Monday , October 28 2024

Editor

150 से अधिक रियल एस्टेट रियल्टर्स ने मिलकर किया ‘एसोसिएशन ऑफ इंदौर रियल्टी एक्सपर्ट्स’ का गठन

 

इंदौर, 28 मई 2022: 150 से अधिक रियल एस्टेट रियल्टर्स ने मिलकर इंदौर में हाल ही में मध्यप्रदेश के सबसे बड़े रियल्टर्स एसोसिएशन का गठन किया है, जिसका नाम ‘एसोसिएशन ऑफ इंदौर रियल्टी एक्सपर्ट्स (एयर)’ है। यह गठन रियल एस्टेट फील्ड में करियर स्थापित करने की इच्छा रखने वाले युवा वर्ग को शिक्षित करने के साथ ही ग्राहकों तथा बिल्डर्स के मध्य पारदर्शी व्यापार को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है। इस एसोसिएशन को स्थापित करने का उद्देश्य रियल एस्टेट कंसल्टेंसी व्यवसाय को बदलते चलन के साथ नए आयाम देना और ग्राहकों, बिडर्स और सहयोगियों के बीच अधिक पारदर्शिता लाना है। बिल्डर एसोसिएशन, क्रेडाई ने इस नए एसोसिएशन को अपना पूरा समर्थन देने का आश्वासन दिया है।

उक्त गठन को लेकर उत्साहित, गजेंद्र नारंग, एसोसिएशन प्रेसिडेंट, एयर ने जानकारी देते हुए कहा, “उक्त एसोसिएशन रियल्टर्स को व्यापार के नए अवसर इंदौर तथा इंदौर के बाहर राष्ट्रीय स्तर पर प्रदान करेगा, और साथ ही समय-समय पर रियल्टर्स के लिए एजुकेशन तथा ट्रेनिंग प्रोग्राम का आयोजन भी करेगा। एसोसिएशन रियल एस्टेट कारोबार को नए स्तर पर ले जाएगा और नई उपलब्धि हासिल करेगा।”

शुभम अग्रवाल, सचिव, एयर ने कहा, “रियल एस्टेट फील्ड में लिया गया यह बड़ा कदम, रियल स्टेट व्यापार में पारदर्शिता लाने के साथ ही कस्टमर्स को कई सुविधाएँ प्रदान करेगा।”

उपाध्यक्ष हितेश जैन और पल्लव विजयवर्गीय द्वारा व्यापार को बढ़ाने हेतु तथा रियल्टर्स के मध्य सामंजस्य स्थापित करने हेतु बिजनेस एक्सचेंज प्रोग्राम को समय-समय पर आयोजित करने की अपील की गई। वहीं बोर्ड मेंबर्स मितेश शाह और संजय जैन द्वारा बताया गया कि रियल्टर्स के मध्य टीम स्पिरिट की भावना को विकसित करने हेतु एक-दूसरे को सहयोग किया जाएगा और समुचित प्रयास किए जाएँगे। बोर्ड के अन्य सदस्य मितेश शाह, संजय जैन, विवेक गौर, देवेंद्र उपाध्याय, विनोद वर्मा और रितेश ठाकुर उपस्थित थे, जो एसोसिएशन के विभिन्न कार्यक्रमों और सीएसआर गतिविधियों में शामिल होंगे।

भरथना की कांशीराम कालोनी में तीसरी मंजिल पर सूने क्वाटर की घटना,

*मामी के क्वाटर में फाँसी पर झूली भांजी*

● भरथना की कांशीराम कालोनी में तीसरी मंजिल पर सूने क्वाटर की घटना,

भरथना,इटावा। भरथना कोतवाली कस्बा की कांशीराम कालोनी में बुधवार की सुबह एक युवती ने फाँसी लगाकर आत्महत्या करली है,घटना की खबर मिलते ही कालोनी के वाशिंदों में सनसनी फैल गई,सूचना पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है।
आपको बतादें बुधवार की सुबह 9 बजे कस्बा की कांशीराम कालोनी में उस समय सनसनी फैल गई जब इसी कालोनी के ब्लाक नम्बर 11 के क्वाटर संख्या 123 निबासी प्रभूदयाल की 19 वर्षयी पुत्री कुमारी प्रियंका ने इसी ब्लाक की तीसरी मंजिल पर क्वाटर संख्या 132 अपनी मामी शांति देवी पत्नी अमोल सिंह के कमरे में कुमारी प्रियंका ने अन्दर से दरवाजा बन्द कर पंखे के कुंडा में दुपट्टे का फंदा डालकर फाँसी लगाकर आत्महत्या करली।
घटना के दौरान प्रियंका की मामी शांति देवी का क्वाटर सुना था मामी रोज की तरह अपनी बकरियां जराने निकल गईं थीं। जबकि प्रियंका के माता-पिता इसी ब्लाक के क्वाटर संख्या 123 ग्राउंड फ्लोर में नीचे पर मौजूद थे। घटना की जानकारी प्रियंका के परिजनों को तब हो सकी जब उसकी माँ मिथलेश पत्नी प्रभूदयाल तीसरी मंजिल क्वाटर संख्या 132 से बेटी को बुलाने पहुँची। लेकिन क्वाटर अन्दर से बन्द होने के कारण वे वापस लौट आईं जिसपर कुछ परिजन पहुँचे जिन्होंने किसी तरह झांक कर देखा तो प्रियंका का शव पंखे के कुंडा में दुपट्टा से फांसी लगाकर झूल रहा था।
घटना की जानकारी होते ही परिजनों में चीख पुकार के साथ बुरी तरह कोहराम मच गया जबकि कालोनी में सनसनी फैल गई और कालोनी के वाशिन्दे घटना स्थल ब्लाक 11 पर एकात्रित हो गये। कालोनी में युवती द्वारा आत्महत्या की सूचना पर पहुँची पुलिस ने वीडियो ग्राफी के साथ किसी तरह अन्दर से बन्द दरबाजा खोलकर जांच पड़ताल करते हुए शव को फांसी के फन्दे से उतरवा कर कब्जे में लेलिया और पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम को भेज दिया है।
मृतका कुमारी प्रियंका की मामी शांति देवी ने बताया कि उसकी भांजी कक्षा 11 की छात्रा थी,सुबह 8 बजे भांजी ने उसे अपने हाथों से चाय पिलाई थी जिसके बाद वह रोज की तरह अपनी बकरियों को चराने खेतों पर चली गई थी। भांजी द्वारा कमरा अन्दर से बन्द कर आत्महत्या करने की खबर सुनकर वह तुरन्त कालोनी लौटी है। मृतका अपने माता-पिता की दो छोटे भाई चार छोटी बहिनों में सबसे बड़ी बेटी थी। घटना के पीछे के कारणों का फिल्हाल कोई पता नही चल सका है पुलिस ने मृतका के मोवाइल फोन को अपनी अभिरक्षा में लेकर जांच पड़ताल शुरू करदी है।

इटावा, राष्ट्रपति के कार्यक्रम ने अतिक्रमण अभियान को लगाया ब्रेक*

*राष्ट्रपति के कार्यक्रम ने अतिक्रमण अभियान को लगाया ब्रेक*

● फोर्स के अभाव में टला अभियान,

● बीआईपी ड्यूटी में गया पुलिस फोर्स,

● फोर्स बापसी पर शुरू होगा अभियान,

भरथना,इटावा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के शख्त आदेश पर प्रदेश भर में चलाए जा रहे अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत भरथना में भी अतिक्रमण हटाओ अभियान बड़े जोर-शोर से शुरू हुआ था,और नगर पालिका प्रशासन ने नगर क्षेत्र से बड़ी तादात में अतिक्रमण हटा भी लिया था। इस बीच अतिक्रमण हटाओ अभियान का तीसरा चरण आज बुधवार को पुनः शुरू होना था लेकिन अतिक्रमण हटाओ अभियान फिल्हाल कुछ दिनों के लिए टल गया है।
भरथना नगर पालिका परिषद के अधिशाषी अधिकारी रामआसरे कमल ने बताया कि भारत के महामहिम राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आगामी 3 जून को अपने पैतृक गांव कानपुर देहात के डेरापुर स्थित ग्राम परौख पहुँच रहे हैं। जिनके साथ भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी पहुँच रहे हैं। जिनकी पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बीआईपी ड्यूटी में कुछ पुलिस फोर्स गया हुआ है। वर्तमान में अतिरिक्त पुलिस फोर्स की कमी होने के कारण अतिक्रमण हटाओ अभियान के लिए पुलिस फोर्स उपलब्द नहीं हो सका है। जिसके कारण पुलिस फोर्स उपलब्द नहीं होने तक अतिक्रमण हटाओ अभियान को विराम दिया गया है।
नगर पालिका ई०ओ० श्री कमल के अनुसार आगामी 3 से 5 जून तक चलने बाले भारत के महामहिम राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के बाद और पुलिस फोर्स की बापसी के बाद अतिक्रमण हटाओ अभियान अपने तीसरे चरण की सुरुआत करेगा। जिसमे किसी अतिक्रमणकारी को बक्सा नही जायेगा।

इटावा, पेट्रोल पाइप लाइन पर सुरक्षा को पहुँची दमकलें* ● पहरा के रूप में तैनात हुई पुलिस,

*पेट्रोल पाइप लाइन पर सुरक्षा को पहुँची दमकलें*

● पहरा के रूप में तैनात हुई पुलिस,

भरथना,इटावा। भरथना कोतवाली क्षेत्र अन्तर्गत बीते दिनों पेट्रोल की पाइप लाइन में क्लेम्प लगाकर पेट्रोल चोरी करने के प्रयास बाद पकड़ी गई चोरी के बाद पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर प्रशासन ने उक्त पेट्रोल पाइप लाइन के घटना स्थल पर सुरक्षा की दृष्टि से दमकलों को तैनात कर दिया है,वहीं पुलिस फोर्स को भी तैनात किया गया है।
आपको बतादें हरियाणा के रेवाड़ी से कानपुर जा रही हिंदुस्तान पेट्रोलियम की पाइप लाइन में अज्ञात चोरों द्वारा क्लेम्प लगाकर पेट्रोल चुराने के प्रयास को देखते हुए हिंदुस्तान पेट्रोलियम के आपरेशन मैनेजर के निर्देश पर 24 घण्टों के लिए पुलिस सहित दमकलो से निगरानी की जा रही है।
मैनेजर ने बताया कि जब तक पाइप लाइन में पेट्रोल तथा डीजल की सप्लाई का कार्य रुक नहीं जाता है तब-तक क्लेम्प लगे स्थान पर पूरी मुस्तैदी से निगरानी की जाए। उन्होंने बताया कि उम्मीद है कि बीते दो दिनों के अन्दर उक्त घटना स्थान को दुरुस्त कर पेट्रोल पाइप लाइन की निगरानी की जाएगी।

औरैया,बिधानसभा चुनाव के बाद कटी बिजली, सरकार से ठगे से महसूस कर रहे कांसीराम कालोनी के बासिंदे

औरैया,बिधानसभा चुनाव के बाद कटी बिजली, सरकार से ठगे से महसूस कर रहे कांसीराम कालोनी के बासिंदे

औरैया, हाल में बिधानसभा सभा चुनाव में चुनावी घोषणायें लोगों के मनमोहक का केन्द्र रहीं, सूबे में योगी आदित्यनाथ की सरकार का गठन होते ही पुनः औरैया में बने कांशीराम कालोनी में रह रहे गरीब परिवार जिनके बिजली बिल के बसूली को लेकर हपतों से बिजली कटी हुई है जिससे कालोनी के गरीब परिवार भीषण गर्मी में बिना लाइट के घुट घुट जीने पर मजबूर है, नलकूप की लाइट जोड़ने पहुचे एसडीओ को कालोनी की सैकड़ों महिलाओ ने एकजुट होकर घेराव किया, एसडीओ के घेरे जाने की सूचना पर सदर कोतवाल, एवं सिओ सिटी श्री सुरेंद्र नाथ यादव मौके पर पहुचे एवं महिलाओ को काफी मसक्क्त कर उन्हें समझा बुझा कर नलकूप की लाइट सफलाई सुरु की गई, वहीं कालोनी बासिंदो का कहना हैंकि बसपा साशन काल में आवास आवनटन के बाद सपा सरकार में यानी कि 6-7 वर्षों तक कोई बिजली बसूली की नोटिस तक नहीं दी गई है, परन्तु भाजपा सरकार में निरंतर भारी मात्रा में बिजली भुगतान करने का दबाव बनाकर लाइट करटकर भूषण गर्मी में घुट घुटकर जीने के लिये मजबूर कर दिया है,
ए, के,सिंह सवांददाता

इटावा *समाजवादी नौजवान सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष बने घनेन्द्र यादव एडवोकेट*

इटावा *समाजवादी नौजवान सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष बने घनेन्द्र यादव एडवोकेट*

 

समाजवादी नौजवान सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष बने घनेन्द्र यादव एडवोकेट रामपुर जिले की तहसील शाहाबाद के गाँव ठिरिया जदीद निवासी घनेन्द्र यादव एडवोकेट को समाजवादी नौजवान सभा की सर्व सहमति से राष्ट्रीय अध्यक्ष वनाया गया है औरैया से धर्मेद्र यादव जो कि समाजवादी नौजवान सभा के राष्ट्रीय महासचिव है इटावा से राहुल यादव वहराईज से अखिलेश यादव अलीगढ से ठाकुर गुरफान सिंह समाजवादी नौजवान सभा से प्रदेश उपाध्यक्ष है व प्रदेश अध्यक्ष विकास यादव व प्रदेश महासचिव यशवीर जी वरेली तमाम पदाधिकारियों की सहमति से घनेन्द्र यादव एडवोकेट को समाजवादी नौजवान सभा का राष्ट्रीय अध्यक्ष वनाया गया है
पूर्व में पंडित अनन्त माधव जी समाजवादी नौजवान सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष थे उनके कार्य से संतुष्ट नही होने से राष्ट्रीय कार्यकारिणी ने जनपद रामपुर निवासी घनेन्द्र यादव एडवोकेट
को समाजवादी नौजवान सभा का राष्ट्रीय अध्यक्ष वनाया है
घनेन्द्र यादव एडवोकेट समाजवादी नौजवान सभा के पदाधिकारीयों एवं राष्ट्रीय के नेतृत्व आभार प्रकट किया
और कहा कि पहले समाजवादी नौजवान सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनंत माधव पंडित थे लेकिन समाजवादी नौजवान सभा के सभी पदाधिकारी गण अनंत माधव के कार्यकाल से संतुष्ट नहीं थे समाजवादी नौजवान सभा में फेरबदल करने के बाद घनेन्द्र यादव एडवोकेट को समाजवादी पार्टी एवं समाजवादी नौजवान सभा के कुशलता पार्टी के प्रति समर्पित युवाओं के बीच कुशल राजनीतिक व्यक्ति होने के कारण समाजवादी नौजवान सभा का राष्ट्रीय अध्यक्ष घोषित किया गया
घनेन्द्र यादव एडवोकेट समाजवादी पार्टी के सच्चे क्रांतिकारी सिपाही है समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री आदरणीय अखिलेश यादव जी जी के द्वारा अनेकों बार सम्मानित किया जा चुके हैं

इटावा, तेरे दावे किताबी है तेरे वादे हवाई है अब ये बेटी किसकी है जो इस लाइन पे आई है

तेरे दावे किताबी है तेरे वादे हवाई है अब ये बेटी किसकी है जो इस लाइन पे आई है

डॉ आशीष त्रिपाठी

इटावा । बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के मिशन तो जनपद में बहुत दिनों से चल रहे है कार्यक्रम भी अक्सर धूम धाम से होते ही रहते है। लेकिन फिर भी आखिर इटावा की इन बेटियों पर किसी NGO या सरकारी संस्था की नजर क्यों नही जाती । यूं तो प्रदेश भर में मिशन शक्ति अभियान भी चल रहा है कहीं कहीं कोई ऐसी ही बच्ची कभी दुर्भाग्य से दुष्कर्म का शिकार भी हो ही जाती है। औऱ फिर कुछ रुपये की 10 या 20 मोमबत्तियां लेकर उसकी याद में इंसाफ करो का नारा लगाने वाले लोग भी सामने आ ही जाते है। आज मुझे लगभग 11 वर्ष की नेहा रेलवे स्टेशन पर पानी की खाली बोतलें बीनती नजर आई तो मेरे कैमरे का लेंस अपने आप ही उसकी ओर घूम गया। ड्यूटी पर तैनात एक रेलवे के पुलिस कर्मी से तीखी बहस भी हुई बोले क्यों बना रहे हो फ़ोटो क्या करोगे इनकी फ़ोटो लेकर क्या भला करोगे इस फोटो का। तब उन साहब को मुझे बताना पड़ा कि आज कल योगी जी का मिशन शक्ति 4.0 चल रहा है। बेटियों की सुरक्षा उत्तर प्रदेश सरकार की पहली प्राथमिकता भी है। यह बेटी गरीब है तो क्या हुआ ये भी हमारे समाज की बेटी है यूपी सरकार की धरोहर है गरीब होना अभिशाप नही बोतल बीनना उसकी मजबूरी हो सकती है पढ़ने लिखने का अधिकार इसका भी है वह भी भारत की बेटी है। इस बच्ची ने सुबह से कुछ नही खाया था सलाह देने वालो ने मुझे मुफ्त सलाह भी दे दी लेकिन उस बेटी की भूंख के बारे में कुछ नही सोचा। उसे देखकर कुछ देर आंखे डबडबाई! खैर उसे कुछ पैसे देकर घर चला आया खबर लिख रहा हूँ शायद उसका कुछ भला हो जाये।

औरैया, आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान।*

*औरैया, आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान।*

*फफूंद,औरैया।* आज दिन बुधवार को नगर में दिबियापुर रोड़ पर स्थित श्री राम कुमार भारतीय ज्ञान देवी महाविद्यालय फफूंद औरैया की एनएसएस इकाई ने आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के तहत एनएसएस के स्वयंसेवकों को प्रदेश में हो रही सड़क दुर्घटनाओं के प्रति सचेत करने के लिए एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी प्रोफ़ेसर अनूप कुमार ने सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के संबंध में शपथ दिलाई यह कार्यक्रम महाविद्यालय की एनएसएस विभाग में संपन्न कराया गया कार्यक्रम समन्वयक प्रोफेसर इंद्रपाल सिंह ने स्वयंसेवकों को सड़क सुरक्षा के नियमों जैसे हेलमेट का प्रयोग करने,तेज रफ्तार से वाहन ना चलाएं,वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग ना करें,नशे की हालत हालत में वाहन न चलाएं एवं कार चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग करने की शपथ दिलाई इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्रबंधक श्री मुकेश कुमार भारतीय ने सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा के विषय में एक लाभप्रद व्याख्यान दिया उन्होंने जिस समय हम सड़क पर चलते समय यातायात के नियमों का पालन कर असमय में होने वाली दुर्घटना से बच सकते है कार्यवाहक प्राचार्य डॉ विवेक शर्मा ने स्वयंसेवकों को शपथ का अनुसरण करने को कहा इस कार्यक्रम में महाविद्यालय का समस्त स्टाफ व कर्मचारी उपस्थित रहे।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

औरैया, राज्य महिला आयोग ने जिला अस्पताल का किया गया निरीक्षण।*

*औरैया, राज्य महिला आयोग ने जिला अस्पताल का किया गया निरीक्षण।*

*० महिला जन सुनवाई के दौरान महिला आयोग ने दिए आवश्यक निर्देश।*

*औरैया।* आज दिन बुधवार को जनपद के विकास भवन सभागार कक्ष में राज्य महिला आयोग की सदस्य श्रीमती रंजना शुक्ला जी द्वारा जनसुनवाई कार्यक्रम एवं जागरूकता अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान जनमानस की शिकायतों को सुना गया एवं उनका निस्तारण किया गया। उन्होंने कहा कि महिलाओं के संबंधित शिकायतों का निस्तारण उच्च स्तर पर होना चाहिए। उन्होंने फरियादियों को हर संभव मदद मुहैया कराए जाने के संबंध में आश्वस्त किया। श्रीमती रंजना शुक्ला माननीय सदस्य उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग द्वारा 50 शैय्या अस्पताल का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान अस्पताल में उपस्थित मरीजों से वार्ता कर उनका हालचाल पूछा गया। माननीय सदस्य द्वारा वृद्धा आश्रम का भी निरीक्षण किया गया। वृद्धा आश्रम में उपस्थित वृद्धजनों का हाल-चाल पूछकर उनके समस्याओं के विषय में जानने का प्रयास किया गया। माननीय सदस्य द्वारा विकासखंड औरैया के सभागार कक्ष में आयोजित दिव्यांगजन शिविर का निरीक्षण भी किया गया।
कार्यक्रम के दौरान जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री शरद अवस्थी, जिला प्रोबेशन अधिकारी आशुतोष सिंह, एस0ओ0 महिला थाना सुश्री प्रीति सेंगर, महिला कल्याण अधिकारी श्रीमती वंदना शर्मा, सेंटर मैनेजर वन स्टॉप सेंटर श्रीमती ज्योति तिवारी उपस्थित रहे।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

फ्यूरो स्पोर्ट्स शूज़ के ब्रांड एंबेसडर शाहिद कपूर

 

शाहिद की युवा और स्पोर्टी पर्सनालिटी फ्यूरो स्पोर्ट्स शूज़ के कोर वैल्यूज और विजन के साथ मेल खाती हैं।
शाहिद सभी ऐज-ग्रुप्स में लोकप्रिय हैं और देशभर में उनके काफी फैंस हैं। जहां उनकी ख़ास फिटनेस
लाइफस्टाइल, लाजवाब डांस और रोमांटिक-एक्शन-ओरिएंटेड फिल्में युवाओं को आकर्षित करती हैं, वहीं
उनकी जिम्मेदार पारिवारिक शख़्सियत मेच्योर ऑडियंस के साथ कनेक्ट करती है।
श्री मनोज ज्ञानचंदानी (मैनेजिंग डायरेक्टर) ने इस कोलैबरेशन पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा,
“हम शाहिद कपूर का फ्यूरो परिवार के नए सदस्य के रूप में स्वागत करते हुए बेहद सम्मानित महसूस कर
रहे हैं। हम 2022 में एक ऐसे साथी की कल्पना कर रहे थे जो एक ऐसी कमाल की एनर्जी के साथ आए जो
कि आज के तेज़ी से बदलते समय में युवाओं को एक एथलेटिक लाइफस्टाइल अपनाने के लिए प्रेरित करे।
हम उनके साथ एक सफल कोलैबरेशन और लम्बे समय के रिलेशन की आशा करते हैं।"
श्री राहुल शर्मा (मार्केटिंग हेड) ने आगे शेयर किया, “इस कोलैबरेशन को मास मीडिया और डिजिटल
प्लेटफॉर्म्स पर लिवरेज करने के लिए हम शाहिद को ब्रांड के आने वाले कैम्पेन्स का हिस्सा बनाएंगे, जो अब
से कुछ हफ्तों बाद शुरू हो रहे हैं।”