Monday , October 28 2024

Editor

इटावा- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जन्मदिन के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया गया

इटावा- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जन्मदिन के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया गया कार्यक्रम में पहुंची इटावा सदर से भाजपा विधायक सरिता भदौरिया ने केक काटकर योगी आदित्यनाथ का जन्मदिन मनाया

वहीं योगी जी के लिए दीर्घायु होने की कामना की इटावा की सदर विधायक ने कहा कि जिस तरह से मुख्यमंत्री जी लगातार दूसरी बार प्रदेश के मुख्यमंत्री बने हैं एवं जिस तरह से प्रदेश की जनता की सेवा कर रहे हैं उससे वह ईश्वर से प्रार्थना करती है कि योगी जी लगातार राजनीति के क्षेत्र में निरंतर ऊंचाइयों को छूते रहें वही आज विश्व पर्यावरण दिवस पर सदर विधायक सरिता भदौरिया ने वृक्षारोपण किया इस मौके पर भाजपा किसान मोर्चा के क्षेत्रीय अध्यक्ष विकास भदौरिया एवं डी एफ ओ कमलाकांत शुक्ल मौजूद रहे

इटावा,हाजी सरफ़राज़ मुस्तफा खान बने ऑल इंडिया उलमा मशाइख बोर्ड के प्रदेश सचिव

इटावा,हाजी सरफ़राज़ मुस्तफा खान बने ऑल इंडिया उलमा मशाइख बोर्ड के प्रदेश सचिव

इटावा।ऑल इंडिया उलमा मशाइख बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष हज़रत सैय्यद मुहम्मद अशरफ किछोछवी साहब के निर्देश पर उलमा मशाइख बोर्ड के प्रदेश अध्यक्ष जर्रार हुसैन ने इटावा निवासी हाजी सरफ़राज़ मुस्तफा खान को प्रदेश सचिव नियुक्त किया।
मशाइख बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष और प्रदेश अध्यक्ष ने श्री सरफ़राज़ मुस्तफा से यह उम्मीद की है कि वह मशाइख बोर्ड की नीतियों व उद्देश्यों का प्रचार प्रसार करते हुए अपना योगदान देगें।
मोबाइल पर बातचीत में बोर्ड के नवनियुक्त प्रदेश सचिव हाजी सरफ़राज़ मुस्तफा ने कहा कि हज़रत ने मुझे इस लायक समझा और जो मुझे प्रदेश की इतनी बड़ी जिम्मेदारी दी है उसे मैं पूरी ईमानदारी और पूरी लगन के साथ करने का काम करेगे उन्होंने कहा कि हज़रत का कहना है कि”मोहब्बत सबके लिये नफ़रत किसी से नहीं”का पैग़ाम और जो सामाजिक नेक काम है उसमें वह बढ़-चढ़ के भागीदारी करेगें और जल्द ही प्रदेश का दौरा कर यह देखेंगे कि जहाँ यूनिट सक्रीय नहीं है उन्हें सक्रिय करेगें अंत में उन्होंने कहा कि मशाइख बोर्ड के सभी लोगों का मैं शुक्रिया अदा करता हूँ कि मुझ पर भरोसा कर इनती बड़ी जिम्मेदारी दी।
सरफ़राज़ मुस्तफा के प्रदेश सचिव बनने पर जनपद इटावा के अध्यक्ष हाजी शेख़ शकील,सचिव शेख़ आफताब,कोषाध्यक्ष मु०मुमताज़,शायर इंतखाब आलम रौनक अशरफी इटावी,वहाज अली निहाल,वाई के शफी,हाजी अज़ीम वारसी,असरार अहमद अशरफी,मीडिया प्रभारी मु०अज़ीम,मु०कासिम आदि लोगों ने मुबारकबाद दी।

जसवंत नगर, प्रमुख जैन मंदिर श्री पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर में जैन संस्कार शिक्षण शिविर का शुभारंभ

जसवंतनगर : नगर के प्रमुख जैन मंदिर श्री पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर जैन बाजार में जैन संस्कार शिक्षण शिविर का शुभारंभ महिला मुमुक्षु मंडल जसवंत नगर के तत्वाधान में श्रुत पंचमी महापर्व के अवसर पर हुआ जिसमें प्रतिदिन जैन बच्चों को संस्कारित करने के अलावा पूजा- प्रक्षाल करना, तत्व ज्ञान की बातें, एवं देव दर्शन की विधि आदि बताने कोटा, दिल्ली आदि जगह से अनेकों विद्वान नगर के जैन मंदिर में पधारे जिसमें 8 दिन तक ज्ञान की गंगा बहेगी।
सर्वप्रथम प्रातः बच्चों द्वारा प्रभात फेरी फेरी से कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। छोटे-छोटे बच्चे एवं जैन अनुयाई ने हाथों में तख्तियां लेकर जैन धर्म के गुणगान एवं नारो से प्रभात फेरी को सफल बनाया इसके बाद शिविर का उद्घाटन हुआ। जानकारी देते हुए शिविर प्रभारी निकेतन जैन ने बताया प्रतिदिन स्वाध्याय एवं बाल कक्षाओं के अलावा दोपहर में प्रौढ़ कक्षाएं एवं शाम को सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन प्रतिदिन होगा। महिला मुमुक्षु मंडल की ओर से समस्त कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार की गई जिसमें प्रमुख रुप से अनीता जैन, लता जैन, ज्योति जैन, साधना जैन, मोती रानी जैन,अमिता जैन आदि का सहयोग रहा इससे पूर्व पं. तंदुल जैन, पं.आशीष मोदी, एवं पं. शशांक जैन ने श्रुत पंचमी पर्व पर प्रकाश डालते हुए बताया दिगंबर जैन परंपरा के अनुसार प्रति वर्ष जेष्ठ शुक्ल पंचमी तिथि को श्रुत पंचमी पर्व मनाया जाता है।इस दिन आचार्य धरसेन के शिष्य आचार्य पुष्पदंत एवं आचार्य भूतबलि ने ‘षटखंडागम शास्त्र’की रचना की थी।उसके बाद से ही भारत में श्रुत पंचमी को पर्व के रूप में मनाया जाने लगा। कार्यक्रम को सफल बनाने में अमित जैन, अनुपम जैन, शिवकांत जैन, राकेश जैन, सुबोध जैन, राजकमल जैन, आशीष जैन, सचिन जैन, प्रखर जैन, अभिषेक जैन, धनेश जैन, अतिशय जैन, सम्यक जैन आदि का सहयोग रहा

कानपुर ,पुलिस कमिश्नर ने विस्तृत जांच के लिए एसआईटी का किया गठन,

कानपुर हिंसा पर बड़ी खबर-

“डीवीआर से दस्तावेज मिटाने और छेड़खानी की कोशिश”

पुलिस कमिश्नर का दावा, बोले साक्ष्य मिटाने वालों को भी नहीं छोड़ेंगे,

पुलिस कमिश्नर ने विस्तृत जांच के लिए एसआईटी का किया गठन,

पथरबाजों को पुलिस ने किया चिन्हित, आज जारी किए जाएंगे पोस्टर,

*पोस्टर में सामने आएंगे बवाली पथरबाज़ों के चेहरे, पकड़वाने की लोगों से होगी अपील,*

हयात हाशमी के पास से अहम दस्तावेज मिले,

*व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम खंगालने पर साजिश के साक्ष्य मिले- पुलिस आयुक्त

औरैया, विश्व पर्यावरण दिवस पर गोष्ठी का आयोजन हुआ*

*औरैया, विश्व पर्यावरण दिवस पर गोष्ठी का आयोजन हुआ*

*० जीवनधारा पौधारोपण अभियान लक्ष्य- 5100 पौधों का पौधारोपण की घोषणा*
*० धार्मिक व सार्वजनिक स्थानों पर होगा पौधारोपण*
*० यमुना तट स्थल पर हरिशंकरी लगाकर पौधारोपण कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ*

*औरैया।* एक विचित्र पहल सेवा समिति रजि. औरैया द्वारा आज दिन रविवार को विश्व पर्यावरण दिवस के पावन अवसर पर यमुना तट पर स्थित राम झरोखा में पर्यावरण गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता वन विभाग के रेंजर मुन्नालाल ने की, गोष्ठी को संबोधित करते हुए समिति के संस्थापक आनन्द नाथ गुप्ता एडवोकेट ने बताया कि पर्यावरण और प्राणी एक दूसरे पर आश्रित हैं, पेड़-पौधों से हम सभी को प्राणवायु प्राप्त होती है, पेड़-पौधों के बिना मानव जीवन संभव नहीं है, पेड़-पौधों से हमें छाया, लकड़ी, फल, फूल, मेवा व दुर्लभ औषधियां आदि तमाम वनस्पतियां प्राप्त होती हैं, उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा *कि जब हम जमाने से विदा लेंगे तो एक पेड़ लेकर जलेंगे, अभी वक्त है धरती का कर्ज उतार दो यारो, जीते जी एक पेड़ लगा दो यारो-जीते जी एक पेड़ लगा दो यारो।* गोष्ठी में वन विभाग के रेंजर मुन्ना लाल ने कहा कि प्रकृति के साथ जरूरत से ज्यादा छेड़छाड़ करने से पर्यावरण को अनवरत हो रहे नुकसान को देखने के लिए अव कहीं दूर जाने की आवश्यकता नहीं है, समूचे विश्व में दिन प्रतिदिन बढ़ते हुए बंजर इलाकों, रेगिस्तान व पेड़-पौधे विहीन जंगल इस बात का प्रमाण है कि हम लोग अपनी धरती और पर्यावरण की देखभाल जिम्मेदारी से नहीं कर पा रहे हैं, जिससे पर्यावरण असंतुलन का खतरा निरंतर बढ़ता जा रहा है, इस विषय पर जन-जागरूकता अभियान के साथ बहुत ही गंभीरता से चिंतन और मंथन करने की आवश्यकता है। प्रकृति के श्रृंगार व उसके अस्तित्व को सुरक्षित रखने के लिए विश्व पर्यावरण दिवस पर पर्यावरण संरक्षण एवं यमुना तट की स्वच्छता व सौंदर्यीकरण के अंतर्गत जीवनधारा पौधारोपण अभियान लक्ष्य-5100 पौधों का पौधारोपण का शुभारंभ किया गया, जिसके अंतर्गत समिति द्वारा मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारा, ईदगाह, महाविद्यालयों, पार्को, स्कूलों व सार्वजनिक स्थानों तथा शहर के प्रमुख मार्गों पर बृहद पौधारोपण अभियान चलाया जाएगा। *आज यमुना तट पर प्रभु ब्रह्मा विष्णु महेश का अंतर्ध्यान करते हुए संयुक्त रुप से पीपल, बरगद, पाकड़ (हरिशंकरी) का ट्री गार्ड सहित पौधारोपण कर जीवनधारा पौधारोपण अभियान का शुभारंभ किया गया,* समिति व वन विभाग के लोगों ने गड्ढे करवाकर तमाम छायादार पौधों का पौधारोपण किया, उसके उपरांत कार्यक्रम में मौजूद लोगों ने पर्यावरण संरक्षण के अंतर्गत अधिक से अधिक पौधारोपण करने की शपथ भी ली। गोष्ठी के उपरांत बैकुंठ रथ की वार्षिक सदस्यता ग्रहण करने पर श्री दिवाकर शुक्ला का मौजूद लोगों ने पटका पहनाकर हृदय से अभिनंदन किया, समापन पर अंत्येष्टि स्थलों की प्रतिदिन सफाई करने वाले सफाई कर्मी रज्जन बाल्मिक को यमुना घाट सेवा समिति के सक्रिय सदस्य अर्पित दुबे एडवोकेट ने रुपया दो हजार मासिक वेतन प्रदान किया। आयोजन में प्रमुख रूप से महिला शाखा तुलसी की अध्यक्ष लक्ष्मी विश्नोई, संरक्षक मीरा गुप्ता, कोषाध्यक्ष क्षमा सोनी, लक्ष्मी वर्मा, शकुंतला मिश्रा, सुनीता गहोई, गुड्डन गुप्ता, बैंक से सेवानिवृत्त अधिकारी राकेश गुप्ता, शेखर गुप्ता, अखिलेश पोरवाल, अनूप बिश्नोई, सभासद छैया त्रिपाठी, आदित्य पोरवाल, आनन्द गुप्ता(डाबर), दिनेश शिवहरे, रानू पोरवाल, मनीष पुरवार(हीरु), संजय अग्रवाल, मोहित अग्रवाल(लकी), ऋषभ पोरवाल, भाजपा नेता दीपक सोनी, जूनियर शाखा अनमोल के अध्यक्ष शिक्षक शिवम गुप्ता, अर्पित गुप्ता, सतीश पोरवाल, आदित्य लक्ष्यकार, वन दरोगा यादवेंद्र सिंह, रविंद्र कुमार, दिव्यांशु कटियार व कर्मचारी श्री कृष्ण व रूबी शर्मा, यमुना मैया के सेवादार रज्जन बाल्मीकि आदि आधा सैकड़ा पर्यावरण प्रहरी मौजूद रहे।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

एटा , चेयरमैन मीरा गांधी और ex चेयरमैन राकेश गांधी के स्कूल पर चला योगी का बुलडोजर

*एटा ,चेयरमैन मीरा गांधी और ex चेयरमैन राकेश गांधी के स्कूल पर चला योगी का बुलडोजर

JCB और पोकलेन से तोड़ा जा रहा है चंद्र स्वामी स्कूल |

चंद्रास्वामी स्कूल में कुछ ग्राम समाज और एक शिवरतन दिवाकर की 5 बीघा पुरखो की जमीन बताई गई है।

स्कूल संचालक राकेश गांधी के अनुसार बताया जा रहा है कोर्ट का स्टे, स्कूल पर बुलडोजर चलने से मचा हड़कंप।

एटा कोतवाली देहात क्षेत्र के घिलौआ स्थित चंद्रा स्वामी स्कूलमें पर चल रहा है बुलडोजर

 

इटावा, बकेवर  विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर मानव विकास समिति के तत्वावधान किया गया बृक्षारोपड

इटावा, बकेवर  विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर मानव विकास समिति के तत्वावधान में नगर के युवा पर्यावरण प्रेमियों द्वारा देवराज गेस्ट हाउस में छायादार व फलदार पौधों का वृक्षारोपण किया गया…
मानव विकास समिति के प्रदेश  सचिव ऋषि शुक्ला के संयोजन में दर्जनों युवाओं ने देवराज गेस्ट हाउस में वृक्षारोपण किया और पर्यावरण को शुद्ध रखने का संकल्प लिया, वृक्ष धरा के भूषण है और करते दूर प्रदूषण हैं के नारे के साथ वृक्षारोपण किया…
वृक्षारोपण करने वाले लोगों में पुष्पेंद्र त्रिपाठी, भानु यादव, रविन्द्र गुप्ता, मुकुल दुवे, गुड्डू तिवारी, अखिलेश पाल, राजा गुप्ता, रौनक , शिवा माथुर , आशीष पाल, आयुष पाल, अशोक पाल, सनी गुप्ता, विकास त्रिपाठी, आकाश त्रिपाठी, जितेंद्र गांधी गुप्ता, अनुज पाल, सुधीर मिश्रा, राजीव सोनी, मंजू शंखवार सहित लोग उपस्थित रहे..

इटावा, विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर पुरविया टोला के कर्म क्षेत्र कुर्मी संगठन के युवाओं ने किया वृक्षारोपण

*इटावा:-* विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर पुरविया टोला के कर्म क्षेत्र कुर्मी संगठन के युवाओं ने किया वृक्षारोपण

वृक्षारोपण कार्यक्रम में अतिथि के तौर पर पधारे वन रेंजर ए के त्रिपाठी और वन दरोगा ताबिश अहमद ने संगठन के युवाओं के साथ किया वृक्षारोपण

पक्का तालाब स्थित प्राचीन अखाड़ा परिसर में किया गया वृक्षारोपण

रेंजर ए के त्रिपाठी और वन दरोगा ताबिश अहमद ने कुर्मी संगठन के युवाओं के प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि आज के समय मे जब हर ओर पेड़ काटे जा रहे है जिसकी वजह से पर्यावरण असुंतलन हो रहा है ऐसे में कुर्मी संगठन के युवाओं का प्रयास सराहनीय है

वन अधिकारियों ने संगठन के युवाओं को वृक्षारोपण के सही तरीके से अवगत कराते हुए रोपे गए पौधों के संरक्षण के लिये प्रेरित किया

कर्म क्षेत्र कुर्मी संगठन के युवाओं ने लगातार वृक्षारोपण करने और पौधों के संरक्षण की शपथ ली।

फर्रुखाबाद  गैस टैंकर में लगी भीषण आग गैस टैंकर में आग लगने से मचा हड़कंप

फर्रुखाबाद

गैस टैंकर में लगी भीषण आग

गैसिंगपुर गैस प्लांट में आ रहे गैस टैंकर में लगी आग

गैस टैंकर में आग लगने से मचा हड़कंप

कई टन गैस टैंकर में है भरी टैंकर में आग लगने से इलाके में हड़कंप

आस पास के इलाके को कराया गया खाली

पड़ोसी ग्राम नंद ग्राम को कराया जा रहा खाली

पुलिस ग्रामीणों से आस पास के इलाके को खाली कराने में जुटी

टैंकर कंपनी इंडेन समेत फायर बिग्रेड को दी गयी सूचना

मथुरा से फर्रुखाबाद आ रहा था टैंकर

 

कासगंज-अज्ञात कारणों से लगी गांव के घरों में आग,

 

कासगंज-अज्ञात कारणों से लगी गांव के घरों में आग,
30 से 40 परिवार आए आग की चपेट में,

एक 11 बर्षीय लड़की की आग में झुलसने से हुई मौत,
12 पशुओं की आग से जलकर हुई मौत,

आग के विकराल होने की सूचना मिलने के बाद डीएम-एसपी सहित जिले के आलाधिकारी पहुंचे मौके पर,
पटियाली तहसील क्षेत्र के सिकन्दरपुर थाना नगला पटे गांव का मामला।