Monday , October 28 2024

Editor

ताखा,अनुपस्थित कर्मियों से मांगा जाएगा स्पष्टीकरण-ब्लाक प्रमुख*

*अनुपस्थित कर्मियों से मांगा जाएगा स्पष्टीकरण-ब्लाक प्रमुख*

● विकास कार्य योजना की आवश्यक बैठक में प्रमुख ने लिया कठोर निर्णय,

ताखा-ऊसराहार,इटावा। इटावा जनपद की नवसृजित तहसील ताखा के विकास खण्ड की आवश्यक बैठक ताखा ब्लाक सभागार में क्षेत्र पंचायत समिति की सम्पन्न हुई। बैठक में जसबन्त नगर के विधायक पूर्व कबीना मंत्री शिवपाल सिंह यादव के प्रतिनिधि ध्रुव कुमार उर्फ चीनी यादव, ब्लाक प्रमुख प्रीती यादव, जिला पंचायत सदस्य, ग्राम प्रधान,बीडीसी सदस्य सहित अन्य अधिकारियों कर्मचारियों ने क्षेत्र के विकास कार्यों पर जमकर मंथन किया।
इस अवसर पर बैठक में ब्लॉक प्रमुख नेअनुपस्थित अधिकारियों और कर्मचातियों से मांगा स्पष्टीकरण मांगने की कार्यवाही के संकेत दिए है।
ब्लॉक सभागार में बुधवार को आहूत बैठक में विधायक प्रतिनिधि ध्रुव यादव चीनी,ब्लॉक प्रमुख प्रीती यादव,जिला पंचायत सदस्य गीतम सिंह पाल, सत्यभान यादव,बीडीओ विजय नारायण राजपूत, सीएससी अधीक्षक उदय प्रताप सिंह के अलावा क्षेत्र के ग्राम प्रधान व बीडीसी सदस्य मौजूद रहे।
बैठक के दौरान ग्राम प्रधानों सहित बीडीसी सदस्यों ने क्षेत्र में विकास कार्यो के प्रस्ताव सम्बन्धित अपने अपने प्रस्ताव प्रस्तुत किये।
वहीं सीएचसी प्रभारी डॉ० उदय प्रताप सिंह ने स्वास्थ्य व मलेरिया और डेंगू जैसे रोगों से बचाव को लेकर मौजूद लोगों को जागरूक किया।
उन्होंने ग्राम प्रधानों से कहा कि जनप्रतिनिधि सीएचसी से छिड़काव बाली दवा मंगाकर गांवों में छिडकाव अवश्य करवायें। पशुपालन विभाग के प्रमोद कुमार ने सरकार की पशु बीमा योजना के बारे में विशेष जानकारी दी। विधायक प्रतिनिधि ध्रुव यादव ने कहा है कि बैठक में जो अधिकारी,कर्मचारी उपस्थित नहीं हुए हैं। उन सभी से स्पष्टीकरण मांगा जाएगा। उन्होंने कहा है कि सभी क्षेत्र में पंचायत अधिकारी अपने ग्राम पंचायत भवन में समय निकाल कर बैठें,जिससे आम जनता को इधर-उधर भटकना न पड़े। बैठक में दौरान एडीओ पंचायत देवेंद्र पाल सिंह,एडीओ आईएसबी अखिलेश कुमार यादव सहित कई ब्लॉक के अधिकारी मौजूद रहे।

इटावा , महिला थाना इंचार्ज रजनी सिंह परिणय सूत्र बंधन में बंधी

इटावा महिला थाना इंचार्ज रजनी सिंह परिणय सूत्र बंधन में बंधी

सिविल लाइन थाने में तैनात कांस्टेबिल नरेंद्र सिंह से की शादी

रजनी सिंह तेजतर्रार महिला दरोगा मानी जाती है। अपनी तैनाती के दौरान रजनी सिंह जसवंतनगर पुलिस थाने के अलावा सिविल लाइन इलाके मे जेल चौकी प्रभारी के रूप मे तैनात रही है लेकिन फिलहाल काफी समय से इटावा की महिला थाना प्रभारी के रूप् मे उनकी तैनाती है। महिला थाना प्रभारी के रूप मे रजनी सिंह महिला उत्पीडन के मामलो मे सुनवाई बडी ही जिम्मेदारी से करती है।

रजनी सिंह से शादी करने वाले सिपाही नरेंद्र सिंह इटावा के सिविल लाइन थाने मे लंबे समय से तैनात है। नरेंद्र अपने काम काज के प्रति बेहद ही गंभीर माने जाते है। उनके काम करने के तौर तरीको की हर पुलिस अधिकारी तारीफ करता है।

सिविल लाइन थाने के प्रभारी मोहम्मद कामिल बताते है कि सिपाही नरेंद्र सिंह और दरोगा रजनी सिंह 6 जून को विवाह बंधन मे बंध गये है। दोनो अब एक नई पारी की शुरूआत करेगे। दोनो को बहुत बहुत शुभकामनाए और बधाई।इटावा: उत्तर प्रदेश के इटावा जिले मे महिला थाना प्रभारी के रूप मे तैनात दरोगा रजनी सिंह विवाह बंधन मे बंध गई है। रजनी सिंह की शादी सिविल लाइन थाने मे तैनात सिपाही नरेंद्र सिंह के साथ हुई है। महिला दरोगा रजनी सिंह हाथरस जिले की रहने वाली है जब कि सिपाही नरेंद्र सिंह अलीगढ के रहने वाले है।

महिला दरोगा से शादी करने वाले इटावा के सिविल लाइन थाने मे तैनात सिपाही नरेंद्र सिंह ने शादी की पुष्टि करते हुए बताया कि दोनो परिवारो की रजामंदी के बाद शादी हुई है।

इटावा, लखना स्टेट बैंक में स्टाफ कमी बनी मुशीबत*

*लखना स्टेट बैंक में स्टाफ कमी बनी मुशीबत*

● बैंक उपभोक्ता परेशान,

● उच्चाधिकारी निष्क्रिय,

लखना,इटावा। लखना की भारतीय स्टेट बैंक की शाखा में वर्तमान समय मे स्टाफ की भारी कमी के चलते कस्बा क्षेत्र के बैंक उपभोक्ताओं को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। स्टाफ की कमी के कारण उपभोक्ताओं को घंटों लाइन में लगकर इंतजार करने के बाद अपना धन जमा करना व निकालना पड़ रहा है।
जानकारी के अनुसार लखना की भारतीय स्टेट बैंक ब्रांच में वर्तमान में प्रबंधक और एक कैशियर के अलावा एक अकाउंटेंट और एक क्लर्क मात्र तैनात हैं,जो निहायत ही ढीला- ढाला कार्य करते हैं। जिसके कारण बैंक उपभोक्ताओं के साथ आए दिन बदसलूकी होती रहती है। इससे पूर्व उक्त बैंक में एक क्लर्क जो बहुत ही सक्रिय था जिसका स्थानांतरण हो जाने से बैंक दुर्दशा की शिकार हो कर रह गई है। वर्तमान में बैंक की स्थिति इतनी दयनीय है कि बैंक उपभोक्ताओं को धन जमा करने पर और धन निकालने के लिए घंटों लाइन में लगकर इंतजार करना पड़ता है। लखना कस्बा एक व्यावसायिक क्षेत्र है यहां दुकानदारों का एक-एक मिनट बड़ा महत्वपूर्ण होता है,ऐसे में उन्हें घंटो लाइन में लगे रहना भारी परेशानी का कारण बना हुआ है। इस संबंध में शाखा प्रबंधक शिव कुमार सिंह ने बताया कि अभी उनको आए मात्र एक सप्ताह ही हुआ है और वह जल्दी ही उच्चाधिकारियों से मिलकर यहां नए स्टाफ की नियुक्ति के लिए निवेदन करेंगे स्टेट बैंक की दयनीय स्थिति पर रोष जताते हुए मुकेश जैन, मनोज पांडे,रोहित कुशवाहा,लखना के ग्राहक सेवा केंद्र संचालक प्रमोद कुमार मिश्र,यशपाल कुशवाहा,अभिषेक कुमार, डॉक्टर सुधीर पांडे,राहुल मिश्रा,अमित दुबे आदि प्रमुख लोगों ने उच्चाधिकारियों से मांग की है कि वह लखना स्टेट बैंक की दयनीय स्थिति को देखते हुए और तैनात बैंक कर्मचारी के दुर्व्यवहार को देखते हुए वर्तमान बैंक कर्मियों का तत्काल स्थानांतरण कराये जाने की मांग है,साथ ही जल्द से जल्द नए स्टाफ की नियुक्ति कराये जाने की पुरजोर मांग की है।
वहीं ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन इटावा के जिलाध्यक्ष स्वामी शरण श्रीवास्तव ने कानपुर स्टेट बैंक के रीजनल मैनेजर और बैंक के अन्य उच्चाधिकारियों से जोरदार मांग की है कि वह तत्काल इस ओर ध्यान देकर जिम्मेदार क्लर्कों की अति शीघ्र नियुक्ति कर बैंक के व्यवसाय को उन्नति को अग्रसर करें।

फ़िरोज़ाबाद थाना खैरगढ़ पुलिस ने हत्या के अभियुक्तों को गिरफ्तार कर किया खुलासा,

 

फ़िरोज़ाबाद थाना खैरगढ़ पुलिस ने हत्या के अभियुक्तों को गिरफ्तार कर किया खुलासा,

पांच हत्यारो ने हत्या कर घटना को बनाया था एक्सीडेंट,

हत्या करने के बाद छूट गया था कुछ ऐसा सुराग जिसके चलते पांचों आरोपी चढ़े पुलिस के हत्ते

अभियुक्तों के द्वारा बादी के पिता की हत्या कर दुर्घटना का रूप देने का किया गया था प्रयास

इन पांचों अभियुक्तों के पास से एक ट्रैक्टर की लिफ्ट एक पटरी एक रोड एक फोन सैमसंग आयशर ट्रेक्टर किया गया है बरामद

इन पांचों अपराधियों के साथ विभिन्न धाराओं के अंतर्गत कानूनी कार्रवाई करते हुए जेल भेजा जा रहा है

 

इटावा, पुलिस लाइन स्थित एक पुलिस कर्मी के घर में निकला सांप

*इटावा:-* पुलिस लाइन स्थित एक पुलिस कर्मी के घर में निकला सांप । एस आई राजू भदौरिया ने पर्यावरण एवं वन्यजीव पर कार्य कर रही संस्था सोसाइटी फॉर कंजर्वेशन ऑफ नेचर(स्कॉन) सचिव वन्यजीव विशेषज्ञ संजीव चौहान को सूचना दी। स्कॉन टीम एवं वन विभाग से वन दरोगा ताबिश अहमद व रविंद्र मिश्रा ने मौके पर पहुंच गत्ते के पिछे छिपे सांप को सुरक्षित पकड़ा।

। संजीव चौहान ने बताया कि यह कुकरी सांप है। यह अपने भोजन चूहा छिपकली कीड़े आदि की तलाश में घरों में आ जाते हैं यह सांप जहरीला नही है। पकड़े गए साँप को प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिकी प्रभाग अतुल कान्त शुक्ला के निर्देशन में सकुशल प्राकृतिकवास में छोड़ दिया गया। संस्था स्कॉन द्वारा लगातार शहर व ग्रामीण क्षेत्रों में जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है जिसके फल स्वरूप अब लोग  सांपो को नुकसान नही पहुचाते है।
बचाव अभियान में एस आई यशवीर सिह, एस आई राजू भदौरिया कांस्टेबल रजनीश, शिवम, अनुज तिवारी का सहयोग रहा

जसवन्तनगर: राज्य पेयजल एवं स्वच्छता मिशन के अन्तर्गत ग्राम विलासपुर सचिवालय में एक दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया

जसवन्तनगर: राज्य पेयजल एवं स्वच्छता मिशन के अन्तर्गत जसवन्तनगर के ग्राम विलासपुर सचिवालय में एक दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें नुक्कड़ नाटक, कल्चरल प्रोग्राम के माध्यम से गांव में स्वच्छता, पेयजल, शौचालय उपयोग करने के लिए जागरूक किया गया। सभी ग्रामीणों को पेयजल के प्रति समझाया गया कि पानी का दुरुपयोग ना करें पानी का हमेशा सदुपयोग करें क्योंकि पानी को बनाया नहीं बचाया जा सकता है। पानी की जांच करके लोगों को समझाया गया कि किस तरह का पानी पिएं कि आपके जीवन में लाभदायक रहे। और आने वाली बीमारियों से बचा जा सके। स्वच्छता के प्रति व साफ सफाई के लिए प्रेरित किया गया। इस दौरान भानु प्रताप यादव, अश्विनी कुमार, ग्राम प्रधान पति सुरेंद्र सिंह, राज किशोर, धुरवेश सिंह तौमर, अखिल प्रताप सिंह, कमला देवी, सरोज देवी, आरती, विमलेश कुमारी, रमेश चंद्र, धर्मेंद्र, वृहमदेव आदि लोग मौजूद रहे।

 

जसवंतनगर: अखिल भारतीय विप्र एकता मंच के नगर अध्यक्ष पद पर विवेक शुक्ला को मनोनीत किया गया

जसवंतनगर: अखिल भारतीय विप्र एकता मंच के तत्वाधान में मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ उमेश शर्मा चेयरमैन उत्तर प्रदेश अपराध निरोधक समिति लखनऊ तथा पदेन पर्यवेक्षक समस्त जेल उत्तर प्रदेश के निर्देश पर मच के जिलाध्यक्ष के पद पर दीपक पाराशर को तथा तहसील जसवंतनगर के नगर अध्यक्ष पद पर विवेक शुक्ला को मनोनीत किया गया है उनके।मनोनीत होने पर आलोक पाराशर, रोहित गुप्ता, बबलू चौरसिया, बजरंग गुप्ता आदि ने बधाई दी है

जसवंतनगर, बजरंगबली की प्रतिमा की आंख निकाल ले जाने की सूचना के बाद प्रभारी निरीक्षक पहुँचे घटनास्थल पर

जसवंतनगर।क्षेत्र के ग्राम सिसहाट के मजरा विलासपुर में स्थित प्राचीन महाकाली मंदिर में विराजित हनुमान प्रतिमा को मंगलवार को शरारती तत्वों द्वारा आंख निकाल ले जाने की सूचना के बाद प्रभारी निरीक्षक घटनास्थल पर ओर उन्होंने ग्राम प्रधान से विस्तृत जानकारी ली

विश्व हिंदू परिषद के गौ रक्षा प्रमुख ध्रुवेश तोमर, जिला उपाध्यक्ष एससी मोर्चा भगवान सिंह जाटव तथा ग्राम प्रधान पति सुरेंद्र सिंह आदि ने इस घटना को लेकर रोष व्यक्त किया था और कहा है कि भक्तगण मंगलवार होने के कारण मूर्ति पर चोला चढ़ाने गए तब आंख गायब मिली। इसके बाद पुलिस प्रशासन को जैसे ही इसकी सूचना मिली प्रभारी निरीक्षक रण बहादुर घटनास्थल पर पहुचे घटना की जानकारी ली ग्राम प्रधान पति सुरेंद्र सिंह के बताया कि गांव के लोगो के सहयोग से खंडित मूर्ति को सही करा दिया गया है तथा गांव के लोग पूजापाठ करने लगे ही गांव में किसी प्रकार का कोई तनाव नही है

 

आगरा देहात बाह थाना क्षेत्र में शोहदों से परेशान होकर छात्रा ने छोड़ी पढ़ाई

आगरा देहात

शोहदों से परेशान होकर छात्रा ने छोड़ी पढ़ाई

स्कूल आते-जाते समय शोहदे करते थे छेड़छाड़

परिजनों की तहरीर पर आरोपियों पर केस दर्ज

शोहदे परिजनों को दे रहे जान से मारने की धमकी

कार्रवाई की मांग करने परिवार पहुंचा थाने

जनपद आगरा के थाना बाह क्षेत्र का है मामला.

इटावा गंगा दशहरा की पूर्व संध्या पर यमुना नदी के घाट पर चलाया गया सफाई अभियान

गंगा दशहरा पर जमुना नदी के घाट पर चलाया सफाई अभियान

पालिका कर्मियों के साथ मिलकर ब्राण्ड एम्बेसडर आकाशदीप ने की घाट की सफाई

इटावा। नगर पालिका परिषद द्रारा गंगा दशहरा की पूर्व संध्या पर शहर के किनारे जमुना नदी के हनुमान घाट सहित अन्य घाटो पर विशेष सफाई अभियान पालिका के ब्राण्ड एम्बेसडर आकाशदीप जैन एवं मुख्य खाद्य एवं सफाई निरीक्षक ब्रह्मपाल सिंह के नेतृत्व में चलाया गया। नगर पालिका परिषद एवं जमुना सफाई अभियान के ब्राण्ड एम्बेसडर आकाशदीप जैन ने बताया गंगा दशहरा पर श्रद्धालुओं को जमुना नदी में स्नान करने में कोई दिक्कत न हो इसलिये हनुमान घाट पर पालिका कर्मियों द्रारा जेसीबी मशीन से अस्थाई पुल का निर्माण किया गया है। मुख्य खाद्य एवं सफाई निरीक्षक ब्रह्मपाल सिंह ने बताया पालिका के आधा सैकड़ा से अधिक कर्मचारियों द्रारा नदी के आसपास प्लास्टिक बीनकर हटाई गई है साथ ही घाट पर साफ सफाई करने के साथ ही चूना डलवाया गया है। सफाई निरीक्षक नत्थी लाल कुशवाहा ने कहा जमुना नदी एवं घाट को प्रदूषण से बचाये रखनें के लिए उसमे माला फूल हवन सामिग्री या अन्य कोई भी सामग्री न डाले जिससे जमुना नदी साफ स्वच्छ बनी रहे पालिथिन का प्रयोग न करे न दूसरे को करने दे। सफाई अभियान के दौरान सफाई नायक विजय कुमार, उवैश, गोविन्द कुमार, कल्लू, विक्रम, मुकेश सहित पालिका कर्मचारी मौजूद रहे।