिबियापुर थाना क्षेत्र के दहगांव की घटना ।*

लखनऊ पव जी गेम खेलने से मना किया तो मां की हत्या की

लखनऊ

पव जी गेम खेलने से मना किया तो मां की हत्या की

बेटे को गेम खेलने से मना करने पर मां को मार डाला

बेटे ने मां को मारी गोली,3 दिन तक छिपाए रखा शव

9 साल की छोटी बहन को धमका कर कमरे में बंद किया

शव से दुर्गंध न फैले इसलिए रूम फ्रेशनर डालता रहा बेटा

असम में तैनात JCO पिता को 3 दिन बाद दी जानकारी

PUBG गेम के चलते पहले भी कई सनसनीखेज घटनाएं हुईं

PUBG गेम की लत से बच्चे हिंसक प्रवृत्ति के होते जा रहे

PUBG गेम के चलते कई लोगों की पहले भी जान जा चुकी

PUBG ने सही गलत सोचने की क्षमता को खत्म कर दिया

लखनऊ के पीजीआई थाना क्षेत्र के पंचमखेड़ा की घटना।