Monday , October 28 2024

Editor

जसवंतनगर ।स्वास्थ्य विभाग की ओर से आज से दो कार्यक्रम शुरू किए गए

जसवंतनगर ।स्वास्थ्य विभाग की ओर से 1 जून से दो कार्यक्रम शुरू किए जा रहे हैं जिनमें से एक कार्यक्रम नॉन कम्युनिकेबल डिसीजेज की जांच का है जो पूरे जून माह तक चलेगा जबकि दूसरा कार्यक्रम सघन दस्त पखवारा के रूप में मनाया जाएगा जो 1 से 15 जून तक चलाया जाएगा।

यह जानकारी देते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉ सुशील कुमार ने बताया कि नॉन कम्युनिकेबल डिसीज को सभी हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर यानी आयुष्मान केंद्रों पर चलाया जाएगा वहां जो सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी हैं वह स्वास्थ्य जांच करेंगे। इसमें प्रमुख रूप से 3 बीमारियों की जांच की जाएगी जिनमें हाइपरटेंशन , डायबिटीज तथा कैंसर रोग शामिल हैं साथ ही लोगों को उचित सलाह , व्यायाम तथा योग के विषय में सलाह दी जाएगी ।साथ ही साथ सी एच ओ संवाद के माध्यम से लखनऊ मुख्यालय पर विशेषज्ञ डॉक्टरों से सीधे परामर्श करा कर ऑनलाइन उपचार कराया जाएगा। यह कार्यक्रम 1 जून से लेकर 30 जून तक पूरे माह चलेगा । इसी प्रकार 1 जून से 15 जून तक स्वास्थ्य विभाग की ओर से सघन गश्त पखवाड़े का आयोजन किया गया है इसके तहत ग्रामीण अंचल में तैनात आशा बहुएं 5 वर्ष तक के बच्चों को घर घर जाकर ओआरएस घोल तथा जिंक की टेबलेट वितरित करेंगे।

अधीक्षक डॉ सुशील कुमार ने आगे बताया कि आगामी 19 जून से पल्स पोलियो का अगला चरण भी शुरू किया जा रहा है ।इसलिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से जून का महीना काफी व्यस्त रहने वाला है तीन-तीन कार्यक्रम इस माह में आम जनता के स्वास्थ्य की दृष्टि से चलाए जाने वाले हैं।

औरैया, अहिल्याबाई होल्कर की 297वी जयंती धूमधाम से मनाई गई*

*औरैया, अहिल्याबाई होल्कर की 297वी जयंती धूमधाम से मनाई गई*

*० समारोह में आधा सैकड़ा से ज्यादा मेधावियों व प्रधानों सहित अन्य उत्कृष्ट कार्य करने वालो को किया गया सम्मानित*

*० पूरे नगर में समाज के लोगो ने निकाली बाइक रैली,जगह जगह हुआ स्वागत*

 

*दिबियापुर,औरैया।* अहिल्याबाई होल्कर समाज सेवा समिति दिबियापुर द्वारा नगर में विशाल बाइक रैली निकालकर व मेधावियों सहित उत्कृष्ट कार्य करने वालो को सम्मानित कर 297वी जयंती धूमधाम से मनाई गई। मंगलवार को नगर के कमला लाज में आयोजित कार्यकम में मुख्य अतिथि डाक्टर उमाशंकर पाल प्रोफेसर केजीएमयू लखनऊ ,अध्यक्ष इंडियन कैंसर संस्थान एवं सभाध्यक्ष विशम्भर सिंह पाल ने कहा कि अहिल्याबाई होल्कर ने आत्मप्रतिष्ठा का झूठे मोह त्याग करके सदा न्याय करने का प्रयत्न किया। और कहा कि रानी लक्ष्मीबाई के बाद अगर किसी का नाम इतिहास में श्रद्धा व सम्मान से लिया जाता है तो वह अहिल्याबाई होल्कर का, जिनको अपने जीवन काल में ही जनता इन्हें देवी समझने और कहने लगी थी। शासन और व्यवस्था के नाम पर घोर अत्याचार हो रहे थे। उस समय अहिल्याबाई ने व्यवस्था को दुरुस्त किया था। अहिल्याबाई ने छह माह भारत की यात्रा की व समाज व धर्म सेवा को मंदिर, सराय, प्याऊ एवं कुएं बनवाए थे। इससे पूर्व मुख्य अतिथि ने
कार्यकम का शुभारम्भ अहिल्याबाई के चित्र पर माल्यार्पण अर्पित कर व दीप प्रज्जवलित कर किया। वहीं जनपद के सरकारी सेवाओं मै नवचयनित अभ्यर्थियों, प्रधानो, हाईस्कूल, इंटर , स्नातक, परा स्नातक व मेधावी छात्रों व अन्य क्षेत्रों की विशिष्ट प्रतिभाओं व हॉवर्ड वर्ल्ड रिकार्ड द्वारा घोषित नन्हें इतिहासकार तथा शिक्षादान फेडरेशन के उत्तर प्रदेश के ब्राण्ड एम्बेसडर* कानपुर निवासी 11 वर्षीय कक्षा 7 के छात्र यशवर्धन सिंह का सम्मान स्मृतिचिह्न ,शाल व प्रमाण पत्र देकर व एक नए पुरस्कार में द्वारिका प्रसाद पाल प्रतिभा पुरस्कार से हाईस्कूल के 80 प्रतिशत से ऊपर मेधावी छात्रों को प्रथम , पुरस्कार 2100, द्वितीय पुरस्कार 1500 व तृतीय पुरस्कार 1100 रू नकद देकर सम्मानित किया गया। संचालन कर रहे समिति के महासचिव डाक्टर कप्तान सिंह पाल ने मुख्य अतिथि के समक्ष सभी को नशा व धूम्रपान से दूर रहने की शपथ दिलवाई। इससे पूर्व वाहन रैली मंडी समिति से शुरू होकर नगर के प्रमुख मार्गो से होते हुए कार्यकम स्थल तक पहुंची जिसका जगह जगह लोगो ने पुष्प वर्षा उड़ाकर व लोगो का माल्यार्पण कर स्वागत किया। कार्यकम में अहिल्याबाई होलकर समाज सेवा समिति दिबियापुर के संरक्षक जगदीश सिंह बारे लाल पाल, अध्यक्ष मजिस्टर सिंह पाल, महासचिव डाक्टर कप्तान सिंह , रामकिशोर पाल, उपाध्यक्ष छोटे लाल पाल,डाक्टर अनुपम सिंह पाल,संयुक्त मंत्री अजय कुमार पाल, संजीव धनगर, जिलाध्यक्ष धनगर महासभा , राकेश पाल, ओमपाल पाल,संजय पाल,प्रधान प्रेमिना सिंह , अमित पाल , रघुराज सिंह पाल,अमित पाल , संजीव फौजी , डॉक्टर जसवंत सिंह धनगर , केश राम पाल , आदि लोग मौजूद रहे।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

औरैया, जन कल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों ने देखा प्रसारण*

*औरैया, जन कल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों ने देखा प्रसारण*

*०कलेक्ट्रेट सभागार में माननीय प्रधानमंत्री के कार्यक्रम का सजीव का हुआ प्रसारण*

*०लाभार्थियों ने केंद्र सरकार व राज्य सरकार की योजनाओं की सराहना और कहा कि भरपूर मिल रहा है राशन और आवास*

*औरैया।* आज दिन मंगलवार को गरीब कल्याण सम्मेलन के अंतर्गत विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों ने माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यक्रम का सजीव प्रसारण दिखाया गया। जनपद में जिला स्तर पर कलेक्ट्रेट सभागार व जनपद के समस्त विकासखंड व कृषि विज्ञान केंद्र पर कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिसमें 15 जन कल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया, और उन्होंने माननीय प्रधानमंत्री व माननीय मुख्यमंत्री के कार्यक्रम का सजीव प्रसारण सुना और देखा, जिसकी लाभार्थियों ने सराहना की , और उन्होंने कहा कि जो योजनाएं सरकार द्वारा चलाई जा रही हैं, और जिनका हम सबको सीधा लाभ प्राप्त हो रहा है, ऐसा कभी सोचा नहीं। माननीय प्रधानमंत्री के अभिभाषण को जब जनकल्याणकारी योजना के लाभार्थी सुन रहे थे, तो उनके चेहरे पर एक मुस्कान थी। जब उन्होंने कहा कि गरीब को आवास, गरीब को शौचालय, गरीब को पेंशन स्व निधि योजना आदि से लाभान्वित किया जा रहा है, जिसका लाभ जनता को अब सीधा प्राप्त हो रहा है। माननीय प्रधानमंत्री ने कहा हिमाचल प्रदेश के देवभूमि से मैं संकल्प लेता हूंँ की मैं 130 करोड़ भारत वासियों को खुशहाल देखना चाहता हूँ, उनकी उन्नति देखना चाहता हूँ, उन्हें आगे बढ़ाना चाहता हूंँ , उन्हें जागरूक करना चाहता हूँ जिससे कि वह अपने परिवार के साथ एक खुशहाल जीवन व्यतीत करें और अपने सपनों को साकार करें। माननीय प्रधानमंत्री के गरीब कल्याण सम्मेलन कार्यक्रम का सीधा प्रसारण सुनने के लिए 15 योजनाओं से ज़ुड़े लाभार्थी थे जिसमें प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण और शहरी दोनों) प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि / प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना/ पोषण अभियान/प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना / स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण और शहरी दोनों) जल जीवन मिशन और अमृत, प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना ,वन नेशन वन राशन कार्ड /प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना , आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना , आयुष्मान भारत हेल्थ एंड वेलनेस सेन्टर/, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना,मुख्यमंत्री आवास योजना उ० प्र० राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन लाभार्थियों को संवाद सुनकर बहुत अच्छा लगा। इस अवसर पर माननीय प्रधानमंत्री ने किसानों के जन कल्याण के लिए उनके खाते में किसान सम्मान निधि की 11वीं किस्त ट्रांसफर कि जैसे ही किसानों के खाते में पहुंची तो उनके चेहरे खुशी प्रसन्न हुए। उन्होंने कहा कि सरकार में हर व्यक्ति का ध्यान रखा जा रहा है। कोई भी व्यक्ति सरकार की जनकल्याणकारी योजना से वंचित नहीं रह सकता। सरकार अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति के साथ खड़ी है। सरकार ने संकल्प लिया है , कि हर व्यक्ति के जीवन को खुशहाल बनाना है और भारत को अग्रसर करना। इस अवसर पर कार्यक्रम के दौरान जनपद के लाभर्थियों को योजनाओं का लाभ प्रदान किया गया। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत श्रीमती प्रतिभा पाठक, अमृता सिंह एवं सलोनी को इलेक्ट्रॉनिक फंड ट्रांसफर हशके लिए पोस मशीन का वितरण किया गया। साथ ही मुद्रा लोन योजना के अंतर्गत 7 लाभार्थियों दीपेंन्दर, जय नारायण, राजू, महावीर, सद्दाम हुसैन, मुकेश कुमार एवं पंकज कुमार को सेंट्रल बैंक, इंडियन बैंक एवं पंजाब नेशनल बैंक के द्वारा चेक प्रदान की गई। कार्यक्रम के प्रसारण के दौरान कलेक्ट्रेट सभागार में जिला पंचायत अध्यक्ष कमल दोहरे, जिलाध्यक्ष श्रीराम मिश्रा, प्रतिनिधि मा0 राज्यसभा ऋषि पांडे, कन्नौज सांसद प्रतिनिधि रिया शाक्य, जिलाधिकारी प्रकाश चन्द्र श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा, मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह, अपर जिलाधिकारी न्यायिक अब्दुल बासित, जिला विकास अधिकारी करुणापति मिश्र, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ अर्चना श्रीवास्तव, परियोजना निदेशक हरेंद्र सिंह, उप कृषि निदेशक डॉ अशोक तिवारी एवं सभी जनपद स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

औरैया, 20 क्वाटर शराब सहित एक गिरफ्तार*

*औरैया, 20 क्वाटर शराब सहित एक गिरफ्तार*

*फफूंद,औरैया।* उप निरीक्षक सुरेश चंद्र ने गश्त के दौरान मुखबिर की सूचना पर मंगलवार की दोपहर को कोठीपुर तिराहे के पास से एक ब्यक्ति को 20 क्वाटर शराब सहित गिरफ्तार किया। पकड़े गये ब्यक्ति ने अपना नाम फरमान खान पुत्र सगीर खान निवासी मुहल्ला बर्की टोला थाना फफूंद बताया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जमानती मुचलके पर छोड़ दिया है।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

औरैया, अखिल भारतीय ब्राह्मण एकता परिषद के पदाधिकारियों ने नवागंतुक थाना अध्यक्ष प्रदीप अवस्थी का किया स्वागत*

*औरैया, अखिल भारतीय ब्राह्मण एकता परिषद के पदाधिकारियों ने नवागंतुक थाना अध्यक्ष प्रदीप अवस्थी का किया स्वागत*

*फफूंद,औरैया।* आज दिन मंगलवार को अखिल भारतीय ब्राह्मण एकता परिषद जनपद औरैया के पदाधिकारियों ने फफूंद थाना पहुंचकर नवागंतुक थाना अध्यक्ष श्री प्रदीप कुमार अवस्थी का पुष्पगुच्छ भेंट कर जोरदार स्वागत किया इस अवसर पर नवागंतुक थाना अध्यक्ष प्रदीप कुमार अवस्थी ने कहा मेरे आने के बाद फफूंद में अपराध नहीं होंगे अपराधी घर में नहीं जेल में होंगे अपराधियों के साथ कोई रियायत नहीं बरती जाएगी इस मौके पर अखिल भारतीय ब्राह्मण एकता परिषद के जिला अध्यक्ष बृज किशोर त्रिपाठी जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रदीप कुमार पांडे वरिष्ठ उपाध्यक्ष अंकित रंजन त्रिपाठी अखिल भारतीय ब्राह्मण ब्राह्मण एकता परिषद के जिला मीडिया प्रभारी गोपाल कृष्ण मिश्रा अखिल भारतीय ब्राह्मण एकता परिषद के जिला कोषाध्यक्ष विवेक दीक्षित, अखिल भारतीय ब्राह्मण एकता परिषद युवा मोर्चा के जिला संयोजक प्रबल शर्मा, संतोष कुमार, वीरभान सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

औरैया, जिला बदर को एक किलो दो सौ पचास ग्राम गांजे समेत किया गिरफ्तार*

*औरैया, जिला बदर को एक किलो दो सौ पचास ग्राम गांजे समेत किया गिरफ्तार*

*०कई दिनो से पुलिस तलाश रही थी जिलाबदर अभियुक्त को*

*फफूंद, औरैया।* फफूंद थाना क्षेत्र पुलिस ने भ्रमण के दौरान जिला बदर चल रहे आरोपी को पाता चौराहे के समीप से गिरफ्तार किया। उसके कब्जे से एक किलो दो सौ ग्राम गांजा बरामद कर जेल भेज दिया है।सोमवार की रात को फफूंद थाना के कस्बा इंचार्ज सुरेश चंद्र अपने साथ हमराही को लेकर रात में नगर के पाता चौराहे पर गश्त कर रहे थे। साथ ही वांछितों की तलाश में गश्त पर थे। बताते हैं कि तभी उनको जिला बदर किये गये आरोपी के क्षेत्र में आने की जानकारी मिली। मुखबिर की सूचना पर जिला बदर के आरोपी को पुलिस ने आरिफ पुत्र अनिल निवासी मुहल्ला मेवातियान फफूंद को पाता चौराहे के समीप से गिरफ्तार किया। उसके कब्जे से एक किलो दो सौ ग्राम गांजा बरामद कर कर चालान किया। अभियुक्त जिला बदर था।कई दिनो से अंदर ग्राउंड चुपके से रह रहा था।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

औरैया, अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति द्वारा किया गया गोष्ठी का आयोजन।*

*औरैया, अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति द्वारा किया गया गोष्ठी का आयोजन।*

*औरैया।* शहर स्थित श्री बांके बिहारी होटल पर हिंदी पत्रकारिता दिवस पर अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति औरैया इकाई की ओर से गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी में दो दर्जन से अधिक पत्रकारों ने शिरकत की। गोष्ठी की अध्यक्षता संगठन के प्रदेश सचिव अवधेश अवस्थी के द्वारा की गई। आयोजित गोष्ठी में सर्वप्रथम माँ सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलित व फूल मालाएं अर्पित कर लेखनी में कृपा कांक्षा की। इसके बाद बारी-बारी से सभी पत्रकार साथियों ने विचार रखे। सर्व सम्मति से यह निर्णय भी लिया गया कि पत्रकार हित की रक्षा के लिये संगठन राष्ट्रीय अध्यक्ष जिग्नेश क्लवड़िया व प्रदेश अध्यक्ष अजय प्रताप नारायण सिंह के निर्देशन में पत्रकार सुरक्षा कानून लागू कराने के लिए सदैव संकल्पित रहेगा।सभी पत्रकार साथियों ने यह भी संकल्प लिया कि कोई भी पत्रकार साथी किसी साथी का कभी भी विरोध नही करेगा। अधिकांश मामलों में देखा जाता है कि पत्रकार ही अपने साथी का विरोध कर विपक्षी को आगे बढ़ने का मौका देते देखे जाते है, लेकिन अब ये स्थिति जनपद में देखने को नही मिलेगी। इसके साथ ही जनपद के महिला मोर्चा के जिला अध्यक्ष हेतु मनीषा सिंह का नाम प्रस्तावित किया गया जिस पर सभी साथियों ने सहमति दी। इस मौके पर जिलाध्यक्ष जितेंद्र यादव, शिवम जादौन, शिवम पाल, सोनू परमार, संदीप शुक्ला, शिवेंद्र सिंह सेंगर, गौरव चौहान, सत्य प्रकाश राणा, शांति स्वरूप राजपूत, नीरज पोरवाल उर्फ मधुर पोरवाल, ह्रदेश कुमार, दीप कुमार दुवे, ध्रुव पोरवाल, दीपक अवस्थी, यूसुफ खान, अजीत तिवारी, हैप्पी श्रीवास्तव, शिवम दुबे, मनीष तिवारी, मनीषा गौतम, राहिल सिद्दीकी, आकाश उर्फ अक्की, अय्यूब खान, रवि वर्मा, हैप्पी श्रीवास्तव समेत कई अन्य पत्रकार मौजूद रहे।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

औरैया, महारानी अहिल्याबाई होल्कर की जयंती विशाल पर शोभा यात्रा बड़े धूमधाम से निकाली गई।*

*औरैया, महारानी अहिल्याबाई होल्कर की जयंती विशाल पर शोभा यात्रा बड़े धूमधाम से निकाली गई।*

*० लोकमता अहिल्याबाई होलकर जी की शोभा यात्रा का स्वागत करते – व्यापारी नेता अनूप गुप्ता जी*

*औरैया।* नगर में आयोजित लोकमता अहिल्याबाई होलकर जी जयंती पर आयोजित शोभा यात्रा का स्वागत करते व्यापारी नेता अनूप गुप्ता जी ने कहा कि महारानी अहिल्याबाई होल्कर की 297 वी जयंती पर विशाल शोभा यात्रा बड़े धूमधाम से निकाली गई नंदनी गेस्ट हाउस होते हुए पूरे शहर में बैंड बाजे रथ के साथ पूरे शहर में यात्रा निकाली गई। हर साल महारानी अहिल्याबाई होल्कर की जयंती के रूप में मनाया जाता है. इस बार इनकी 297वीं जयंती मनाई जा रही है. उनको हमेशा से एक बहादुर, आत्मनिष्ठ, निडर महिला के रूप में याद किया जाता है. ये अपने समय की सर्वश्रेष्ठ योद्धा रानियों में से एक थीं, जो अपनी प्रजा की रक्षा के लिए हमेशा तैयार रहती थीं. इतना ही नहीं उनके शासन काल में मराठा मालवा साम्राज्य ने काफी ज्यादा नाम कमाया था. जनहित के लिए काम करने वाली महारानी ने कई हिंदू मंदिर का निर्माण भी करवाया था, जो आज भी पूजे जाते हैं। कार्यक्रम में उपस्थित: मुकेश पाल,मुन्ना पाल,कमल पाल,अमित यादव,अनुज यादव,अनूप यादव मुखिया, हरिशंकर निषाद,अभिषेक गुप्ता सहित आदि लोग मौजूद रहे।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

भरथना, धमाके से फटा गैस बैल्डिंग कारबेटर का ड्रम*

*धमाके से फटा गैस बैल्डिंग कारबेटर का ड्रम*

● घनी आबादी बाले बीच बाजार में दिन दहाड़े हुआ हादसा,

भरथना,इटावा। भरथना नगर के आबादी बाले बीच बाजार बालूगंज पानी की टँकी के निकट गैस बेल्डिंग के कारबेटर का ड्रम तेज धमाके के साथ अचानक अचानक फट गया। जिसकी आबाज सुनकर आसपास के दुकानदार-ग्राहक सहित राहगीर दहशत में पड़ गये।
इस धमाके के बीच गैस बैल्डिंग के साथ लगा करबेटर भरे ड्रम के परखच्चे उड़ गये। और करबेटर भरा ड्रम निकट स्थित बंद पड़े परिषदीय विद्यालय परिसर में उड़कर जा गिरा। हादसे में कोई हताहत नही हुआ है।
आपको बतादें उक्त स्थान पर यह दूसरा बड़ा हादसा हुआ है,इससे पूर्व भी इसी तर्ज पर पहले भी करबेटर सिलेण्डर जोरदार धमाके के साथ फट चुका है।
नगर के बालूगंज रोड किनारे संचालित गैस बेल्डिंग की दुकान पर मंगलवार की दोपहर तीन बजे दुकान पर कारवेटर ड्रम को गैस बेल्डिंग से काटने के दौरान ड्रम में गैस भरने से अचानक तेज धमाका हो गया और ड्रम उड़कर निकट स्थित परिषदीय विद्यालय परिसर में जा गिरा। गनीमत रही कि विद्यालय की छुट्टियां होने से विद्यालय पिछले दिनों से बंद चल रहे है। तेज धमाके की आवाज सुनकर आसपास के दुकानदार-ग्रहक और राहगीरों में अफरा तफरी के साथ दहशत फैल गई। धमाका विस्फोट की तेज आबाज से बिना कुछ सोचे समझे लोगो ने स्वम को सुरक्षित पर दौड़ लगाकर पहुँचने पर मजबूर कर दिया। कुछ देर बाद हादसे में किसी के हताहत नही होने की जानकारी मिलने पर लोगो ने राहत की सांस ली।

औरैया, जिला बदर को एक किलो दो सौ पचास ग्राम गांजे समेत किया गिरफ्तार*

*औरैया, जिला बदर को एक किलो दो सौ पचास ग्राम गांजे समेत किया गिरफ्तार*

*०पहले ही दिन कस्बा इंचार्ज को चार्ज मिलते ही उन्होंने चटकाया विकेट*

*०कई दिनो से पुलिस तलाश रही थी जिलाबदर अभियुक्त को*

*फफूंद, औरैया।* फफूंद थाना क्षेत्र पुलिस ने भ्रमण के दौरान जिला बदर चल रहे आरोपी को पाता चौराहे के समीप से गिरफ्तार किया। उसके कब्जे से एक किलो दो सौ ग्राम गांजा बरामद कर जेल भेज दिया है।सोमवार की रात को फफूंद थाना के कस्बा इंचार्ज सुरेश चंद्र अपने साथ हमराही को लेकर रात में नगर के पाता चौराहे पर गश्त कर रहे थे। साथ ही वांछितों की तलाश में गश्त पर थे। बताते हैं कि तभी उनको जिला बदर किये गये आरोपी के क्षेत्र में आने की जानकारी मिली। मुखबिर की सूचना पर जिला बदर के आरोपी को पुलिस ने आरिफ पुत्र अनिल निवासी मुहल्ला मेवातियान फफूंद को पाता चौराहे के समीप से गिरफ्तार किया। उसके कब्जे से एक किलो दो सौ ग्राम गांजा बरामद कर कर चालान किया। अभियुक्त जिला बदर था।कई दिनो से अंदर ग्राउंड चुपके से रह रहा था।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता