Monday , October 28 2024

Editor

तनावमुक्त और खुश रहने के लिए सद्गुरु रितेश्वर जी महाराज से जानिए सटीक उपाय

 

सद्गुरु रितेश्वर जी महाराज से कू ऐप (Koo App) पर 3 जून को सुबह 10 बजे से रात 9 बजे तक आप सीधे अपना सवाल पूछ सकते हैं और अगले दिन उनका उचित जवाब मिल जाएगा।
https://www.kooapp.com/koo/SadguruShriRiteshwarJi/783fedb6-54d1-4263-b23e-6e93b7d60539

कहते हैं कि चिंता एक ऐसा जहर है, जो तंदरुस्त व्यक्ति को भी बीमार और बेकार बना देता है। जिसके पास स्वस्थ तन, प्रसन्न मन और तनावमुक्त जीवन है, वह व्यक्ति दुनिया का सबसे सुखी शख्स होता है। हांलाकि, आजकल की व्यस्त दुनिया में अधिकांश व्यक्ति बेवजह की चिंताओं से घिरा हुआ है और यह एक बड़ी वजह है जिसके कारण लोगों को कम उम्र में कई बीमारियों को सामना करना पड़ रहा है। चिंता के चलते निराशा, अवसाद या डिप्रेशन हो जाता है, जिससे अच्छा भला इंसान भी गंभीर रोग का शिकार हो सकता है। ऐसे में अगर आपको हर वक्त चिंतामुक्त और खुशमिजाज होने का रहस्य पता चल जाए, तो जिंदगी बेहद आसान हो जाएगी।

इसी कड़ी में निराशा को दूर करने और तंदरुस्त रहने का मूल मंत्र देने के लिए अब आप स्वदेशी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Koo App पर शुक्रवार यानी 3 जून को सीधा सद्गुरु रितेश्वर जी महाराज से सीधे जुड़ सकते है। इस दौरान आप अपने सवाल उनसे पूछ सकेंगे और अगले दिन वह आपके वाजिब सवालों के जवाब देने के साथ आपको देंगे कुछ ऐसे हेल्थ टिप्स जिससे आप रहेंगे हमेशा फिट !

सद्गुरु रितेश्वर जी महाराज से Koo App पर कैसे जुड़ सकते हैं
– सद्गुरु रितेश्वर जी महाराज से जुड़ने के लिए आपको गूगल प्ले स्टोर से पहले Koo App को डाउनलोड करना होगा
– डाउनलोड करने के बाद सद्गुरु रितेश्वर जी महाराज (@SadguruShriRiteshwarJi) को आप सीधा फॉलो कर सकते हैं

तंबाकू रेगुलेशन डिबेट के केंद्र में रहे उपभोक्ता

 

नई दिल्ली

पूर्व वाणिज्य मंत्री सुरेश प्रभु ने कहा कि प्रभावशाली तंबाकू रेगुलेशन के लिए बेहतर नशामुक्ति केंद्रों सहित समग्र समाधान तलाशने की आवश्यकता है क्योंकि तम्बाकू बैन, इसकी तलब रखने वाले व्यक्ति को इसका सेवन करने से नहीं रोकता है। वह सोमवार को पॉलिसी सर्कल द्वारा तंबाकू रेगुलेशन पर आयोजित एक सेमिनार में उद्योग द्वारा नियोजित किसानों और श्रमिकों की आजीविका को प्रभावित किए बिना तंबाकू की खपत को कम करने में सरकार द्वारा फेस की जा रही बाधाओं पर चर्चा कर रहे थे।

इस अवसर पर पूर्व राज्यसभा सांसद राजीव गौड़ा ने कहा कि देश में तंबाकू उत्पादन को रोकना लगभग असंभव है। उन्होंने यूके और यूएस में प्रकाशित अध्ययनों का हवाला
देते हुए बताया कि तम्बाकू रेगुलेशन के लिए जाना, नुकसान के रास्ते पर ही चलना है। उन्होंने 2019 में राज्यसभा में बहस के दौरान ईएनडीएस प्रतिबंध विधेयक का विरोध करने के कारणों के बारे में भी बताया।

फ्यूचर-प्रूफिंग टोबैको रेगुलेशन सम्मेलन की अध्यक्षता करने वाली इस्पात मंत्रालय के पूर्व सचिव अरुणा शर्मा ने कहा कि सरकार को नीतियां बनाते समय वैज्ञानिक प्रमाणों को ध्यान में रखना चाहिए। उन्होंने कहा कि जो लोग तंबाकू का सेवन छोड़ने के लिए संघर्ष करते हैं, उन्हें जो संभव हो ऐसे विकल्पों के रूप में सहायता प्रदान की जानी चाहिए।

भारत में सभी तंबाकू उत्पादों को सिगरेट और अन्य तंबाकू उत्पाद (विज्ञापन निषेध और व्यापार व वाणिज्य, उत्पादन, आपूर्ति तथा वितरण रेगुलेशन) एक्ट के तहत रेगुलेट किया जाता है, जो 2003 में लागू हुआ था। सीओटीपीए, सिगरेट, सिगार, बीड़ी, चबाने वाला तंबाकू और पान मसाला जैसे उत्पादों को नियंत्रित करता है। वहीं देश में ई-सिगरेट जैसे सभी प्रकार के नवीन उत्पादों पर पूर्ण प्रतिबंध है। ईएनडीएस बैन एक्ट, ऐसे सभी उत्पादों को इलेक्ट्रॉनिक उपकरण मानता है, न कि तंबाकू उत्पाद। यहां एक ध्यान देने योग्य विसंगति वे हीट बर्न प्रोडक्ट्स हैं, जिन्हे ई-सिगरेट के साथ बंडल किया जाता है, ऐसे में वे असल में तंबाकू प्रोडक्ट होते हैं और उन्हें कोटपा (सीओटीपीए) के तहत आना चाहिए।

नीति आयोग के वरिष्ठ सलाहकार डॉ मदन गोपाल ने तंबाकू की खपत को कम करने के लिए कड़े कदम उठाने की बात कही, लेकिन यह भी स्वीकार किया प्रतिबंध, इस समस्या का समाधान नहीं है क्योंकि यह प्रतिबंधित उत्पादों के लिए अवैध बाजार बनाता है। उन्होंने कहा कि सरकार के पास रेगुलेशन को प्रभावी ढंग से लागू करने के लिए कोई व्यवस्था नहीं है।

एम्स के पूर्व निदेशक डॉ एमसी मिश्रा ने कहा कि तंबाकू मुक्त दुनिया एक वास्तविक उद्देश्य नहीं है। नियमों को इस समझ के साथ बनाया जाना चाहिए कि तंबाकू के उपयोग को पूरी तरह समाप्त करना असंभव है।

इस मौके पर मशहूर वकील ललित भसीन ने कहा कि ई-सिगरेट और अन्य नए प्रोडक्ट्स पर प्रतिबंध असंवैधानिक है। उन्होंने कहा कि विधायिका को दी गई शक्तियां नियंत्रण करने के लिए हैं न कि प्रतिबंध लगाने के लिए। उन्होंने कहा कि कोटपा (COTPA) भी एक सक्षम कानून है जो निर्देश प्रदान करता है।

एक प्रमुख मनोचिकित्सक, निमेश देसाई ने कहा कि तंबाकू रेगुलेशन के लिए जारी प्रयासों को पैसिव स्मोकिंग के प्रतिकूल प्रभाव पर ध्यान केंद्रित करने की जरुरत है। उन्होंने कहा कि सरकार सार्वजनिक स्थानों पर धूम्रपान निषेध जैसे कई उपाय लेकर आई है और सख्त कानून को अपनाने में सामाजिक दबाव ने भूमिका निभाई है।

अंतरराष्ट्रीय उपभोक्ता नीति विशेषज्ञ प्रो बेजोन कुमार मिश्रा ने एक इन्फॉर्मड कंस्यूमर चॉइस की आवश्यकता पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि उपभोक्ता जानता है कि उनके लिए क्या अच्छा है या क्या बुरा और उन्हें खुद निर्णय लेने की इजाज़त दी जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि हांगकांग और जापान जैसे विकसित देशों ने तंबाकू की खपत में गिरावट देखी है और हरम रिडक्शन ने धूम्रपान करने वालों को अन्य विकल्पों पर स्विच करने में मदद की है। उन्होंने कहा कि सबसे महत्वपूर्ण स्टेकहोल्डर्स-उपभोक्ताओं से परामर्श किए बिना सरकारों द्वारा एकतरफा प्रतिबंध, पूर्वाग्रह और निहित स्वार्थों से भरा हुआ है।

हालांकि नीति निर्माताओं, वरिष्ठ डॉक्टरों, वकीलों और पत्रकारों के दृष्टिकोण ने वक्ताओं के विचारों का जोरदार विरोध किया हैं। इस जीवंत बहस ने कुछ विषयों पर अलग-अलग दृष्टिकोणों को सामने रखने में मदद की है।

इटावा । राष्ट्रीय पक्षी मोर की राजधानी एक्सप्रेस से टकराकर के हुई मौत

 

इटावा । राष्ट्रीय पक्षी मोर की राजधानी एक्सप्रेस से टकराकर के हुई मौत

भुवनेश्वर से नई दिल्ली जा रही थी राजधानी एक्सप्रेस

इटावा रेलवे स्टेशन पर प्लेटफॉर्म नंबर एक पर राजधानी एक्सप्रेस को रोक कर इंजन में फंसे मरे हुए मोर को राजकीय रेलवे पुलिस और रेलवे सुरक्षा बल के जवानों ने निकाला

मौत के शिकार बने मोर के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया

वन दरोगा रविंद्र मिश्रा ने मौके पर पहुंच कर मोर के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा

दिल्ली हावड़ा रेल मार्ग पर इससे पहले भी कई दफा इसी तरह राष्ट्रीय पक्षी मोरों की हो चुकी है रेलगाड़ी से टकराकर के मौत

औरैया, अखिल भारतीय ब्राह्मण एकता परिषद जनपद औरैया की मासिक बैठक 5 जून को*

*औरैया, अखिल भारतीय ब्राह्मण एकता परिषद जनपद औरैया की मासिक बैठक 5 जून को*

*फफूंद,औरैया।* अखिल भारतीय ब्राह्मण एकता परिषद औरैया की प्रत्येक महीना के प्रथम रविवार को होने वाली मासिक बैठक वैभवी गार्डन सरस्वती शिशु मंदिर के पीछे, विकासकुंज,दिबियापुर,औरैया (होटल शांति पैलेस वाली गली में) 5 जून दिन रविवार सुबह 9:00 बजे से 12:00 तक होगी जिसमें संगठन के समस्त पदाधिकारियों की उपस्थिति अनिवार्य है बैठक में समस्त ब्राह्मण समाज के लोग उपस्थित रहेंगे बैठक का मुख्य उद्देश्य संगठन का विस्तार विवाह योग्य लड़के लड़कियों का बायोडाटा इकट्ठा करना तथा रोजगार पर चर्चा होगी इसके अलावा बैठक में आए हुए समस्त ब्राह्मण बंधुओं का अखिल भारतीय ब्राह्मण एकता परिषद का आईडी कार्ड बनाया जाएगा अतः सभी ब्राह्मण बंधुओं से विनम्र अनुरोध है कि वे अपना आधार कार्ड एक फोटो अवश्य लेकर आये संगठन के जिन पदाधिकारियों को रसीद बुक दी गई है वह पदाधिकारी रसीद बुक अपने साथ लाएं तथा जिन लोगों ने संगठन की सदस्यता के लिए रसीद कटवाई है उन लोगों को जरूर बैठक में लेकर आएं एक फोटो और आधार कार्ड तथा बैठक के समय का विशेष ध्यान रखते हुए समय से बैठक में उपस्थित हो इस आशय की जानकारी अखिल भारतीय ब्राह्मण एकता परिषद औरैया के जिला अध्यक्ष बृज किशोर त्रिपाठी एवं वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष प्रदीप पांडे एवं जिला मीडिया प्रभारी गोपाल कृष्ण मिश्रा ने दी है।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

औरैया, खराब पड़ी सोलर लाइट ठीक कराए जाने की मांग*

*औरैया, खराब पड़ी सोलर लाइट ठीक कराए जाने की मांग*

*रुरुगंज,औरैया।* बिधूना विकास खंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत पुर्वा पीताराम के कस्बा रुरुगंज में 4 वर्ष पहले रात्रि प्रकाश के लिए लगी सोलर लाइट गायब हो गई है, और कुछ बची सोलर लाइट खराब पड़ी है। ग्रामीणों ने सोलर लाइट ठीक कराए जाने की मांग उठाई है।कस्बा रुरुगंज के प्रमुख जगह व मार्गो और चौराहे पर सोलर लाइटें लगाई गई थी, लेकिन गांव की सरकार इन सोलर लाइटों को मरम्मत कराना ही भूल गई। इससे अधिकांश सोलर लाइटें खराब होकर धूल फांक रही हैं। इससे शाम होते ही अंधेरा छा जाता है। दुधिया रोशनी बिखेरने वाली सोलर स्ट्रीट लाइटों का मकसद था कि शहरों के तर्ज पर कस्बा की सड़कों पर ये लाइटें उजाला बिखेरेंगी तो चोर उचक्कों पर अंकुश लगेगा। लोगों को लाइट की व्यवस्था नहीं करनी होगी। योजना के तहत गांव-गांव में स्ट्रीट लाइट सोलर पैनल लगाने में लाखों रुपये खर्च कर दिए गये, लेकिन चंद महीने बाद ही गांव की गलियों में लगीं सोलर लाइट गायब हो गईं। भ्रष्टाचार के चलते योजना फलीभूत नहीं हो सकी। इससे गांव की गलियों में फिर से रात में अंधेरा कायम रहता है। लेकिन यह लाइटे लम्बे समय से खराब हालत का शिकार है और इनको ठीक करने की सुध नही ली जा रही है, लोगों को बिजली गुल होने के बाद अंधेरे में आना-जाना पड़ रहा है, जिससे उनमें नाराजगी है। कस्बा रुरुगंज के प्रमुख चौराहे पर लम्बे समय से सौर ऊर्जा जल नही रही है। इसके लिये यहां लगायी गयी यह लाइट खराब पड़ी है। अनेक बार लोगों इसकी मौखिक शिकायत सम्बन्धित विभाग से की है। परन्तु इनके द्वारा भी इस ओर अभी तक कोई ध्यान नही दिया है, दरअसल कस्बा रुरुगंज में इस तरह की सौर ऊर्जा लाइटे खराब हालत में होने की बात कही जा रही है। कस्बा रुरुगंज में लाखों रुपये खर्चा करके इन लाइटों की स्थापना की गयी थी, उद्देश्य यह था कि बिजली गुल होने के बाद आने, जाने वाले लोगों को अंधेरे का सामना न करना पड़े और वे आसानी से आवागमन करते रहे लेकिन कुछ दिनों तक तो सब कुछ ठीक, ठाक रहा बिजली जाने के बाद भी चौराहे जगमग रहे लेकिन अब वे फिर अंधेरे का शिकार है।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

औरैया, 31अगस्त तक मछली पकड़ने पर जिलाधिकारी ने लगाई रोक*

*औरैया, 31अगस्त तक मछली पकड़ने पर जिलाधिकारी ने लगाई रोक*

*औरैया।* आज दिन गुरुवार को जिलाधिकारी प्रकाश चंद श्रीवास्तव ने शासन के आदेश पर जनपद की सीमा के अंतर्गत बहने वाली सभी जल धाराओं में 1 जून 2022 से 31 अगस्त 2022 तक मछली के आखेट को पूर्णता प्रतिबन्धित किया गया है। 1 जून 2022 से 31 अगस्त 2022 की अवधि में मछली के आखेट, मत्स्य फ्राई एवं फिंगरलिंग को पकड़ने, नष्ट करने अथवा बेचने एवं प्रजनन अवधि में मछली शिकारमाही को पूर्णता प्रतिबंधित किया जाता है। प्रतिबंधों के उल्लंघन की स्थिति में उत्तर प्रदेश मत्स्य अधिनियम 1948 में निहित प्रावधानों के तहत दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

औरैया, संदिग्ध परिस्थितियों में आम के पेड़ पर लटका मिला युवक का शव*

*औरैया, संदिग्ध परिस्थितियों में आम के पेड़ पर लटका मिला युवक का शव*

*बिधूना,औरैया।* कोतवाली क्षेत्र की चौकी बदनपुर के अन्तर्गत गाँव मढ़ामाछीझील में एक युवक का शव खेतो पर आम के पेड़ पर संदिग्ध परिस्थितियों में लटकता मिला। गुरुवार को शौचक्रिया को गये ग्रामीणों ने घटना की जानकारी परिजनो को दी।युवक की मौत से परिजनों का रो – रो कर बुरा हाल है। मौके पर पहुँची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। गुरुवार को कोतवाली बिधूना की चौकी बदनपुर क्षेत्र के अन्तर्गत गाँव मढ़ामाछीझील निवासी 24 वर्षीय विपिन सिंह पुत्र रंग बहादुर का शव खेत पर आम के पेड़ से रस्सी के सहारे लटकता हुआ मिला। शव लटके होने की खबर पर घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। इसके साथ ही परिजन भी घटनास्थल पर पहुंच गये। देखा युवक का शव फांसी के फंदे पर लटका हुआ था , और उसके पैर जमीन को छू रहे थे। इसके साथ ही पास में ही एक पत्तल भी पड़ा था और युवक के घुटनों में मिट्टी लगी हुई थी। जिससे घटना संदिग्ध प्रतीत हो रही थी। युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। बताया जाता है कि मृतक के पिता अपनी बहिन मुन्नी देवी के यहां 3 दिन पूर्व मैनपुरी क्षेत्र के गाँव मनोना गये हुए थे। युवक लोडर चलाकर अपने परिवार का भरण पोषण करता था। इसी बीच किसी ने दूरभाष के माध्यम से पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा भेज दिया। इस संदर्भ में कोतवाल सुजीत वर्मा ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

औरैया, शिक्षकों की बर्खास्तगी पर यूटा संगठन।कहा खुश न हों भृष्टाचारी, टूटेंगे नहीं* ने की बैठक*

*औरैया, शिक्षकों की बर्खास्तगी पर यूटा संगठन ने की बैठक*

*० कहा खुश न हों भृष्टाचारी, टूटेंगे नहीं*

*० बेसिक शिक्षा विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार मिटाने की शपथ ली*

 

*दिबियापुर,औरैया।* नगर स्थित गायत्री आश्रम में शिक्षक संगठन यूनाइटेड टीचर्स एसोसिएशन की कोर कमेटी की बैठक गुरुवार को हुई। बैठक में शिक्षकों ने यूटा पदाधिकारियों के खिलाफ हुई कार्यवाही को अनैतिक और षड्यंत्र बताते हुए कहा कि वह इस कार्यवाही से टूटेंगे नहीं बल्कि भ्रष्टाचार के खिलाफ अभियान अब और तेज करेंगे। गुरुवार को जिला महामंत्री विनय वर्मा और संयुक्त मंत्री धर्मेंद्र अम्बेडकर के नेतृत्व में हुई बैठक में शिक्षकों ने भ्रष्टाचार के खिलाफ सदैव लड़ने की शपथ भी ली। बैठक में यूटा जिलाध्यक्ष ओमजी पोरवाल ने कहा कि सरासर अनुचित व नियम विरुद्ध की गई कथित कार्यवाही पर भ्रष्टाचारी खुश न हों अभी सरकार व न्याय की देवी का दरवाजा खुला है। झूठ ज्यादा दिन तक नहीं टिक सकता और सत्य को कोई पराजित नहीं कर सकता है। पूरे जिले के शिक्षक हमारे साथ हैं और वह टूटने वालों में से नहीं अन्याय व भ्रष्टाचार के खिलाफ लगातार संघर्ष करने वाले हैं। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर वायरल हुआ उन पर कार्यवाही का पत्र अभी तक उन को प्राप्त ही नहीं हुआ है। जिसके बारे में विभाग व शासन को शिकायत भी की जा चुकी है।यूटा जिला उपाध्यक्ष रोहित उपाध्याय ने कहा नव नियुक्त शिक्षकों के एरियर व सत्यापन में विभागीय भ्रष्टाचार का विरोध करने पर बौखलाए भ्रष्टाचारियों ने षड्यंत्र करके मनगढ़ंत आरोप लगाकर कूटरचित तरीके से जिलाध्यक्ष ओमजी पोरवाल व मंडल अध्यक्ष नीरज राजपूत की बर्खास्तगी की है। यूटा के जिला संगठन मंत्री नेत्रपाल सिंह सेंगर ने कहा कि पूर्व में दोनों साथियों द्वारा विभाग के कई भ्रष्ट अधिकारियों और बाबुओं को जेल भिजवाया गया। उच्च अधिकारियों तक इनका काला चिट्ठा पहुंचाया गया तो भ्रष्टाचार के विरुद्ध यूटा के अभियान से बौखलाकर दोनों यूटा पदाधिकारियों को तोड़ने की साजिश की गई है।जिला उपाध्यक्ष शशिकांत गौतम और शिवबालक वर्मा ने कहा कि पोल खुल जाने के डर से विभाग के कुछ भ्रष्ट बाबुओं, भ्रष्ट खण्ड शिक्षा अधिकारियों के साथ मिलकर तत्कालीन बीएसए ने षड्यंत्र करके अनैतिक तरीके से नियम विरुद्ध बर्खास्तगी करके लेटर लगभग 22 दिन बाद सोशल मीडिया पर वायरल कराया गया। उन्होंने कहा कि इस कार्यवाही का हर स्तर पर विरोध किया जाएगा। ऐसे दमनात्मक कार्यवाहियों से हम टूटने वाले नहीं है। हर विपरीत परिस्थिति में समस्त यूटा पदाधिकारी और जनपद का प्रत्येक शिक्षक दोनों पीड़ित शिक्षकों के साथ है।यूटा की बैठक में वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष आलोक बाबू गुप्ता,जिला कोषाध्यक्ष विशाल पोरवाल, ब्लॉक अध्यक्ष औरैया विपुल चौहान, ब्लॉक अध्यक्ष सहार आशीष त्रिपाठी, ब्लाक अध्यक्ष भाग्यनगर ज्ञान प्रकाश बाथम, अध्यक्ष एरवाकटरा दीपक गुप्ता, अध्यक्ष अछल्दा प्रवीण त्रिपाठी, अध्यक्ष बिधूना शरद कुमार, महामंत्री अजीतमल नरेंद्र कुशवाहा, महामंत्री भाग्यनगर मुर्शिद सिद्दकी सहित यूटा के समस्त जिला और ब्लॉक पदाधिकारी मौजूद रहे।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

औरैया, क्रिकेट में भविष्य तराशने के लिए मेहनत करें-सोनू मिश्रा*

*औरैया, क्रिकेट में भविष्य तराशने के लिए मेहनत करें-सोनू मिश्रा*

*सहायल में क्रिकेट टूर्नामेंट का फीता काटकर किया शुभारंभ*

*दिबियापुर,औरैया।* सहायल में क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ भाजपा मंडल मंत्री एवं उत्तर प्रदेश व्यापार संगठन के जिला उपाध्यक्ष सोनू मिश्रा ने फीता काटकर व बाल खेलकर किया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि सोनू मिश्रा ने कहा कि प्रतिभाएं गांवों से खूब निकलती हैं। क्षेत्र के युवाओं को जो मौका मिला है, उसका पूरा लाभ उठाएं। क्रिकेट में भविष्य तराशने के लिए मेहनत करें। उन्होंने कहा कि मदद की भावना से ही क्षेत्र की प्रतिभाओं को निखरने का मौका मिलेगा।
लहरापुर रोड सहायल में जय मां क्रिकेट क्लब के तत्वाधान में विशाल क्रिकेट प्रतियोगता का आयोजन हो रहा है जिसमे विजेता को 25 हजार और उप विजेता को 15 हजार इनाम रखा गया है। जो आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। इस मौके पर मुरारी कुशवाह , संकुल तिवारी, रोहित कुशवाह, दिलीप कुशवाह, दीपू कुशवाह, नरेंद्र कुशवाह आदि लोगो ने मुख्य अतिथि का मालार्पण कर स्वागत किया।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

जसवंतनगर। राज्य पेयजल एवं स्वच्छता मिशन के तत्वावधान में हर घर जल योजना अंतर्गत ब्लॉक सभागार में एक बैठक का आयोजन किया गया

जसवंतनगर। राज्य पेयजल एवं स्वच्छता मिशन के तत्वावधान में हर घर जल योजना अंतर्गत ब्लॉक सभागार में एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें जिला पंचायत राज अधिकारी इटावा ने ग्राम पंचायत अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाते हुए कहा कि ग्रामीण शुद्ध पेयजल का उपयोग करें इसके लिए प्रबंध करना उनकी जिम्मेदारी है।

जिला पंचायत राज अधिकारी बनवारी सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि जल के बिना जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती है लेकिन जल के निरंतर दोहन से भविष्य के लिए बड़ी समस्या पैदा हो रही है चेतावनी देते हुए उन्होंने कहा कि यदि जनपद में इस पर ध्यान न दिया गया तो यहां भी चेन्नई की तरह भूगर्भ जल समाप्त हो सकता है। उन्होंने सलाह दी कि ग्रामीण सिर्फ इंडिया मार्क 2 हैंडपंपों से ही पेयजल का उपभोग करें। अशुद्ध जल पीने से होने वाली बीमारियों के प्रति आगाह करते हुए उन्होंने कहा कि ग्रामीण अंचल में तैनात अधिकारी कर्मचारी यह समझ ले कि गांव के अंदर शुद्ध पेयजल को लेकर जागरूकता पैदा करें और अशुद्ध पेयजल से उन्हें दूर रखने के लिए प्रयास करें।

ग्राम पंचायत अधिकारियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि अब ग्राम पंचायतों से जुड़े सारे पेमेंट ग्राम सचिवालयम से ही होना है अन्य कहीं से भुगतान किया गया तो कार्रवाई सुनिश्चित है सभी सचिव को अपने क्लस्टर के मध्य गांव के ग्राम सचिवालय में बैठना है और जनता के सारे काम करना है शासन का निर्देश आ चुका है 2 दिन के अंदर सारे ग्रामसचिवालय शुरू हो जाना चाहिए जिन ग्राम पंचायतों में पंचायत घर नहीं बने हैं 7 तारीख तक पुल पर कार्य शुरू हो जाना चाहिए अन्यथा कार्रवाई की जाएगी। सामुदायिक शौचालयों में तैनात केअरटैकरों को कई माह से वेतन न दिए जाने पर उन्होंने ग्राम प्रधानों व सचिवों के प्रति नाराजगी जताई। इस दौरान कई नागरिकों ने सचिवों पर कामना करके चक्कर लगवाने का आरोप लगाते हुए उनसे शिकायत की इस पर उन्होंने संबंधित सचिवों को बुलाकर कड़ी फटकार लगाई। कार्यक्रम के दौरान राज्य पेयजल एवं स्वच्छता मिशन की ओर से एक नुक्कड़ नाटक का की प्रस्तुति की गई जिसमें शौचालय का प्रयोग करने एवं शुद्ध पेयजल का प्रयोग करने पर जोर दिया गया।

कार्यक्रम में विधायक प्रतिनिधि एवं पूर्व ब्लाक प्रमुख अनुज मोंटी यादव सहायक विकास अधिकारी पंचायत अनिल बाजपेई सहित राज्य पेयजल मिशन के अधिकारी कर्मचारी अनेकों ग्राम प्रधान ग्राम सचिव आधी बैठक में उपस्थित रहे।