Monday , October 28 2024

Editor

मथुरा, श्रीकृष्ण जन्मस्थान के एरिया में शराब बिक्री पर रोक

मथुरा, श्रीकृष्ण जन्मस्थान के एरिया में शराब बिक्री पर रोक

श्री कृष्ण जन्मस्थान का एरिया है घोषित तीर्थ स्थल

श्री कृष्ण जन्मस्थान के 22 वार्डों में नहीं बिकेगी शराब

वार्डों में 2 बार सहित 38 दुकानों को किया गया बंद

22 वार्डो में शराब के पीने और बेचने पर होगी कार्रवाई

इटावा, प्रशिक्षण के बाद 34 हज यात्रियों का हुआ टीकाकरण*

*प्रशिक्षण के साथ 34 हज यात्रियों का हुआ टीकाकरण*
*– खलीफा उमर पब्लिक स्कूल में हज यात्रियों का प्रशिक्षण व टीकाकरण शिविर लगा*

इटावा। उ.प्र. राज्य हज समिति द्वारा आयोजित जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी के मार्ग दर्शन एंव उ.प्र. राज्य हज समिति के सदस्य व चेयरमैन प्रतिनिधि फुरकान अहमद के संयोजन में नौरंगाबाद स्थित खलीफा उमर पब्लिक स्कूल में हज यात्रियों का प्रशिक्षण व टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया।
ट्रेनर मौलाना कमाल उद्दीन अशरफी पेश इमाम ईदगाह इटावा ने हज यात्रियों को प्रशिक्षण देते हुए विस्तार से हज प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी। उन्होंने शिविर में कहा कि हज यात्री जब रसूल अल्लाह की बारगाह में जाये तो अपने आप को एक मुजरिम की तरह पेश करें और अपने लिए माता पिता के लिए दुआ करें। अगर नबी के मेहमान बनकर रहना चाहते हैं तो बाजार में घूमने से बचें और इबादत में ज्यादा वक्त गुजारें। शिविर में ट्रेनर सैयद फुरकान अली, मुफ़्ती मो. आतिश ने भी प्रशिक्षण दिया। मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय की टीम में शामिल जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. श्री निवास यादव के नेतृत्व में डॉ. मो. आसिफ, अवदेश कुमार, अनुरुद्ध सिंह, वीरेंद्र सिंह, उपदेश कुमारी, पूर्णिमा यादव, दीपिका त्रिपाठी ने 21 पुरुष व 13 महिला हज यात्रियों का टीकाकरण किया।
शिविर संयोजक एंव उ.प्र. राज्य हज समिति के सदस्य फुरकान अहमद ने हज यात्रियों को बधाई देते हुए हज के दौरान देश मे अमनचैन के लिए दुआ करने की अपील की और स्वास्थ्य विभाग की टीम का आभार जताया। प्रशिक्षण एंव टीकाकरण शिविर में नगर पालिका परिषद की चेयरमैन नौशाबा फुरकान, मौलाना अब्दुल वाजिद अशरफी, हाफिज मो. अरशद, डॉ. मंजूर हसन वारसी, प्रधानाचार्य योगेश त्रिपाठी, ताबिश खान, शावेज़ नक़वी, अंकित दीक्षित का सराहनीय योगदान रहा। शिविर का संचालन इंतिखाब आलम रौनक ने किया।

नगर पालिका परिषद द्वारा चलाए गए अतिक्रमण हटाओ अभियान से अपने को प्रभावित बताने वाले दुकानदारों ने तीन डालने की मांगी अनुमति

जसवंतनगर। शासन के निर्देशानुसार नगर पालिका परिषद द्वारा चलाए गए अतिक्रमण हटाओ अभियान से अपने को प्रभावित बताने वाले दुकानदारों ने अधिशासी अधिकारी रामेन्द्र सिंह यादव को ज्ञापन देकर दुकानों के बाहर टीन पन्नी व फोल्डिंग ढक्कन लगाए जाने हेतु अनुमति मांगी है।
पालिका बाजार व कुछ अन्य दुकानदारों का कहना है कि अत्यधिक धूप व गर्मी के कारण व्यापारी वर्ग एवं आम ग्राहक बेहद परेशानी का अनुभव कर रहा है। धूप व गर्मी से बचाव के लिए दुकानों के बाहर कम से कम 6 फुट की टीन या पन्नी लगाए जाने की आवश्यकता है तथा नाली पर फोल्डिंग ढक्कन लगाए जाने से ग्राहकों एवं दुकानदारों को सुविधा होगी। फिलहाल दुकानों के सामने नालियां खुली हुई हैं जिससे कई बार ग्राहक नालियों में गिर जाते हैं और दुकानदारों का सामान भी आए दिन नाली में गिरता रहता है। यही कारण है कि पालिका बाजार व अन्य प्रभावित दुकानदारों ने दुकानों के बाहर टीन पन्नी व नालियों पर फोल्डिंग ढक्कन लगवाए जाने की अनुमति मांगी है।
ज्ञापन देने वालों में रेहड़ी पटरी दुकानदारों के नेता इरशाद अहमद, रामनिवास यादव, समसुद्दीनस, सलामुद्दीन, सुनील कुमार, निजामुद्दीन, दाता राम, आदित्य कुमार गुप्ता, सुरेंद्र सिंह, प्रवेश कुमार, सुरजन सिंह, रविंद्र सिंह, ओम गुप्ता आदि शामिल रहे।

 

मुंबई में आयोजित ‘रियल इम्पीरियल अवॉर्ड्स 2022’ का सफल समापन; 40 से अधिक प्रोफेशनल्स को अनोखे खिताबों से किया गया सम्मानित

 

मुंबई, 29 मई, 2022: देश में निहित प्रोफेशन को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से टमस स्प्री टैलेंट प्राइवेट लिमिटेड द्वारा प्रस्तुत और इन्फोसेंट्रॉइड सॉफ्टवेयर सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड द्वारा सह-प्रस्तुत ‘रियल इम्पीरियल अवॉर्ड्स 2022’ के आयोजन का हाल ही में मुंबई होटल ग्रीन विलेज रिसॉर्ट में सफल समापन किया गया। इस इवेंट के तहत कुल 40 से अधिक योग्य व्यक्तियों को विभिन्न श्रेणियों में विशेष अवॉर्ड्स से सम्मानित किया गया। जानी-मानी हस्तियों और राजनेताओं द्वारा ये अवॉर्ड्स से सर्वश्रेष्ठ बिजनेस मैन, आंत्रप्रेन्योर्स, इनोवेटर्स, आर्टिस्ट्स, डॉक्टर्स, फैशन मॉडल्स, इंटीरियर डिज़ाइनर्स, वकील, फिल्म डायरेक्टर्स, सिंगर्स, डांसर्स, टैटू आर्टिस्ट आदि को समर्पित किए गए। एसटी एंटरटेनमेंट्स द्वारा प्रायोजित इस इवेंट का आउटरीच पार्टनर पीआर 24×7 रहा।

इवेंट की सफलता के बारे में बताते हुए राज राजपूत, ऑनर, टमस स्प्री टैलेंट प्राइवेट लिमिटेड ने कहा, “यह इवेंट उम्मीद से भी अधिक सफल रहा। हमारे देश में निहित प्रोफेशन को सम्मानित करने का छोटा-सा हमारा प्रयास खूब रंग लाया है। इवेंट में मौजूद मशहूर हस्तियों के साथ ही राजनेता इसे जीवंत करने का सटीक माध्यम बने, जो नई प्रेरणा के रूप में विजेताओं के समक्ष उभरकर सामने आए।”

इवेंट को लेकर उत्साहित अजय सिंह गौतम, फाउंडर, इन्फोसेंट्रॉइड सॉफ्टवेयर सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड ने कहा, “टमस स्प्री टैलेंट प्राइवेट लिमिटेड के साथ हमारी भागीदारी में रियल इम्पीरियल अवॉर्ड्स 2022 का आयोजन, किसी मिसाल से कम नहीं रहा, जिसे कि देश में निहित प्रोफेशन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित किया गया। यह निश्चित तौर पर प्रोफेशनल्स को प्रोत्साहित करने का सटीक जरिया बनकर सामने आया है।”

टमस स्प्री टैलेंट प्राइवेट लिमिटेड के ऑनर राज राजपूत और इन्फोसेंट्रॉइड सॉफ्टवेयर सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड के फाउंडर अजय सिंह गौतम द्वारा आयोजित इस इवेंट में बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता और सबके पसंदीदा खलनायक श्री रंजीत गोली चीफ गेस्ट के रूप में मौजूद रहे, जिन्होंने अपने चुलबुले अंदाज़ में इवेंट में मौजूद सदस्यों का खूब हौसलावर्धन किया। इसके साथ ही मुस्ताक खान, शेबाज़ खान और अली खान गेस्ट ऑफ ऑनर्स के रूप में शामिल हुए।

इवेंट में विशेष खिताब अपने नाम करने वाले सदस्यों के नाम इस प्रकार हैं:
• बेस्ट सोशल वर्कर ऑफ द ईयर- आकाश संदीपोग, फाउंडर, ड्रीम क्लब एनजीओ
• बेस्ट प्लेस टू वर्क ऑफ द ईयर- पीआर 24×7
• बेस्ट योगा हेल्थ वेल्थ काउंसलर इंटरनेशनल मोटिवेशनल स्पीकर ऑफ द ईयर- डॉ. उत्तम सिंह राजपूत
• बेस्ट बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्रीज़ कैमरा डिपार्टमेंट ऑफ द ईयर- सतीश शर्मा
• बेस्ट सोशल वर्कर ऑफ द ईयर- आकिब मंसूरी
• बेस्ट वीडियो एडिटिंग एंड शूटिंग ऑफ द ईयर- खेमचंद्र संगम
• बेस्ट सोशल वर्कर ऑफ द ईयर- भूपेंद्र सिंह चौहान
• बेस्ट डेकोरेशन ऑफ द ईयर- सुनील सैनी
• बेस्ट मोटिवेटर ऑफ द ईयर- भावना सिंह
• बेस्ट मेकअप आर्टिस्ट ऑफ द ईयर- रोशनी शर्मा
• बेस्ट ज्वेलरी शॉप ऑफ द ईयर- वैभव सराफ
• बेस्ट रीजनल एंटरटेनमेंट ऑफ द ईयर- सोमचन्द्र कोल
• बेस्ट मेकअप आर्टिस्ट ऑफ द ईयर- आयुषी साहू
• मोस्ट प्रेस्टीजियस फैशन डिज़ाइनर ऑफ द ईयर- करिश्मा मेहता
• स्टार एम्प्लॉयी ऑफ द ईयर एंड बेस्ट क्रिएटिव आर्टिस्ट- मनीषा चौहान
• बेस्ट फैशन मॉडल ऑफ द ईयर- शालिनी सिंह
• बेस्ट लीडरशिप कोच ऑफ द ईयर- आनंद बाजपाई
• बेस्ट होम्योपैथिक कंसल्टेंट ऑफ द ईयर- डॉ. संजुक्ता रॉयचौधरी
• बेस्ट आंत्रप्रेन्योर ऑफ द ईयर- मनोज बघेला
• बेस्ट ग्राफिक डिज़ाइनर ऑफ द ईयर- प्रथम सिंह राजपूत
• बेस्ट सोशल ऑर्गेनाइजेशन ऑफ द ईयर- आनंद लोधी
• बेस्ट डायरेक्ट सेलिंग बिज़नेस ऑफ द ईयर- डॉ. सीपी सिंह
• बेस्ट स्टार्टअप ऑफ द ईयर एंड फास्टेस्ट ग्रोइंग कैफे ऑफ द ईयर- कोमल भाटिया
• बेस्ट डायटीशियन ऑफ द ईयर- आफरीन मेमोन
• मोस्ट प्रॉमिसिंग इवेंट मैनेजमेंट कंपनी ऑफ द ईयर- कृतार्थ शाह
• बेस्ट कुर्ला वॉइस एनजीओ इन इंडिया- इरशाद खान
• मोस्ट ट्रस्टेड एंड बेस्ट हेयर ब्यूटी मेक-अप इंटरनेशनल एकडेमी एंड बेस्ट हेयर केमिकल क्रिएटिव कलरिस्ट डिज़ाइनर इन इंडिया- शालू चौधरी
• बेस्ट अचीवमेंट इन एलईडी लाइटिंग मैन्युफैक्चरिंग कंपनी ऑफ द ईयर- अभिजीत ठाकुर
• बेस्ट मेक-अप आर्टिस्ट ऑफ द ईयर- गीत वर्मा
• बेस्ट सोशल वर्कर ऑफ द ईयर- रेशमा खान
• मोस्ट वॉटर प्यूरीफायर एंड आरओ युवी स्पेयर पार्ट्स बेस्ट सेलिंग इन इंडिया- लोकेन्द्र नाग
• बेस्ट स्पॉन्सर्ड ऑफ द ईयर- एसटी एंटरटेनमेंट एंड मीडिया
• बेस्ट सोशल वर्कर ऑफ द ईयर- महिपाल सिंह परिहार
• प्रतीक गायकवाड़
• अक्षय भोईर
• विशाल तोरने
• बेस्ट पेट प्रोडक्ट्स शॉप इन इंडिया- इब्राहिम मांडवीवाला
• बेस्ट एस्थेटिक मेडिसिन ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट इन इंडिया- नंदन गिजारे
• बेस्ट सोशल वर्कर एंड कन्स्ट्रक्टर ऑफ द ईयर- राजेश अग्रवाल
• मोस्ट प्रेस्टीजियस नॉन-फिक्शन ऑथर ऑफ द ईयर- हनीफ ज़वेरी
• बेस्ट अपकमिंग स्किल डेवलपमेंट प्लेटफॉर्म- मुग्धा जी और सम्राट गलूंडिया
• बेस्ट इंटरनेशनल सॉफ्टवेयर एक्सीलेंस- अक्षय श्रीवास्तव
• लाइफ टाइम अचीवमेंट- मोहन लाल भया
• बेस्ट पॉवर योगा एंड फिटनेस ट्रेनिंग स्टूडियो एंड सेंटर ग्लोबली- समीता स्वप्निल परब

शैलेश आर सिंह ने की अपनी 20वीं फिल्म ‘सेतु’ की घोषणा

तनु वेड्स मनु, शाहिद, अलीगढ़, मदारी, जजमेंटल है क्या, ओमेर्टा, थलाइवी और कई अन्य प्रसिद्ध और फैंस तथा दर्शकों द्वारा प्रशंसित फिल्मों को प्रोड्यूस करने के बाद, जाने-माने प्रोड्यूसर शैलेश आर सिंह अपनी अगली फिल्म ‘सेतु’ पेश करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। विशाल चतुर्वेदी द्वारा निर्देशित, सेतु सबका ध्यान आकर्षित करने के लिए काफी होगी, जो कि वर्ष 2004 में सेतु समुद्रम् प्रोजेक्ट को मंजूरी देने और वर्ष 2007 में उस पर पारित अंतरिम निर्णय पर आधारित रोमांचक कोर्ट रूम ड्रामा होगी।
‘सेतु’ एक आम आदमी की कहानी है, जो भारतीय राज्य द्वारा ‘सेतु समुद्रम् प्रोजेक्ट’ पर लिए गए निर्णय से बहुत आहत हो जाता है। उसे लगता है कि यह प्रोजेक्ट उसके अस्तित्व पर सवाल उठा रहा है और यह बात उसे भावनात्मक रूप से इतना झकझोर देती है कि वह जमीनी स्तर पर सरकार को और कानून की अदालत में इसके लिए चुनौती देने का फैसला करता है।
दिलचस्प बात यह है कि ‘सेतु’ शैलेश आर सिंह के कर्मा मीडिया का 20वाँ प्रोजेक्ट है। अपने प्रोडक्शन हाउस के माध्यम से हमेशा दिलचस्प और अनोखी कहानियों को सामने लाने के लिए पहचाने जाने वाले, शैलेश आर सिंह कहते हैं, “जब यह फिल्म पहली बार मेरे पास आई, तो मुझे इसे बनाने में कोई दिलचस्पी नहीं थी, क्योंकि पहले से ही इस विषय पर एक फिल्म और बन रही है। लेकिन जब विशाल (निर्देशक) ने मुझे विस्तार से इस विषय पर अपने विचार के बारे में बताया, तो इसने मुझे वास्तव में बहुत प्रभावित किया! यह फिल्म मेरे लिए विश्वास, सत्य और असत्य से परे है।”
फिल्म को सबसे अनोखे तरीके से निर्देशित करने का जिम्मा उठाने के बारे में बात करते हुए, निर्देशक विशाल चतुर्वेदी कहते हैं, “मेरे लिए भारत का मूल इसकी संस्कृति, परंपराओं, विश्वास प्रणाली और इसके प्राचीन इतिहास में निहित है। अगर आप इन चीजों को हटा दें, भारत किसी भी अन्य देश की तरह ही होगा। जब वर्ष 2004 में सेतु समुद्रम् प्रोजेक्ट की घोषणा की गई थी, तो मुझे इतना दुःख हुआ कि मैंने प्रासंगिक तथ्यों का पता लगाने के लिए जानकारियाँ प्राप्त करना शुरू कर दीं। मैंने वर्ष 2008 में तमिलनाडु और श्रीलंका की भी यात्रा की। जब मैंने यह बात हमारे प्रोड्यूसर्स हर्षवर्धन सिंह और सुमीत सेठ के साथ साझा की, तो उन्होंने शैलेश आर सिंह को इसे प्रस्तुत करने की कामना की। जब मैंने इस विचार के साथ श्री सिंह से घबराहट से संपर्क किया, तो वे बहुत उत्साहित हो गए। उनकी प्लानिंग और इस प्रोजेक्ट को एक साथ लाने में उनका उत्साह स्पष्ट रूप से दिखाई देता है।”
कर्मा मीडिया एंड एंटरटेनमेंट द्वारा ऑलमाइटी मोशन पिक्चर के सहयोग से प्रस्तुत, शैलेश आर सिंह, पोलेरॉइड मीडिया और वॉल क्राफ्ट मीडिया द्वारा निर्मित की जा रही ‘सेतु’ की शूटिंग 2022 के अंत में शुरू होगी और दिवाली 2023 पर रिलीज़ होगी। फिल्म के मुख्य किरदारों की घोषणा जल्द की जाएगी।

फरुखाबाद, एसडीओ ने कार्यालय पर लगाया आतंकी ओसामा बिन लादेन का फोटो

फरुखाबाद, एसडीओ ने कार्यालय पर लगाया आतंकी ओसामा बिन लादेन का फोटो

फर्रुखाबाद: बिजली विभाग के नवाबगंज उपखंड अधिकारी (एसडीओ) नें अपनें कार्यालय पर दुर्दांत आतंकी रहे ओसामा बिन लादेन का फोटो लगाकर सभी को भौचक्का मर दिया| मामला मीडिया पर आनें के बाद विभागीय अधिकारी जबाब देंने से कतरा रहें हैं| वायरल फोटो व वीडियो को देख भारतीय किसान यूनियन भारत के जिलाध्यक्ष प्रमोद मिश्रा मोनू ने मामले की जानकारी जिलाधिकारी से लेकर बिजली विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को दी। मामला वरिष्ठ अधिकारियों के संज्ञान में आने से तत्काल कर्मचारियों ने फोटो हटा दिया।
नवाबगंज में उप खंड अधिकारी के पद पर ई० रविन्द्र प्रकाश गौतम की तैनाती हैं| उनके कार्यलय की दीवार पर ओसामा बिन लादेन का फोटो लगा है| जिसमे लिखा गया है कि (श्रद्वेय ओसामा बिन लादेन विश्व का सर्व श्रेष्ठ अवर अभियंता इ० रविन्द्र प्रकाश गौतम विधुत विभाग उत्तर प्रदेश)| ओसामा बिन लादेन की फोटो का मामला मीडिया के संज्ञान में आनें के बाद कुछ देर बाद फोटो तो हटा दी गयी लेकिन एसडीओ साहब की भावना भी सार्वजनिक हो गयी| अधिकारी मामले पर कुछ भी बोलनें पर चुप्पी साधे है| फिलहाल एसडीओ के कार्यालय से ओसामा का फोटो वायरल हुआ है| बीते 2 मई 2011 को अमेरिकी सेना के नेवी सील कमांडो ने ओसामा बिन लादेन को पाकिस्तान के एबटाबाद शहर में घुसकर अलकायदा के सरगना और विश्व के सबसे खूंखार आतंकी ओसामा बिन लादेन को मार गिराया था।

इटावा *पाइप लाइन में क्लेम्प लगाकर पेट्रोल चोरी का प्रयास-मामला दर्ज*

इटावा *पाइप लाइन में क्लेम्प लगाकर पेट्रोल चोरी का प्रयास-मामला दर्ज*

भरथना,इटावा। भरथना कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत रविवार की रात ग्राम सैफी (बुटाहार) के पास रेवाड़ी से कानपुर जा रही हिंदुस्तान पेट्रोलियम की पाइप लाइन में अज्ञात चोरों द्वारा क्लेम्प लगाकर पेट्रोल चोरी करने का प्रयास किया गया।
भरथना कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सैफी (बुटाहार) के समीप से हिंदुस्तान पेट्रोलियम की पेट्रोल और डीजल लाइन हरियाणा के रेवाड़ी से कानपुर जा रही है। इसमें ग्राम सैफी के निकट चैनल नंबर 337 के समीप रविवार की रात अज्ञात चोरों ने क्लेम्प यानी शिकंजा (वह युक्ति जो वस्तुओं को कसकर पकड़े रखती है,जिससे उन पर कोई कार्य किया जा सके) लगाकर पेट्रोल चोरी करने का प्रयास किया गया। तभी पाइप लाइन की निगरानी रखने वाले वाकर चौबिया थाना क्षेत्र के ग्राम दौलतपुरा निवासी अवधेश कुमार को इस घटना की जानकारी मिली तो उन्होंने अपने मोबाइल फोन के जरिये थाना चौबिया के भरतपुरा निवासी सुपरवाइजर रामकृष्ण के साथ कंट्रोल रूम हिंदुस्तान पेट्रोलियम के आपरेशन मैनेजर प्रशांत शर्मा को सूचना दी। आनन-फानन में हिंदुस्तान पेट्रोलियम के अधिकारियों ने इसकी सूचना तत्काल भरथना कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सहित दमकल को दी। इधर आपरेशन मैनेजर के बताए स्थान पर पुलिस के साथ जनपद के उच्चाधिकारियों के पहुंचने से पहले चोर क्लेम्प को पेट्रोलियम पाइप लाइन में लगा छोड़कर तथा टैंकरों में भरने के लिए लाया गया पाइप को मौके पर छोड़कर फरार हो गए। इधर मौके पर पहुंचे कानपुर देहात थाना गजनेर ग्राम रसूलपुर, गोगूमऊ,रायपुर निवासी हिंदुस्तान पेट्रोलियम के आपरेशन मैनेजर ने भरथना कोतवाली में अज्ञात पेट्रोल चोरों के खिलाफ पाइप लाइन में चोरी करने के लिए क्लेम्प लगाकर पेट्रोल चोरी करने का मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने अज्ञात पेट्रोल चोरों की तलास शुरू करदी है।

फिरोजाबाद* एमपी-एमएलए कोर्ट ने सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव के समधी पूर्व विधायक भाजपा नेता हरिओम यादव को दी बड़ी राहत ,

फिरोजाबाद*

एमपी-एमएलए कोर्ट ने सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव के समधी पूर्व विधायक भाजपा नेता हरिओम यादव को दी बड़ी राहत ,

कोर्ट ने उन्हें और उनके बेटे विजय प्रताप को जानलेवा हमले के एक मामले में किया दोषमुक्त,

7 साल पहले उनके खिलाफ पंचायत चुनाव के दौरान भंडारी गाँव में हुई मारपीट के दौरान जानलेवा हमला करने के मामले में केस दर्ज हुआ था.

वहीं, कोर्ट ने इस मामले में उन्हें, उनके बेटे और अन्य 5 आरोपियों को बरी कर दिया है।

औरैया, ज्ञान व्यापी मस्जिद को लेकर बी जे पी सांसद की दहाड़

औरैया, ज्ञान व्यापी मस्जिद को लेकर बी जे पी सांसद की दहाड़

ज्ञानवापी मस्जिद को लेकर bjp सांसद सुब्रत दहाड़े , शिवलिंग को जिस तरह से रखा गया हमारा खून खोलता है , हमारे आराध्य बाबा विश्वनाथ के ऊपर वजू खाना बना दिया बताओ क्या सजा दी जाए ?

– रानी अहिल्याबाई होलकर का जन्म दिवस मनाया गया , इस जन्म दिवस पर कन्नौज के सांसद सुब्रत पाठक पूजन दिवस में हुए शामिल सुब्रत पाठक ने ज्ञानवापी मस्जिद के मुद्दे पर भी जमकर साधा निशाना , जहां औरंगजेब के निशाने के बाद मंदिर को ध्वस्त किया गया था लेकिन रानी अहिल्याबाई ने मंदिर का जीर्णोद्धार कराया आज भी वह लोग एक साथ में अमर है लेकिन हमारा दुर्भाग्य है कि हमें हिंदुस्तान आजाद हुआ अंग्रेजों के षड्यंत्र से आजाद नहीं हो पाया कथित कम्युनिस्टों से भी आजाद नहीं हो सका हमारे इतिहास से हमें वंचित रखा गया जहां हमें पढ़ाया गया अकबर महान है , बाबर पढ़ाया गया हमको हुमायूं पढ़ाया गया और औरंगजेब पढ़ाया गया लेकिन हमारे सिवा जी ने क्या किया यह हमको नहीं बताया गया हमारी माता अहिल्या बाई होलकर ने क्या किया हमारी माता अवंती बाई ने क्या किया हमको नहीं पढ़ाया गया हमको नहीं बताया गया हमारे ऐसे तमाम महापुरुष जिन्होंने गुलामी नहीं स्वीकार की और बराबर संघर्ष करें रहे उनके बारे में हमें नहीं बताया गया 18 वर्ष की उम्र में फांसी के फंदे को चूम लिया लेकिन अपना मस्तक नहीं झुकाया ।

वीओ 2 -:- वही ज्ञान वापी मस्जिद को तोड़ा गया वहां पर बाबा विश्वनाथ का शिवलिंग विराज मान था और उन्होंने उसके ऊपर हम टीवी पर देख रहे हैं और हमारा खून खोल रहा है । की ओर से पूजा करते आए हैं हमारे आराध्य हैं और उनके ऊपर वजू खाना बना दिया गया है आप लोग हाथ धोते हैं पैर धोते हैं कुल्ला करते हैं वहां पर हमारे बाबा को रखा हुआ है उनका भी हमारे देश में अपमान करते हैं और हम से भाईचारा की बात करते हैं आखिर यह कैसे चल सकता है एक और तो यह इस्लाम की अगर किसी बात पर अपमान हो जाए तो तो कोई मौलाना सर कलम करने की बात करता है कोई मौलाना चिल्लाता है 50 करोड़ दे देंगे कोई मौलाना चिल्लाता है 25 करोड़ दे देंगे कहता सर काट के ले आओ बताओ हम तुम्हें क्या क्या सजा दें जो हमारे बाबा का सरेआम अपमान कर रहे हो मित्रो भाई चारा बनाने की हमारी जिम्मेदारी केवल नहीं है।सबको भाई चारा बनाना होगा अब वह समाज नही रहा।जो जो दुब कर सो जाएगा अब सड़को पर उतर कर अपना अधिकार पाने के किए सड़को पर उतर आएगा।

यह देश किसी के बाप की जागीर नहीं है यह देश हमारे देश भक्तो का है।यहां जाति वादी की की लड़ाई कराई जाती है।यह सब एक है।

 

जसवंतनगर। क्षेत्र के महलई गांव के सट्टे की खाई  बाड़ी करने वाले के खिलाफ दी तहरीर

जसवंतनगर। क्षेत्र के महलई गांव के एक सट्टे की खाई  बाड़ी करने वाले के खिलाफ सट्टे के खुले नम्बर का 96000 रुपये भुगतान न करने और जान से मारने की धमकी देने की तहरीर थाना जसवंतनगर में दी गयी है।

महलई गांव निवासी विकाश कुमार पुत्र मिथलेश कुमार ने तहरीर देते कहा है  कि उसके गांव का कमलेश कुमार पुत्र सुरेश चंद्र ऑनलाइन सट्टे की खाई बाड़ी का काम करता है। उसने 11 मई को अपने फोन से इस सटोरिया के खाते में 2000 रुपया ट्रांसफर करते कई नम्बर लगाए थे, जिनमे 92 नम्बर पर 1200 रुपये की राशि लगाई थी।12 मई को सट्टे में 92 नम्बर आया तो  96 हजार रुपये का भुगतान कमलेश को मेरे  खाता में भेजने थे, मगर उसने नही भेजे। आश्वाशन देने लगा। जब वह स्वयं 16 मई को रुपये मांगने गया ,तो उसकी नियत बेईमानी की हो गयी और बोला कि आयंदा रुपये मांगने आये ,तो जान से मार दूंगा। विकास ने रुपये बसूलवाने की  पुलिस से गुहार लगाई है।
प्रभारी निरीक्षक रण बहादुर सिंह ने बताया कि तहरीर प्राप्त हुई है कार्यवाही की जाएगी

—–