Monday , October 28 2024

Editor

औरैया, मोहल्ला नरायनपुर में कीचड़ व गंदगी से बजबजा आ रही गलियां*

*औरैया, मोहल्ला नरायनपुर में कीचड़ व गंदगी से बजबजा आ रही गलियां*

*वाशिदों का घरों से निकलना हुआ दूभर, नगरपालिका कर रही खानापूर्ति*

*औरैया।* शहर के मोहल्ला सुरान रोड नरायनपुर में एक गली का हाल यह है कि गली में साफ-सफाई के अभाव में कीचड़ युक्त प्रदूषित पानी भरा हुआ है। जिसके कारण गली गंदगी से बजबजा रही है। गली में रहने वाले गृह स्वामियों का गंदगी के कारण जीना दूभर हो गया है , वही वह लोग गंदगी के कारण घरों से नहीं निकल पा रहे हैं , यदि आवश्यक कार्य से घर से निकलना भी पड़ता है तो उन्हें कीचड़ युक्त प्रदूषित पानी में घुसकर आना-जाना पड़ता है। गंदगी के कारण संक्रामक रोग फैलने की आशंका से मना नहीं किया जा सकता है। इस गली को सदर विधायक के अलावा पालिका परिषद के तमाम अधिकारी देख भी चुके हैं। इसके बावजूद अधिकारीगण खानापूर्ति कर साफ-सफाई करवा देते हैं , लेकिन समस्या का हल नहीं निकल पा रहा है। इस आशय की शिकायत मोहाल वासियों में ने कई मर्तबा पालिका प्रशासन से की है। इसके बावजूद पालिका प्रशासन मूकदर्शक वा तमाशाई बना हुआ है, यदि समय के रहते मोहाल वासियों की समस्या पर ध्यान नहीं दिया गया तो वह लोग संक्रामक रोगों की चपेट में आ सकते हैं। सफाई कर्मचारी औपचारिकता निभाते हुए आधी-अधूरी साफ-सफाई करते हैं। मोहाल वासियों ने गंदगी से निजात दिलाये जाने के लिए प्रशासन से गुहार लगाई है।
मोहल्ला नरायनपुर सुरान रोड स्थित एक गली का आलम यह है कि गली में हमेशा गंदगी युक्त प्रदूषित पानी भरा रहता है, जिससे मोहाल वासियों के अलावा अन्य आने-जाने वाले लोगों को कीचड़ युक्त गंदे पानी में घुसकर आना-जाना पड़ता है। मोहाल वासियों ने बताया कि सोमवार को नगर पालिका के कर्मचारियों द्वारा गली की आधी-अधूरी सफाई की गई , जबकि पुलिया के नीचे गंदगी व कीचड़ भरा हुआ है। इसी के चलते पर्याप्त मात्रा में जल निकासी नहीं हो पाती है। मोहाल वासियों का कहना है कि इस आशय की लिखित जानकारी वह लोग कई मर्तबा नगर पालिका प्रशासन को दे चुके हैं। पालिका प्रशासन खानापूर्ति करते हुए साफ सफाई करवाता है। पर्याप्त सफाई नहीं होने के कारण समस्या जस की तस बनी रहती है। कहा कि सोमवार को पालिका परिषद के सफाई कर्मचारियों ने गली की आधी-अधूरी साफ- सफाई की। मोहाल वासियों के कहने के बावजूद उन लोगों ने पुलिया के नीचे भरे कचरा एवं कीचड़ की सफाई करना मुनासिब नहीं समझा और चले गये। मोहाल वासी मनोज गुप्ता ने बताया कि उन्होंने सदर विधायक गुड़िया कठेरिया से इस आशय की शिकायत की थी। जिस पर श्रीमती कठेरिया ने तत्समय मोहाल का निरीक्षण किया। श्रीमती कठेरिया ने उक्त गली के नजारा को देखा तथा उन्हें कीचड़ युक्त प्रदूषित पानी से घुसकर निकलना पड़ा। उसी समय उन्होंने नगर पालिका परिषद के अधिकारियों से दूरभाष के माध्यम से वार्ता की , तो नगरपालिका के कर्मचारियों ने साफ-सफाई कराए जाने का आश्वासन देते हुए खानापूर्ति कर दी। मोहाल वासियों का कहना है कि यदि समय के रहते समस्या से निजात नहीं मिला तो मोहाल वासी भयंकर संक्रामक रोगों की चपेट में आ सकते हैं। नगर पालिका परिषद के अधिकारी इस समस्या से अनजान नहीं है, बल्कि जानते हुए वह लोग समस्या का हल करके मोहाल वासियों को निजात नहीं दिलाना चाहते हैं। शायद अधिकारीगण मोहाल वासियों को संक्रामक रोगों की चपेट में आने की बाट जोह रहे हैं। इसके अलावा मोहाल वासियों ने कहा कि यह समस्या केवल इसी गली की नहीं है , बल्कि मोहाल में कई गलियां ऐसी है जो गंदगी से पटी पड़ी है। मोहाल में विकास के नाम पर कोई भी काम नहीं हुआ है। यहां तक की नगर पालिका चेयरमैन कभी भी मोहाल में समस्याओं को देखने नहीं आई है। समस्याओं से मोहाल के लोग आजिज आ चुके हैं। मोहाल वासी पप्पू सेंगर , प्रभाकर पोरवाल , संजीव गुप्ता संवेदना ग्रुप , मनोज गुप्ता , संजीव रेजा , प्रदीप सेंटा व डॉ अजय गुप्ता समेत मोहाल वासियों ने जनहित में उपरोक्त समस्या से निजात दिलाए जाने के लिए प्रशासन से मांग की है। जिससे मोहाल के वाशिंदे संक्रामक रोगों की चपेट में आने से बच सकें। *बोले जिम्मेदार* इस संबंध में जब दूरभाष के माध्यम से ईओ नगरपालिका बलबीर सिंह से जानकारी चाही तो उन्होंने बताया कि दो गलियां नीची हैं। जिसके कारण जल सप्लाई के समय पानी भर जाता है। समय-समय पर सफाई कराई जाती है। गलियों का एस्टीमेट बन गया है। अब शीघ्र समस्या से मोहाल वासियों को निजात दिलाई जाएगी।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

औरैया, अत्याचारी का एक दिन अंत अवश्य होता है – आचार्य*

*औरैया, अत्याचारी का एक दिन अंत अवश्य होता है – आचार्य*

*० पांचवे दिन आचार्य ने सुनाई हिरण्य कश्यप एवं पहलाद की कथा*

*कंचौसी,औरैया।* कंचौसी गांव में बगिया वाले बाबा पर चल रही श्रीमद्भागवत कथा के पाँचवे दिन मंगलवार को कथा वाचक पं. राम श्याम महाराज ने हिरण्य कश्यप व भक्त प्रहलाद की कथा सुनाई। उन्होंने कहा कि हिरण्य कश्यप अपने भाई की मौत का बदला भगवान विष्णु से लेने के लिए ब्रह्मा जी की तपस्या करने के लिए एक वट के नीचे बैठ गया। जहां देव गुरु वृहस्पति तोता का रूप धारण कर वृक्ष पर बैठ गये, और नारायण नाम का रट लगाने लगा। आजिज हिरण्य कश्यप तपस्या छोड़ कर घर आ गया। पत्‍‌नी ने पूछा कि आप तपस्या छोड़कर क्यों चले आये। तो तोता की बात बताई। पत्‍‌नी ने भी भगवान के नाम का जप किया और गर्भ ठहर गया। समय पूरा होने पर भक्त प्रहलाद के रूप में बालक का जन्म हुआ। जब प्रहलाद गुरुकुल से घर आये तो हिरण्य कश्यप ने पूछा कि क्या शिक्षा ग्रहण किए हो। प्रहलाद भगवान का गुणगान करने लगे। इससे हिरण्य कश्यप क्रोधित हो उठा और कहा कि तुम मेरे शत्रु का गुणगान कर रहे हो। लेकिन प्रहलाद ने भगवान की अराधना नहीं छोड़ी, हिरण्या कश्यप अत्याचार करता रहा। और भगवान प्रहलाद को बचाते रहे। एक दिन हिरण्य कश्यप ने प्रहलाद से कहा कि तुम्हारे भगवान कहां हैं। प्रहलाद ने जवाब दिया कि कण-कण में हैं, और इस खंभे में भी हैं। इतना सुनते ही हिरण्य कश्यप ने तलवार निकाल कर खंभे पर वार कर दिया। तब नरसिंह के रूप में भगवान प्रकट होकर हिरण्य कश्यप का वध कर देते है।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

इटावा,लापरवाही की भेंट चढ़े पँचायत घर और शौचालय*

*लापरवाही की भेंट चढ़े पँचायत घर और शौचालय*

● महेवा में पंचायत घर और शौचालय दुर्दशा की शिकार,

महेवा,इटावा। महेवा विकास खण्ड क्षेत्र की ग्राम पँचायत नागरी लोलपुर में पिछले वर्ष से अधूरा पड़ा मिनी सचिवालय और सामुदायिक शौचालय दुर्दशा के शिकार बने हुए हैं,आखिर गांधीजी के ग्राम स्वराज योजना की कल्पना कैसे पूर्ण होगी।


पिछली पंचवर्षीय में उक्त ग्राम में करीब 23 लाख रुपये के स्टीमेट से पँचायत घर का निर्माण कार्य शुरू हुआ था जो कि विकास खण्ड के मॉडल पँचायत घर के रूप में होना था,लेकिन पूर्व प्रधान मुकेश सिंह और तत्कालीन सचिव ने जो कार्य कराया वह आज तक पूरा नही हो सका। ग्रामीणों ने कई बार विकास खण्ड कार्यालय से लेकर मुख्यालय तक शिकायतें की जिसपर जाँच हुई पर नतीजा ढाक के तीन पात ही रहीं।
एक ओर जहाँ शासन की मंशा है कि गाँव के सभी कार्य अब गाँव मे स्थित मिनी सचिवालयों में ही वहीं पूरे किए जाएं दूसरी ओर गांव में अभी तक पंचायत घर का निर्माण कार्य ही पूरा नहीं हुआ है, इतना ही नही गाँव मे निर्माणाधीन सामुदायिक शौचालय भी अधूरा पड़ा है जिसमें न तो सीट है,न ही दरवाजे हैं वही केयर टेकर के रुपये भी उसके खाते में प्रशासक के समय मानदेय भेजा जा रहा है।
वर्तमान प्रधान लक्ष्मी देवी ने बताया कि उनके कार्यकाल के शुरू होने से पूर्व ही खातों से उक्त निर्माण सम्बन्धी धनराशि निकाली गई थी। उन्होंने अपने कार्यकाल मे अभी तक कोई धनराशि नहीँ निकाली है,वह स्वयं अधिकारियों से इन दोनों आधे अधूरे पड़े निर्माण कार्यों की जाँच कराये जाने की माँग कर चुकी हैं। जबकि खण्ड विकास अधिकारी निरंजन त्रिवेदी ने बताया कि दोनों निर्माणाधीन कार्यो की जाँच कराई जायेगी और इस प्रकरण में जो दोषी होगा उसके विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही की जायेगी।

फ़िरोज़ाबाद सड़क पर चल रही रोड वेज बस में लगी अचानक आग,

 

फ़िरोज़ाबाद सड़क पर चल रही रोड वेज बस में लगी अचानक आग,

धू धू कर जली बस के कारण सड़क पर लगा जाम,आवा गमन हुआ बाधित,

यात्रियों ने बस से कूद कर बचाई जान,

आगरा से सवारियों के लेकर शिकोहाबाद की ओर आ रही थी बस,

फिरोजाबाद नगर के ओवरब्रिज बोधाश्रम के सामने की घटना।

 

जसवंत नगर, मंदिर में विराजित हनुमान प्रतिमा से  शरारती तत्वों द्वारा आंख निकालकर ले गए

जसवंतनगर।क्षेत्र के ग्राम सिसहाट के मजरा विलासपुर में स्थित प्राचीन महाकाली मंदिर में विराजित हनुमान प्रतिमा से  शरारती तत्वों द्वारा आंख निकालकर ले जाने का मामला प्रकाश में आया है।

विश्व हिंदू परिषद के गौ रक्षा प्रमुख ध्रुवेश तोमर, जिला उपाध्यक्ष एससी मोर्चा भगवान सिंह जाटव तथा ग्राम प्रधान ज्ञान देवी आदि ने इस घटना को लेकर रोष व्यक्त किया है और कहा है कि भक्तगण मंगलवार होने के कारण मूर्ति पर चोला चढ़ाने गए तब आंख गायब मिली। अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई जाएगी।उन्होंने इसे माहौल बिगाड़ने की साजिश बताया।
इस दौरान मंदिर समिति के श्रीकृष्ण, धर्मेंद्र सिंह जाटव, सुरेंद्र सिंह, रमेस चंद, शिव कुमार, सुरेंद्र सिंह, जय प्रकाश , सत्यवीर सिंह, गौतम सिंह, सन्तोष कुमार, अनिल कुमार के अलावा मन्दिर के महंत आचार्य राज किशोर शास्त्री मौजूद रहे
वरिष्ठ उपनिरीक्षक रमाकांत ने बताया अभी तक घटना की कोई तहरीर प्राप्त नही हुई है तहरीर प्राप्त होने पर शरारती तत्त्वों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कर्यवाही की जाएगी

 

जसवंतनगर: कानपुर में राष्ट्रपति के कार्यक्रम में ड्यूटी कर घर लौट रहे कांस्टेबल की इलाज के दौरान मौत

जसवंतनगर: कानपुर में राष्ट्रपति के कार्यक्रम में ड्यूटी कर अपने घर यहां के जारीखेड़ा लौटने के दौरान हाइवे पर दुर्घटना का शिकार हुए वर्तमान प्रधान पुत्र कॉन्स्टेबल गुलशन कुमार की इलाज दौरान सैफई मेडिकल इंस्टिट्यूट में मृत्यु हो गयी। मृतक सिपाही की बुधवार को गोद भरी जानी थी।

गुलशन कुमार के साथ यह हादसा 3 जून की शाम सिविल लाइन इटावा क्षेत्र में हाइवे पर सुदिति ग्लोबल स्कूल के पास एक ट्रक द्वारा टक्कर मारे जाने से तब घटित हुआ था, जब वह बुलट बाइक से जसवंतनगर अपने गांव जारीखेड़ा आ रहा था। दिन में उसने कानपुर में राष्ट्रपति कार्यक्रम में ड्यूटी की थी और ट्रेन से इटावा उतरा था।

घायलावस्था में पुलिस पिकेट ने कॉन्स्टेबल गुलशन कुमार को सैफई ले जाकर भर्ती करवाया था। म्रतक गुलशन अविवाहित था। जारीखेड़ा गांव के प्रधान गुलाब सिंह के इस बेटे की सन 2018 में पुलिस कॉन्स्टेबल के रूप में भर्ती हुई थी। वर्तमान में वह पुलिस लाइन ललितपुर में  तैनात था।

दुर्भाग्य की बात तो यह है कि मृत कॉन्स्टेबल की हाल ही में सगाई पक्की हुई थी औऱ 8 जून को उसकी गोदभराई का कार्यक्रम था।

उसके बड़े भाई भी पुलिस में हैं और इन दिनों महोबा जनपद में सिपाही पद पर तैनात है।

मंगलवार को पोस्टमार्टम के बाद उसके अंतिम संस्कार के वक्त पुलिस गार्ड ने पहुंचकर उसे अंतिम सलामी दी।

 

जसवंतनगर।  धौलपुर खेड़ा स्थित हृदेश नारायण आश्रम में वेदमंत्रोच्चार और हवन पूजन के साथ  पंचमुखी हनुमान प्रतिमा स्थापना प्राण प्रतिष्ठा

जसवंतनगर।  धौलपुर खेड़ा स्थित हृदेश नारायण आश्रम में वेदमंत्रोच्चार और हवन पूजन के साथ  पंचमुखी हनुमान प्रतिमा स्थापना प्राण प्रतिष्ठा के साथ  की गयी।

बताया गया है कि इस तरह की पहली हनुमान जी की मूर्ति क्षेत्र में स्थापित हुई है। मूर्ति स्थापना से पूर्व मूर्ति को एक रथ पर विराजित कर ग्राम भ्रमण पर निकाला गया। भ्रमण दौरान बड़ी संख्या में महिला-पुरुष भक्त गण भजन कीर्तन और पवन पुत्र की जय करते साथ चल रहे थे।
बाबा हृदेश नारायण, शौकीलाल, सिपाही राम, गंगा सिंह, रामस्वरूप, श्याम बाबू, राजपाल, महाराज सिंह और तमाम भक्तगण शामिल रहे।

 

जसवंतनगर। बलरई इलाके के बीबामऊ गांव में रसोई गैस सिलेंडर में आग लगने से झुलसी एक किशोरी की  इलाज दौरान मौत

जसवंतनगर। बलरई इलाके के बीबामऊ गांव में रसोई गैस सिलेंडर में आग लगने से झुलसी एक किशोरी की  इलाज दौरान मौत हो गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार  बीबामऊ गांव में  राजू जाटव के घर में  जिस समय खाना बनाया जा रहा थाए यकायक रसोई गैस के सिलेंडर में आग लग गयी और भयावह रूप ले गयी। खाना बना रही राजू की 17 वर्षीया बेटी अर्चना लपटों की चपेट में आ कर गंभीर रूप से झुलस गई।

परिजनो ने जैसे.तैसे  आग पर काबू पाया। झुलसी किशोरी को इलाज के लिए  सैंफई मेडीकल यूनिवर्सिटी ले गएएमगर उपचार दौरान उसकी मौत हो गई।      मृतका इंटरमीडिएट  की छात्रा थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।

मैनपुरीं के चकबंदी विभाग के एक अधिकारी की सोशल मीडिया पर वायरल आपत्तिजनक वीडियो की जांच शुरू

मैनपुरीं के चकबंदी विभाग के एक अधिकारी की सोशल मीडिया पर वायरल आपत्तिजनक वीडियो की जांच शुरू हो गई है। मामले की जांच डीएम ने एडीएम को सौंपी है।

चार दिन पूर्व चकबंदी विभाग के एक अधिकारी का आपत्तिजनक वीडियो महिला के साथ वायरल हुआ था। महिला ने अधिकारी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। पुत्र को नौकरी दिलाने के नाम पर शारीरिक शोषण, प्रताड़ित करने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप भी महिला ने लगाएं हैं। कोतवाली पुलिस को महिला की तहरीर मिल गई है, लेकिन मामला अभी दर्ज नहीं किया गया है।
सूत्रों की माने तो अधिकारी इसकी पहले जांच करेंगे फिर जांच के आधार पर कार्यवाही की जाएगी।

हालांकि इससे पहले यह अधिकारी सम्भल में तैनात था वहाँ भी इस के ऊपर कई आरोप लगते रहे है।
इतना ही नही कुछ किशान भी सम्भल से मैनपुरीं आये थे जिन्होंने एक लाख रुपये रिश्वत लेने के बाद भी काम न करने का आरोप लगाया था।
हालांकि उस वक्त का एक एसओजी प्रभारी से अच्छे तालुकात का फायदा उठाते हुए उन किशानो को यह कहकर हड़कबा दिया था कि ये लोग ऑफिस गुंडा गर्दी करने आये है।

खैर अब जांच हो रही है इसके बाद ही कोई निर्णय होगा।

जसवंतनगर। अपनी मां के साथ आई उसकी विवाहिता पुत्री 50 हजार की नगदी व जेवरात समेत हुई गायब

जसवंतनगर। अपनी मां के साथ आई उसकी विवाहिता पुत्री 50 हजार की नगदी व जेवरात समेत गायब हो गई। काफी खोजने के पश्चात उसका कही पता नही चला है इस संबंध में पीड़िता ने पुलिस को तहरीर देकर उसकी पुत्री को खोजने की गुहार लगाई है
बताते है कि मध्य प्रदेश के जिला मुरैना थाना व तहसील अंबा के ग्राम र रिठौना निवासिनी बिटोली देवी पत्नी उत्तम सिंह यहां अपनी विवाहिता पुत्री 22 वर्षीया निशा के साथ बीती शाम क्षेत्र के एक ग्राम नगला सलहदी में अपनी दूसरी बेटी के यहां जा रही थी तभी हाईवे चौराहे पर निशा पानी खरीदने लगी कुछ देर बाद जब वह दिखाई नहीं दी तो आसपास ढूंढा और पूछताछ की किंतु पता नहीं चला। उसकी माँ का कहना है कि वह अपनी बड़ी पुत्री के इलाज के लिए ₹50 हजार व सोने चांदी के कुछ आभूषण अपने पर्स में लेकर आई थी जो उसकी छोटी विवाहिता बेटी निशा के पास ही थे । गायब हुई विवाहिता पुत्री निशा का विवाह हरिओम पुत्र अशोक निवासी ग्राम कुंडा तहसील व जिला भिंड के साथ करीब एक साल पहले हुआ था। प्रभारी निरीक्षक रण बहादुर ने पीड़िता की तहरीर लेकर गुमशुदी दर्ज कराकर उसे खोजने का प्रयास किया जा रहा हैं।
पीड़िता मां थाना कोतवाली जसवंतनगर जाकर पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर खोजबीन की गुहार लगाई है।