Monday , October 28 2024

Editor

इटावा, श्रीमद्भागवत कथा का शुभारंभ कलश यात्रा के साथ शुरू हुआ

जसवंतनगर: क्षेत्र के ग्राम डुढहा शिव मंदिर पर श्रीमद्भागवत कथा का शुभारंभ कलश यात्रा के साथ शुरू हो गया। गुरुबार को मंदिर प्रांगण से बैंड बाजे के साथ सैकड़ों महिलाएं सिर पर कलश रखकर विभिन्न मंदिरों में पहुंची। सभी मंदिरों तथा नहर से जल लाकर कलश यात्रा कथा स्थल पर आकर संपन्न हुई। यह कथा 11:00 बजे से 5:00 बजे तक चलेगी।
पहले दिन की कथा का शुभारंभ मंगलाचरण तथा भागवत पुराण के पूजन से हुआ। कथा व्यास आचार्य राम जी दिवेदी ने कहा कि भारतीय संस्कृति तथा मानवता को बचाने के लिए सद्भावना एवं आत्मज्ञान के प्रचार प्रसार की आवश्यकता है। धार्मिक गतिविधियां ही मानव समाज का उत्थान करती हैं। उन्होंने कहा कि समाज में फैला मानसिक प्रदूषण अध्यात्म ज्ञान से ही दूर किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि सच्चे मन से कथा श्रवण करने से मानव के सभी पाप नष्ट हो जाते हैं।
शाक्य समाज व ग्राम वासियो द्वारा आयोजित इस भगवत कथा में परीक्षित की भूमिका में राम नरेश तथा उनकी पत्नी सरोज देवी तथा यज्ञ पत्ती ओम प्रकाश तथा उनकी पत्नी राम बेटी है । कथा के आयोजक प्रताप सिंह के अलावा व्यवस्था में सूरज, विमल, शिवप्रकाश, रंजीत, पंकज, दीनानाथ , आयुष , अनमोल, नाथूराम, नंदराम, तथा दयाशंकर आदि है। 7 जून को कथा का समापन होगा। तथा 8 जून को पूर्णाहुति के साथ भंडारे का कार्यक्रम आयोजित होगा

जसवंतनगर। आरएसएस के खंड कार्यवाह राजकुमार यादव ने एक महिला को उसका पर्स लौटा कर ईमानदारी की मिसाल पेश की।

जसवंतनगर। आरएसएस के खंड कार्यवाह राजकुमार यादव ने एक महिला को उसका पर्स लौटा कर ईमानदारी की मिसाल पेश की।
आज के इस दौर में जहां एक ओर लोग लूट खसोट बेईमानी जैसी हरकतों से बाज नहीं आते हैं वहीं दूसरी ओर कुछ लोग अपनी ईमानदारी वाली राह को छोड़ना नहीं चाहते हैं और अपनी ईमानदारी के जरिए किसी की आंखों में खुशियां देखना चाहते हैं।
ऐसा ही एक वाकया सुबह करीब 10 बजे का है जब क्षेत्र के सुगंध नगर गांव निवासी विजय सिंह की पत्नी भारती देवी भूल वश अपना पर्स हाईवे बस स्टैंड चौराहे पर मिठाई की दुकान खोले आर एस एस के खंड कार्यवाह राजकुमार यादव के यहां रखा भूल गई। पर्स में करीब ₹3 हजार की नगदी व किसी बच्चे के लिए बनवाए गए चांदी के कड़े, आधार कार्ड, एटीएम कार्ड व पैन कार्ड आदि भी रखे थे।
करीब घंटे भर बाद जब महिला अपने गंतव्य पहुंची और उसने देखा कि उसके पास से पर्स गायब था तो वह परेशान हुई। पर्स की खोजबीन करते हुए जब वह महिला उक्त मिठाई की दुकान पर पहुंची तो राजकुमार यादव ने पूर्ण जानकारी के बाद मौजूद कुछ लोगों के सामने उसे उसका पर्स लौटा कर दिया।
पर्स मिलने पर महिला व उसका पति इस दौरान काफी खुश नजर आए। इस बात को लेकर नगर के कई लोगों ने राजकुमार यादव की ईमानदारी की भूरि भूरिै प्रशंसा की है।

 

जसवंत नगर,सिचाई विभाग इटावा पर लिपिक पद पर कार्यरत अधेड़ ने फांसी लगाकर दी जान

जसवंतनगर: थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम तामैरी में एक 50 वर्षीय अधेड़ जो सिचाई विभाग इटावा पर लिपिक पद पर कार्यरत था जिसने अज्ञात कारणों के चलते गले में दुपट्टा से पंखे पर लटक गया जिसकी घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई
बताते हैं कि उक्त गांव निवासी मृतक जितेंद्र कुमार जाटव पुत्र मोहनलाल लगभग 3 माह से नौकरी के लिए नहीं जा रहे थे परिजनों के अनुसार वे मानसिक तौर से परेशान थे गुरुवार की दोपहर 1:00 बजे वह अपने कमरे में लेटने चले गए जब वह 3:30 बजे तक जब नहीं उठे तो उनकी पत्नी सीमा ने किवाड़ खटखटाया किवाड़ नहीं खुले तो उन्होंने घर के अन्य लोगों को बुला लिया और किसी तरह किवाड़ों को खोला तो जितेंद्र कुमार का शव पंखे पर लटका था
परिजनों ने ग्रामीणों की मदद से शव को नीचे उतारा लेकिन तब तक उनके प्राण पखेरू हो चुके थे मृतक के 2 पुत्र नवीन कुमार तथा नितेश कुमार तथा एक पुत्री दीपशिखा है

इटावा, प्राइवेट बस चालक-संचालकों ने ऑटो चालक को पीटा। पुलिस के फूल हाथ पांव करनी पड़ी कार्यवाही, *

*प्राइवेट बस चालक-संचालकों ने ऑटो चालक को पीटा*

● कार्यवाही किये वगैर पुलिस के भगाए जाने पर एसडीएम दफ्तर पहुँचे सैकड़ों ऑटो,

● पुलिस के फूल हाथ पांव करनी पड़ी कार्यवाही,

भरथना,इटावा। भरथना कोतवाली व कस्बा पुलिस के गुरुवार की दोपहर उस समय हाथ पांव फूल गये जब बीते दिन बुधवार को एक ऑटो चालक के साथ लगातार हुई दो बार मारपीट व लूट की सार्वजनिक घटना के मामले में शिकायत करने गए ऑटो चालक को भरथना कस्बा चौकी पुलिस ने बिना कोई कार्यवाही किये चौकी से भगा दिया।
जिससे होशले हुए बुलन्द नामजदों ने ऑटो चालक को पुनः पकड़ कर पहले एक शटर की दुकान में बन्द कर जमकर लात घूंसों से पीटा और जबरन कुछ जहरीला पेय पदार्थ पिलाकर दुकान से भगा दिया था। उक्त घटना के बाद घयाल ऑटो चालक की हालत गम्भीर होती चली गई जिसे परिजनों ने गम्भीर अवस्था मे एक प्राइवेट चिकित्सालय लेजाकर भर्ती कराया जहाँ गुरुवार को ऑटो चालक की हालत में सुधार होने पर सैकड़ों ऑटो चालक घायल साथी ऑटो चालक को ऑटो में लाद कर भरथना के एसडीएम कार्यालय पहुँच गये जहाँ ऑटो चालकों ने जमकर हंगामा किया और घायल ऑटो चालक के साथ घटित हुई घटना के सम्बंध कार्यवाही की मांग शुरू करदी।
भरथना उपजिलाधिकारी विजय शंकर तिवारी के कार्याल के सामने इटावा-कन्नौज हाईवे पर सैकड़ो ऑटो चालकों का हंगामा और प्रदर्शन की सूचना से कोतवाली व कस्बा पुलिस महकमे में हड़कम्प मंचा गया।
आनन फानन में तहसील मुख्यालय पहुँची पुलिस से जब कार्यवाही करने का आश्वासन मिला तब जाकर मामला शांत हो सका।
घटना के सम्बंध में ग्राम व नवसृजित मोहल्ला नगला राजा निबासी ऑटो चालक रामू पुत्र जयवीर सिंह ने बताया कि बीते दिन बुधवार की सुबह वह अपने ऑटो से इटावा गया था जहाँ एक नामजद नम्बर बाली बस के चालक और बस के संचालक ने अकारण ही उसे गली गलौज कर जान से मारने की धमकी दी और इटावा कन्नौज हाईवे स्तिथ ग्राम झिदुआ सेगर नदी पर मिलने की चेतावनी देकर चले गए। इस बीच जब वह उक्त हाईवे पर अपने ऑटो से घर भरथना लौट रहा था रास्ते मे उपरोक्त नामजद बस चालक ने अपनी बस से कट मारकर उसकी दुर्घटना के रूप में हत्या करने का प्रयास किया। जिसके बाद सुबह करीब साढ़े 8 बजे उपरोक्त बस चालक व संचालक ने कई अन्य बस चालको और संचालको को एकात्रित कर भरथना कस्वा के मुख्य चौराहा मोना स्वीट हाउस के सामने रोक कर उसे जमकर लात घूसों से पीटा डाला और सभी हमलावर पुनः सड़क पर ऑटो समेत दिखने पर जान से मार देने की धमकियां देकर चले गए।
पीड़ित के अनुसार उक्त घटना के सम्बंध में जब वह लिखित प्रार्थना लेकर कोतवाली पहुँचा तो पुलिस ने कस्वा पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर आओ कहकर कोतवाली से टरका दिया। जिसपर वह कस्बा पुलिस चौकी न्याय की गुहार लगाने पहुँचा इसी बीच कस्बा पुलिस ने बिना कोई कार्यवाही किये उसे पुलिस चौकी से भगा दिया। जिसके कारण हमलावरों के और अधिज हौसले बुलन्द हो गए और हमलावरों ने उसे उस दिन तीसरी बार पुनः पकड़ लिया और जबाहर रोड स्थित एक शटर की दुकान में बन्द कर उसकी जमकर पिटाई करते हुए जबरन कोई जहरीला पेय पदार्थ पिला कर भगा दिया। जिसके बाद उसकी हालत गम्भीर होती चली गई जिसपर परिजनों ने उसे इलाज हेतु कस्बा के एज प्राइवेट चिकित्सालय में भर्ती कराया,इलाज में सुधार होने पर साथी ऑटो चालक उसे एसडीएम कार्यालय लेकर पहुँचे जहाँ पुलिस ने कार्यवाही करने का भरोसा दिला कर घटना के 24 घण्टे बाद फिल्हाल उसका चिकित्सकीय मुआयना कराया है।

औरैया, श्रीकृष्ण सुदामा की मित्रता जैसा कोई दूसरा उदाहरण नहीं-भागवताचार्य*

*औरैया, श्रीकृष्ण सुदामा की मित्रता जैसा कोई दूसरा उदाहरण नहीं-भागवताचार्य*

*बिधूना,औरैया।* पुर्वापट्टी के श्री राम जानकी मंदिर पर आयोजित नौ दिवसीय विष्णु महायज्ञ एवं श्रीमद् भागवत कथा के अंतिम दिन गुरुवार को ग्वालियर के भागवताचार्य पंडित कमलेश पाठक ने कथा प्रवचन करते हुए करते हुए श्री कृष्ण सुदामा चरित्र का मार्मिक वर्णन करते हुए कहा कि श्री कृष्ण सुदामा की मित्रता जैसा मित्रता का कोई दूसरा उदाहरण नहीं है। सुदामा गरीब नहीं थे वह सबसे बड़े अमीर थे क्योंकि उनके पास ईश्वर की भक्ति थी जिसका मित्र स्वयं परमात्मा हो वह गरीब कैसे हो सकता है। भागवताचार्य ने कहा कि भक्त सुदामा जब अपने मित्र भगवान श्रीकृष्ण से मिलने आए तो भगवान ने सुदामा के फटे कपड़ों को नहीं देखा बल्कि अपने मित्र की भावनाओं को देखकर भाव विभोर होकर उनकी दीन हीन दशा देख अपने नेत्रों के जल से उनके पैरों को धो दिया। सुदामा के मित्र भगवान श्री कृष्ण ने अपने मित्र को धन संपदा यश वैभव सब कुछ दे दिया तब पता चला जब वह अपने घर पहुंचे। भागवताचार्य श्री पाठक ने कहा कि इस कलयुग में श्रीमद् भागवत कथा के श्रवण मात्र से मानव का कल्याण संभव हो जाता है वही कथा कराने वाले भी पुण्य के भागीदार होते हैं। उन्होंने कहा कि मानव जीवन सर्वश्रेष्ठ है इसको व्यर्थ गंवाना नहीं चाहिए मानव जीवन कई योनियों में भटकने के बाद मिलता है इसलिए मानव को सदैव ईश्वर का ध्यान रखना चाहिए। तत्पश्चात भागवताचार्य ने भगवान श्रीकृष्ण के दिव्य लोक गमन का भी मार्मिक वर्णन किया। कथा के समापन पर आरती के बाद प्रसाद वितरित किया गया। तत्पश्चात वृंदावन धाम मथुरा के कलाकारों द्वारा रासलीला का भी भव्य मंचन किया गया। इस मौके पर कैलाश बाबू रामअवतार राजवीर सिंह बाबूराम रामनरेश राजपूत रजपाल प्रधान अजीत राजपूत चंद्रशेखर वीरेंद्र सिंह हरनारायण अवधेश सिंह तुलाराम जसवंत सिंह आनंद राजपूत रामविलास कल्याण राजपूत किशन राजपूत अन्नू सुभाष सुधीर राजपूत दिनेश दीपक कुमार बिंद कुमार अवनीश राजपूत सुरजन सिंह पुजारी सियाराम दास महाराज बाबा रामचंद्र लाल दास भजन लाल चंद्र मोहन राजपूत रामअवतार सिंह रोहतास अवधेश मानिक चन्द्र अमरेंद्र राजपूत पिंटू राजपूत अमित राजपूत कैलाश बाबू अविनाश बाबू हरबिलास नवाब सिंह अहिवरन सिंह संजेश ललित सुधाकर राहुल विनोद राम प्रकाश श्यामू आदि श्रीमद् भागवत कथा आयोजन समिति के पदाधिकारी भी प्रमुख रूप से शामिल थे।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

औरैया, गेल इंडिया द्वारा निर्मित महिला चिकित्सालय पर पुलिस चौकी खोले जाने की मांग।*

*औरैया, गेल इंडिया द्वारा निर्मित महिला चिकित्सालय पर पुलिस चौकी खोले जाने की मांग।*

*फफूंद,औरैया।* नगर पंचायत फफूंद के अंतर्गत स्थिति चौबे के तालाब के पास व नहर कोठी के निकट में बना गैल इंडिया द्वारा निर्मित महिला चिकित्सालय जिसका उद्घाटन 17 नवंबर 2011 को निवर्तमान प्रमुख सचिव राज प्रताप सिंह एवं निवर्तमान महानिदेशक भ्रष्टाचार निवारण संगठन उत्तर प्रदेश अतुल जी के कर कमलों द्वारा किया गया था यह चिकित्सालय पूर्व चेयरमैन अनिल कुमार अग्निहोत्री के अथक प्रयास से निर्माण कराया गया था यह गेल इंडिया लिमिटेड द्वारा महिला चिकित्सालय का उद्घाटन जब किया गया था जब नगर फफूंद व ग्रामीण क्षेत्र के निवासियों द्वारा महिला चिकित्सालय की सुरक्षा हेतु पुलिस चौकी की मांग की गई थी निवर्तमान पुलिस अधीक्षक औरैया इकरामुल हक ने एक माह के अंदर पुलिस चौकी खुलवाए जाने का आश्वासन दिया गया था तब से आज तक करीब साढे 10 साल होने जा रहे हैं मगर महिला चिकित्सालय की सुरक्षा हेतु पुलिस चौकी खोली नहीं जा चुकी है जिसमें नगर व ग्रामीण क्षेत्र के लोगों में शासन व जिला प्रशासनपर जनाक्रोश व्याप्त है नगर व क्षेत्र वासियों जिला अधिकारी औरैया पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा औरैया विधानसभा की विधायका श्रीमती गुड़िया कठेरिया तथा इटावा सांसद प्रोफेसर राम शंकर कठेरिया तथा नगर पंचायत फफूंद के अध्यक्ष प्रतिनिधि अनुराग शुक्ला भाजपा जिला अध्यक्ष श्री श्री राम मिश्रा भाजपा जिला उपाध्यक्ष प्रेम कुमार गुप्ता भाजपा मंडल अध्यक्ष गोविंद मिश्रा आदि से मांग की है चिकित्सालय की सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस चौकी खुलबाई जाए मांग करने वालों में प्रमुख रूप से सभासद राजेश त्रिपाठी सभासद प्रबल शर्मा सभासद शिव कुमार राजपूत सभासद शब्बीर कुरैशी नंदलाल सिसोदिया भाजपा मंडल मुरादगंज के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अंकित रंजन त्रिपाठी भाजपा मंडल फफूंद के मीडिया प्रभारी गोपाल कृष्ण मिश्रा प्रदीप पांडे सुधांशु शेखर अग्निहोत्री विष्णु दत्त शुक्ला ग्राम पंचायत कोठीपुर के ग्राम प्रधान अमरीश पांडे एडवोकेट सुरेश चंद्र मिश्रा एडवोकेट सुरेश चंद्र अवस्थी महिला मोर्चा की मंडल अध्यक्ष श्रीमती मिथिलेश राजपूत सभासद गीता सिंह कुशवाह भाजपा महिला मोर्चा की जिला मंत्री कंचन श्रीवास्तव की वरिष्ठ नेत्री श्रीमती जीत कुमारी दुबे नायक समाज के नेता आनंद राज नायक मंगल सिंह नायक विष्णु नायक नामित सभासद प्रमोद नारायण तिवारी पूर्व मंडल अध्यक्ष धीरज शर्मा आदि लोग प्रमुख हैं।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

औरैया, पाता में रोग जागरूकता अभियान चलाया गया*

*औरैया, पाता में रोग जागरूकता अभियान चलाया गया*

*फफूंँद,औरैया।* श्रेष्ठ कला संगम फाउंडेशन की प्रदेश अध्यक्षा रितु वर्मा ने ग्राम पाता स्थित पंचायत घर में रोग जागरूकता अभियान चलाया। जिसमे उन्होंने गांव की लड़कियों को महावारी के बारे में समझाया और उससे जुड़ी बीमारियों के विषय में बताकर जागरूक कर होने वाली परेशानियों के बारे में महिला डाक्टर व नर्सो से मिलकर अपनी बात कहे । वहीं प्रदेश अध्यक्षा रितु वर्मा ने उपस्थित सभी लोगो को सेनेटरी पैड्स वितरित कर हाईजनिक तरीके से और साफ सफाई से रहने की सलाह दी। वहीं मौजूद लडकियो व महिलाओ ने होने वाली परेशानियों को बताया जिसे उन्होंने दूर किया। महिलाओ व लडकियो ने इस जागरूकता अभियान की सराहना की । इस अवसर पर आगनवाड़ी कार्यकत्री संतोष कुमारी, मिनी आंगनबाड़ी कार्यकत्री पूजा,आशा सरिता, किताब श्री , बीएचडब्लू नंदिनी वर्मा आदि लोग मौजूद रहे ।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

औरैया, टूटा विद्युत पोल हो सकता है बड़ा हादसा*

*औरैया, टूटा विद्युत पोल हो सकता है बड़ा हादसा*

*फफूंद,औरैया।* कस्बे के मोहल्ला कटरा मनेपुर को जाने वाली मुख्य सड़क पर विद्युत पोल टूट गया है जिससे कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है। कस्बे के कटरा मनेपुर जाने वाली सड़क पर एक गेस्ट हाउस के नजदीक सड़क किनारे लगा।सीमेंटेड विद्युत पोल दो माह पहले किसी वाहन की टक्कर से नीचे से टूट गया था गनीमत रही कि पोल विद्युत केबिल के सहारे टिका रहा जिससे वह नीचे नही गिरा। मोहल्ले के लोगों की सूचना पर पहुंचे विद्युत बिभाग के अधिकारियों ने जल्द ही उसे बदलने का भरोसा दिया लेकिन दो महीने बीतने के बाद भी उसे बदला नही गया।पोल कभी भी सड़क या नजदीक के मकान पर गिरने से हादसा होने की आशंका बनी हुई है।कस्बा निवासी समाजसेवी कबीर सेना के प्रांतीय संयोजक बेंचेलाल कोरी ने जल्द ही पोल को बदलने की मांग की है।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

इटावा, गल्ला मंडी फल मंडी एवं सब्जी मंडी इकाइयों की संयुक्त बैठक नवीन मंडी परिसर में आहूत*

*मंडी शुल्क समाप्त करने के लिए उत्तर प्रदेश उ. व्यापार प्रतिनिधि मंडल अपनी मांग शासन प्रशासन से कर रहा- संतोष सिंह चौहान*

*गल्ला मंडी फल मंडी एवं सब्जी मंडी इकाइयों की संयुक्त बैठक नवीन मंडी परिसर में आहूत*

*सभी ट्रेड के व्यापारियों ने अपनी अपनी समस्याएं रखी*

*गुलाम वारिस फल मंडी उपाध्यक्ष हाजी गुलाम शाकिर राईन सब्जी मंडी उपाध्यक्ष बनाए गए*

*इटावा।* उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल की गल्ला मंडी फल मंडी एवं सब्जी मंडी इकाइयों की संयुक्त बैठक नवीन मंडी परिसर में आहूत की गई जिसमें सभी ट्रेड के व्यापारियों ने अपनी अपनी समस्याएं रखी।व्यापारियों ने मंडी परिसर में सफाई व्यवस्था सुधारे जाने के लिए उचित माध्यम पर शिकायत कर समस्या हल कराने की मांग की। इस अवसर पर गुलाम वारिस फल मंदी उपाध्यक्ष व हाजी गुलाम शाकिर राईन सब्जी मंडी उपाध्यक्ष बनाए गए।
*बैठक को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष संतोष सिंह चौहान ने कहा* कि मंडी शुल्क समाप्त करने के लिए उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल अपनी मांग शासन प्रशासन से कर रहा है शीघ्र ही मंडी शुल्क समाप्त नहीं हुआ तो प्रांतीय अध्यक्ष बनवारी लाल कंछल के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल इसके लिए व्यापक रणनीत बनाकर आंदोलन करेगा।उन्होंने आगे कहा कि  मंडी परिसर की स्वच्छता सफाई के संबंध में आला अधिकारियों से वार्ता कर समस्या का निदान किया जाएगा तथा ऑनलाइन पोर्टल पर आने वाली समस्या से जिलाधिकारी सहित प्रदेश के मुख्यमंत्री को भी अवगत कराया जाएगा।
*बैठक में प्रमुख रूप से* प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ एके शर्मा युवा प्रदेश संगठन मंत्री अब्दुल जब्बार राइन जिला महामंत्री सुनीत चौहान जिला उपाध्यक्ष गोरखनाथ वर्मा बृजेश पोरवाल अतुल त्रिपाठी देवेंद्र सिंह चौहान मुन्ना आडतियां सब्जी मंडी के संरक्षक शाकिर भाई सब्जी मंडी अध्यक्ष राजकुमार कुशवाहा कोषाध्यक्ष दलवीर राठौर फल मंडी के अध्यक्ष मोहम्मद मुबीन उर्फ कल्लू गल्ला मंडी अध्यक्ष विनोद यादव महामंत्री सतीश यादव युवा जिला अध्यक्ष लतीफ खान मंसूरी महिला जिलाध्यक्ष गुड्डी वाजपेई महिला जिला उपाध्यक्ष सुनीता यादव युवा जिला उपाध्यक्ष आकाशदीप गौर युवा जिला महामंत्री रिंकू यादव नगर अध्यक्ष महिला सुनीता कुशवाहा वरिष्ठ उपाध्यक्ष नगर विनीत कुमार पांडे नगर महामंत्री रमेश यादव नगर उपाध्यक्ष राजीव पाल नगर संगठन मंत्री सरदार मोहन सिंह नगर अध्यक्ष महिला इकदिल कृष्णा राजपूत आसिफ जादरान यासीन भाई अभिषेक वर्मा आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे

भरथना, युवा कृषक को शराब पिलाकर पीटा इलाज से पूर्व हुई मौत,

*दोस्त ने कृषक को पीटपीट कर उतारा मौत के घाट*

● युवा कृषक को शराब पिलाकर पीटा इलाज से पूर्व हुई मौत,

भरथना,इटावा। भरथना कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सरैया सिंहुआ में बीती रात एक कृषक के परिवार में उस समय चीख पुकार के बीच कोहराम मच गया जब निकट गांव के एक नामजद दोस्त ने अपने ही कृषक मित्र को पीटपीट कर मौत के घाट उतार दिया। घटना की सूचना पर भरथना पुलिस ने मृतक युवा कृषक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।


ग्राम सरैया सिन्हुआ निबासी मृतक कृषक राकेश कुमार 35 पुत्र शिवराम सिंह उर्फ मंगल यादव के छोटे भाई ब्रजेश कुमार ने बताया कि उसका बड़ा भाई मृतक राकेश कुमार एक होनहार कृषक था,जो बुधवार की सुबह 8 बजे भरथना बैंक से कुछ रुपये निकालने की कहकर घर से निकला था। कृषक भाई को रास्ते में ग्राम सालिमपुरा निबासी नामजद उसका दोस्त मिल गया जहाँ दोस्त ने उसके कृषक बड़े भाई राकेश को पहले शराब पिलाई और बाद में भाई के साथ मारपीट की जिसकी सूचना पर कंट्रोल रूम 112 नम्बर पुलिस ने मौके पर पहुँच आपसी समझौता करा दिया।
बाबजूद दबंग दोस्त ने उसी दिन देर शाम भाई को घर आते समय अपने गांव में पकड़ लिया और माता पिता के सहयोग से भाई राकेश को पुनः लाठी डंडों से पीटपीट कर मरणाशन कर दिया। घटना की खबर मिलते ही परिजनों के साथ ग्रामीण इलाज के लिए मरणाशन भाई राकेश को भरथना लेजा रहे थे कि इलाज से पूर्व ही रास्ते मे ही भाई की दर्दनाक मौत हो गई। जिसकी सूचना पर भरथना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है। वहीं उक्त घटना के सम्बंध में नामजद दबंग दोस्त व उसके माता पिता के विरुद्ध प्रार्थना पत्र देकर कार्यवाही की मांग की है।