Monday , October 28 2024

Editor

औरैया, दबंगों ने दरवाजे पर कब्जा कर जबरन बांधे जानवर*

*दबंगों ने दरवाजे पर कब्जा कर जबरन बांधे जानवर*

*पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक से लगाई मदद की गुहार*

*ककोर,औरैया।* थाना अयाना क्षेत्र के ग्राम गूंज निवासी एक व्यक्ति ने शनिवार को मुख्यालय पहुंचकर एसपी के पद नेम शिकायती प्रार्थना पत्र दिया है, जिसमें उसने कहा है , कि गांव के ही दबंगों द्वारा उसके दरवाजे पर जबरदस्ती जानवर बांधकर जबरन कब्जा किया जा रहा है। जब उसने इस आशय का विरोध किया , तभी दबंगों ने उसके साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया। पीड़ित ने दबंगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई जाने के साथ ही एसपी से न्याय की गुहार लगाई है। थाना क्षेत्र के ग्राम गूंज निवासी पीड़ित जसवंत सिंह पुत्र सुदामा लाल ने शनिवार को मुख्यालय पहुंचकर पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा के पद नेम दिए शिकायती प्रार्थना पत्र में कहा है , कि विगत दिवस गांव के ही दबंग उसके घर के सामने पड़ी खाली जगह पर जानवर आदि बांधकर जबरन कब्जा करना चाहते हैं। कब्जा की नियत से वह लोग उसके घर के सामने पड़ी जगह पर जानवर बांध देते हैं। इसके साथ ही वह लोग छप्पर भी रखना चाहते हैं। जब पीड़ित ने इस आशय का विरोध किया तभी उन लोगों ने लाठी- डंडा लेकर उसके साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया। जिससे पीड़ित को कुछ चोटें भी आई हैं। जब उसने पुलिस चौकी में शिकायत की तो कोई सुनवाई नहीं हुई। कहा कि वह काफी मानसिक रूप से परेशान है। और दबंग लोगों से काफी डरा व सहमा हुआ है। इस लिए प्रकरण की उचित जांच करा कर उचित कार्रवाई करते हुए न्याय दिलाने की कृपा की जाए। वहीं थानाध्यक्ष का कहना है कि प्रार्थना पत्र मिलने पर जांच की गई है। जिसमें आपसी विवाद बताया जा रहा है। खाली पड़ी जगह का सही रूप से कोई बंटवारा नहीं है। इसी के कारण दोनों पक्षों में विवाद हुआ है।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

औरैया, शिकायतों का हो गुणवत्ता पूर्ण निस्तारण- जिलाधिकारी*

*औरैया, शिकायतों का हो गुणवत्ता पूर्ण निस्तारण- जिलाधिकारी*

  1. *फरियादियों की समस्या का हो पूर्ण निस्तारण – जिलाधिकारी*

*औरैया।* आज दिन शनिवार को जनता की समस्याओं को त्वरित गति के साथ निस्तारण संभव हो सके इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए उत्तर प्रदेश सरकार के महत्वाकांक्षी कार्यक्रम संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया जाता है। जिसके क्रम में आज जिलाधिकारी प्रकाश चंद्र श्रीवास्तव व पुलिस अधीक्षक अभिषेक कुमार की अध्यक्षता में सदर तहसील औरैया में संपूर्ण समाधान दिवस आयोजित किया गया।
जिलाधिकारी ने जनता की समस्याओं को बहुत ही गंभीरता के साथ सुनने के उपरांत विभागीय अधिकारियों के माध्यम से मौके पर ही उनका निराकरण करने के संबंध में संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि कोई भी फरियादी समस्या के समाधान के उद्देश्य ही सरकारी कार्यालय में आता है। इस लिए जनता की समस्या का समाधान करना हम सबके लिए सर्वोपरि है, कोई भी फरियादी तहसील दिवस या किसी भी कार्यालय से निराश होकर नहीं जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि पारदर्शिता के आधार पर संबंधित को नियमानुसार न्याय दिया जाए। जब तक फरियादी द्वारा की गई शिकायत के समाधान से संतुष्ट नहीं हो जाए , तब तक शिकायत का समाधान नहीं माना जाएगा। शिकायतकर्ता द्वारा दिए गए मोबाइल नंबर पर उससे शिकायत निस्तारण की जानकारी कर गुणवत्ता परखी जाये। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि शासन द्वारा संचालित समस्त जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ जन-जन तक जनपद के हर पात्र लाभार्थी तक पहुंचना चाहिए। संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर कुल 181 शिकायतें प्राप्त हुई, जिसमें 11 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया गया। उन्होंने कहा कि शेष शिकायतों के निस्तारण हेतु स्थलीय निरीक्षण कर शिकायतों का गुणवत्ता के साथ 1 सप्ताह के अंदर ही निस्तारण कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि प्राप्त शिकायतों का निस्तारण गुणवत्तापूर्ण किया जाए। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी सदर मनोज कुमार, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ अर्चना श्रीवास्तव, परियोजना निदेशक हरेंद्र सिंह, उपनिदेशक कृषि अशोक तिवारी, जिला कृषि अधिकारी, बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला पूर्ति अधिकारी सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

मैंनपुरी* घिरोर नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी नीलाव शल्या का रिश्वत लेते हुये वीडियो हुआ वायरल*

मैंनपुरी*

*घिरोर नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी नीलाव शल्या का रिश्वत लेते हुये वीडियो हुआ वायरल*

*ईओ घिरोर ने किसी व्यक्ति से मोटी रकम ली है*

*सूत्रों के मुताबिक लाखों रुपये का बताया जा रहा है लेनदेन।*

*ईओ घिरोर भृष्ट अधिकारियों में से एक बताये गये है।*

*सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ईओ घिरोर का रिश्वत लेते हुये पहले भी वीडियो हुई थी वायरल*

*भाजपा सरकार ऐसे भृष्ट अधिकारियों पर कब करेगी कार्यवाही*

*कमीशन के खेल में धरातल पर नही हो पा रहा है कार्य ।*

जसवंतनगर। भाजपा अनुसूचित जाति जनजाति मोर्चा के पदाधिकारियों ने पार्टी हाईकमान के निर्देश पर महापुरुषों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण कर स्वच्छता अभियान चलाया

जसवंतनगर। भाजपा अनुसूचित जाति जनजाति मोर्चा के पदाधिकारियों ने पार्टी हाईकमान के निर्देश पर महापुरुषों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण कर स्वच्छता अभियान चलाया और मलिन बस्ती में जनसंवाद किया।
मोर्चा के विधानसभा संयोजक भगवान सिंह जाटव व सह संयोजक साहब सिंह की अगुवाई में मोहल्ला कोठी कैस्त स्थित अंबेडकर पार्क में डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और बाबा साहब अमर रहें के नारे लगाए। इस दौरान नेता द्व्य ने कहा कि भारतीय संविधान सभा के प्रमुख बनकर बाबा साहब ने गरीबों मजदूरों के हितों के लिए काम किया उनके योगदान को बहुजन समाज कभी भूल नहीं सकता है।
पार्टी कार्यकर्ताओं ने उक्त मोहल्ले के गंदे पढ़े अनुपयोगी सामुदायिक शौचालय के बाहर झाड़ू लगाया और नाराजगी जताई। कंजड़ बस्ती में जाकर जनसंवाद करते हुए उनकी राशन पेंशन आवास जैसी समस्याएं सुनी और उन्हें निस्तारित कराने का आश्वासन दिया।
इस दौरान गौ रक्षा जिला प्रमुख धुरवेश सिंह तोमर, श्री कृष्ण शंखवार, सुरेंद्र कुमार, यीशु यादव, सत्येंद्र यादव, धर्मेंद्र जाटव, सुरेश राठौर राजीव दिवाकर आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
दूसरी ओर भाजपा के अनुसूचित जाति जनजाति मोर्चा द्वारा मिडिल स्कूल प्रांगण में स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया और नदी के पुल पर सफाई अभियान चलाया गया। इस दौरान भाजपा नेता मुकेश यादव, अजय बिंदु यादव, जितेंद्र राजा, किशन संखवार, विकास बाबू, कैलाश कठेरिया, उमेश शाक्य, माखन सिंह, सुरेश गुप्ता, विमल कुमार, राहुल वाल्मीकि आदि शामिल रहे।

 

जसवंतनगर: थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम धरबार में एक युवक ने गांव के बाहर फांसी लगाकर की आत्महत्या

जसवंतनगर: थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम धरबार में एक युवक ने गांव से 500 मीटर दूर अपने खेत में नीम के पेड़ पर नायलॉन की रस्सी लगाकर फांसी लगा ली जिससे उसकी मौत हो गई मृतक की शादी 1 वर्ष पूर्व ही हुई थी
बताते हैं कि उक्त गांव निवासी दशरथ सिंह का 24 वर्षीय पुत्र उपेंद्र यादव मुंबई में किराने की दुकान पर काम करता था लगभग 1 माह पूर्व गांव आया था शनिवार की दोपहर 3:00 बजे करीब में घर से निकला जब वह घर नहीं लौटा तो उसकी मां उसमा देवी तथा पत्नी श्रीमती नीरज उसे ढूंढने के लिए निकली तो वह अपने खेत में पहुंची तो उन्होंने नीम के पेड़ पर उपेंद्र को लटके देखा थोड़ी देर में अन्य परिजन भी घटनास्थल पर आ गए तथा इसकी सूचना पुलिस को मिली उपनिरीक्षक सोमवीर सिंह घटनास्थल पर पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है मृतक दो भाइयों में छोटा था और बहनों की शादी हो चुकी है इस घटना के बाद घर मे कोहराम मचा है ग्रामीणों के अनुसार उसने ये फाँसी गृहकलेश के चलते लगाई है।

 

जसवंतनगर। तहसील समाधान दिवस में कुल 52 शिकायती पत्र प्राप्त हुये किसी भी शिकायत का मोके पर निस्तारण नही हुआ

जसवंतनगर। तहसील समाधान दिवस में कुल 52 शिकायती पत्र प्राप्त हुये किसी भी शिकायत का मोके पर निस्तारण नही हुआ ज्यादातर शिकायते कब्जो को लेकर आई जिन्हें तुरन्त निस्तारण का आदेश इस समाधान दिवस की अध्यक्षता कर रही एसडीएम नम्रता सिंह ने दिए
इस दौरान समाधान दिवस में एसपी सिटी कपिल देव सिंह भी पहुंचे उन्होंने कानून व्यवस्था को लेकर प्राप्त शिकायतों पर आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए। महलई गांव के अजय कुमार सिंह ने खाद के गड्ढों को दबंगों से कब्जा मुक्त कराए जाये। मंडी समिति के आढतिया सौरभ, गोपाल, हनीफ, अमित, मोइनुद्दीन, मोहम्मद इमरान, मोहम्मद आरिफ ने मंडी समिति में बिना लाइसेंस के चल रही आढत दुकानों को खाली कराए जाने की मांग की। महलई के वीरेंद्र सिंह दुबे ने सफाई कर्मी द्वारा नियमित सफाई न किए जाने से गांव में गंदगी फैले रहने की शिकायत की। जैन बाजार निवासी विनोद जैन ने एक भू माफिया से अपनी जमीन मुक्त कराए जाने की मांग की। फिरोजाबाद जिले के नगला खंगर थाना क्षेत्र अंतर्गत थार कोटरा गांव निवासी राम कुमारी ने उसके पति द्वारा गैरकानूनी तरीके से दूसरी शादी किए जाने पर रोक लगाए जाने की मांग की है। सराय भूपत गांव में ही आबादी के बीच स्थित युवक मंगल दल की जमीन पर दबंगों द्वारा कब्जा कर खेती की जा रही है जिसे कब्जा मुक्त कराने के लिए ग्रामीणों ने प्रार्थना पत्र दिया।
उक्त समाधान दिवस में सीओ राणा महेंद्र प्रताप सिंह, नायब तहसीलदार अवनीश कुमार, सीएचसी अधीक्षक डॉ. सुशील कुमार समेत अन्य विभागीय अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।

 

जसवंत नगर, पानी न निकलने ग्रामीण परेशान गलियो में भरा है गन्दा पानी

जसवन्तनगर: नगला विशुन के गांव तिजौरा में गंदे पानी की निकासी की समुचित व्यवस्था न होने से ग्रामीण काफी परेशान हैं। बिना बारिश के ही कई गलियों में कीचड़ व गंदा पानी भरा रहता है। बारिश होने पर तो गलियां तालाब का रूप धारण कर लेती हैं। आज भी बिन बारिस के गलियों में पानी भरा हुआ है। नालियों की भी सफाई नियमित नहीं होती है। कच्ची गलियों के ज्यादा दिक्कत होती है। गलियों में बने गड्ढों की चपेट में आकर अक्सर दुपहिया वाहन चालक दुर्घटना का शिकार होते रहते हैं। गंदे जलभराव से गांव में बीमारियां फैलने का भी खतरा मंडराने लगा है। गांव की प्रमुख गली तालाब बनी हुईं हैं। सुभाष राठौर, ओमकार, रामवीर सिंह, विजय सिंह,कमलेश कुमार, राजकुमार, सोनेलाल, राजेश कुमार, रामकिशन आदि ग्रामीणों ने बताया कि गांव के पानी निकासी को नाली का निर्माण नहीं हुआ है। इसलिए गांव का पानी गलियों में भी भरा रहता है। पानी भरा होने से घरों में सीलन पहुंच रही है। इससे मकानों में दरार पड़ रही है। इससे ग्रामीणों में आक्रोश पनप रहा है। सुरेन्द्र, हरिओम,भारत सिंह,राम ज्ञानी, ऊषा देवी, सुमन देवी, सुनीता देवी, मालती देवी आदि ग्रामीणों ने बताया है कि ग्राम प्रधान से लेकर ब्लॉक अधिकारियों तक लगातार शिकायत करने के बाद भी विकास समस्या का समाधान नहीं हुआ है। ग्रामीणों ने प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर विरोध जताकर समस्या समाधान की मांग की है।
खण्ड विकास अधिकारी एमएल यादव ने बताया उन्हें जलभराव की समस्या की सूचना मिली है जल्द ही समाधान कराएंगे

  • फ़ोटो: सड़क पर जलभराव की समस्या से परेशान ग्रामीण

जसवंतनगरः क्षेत्र के ग्राम डुढहा मे आयोजित श्रीमद् भागवत कथा में प्रह्लाद चरित्र का वर्णन हुआ

जसवंतनगरः क्षेत्र के ग्राम डुढहा मे आयोजित श्रीमद् भागवत कथा के कथावाचक श्री राम जी द्विवेदी के पावन मुखार बिंदु से ध्रुव चरित्र तथा जड़ भरत चरित्र के माध्यम से मन, इंद्री व आत्मा के परस्पर संबंध की चर्चा की। उन्होने प्रहलाद चरित्र की वृतांत भी सुनाया। इस दौरान बडी संख्या मे महिला पुरूष कथा सुनने को मौजूद रहे

उन्होंने कहा कि जिस प्रकार जड़ भरत मृग के बच्चे में इतना आसक्त हो गए कि अपनी दैनिक क्रिया कर्म को छोड़ कर केवल मृग के बच्चे में ही आसक्त रहने लगे, जिससे उनका अगला जन्म मृग योनि में हुआ। इसी प्रकार भक्त प्रहलाद-चरित्र का भी विस्तार पूर्वक वर्णन करते हुए कहा कि भक्त प्रहलाद को अपने पिता हिरण्यकश्यप ने केवल अपना ही नाम लेने को कहा और भगवान के नाम का विरोध किया, परंतु प्रहलाद ने भगवान का नाम नहीं छोड़ा। इससे क्रोधित होकर हिरण्यकश्यप ने प्रहलाद को मारने के अनेक प्रयद्य किए । उसे पहाड़ों से गिराया। सांपों से डसवाया। हाथी से कुचलवाया और अंत में होलिका के संग जलाया, परन्तु जिसका भगवान रक्षक होता है उसका कोई कुछ भी बिगाड़ा नहीं सकता। इस दौरान सूरज , पंकज, नंदराम, रंजीत, विमल, शिवप्रकाश, दयाशंकर, अनमोल आदि मौजूद रहे

इटावा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने युवाओ को दिया पर्यावरण एवं वन्यजीव संरक्षण का संदेश,

*कप्तान आवास में निकला भेड़िया साँप मचा हड़कम्प*

● इटावा पुलिस कप्तान ने युवाओ को दिया पर्यावरण एवं वन्यजीव संरक्षण का संदेश,

● सभी सर्प जहरीले नही होते कृपया उन्हें मारे नहीं- सर्पमित्र डॉ०आशीष त्रिपाठी,

इटावा। इटावा के पुलिस कप्तान के आवास में 2 फ़ीट लम्बा एक भेड़िया सर्प वोल्फ स्नेक (लाइकोडोंन) एसी के पास अचानक से दिखाई दिया तभी वन दरोगा रविन्द्र मिश्रा ने सर्पमित्र डॉ० आशीष त्रिपाठी को रेस्कयू कॉल किया गया वे तुरंत ही मौके पर पहुँचे और उसकी पहचान एक साधारण से विषहीन सर्प लाइकोडोंन के रूप में की। मिशन स्नेक बाइट डेथ फ्री इंडिया के यूपी कोर्डिनेटर वन्यजीव विशेषज्ञ,सर्पमित्र डॉ०आशीष त्रिपाठी ने जानकारी देते हुये बताया कि,आजकल सामान्य रूप से दिखाई देने वाला यह छोटा सा लाइकोडोंन (कॉमन वोल्फ स्नेक) अर्थात भेड़िया साँप है। जो कि एक विषहीन प्रजाति का साँप होता है,जिसके काट लेने से किसी को कोई भी नुकसान या कोई खतरा नही होता,और ना ही काटने के बाद किसी को इलाज की आवश्यकता नही होती है। बस किसी भी विषहीन सर्प के काटे हुये स्थान को ठीक से डिटॉल से ही साफ कर देने से उसका इलाज पूर्ण हो जाता है ।


इटावा के वरिष्ठ अधीक्षक जय प्रकाश सिंह ने मीडिया से वार्ता करते हुये कहाकि,चूंकि भीषण गर्मी के मौसम में सर्प भी ठंडी जगह ढूंढ रहे है,शायद यह सर्प कमरे के एसी के पास इसी लिये ही दिखाई दिया है यह सर्प जहरीला तो नही है लेकिन मेरी जनता से यही अपील है कि कभी भी किसी को सर्प काट ले तो किसी भी झाड़ फूंक में न पड़ें और तुरंत ही अस्पताल लेजायें और चिकित्सक के अनुसार एंटीवेनम अवश्य लगवायें। एसएसपी ने सर्पमित्र डॉ० आशीष को धन्यवाद देते हुये कहा कि डॉ०आशीष जनपद में सर्पों को बचाने व जनता को सर्पदंश के बारे मे जागरूक करने का एक पुनीत कार्य कर रहे है। उन्होंने विश्व पर्यावरण दिवस पर सर्पों के महत्व को देखते हुये उन्हें न मारने की अपील भी की और कहा कि प्रत्येक प्राणी का पृथ्वी पर जीवित रहना जरूरी है तभी हमारा पर्यावरण भी बचेगा। इस अवसर पर उन्होंने युवाओ से अधिक से अधिक वृक्षारोपण करने की भी अपील की। वन्यजीव विशेषज्ञ डॉ०आशीष त्रिपाठी ने भी सभी से निवेदन किया है कि,यह लाइकोडोंन सर्प विषधारी सर्प करैत से कुछ कुछ मिलता जुलता दिखता है लेकिन ध्यान से देखा जाये तो दौनो में बड़ी भिन्नता है इसके चॉकलेटी ब्राउन रंग के शरीर पर बने बैंड (पट्टियां) चौड़े व पीले रंग की व सिर से शुरू होकर थोड़े दूर दूर होते है वहीं भूरे व काले दो रंग की करैत प्रजाति में यही बैंड (पट्टियां) सफेद रंग की व सिर से थोड़ा पीछे से शुरू होकर पतली पतली व थोड़ी सी दूर दूर दिखाई देती है। ध्यान रहे करैत व लाइकोडोंन सर्प ज्यादा लम्बे नही होते लाइकोडोंन एक से डेढ़ फीट का जब कि,करैत अधिकतम 3 से साढ़े तीन फ़ीट तक लम्बा हो सकता है। लेकिन जहाँ करैत बेहद ही जहरीला सर्प है वहीं दूसरी ओर लाइकोडोंन एक विषहीन प्रजाति का सर्प है। विदित हो कि,सर्पमित्र डॉ०आशीष त्रिपाठी के द्वारा जनपद में संस्था ओशन ऑर्गनाइजेशन फॉर कन्जर्वेशन ऑफ एनवायरमेंट ऑफ नेचर के द्वारा चलाये जा रहे पर्यावरण एवं वन्यजीव संरक्षण जागरूकता कार्यक्रम का ही परिणाम है कि,लोगों ने अब सर्पों को बिल्कुल मारना ही छोड़ दिया है व सभी डॉ० आशीष को उनके हेल्पलाइन नम्बर 7017204213 पर सूचना भी देने लगे है। सर्पमित्र डॉ०आशीष ने बताया कि,उक्त सर्प का सुरक्षित रेस्कयू डीएफओ अतुल कांत शुक्ला प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिकी इटावा के निर्देशन में वन दरोगा रविन्द्र मिश्रा की सूचना पर तत्काल सम्पन्न किया गया। इस रेस्क्यू ऑपरेशन में शुभम,आशू,छोटू भी साथ रहे।

भर्थना, समाधान दिवस में फड़ लगाकर सब्जी बेंचने बाले छोटे दुकानदारों ने जिलाधिकारी से लगाई न्याय की गुहार,

*रोजी रोटी कमाने का स्थान दिलाने की लगाई गुहार*

● फड़ लगाकर सब्जी बेंचने बाले छोटे दुकानदारों ने जिलाधिकारी से लगाई न्याय की गुहार,

भरथना,इटावा। शासन की मंशा के अनुरूप सम्पूर्ण प्रदेश में चलाये आ रहे अतिक्रमण हटाओ अभियान के चलते फुटपाथ पर फड लगाकर सब्जी-फल की बिक्री करने वाले दुकानदारों ने जैसे ही मिडिल स्कूल में नवनिर्मित टिनशैड पर फड लगाना शुरू किया, वैसे ही जिला पंचायत विभाग के अधिकारियों ने फल-सब्जी विक्रेताओं को तत्काल यहाँ से दुकानें हटाने की हिदायत दे दी। जीवकोपार्जन के लिए परेशान करीब एक सैकडा से अधिक फल-सब्जी विक्रेताओं ने सम्पूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी को लिखित प्रार्थना पत्र सौंप चिन्ह्रित स्थान पर फल-सब्जी बिक्री कराये जाने का अनुरोध किया है।
शनिवार को भरथना तहसील सभागार में जिलाधिकारी श्रुति सिंह की अध्यक्षता में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में एक सैकडा से अधिक नगर के फल-सब्जी विक्रेताओं नरेन्द्र कुमार, सन्तोष कुमार,सन्दीप कुमार, वंश,रामशंकर, बृजमोहन,अमित,बण्टी, शिवम गुप्ता,अहिवरन सिंह,अभिषेक कुमार, विक्रम,मिथुन,सोवरन, मोहन,मुन्नीलाल आदि ने जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र सौंपते हुए बताया कि वह पूर्व में नगर पालिका की भूमि में स्थित सब्जी मण्डी में अपने-अपने फड लगाया करते थे। जिसका पालिका प्रति फड के हिसाब से शुल्क भी लेती थी। जिनकी रसीदें उनके पास उपलब्ध हैं। चूंकि पालिका में नवीन कॉम्प्लैक्स निर्माण के दौरान पालिका प्रशासन ने यह कह कर उन्हें हटा दिया कि निर्माण पूर्ण होने पर पुनः फल-सब्जी बिक्री के लिए स्थान सुनिश्चित करा दिया जायेगा। निर्माण पूर्ण होने के उपरान्त हम लोगों को वहाँ से निकाल दिया गया। बमुश्किल परिवार का भरण पोषण करने के लिए हम लोग सडक किनारे फुटपाथ,हथठेला आदि के सहारे गुजारा कर रहे थे,कि तभी शासन द्वारा चलाये जा रहे अतिक्रमण हटाओ अभियान के चलते फड हट जाने से हम लोगों के सामने भारी संकट छा गया है। जिस पर पालिका प्रशासन ने हम लोगों को आदेशित किया कि मिडिल स्कूल में नवनिर्मित टिनशैड पर अपने सब्जी-फल के फड लगा लें। एक-दो दिन जैसे ही हम लोगों द्वारा सब्जी-फल की दुकानें लगाना शुरू किया, तभी विगत दिवस शुक्रवार 3 जून को जिला पंचायत इटावा के अधिकारियों ने आकर टिनशैड में आगे से फड नही लगाने की हिदायत देते हुए कहा कि तुम लोग कब्जा करने की नीयत से यहाँ फड लगा रहे हो। तत्काल प्रभाव से यहाँ से फड हटाओ,नहीं तो तुुम लोगों के विरूद्ध कार्यवाही अमल में लायी जायेगी। फल-सब्जी के फड का स्थान चिन्ह्रित नही होने से जीवकोपार्जन के लिए परेशान दुकानदारों ने जिलाधिकारी से स्थान चिन्ह्रित कराये जाने की माँग की है।
बताते चलें कि मिडिल स्कूल प्रांगण में राजकीय पशु चिकित्सालय के पीछे नवनिर्मित टिनशैड वाली जगह जिला पंचायत विभाग की है।