Monday , October 28 2024

Editor

जसवंत नगर, मंदिर में विराजित हनुमान प्रतिमा से  शरारती तत्वों द्वारा आंख निकालकर ले गए

जसवंतनगर।क्षेत्र के ग्राम सिसहाट के मजरा विलासपुर में स्थित प्राचीन महाकाली मंदिर में विराजित हनुमान प्रतिमा से  शरारती तत्वों द्वारा आंख निकालकर ले जाने का मामला प्रकाश में आया है।

विश्व हिंदू परिषद के गौ रक्षा प्रमुख ध्रुवेश तोमर, जिला उपाध्यक्ष एससी मोर्चा भगवान सिंह जाटव तथा ग्राम प्रधान ज्ञान देवी आदि ने इस घटना को लेकर रोष व्यक्त किया है और कहा है कि भक्तगण मंगलवार होने के कारण मूर्ति पर चोला चढ़ाने गए तब आंख गायब मिली। अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई जाएगी।उन्होंने इसे माहौल बिगाड़ने की साजिश बताया।
इस दौरान मंदिर समिति के श्रीकृष्ण, धर्मेंद्र सिंह जाटव, सुरेंद्र सिंह, रमेस चंद, शिव कुमार, सुरेंद्र सिंह, जय प्रकाश , सत्यवीर सिंह, गौतम सिंह, सन्तोष कुमार, अनिल कुमार के अलावा मन्दिर के महंत आचार्य राज किशोर शास्त्री मौजूद रहे
वरिष्ठ उपनिरीक्षक रमाकांत ने बताया अभी तक घटना की कोई तहरीर प्राप्त नही हुई है तहरीर प्राप्त होने पर शरारती तत्त्वों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कर्यवाही की जाएगी

 

जसवंतनगर: कानपुर में राष्ट्रपति के कार्यक्रम में ड्यूटी कर घर लौट रहे कांस्टेबल की इलाज के दौरान मौत

जसवंतनगर: कानपुर में राष्ट्रपति के कार्यक्रम में ड्यूटी कर अपने घर यहां के जारीखेड़ा लौटने के दौरान हाइवे पर दुर्घटना का शिकार हुए वर्तमान प्रधान पुत्र कॉन्स्टेबल गुलशन कुमार की इलाज दौरान सैफई मेडिकल इंस्टिट्यूट में मृत्यु हो गयी। मृतक सिपाही की बुधवार को गोद भरी जानी थी।

गुलशन कुमार के साथ यह हादसा 3 जून की शाम सिविल लाइन इटावा क्षेत्र में हाइवे पर सुदिति ग्लोबल स्कूल के पास एक ट्रक द्वारा टक्कर मारे जाने से तब घटित हुआ था, जब वह बुलट बाइक से जसवंतनगर अपने गांव जारीखेड़ा आ रहा था। दिन में उसने कानपुर में राष्ट्रपति कार्यक्रम में ड्यूटी की थी और ट्रेन से इटावा उतरा था।

घायलावस्था में पुलिस पिकेट ने कॉन्स्टेबल गुलशन कुमार को सैफई ले जाकर भर्ती करवाया था। म्रतक गुलशन अविवाहित था। जारीखेड़ा गांव के प्रधान गुलाब सिंह के इस बेटे की सन 2018 में पुलिस कॉन्स्टेबल के रूप में भर्ती हुई थी। वर्तमान में वह पुलिस लाइन ललितपुर में  तैनात था।

दुर्भाग्य की बात तो यह है कि मृत कॉन्स्टेबल की हाल ही में सगाई पक्की हुई थी औऱ 8 जून को उसकी गोदभराई का कार्यक्रम था।

उसके बड़े भाई भी पुलिस में हैं और इन दिनों महोबा जनपद में सिपाही पद पर तैनात है।

मंगलवार को पोस्टमार्टम के बाद उसके अंतिम संस्कार के वक्त पुलिस गार्ड ने पहुंचकर उसे अंतिम सलामी दी।

 

जसवंतनगर।  धौलपुर खेड़ा स्थित हृदेश नारायण आश्रम में वेदमंत्रोच्चार और हवन पूजन के साथ  पंचमुखी हनुमान प्रतिमा स्थापना प्राण प्रतिष्ठा

जसवंतनगर।  धौलपुर खेड़ा स्थित हृदेश नारायण आश्रम में वेदमंत्रोच्चार और हवन पूजन के साथ  पंचमुखी हनुमान प्रतिमा स्थापना प्राण प्रतिष्ठा के साथ  की गयी।

बताया गया है कि इस तरह की पहली हनुमान जी की मूर्ति क्षेत्र में स्थापित हुई है। मूर्ति स्थापना से पूर्व मूर्ति को एक रथ पर विराजित कर ग्राम भ्रमण पर निकाला गया। भ्रमण दौरान बड़ी संख्या में महिला-पुरुष भक्त गण भजन कीर्तन और पवन पुत्र की जय करते साथ चल रहे थे।
बाबा हृदेश नारायण, शौकीलाल, सिपाही राम, गंगा सिंह, रामस्वरूप, श्याम बाबू, राजपाल, महाराज सिंह और तमाम भक्तगण शामिल रहे।

 

जसवंतनगर। बलरई इलाके के बीबामऊ गांव में रसोई गैस सिलेंडर में आग लगने से झुलसी एक किशोरी की  इलाज दौरान मौत

जसवंतनगर। बलरई इलाके के बीबामऊ गांव में रसोई गैस सिलेंडर में आग लगने से झुलसी एक किशोरी की  इलाज दौरान मौत हो गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार  बीबामऊ गांव में  राजू जाटव के घर में  जिस समय खाना बनाया जा रहा थाए यकायक रसोई गैस के सिलेंडर में आग लग गयी और भयावह रूप ले गयी। खाना बना रही राजू की 17 वर्षीया बेटी अर्चना लपटों की चपेट में आ कर गंभीर रूप से झुलस गई।

परिजनो ने जैसे.तैसे  आग पर काबू पाया। झुलसी किशोरी को इलाज के लिए  सैंफई मेडीकल यूनिवर्सिटी ले गएएमगर उपचार दौरान उसकी मौत हो गई।      मृतका इंटरमीडिएट  की छात्रा थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।

मैनपुरीं के चकबंदी विभाग के एक अधिकारी की सोशल मीडिया पर वायरल आपत्तिजनक वीडियो की जांच शुरू

मैनपुरीं के चकबंदी विभाग के एक अधिकारी की सोशल मीडिया पर वायरल आपत्तिजनक वीडियो की जांच शुरू हो गई है। मामले की जांच डीएम ने एडीएम को सौंपी है।

चार दिन पूर्व चकबंदी विभाग के एक अधिकारी का आपत्तिजनक वीडियो महिला के साथ वायरल हुआ था। महिला ने अधिकारी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। पुत्र को नौकरी दिलाने के नाम पर शारीरिक शोषण, प्रताड़ित करने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप भी महिला ने लगाएं हैं। कोतवाली पुलिस को महिला की तहरीर मिल गई है, लेकिन मामला अभी दर्ज नहीं किया गया है।
सूत्रों की माने तो अधिकारी इसकी पहले जांच करेंगे फिर जांच के आधार पर कार्यवाही की जाएगी।

हालांकि इससे पहले यह अधिकारी सम्भल में तैनात था वहाँ भी इस के ऊपर कई आरोप लगते रहे है।
इतना ही नही कुछ किशान भी सम्भल से मैनपुरीं आये थे जिन्होंने एक लाख रुपये रिश्वत लेने के बाद भी काम न करने का आरोप लगाया था।
हालांकि उस वक्त का एक एसओजी प्रभारी से अच्छे तालुकात का फायदा उठाते हुए उन किशानो को यह कहकर हड़कबा दिया था कि ये लोग ऑफिस गुंडा गर्दी करने आये है।

खैर अब जांच हो रही है इसके बाद ही कोई निर्णय होगा।

जसवंतनगर। अपनी मां के साथ आई उसकी विवाहिता पुत्री 50 हजार की नगदी व जेवरात समेत हुई गायब

जसवंतनगर। अपनी मां के साथ आई उसकी विवाहिता पुत्री 50 हजार की नगदी व जेवरात समेत गायब हो गई। काफी खोजने के पश्चात उसका कही पता नही चला है इस संबंध में पीड़िता ने पुलिस को तहरीर देकर उसकी पुत्री को खोजने की गुहार लगाई है
बताते है कि मध्य प्रदेश के जिला मुरैना थाना व तहसील अंबा के ग्राम र रिठौना निवासिनी बिटोली देवी पत्नी उत्तम सिंह यहां अपनी विवाहिता पुत्री 22 वर्षीया निशा के साथ बीती शाम क्षेत्र के एक ग्राम नगला सलहदी में अपनी दूसरी बेटी के यहां जा रही थी तभी हाईवे चौराहे पर निशा पानी खरीदने लगी कुछ देर बाद जब वह दिखाई नहीं दी तो आसपास ढूंढा और पूछताछ की किंतु पता नहीं चला। उसकी माँ का कहना है कि वह अपनी बड़ी पुत्री के इलाज के लिए ₹50 हजार व सोने चांदी के कुछ आभूषण अपने पर्स में लेकर आई थी जो उसकी छोटी विवाहिता बेटी निशा के पास ही थे । गायब हुई विवाहिता पुत्री निशा का विवाह हरिओम पुत्र अशोक निवासी ग्राम कुंडा तहसील व जिला भिंड के साथ करीब एक साल पहले हुआ था। प्रभारी निरीक्षक रण बहादुर ने पीड़िता की तहरीर लेकर गुमशुदी दर्ज कराकर उसे खोजने का प्रयास किया जा रहा हैं।
पीड़िता मां थाना कोतवाली जसवंतनगर जाकर पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर खोजबीन की गुहार लगाई है।

 

जसवंतनगर: नगर के हाइवे ओवरब्रिज के पास एक लोडर वाहन चालक ने सर्विस रोड किनारे रेहड़ी लगाए खड़े व्यक्ति में टक्कर मारकर घायल कर दिया

जसवंतनगर: नगर के हाइवे ओवरब्रिज के पास एक लोडर वाहन चालक ने सर्विस रोड किनारे रेहड़ी लगाए खड़े व्यक्ति में टक्कर मारकर घायल कर दिया। घटना के बाद आरोपी वाहन लेकर फरार हो गया। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है

थाना पुलिस को तहरीर देते हुए घायल व्यक्ति नगर के मोहल्ला अहीर टोला निवासी देशराज कश्यप ने आरोप लगाते हुए बताया है कि वह गत 28 मई शाम को नगर के हाइवे ओवरब्रिज पास सर्विस मार्ग किनारे रेहड़ी लगाये खड़ा हुआ था। उसी समय छोटा हाथी लोडर वाहन चालक ने उसमे जोरदार टक्कर मार दी जिससे उसके पैर में दो फैक्टर हो गए जिसका इलाज सैंफई पीजीआई में कराया कुछ आराम मिलने पर पीड़ित ने लोडर वाहन चालक के खिलाफ पुलिस को नामजद तहरीर दी है पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है

 

मैनपुरी , दरोगा अनिल कुमार की पिस्टल चोरी दरोगा के आवास से हुई पिस्टल चोरी

मैनपुरी

दरोगा अनिल कुमार की पिस्टल चोरी

दरोगा के आवास से हुई पिस्टल चोरी

करहल कोतवाली इलाके की कस्बा चौकी के इंचार्ज है अनिल कुमार

करहल कोतवाली में अज्ञात चोरों के खिलाफ दर्ज हुई एफआईआर

*अजब-गजब:*

*गश्त करके लौटे दारोगा जी सोते रहे;*

*चोर चुरा ले गए रिवॉल्वर;*

दारोगा जी, अपनी सरकारी रिवॉल्वर की रक्षा नहीं कर पाए। दारोगा जी सोते रहे और कोई उनकी रिवॉल्वर चोरी कर ले गया। रिवॉल्वर के अलावा उनका मोबाइल और घड़ी भी चोर ले उड़ा। सुबह जानकारी हुई तो दारोगा जी के होश उड़ गए। घटना की तहरीर पर करहल पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है। एसपी ने सीओ करहल को मामले की जांच सौंपी है। दारोगा पर भी निलंबन की कार्रवाई की तलवार लटक गई है।

घटना सोमवार तड़के सुबह की है। करहल थाने की कस्बा स्थित चौकी पर तैनात दारोगा अनिल कुमार ने रविवार की रात गश्त किया और सुबह 3 बजे के करीब कस्बा स्थित चौकी में बने आवास पर आकर सो गए। इस आवास पर पहले एसी लगा हुआ था। उस जंगले पर अब दारोगा ने कूलर लगा लिया। उनके सोते ही अज्ञात चोर इसी रास्ते से आवास में घुसे और दारोगा की सरकारी रिवॉल्वर, मोबाइल और एक घड़ी चुराकर भाग निकले। सुबह दारोगा सोकर उठे तो रिवॉल्वर, मोबाइल न पाकर घबरा गए और उन्होंने थाना प्रभारी नरेंद्र सिंह को सूचना दी।
जानकारी पाकर पहुंचे एसपी थाने
घटना की जानकारी पाकर एसपी कमलेश कुमार दीक्षित थाने पहुंचे और उन्होंने पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली। उन्होंने घटना के लिए दारोगा को फटकार लगाई और सीओ अशोक कुमार को मामले की जांच सौंप दी। खास बात यह है कि सरकारी आवास से पुलिस के दारोगा की रिवॉल्वर चोरी हो गई। निश्चित रूप से चोर बड़े शातिर है, या फिर इस घटना का कोई दूसरा पहलू भी है, जो जांच में सामने आएगा। फॉरेंसिक एक्सपर्ट और डॉग स्क्वाइड ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया है।
मैनपुरी के एसपी कमलेश कुमार दीक्षित जानकारी पाकर मैं करहल थाने गया था, निश्चित रूप से दारोगा की यह बड़ी लापरवाही है। सीओ की रिपोर्ट आ रही है। दारोगा को निलंबित किया जाएगा, विभागीय कार्रवाई भी होगी। रिवॉल्वर बरामद करने के लिए तीन टीमें बनाई गई हैं।

 

इटावा, केंद्र सरकार के 8 साल पूरे होने पर भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश महिला मोर्चा द्वारा कार्यक्रम आयोनित किया गया

इटावा, केंद्र सरकार के 8साल_सेवा_सुशासन_गरीब_कल्याण
भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश महिला मोर्चा द्वारा कार्यक्रम में आंगनवाड़ी, स्वयं सहायता समूह,गर्भवती महिलाएं आयरन विटामिन कैल्शियम की दवाइयां और गरीब बच्चों को पुष्टाहार वितरित किया

इटावा    भारतीय  जनता पार्टी महिला मोर्चा ने आज भारत के यशश्वी तेजस्वी प्रधान मंत्री माननीय श्री नरेंद्र मोदी जी के 8 साल पूर्ण होने पर प्रदेश के सभी जनपदों में आंगन वाणी, स्वयं सहायता समूहों की बहिनों के साथ संवाद कार्य क्रम आयोजित किए गए इसी परिपेक्ष जिले के सभी 16 मंडलों के आंगनवाड़ी केंद्रों व स्वास्थ्य सामुदायिक केंद्रों पर कार्य क्रम सम्पन्न हुए।

इसी क्रम में बसरेहर ब्लॉक में महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष विरला शाक्य मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित रहीं इन्होंने बहिनों को, वह गर्भवती बहनों को विटामिन ,आयरन कैल्शियम की दवा तथा किशोरियों को सेनेटरी नेपकिन वितरित किए गए बेटियों व किशोरियों को जानकारी के प्रति जागरूक किया उनको बताया कि कैसे अपने आपको हाइजीन रख सकती हैं और समूह सखी व आशा बहनों के साथ संवाद किया तथा 8 साल की उपलब्धियों पर मुख्य अतिथि द्वारा विस्तार पूर्वक उपस्थिति बहनों को बताया, एवम् पत्रक वितरित किए गए। आज भी मात्र शक्ति मोदी सरकार से खुश है।।    बसरेहर ब्लॉक में कार्यक्रम संपन्न हुआ महिला मोर्चा द्वारा इटावा जिले के हर मंडल पर आंगनवाड़ी केंद्रों पर कार्यक्रम संपन्न हुआ मुक्ति के रूप में जिला अध्यक्ष विरला शाक्य जी रही इसमें मुख्य रूप से जिला कार्यसमिति सदस्य आशा बहन कुसमा राजपूत बीजेपी नेता सोनू मिश्रा जी मंडल अध्यक्ष कविता कठेरिया, सरला जाटव, विनीता राजपूत, बबली प्रजापति, विनीता कुशवाहा, डॉ विनोद कुमार जी डॉक्टर सचान जी एवं आशा कार्यकत्री बहने समूह सखी बहने भारी संख्या में उपस्थित रहे
जय भाजपा
गीता चतुर्वेदी
कार्य क्रम संयोजक

भर्थना,केंसर पीड़ित के नाम बैंक से निकल गया लोन*

*केंसर पीड़ित के नाम बैंक से निकल गया लोन*

● जिला सहकारी बैंक शाखा प्रबंधक ने लोन बसूली के प्रयास किये शुरू,

भरथना,इटावा। भरथना कोतवाली क्षेत्र के ग्राम नगला रामलाल (वेर) निबासी केंसर पीड़ित ग्रामीण अशोक कुमार पुत्र महताब सिंह के परिजनों के उस समय होश उड़ गए जब जिला सहकारी बैंक बालूगंज भरथना शाखा प्रबंधक ने अशोक कुमार के घर पहुँच कर लोन की रकम बसूली करने का प्रयास शुरू किया।
बैंक प्रबंधक के गांव पहुँचने के दौरान केंसर पीड़ित अशोक कुमार घर नहीं था। जिसपर बैंक प्रबंधक ने अशोक कुमार की पत्नी को हिदायत देते हुए बताया कि उनके पति अशोक कुमार ने बैंक से लोन लिया था। जिसकी कोई क़िस्त आज तक जमा नही की गई है,बैंक व्याज सहित लोन की रकम अतिअधिक हो जाने के कारण उन्हें लोन बसूली के लिए घर आना पड़ा है। बैंक शाखा प्रबन्धक ने अशोक कुमार की पत्नी को चेतावनी देते हुए कहा है कि समय रहते मयव्याज लोन की रकम जल्द से जल्द बैंक में जमा करादी जाए अन्यथा कृषि भूमि को जब्त कर लोन की रकम मयव्याज के बसूल करली जाएगी।
अशोक कुमार के रात्रि घर पहुँचने पर पत्नी ने जैसे ही लोन से सम्बंधित पूरी घटना से अवगत कराया केंसर पीड़ित अशोक कुमार के होश उड़ गए। अशोक कुमार के नाम फर्जी तरीके से निकाले गए लोन से सम्बंधित पीड़ित अशोक कुमार ने भरथना कोतवाली पुलिस को सौंपे एक प्रार्थना पत्र में मामले की जांच कर कार्यवाही करने की गुहार लगाई है।
जिसमे पीड़ित अशोक कुमार ने बताया कि उपरोक्त बैंक में उसका ना ही कभी कोई खाता रहा है और ना ही कभी किसी प्रकार का उसने कोई लेन देन किया है पिछले चार वर्षों से वह अपने पेट के कैंसर रोग का आगरा से इलाज करा रहा है। केंसर रोग से पीड़ित होने के कारण उसका भरथना कस्बा सहित बाजार आदि जाना और आना पूरी तरह बर्जित है। उसने बताया कि अज्ञात व्यक्ति द्वारा उसके नाम से उक्त बैंक से लोन निकाला होगा जिसमें किसी बैंक कर्मी का भी हाथ सामिल हो सकता है,जिसकी जांच उपरान्त कार्यवाही होना जरूरी है।