Monday , October 28 2024

Editor

भर्थना,नशीला पदार्थ सुंघाकर बदमाशों ने महिला को लूटा*

*नशीला पदार्थ सुंघाकर बदमाशों ने महिला को लूटा*

● मामा के घर जन्मोत्सव में भाग लेकर लौट रही थी महिला,

भरथना,इटावा। भरथना कोतवाली क्षेत्र की एक महिला अपने मामा के घर जन्मोत्सव में भाग लेकर बापस लौट रही महिला को अज्ञात बदमाशों ने नशीला पदार्थ सुंघाकर उसके सौने के एक जोड़ी कुंडल,एक अंगूठी सहित एक चेन लूटली और बदमाश मौके से फरार हो गये।
आपको बतादें भरथना कोतवाली क्षेत्र के ग्राम नगला रता की नीलम देवी पत्नी बृजेश कुमार ने बताया कि वह एक दिन पूर्व इटावा जनपद के ग्राम कन्हाई में अपने मामा के घर आयोजित जन्मोत्सव पार्टी में भाग लेने गई थी। वह इटावा से टेम्पो में सवार होकर भरथना होते हुए अपने घर नगला रता जा रही थी। जैसे ही टेम्पो इटावा से भरथना के लिए चला इसी बीच राह चलते टेम्पो में सवार दो अज्ञात बदमाशों ने उसको कुछ नशीला पदार्थ सुंघा दिया,जिससे वह बेहोश हो गई। और बदमाशों ने उसके कानों के कुंडल, सोने की जंजीर,अंगूठी उतार ली। होश आने पर उसने खुद को भरथना कस्बा पुलिस चौकी के समीप टेम्पो से उतरा पाया। जबकि टेम्पो सहित उसमें बैठे बदमाश गायव दिखे। महिला ने अपने साथ घटित हुई घटना के सम्बंध में कस्बा पुलिस को अवगत कराया। जिसपर पुलिस ने बताया कि मामला इटावा और चितभवन नहर के मध्य का है,बाबजूद इसके भरथना पुलिस टेम्पो व उसके चालक सहित दो अज्ञात बदमाशों की तलाश करेगी।

भर्थना, लोक सेवा आयोग परीक्षा में पास होने पर खुशी की लहर*

*लोक सेवा आयोग परीक्षा में पास होने पर खुशी की लहर*

भरथना,इटावा।उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रयागराज द्वारा आयोजित सम्मिलित राज्य कृषि सेवा परीक्षा 2020 के बीते दिन घोषित हुए परीक्षा परिणाम में सफलता पाकर क्षेत्र के ग्राम मेढीदुधी निवासी डा० सुशील कुमार पुत्र रामकुमार दोहरे कृषि अधिकारी के पद पर चयनित होकर जनपद का नाम रोशन किया है।
सुशील कुमार ने जनता कालेज बकेवर से कृषि विज्ञान के साथ स्नातक तथा एम०एस०सी० कृषि करने के बाद काशी हिन्दू विश्वविद्यालय वाराणसी से पी0एच0डी0 की उपाधि प्राप्त की है। वह बीते वर्ष 2013-14 में प्राविधिक सहायक के रूप में चयनित हुए थे। चयनित हुए डा०सुशील कुमार वर्तमान में राजकीय कृषि रक्षा इकाई माधौगंज में तकनीकी सहायक के रूप में कार्यरत हैं। उनकी इस सफलता पर माता-पिता समेत जनता कालेज बकेवर के प्रबन्धक अरविन्द कुमार मिश्रा, प्राचार्य नित्यानन्द डिग्री कालेज लखना डा० आर०एन० दुबे,भारत विकास परिषद सदस्य चन्द्रशेखर सिंह राठौर,पूर्व जिपंस मनोज यादव बण्टी,राजपाल सिंह यादव सहित कई शुभचिन्तकों ने बधाई व शुभकामनायें दी हैं।

भरथना,पालिका ने अनाधिकृत फड़ दुकानदारों के काटे चालान*

*पालिका ने अनाधिकृत फड़ दुकानदारों के काटे चालान*

● प्रतिबंधित पॉलीथिन प्लास्टिक गिलास किये जब्त,

भरथना,इटावा। नगर पालिका परिषद ने पुलिस बल के सहयोग से नगर में अनाधिकृत स्थानों पर खड़े टेंपो सब्जी,फल आदि के ठेले लगाने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध जुर्माने की कार्रवाई की गई। उन्होंने प्रतिबंधित पॉलिथीन को जब्त किया।
शुक्रवार को कार्यवाई के दौरान मोहल्ला जवाहर रोड व मोहल्ला मोतीगंज में अनाधिकृत स्थल पर खड़े पांच टेम्पो चालकों पर सौ-सौ रुपये का जुर्माना वसूल कर चालान कर दिया। फल व सब्जी के 22 दुकानदारो के खिलाफ अलग-अलग जुर्माना वसूल कर कुल 2 हजार 800 रुपए की वसूली की गई। चार दुकानदारो से लगभग चार किलो प्रतिबंधित पॉलीथीन जब्त करके जुर्माना भी वसूला गया।
अधिशासी अधिकारी रामआसरे कमल ने स्वयं मुनादी कर कर लोगों से अपील की कि वह अपने अपने व्यापार को निजी भूमि पर करे,सड़क एवं फुटपाथ पर किसी भी दशा में अपना सामान, ठेला,फड़ ना लगाएं। अभियान के दौरान पालिका कर्मी आदित्य प्रताप सिंह रामजी भदौरिया,साहिब खान, अरविंद सिंह रावत, अभिनव कुमार श्रीवास्तव, ललित चतुर्वेदी,संतोष यादव मौजूद रहे।

औरैया, माँ से झगड़ने के बाद युवक ने लगायी फांसी,हुई मौत*

*औरैया, युवक ने लगायी फांसी,हुई मौत*

 

*फफूंद,औरैया।* कस्बे के एक मोहल्ले में एक युवक ने अपनी मां से झगड़ा करने के बाद फांसी लगा ली जिससे उसकी मौत हो गयी।घटना से मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया।परिजनों की ओर से पुलिस कार्यवाही से इनकार कर दिया गया। कस्बे की नई बस्ती चमनगंज निवासी स्वर्गीय नरेंद्र श्रीवास्तव की पत्नी सीमा श्रीवास्तव अपने तीन पुत्रो के साथ रहती हैं।उनके दो छोटे पुत्र सत्यम व अमित दिल्ली में प्राइवेट नौकरी करते हैं।जबकि 26 वर्षीय बड़ा पुत्र शिवम मेहनत मजदूरी करता है और अपनी पत्नी शिखा व आठ माह की पुत्री वैष्णवी के साथ मां के साथ ही रहता था हाल में ही उसकी पत्नी मायके गयी हुई थी शुक्रवार अपरान्ह दोपहर का खाना खाने के बाद वह अपनी मां से झगड़ने लगा जिस पर मां घर के बाहर आकर बैठ गयी और शिवम कमरे में चला गया और कमरे की कुंडी बंद कर छत के कुंडे में फंदा लगाकर फांसी लगा ली।काफी देर तक उसके कमरे से बाहर नही आने पर जब मां ने खिड़की से झांका तो वह फंदे पर झूल रहा था।जब तक मोहल्ले के तमाम लोग इकट्ठा हो गए और कुंडी तोड़कर उसे फंदे से उतारा और अस्पताल ले जाने लगे लेकिन उसने दम तोड़ दिया।जवान पुत्र की मौत से वृद्ध मां बिलख कर रो उठी और होश खो बैठी मोहल्ले वासियों ने उसे सम्भाला और मृतक के भाइयों को सूचना मृतक की मां ने किसी भी कार्यवाही से इनकार कर दिया।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

औरैया, ग्रामीण जनता डाक चिठ्ठी पाने के लिए करते थे लम्बा इन्तजार*

*औरैया, ग्रामीण जनता डाक चिठ्ठी पाने के लिए करते थे लम्बा इन्तजार*

*कंचौसी, औरैया।* अब मोबाइल के युग मे इसका चलन बंद है यह उदगार आज कंचौसी उप डाकघर से सेवा अवकाश हुए शाखा पोस्ट मास्टर बिनपुरापुर व विभागीय कर्मचारी यूनियन जिलाध्यक्ष जगतनरायन तिवारी ने परिसर मे आयोजित बिदाई समारोह मे अपने सम्बोधन मे कहे उन्होंने डाक सेवाओ को पुरानी जन संचार बताते हुए इसे बचत एवं सबके उपयोग की सेवा बताया जिससे समाज का हर वर्ग लाभ ले रहा है। इसमे अब हुये आधुनिक बदलाव का लाभ सब को लेना चाहिए। समारोह मे औरैया प्रधान डाक घर के खजांची साकेत पांडेय दिबियापुर पोस्ट मास्टर आरसी शाक्य , इंस्पेक्टर हरगोपाल , प्रमोद अवस्थी, संजीव यादव जयप्रकाश तिवारी देवेन्द्र सिह, संतोष तिवारी,पंकज सिंह भदौरिया,राहुल तिवारी, देवेश पालीवाल, राकेश बाथम , अनूप पोरवाल, रामू यादव , अभय गुप्ता , संदीप राजावत , दिनेश तिवारी , राहुल तिवारी , जयवीर बाथम , सुरेश यादव, प्रदीप आदि ने सेवा निवृत्त ब्रांच पोस्ट मास्टर की सेवाओ की सराहना करते हुए फूलमाला पहना कर स्मृति चिह्न भेट कर भावभीनी बिदाई दी।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

भर्थना,*कचौराघाट-विधूना मार्ग पर अबैध टैम्पो-टैक्सी संचालन बन्द हो*

*कचौराघाट-विधूना मार्ग पर अबैध टैम्पो-टैक्सी संचालन बन्द हो*

● दबंग ऑटो-टैक्सी चालक व संचालक बस चालकों से झगड़ा फसाद करते हैं,

भरथना,इटावा। कचौराघाट-विधूना मार्ग पर अवैधानिक रूप से चलने वाले टैम्पो व टैक्सी आदि के चालकों द्वारा बस स्टाफ के साथ कई बार झगडा फसाद करने के सम्बन्ध में आदर्श बस ऑपरेटर यूनियन ने इटावा केववरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र सौंप कर टैम्पो व टैक्सी चालकों के विरूद्ध कार्यवाही के साथ बस स्टाफ कर्मियों की सुरक्षा की गुहार लगायी है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को दिये गये प्रार्थना पत्र में आदर्श बस ऑपरेटर यूनियन कचौराघाट विधूना मार्ग के उपाध्यक्ष हनुमन्त सिंह चौहान ने बताया कि उक्त मार्ग पर बीते करीब दो वर्षों से अवैधानिक रूप से टैम्पो व टैक्सी संचालित है। कई बार लिखित शिकायत के बाबजूद भी उनके विरूद्ध कोई कार्यवाही नहीं की गई। विवश होकर मा० न्यायालय की शरण में जाना पडा। मा० न्यायालय द्वारा अवैध रूप से चलने वाले वाहनों को सीज करने का आदेश भी दिया गया, किन्तु 10 माह बीत जाने के बाद भी वह धडल्ले से चल रहे हैं। अब यह लोग बस स्टाफ के साथ झगडा फसाद करते हैं। बीती 1 जून को भी कई टैम्पो चालकों ने एकत्र होकर हमारे बस स्टाफ के साथ मारपीट कर दी। चूंकि टैम्पो वाले लोकल गांव के हैं,इसलिए वह झगडा फसाद करते रहते हैं। यूनियन उपाध्यक्ष ने टैम्पो व टैक्सी चालकों के विरूद्ध कार्यवाही के साथ बस स्टाफ की सुरक्षा की गुहार लगायी है।

औरैया,दिनदहाड़े यू टी से रुपये लूटने की घटना से क्षेत्र में मचा हड़कम्प ,

औरैया

*बिधूना कोतवाल नही लगा पा रहे क्षेत्र के अपराधियों पर लगाम ,नही थम रही कोतवाली क्षेत्र में घटनाएं ,*

*दिनदहाड़े रुपये लूटने की घटना से क्षेत्र में मचा हड़कम्प

,*

*पुलिस की लगातार पुलिसिंग को ठेंगा दिखाते हुए दुःसाहसी बदमाशो ने दिया वारदात को अंजाम ,*

*बैंक से रुपये निकालकर बाइक द्वारा घर जा रही युवती से बाइक सवार अज्ञात चोरों ने 48000 रुपये छीने ,*

*पीड़िता ने कोतवाली पहुंच कर पुलिस को दी जानकारी ,पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी*

*बिधूना कोतवाली क्षेत्र की चौकी रुरूगंज पुरहा पुल के समीप उड़ेला पुर मोड़ का मामला*

औरैया ,नेशनल हाइवे पर चलती बस बनी आग का गोला ,*

औरैया *नेशनल हाइवे पर चलती बस बनी आग का गोला

*अज्ञात कारणों से रोडवेज बस में लगी आग , आग लगने पर चालक ने सड़क पर खड़ी कर दी जलती हुई बस ,*

*सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस व फायर ब्रिगेड ने मशक्कत के बाद पाया आग पर काबू ,*

*मुरादगंज चौकी क्षेत्र के दीपाली गेस्ट हाउस के पास का मामला*

इटावा,अड़सठ हजार बिजली उपभोक्ता पांच साल से ले रहे है मुफ्त बिजली का मजा

पांच वर्ष में 68 हजार उपभोक्ताओं द्वारा नहीं किया गया बिजली बिल जमा

 

इटावा। बिजली विभाग ने ऐसे उपभोक्ताओं को चिह्नित कर उनके खिलाफ कार्यवाही शुरू कर दी है जिन्होंने बिजली कनेक्शन लेने के बाद पिछले 5 वर्ष में एक भी बार बिल जमा नहीं किया है।बिजली विभाग को बिल जमा न करने के कारण लगभग 139 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है।
इटावा में 2.30 लाख में 68 हजार ऐसे उपभोक्ता हैं जिन्होंने बिजली का कनेक्शन तो लिया है लेकिन एक भी बार बिजली का भुगतान नहीं किया है। अब ऐसे उपभोक्ताओं को चिह्नित कर उनके खिलाफ अभियान छेड़ा गया है। विजिलेंस टीम ऐसे उपभोक्ताओं से वसूली करने में जुट गई है, वसूली न हो पाने की स्थिति में आरसी जारी की जा रही है। जनपद में बढ़ते लाइन लॉस का कारण बने ऐसे 68 हज़ार बिजली उपभोक्ता है जिन्होंने दिखावे के लिए मीटर लगवाया हुआ है लेकिन बिजली बिल का एक रुपया का भी भुगतान नहीं किया है जिसके चलते बिजली विभाग को 139 करोड़ रुपये का नुकसान उठाना पड़ रहा है। विजिलेंस टीम के साथ बिजली विभाग की टीम ऐसे उपभोक्ताओं के घर-घर जाकर बकाया वसूली कर रही है या जिन्होंने बिल जमा नहीं किया है, घर पहुंचने पर भी जब बिजली का बिल जमा नहीं कर रहे तो उनका कनेक्शन काटा जा रहा है। इस मामले में अधीक्षण अभियंता संदीप अग्रवाल का कहना है कि जिले में बड़ी लाइन लॉस का कारण यह है कि 68 हजार उपभोक्ताओं ने पिछले 5 साल से कोई भी भुगतान नहीं किया है। उन्होंने कहा कि बिजली को लेकर जिले में बड़ी लापरवाही बरती जा रही है। यहां लोगों ने बिजली को मुफ्त उपयोग की मानसिकता बना ली है। उन्होंने कहा कि उपभोक्ता को समझना चाहिए कि हमें भी बिजली खरीदनी पड़ती है और जिसका हमें भुगतान करना होता है. अब जब जनपद में इतनी बड़ी संख्या में बिजली चोरी होने के साथ बिजली के बिलों का भुगतान नहीं होगा तो जनपद के लोगों को लाइन लॉस जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ेगा।

वन मैन आर्मी विद्युत के कमरतोड़ पंच के लिए तैयार हो जाइए, सिर्फ एंड पिक्चर्स पर

 

 

~ सैटरडे प्रीमियर पार्टी में देखिए एक्शन हीरो विद्युत जामवाल अभिनीत ‘सनक’ का प्रीमियर, 4 जून को रात 8 बजे, सिर्फ एंड पिक्चर्स पर ~

 

एक्शन, रोमांच और विद्युत जामवाल अब एक दूसरे के पर्याय बन गए हैं। हमने समय-समय पर विद्युत जामवाल को एक्शन थ्रिलर फिल्मों का मजा दोगुना करते हुए देखा है, जिसमें उन्होंने अपनी जबर्दस्त परफॉर्मेंस दी हैं। अब वो अपनी ताजातरीन फिल्म ‘सनक’ में भी जबर्दस्त एक्शन लेकर आए हैं, जो किसी रोमांचक एक्शन वीडियो गेम से कम नहीं है। सनशाइन पिक्चर्स प्रा. लि. के सहयोग से ज़ी स्टूडियोज़ द्वारा प्रस्तुत ‘सनक’ में एक वन मैन आर्मी है, जिसके पास आतंकवाद से लड़ने और अपनी ज़िंदगी के प्यार को बचाने के लिए सिर्फ एक लाइफ लाइन है। सैटरडे प्रीमियर पार्टी में जहां एंड पिक्चर्स हर शनिवार की रात नई फिल्मों के प्रीमियर कर रहा है, वहीं इस शनिवार देखना ना भूलें इस साल की सबसे रोमांचक थ्रिलर विपुल अमृतलाल शाह की ‘सनक’, 4 जून को रात 8 बजे, सिर्फ एंड पिक्चर्स पर।

 

कहते हैं कि जब उन्हें सनक चढ़ती है, तब उनके दिमाग की हटती है… क्योंकि जब हिंसा और आतंकवाद से दूर, एक आम ज़िंदगी गुजारने वाले साधारण फैमिली मैन की जान पर आफत आती है, तो वो अपने चुस्त एक्शन और दमदार पंचेस पर उतर आता है। विद्युत जामवाल ताकत और शक्ति का परफेक्ट मिक्स है और इस फिल्म में भी वो एक्शन के अवतार में नजर आए हैं, जो हॉस्पिटल को आतंकवादियों के चंगुल से बचाता है। उनके अलावा चंदन रॉय सान्याल आतंकवाद का चेहरा बने हैं, नेहा धूपिया ने एक सशक्त पुलिस ऑफिसर की भूमिका निभाई है और रुक्मिणी मैत्रा विद्युत की ताकत बनकर उनके साथ खड़ी हैं। इस शानदार स्टार कास्ट के साथ यकीनन पर्दे पर कोई भी सुस्त पल नहीं आता।

 

अपने रोल को लेकर नेहा धूपिया ने कहा, “मैं कहना चाहूंगी की ‘सनक’ अपनी तरह का एक खास अनुभव था। इसने मुझे यह एहसास कराया कि इंडस्ट्री में और बाहर लोगों की सोच बदल रही है। मैंने अपनी प्रेग्नेंसी के दौरान बिना किसी जजमेंट के लगातार काम किया, जो मेरे लिए एक बड़ी जीत साबित हुई। ‘सनक’ ना सिर्फ एक ऐसे रक्षक के बारे में है, जो भीड़ से उठकर अस्पताल के बंधकों को बचाने आता है बल्कि यह टीम वर्क और पैशन के साथ पैदा होने वाली ताकत के बारे में भी है, जो हमें एक खुशनुमा अंत की ओर ले जाती है। इस दूरदर्शी कहानी ने मुझे वाकई आकर्षित किया, जिसकी वजह से मैं इस फिल्म में आई। मुझे लगता है कि सभी एक्शन प्रेमियों को ‘सनक’ जरूर देखनी चाहिए।”

 

इस फिल्म के बारे में चर्चा करते हुए चंदन रॉय सान्याल ने कहा, “नेगेटिव किरदार हमेशा से मुझे आकर्षित करते हैं। ऐसे किरदारों की एक बड़ी दिलचस्प कहानी होती है और यही बात मुझमें उत्सुकता जगाती है। बिना विलेन के कोई हीरो नहीं होता और सनक ने मुझे नायक के खिलाफ खलनायक बनने का मौका दिया। इस किरदार को निभाने के लिए बहुत तैयारियां की गईं और चर्चाओं का दौर चला। हमें ट्रेनिंग देने के लिए अमेरिका से एक्शन स्पेशलिस्ट्स आए थे। अपना काम सही करने के लिए हमें एक बड़ा नियमित शेड्यूल अपनाना पड़ा। ‘सनक’ की शूटिंग करना मेरे करियर के सबसे रोमांचक अनुभवों में से एक है और मुझे यकीन है कि टीवी दर्शकों को यह एक्शन थ्रिलर देखने में बहुत मजा आएगा।”

 

इस फिल्म के साथ अपना बॉलीवुड डेब्यू करने वालीं रुक्मिणी मैत्रा बताती हैं, “मेरे लिए, मेरी सनक मेरा जुनून है। ज़िंदगी में मैं जिस चीज का भी इरादा करती हूं, मैं उसे हमेशा अपना 200% देना चाहती