Monday , October 28 2024

Editor

इटावा, विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा श्री जयप्रकाश सिंह द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन इटावा में किया गया वृक्षारोपण।*

इटावा, विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा श्री जयप्रकाश सिंह द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन इटावा में किया गया वृक्षारोपण।*

आज दिनांक 5 जून 2022 को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा श्री जयप्रकाश सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक नगर इटावा, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण इटावा, अपर पुलिस अधीक्षक अपराध इटावा एवं क्षेत्राधिकारी नगर द्वारा पुलिस लाइन इटावा में वृक्षारोपण किया गया साथ ही समस्त प्राणी जगत के जीवन में वृक्षों के महत्व के बारे में संदेश देते हुए समस्त पुलिस कर्मचारियों के साथ आम जनमानस को अधिक से अधिक वृक्ष लगाकर पर्यावरण को संरक्षित कर संपूर्ण विश्व को सुरक्षित बनाए रखने लिए प्रेरित किया गया।

औरैया, डीएम,एसपी ने की पीस कमेटी की बैठक*

*औरैया, डीएम,एसपी ने की पीस कमेटी की बैठक*

*औरैया।* जिलाधिकारी प्रकाश चन्द्र श्रीवास्तव एवं पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने कोतवाली औरैया परिसर मे जनपद में शान्ति व्यवस्था व आपसी भाईचारा बनाये रखने के दृष्टिगत मुस्लिम व हिन्दू समुदाय के लोगों, विभिन्न मन्दिरो के पुजारियों, व्यापार मण्डल के सदस्य, ग्राम प्रधानों व जनपद के अन्य सम्भ्रान्त लोगों के साथ बैठक की। जिसमे शान्ति-सौहार्द एवं चाक चौबन्द सुरक्षा व्यवस्था का भरोसा देते हुए आपसी भाईचारे के साथ शान्तिपूर्ण ढंग से कानून व्यवस्था बनाये रखने मे सहयोग करने की अपील की तथा सभी को उच्चाधिकारियों के आदेशों व निर्देशों से अवगत कराया गया । मीटिंग के बाद पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा के द्वारा जनपद में शान्ति व्यवस्था व आपसी भाईचारा बनाये रखने के दृष्टिगत भारी पुलिस बल के साथ थाना कोतवाली औरैया क्षेत्र में , मुख्य चौराहों, बाजार तथा भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर पैदल गस्त करते हुए लोगों से वार्ता की गई तथा उनकी समस्याओं को सुना गया। इस दौरान मौके पर थाना प्रभारी कोतवाली सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

भर्थना,शासन से उपलब्ध 70 छात्रों को मिले टैबलेट स्मार्ट फोन*

*शासन से उपलब्द 70 छात्रों को मिले टैबलेट स्मार्ट फोन*

● सपा नेताओं ने वितरण टैबलेट और स्मार्ट फोन,

भरथना,इटावा। छात्र-छात्राओं को तकनीकी शिक्षा की मुख्य धारा से जोडने के लिए शासन द्वारा वितरित किये जा रहे टैबलेट के क्रम में कैप्टन विशाल सिंह डिग्री कालेज में टैबलेट वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
रविवार को संस्था के सभागार में एम०ए०और एम०एस०सी०के छात्र-छात्राओं के लिए आयोजित टैबलेट-स्मार्ट फोन वितरण कार्यक्रम का बतौर अतिथि सपा के पूर्व मंत्री श्रीकृष्ण यादव, अशोक यादव,दिबियापुर विधायक प्रदीप यादव,पूर्व ब्लाक प्रमुख हरिओम यादव,भरथना ब्लाक प्रमुख विनोद दोहरे,अछल्दा ब्लाक प्रमुख कमलेश यादव, खण्ड विकास अधिकारी प्रतिमा शर्मा ने माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलित करके कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।
तदुपरान्त संस्था के 70 छात्र-छात्राओं को अतिथियों ने शासन से प्राप्त टैबलेट वितरित किये गये। इससे पहले प्रबन्धक पुष्पेन्द्र यादव,प्रेमचन्द्र वरूण सहित अन्य विद्यालय स्टाफ ने आगन्तुक अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत सम्मान किया गया। इस मौके पर डायरेक्टर मनीषा यादव,अंकित यादव,रानू यादव,संजीव यादव, अनिल कुमार,अजय कुमार,दीपक कुमार,हरी प्रसाद श्रीवास्तव,सलोनी, सुनील कुमार,स्नेहा वर्मा आदि की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।

भरथना, अतिक्रमण के नाम पर वर्षों पुराने स्टेण्ड हटाने का पालिका ने सुनाया फरमान,

*भरथना पालिका ने बस और ऑटो स्टेण्ड किये चिह्नित*

● अतिक्रमण के नाम पर वर्षों पुराने स्टेण्ड हटाने का पालिका ने सुनाया फरमान,

● पालिका प्रशासन ने दूसरों की भूमि पर अस्थाई स्टेण्ड बनाने के ठोक दिए बोर्ड,

भरथना,इटावा। भरथना नगर पालिका प्रशासन ने शनिवार को एक ऐसा कारनामा कर दिखाया है जो लोगो के गले नहीं उतर रहा है।
आपको बतादें प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार के आदेश पर चलाये जा रहे अतिक्रमण हटाओ अभियान के चलते भरथना पालिका प्रशासन द्वारा भी इस अभियान को गति प्रदान की गई है। लेकिन यह बात कितनी सही है कि पालिका प्रशासन अपनी भूमि से वर्षों से काविज और संचालित स्थान के स्टेण्डों को अतिक्रमण मान कर हटाने के साथ ही जिन स्थानों को चिह्नित कर नये व अस्थाई स्टेण्ड का रूप देने का प्रयास कर रही है क्या उस स्थान पर खड़े होने बाले वाहनों को अतिक्रमण नही समझा जाएगा ?
साथ ही यह और भी खतरनाक बात है कि पालिका प्रशासन द्वारा चिह्नित किये गये नये व अस्थाई स्टेण्ड की भूमि पालिका की है ही नही,पालिका प्रशासन को भारत सरकार की भूमि रेलवे भूमि परिसर पर भरथना विधूना व भरथना इटावा का अस्थाई बस स्टैण्ड होगा ? इसी प्रकार इन्हीं मार्गो पर चलने बाले ऑटो का नया अस्थाई स्टेण्ड अब मिडिल स्कूल परिसर में होगा ? जो जिला पंचायत की भूमि है। यह कैसे सम्भब है खुद के पास कोई जगह है नहीं दुसरो की भूमि में अनाधिकृत तरीके से स्टेण्ड घोषित करने का बोर्ड ठोंक कर दूसरों की भूमि पर अबैध कब्जा कराने का न्यौता दे रहे हैं क्या यह सही है ?
क्या पालिका प्रशासन को यह अधिकार प्राप्त है कि किसी दूसरे की सम्पत्ति पर पालिका काविज करा देगा ? अभी पालिका प्रशासन का यह निर्णय कुछ जल्द बाजी का है।
जब पालिका सब्जी बिक्रेताओं को जिला पंचायत के परिसर में नव निर्मित टीनशैट में नही बैठा सकी तो अस्थाई बस स्टेण्ड रेलवे परिसर की भूमि में पहुचना कितना आसान होगा सोचलें ?

औरैया, अखिल भारतीय ब्राह्मण एकता परिषद औरैया की मासिक बैठक वैभवी गार्डन विकास कुंज दिबियापुर में संपन्न*

*औरैया, अखिल भारतीय ब्राह्मण एकता परिषद औरैया की मासिक बैठक वैभवी गार्डन विकास कुंज दिबियापुर में संपन्न*

*दिबियापुर,औरैया।* आज अखिल भारतीय ब्राह्मण एकता परिषद औरैया की बैठक पंडित आनंद स्वरूप शर्मा की अध्यक्षता मैं वैभवी गार्डन विकास कुंज दिबियापुर औरैया में संपन्न हुई बैठक बैठक का संचालन अखिल भारतीय ब्राह्मण एकता परिषद के जिला अध्यक्ष पंडित ब्रजकिशोर तिवारी ने किया बैठक में 5 बिंदुओं पर चर्चा हुई जिसमें पहला बिंदु था कि ब्राह्मण संगठित कैसे हो तथा संगठन में जुड़े हुए लोगों के परिचय पत्र कैसे बने संगठन में प्रचारकों की नियुक्ति कैसे की जाए और प्रचार को का वेतन क्या होना चाहिए बैठक में शिक्षा रोजगार और विवाह पर भी चर्चा हुई तथा बैठक में जिला अध्यक्ष पंडित ब्रजकिशोर तिवारी ने समस्त ब्राह्मण बंधुओं ने 7 प्रतिज्ञाएं का संकल्प दिलाया बैठक में आज के मुख्य अतिथि श्री रमेशचंद्र अवस्थी भूतपूर्व सैनिक रहे तो वही अशोक चौबे जी शिक्षक विशिष्ट अतिथि के भूमिका में रहे बैठक को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष पंडित ब्रजकिशोर तिवारी ने कहा की अखिल भारतीय ब्राह्मण एकता परिषद एक ऐसा बट वृक्ष बन चुका है जिस की छांव में हम सभी ब्राह्मण बंधु अपने को सुरक्षित महसूस कर सकते हैं अतः सभी ब्राह्मण बंधुओं को अपने निजी स्वार्थों को छोड़कर वटवृक्ष रूपी संगठन के नीचे आ जाना चाहिए और बढ़-चढ़कर सदस्यता लेने चाहिए इसके लिए उन्होंने जिला प्रचारको की नियुक्ति की जाएगी और प्रचारकों को उचित वेतनमान भी दिया जाएगा जो ब्राह्मण बंधु बेरोजगार हैं वह संगठन के प्रचारक बन सकते हैं जिला अध्यक्ष ने कहा कि आगे संगठन के आईडी कार्ड जोर शोर से बनाए जाएंगे और कहा कि हम जब तक जोड़ेंगे नहीं तब तक छोड़ेंगे नहीं अर्थात संगठन गली मोहल्लों तक पहुंचना चाहिए वही बैठक को संबोधित करते हुए व्यापार प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष सुशील दुबे जी ने कहा कि हम लोगों को जमीन पर काम करना होगा और सभी पदाधिकारियों व सदस्यों को अपनी जिम्मेदारी समझनी होगी व्यापार प्रकोष्ठ के जिला उपाध्यक्ष धीरज शुक्ला जी ने सुझाव दिया की हमें ग्राम स्तर व वार्ड स्तर पर पांच पांच लोगों की टीम बनाकर प्रत्येक गांव व वार्ड में संगठन को आगे बढ़ाना चाहिए वहीं वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रदीप पांडे ने सुझाव प्रत्येक नगर तहसील व ब्लाक में संगठन की अलग-अलग मीटिंग होनी चाहिए और उसमें संगठन के कुछ जिला पदाधिकारियों को पहुंचना चाहिए तथा सभी लोगों से अनुरोध किया किए हुए फेसबुक पर संगठन के पेज अखिल भारतीय ब्राह्मण एकता परिषद औरैया से जुड़े वही रमेश अवस्थी जी ने सुझाव दिया कि हमें व्यवस्थित तरीके से जमीन पर काम करना चाहिए और संगठन का एक ऑफिस भी होना चाहिए संगठन के अलग-अलग गांव और वार्डों के अलग-अलग ग्रुप होने चाहिए तथा लिखित संकल्प प्रतिज्ञाएं प्रत्येक प्रत्येक सदस्य को उपलब्ध कराने चाहिए वही आसू अवस्थी ले कहा कि संगठन मैं अधिक से अधिक युवाओं को जोड़ना चाहिए तथा संगठन में बड़ों को मार्गदर्शन देना चाहिए संगठन के जिला उपाध्यक्ष रवि तिवारी ने कहा हमें संगठित होकर 4 से 5 की संख्या में गांवों में निकलना पड़ेगा और सभी को अपनी जिम्मेदारी समझ नहीं पड़ेगी तभी संगठन आगे बढ़ेगा वहीं विशिष्ट अतिथि अशोक चौबे जी ने कहा कि हम सब लोग मिलकर पूर्ण सक्रियता से संगठन का प्रचार प्रसार करें यह सभी की जिम्मेदारी है आज की अध्यक्षता कर रहे आनंद स्वरूप शर्मा ने कहा की सभी ब्राह्मण एक हैं वह ऋषियों की संताने हैं कोई बड़ा छोटा नहीं है हमें यह भ्रम त्यागना पड़ेगा बैठक में उमेश कुमार पालीवाल जी ने कहा कि कुछ विशेष जातियों द्वारा एक नीरेटिव फैलाया गया कि अमुक ब्राह्मण है अमुक नहीं जिसके फलस्वरूप हमारा ब्राह्मण समाज बट गया उन्होंने अखिल भारतीय ब्राह्मण एकता परिषद की भी प्रशंसा की और कहा यह संगठन पूरे भारत सहित विदेशों में भी बिखरे हुए ब्राह्मण समाज को एक माला में पिरो रहा है जिसके लिए उन्होंने संगठन की भूरि भूरि प्रशंसा करते हुए धन्यवाद किया बैठक में जिला मीडिया प्रभारी गोपाल कृष्ण मिश्रा ने बताया कि संगठन की अगली बैठक जुलाई माह के प्रथम रविवार को वभवी गार्डन दिबियापुर में ही होगी वही जिला कोषाध्यक्ष विवेक दीक्षित नौली ने कहा कि कोई संगठन चलाने के लिए कोर्स की आवश्यकता पड़ती है सभी ब्राह्मण बंधु कुछ ना कुछ धनराशि संगठन को जरूर दें जिससे संगठन सुचारू रूप से चलता रहे आज की बैठक में जिलाध्यक्ष पंडित ब्रजकिशोर तिवारी वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष प्रदीप पांडे जिला उपाध्यक्ष रवि तिवारी आशीष दुबे विवेक कुमार शर्मा सौरभ अवस्थी आकाश तिवारी हर्षित तिवारी जिला उपाध्यक्ष युवा मोर्चा सुशील दुबे जिला अध्यक्ष व्यापार प्रकोष्ठ नीरज कुमार आदित्य त्रिपाठी ब्लॉक अध्यक्ष सहार रमेश अवस्थी श्याम मनोहर शुक्ला आशुतोष पांडे नागेंद्र शुक्ला धीरज शुक्ला जिला उपाध्यक्ष व्यापार प्रकोष्ठ मनोज कुमार दुबे पत्रकार शुभम अवस्थी दीपू दुबे विनय द्विवेदी विपिन द्विवेदी मनोज अग्निहोत्री राहुल शुक्ला प्रदीप पांडे गोपाल कृष्ण मिश्रा विवेक दीक्षित जिला कोषाध्यक्ष जिला अध्यक्ष युवा मोर्चा अमन मिश्रा उमेश कुमार पालीवाल संजय कुमार तिवारी जिला उपाध्यक्ष शिक्षक प्रकोष्ठ अरुण कुमार उर्फ बंटू चौबे आशुतोष तिवारी अनुज तिवारी अक्षय अग्निहोत्री अरविंद अग्निहोत्री आदि सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

इटावा, प्रत्येक वृक्ष माता पिता तुल्य ही सम्माननीय व पूज्यनीय होता है- अतुल कांत शुक्ला (डीएफओ)

प्रत्येक वृक्ष माता पिता तुल्य ही सम्माननीय व पूज्यनीय होता है- अतुल कांत शुक्ला (डीएफओ)

इटावा । विश्व पर्यावरण दिवस 5 जून के अवसर पर संस्था ओशन ऑर्गनाइजेशन फ़ॉर कंजर्वेशन ऑफ इन्वायरमेंट एन्ड नेचर व साइंस कॉन्सेप्ट क्लासेज इटावा के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित एक दिवसीय पर्यावरण संरक्षण जागरूकता एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम लगभग तीन सौ बच्चों की उपस्थिति में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पधारे प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिकी, इटावा अतुल कांत शुक्ला ने उपस्थित बच्चों से कहा कि, पृथ्वी पर उपस्थित प्रत्येक वृक्ष माता पिता तुल्य ही सम्माननीय व पूज्यनीय है अतः अपने माता पिता की तरह हमेशा ही वृक्षो का सम्मान कीजिये उनकी पूरी सुरक्षा भी कीजिये। उन्होंने कहा कि, जनपद में सर्पमित्र डॉ आशीष सर्पों को बचाने व सर्पदंश जागरूकता में लगे हुए है अब जनपद इटावा में लोगों ने सर्पों को मारना छोड़ दिया है जनपद के पर्यावरण एवं वन्यजीव संरक्षण की दिशा में यह एक बहुत वडी उपलब्धि भी है। उन्होंने कहा कि,साइंस कॉन्सेप्ट क्लासेज संस्था ओशन के साथ मिलकर शिक्षा के साथ साथ छात्र छात्राओं को पर्यावरण एवं वन्यजीव संरक्षण के लिये भी प्रेरित व जागरूक करने का जो सार्थक प्रयास कर रही है यह बेहद ही सराहनीय है।
कार्यक्रम के दौरान कैम्पस में वृक्षारोपण भी किया गया डीएफओ अतुल कांत शुक्ला ने वृक्ष मंत्र पढ़कर पौधा रोपण किया । कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रुप मे पधारे सहायक जिला विद्यालय निरीक्षक इटावा डॉ मुकेश यादव,
ने कहा कि, शिक्षाकाल में पर्यावरण संरक्षण हर एक छात्र की पहली प्राथमिकता होना ही चाहिये उन्होंने कहा कि,जनपद इटावा की युवा पीढ़ी को प्रकृति व वन्यजीव संरक्षण से जोड़ने का आनंद मित्तल सर व सर्पमित्र डॉ आशीष त्रिपाठी का यह संयुक्त प्रयास बेहद ही सराहनीय भी है आप सभी अपने प्रयास में सफल हों ऐसी मेरी शुभकामनाएं है। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में पधारे ब्रांड एम्बेसडर नगर पालिका परिषद इटावा,महासचिव ओशन वन्यजीव विशेषज्ञ सर्पमित्र डॉ आशीष त्रिपाठी, कोर्डिनेटर यूपी मिशन स्नेक बाइट डेथ फ्री इंडिया, सह शैक्षणिक प्रमुख पर्यावरण संरक्षण समूह (PSG) इटावा ने कहा कि, साइंस कॉन्सेप्ट क्लासेज के छात्र छात्राये बेहद मेधावी है और इनकी सोच में एक वैज्ञानिक दृष्टिकोण भी समाहित है। चूंकि केवल युवा पीढ़ी ही नई सोच के साथ भविष्य व इतिहास बदलने की अदभुत क्षमता रखती है। अतः इन सभी को मुझे पर्यावरण संरक्षण का भविष्य का एक मजबूत योद्धा भी बनाना है संस्थान संचालक आनंद मित्तल इस कार्यक्रम के माध्यम से बच्चों में पर्यावरण व वन्यजीव संरक्षण की अच्छी सोच भी विकसित कर रहे है। डॉ आशीष ने प्रोजेक्टर के माध्यम से सर्प पहचान सर्पदंश से बचाव व सर्पों के महत्व विषय पर आधारित पर अपना विशेष व्याख्यान लेक्चर ऑफ लाइफ भी प्रस्तुत किया। शैक्षणिक प्रमुख पर्यावरण संरक्षण समूह (PSG) इटावा डॉ निर्मल चन्द्र बाजपेई ने कहा कि,
हर बच्चे को उसके छात्र जीवन से ही पर्यावरण संरक्षण गतिविधि में भाग दिलाना चाहिये। अब हमे पर्यावरण संरक्षण को अपनी आदत बनाना ही होगा। डिस्ट्रिक्ट कोर्डिनेटर ओशन, इटावा डॉ पीयूष दीक्षित ने कहा कि, समय के साथ पर्यावरण बदलता है हमे हर बदलाव पर अपनी नजर बनाये रखनी होगी और उसका प्राकृतिक समाधान भी ढूढना होगा। शिक्षाविद डॉ कैलाश चन्द्र यादव ने कहा कि, सभी छात्र एक एक पेड़ अवश्य लगायें। शिक्षाविद परिधि वर्मा ने कहा कि कि,वैज्ञानिक सोच के साथ ही किसी भी देश का भविष्य और वर्तमान भी निर्धारित होता है। अतः बच्चों को हमेशा एक वैज्ञानिक सोच के साथ ही आगे बढ़ना चाहिये।अंत मे कार्यक्रम संयोजक आनंद मित्तल संचालक साइंस कॉन्सेप्ट क्लासेज इटावा ने कार्यक्रम में आये अतिथियों का आभार प्रकट करने के साथ ही संस्था ओशन के साथ संयुक्त पर्यावरण संरक्षण कार्यक्रम चलाकर जल्द ही छात्रों के बीच पर्यावरण मोहल्ला क्लब (एमपीसी) नदी मित्र क्लब, वृक्ष मित्र क्लब व प्रकृति भ्रमण कार्यक्रम विधिवत शुरू करने की घोषणा की। कार्यक्रम में विभिन्न छात्र छात्राओं ने पर्यावरण संरक्षण पर अपने अपने महत्वपूर्ण विचार रखे जिनमे सौभाग्या,अन्वी बाजपेई,अंशुल अग्रवाल,तन्वी शुक्ला, सेजल दीक्षित, निकुंज मित्तल, अदिति मित्तल,माही अग्रवाल,प्रिंस तिवारी, जहान्वी वर्मा, गार्गी सिंह चंदेल,जेनव फातिमा प्रमुख रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन अर्जुन प्रकाश ने किया।

इटावा, प्रेस क्लब जसवन्तनगर की मासिक बैठक हुई सम्पन्न*

*प्रेस क्लब जसवन्तनगर की मासिक बैठक हुई सम्पन्न*

जसवंतनगर। प्रेस क्लब जसवंतनगर की मासिक बैठक मोहल्ला कोठी कैस्त स्थित कार्यालय में संपन्न हुई जिसमें कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विचार विमर्श किया गया।
उक्त बैठक में यह स्पष्ट कर दिया गया है कि लगातार तीन बैठकों में अनुपस्थित रहने पर प्रेस क्लब की सदस्यता स्वत: समाप्त समझी जाएगी तथा निर्धारित समय से न पहुंचने वाले पत्रकार सदस्यों से आग्रह किया गया कि वे समय से पहुंचकर बैठक में प्रतिभाग किया करें ताकि किसी भी बिंदु पर हो रही चर्चा व निर्णय में सहभागी रहें। प्रेस क्लब इटावा से परिचय पत्र व बीमा पॉलिसी शीघ्र उपलब्ध कराए जाने हेतु आग्रह किया जाएगा।
प्रेस क्लब जसवंतनगर के अध्यक्ष पत्रकार प्रेम कुमार शाक्य, संस्थापक उपाध्यक्ष सुबोध कुमार पाठक, महामंत्री रजत गुप्ता, प्रचार मंत्री राजीव गुप्ता, ऑडिटर आमीन भाई, संगठन मंत्री मनोज कुमार, पुस्तकालय मंत्री आशीष कुमार, कार्यालय मंत्री पंकज राठौर पत्रकार गण उपस्थित रहे।

इटावा,होटल राज रिसार्ट के मालिक वरूण राज बने व्यापार मण्डल के जिला उपाध्यक्ष

वरूण राज बने व्यापार मण्डल के जिला उपाध्यक्ष

व्यापारियों के हितों की लड़ाई में सैदेव तत्पर्य रहेगा व्यापार मण्डल

इटावा। उधोग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल उ.प्र.के जिलाध्यक्ष आलोक दीक्षित एवं जिला महामंत्री आकाशदीप जैन ने संग़ठन का विस्तार करते हुये प्रांतीय अध्यक्ष लोकेश अग्रवाल की संतुति पर शहर के प्रतिष्ठित व्यवसायी वरुण राज को जिला उपाध्यक्ष मनोनीत किया है। होटल राज रिसार्ट में आयोजित कार्यक्रम में व्यापार मण्डल के पदाधिकारियो ने नव नियुक्त जिला उपाध्यक्ष को माला पहनाकर एवं मनोनयन पत्र देकर सम्मानित करते हुये कहा संग़ठन में उनके पदाधिकारी बनने से मजबूती मिलेगी। व्यापार मण्डल सदैव व्यापारियों के हितों की लड़ाई में तत्पर्य रहता है। कार्यक्रम के दौरान जिला कोषाध्यक्ष क़ामिल कुरैशी, शहर अध्यक्ष रजत जैन, महिला प्रदेश संगठन मंत्री विमला यादव, शहर अध्यक्ष किरन सोनी, नई मंडी अध्यक्ष प्रदीप आढ़तिया, मोटर यूनियन अध्यक्ष रफत अली ख़ान, युवा जिलाध्यक्ष पावेन्द्र शर्मा, उधोग मंच अध्यक्ष भारतेन्द्र नाथ भारद्वाज, मनदीप सिंह, अभय टण्डन, अनीता शर्मा, रीना जैन, अर्चना कुशवाहा, रेनू शुक्ला, कमलेश जैन, सीमा श्रीवास्तव, ऋषि पोरवाल, फरहान, अंकित यादव, अजीत कुमार, नीरज गुप्ता, शिवा सोनी, रितिक सिंह आदि मौजूद रहे।

इटावा,मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जन्मदिन पर वरिष्ठ भाजपा नेता एवं वरिष्ठ सभासद शरद बाजपेयी ने दीं शुभकामनाएँ ।

योगी जी ने उत्तर प्रदेश को दिये नये आयाम : शरद बाजपेयी
योगी जी के चित्र पर तिलक लगाते भाजपा नेता शरद बाजपेई

* मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जन्मदिन पर वरिष्ठ भाजपा नेता एवं वरिष्ठ सभासद शरद बाजपेयी ने दीं शुभकामनाएँ ।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जन्मदिन पर आयोजित कार्यक्रम में वरिष्ठ भाजपा नेता एवं जाने माने समाजसेवी वरिष्ठ सभासद शरद बाजपेयी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जन्मदिन की शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि योगी जी ने उत्तर प्रदेश को नये आयाम दिए हैं उन्होंने उत्तर प्रदेश को विकास के पथ पर आगे बढ़ाते हुए उत्तम प्रदेश बनाकर रामराज्य की स्थापना की है। शरद बाजपेयी ने कहा कि आज कि आज प्रदेश को अस्त व्यस्त करने की गहरी शाजिशें चल रही है लेकिन योगी सरकार के रहते किसी के भी गलत मंसूबे पूरे नहीं होंगे। शरद बाजपेयी ने कहा कि मैं योगी जी को जन्मदिन की बहुत बहुत बधाई देता हूँ और भगवान से प्रार्थना करता हूँ कि आप सदैव स्वस्थ रहें और उत्तर प्रदेश को अपने मार्गदर्शन में और मजबूत करें।
इस अवसर पर मुकेश दीक्षित, दीपक बाजपेयी, रोहित, नितिन जैन, सुनील कुमार, प्रभाकर दीक्षित, मुकेश शुक्ला, मनोज कुमार आदि सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने योगी जी को अपनी शुभकामनाएँ दीं।

इटावा, विश्व पर्यावरण दिवस पर तहसीलदार सैफई मोनालिसा जौहरी ने किया पौधारोपण*

*विश्व पर्यावरण दिवस पर तहसीलदार सैफई मोनालिसा जौहरी ने किया पौधारोपण*


इटावा।  आज 05 जून को विश्व पर्यावरण दिवस पर तहसीलदार सैफई मोनालिसा जौहरी ने तहसील क्षेत्र में विभिनन स्थानों पर पौधरोपण किया। सुबह 09:00 बजे तहसीलदार सैफई थाना वैदपुरा में पहुँच गयी और थानाध्यक्ष के साथ वट, पीपल और पाकड़ के पौधे लगाए। उसके उपरांत श्याम लाल कन्या इंटर कॉलेज हैवरा में भी विभिन्न प्रजातियों के पौधे लगाए तथा  वहाँ सभी उपस्थित लोगों से अधिक से अधिक पौधे लगाने की अपील की। तहसीलदार सैफई ने बताया कि पर्यावरण ही जन को जीवन दे सकता है। तहसीलदार ने कहा कि आज हम सभी को मिलकर संकल्प लेना होगा कि हम सभी मिलकर अधिक से अधिक पौधे लगाए ताकि यही पौधे जन को जीवन देते हुए ऑक्सीजन की कमी को दूर करेंगे। तहसीलदार ने कहा हमे न सिर्फ पौधे लगाने है बल्कि पौधे लगाकर उसे पेड़ बनने तक उसे गोद ले। तहसीलदार ने स्वयं पहल करते हुए विभिन्न प्रकार के पौधे लगाए। वही तहसीलदार मोनालिसा ने यह भी बताया कि बरगद, पीपल, बांस, नीम और तुलसी के पेड़ अधिक मात्रा में हमे ऑक्सीजन देते है।
तहसीलदार सैफई मोनालिसा के उक्त कार्यो के समस्त जनता ने जमकर तारीफ की। क्षेत्र की जनता का कहना है कि प्रकृति के बारे में तथा त्वरीत कार्यवाही करने वाली यह पहली तहसीलदार है। जिन्होंने बहुत कम समय मे ही अपने कार्यो से लोगो के दिलो में जगह बना ली है