Monday , October 28 2024

Editor

इटावा सफारी पार्क में बेशकीमती काले हिरणों का शिकार करने वाला शिकारी तेंदुआ आया पकड़ में,

इटावा सफारी पार्क में बेशकीमती काले हिरणों का शिकार करने वाला शिकारी तेंदुआ आया पकड़ में,

रात सफारी में लगाये गए पिंजड़े में क़ैद हुआ नर तेंदुआ, पिछले 68 दिनों से सफारी में जंगल के रास्ते से घुसा हुआ तेंदुआ वन्य जीवों का कर रहा था शिकार जिसमे 6 बेशकीमती काले हिरण भी थे शामिल!

इटावा बीते 68 दिनों से सफारी प्रशासन के लिए सर दर्द बना तुन्दुआ आखिर बीती रात सफारी में लगाये गए पिंजरे में फस ही गया सफारी में घुसे इस तेंदुए से वन्य जीवों की लगातार मौत हो रही थी इस  तेंदुए के द्वारा 6 काले हिरणों को शिकार बनाया जा चुका है वन्य जीवों की सुरक्षा को लेकर  स्पा प्रमुख अखिलेश यादव ने भी सदन मे चिंता जताई थी
वही सफारी के डिप्टी डायरेक्टर ने तेंदुए के रेस्क्यू को लेकर  जानकारी दी डिप्टी डायरेक्टर ने बताया कि जंगल का इलाका होने के कारण और सफारी की बाउंड्री कम ऊंची होने के कारण  यहां अक्सर तेंदुए घुस जाते है! सफारी की बाउंडरी को और ऊंचा करने के लिए सरकार से बजट की मांग की गई है, बाउंडरी ऊंची होते ही सफारी तेंदुओं के खतरे से सुरक्षित हो जाएगी

भरथना ,चकबन्दी में भ्रष्टचार के खिलाफ किसानों ने भरी हुॅकार*

*चकबन्दी में भ्रष्टचार के खिलाफ किसानों ने भरी हुॅकार*

● मुख्यमंत्री,मण्डलायुक्त व आयुक्त चकबन्दी को सम्बोधित ज्ञापन नवागंतुक जिलाधिकारी को सौंपा,

इटावा। इटावा जनपद की सबसे बड़ी तहसील व विकास खण्ड भरथना की ग्राम पंचायत कुर्रा में चकबन्दी में खुली धाॅधलियों के खिलाफ सैकडों ग्रामीण महिला-पुरूषों ने हुॅकार भरते हुये चकबन्दी को निरस्त कर भू-माॅफियाओं को जेल भेजने और भ्रष्ट अधिकारियों के विरुद्ध जांच कर कार्यवाही की मांग उठोते हूये चेतावनी दी है। आक्रोशित ग्रामीणों ने कहा कि जबरिया कब्जा परिवर्तन पर वे अन्तिम सांस तक विरोध करेंगें।

किसान सभा की अगुआई में इटावा मुख्यालय कचहरी परिसर पर सैकडों ग्रामीण महिला-पुरूषों ने प्रदर्शन कर नवागंतुक जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री,मण्डलायुक्त सहित आयुक्त चकबन्दी को ज्ञापन प्रेषित किया है।

किसान सभा के प्रान्तीय महामन्त्री मुकुटसिंह ने बतौर मुख्यवक्ता के रूप में चकबन्दी द्वारा की जा रही घोर अनियमितताओं की कडी निन्दा करते हुये नवागंतुक जिलाधिकारी से अपील की है कि समय रहते प्रभावी हस्तक्षेप कर किसानों,मजदूरों को न्याय दिलायें औेर कब्जा परिवर्तन की प्रक्रिया को अनियमितायें दूर होने तक रूकवायें अन्यथा किसान सभा पूरा समर्थन कर आन्देालन को तेज करेगी।

किसान नेता मुकुटसिंह ने मोदी-योगी सरकार की किसान विरोधी नीतियों पर हमला बोलते हुए कहा कि किसानों के साथ कदम-कदम पर नाइन्साफी हो रही है। उन्होंने सरकार को आढे हाथों लेते हुये किसान विरोधी दृष्टिकोण को बदलने की अपील की है।

उन्होंने बताया कि संयुक्त किसान मोर्चा शीघ्र ही देशव्यापी आन्दोलन छेडेगा। कुर्रा मोैजा के प्रधान आपेन्द्र यादव ने चकबन्दी में ढेरों अनियमिताओं को गिनाते हुूये बताया कि करोडों के लेनदेन से भू-माफियाओं को भूमि की लूट कराई गई है। जिसमें गरीब,दलित, किसान,मजदूर शिकार हुये है। प्रधान श्री यादव ने बताया कि 40 फीसदी से ज्यादा भूमि चकबन्दी से आउट छोडकर गरीबों को आवासों व उचित चकों से बंचित किया गया हैे। बडी तादाद में नदी के किनारे ऊबड-खाबड जमीन पर गरीबों को पटका गया है। उडन चक देकर गरीबों को ठगा गया है। भू-माफियाओं के नाम फर्जी आदेशों से सैकडों एकड के फर्जी इन्द्राज किये गये हैे। आवादी,अम्बेडकर भवन के लिए रास्ता,खेतों की सिंचाई,चकरोड, आवादी,खेलकूद आदि की उचित व्यवस्था नहीं हैें जबकि उक्त स्थानों तक आने-जाने के लिये चकरोड नहीं दिखाये गये हैं। गांव में परिक्रमा मार्ग नहीं दिये गये हैे। उन्होंने बताया कि उनके द्वारा हर स्तर पर शिकायतें भेजी हैं। लेकिन कार्यवाही शून्य रही है। ग्राम प्रधान ने चेतावनी देते हुये कहा कि जबर्दस्ती कब्जा परिवर्तन कराया गया तो सेैकडों ग्रामीण महिला-पुरूष जरीब और बुलडोजरों के सामने लेट जाॅयेंगे।
कुर्रा के पूर्व प्रधान बीरेन्द्र सिंह यादव,किसान सभा के पुर्व जिलाध्यक्ष विश्राम सिंह यादव, रामौतार दोहरे,प्रेमशंकर यादव आदि ने भी विचार व्यक्त किये। सभा की अध्यक्षता मेहरवान सिंह और संचालन अमर सिंह शाक्य ने किया। इससे पूर्व अम्बेडकर पार्क से सैकडों ग्रामीण महिला-पुरूषों का लाल झण्डों से सुसज्जित गगनभेदी नारों के साथ जुलूस कचहरी की परिक्रमा करते हुए वट वृक्ष के नीचें सभा में तब्दील हुआ था।

औरैया, मुख्यमंत्री की योजना से छात्र-छात्राओं को लाभान्वित करें- जिलाधिकारी*

*औरैया, मुख्यमंत्री की योजना से छात्र-छात्राओं को लाभान्वित करें- जिलाधिकारी*

*० जनपद के छात्र-छात्राओं को विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में सफल बनाये*

*० सम्बन्धित अधिकारियों को समुचित व्यवस्थाओं की जिम्मेदारी बनती है- डीएम*

*औरैया* मंगलवार को जिलाधिकारी प्रकाश चंद्र श्रीवास्तव की अध्यक्षता में आज दिबियापुर के राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में जनपद के छात्र-छात्रओं को विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में समुचित मार्गदर्शन देकर उनके उत्थान की दिशा में सार्थक प्रयास करने के उद्देश्य से अभ्युदय योजना कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुये उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार के माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश सरकार प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए छात्र-छात्राओं को निःशुल्क कोचिंग मुहैया करा रही है, जिसके लिए जनपद के छात्र-छात्राओं को विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में समुचित मार्गदर्शन देकर उनके उत्थान की दिशा में सार्थक प्रयास करने के लिये सभी सम्बन्धित अधिकारियों के द्वारा आपसी सामंजस्य स्थापित करते हुये जनपद में वर्चुअल एवं साक्षात कक्षाओं के संचालन के लिए सार्थक प्रयास किये जाये, जिससे जनपद के छात्र-छात्रायें निःशुल्क कोचिंग का अधिक से अधिक लाभ प्राप्त कर विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर सकें। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना से ज्यादा से ज्यादा छात्र-छात्राओं को लाभान्वित कराने के लिये व्यापक स्तर पर प्रचार प्रसार किया जाये, जिससे इच्छुक छात्र-छात्राएं मुख्यमंत्री प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए ऑनलाइन आवेदन कर निःशुल्क कोचिंग का लाभ प्राप्त कर सकें। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण केंद्रों में अध्यपन कार्य के लिए योग्य, अनुभवी एवं प्रोफेशनल व्याख्याताओं की सेवाएं अथिति व्याख्याताओं के रूप में ली जाये, जिनकों जिला स्तर पर चयन समिति की अनुशंसा से परीक्षण व्याख्यान/ट्रायल लेक्चर के उपरान्त सूचीबद्ध किया जाये। उन्होंने कहा कि सभी कार्य शासन की मंशा के अनुरूप समयबद्ध एवं मानकों के अनुरूप पूर्ण किये जाये। कार्यक्रम के दौरान उन्होंने छात्र छात्राओं से कहा के जीवन में एक लक्ष्य निर्धारित कर आगे बढ़ना है, इसके लिए अपने माता पिता व गुरु को आदर्श बनाना है, प्रत्येक लक्ष्य के पीछे एक गुरु व माता पिता का आशीर्वाद होता है। जिस प्रकार फुटबॉल के मैच में एक खिलाड़ी सभी खिलाड़ियों को चुनौती देकर आगे बढ़ता है उसी प्रकार आपको भी अपने जीवन में कठिनाइयों को चुनौती देकर आगे बढ़ना है तभी आप लक्ष्य को हासिल कर सकते हैं। इसके लिए आपको अपने अंदर आत्मविश्वास को जगाना होगा, जहां आत्मविश्वास होता है सफलता वहां अपने आप आती है। इसके लिए आप सभी को हमेशा सकारात्मक सोच रखनी होगी। कार्यक्रम के दौरान जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला बचत अधिकारी व विद्यालयों से आए छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

जसवंत नगर ,नगला नरिया के निर्वाचित प्रधान महंत सिंह पर जाति प्रमाण पत्र में हेराफेरी करने काआरोप में

जसवन्तनगर: क्षेत्र के ग्राम नगला नरिया के निर्वाचित प्रधान महंत सिंह पर जाति प्रमाण पत्र में हेराफेरी करने के आरोप में जिला प्रशासन ने जांच के बाद प्रधान पद के समस्त अधिकार सीज कर दिए गए थे।
एडीओ पंचायत आनिल बाजपेई ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश पर मंगलवार को ग्राम पंचायत के सदस्यों की एक बैठक आयोजित की गई जिसमें 11 सदस्यों ने भाग लिया जिसमे बिना चुनाव कराए ग्राम पंचायत आलमपुर नरिया में ग्राम पंचायत सदस्य रघुवीर सिंह को सदस्यों की सहमति से प्रधान पद के अधिकार दे दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि बिना प्रधान के पंचायत क्षेत्र में विकास कार्य बंद पड़े थे
उधर पूर्ब प्रधान महंत सिंह ने जिला प्रशासन पर आरोप लगाया उनका जाती प्रमाण पत्र सही थी मगर उनके जाति प्रमाण पत्र को निरस्त कर दिया गया है ये गलत है अब वे उच्च न्यायालय की शरण में गए जहां से उन्हें न्याय मिलने की उम्मीद है
इस दौरानपंचायत सचिव नीरज, पुलिस उपनिरीक्षक कपिल देव चौधरी सहित पुलिस टीम मौजूद रही रहे मौजूद।

 

भर्थना,टूरिस्ट बस से उतरी भरथना की महिला का नही हुआ था अपहरण*

*टूरिस्ट बस से उतरी भरथना की महिला का नही हुआ था अपहरण*

● रात के अन्धेरे में दिशा भूल होने से मथुरा के व्रन्दावन पहुँची महिला,

● दिल्ली हाईवे पर इटावा की टूरिस्ट बस से उतरी महिला हुई गायव,

● मेरठ के परतापुर में दिल्ली-देहरादून हाईवे पर देर रात की घटना,

● अपहरण की आशंका के चलते पुलिस ने पूरी रात खंगाला इलाका,

भरथना,इटावा। मेरठ में दिल्ली-देहरादून हाईवे-58 पर परतापुर बाईपास के पास बीते दिन सोमवार की देर रात इटावा के भरथना की टूरिस्ट बस से लघुशंका को उतरी एक महिला अचानक हाईवे से लापता हो गई। सुनसान और अनजान जगह फसें साथियों में महिला का अपहरण हो जाने की आशंका के चलते दहशत फैल गई,जिसपर घटना से पुलिस को तत्काल अवगत कराया गया।

घटना की सूचना पर इंतजार के बाद मौके पर पहुँची इलाका पुलिस ने सहयात्रियों के साथ आस-पास के इलाके में पूरी रात तलाश की लेकिन लापता महिला का कुछ पता नहीं चल सका।

आपको बतादें इटावा जनपद के कस्बा भरथना निबासी डिस बाले प्रदीप गुप्ता का भरथना कस्बा क्षेत्र में डिस केबल का कारोबार है। प्रदीप गुप्ता अपनी 45 वर्षीय पत्नी पूनम और बेटी के साथ विगत 26 मई को भरथना अपने घर से एक निजी टूरिस्ट बस से तीर्थयात्रा पर निकले थे। उनके साथ टूरिस्ट बस में करीब 35 तीर्थयात्री सवार थे।

यह परिवार विगत 26 मई को खाटू श्यामजी राजस्थान से होकर वैष्णो देवी और हरिद्वार होते हुए सोमवार रात मथुरा लौट रहा था। इस बीच उक्त हाईवे के परतापुर बाईपास के पास देर रात टूरिस्ट बस रुकी थी। जिसपर प्रदीप गुप्ता की पत्नी पूनम गुप्ता लघुशंका के लिए बस से उतरीं थी,10 मिनट बाद भी जब पूनम लघुशंका से बस में वापस नहीं लौटीं तो पति सहित सहयात्रियों ने उनकी तलाश शुरू करदी। लेकिन उनका कहीं कोई पता नही चल सका।

घटना से दुखी और चिन्ततित पति प्रदीप गुप्ता के एक साथी ने यूपी पुलिस कंट्रोल 112 को सूचना कर घटना से अवगत करा दिया। जिसपर पीआरवी और पुलिस की टीम देर रात डेढ़ बजे घटना स्थल पर पहुंच कर आस-पास इलाके में पूरी रात महिला की तलाश करती रही बाबजूद लापता महिला का फिर भी कहीं कोई पता नहीं चला।

घटना के सम्बंध में दुखी पति प्रदीप गुप्ता ने बताया कि घटना स्थल उनके लिए पूरी तरह अनजान है।
जिसके तहत प्रदीप गुप्ता सहित साथियों को आशंका हुई कि कहीं रात के अन्धेरे महिला कोई अगवा तो नही कर ले गया है। कोतवाली के इंस्पेक्टर शैलेंद्र प्रताप सिंह ने बताया फिल्हाल लापता महिला की तलाश में पुलिस जुटी हुई है। पुलिस ने लापता महिला के पति श्री गुप्ता से पूछ-ताछ कर अन्य पहलुओं पर भी जांच पड़ताल शुरू की है। इस बीच लापता महिका पूनम का मंगलवार को उसके पति श्री गुप्ता के फोन पर एक फोन आ गया,फोन पर पूनम ने बताया कि वह रात के अन्धेरे में दिशा भूल हो गई थी। किसी तरह वह मथुरा के व्रन्दावन विहारी जी के मन्दिर पहुँच गई है। साथ ही वह पूरी तरह सुरक्षित है।
इस खबर के मिलते ही पीड़ित पति प्रदीप गुप्ता सहित साथी तीर्थयात्रियों में खुशी की लहर दौड़ गई वहीं देर रात से परेशान पुलिस ने राहत की सांस ली,और पीड़ित पति श्री गुप्ता पुलिस के साथ मथुरा के व्रन्दावन पहुँच गये और लापता पूनम से मिले। महिला ने पुलिस को बताया कि वे मामूली रूप से मानसिक रोग से पीड़ित चल रहीं हैं घटना के दिन वे अपनी दवाई खाना भूल गईं थीं। और लघुशंका को बस से उतरने के दौरान वे दिशा भूल हो गईं थीं। पुलिस ने सम्पूर्ण लिखा पढ़ी कर श्री गुप्ता को पत्नी पूनम के साथ सुरक्षित भरथना भेज दिया है।

जसवंत नगर, निर्वाचित प्रधान महंत सिंह पर जाति प्रमाण पत्र में हेराफेरी करने के आरोप में जिला प्रशासन ने जांच के बाद प्रधान पद के समस्त अधिकार सीज किये गए

जसवन्तनगर: क्षेत्र के ग्राम नगला नरिया के निर्वाचित प्रधान महंत सिंह पर जाति प्रमाण पत्र में हेराफेरी करने के आरोप में जिला प्रशासन ने जांच के बाद प्रधान पद के समस्त अधिकार सीज कर दिए गए थे।
एडीओ पंचायत आनिल बाजपेई ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश पर मंगलवार को ग्राम पंचायत के सदस्यों की एक बैठक आयोजित की गई जिसमें 11 सदस्यों ने भाग लिया जिसमे बिना चुनाव कराए ग्राम पंचायत आलमपुर नरिया में ग्राम पंचायत सदस्य रघुवीर सिंह को सदस्यों की सहमति से प्रधान पद के अधिकार दे दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि बिना प्रधान के पंचायत क्षेत्र में विकास कार्य बंद पड़े थे
उधर पूर्ब प्रधान महंत सिंह ने जिला प्रशासन पर आरोप लगाया उनका जाती प्रमाण पत्र सही थी मगर उनके जाति प्रमाण पत्र को निरस्त कर दिया गया है ये गलत है अब वे उच्च न्यायालय की शरण में गए जहां से उन्हें न्याय मिलने की उम्मीद है
इस दौरानपंचायत सचिव नीरज, पुलिस उपनिरीक्षक कपिल देव चौधरी सहित पुलिस टीम मौजूद रही रहे मौजूद।

लखनऊ, यूपी में 21 आईएएस अफसरों के तबादले* उतयर प्रदेश में 9 जिलों के डीएम बदले गए

*यूपी में 21 आईएएस अफसरों के तबादले*
यूपी में 9 जिलों के डीएम बदले गए

लखनऊ डीएम अभिषेक प्रकाश उद्योग विभाग भेजे गए
सूर्य पाल गंगवार लखनऊ के नए डीएम बने
इंद्र विक्रम सिंह डीएम अलीगढ़ बने
विशाख जी डीएम कानपुर नगर बनाए गए
कृष्णा कुरुणेश डीएम गोरखपुर बने
विजय किरण आनंद डीजी शिक्षा विभाग बने
अनामिका सिंह सचिव महिला कल्याण बनीं
भवानी सिंह खगरौत एमडी मध्यांचल विविनि
अनुपम शुक्ला डायरेक्टर नेडा बनाए गए
सेल्वा कुमारी जे कमिश्नर बरेली मंडल
सौम्या अग्रवाल डीएम बलिया बनीं
प्रियंका निरंजन डीएम बस्ती
चांदनी सिंह डीएम जालौन बनीं
*अवनीश कुमार राय डीएम इटावा बनाए गए*
रवि रंजन डीएम फिरोजाबाद बनाए गए
श्रुति सिंह डीजी मेडिकल एजुकेशन
नेहा शर्मा निदेशक स्थानीय निकाय बनीं
शकुंतला गौतम श्रम आयुक्त उत्तर प्रदेश बनीं
आर रमेश कुमार प्रमुख सचिव रेशम विभाग
डीएम गाजियाबाद को वीसी पद का भी चार्ज
गाजियाबाद प्राधिकरण के वीसी का अतिरिक्त चार्ज

इटावा ● चंबल नदी किनारे अठखेलियां करते दिखाई दे रहे मगर और घड़ियाल के नवजात-*

*इटावा ● चंबल नदी किनारे अठखेलियां करते दिखाई दे रहे मगर और घड़ियाल के नवजात-*

*● संरक्षण से हुआ चंबल सेंचुरी में मगरमच्छ और घड़ियाल की संख्या में इजाफा-*

*उत्तरप्रदेश के इटावा जनपद में चंबल नदी के किनारे मगरमच्छ और घड़ियाल के बच्चे अठखेलियां करते नजर आ रहे है। दरअसल नदी  में अभी नेस्टिंग का मौसम चल रहा है इस दौरान अंडो से मगरमच्छ के बच्चे बाहर आ रहे है।*

*चंबल नदी के किनारे इन दिनों अदभुत नजारा देखने को मिल रहा है। यहां पर रेत पर घड़ियाल और मगरमच्छ के सैकड़ों बच्चे अंडो से निकलकर अठखेलियां कर रहे है। नदी किनारे सुरक्षित रखे गए ये बच्चे जून के पहले हफ्ते में नेस्टिंग के समय निकलते है

औरैया, शहर के प्रमुख स्थानों पर नहीं हैं सुलभ शौचालय*

*औरैया, शहर के प्रमुख स्थानों पर नहीं हैं सुलभ शौचालय*

*० शहर में बने सुलभ शौचालय नहीं हैं पर्याप्त, कुछ रहते हैं बंद*

*० सुलभ शौचालय व इज्जत घर के लिए सरकार कर रही करोड़ों खर्च, नहीं सुधर रही व्यवस्थाएं*

*औरैया।* महिलाओं को ही नहीं बल्कि उनके परिजनों को भी बाहर खेतों पर शौच क्रिया के लिए नहीं जाना पड़े। इसके लिए सरकार स्वच्छ भारत मिशन के तहत करोड़ों का वारा-न्यारा कर रही है। वही शहर , कस्बों तथा ग्रामीणांचलों में प्रमुख स्थानों पर सुलभ शौचालय बनवाने का काम योजना के तहत व्यापक तौर पर अवश्य कर रही है , लेकिन इसका सदुपयोग नहीं हो रहा है। जिससे आम जनमानस को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है। प्रदेश सरकार को इज्जत घरों व सुलभ शौचालय में हो रही अनियमितताओं पर विशेष ध्यान केंद्रित करने की माहती आवश्यकता है, जिससे इज्जत घरों एवं सुलभ शौचालय का सदुपयोग हो सके। जिले में औरैया के अलावा विभिन्न कस्बों एवं ग्रामीण अंचलों में सरकार द्वारा इज्जत घर एवं सुलभ शौचालय बनवाने पर व्यापक तौर पर स्वच्छ भारत मिशन योजना चल रही है। इसके बावजूद इन इज्जत घरों एवं सुलभ शौचालयों का सदुपयोग होते प्रतीत नहीं हो रहा है। महिलाओं के लिए सरकार जहां एक ओर महिला सशक्तिकरण जैसी योजनाओं को चलाकर महिलाओं को सशक्त बनाना चाहती है, वही इज्जत घरों एवं सुलभ शौचालयों के द्वारा महिलाओं की मर्यादा पर हर संभव प्रयास कर रही है। औरैया शहर में मात्र 5 सुलभ शौचालय बने हुए हैं , जो आबादी के सापेक्ष पर्याप्त नहीं है। इसके अलावा जनपद के विभिन्न कस्बों व ग्रामीणांचलों से आमजन का आवागमन जारी रहता है। शहर के मंडी समिति , जेसीज चौराहा फायर स्टेशन के समीप , सदर बाजार सब्जी मंडी एवं गौरैया तालाब व गौशाला रोड पर सुलभ शौचालय बने हुए है , जो ना काफी हैं। शहर के महिला मार्केट में कोई भी सुलभ शौचालय नहीं बना है, जबकि इस बाजार में बड़ी संख्या में महिलाओं का आवागमन बना रहता है। शौच क्रिया एवं लघुशंका होने पर महिलाओं को बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ता है। महिला बाजार में सुलभ शौचालय का होना अति आवश्यक ही नहीं अपितु अनिवार्य है। इसके बावजूद शासन व प्रशासन द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। शहर में बने सुलभ शौचालयों में सफाई के नाम पर सुविधा के लिए महिला व पुरुषों से 5 से 10 लिए जाते हैं। इसके बावजूद सुलभ शौचालयों में साफ सफाई का अभाव देखा जा सकता है। इसके अलावा शहर के गौरैया तालाब वदनपुर कांशीराम कॉलोनी के समीप बना सुलभ शौचालय ज्यादातर बंद ही रहता है, जिससे आम जनमानस को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है। इस बात पर नगर पालिका परिषद को अपना ध्यान केंद्रित करना चाहिए जिससे लोगों को सुलभ शौचालय का लाभ मिल सके। ग्रामीणांचलों की विभिन्न ग्राम पंचायतों में सरकार द्वारा सुलभ शौचालय बनवाये गये हैं, जिनमें कुछ आधे अधूरे पड़े हैं तथा कुछ में ताले लटकते रहते हैं, इसी के चलते इन सुलभ शौचालयों का सदुपयोग नहीं हो पा रहा है। प्रदेश सरकार को इन सुलभ शौचालयों के प्रति विशेष ध्यान केंद्रित करना चाहिए, जिससे सरकार द्वारा लगाये गये पैसे एवं सुलभ शौचालय का सदुपयोग हो सके। इसके साथ ही ग्रामीण अंचलों में बने इज्जत घरों पर भी ध्यान आकर्षित करना चाहिए, क्योंकि अधिकांशतः इज्जत घर चालू नहीं हैं, तो कुछ में स्टोर के तौर पर भूसा व ईधन आदि भर दिया गया है। वही महिलाएं एवं पुरुष खेतों पर शौचक्रिया के लिए जाते हुए देखे जा सकते हैं।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

औरैया, कुदरकोट इण्डेन गैस एजेंसी पर वर्ल्ड एलपीजी डे धूमधाम से मनाया*

*औरैया, कुदरकोट इण्डेन गैस एजेंसी पर वर्ल्ड एलपीजी डे धूमधाम से मनाया*

*रुरुगंज,औरैया।* बिधूना तहसील के अन्तर्गत ग्राम कुदरकोट में कुदरकोट इण्डेन ग्रामीण वितरक गैस एजेंसी ने आज वर्ल्ड एलपीजी डे धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर एजेंसी संचालक की तरफ से समाजसेवियों को पौधें वितरण किए गए, बच्चों में मिस्ठान वितरण किया गया, एवं सेफ़्टी क्लिनिक का आयोजन कर एलपीजी गैस से सम्बंधित जानकारियां लोगों को प्रदान की गई। इस अवसर पर गैस एजेंसी संचालक ने सभी लोगों का आभार व्यक्त किया। समस्त जनमानस से अपील की घर मे सदैव एलपीजी का ही इस्तेमाल करें एवं स्वच्छ भारत अभियान में सहयोग करें। इस अवसर पर अनुराग मिश्रा, सूबेदार सिंह, रामचन्द्र, प्रदीप कुमार, शैलेन्द्र त्रिवेदी, गौरव तिवारी, धर्मेन्द्र सिंह, अमन शर्मा, सोम मिश्रा, रजनीश मिश्र, रोहित तिवारी, वरुण तिवारी, उमंग, मोहम्मद इमरान, इनायत अली आदि गणमान्य व्यकितयों ने भी अपने विचार व्यक्त किये एवं कुदरकोट इण्डेन गैस एजेंसी के कार्यो की भूरी भूरी प्रसंशा करते हुये एजेंसी संचालक अभिषेक मिश्रा को बधाई प्रेषित की एवं कहा ऐसे कार्यो से समाज मे जागरूकता जागृत होती हैं। एवं जीवन जीने की शैली में सुधार होता हैं।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता