Monday , October 28 2024

Editor

भरथना,अतिक्रमण अभियान की चपेट में आये सैकड़ों दुकानदार, सब्जी-फल बिक्रेता अब कहां जाएं*

*सब्जी-फल बिक्रेता अब कहां जाएं*

● अतिक्रमण अभियान की चपेट में आये सैकड़ों दुकानदार,

● फड़ और हाथठेला पर सब्जी-फल आदि बेचने बालों का दर्द,

भरथना,इटावा। प्रदेश सरकार के निर्देश पर पूरे प्रदेश में चलाये जारहे अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत भरथना नगर पालिका प्रशासन ने भी शासन के आदेश को मानते हुए नगर क्षेत्र में कड़ी कार्यवाही करते हुए अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया था। जिसकी चपेट में सबसे अधिक छोटे दुकानदार फड़ लगाकर सब्जी और हाथठेलों पर फल आदि बेचने बाले आ गये।
आपको बतादें भरथना नगर की सबसे पुरानी सब्जी मंडी जो पालिका की निजी भूमि पर संचालित थी जिससे पालिका प्रशासन फड़ की लंबाई और चौड़ाई के हिसाब से किराया बसूलता था। कुछ वर्षों बाद पालिका प्रशासन ने लगातार फड़ लगाने बालों के नाम फड़ सुरक्षित कर दिए और किराया बढ़ा दिया। फड़ सुरक्षित होने पर सब्जी बिक्रेताओं ने बढ़े किराए का कोई विरोध नहीं किया। हालांकि इस बीच फड़ के किराए की रसीदें पालिका प्रशासन फड़ स्वामियों को प्रति माह देता रहा।
इस बीच प्रदेश सरकार ने जैसे ही अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाए जाने की जैसे ही घोषणा हुई इसी का फायदा उठाकर पालिका प्रशासन ने फड़ पर सब्जी आदि व हाथठेला पर फल आदि सामान की बिक्री करने बाले बिक्रेताओं को तत्काक प्रभाव से वेदखल करते हुए खदेड़ दिया।
और नगर के मिडिल स्कूल में नवनिर्मित टिनसेट बाले फड़ पर सब्जी बिक्री करने का झांसा दे दिया। जब सब्जी बिक्रेता उक्त नवीन स्थान पर अपनी सब्जी लेकर दुकान लगाने लगे तब जिला पंचायत ने सब्जी बिक्रेताओं को उक्त स्थान से खदेड़ दिया।
यहां यह बताना जरूरी है कि उक्त मिडिल स्कूल बाला नवीन टिनसेट का स्थान पालिका प्रशासन का नहीं है बल्कि जिला पंचायत विभाग के अधीन है। जिसके कारण जिला पंचायत विभाग ने उक्त स्थान पर बिना किसी के नाम स्थान सुरक्षित किये उक्त फडों पर सब्जी आदि बिक्री करने से साफ मना कर दिया है। फिलहाल फड़ लगाकर और हाथठेलों पर सब्जी आदि बेंचने बाले रोजी रोटी को दर्द भटकते नजर आ रहे हैं,और जिला पंचायत विभाग के मिडिल स्कूल परिसर में नवनिर्मित टिन सेट में एक दो हाथठेला के अलावा कुछ लोगो के चार पहिया वाहन खड़े नजर आ रहे हैं।

भरथना में जिलाधिकारी की मौजूदगी में 128 फरियादियों ने लगायी न्याय की गुहार,

*सम्पूर्ण समाधान दिबस में एक फरियादी को मिला न्याय*

● भरथना में जिलाधिकारी की मौजूदगी में 128 फरियादियों ने लगायी न्याय की गुहार,

● सरकारी और निजी भूमिओं पर अबैध कब्जों की शिकायतें सबसे अधिक,

भरथना,इटावा। भरथना तहसील सभागार में शनिवार को जिलाधिकारी श्रुति सिंह की अध्यक्षता में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिबस में तहसील क्षेत्र के सवा सैकड़ा से अधिक पीड़ित फरियादियों ने अपने अपने प्रार्थना पत्र सौंप कर न्याय की गुहार लगाई।
आपको बतादें सम्पूर्ण समाधान दिबस में क्षेत्र के ग्राम नगला भूरे मुडेना मल्हौसी की फरियादी आशा देवी पत्नी भीखम सिंह ने बताया कि ग्राम नगला भूरे मुडेना मल्हौसी में गाटा संख्या 284 (क) 0.162 हेक्टेयर भूमि उसकी बैनामासुदा है जिसपर गांव के कुछ नामजद दबंग भू-माफियाओं ने अबैध रूप से कब्जा करने का प्रयास शुरू कर दिया है विरोध करने पर भू-माफिया दबंगई के बल पर उसे जान से मारने का प्रयास करते है जिसके भय से वह गांव छोड़ जान बचाकर भाग आती है। प्रार्थना पत्र का अवलोकन के जिलाधिकारी ने भरथना उपजिलाधिकारी विजय शंकर तिवारी को पुलिस बल के साथ मौके पर पहुँच कर मामले को निस्तारण कराये जाने के निर्देश दिए हैं। वहीं राजेश सिंह पुत्र विजय सिंह निबासी ग्राम मानपुरा ने प्रार्थना पत्र सौंपते हुए बताया कि उनकी ग्राम पंचायत में गाटा संख्या 289 सरकारी तालाब सुरक्षित भूमि पर नामजद दबंग जबरन कब्जा किये हुए है,जिसे कब्जा मुक्त कराये जाने के साथ सरकारी तालाब का शौन्द्रीकर्ण कराये जाने की गुहार लगाई है।
सम्पूर्ण संसधान दिबस में क्षेत्र के 128 फरियादियों ने अपने प्रार्थना पत्र सौंप कर कार्यवाही की गुहार लगाई जिसमें जिलाधिकारी श्रुति सिंह ने मौके पर ही एक फरियादी के प्रार्थना पत्र का निस्तारण करा दिया,शेष बचे 127 फरियादियों के प्रार्थना पत्रों को सम्बन्धित अधिकारी कर्मचारियो को सौंप कर समय रहते सभी प्रार्थना पत्रों का निस्तारण करने के निर्देश दिए है।
सम्पूर्ण समाधान दिबस के इस मौके पर भरथना उपजिलाधिकारी विजय शंकर तिवारी,तहसीलदार, के अलावा जनपद के सभी विभागों के सभी आलाधिकारी के साथ तहसील व ब्लाक नगर पालिका के अधिकारी कर्मचारी प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

औरैया,  यमुना नदी में नहाने गए 2 युवकों की डूबने से दर्दनाक मौत

औरैया,  यमुना नदी में डूबने से 2 युवकों की दर्दनाक मौत

भीषण गर्मी से बचने के लिए 2 युवकों ने यमुना नदी में नहाकर गर्मी मिटाने का किया प्रयास , नहाने के दौरान 2 युवक नदी में डूबे , सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने यमुना नदी से गोताखोरों की मदद से दोनों शवों को बाहर निकाला , शवो को देखकर परिजनों मर मचा हड़कम्प

 

 औरैया जनपद में सदर कोतवाली क्षेत्र के अस्ता ग्राम में उस समय हड़कम्प मच गया जब मानपुर ग्राम के एक युवक अपने ममेरे भाई के साथ यमुना नदी में नहाने के दौरान दोनों डूब गए ।
युवकों के डूबने की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिये भीजवाया ।
पुलिस के अनुसार मृतकों में 1 युवक ग्राम मानपुर का व दूसरा रिश्तेदारी में आया हुआ युवक था । मृतकों के नाम मन्नू व अनुज है शवो को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है ।

इटावा, नगर पालिका के ब्राण्ड एम्बेसडर आकाशदीप ने मलिन वस्ती में चलाया सफाई अभियान

इटावा, नगर पालिका के ब्राण्ड एम्बेसडर आकाशदीप ने मलिन वस्ती में चलाया सफाई अभियान

चलो सफाई की एक आदत डालें, गन्दगी को कूड़ेदान में ही डालें : आकाशदीप

नगर पालिका कर्मियों ने की मलिन वस्ती में सफाई

इटावा। नगर पालिका परिषद द्रारा शासन के निर्देश पर चलाये जा रहे 15 जुलाई तक विशेष सफाई अभियान के तहत शहर की मलिन बस्ती शिव नारायण मड़ैया पर नगर पालिका परिषद के ब्राण्ड एम्बेसडर आकाशदीप जैन के निर्देशन में शनिवार को विशेष सफाई अभियान चलाया गया। पालिका चेयरमैन नोशाबा खानम ने अभियान के संदर्भ में बताया पालिका द्वारा विशेष सफाई अभियान चलाया जा रहा है जिसमें नगर की सभी मलिन बस्तियों में दोपहर के बाद एक दर्जन से अधिक कर्मचारियों द्वारा नालियों की सफाई के साथ सड़क किनारे उगने वाली घास काटने का काम किया जा रहा है। अधिशाषी अधिकारी विनय कुमार मणि त्रिपाठी ने कहा गर्मी के मौसम में संक्रामक रोग ज्यादा होता हैं इसलिए अपने आस-पास साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें, कूड़ा करकट न जमा होने दें। खाली बर्तन व टायरों में पानी जमा न होने दें, समय-समय पर सफाई करते रहें जिससे बीमारियों से बचा जा सके। ब्राण्ड एम्बेसडर आकाशदीप जैन ने सफाई अभियान के अंतर्गत जागरूकता अभियान चलाते हुये ‘चलो सफाई की एक आदत डालें, गन्दगी को कूड़ेदान में ही डालें’ का संदेश दिया। मुख्य खाद्य एवं सफाई निरीक्षक ब्रह्मपाल सिंह ने लोगों से अनुरोध किया कि वे पालिका की कूड़ा गाड़ी में ही कूड़ा डाले, गाड़ी जाने के बाद कूड़ा सड़क पर न डाले, गंदगी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई का प्रावधान है। विशेष सफाई अभियान के दौरान सफाई नायक अशोक कुमार, राम कुमार, उवेश सहित दो दर्जन सफाई कर्मचारी मौजूद रहे।

इटावा,वरिष्ठ भाजपा नेता शरद बाजपेयी ने आँगनबाडी केन्द्र पर आयोजित राशन वितरण व टीकाकरण कैम्प का किया शुभारंभ

इटावा,वरिष्ठ भाजपा नेता शरद बाजपेयी ने आँगनबाडी केन्द्र पर आयोजित राशन वितरण व टीकाकरण कैम्प का किया शुभारंभ

 

* आँगनबाडी केन्द्र पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि वरिष्ठ भाजपा नेता एवं वरिष्ठ सभासद शरद बाजपेयी ने राशन वितरित किया।

* टीकाकरण कैम्प में गर्भवती महिलाओं व बच्चों को लगाए गए टीके ।

 

इटावा, आँगनबाडी केन्द्र उझैदी पर आयोजित राशन वितरण व टीकाकरण कैम्प का मुख्य अतिथि वरिष्ठ भाजपा नेता एवं वरिष्ठ सभासद शरद बाजपेयी ने शुभारंभ किया। भाजपा नेता शरद बाजपेयी ने गर्भवती महिलाओं, धात्रियों व बच्चों को फ्री राशन वितरित किया व बच्चों व गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण कराया ।

भाजपा नेता शरद बाजपेयी ने गर्भवती महिलाओं, धात्रियों व बच्चों को राशन वितरित करते हुए कहा कि आज आँगनबाडी केन्द्र पर राशन वितरण व टीकाकरण कैम्प का आयोजन किया गया है जिसमें गर्भवती महिलाओं, धात्रियों व बच्चों को राशन वितरित किया है उन्हें दाल, दलिया व रिफाइंड वितरित किया है एवं चार गर्भवती महिलाओं व बाइस बच्चों का टीकाकरण किया गया उन्हें पेन्टा -1, पेन्टा-3 के टीके लगाए गए। शरद बाजपेयी ने कहा कि गर्मी अधिक है इसलिए आप सभी अपने खानपान का विशेष ध्यान रखें साथ ही साथ पानी भी उचित मात्रा में लें। बीमारियों से बचाव हेतु अपना टीकाकरण समय से करायें एवं अपने आस-पड़ोस को साफ-सुथरा व स्वच्छ रखें।

इस कार्यक्रम में आँगनबाडी कार्यकत्री मुन्नी देवी एनम रक्षा पचौरी सहायिका नीरा देवी सहित लाभार्थी एवं क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।

इटावा*”रिपोर्ट टू नेशन” कार्यक्रम के अंतर्गत केंद्र सरकार की 8 साल की उपलब्धियों के लाभार्थियों का सम्मान

इटावा*”रिपोर्ट टू नेशन” कार्यक्रम के अंतर्गत केंद्र सरकार की 8 साल की उपलब्धियों के लाभार्थियों का सम्मान, 8 वर्ष की उपलब्धियों से सम्बंधित बुकलेट का विमोचन एवं प्रेस वार्ता ।*

केंद्र की मोदी सरकार के कार्यकाल के *आठ साल पूरे होने के मौके पर बीजेपी शासित राज्यों में सरकारें केंद्र की उपलब्धियों को जनता तक पहुंचाने का काम कर रही हैं।*

इसी के तहत *जनपद इटावा में लोकसभा सांसद डॉ रामशंकर कठेरिया, जिलाध्यक्ष संजीव राजपूत जनपद प्रभारी सत्यपाल सिंह जी ने ‘रिपोर्ट टू नेशन’ कार्यक्रम का शुभारंभ किया तथा 8 बर्ष की उपलब्धियों से सम्बंधित बुकलेट का विमोचन किया ।*

इस मौके पर बोलते हुए सांसद ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में 8 सालों से केंद्र में बीजेपी सरकार चल रही है। इस दौरान देश की 135 करोड़ जनता के मन में विश्वास का माहौल बना है। सभी जानते हैं की पीएम मोदी ने मई 2014 में देश की कमान अपने हाथों में ली थी। उन्होंने सबका साथ सबका विकास का मंत्र देश को दिया तथा 8 साल सेवा सुरक्षा के संकल्प को लेकर चलना एक अभूतपूर्व उपलब्धि है।

आगे बोलते हुए सांसद ने कहा की जनहित में चलाई जा रही योजनाए देश के विकास में मील का पत्थर साबित हुई है अगर आंकड़ों की बात करें तो :-

• आयुष्मान भारत योजना दुनिया की सबसे बड़ी स्वास्थ्य कवरेज योजना साबित हुई है । प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत 18 करोड़ लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड जारी किए गए है जिसमें 3.2 करोड़ लोगों ने 5 लाख रुपये तक का मुफ़्त इलाज का लाभ लिया है ।

• पीएम जन औषधि परियोजना के अंतर्गत देश भर में 8,727 जन औषधि केंद्र संचालित है जिनसे सस्ती दरों पर गुणवत्तापूर्ण दवाएं उपलब्ध करवाई जा रही है ।

• कोरोना महामारी के समय दुनिया का सबसे बड़ा , सबसे तेज और सबसे पहला डिजिटल टीकाकरण अभियान चलाया गया जिसके अंतर्गत 477 दिनों में 190 करोड़ वैक्सीन डोज लगाई गई तथा 20 करोड़ “मेक इन इंडिया” टीके 100 देशों को निर्यात किए गए ।

• पीएम ग़रीब कल्याण अन्न योजना के तहत 2 वर्ष से देश भर में 80 करोड़ लोगों को मुफ़्त खाद्यान्न वितरित किया जा रहा है ।

• प्रधानमंत्री जन धन योजना के तहत 45 करोड़ लोगों के मुफ़्त खाते खोलकर बैंकिंग प्रणाली से जोड़ा गया जिसमें जन धन खातों के माध्यम से 25 करोड़ महिलाएं बैंक से जुड़ी ।

• प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत 2.3 करोड़ तथा प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के तहत 1.22 करोड़ आवास स्वीकृत किए गए ।

• प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत 29.6 लाख रेहड़ी-पटरी विक्रेताओं को ऋण वितरित किये गए ।

• बीते 8 वर्षों में 15 नए AIIMS खोले गए, लगभग 200 नए मेडिकल कॉलेज खोले गए तथा प्रत्येक जिले में मेडिकल कॉलेज खोले जा रहे है

• जल जीवन मिशन योजना के शुभारंभ के बाद से 6.2 करोड़ ग्रामीण परिवारों को नल के जल का कनेक्शन प्राप्त हुआ ।

• प्रधानमंत्री सौभाग्य योजना के अंतर्गत 100% घरेलू विधुतीकरण किया गया तथा दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना में तहत 19,000 दूर दराज के गांवों का विधुतीकरण पूर्ण किया गया ।

• स्वच्छ भारत मिशन के तहत 100% स्वच्छता कवरेज किया गया तथा 62, 369 गाँव खुले में शौच से मुक्त किए गए तथा 11.22 करोड़ शौचालयों का निर्माण किया गया ।

• प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत 11.30 करोड़ किसानों को सीधे, स्वचालित रूप से और बिना किसी परेशानी के प्रति वर्ष 6000 रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जा रही है ।

• किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) के तहत प्रति वर्ष 4% के ब्याज पर 3 करोड़ से अधिक किसानो को 3.4 लाख करोड़ का क्रेडिट लाभ मिला तथा 23 करोड़ किसानो को सॉइल हेल्थ कार्ड वितरित किए गए है । MSP की लगत को डेढ़ गुना किया गया तथा नीम कोटेड यूरिया की पहल से कालाबाजारी रोकी गयी ।

• बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के तहत उच्च शिक्षा में लड़कियों के सकल नामांकन में 2015 – 2020 तक 18 % वृद्धि हुई।

• 75 लाख से अधिक स्वयं सहायता समूह के माध्यम से 8 करोड़ महिला उधमियों को जोड़ा गया ।

• प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत BPL परिवारों की महिलाओं को 9 करोड़ से अधिक मुफ़्त एलपीजी कनेक्शन दिए गए ।

• प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के तहत 10,000 करोड़ रुपये से अधिक मातृत्व लाभ वितरण किया गया ।

• प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत 37.52 करोड़ आवेदनों को बीमाकृत किया गया ।

• सेना व सैनिक स्कूलों में महिलाओं को बराबरी का दर्जा दिया गया ।

• स्टैंडअप इंडिया के तहत महिलाओं के नाम पर 80% ऋण वितरण किए गए ।

• पीएम मुद्रा योजना के तहत 18.16 लाख करोड़ मूल्य के34.43 करोड़ ऋण स्वीकृत किए गए है जिसमें लगभग 68% लाभार्थी महिलाएं है ।

• 132 करोड़ से अधिक नागरिकों को आधार कार्ड जारी किए गए है

• बीते 8 सालों में 37 किमी प्रति दिन के हिसाब से राष्ट्रीय राजमार्गों का निर्माण किया जा रहा है । 80 नए हवाई अड्डों का निर्माण कार्य प्रगति पर है तथा 27 शहरों में 63 किमी प्रति वर्ष की गति से मेट्रो रेल का निर्माण किया जा रहा है ।

• भारत नेट पहल के तहत मार्च 2022 तक 1.75 लाख ग्राम पंचायतों में ब्राडबैंड इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार किया जा चुका है ।

• राम मंदिर कक निर्माण शुरू कर करोड़ों हिंदुओ की आस्था का सम्मान किया है तथा श्री काशी विश्वनाथ धाम और श्री केदारनाथ धाम का नवीनीकरण किया गया है ।

• अनुच्छेद 370 हटाकर जम्मू-कश्मीर का भारत मे एकीकरण किया गया है ।

• नागरिकता संशोधन कानून को लागू कर पड़ोसी देशों में रह रहे प्रताड़ित अल्पसंख्यको को राहत पहुंचाने का काम किया है ।

• ट्रिपल तलाक की प्रथा का अंत करके मुस्लिम महिलाओं को उनका हक वापस करवाया है ।

प्रेस वार्ता समाप्ति के उपरांत केंद्र सरकार की *जनहितकारी योजना के तहत प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत विजय कठेरिया, राम मनोहर, छुन्नी देवी, मीरा देवी, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अंतर्गत उमा देवी, शिशुपाल, रामकली देवी , प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत सुरेश पाठक, प्रदीप दीक्षित स्वच्छ भारत अभियान (शौचालय) के तहत रेशमा देवी, ई-श्रम कार्ड लाभार्थी परमजीत कश्यप, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न वितरण योजना के लाभार्थी चंचल पांडेय को पौधा देकर सम्मानित किया गया ।*

रिपोर्ट टू नेशन कार्यक्रम में मुख्य रूप से *जिला महामंत्री शिवाकांत चौधरी, प्रशांत राव चौबे, जिला उपाध्यक्ष विक्रम अग्रवाल, देवप्रताप भदौरिया, जिला मंत्री जितेंद्र गौड़, कृपा नारायण तिवारी, जिला मीडिया प्रभारी रोहित शाक्य* सहित कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।

भरथना, भाजपा नेताओं ने महापुरुषों की प्रतिमाओं को किया नमन,

*आठ वर्ष पूर्ण होने पर महापुरुषों को किया नमन*

● केन्द्र की भाजपा सरकार ने सफलतम आठ वर्ष किये पूरे,

● भाजपा नेताओं ने महापुरुषों की प्रतिमाओं को किया नमन,

भरथना,इटावा। केन्द्र की भाजपा सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सफलतम आठ वर्ष पूर्ण होने पर भाजपा नेताओं ने भारत के सभी महापुरुर्षो को याद करते हुए उन्हें श्रद्धा पूर्वक श्रद्धांजलि अर्पित कर नमन किया है।
आपको बतादें बीते दिन कल शुक्रवार को भाजपा की केन्द्र सरकार व भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने कार्यकाल के सफलतम आठ वर्ष पूर्ण कर लिए हैं। जिसके तहत भाजपा सरकार के जनप्रतिनिधि और संगठन के नेताओं ने देश भर के सभी गांव गली कस्वा और शहरी क्षेत्रो में स्थापित भारत के सभी महापुरूषों की प्रतिमाओं पर पहुँच कर उन्हें याद करते हुए अपने श्रद्धासुमन अर्पित कर करने विशेष कार्यक्रम किये जा रहे हैं।
शनिवार को उत्तर-प्रदेश अनुसूचित जाति आयोग के सदस्य पूर्व विधायक के०के०राज ने जनपद इटावा की सबसे बड़ी तहसील भरथना क्षेत्र अन्तर्गत अनुसूचित जाति के वहुल्य ग्राम सरांयचौरी पहुँच कर यहाँ स्थापित डॉ०भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें पटिका पहना कर सम्मान के साथ नमन किया है।
इस अवसर पर आयोग के सदस्य पूर्व विधायक श्री राज ने कहा है कि केन्द्र की भाजपा सरकार और भारत के प्रधानमंत्री माननीय नरेन्द्र मोदी के सफलतम आठ वर्ष पूर्ण होने पर महापुरुष नमन कार्यक्रम के तहत भारत के सभी महापुरुषों को याद करते हुए उन्हें नमन किया जा रहा है। उन्होंने कहा है कि भारत के इन महापुरुषों के योगदान को कभी भुलाया नही जा सकता है। हमें इनके योगदान को हमेशा याद रखकर नमन करते रहना चाहिये।
इस कार्यक्रम के दौरान भाजपा मडल महामन्त्री विनोद चौहान,अवनीश कुमार के अलावा पूर्व प्रधान महाराज सिंह दौहरे,गोरेलाल,दलवीर सिंह,रामबाबू,सतेंद्र प्रकाश,श्रीबाबू,सत्य प्रकाश,सतपाल,महेश बाबू,सत्यभान,लाखन सिंह,सन्तोष कुमार आदि ग्रामीणों ने बाबा साहब की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें याद किया।

औरैया ,पेड़ से फांसी लगा कर नाबालिग ने की आत्महत्या

औरैया

*पेड़ से फांसी लगा कर नाबालिग ने की आत्महत्या ,*

*मृतक नाबालिग की विधवा मां के अनुसार मोबाइल चोरी के संदेह में पुलिस ने पहले पकड़ा फिर मारपीट कर छोड़ा जिसके बाद नाबालिग ने लगाई फांसी हुई दर्दनाक मौत ,*

*पुलिस के आलाधिकारी ने मौके पर पहुंच घटनास्थल का निरीक्षण कर शव को पेड़ से उतरवाकर भिजवाया पोस्टमार्टम के लिए ,*

*मृतक नाबालिग की विधवा मां की तहरीर पर पुलिस ने 2 लोगो के खिलाफ मामला किया दर्ज ,*

*सहायल थाना क्षेत्र के ग्राम परसु की घटना ।*

जसवंत नगर, बीएससी की एक छात्रा को दो युवकों ने अपनी स्विफ्ट डिजायर कार में जबरिया बैठाने की कोशिश

जसवंतनगर। बीएससी की एक छात्रा को दो युवकों ने अपनी स्विफ्ट डिजायर कार में जबरिया बैठाने की कोशिश की जिसका विरोध करने पर छात्रा को गाली गलौज व मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी दी गई।
इस संबंध में पीड़ित छात्रा शालू यादव पुत्री सुनील कुमार ग्राम नागरी थाना जसवंतनगर ने बताया कि वह बीएससी प्रथम वर्ष की छात्रा है जो नगर के एक कॉलेज में पढ़ती है। वह नगर के ही एक कोचिंग इंस्टीट्यूट से करीब 10:10 बजे सुबह निकली और पड़ोसी गांव निवासी रिश्ते के चाचा के साथ मोटरसाइकिल से इटावा दवा लेने जा रही थी। सागर होटल के सामने नहर की पटरी पर होते हुए हाईवे से करीब 4 किलोमीटर कुनेरा रोड पर पहुंचते ही पीछे से स्विफ्ट डिजायर कार से मंजेश यादव पुत्र शिव सिंह निवासी घनश्याम पुरा व आशू यादव पुत्र अज्ञात ने मोटरसाइकिल रोक ली और अपनी कार में जबरदस्ती उसको बैठाने लगे जब विरोध किया तो दोनों युवकों ने गाली-गलौज करते हुए छात्रा के साथ मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी।
इस संबंध में पीड़िता ने थाना कोतवाली जसवंतनगर में पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और विवेचना शुरू कर दी गई है। इंस्पेक्टर रण बहादुर सिंह ने बताया कि आरोपियों की तलाश जारी है।

इटावा,एटीएम से पैसे निकालने गये युवक को अंदर घुसी सैकड़ो मधुमख्खियों ने दौड़ाया

इटावा,एटीएम से पैसे निकालने गये युवक को अंदर घुसी सैकड़ो मधुमख्खियों ने दौड़ाया

एटीएम के अंदर मधुमख्खियाँ बाहर खूँखार बन्दर कौन है इसका जिम्मेवार

डॉ आशीष त्रिपाठी

इटावा। आजकल शहर में लगे कई बैंकों के एटीएम का असल सूरते हाल यह है कि, कोई यदि पैसे निकालने जाये तो या तो कभी एटीएम मशीन खराब होती है। या मशीन सही भी है तो उसमे पैसे ही नही होते और यदि पैसे होते भी है तो ठंडक की वजह से अक्सर बन्दर घुसे दिख जाते है या फिर मधुमख्खियाँ। आज कुछ ऐसा ही वाक्या सुबह देखने को मिला जब एसडी इंटर कालेज के जीव विज्ञान के प्रवक्ता अवधेश यादव जिला कोषागार के सामने लगे एक्सिस एटीएम से पैसे निकालने के लिये अंदर घुसे ही थे कि अंदर घुसी सैकड़ो मधुमख्खियों ने उन्हें अचानक ही दौड़ा लिया जैसे तैसे उन्होंने भागकर अपने आप को सुरक्षित किया। अब बड़ा सवाल यह है कि, इंसान पहले शहर में कई चक्कर लगाकर ठीक एटीएम मशीन ढूंढे जिसमे पैसे हो जो खराब न हो फिर यदि किसी एटीएम में घुसी मधुमख्खियाँ या बन्दर उसपर हमला कर दें तो वह भागकर अपनी सुरक्षा भी करें चाहे भागते हुये वह असंतुलित होकर किसी से भी वाहन या वस्तु से टकरा जाये। यही नही इसी सड़क पर अम्बेडकर चौराहे से लेकर डीएम चौराहे के बीच बंदरो के समूहों की भी अच्छी खासी जनसंख्या भी मौजूद है जो इस मार्ग पर सुबह सुबह टहलने आने वाले लोगो को अपना निशाना भी बना चुके है। इस समय आम नागरिकों की सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुये वन विभाग इटावा को शहर में काफी संख्या में बढ़ रहे बंदरों के कुनबे को पकड़ने का अभियान चलाने की भी आवश्यकता है ।