Monday , October 28 2024

Editor

जसवंतनगर। पिछले चार महीनों से वेतन और पेंशन न मिलने से नाराज नगर पालिका के दर्जनों कर्मचारियों ने काटा हंगामा

जसवंतनगर। पिछले चार महीनों से वेतन और पेंशन न मिलने से नाराज नगर पालिका जसवंतनगर के दर्जनों कर्मचारियों ने शुक्रवार को यहां पालिका टँकी परिसर में जमकर हंगामा काटा और पालिका अध्यक्ष और अधिशासी अधिकारी के विरुद्ध उनकी भ्रष्ट कार्यशैली को लेकर 11 आरोपों से युक्त ज्ञापन जिलाधिकारी इटावा को भेजा है। कर्मचारी हाथो मे स्लोग्न लिये थे दाम नही तो काम नही । नगर पालिका परिषद मुर्दाबाद।

गुरूवार को कर्मचारियों ने पालिका प्रशासन पर मानवाधिकारों के उल्लंघन का गम्भीर आरोप लगाते कहा है कि उन्हें वेतन नही दिया जा रहा , जबकि ठेका प्रथा के नाम पर प्रतिमाह 20-25 कर्मचारियों को प्रतिमाह लाखों रुपये के भुगतान वर्षों से दिए जा रहे। पालिका के निर्माण कार्य मुंह लगे ठेकेदारों से करवाकर शासकीय धन का बन्दर बांट किया जा रहा। नगर पालिका के पेयजल टैंकर ठेकेदारों को दिए जा रहे, जबकि ये कर्मचारियों और नागरिकों के लिए उपलब्ध नही कराए जाते।सीवर मशीन बिना रशीद कांटे आवंटित हो रही। नगर पालिका के खर्चे पर निजी वाहनों में हर माह हजारों का डीजल पेट्रोल डलवाया जा रहा। टँकी परिसर में खड़े शीशम पेड़ को निजी फर्नीचर बनवाने लिए कटवा लिया गया है। उनका यह भी आरोप था कि गौशाला में ज्यादा गौवंश दिखाकर शासकीय धनराशि में घपला किया जा रहा। कूड़े के लिए खरीदे गए ई रिक्शा की बैटरियां निजी उपयोग में लायी जा रहीं।सोलर प्लांट की बेटरीं भी निजी उपयोग में लादकर ले जाई गयीं है। पालिका प्रशासन ने वादा किया किया था कि उसके द्वारा बस स्टैंड पर बनवाई गयीं दुकानों की नीलामी के बाद कर्मियों के वेतन व पेंशन का भुगतान कर देंगे , मगर दो करोड़ नीलामी से हासिल होने बावजूद भुगतान नही किया गया है। कर्मचारियों ने जिलाधिकारी से उनके वेतन दिलवाने की मांग के साथ उपरोक्त अनियमितताओं की जांच की मसँग की है अन्यथा वह बड़े आंदोलन को विवश होंगे।

इस दौरान ज्ञापन देने वालो मे जैसिव वाल्मीक, श्यामबिहारी, नीरज, चरन सिंह, रामसिया, सतीश, जगनू, सतेन्द्र कुमार, जैकी, शिवा, छोटेलाल, अजीत, रघुबीर, सुरेन्द्र, मिथुन, अनिल कुमार, अरविंद कुमार, जसबीर सिंह, भगवती, ज्ञानवती, शांति, दिलीप, गीता, दिवारीलाल, सुनीता देवी आदि के अलावा लगभग एक सैकडा से ज्यादा कर्मचारी मौजूद रहे।

 

औरैया* आम आदमी पार्टी को छोड़ कर पूर्व कमेटी औरैया ने अपना दल एस का थामा हांथ*

 औरैया*

*आम आदमी पार्टी को छोड़ कर पूर्व कमेटी औरैया ने अपना दल एस का थामा हांथ*

*पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मान्यनीन महोदया अनुप्रिया पटेल जी के द्वारा जिलाध्यक्ष समेत तमाम कार्यकर्ताओं को दिलाई गई सदस्यता*

*लखनऊ कैम्प कार्यालय पर दिलाई गई सदस्यता*

*अपना दल की नीतियों से प्राभावित हो कर पूर्व जिलाध्यक्ष समेत जिला कमेटी ने भी सदस्यता ली

इटावा,युवा व्यापार मंडल के शहर अध्यक्ष बने शीबू तौकीर

इटावा,युवा व्यापार मंडल के शहर अध्यक्ष बने शीबू तौकीर

व्यापार मण्डल ने युवा शहर कमेटी का किया गठन

इटावा। युवा व्यवसायियों को संग़ठन से जोड़ने के क्रम में उधोग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल उ.प्र.के जिलाध्यक्ष आलोक दीक्षित एवं जिला महामंत्री आकाशदीप जैन की संतुति पर युवा जिलाध्यक्ष पावेन्द्र शर्मा ने शहर के होटल में आयोजित कार्यक्रम में युवा व्यापार मण्डल का शहर अध्यक्ष शीबू तौकीर, महामंत्री हरी ओम गुप्ता, कोषाध्यक्ष मो.अली एवं उपाध्यक्ष अमान खान को नियुक्त किया। कार्यक्रम के दौरान संग़ठन के पदाधिकारियों ने नव नियुक्त पदाधिकारियो को मनोनयन पत्र सौप कर एवं माला पहनाकर स्वागत किया। शहर अध्यक्ष शीबू तौकीर ने कहा जल्द ही युवा शहर कमेटी का विस्तार कर युवा व्यापारियों को संग़ठन से जोड़ने का काम करेंगे एवं प्रान्तीय अध्यक्ष लोकेश अग्रवाल के निर्देशों का व्यापारी हित मे पालन कर युवा व्यापारियों के हित की लड़ाई लड़ेंगे। कार्यक्रम में जिला कोषाध्यक्ष क़ामिल कुरैशी, शहर अध्यक्ष रजत जैन, महिला प्रदेश संगठन मंत्री विमला यादव, महिला जिलाध्यक्ष अंजू यादव, महिला शहर अध्यक्ष किरन सोनी, भर्थना अध्यक्ष राजेश पोरवाल, अनीता शर्मा, रीना जैन, अर्चना कुशवाहा, अब्दुल अंसारी, ऋषि पोरवाल, विमलेश जैन, ज्योति जौहरी, पायल वर्मा, नीरज गुप्ता, अरशद खान, आरिफ, आमिर उस्मान आदि मौजूद रहे।

लखनऊ, मुख्यमंत्री ने देखी पृथ्वीराज फ़िल्म,उत्तर प्रदेश में पृथ्वीराज फ़िल्म को किया टेक्स फ्री

 

#लखनऊ: उत्तर प्रदेश के वासियों की तरफ से फिल्म की पूरी टीम को बधाई देता हूं । पृथ्वीराज को हम टैक्स फ्री करने का एलान करते है। यूपी में फिल्म हुई टैक्स फ्री।

टेक्स फ्री करने के दर्द स्पा पर।उख ने ट्वीट करते हुए सरकार पर तंज कसते हुए कहा इतिहास के आते से वर्तमान की रोटी नही बना सकतीं

एटा , समाजवादी पार्टी के दो वरिष्ठ नेता और अखिलेश यादव के करीबी के घर कुर्की का नोटिस चस्पा

*एटा

*एटा में दो समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और अखिलेश यादव के करीबी सपा के पूर्व विधायक रामेश्वर सिंह यादव और जुगेंद्र सिंह यादव के घर पर ढ़ोल बजाकर अनाउंसमेंट करते हुए एटा पुलिस ने गेट पर किया कुड़की का नोटिस चस्पा,*

*उत्तरप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के खासमखास और रामगोपाल यादव के करीबी रिश्तेदार बताए जाते है,*

*न्यायालय के आदेश पर एटा पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट की धारा 82 के तहत की बड़ी कार्यवाही,*

*जनपद एटा में गैंगस्टर एक्ट में फरार चल रहे अलीगंज के पूर्व विधायक रामेश्वर सिंह यादव व पूर्व जिला पंचायत अध्य्क्ष जुगेंद्र सिंह यादव के विरुद्ध न्यायालय ने धारा 82/एनबीडब्ल्यू का वारंट जारी करते हुए किया गेट पर चस्पा,*

*धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट बनाम रामेश्वर सिंह यादव व जुगेंद्र सिंह यादव के विरुद्ध न्यायालय द्वारा धारा 82/एनबीडब्ल्यू सीआरपीसी के वारंट जारी किए गए, और 1 माह के भीतर न्यायालय में पेश होने के आदेश दिये है,समय पर पेश ना होने पर पुलिस कुड़की वारंट लेकर दोनों की संपत्ति को कर सकती कुड़क,*

*मौके पर एडिशनल एसपी कालू सिंह,थाना कोतवाली देहात पुलिस और कोतवाली नगर पुलिस सहित भारी पॉलिस मौके पर,*

*कोतवाली देहात,नगर पुलिस ने दोनों अभियुक्तों के मकान पर माननीय न्यायालय के आदेश पर सार्वनिक स्थानों, रोडवेज स्टैंड, रेलवे स्टेशन व अन्य स्थानों पर नोटिस चस्पा करते हुए अनाउंसमेंट कराया गया,*

*साथ ही दोनों के निवास स्थान व व्यापारिक प्रतिष्ठान पर संबंधित क्षेत्राधिकारी तथा थाना प्रभारियों को तामील हेतु निर्देशित किया गया है।*

 

इटावा, ट्रकों में फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर एटा मंडी से सरसो को लाकर हेराफेरी कर 17 लाख रुपये में बेचने वाले 2 अभियुक्तो को किया गिरफ्तार

*इटावा:-* ट्रकों में फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर एटा मंडी से सरसो को लाकर हेराफेरी कर 17 लाख रुपये में बेचने वाले 2 अभियुक्तो को किया गिरफ्तार

अभियुक्तो के पास से 829400 रुपये , 1 ट्रक, 1 कार, 1 बोरी सरसो, 532 खाली बोरी, व अवैध असलाह बरामद

एटा मंडी से 30 टन सरसो लेकर गुजरात जा रहे थे अभियुक्त, पैसों की लालच में 17 लाख में मध्यप्रदेश में बेंच दी थी सरसों।

कानपुर-राष्ट्रपति के संभावित दौरे को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहुंचे परौंख गांव*

कानपुर-राष्ट्रपति के संभावित दौरे को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहुंचे परौंख गांव*

*हेलीपैड से उतर कर सबसे पहले पहुंचे पथरी देवी मंदिर पथरी देवी मंदिर में टेका मत्था*

*पथरी देवी दर्शन करने के बाद अंबेडकर पार्क झलकारी बाई इंटर कॉलेज व प्राथमिक विद्यालय का किया निरीक्षण*

*कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर मुख्यमंत्री ने लिया जायजा अफसरों को दिए आवश्यक निर्देश*

*अफसरों व पार्टी पदाधिकारियों तथा नेताओं के साथ बैठकर कार्यक्रम की तैयारियों को दिया अंतिम रूप*

*योगी आदित्यनाथ ने गांव का किया भ्रमण*

*सीएम योगी ने कमिश्नर डॉ राजशेखर को दिए व्यवस्थाओं में सुधार के निर्देश

इटावा, पुलिस ने विभिन्न कम्पनियों के 50 मोबाइल फोन बरामद कर वास्तविक मोबाइल स्वामी को किया गया वितरण

इटावा:-सर्विलांस और एसओजी टीम द्वारा अथक परिश्रम कर लोगों के खोये हुए विभिन्न कम्पनियों के 50 मोबाइल फोन बरामद कर वास्तविक मोबाइल स्वामी को किया गया वितरण

पुलिस लाइन सभागार में एसएसपी जय प्रकाश सिंह ने मोबाइल स्वामियों को बुलाकर मोबाइल किये वितरित

मोबाइल फोन वापस पाकर मोबाइल स्वामियों ने पुलिस को दिया विशेष धन्यवाद

एसएसपी जयप्रकाश सिंह ने सभी मोबाइल स्वामियों को सावधानी पूर्वक मोबाइल प्रयोग करने और सुरक्षित रखने की दी सलाह

एसएसपी ने मोबाइल बरामद करने वाली पुलिस टीम निरी० श्री अनिल कुमार विश्वकर्मा प्रभारी एसओजी, निरी० श्री रमेश सिंह प्रभारी सर्विलांस उ0नि0 श्री समित चौधरी समेत उनकी टीम का किया उत्साहवर्धन

इटावा में ब्राह्मण समाज महासभा द्वारा “विश्व ब्राह्मण दिवस” को आयोजित किया

एक जून को इटावा में ब्राह्मण समाज महासभा द्वारा “विश्व ब्राह्मण दिवस” को “प्रबुद्ध जन सम्मान दिवस” के रूप में संगठन कार्यालय गांधी नगर, इटावा पर अत्यंत हर्ष और उत्साह के साथ आयोजित किया गया।

जिसमें सर्वप्रथम भगवान विष्णु के छठे अवतार भगवान परशुराम (शस्त्र और शास्त्र के अद्वितीय ज्ञाता) का पूजन विधि विधान से करने के उपरांत उनके आदर्शों एवम जीवन परिचय आदि पर संगोष्ठी का आयोजन हुआ। उसके उपरांत उपस्थित समस्त प्रबुद्ध जनों का सम्मान संगठन के स्वयं सेवकों द्वारा माला एवं पटका पहना चरण वंदन कर किया गया।
जिनमें सतीश चंद दीक्षित जी, एसएस तिवारी जी, राम गोपाल मिश्रा जी, लालजी दुबे जी, दिलासाराम मिश्रा जी, कमलेश पांडे जी, राम दत्त तिवारी जी, सुरेंद्र कुमार पाठक जी, कमल किशोर बाजपेई, आनंद मोहन पाठक जी, आदित्य नारायन पांडेय जी, श्रीमती शोभा दुबे जी, श्रीमती पूनम तिवारी जी आदि को सम्मानित किया गया।
सम्मान के उपरांत संगठन के प्रदेश अध्यक्ष पंडित अरुण दुबे ने अपने संबोधन में कहा कि बुजुर्ग और प्रबुद्ध जन समाज को सही राह और आईना दिखाने में अहम भूमिका निभाते हैं ।। बुजुर्गों के और प्रबुद्ध जनों के अनुभवों को इस्तेमाल किए बिना कोई भी संगठन या कोई भी संस्था कभी भी समाज को आगे नहीं ले जा सकते। उन्होंने उपस्थित सभी प्रबुद्ध जनों से एवं पूरे जनपद के सभी बुजुर्गों से अपील की है कि वह समय-समय पर अपने विचार और अपने अनुभव संगठन के साथ साझा अवश्य करते रहे ताकि ब्राह्मण समाज महासभा विप्र बंधुओं के उत्थान के लिए सभी कार्य कर सकें।। “संगठन आपके द्वार”कार्यक्रम संगठन के द्वारा चलाया जा रहा है इसके तहत हर मोहल्ले में संगठन बैठकर करेगा और विप्र बंधुओं के साथ बैठकर अपने संगठन का सदस्य बनाएगा एवं उनके सभी अनुभवों को गंभीरता से सुनेगा।
कार्यक्रम में संगठन के सभी स्तंभ संरक्षक पंडित राजकुमार शर्मा, राजीव मिश्रा, अरविंद दुबे जी, पंकज दीक्षित, शिवम दुबे, आशीष दुबे, अवनीश दीक्षित, विवेक दुबे, राघव शर्मा, अभिषेक द्विवेदी, आकाश मिश्रा, अभिषेक, कृष्णा तिवारी अशोक दीक्षित, अभिषेक चौधरी, शिवम दुबे सहित सैकड़ों साथी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन संगठन के जिला उपाध्यक्ष पंडित ऋषभ त्रिवेदी जी ने किया।

150 से अधिक रियल एस्टेट रियल्टर्स ने मिलकर किया ‘एसोसिएशन ऑफ इंदौर रियल्टी एक्सपर्ट्स’ का गठन

 

इंदौर, 28 मई 2022: 150 से अधिक रियल एस्टेट रियल्टर्स ने मिलकर इंदौर में हाल ही में मध्यप्रदेश के सबसे बड़े रियल्टर्स एसोसिएशन का गठन किया है, जिसका नाम ‘एसोसिएशन ऑफ इंदौर रियल्टी एक्सपर्ट्स (एयर)’ है। यह गठन रियल एस्टेट फील्ड में करियर स्थापित करने की इच्छा रखने वाले युवा वर्ग को शिक्षित करने के साथ ही ग्राहकों तथा बिल्डर्स के मध्य पारदर्शी व्यापार को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है। इस एसोसिएशन को स्थापित करने का उद्देश्य रियल एस्टेट कंसल्टेंसी व्यवसाय को बदलते चलन के साथ नए आयाम देना और ग्राहकों, बिडर्स और सहयोगियों के बीच अधिक पारदर्शिता लाना है। बिल्डर एसोसिएशन, क्रेडाई ने इस नए एसोसिएशन को अपना पूरा समर्थन देने का आश्वासन दिया है।

उक्त गठन को लेकर उत्साहित, गजेंद्र नारंग, एसोसिएशन प्रेसिडेंट, एयर ने जानकारी देते हुए कहा, “उक्त एसोसिएशन रियल्टर्स को व्यापार के नए अवसर इंदौर तथा इंदौर के बाहर राष्ट्रीय स्तर पर प्रदान करेगा, और साथ ही समय-समय पर रियल्टर्स के लिए एजुकेशन तथा ट्रेनिंग प्रोग्राम का आयोजन भी करेगा। एसोसिएशन रियल एस्टेट कारोबार को नए स्तर पर ले जाएगा और नई उपलब्धि हासिल करेगा।”

शुभम अग्रवाल, सचिव, एयर ने कहा, “रियल एस्टेट फील्ड में लिया गया यह बड़ा कदम, रियल स्टेट व्यापार में पारदर्शिता लाने के साथ ही कस्टमर्स को कई सुविधाएँ प्रदान करेगा।”

उपाध्यक्ष हितेश जैन और पल्लव विजयवर्गीय द्वारा व्यापार को बढ़ाने हेतु तथा रियल्टर्स के मध्य सामंजस्य स्थापित करने हेतु बिजनेस एक्सचेंज प्रोग्राम को समय-समय पर आयोजित करने की अपील की गई। वहीं बोर्ड मेंबर्स मितेश शाह और संजय जैन द्वारा बताया गया कि रियल्टर्स के मध्य टीम स्पिरिट की भावना को विकसित करने हेतु एक-दूसरे को सहयोग किया जाएगा और समुचित प्रयास किए जाएँगे। बोर्ड के अन्य सदस्य मितेश शाह, संजय जैन, विवेक गौर, देवेंद्र उपाध्याय, विनोद वर्मा और रितेश ठाकुर उपस्थित थे, जो एसोसिएशन के विभिन्न कार्यक्रमों और सीएसआर गतिविधियों में शामिल होंगे।