Monday , October 28 2024

Editor

जसवंतनगर: कस्बा के हाइवे चौराहे ओवरब्रिज के नीचे सम्मान समारोह आयोजित हुआ। जिसमें नासवी प्रतिनिधि मंडल सदस्यों का स्वागत किया गया।

जसवंतनगर: कस्बा के हाइवे चौराहे ओवरब्रिज के नीचे सम्मान समारोह आयोजित हुआ। जिसमें नासवी प्रतिनिधि मंडल सदस्यों का स्वागत किया गया।
आयोजित समारोह के दौरान प्रतिनिधि मंडल का नेतृत्व कर रहे बरेली महानगर निवासी संतोष कुमार गुप्ता ने कहा जसवंतनगर निवासी इरशाद अहमद पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नासवी भारत को नगर पालिका परिषद जसवंतनगर द्वारा पीएम स्वनिधि का ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किए जाने की खुशी में नासवी उत्तर प्रदेश का एक प्रतिनिधि मंडल उनके नेतृत्व में जसवंत नगर आया था। जिसमें उनके साथ कमल सक्सेना मुरादाबाद महानगर और सिराज अहमद कुरेशी बुलंदशहर आदि लोग शामिल थे। सभी का स्वागत व सम्मान किया गया। सम्मान समारोह में बोलते हुए संतोष कुमार गुप्ता ने कहा है कि इरशाद अहमद के पीएम स्वनिधि के उल्लेखनीय कार्य के लिए स्थानीय पालिका प्रशासन द्वारा ब्रांड एंबेस्डर नियुक्त किया गया है हम सब के लिए प्रसन्नता की बात है श्री अहमद ने पथ विक्रेता कानून बनवाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। समारोह में कमल सक्सेना मुरादाबाद ने कहा है कि इरशाद अहमद को ब्रांड एंबेसडर बनाए जाने पर उत्तर प्रदेश ही नहीं संपूर्ण भारत के पथ विक्रेताओं के लिए प्रेरणा का स्रोत है समारोह में सिराज अहमद बुलंदशहर ने कहा कि इरशाद अहमद ने नासवी की अंतरराष्ट्रीय छवि को निखारा है उनका विदेश भ्रमण हम सब के लिए प्रेरणादायक है नासवी उत्तर प्रदेश प्रतिनिधि मंडल ने सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया है कि नासवी की राष्ट्रीय वार्षिक आम सभा जो कि 22 और 23 जुलाई को नई दिल्ली में प्रस्तावित है उसमें इरशाद अहमद को नासवी के राष्ट्रीय पुरस्कार श्री शरद भौमिक अवार्ड से नवाजे जाने की सिफारिश नासवी समन्वय एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष से करेंगे। स्वागत समारोह में उपस्थित भाजपा नेता सुरेश गुप्ता, राजकुमार यादव, राजू केले वाले, दलबीर सिंह, सुभाष दिवाकर, दिलीप यादव, विजय गिहार, विमल दिवाकर, जैकी गिहार आदि लोग मौजूद रहे।

 

जसवंतनगर: थाना क्षेत्र के मोहल्ला कोठी कैस्त से अलग अलग मुकदमो में वांछित चल रहे दो वारंटियो को गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा गया

जसवंतनगर: थाना क्षेत्र के मोहल्ला कोठी कैस्त से अलग अलग मुकदमो में वांछित चल रहे दो वारंटियो को गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा है
उप निरीक्षक नागेंद्र सिंह ने बताया सुरेंद्र पुत्र रामपाल सिंह निवासी केस्त थाना जसवंतनगर जिस पर शराब का मुकदमा चल रहा था उसने वह वांछित चल रहा था तथा विनोद कुमार राजपूत पुत्र रामसनेही निवासी कोठी के बिजली घर के पीछे जिस पर अनुसूचित जाति अधिनियम के तहत मामला दर्ज था जिसमें में वांछित चल रहा था इन दोनों को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा है

फ़ोटो: पकड़े गए वारंटी

इटावा, भागवत कथा के दौरान खेलते एक 2 वर्षीय मासूम हवन कुंड में गिरकर गम्भीर रूप से हुआ घायल

बलरई : थाना क्षेत्र के ग्राम बाउथ में चल रही भागवत कथा के दौरान खेलते एक 2 वर्षीय मासूम हवन कुंड में गिर गया जिससे जलने के कारण वह गंभीर घायल हो गया जिसे मासूम के परिजन उसे आनन फानन में इलाज के लिए इटावा ले गए लेकिन वहां भी डॉक्टरों ने हालात ज्यादा गंभीर बताते हुए मना कर दिया तब परिजन उसे निजी चिकित्सक के यहां ग्वालियर लेकर गए जहाँ बच्चे का इलाज चल रहा है। बताते है कि भागवत कथा में शामिल होने के लिए देवामई जिला मैनपुरी निवासी उपदेश अपनी पत्नी व दो वर्षीय बेटे महेंद्र को साथ लेकर अपनी रिश्तेदारी में भागवत सुनने के लिए आये हुए थे

जसवंतनगर, जाग्रति फाउडेशन के तत्वावधान में लोकमाता अहिल्याबाई होल्कर की जयंती मनाई गई

जसवंतनगर: क्षेत्र के ग्राम केस्त के एक मैरिज होम में धनगर जाग्रति फाउडेशन के तत्वावधान में लोकमाता अहिल्याबाई होल्कर की जयंती मंगलवार को धूमधाम से मनाई गई इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश सचिव राम गोपाल धनगर ने उनके बताए जनहित और कल्याणकारी मार्ग पर चलने का संकल्प लिया
उन्होंने आगे कहा कि अहिल्याबाई होलकर आदर्श और नैतिकता की प्रतीक, महिला सशक्तिकरण की प्रबल पक्षधर और धर्म प्रेमी होने के साथ-साथ स्त्रियों को उनका उचित स्थान दिलाने वाली नारी शक्ति की महान ध्योतक थी उन्होंने अपने जीवन में उतार-चढ़ाव के अलावा सुशासन लोक कल्याणकारी राज्य और धार्मिक सांस्कृतिक विकास के लिए जानी जाती है धनगर जाग्रति फाउडेशन के प्रदेश अध्यक्ष डॉ राजकुमार धनगर ने कहा कि शासन द्वारा धनगर समाज को अनुसूचित जाति में शामिल कर लिया गया है मगर प्रशासन के लोग उनका अनुसूचित जाति का प्रमाण पत्र नहीं बना रहे इसके लिए धनगर समाज के लोगों को एकजुट होकर अपनी आवाज को बुलंद करे तभी वह सफल हो पाएंगे
इस अवसर पर कृष्ण मुरारी धनगर, हेमंत धनगर ,नरेंद्र धनगर, नवीन धनगर, शिवम, मानसिंह ,हरिदयाल,, राधेश्याम, दौलत ,राकेश, नरेश प्रताप सिंह ,नमन सिंह ,आदि ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया अन्य उपस्थित समाज के लोगों में पूरन सिंह ,रामकुमार ,प्रवेश पाल, राधेश्याम ,हरबिलास, आदि उपस्थित रहे कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य दाउ दयाल धनगर ने की जबकि कार्यक्रम का संचालन बृजेश धनगर ने की

 

इटावा, एरिस्टोटल स्कूल कैम्पस में निकली खतरनाक नागिन, सर्पमित्र ने किया सुरक्षित रेस्क्यू

एरिस्टोटल स्कूल कैम्पस में निकली खतरनाक नागिन, सर्पमित्र ने किया सुरक्षित रेस्क्यू

सर्पदंश में बिल्कुल भी न घबराएं, बस अस्पताल जाये और एंटीवेनम लगवायें-सर्पमित्र- डॉ आशीष त्रिपाठी

इटावा । जसवंतनगर स्थित एरिस्टोटल वर्ल्ड स्कूल के खाली कैम्पस में एक खतरनाक फीमेल स्पेक्टिकल कोबरा सर्प देखकर हड़कम्प कट गया कोबरा सर्प निकलने की सूचना मिशन स्नेक बाइट डेथ फ्री इंडिया के यूपी कोर्डिनेटर सर्पमित्र डॉ आशीष त्रिपाठी को फोन पर स्कूल के एडमिनिस्ट्रेशन डेस्क से अमित पाठक द्वारा मिली । सूचना मिलते ही डॉ आशीष त्रिपाठी तत्काल ही मौके पर पहुंचे और उस कोबरा सर्प को बिना किसी नुकसान पहुंचाए ही आसानी से 2 मिनट में ही सुरक्षित पकड़ लिया और उसके प्राकृतवास में ले जाकर छोड़ भी दिया। नगर पालिका परिषद के पर्यावरण एवं वन्यजीव संरक्षण के ब्रांड एम्बेसडर एवं जनपद इटावा के वन्यजीव विशेषज्ञ सर्पमित्र डॉ आशीष त्रिपाठी ने जानकारी देते हुये बताया कि,यह एक खतरनाक स्पेक्टिकल कोबरा सर्प था जिसमें बेहद ही जानलेवा न्यूरोटॉक्सिक जहर होता है । इसके किसी भी इंसान को काट लेने के बाद 10 से 20 मिनट में ही उसकी मृत्यु भी निश्चित हो जाती है। इसके अलावा कभी किसी अन्य प्रकार के जहरीले सर्प,जैसे करैत या रसल वाइपर के भी दंश से पीड़ित होने पर किसी भी व्यक्ति को सही समय पर उपचार न मिलने से भी उसकी असमय मृत्यु हो सकती है, इसलिये मेरा आप सभी जनपद वासियों से निवेदन है कि, अब चूंकि आगामी माह में सभी सर्पों का निकलने का मौसम भी आ रहा है अतः उस समय दिन या रात्रि में या कहीं भी अंधेरे में जाते वक्त आप सभी को बेहद ही सावधान रहने की भी आवश्यकता है कृपया घर मे पुराना समान रखे हुये एरिया में या घर के बाहर कहीं भी जायें तो हमेशा ही मजबूत जूते पहनकर व टोर्च लेकर ही निकले, यदि आपको कभी दुर्भाग्य से कोबरा या करैत की बाइट हो भी जाये तो किसी झाड़ फूंक कर ढाक बजाने वाले ढोंगी या किसी सरसों पढ़ने वाले तांत्रिक के पास बिल्कुल भी न जायें। बिल्कुल भी घबराएं नहीं तत्काल ही बिना समय गंवाये ही उस पीड़ित व्यक्ति या महिला को जनपद के जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड ले जाकर भर्ती करायें और तुरन्त ही चिकित्सक के अनुसार ही एंटीवेनम लगवाये। क्यों कि पिछले वर्ष भी जनपद में कोबरा व करैत बाइट से दो से तीन लोगो की सही समय पर सही इलाज न मिलने पर असमय मौत भी हो चुकी है । जनपद इटावा में डॉ आशीष त्रिपाठी के द्वारा लोगो को लगातार ही सर्पदंश से जागरूक करने का ही बड़ा असर हुआ है कि, अब लोगो ने किसी भी प्रकार के सर्पों को मारना ही छोड़ दिया है अब सभी सर्पमित्र डॉ आशीष को लगातार उनके नम्बर 7017204213 पर कॉल कर सर्प निकलने की सूचना देने लगे है।

इटावा *लायन सफारी की तर्ज पर बनेगी ‘काऊ सफारी’* चारागाह या बीहड़ की जमीन पर बनाने की तैयारी,

*लायन सफारी की तर्ज पर बनेगी ‘काऊ सफारी’*

● इटावा में पशुपालन विभाग को 60 एकड़ भूमि की तलाश,

● चारागाह या बीहड़ की जमीन पर बनाने की तैयारी,

इटावा। पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने इटावा में लायन सफारी बनवाई थी। अब प्रदेश के वर्तमान मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ की सरकार भी इसी तर्ज पर इटावा में ‘काऊ सफारी’ बनवाने जा रही है। यह काऊ सफारी जनपद के चारागाह या बीहड़ की पड़ी जमीन पर बनाने की तैयारी है। जनपद में चारागाह की जमीनों पर जहां भी अवैध कब्जे हैं,उन्हें खाली कराया जा रहा है।
आपको बतादें काऊ सफारी के लिए पशुपालन विभाग को 60 एकड़ जमीन की तलाश है। जिसमे गायों के लिए हरी घास के मैदान बनाए जाएंगे। साथ ही गायों के संरक्षण के लिए अभयारण्य भी बनाया जाएगा। फिलहाल पशुपालन विभाग अभी तक जमीन की तलाश नहीं कर पाया है,लिहाजा पहले जमीन की तलाश खत्म होगी तब कहीं जाकर छुट्टा गौवंशों को काऊ सफारी में जगह मिलेगी।
बतादें,प्रदेश सरकार ने गायों के संरक्षण के लिए काऊ सफारी बनाने का ऐलान किया है। नए प्रोजेक्ट के तहत गायों के लिए यहां बनने वाले शेल्टर कान्हा उपवन के तरह होंगे। हर एक शेल्टर की क्षमता एक हजार गायों की होगी। इस समय बड़ी संख्या में गोशालाओं में छुट्टा मवेशियों को रखा गया है। जिले में शहरी व ग्रामीण इलाकों में 112 गोशाला संचालित हैं।
पशुपालन विभाग का दावा है कि विगत वर्ष 1990 की पशु गणना के अनुसार उन्हें 10,841 छुट्टा गोवंश का संरक्षण करना था,जबकि वर्तमान में इन गोशालाओं में 12,488 गोवंश को रखा गया है। साफ है कि इस समय 1,656 छुट्टा गोवंश गोशालाओं में अतिरिक्त रखे गए हैं। जबकि गौशाला की क्षमता कम है। जिले में पहले स्थिति विपरीत थी। जब गोशालाओं की क्षमता अधिक थी और गोवंश कम संख्या में आ रहे थे, लेकिन अब बड़ी संख्या में गोवंश गोशालाओं तक पहुंच चुके हैं।

भरथना, रेलवे स्टेशन,श्री नगर,स्टेशन रोड़ और ब्रजराज नगर में बन्दरों से रहे साबधान,

◆साबधान◆
*भरथना में बन्दर भी हुए खूखांर*

● रेलवे स्टेशन,श्री नगर,स्टेशन रोड़ और ब्रजराज नगर में बन्दरों से रहे साबधान,

भरथना,इटावा। इटावा जनपद में भरथना तहसील और कस्बा सबसे बड़ी तहसील और कस्बा बताया जाता है,उसी के आधार पर भरथना कस्बा में प्रशासन ने लगभग सभी सुविधाएं उपलब्द करा रखीं हैं,लेकिन भरथना नगर पालिका प्रशासन अपनी जिम्मेदारियों से विमुख बना हुआ है। मामला आवारा और छुट्टा जानवरों का है,पालिका प्रशासन द्वारा संचालित गौशाला में खाना पूर्ति के लिए गौवंशों को रखा गया है जबकि गौशाला में सुरक्षित गौवंशों से अधिक गौवंश सड़कों गलियों और कूड़े के ढेरों पर विचरण करते नजर आते हैं। किसी विशेष निरीक्षण होने की जानकारी मिलने पर सभी छुट्टा गौवंश नगर क्षेत्र से खदेड़ दिए जाते हैं और बाकी बचे गौवंशों को पालिका प्रशासन कान्हा गौशाला में सुरक्षित कर देते हैं। लेकिन निरीक्षण की औपचारिकताएँ पूरी होते ही कुल संख्या में आधे पुनः गौशाला से भगा दिए जाते हैं।
जो नगर क्षेत्र में विचरण कर घटना दुर्घटना का शबाब बने हुए हैं।
बात यहीं नही रुकती,इन दिनों पालिका नगर क्षेत्र में आवारा बन्दर का भी आतंक सिर चढ़ कर बोल रहा है। जिसका जीता जागता नजारा पालिका क्षेत्र के मोहल्ला ब्रजराज नगर और स्टेशन रोड व भरथना रेलवे स्टेशन पर देखा जा सकता है।
राहगीरों की मानें तो यहाँ से गुजरने पर घात लगाए बैठे बन्दर हाथ मे लेकर जाने बाले समान को एक झटके में छीनकर फुर्र हो जाते हैं,यदि आपने सामान छोड़ने के बजाय विरोध करने का प्रयास किया तो बिना हमला के बचना मुश्किल हो जाता है।
इन तीनो मोहल्लों में विचरण करने बाले बन्दर खूंखार हो चुके हैं। जिनके हमला से अब तक अनगिनत लोग घायल हो चुके हैं। लेकिन भरथना नगर पालिका प्रशासन इस समस्याओं से लोगों को निजात दिलाने से विमुख बना हुआ है। जबकि पालिका प्रशासन की यह जिम्मेदारी बनती है कि वह ऐसे छुट्टा और खूखांर जानवरों को पकड़वा कर उन्हें उनके सुरक्षित स्थान पर पहुँचा कर नगर बासियो सुरक्षित जीबन जीने दें। इन मोहल्लों के वाशिंदों ने बन्दरों को पकड़ वाये जाने की मांग करते हुए कहा है यदि बन्दरों के हमला से कोई बड़ी घटना घटित होती है तो सारी जिम्मेदारी पालिका प्रशासन की होगी।

इटावा, सैफई थानाध्यक्ष मु० तारिक पर मुख्यमंत्री का आदेश बेअसर , डग्गामार वाहनों को थानाध्यक्ष का खुला संरक्षण

इटावा, सैफई थानाध्यक्ष मु० तारिक पर मुख्यमंत्री का आदेश बेअसर , डग्गामार वाहनों को थानाध्यक्ष का खुला संरक्षण

सैफई थाने के सामने चल रहा है अवैध टेम्पो स्टैंड, दर्जनों दुर्घटना हो चुकी है बीते वर्ष

मेडीकल यूनिवर्सिटी के चौराहे पर अवैध टेम्पो स्टैंड हो रहा है संचालित, पुलिस मौन

सैफई थानाध्यक्ष का ब्यान इटावा सैफई रोड पर नही हो रहा है अवैध टेम्पो का संचालन, तो किस पर करे कार्यवाही ?

सैफई (इटावा) सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश का असर पूरे प्रदेश में जोर शोर से दिखाई दे रहा है। लेकिन सैफई थाने के एसओ मुख्यमंत्री के आदेशों को ठेंगा दिखा रहे है। और अवैध टेम्पो मैजिक का पुलिस के संरक्षण में अवैध संचालन हो रहा है।

इटावा जिले के हर थाना क्षेत्र में मुख्यमंत्री का आदेश का पालन कराने की कमान खुद एसएसपी इटावा जय प्रकाश सिंह ने संभाल रखी है। पुलिस अधिकारी मुख्यमंत्री के आदेशों का पालन कराने में दिन रात एक किए हुए हैं। इटावा में दर्जनों की संख्या में अवैध टैक्सी स्टैंड अवैध बस स्टैंड पर कब्जे खाली कराए जा रहे हैं लेकिन सैफई में मुख्यमंत्री के आदेश को सैफई थाने का प्रभारी निरीक्षक मोहम्मद तारिक ठेंगा दिखा रहा है। सैफई में लगभग 200 टेंपो का संचालन होता है टेंपो संचालकों की वजह से मेडिकल यूनिवर्सिटी के चौराहे पर जाम की स्थिति रहती है कई एंबुलेंस टेंपो चालकों के जाम में फंसी रहती हैं। इटावा से सैफई की दूरी 20 किलोमीटर है और इस रोड पर लगभग 200 टेंपो का संचालन होता है। टेंपो में सवारिया भूसे की तरह भरी जाती हैं इसके साथ ही अवैध टेंपो चालकों ने थाने के सामने गोल चक्कर पर अवैध टेंपो स्टैंड बना रखा है गोल चक्कर पर चारों तरफ से वाहनों का आना जाना लगा रहता है। जिसमे इटावा जसवन्तनगर मैनपुरी और सैफई मेडीकल यूनिवर्सिटी की तरह 24 घण्टे लगातार वाहनों का आवागमन रहता है। और लखनऊ आगरा एक्सप्रेस वे की तरफ जाने बाले वाहन भी इसी रास्ते से आते जाते हैं सैफई चौराहे पर बने गोल चक्कर की चौड़ाई कम होने के कारण टेम्पो संचालक अपने टेम्पो मुख्य सड़क के बीचोंबीच खड़ा करते है जिससे किसी दिन बड़ी दुर्घटना की आशंका है। मुख्य रास्ते पर टेंपो की 3 लाइन में टेम्पो खड़े रहने के कारण दुर्घटना का भारी अंदेशा रहता है।

अगर पिछले साल की बात करें तो 1 दर्जन से अधिक टेंपो से दुर्घटना हुई है लेकिन सैफई थाना पुलिस के कान पर जूं तक नहीं रेंगी है सैफई के मेडिकल चौराहे पर कुछ दलालों ने टेंपो चालकों का बस स्टैंड बना रखा है और वह टेंपो चालकों से 30 लेकर के टेंपो की डग्गामारी कराई जाती है। गोपनीय सूत्र बताते है कि 30 रुपये की अवैध वसूली में 20 रुपये प्रति थाना पुलिस की जेब मे जाता है मेडीकल यूनिवर्सिटी के मुख्य चौराहे पर बने अवैध टेम्पो स्टैंड से टेंपो सीधे फव्वारा चौराहे पर आकर रुकते हैं और वहीं से सवारियां भरते हैं चौराहे पर अक्सर दिनभर 10 से 12 टेंपो खड़े रहते हैं जिससे आवागमन में काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता है यह सब काम सैफई थाने के गेट के ठीक सामने होता है लेकिन सैफई थाने की पुलिस को इस से कोई लेना देना नहीं है।

इस मामले में जब सैफई थाने के प्रभारी निरीक्षक मु० तारिक से बात की गयी तो उन्होंने बताया कि मेरे चार्ज ग्रहण करने के बाद डग्गामार वाहनो का संचालन पूरी तरह से बंद है तो कार्यवाही किस पर करें।
इस मामले में जब सीओ विजय सिंह से बात की तो उन्होंने बताया कि अभी बाहर हूँ सैफई पहुँचकर तत्काल कार्यवाही करूँगा

डॉलर इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने 50 गौरवशाली वर्ष पूरे होने पर विज 2025 का अनावरण किया

 वित्त वर्ष 2021-22 का वार्षिक परिणाम करों के बाद शुद्ध लाभ में 67% की वृद्धि
 इस साल महिलाओं की लॉन्जरी रेंज लॉन्च करने के लिए मिस्सी को एंडोर्स करने के लिए साइन की एक्ट्रेस, यामी गौतम
 टियर 2 और टियर 3 शहरों में 125 विशिष्ट ब्रांड आउटलेट खोले जायेंगे
 50वें वर्ष के उपलक्ष्य में एक विशेष लोगो का अनावरण

25 मई, 2022: भारत में अग्रणी होजरी ब्रांडों में से एक, डॉलर इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने आज अपना विजन 2025 साझा किया और अपने 50वें वर्ष को चिह्नित करने के लिए एक विशेष लोगो का अनावरण किया। डॉलर इंडस्ट्रीज लिमिटेड के प्रबंध निदेशक श्री विनोद कुमार गुप्ता की उपस्थिति में डॉलर इंडस्ट्रीज लिमिटेड के संस्थापक और अध्यक्ष एमेरिटस श्री दीन दयाल गुप्ता द्वारा विशेष लोगो का अनावरण किया गया।

डॉलर इंडस्ट्रीज लिमिटेड, जिसने 1972 में भवानी टेक्सटाइल्स के रूप में अपनी यात्रा शुरू की थी, अब भारत में ब्रांडेड होजरी सेगमेंट में 15% बाजार हिस्सेदारी रखती है। अपने विज़न 2025 के एक हिस्से के रूप में, डॉलर ने विस्तार और नए लॉन्च के लिए 120 करोड़ रुपये निर्धारित किए हैं। डॉलर डिंडुगुल में एक और कताई मिल जोड़ रहा है और पश्चिम बंगाल के जगदीशपुर में एक नई विश्व स्तरीय वेयरहाउसिंग सुविधा सह होजरी पार्क शुरू करेगा जो रसद को आसान बनाने, पैमाने की अर्थव्यवस्था को बढ़ाने, कर्मचारियों और आउटपुट के युक्तिकरण और सुविधा के केंद्रीकृत प्रेषण केंद्र के रूप में कार्य करेगा।

कंपनी के हरित मिशन पहल के एक हिस्से के रूप में, मौजूदा 4 मेगावाट सौर ऊर्जा संयंत्र को 2 मेगावाट इकाई बढ़ाकर 6 मेगावाट कर दिया जाएगा। तिरुपुर में एक जमीन भी खरीदी गई है जहां बुनाई की इकाई का विस्तार किया जाएगा। कंपनी 2025 तक 125 एक्सक्लूसिव ब्रांड आउटलेट खोलेगी, जिनमें से ज्यादातर टियर 2 और टियर 3 शहरों में होंगे।

डॉलर ने आज अपने 50 साल के विशेष विज्ञापन अभियान का भी अनावरण किया, जिसमें ब्रांड एंबेसडर, श्री अक्षय कुमार शामिल हैं, जिनके साथ यह एक दशक पुराना जुड़ाव साझा करता है।

डॉलर ने प्रमुख बॉलीवुड अभिनेत्री, सुश्री यामी गौतम को डॉलर मिस्सी सेगमेंट के लिए अपना ब्रांड
एंबेसडर भी साइन किया है। उनका एक नया विज्ञापन अभियान जल्द ही शुरू किया जाएगा।

डॉलर वुमन के तहत एवरीडे ब्रा, टी-शर्ट ब्रा, स्पोर्ट्स ब्रा, बिगिनर्स ब्रा, स्ट्रैपलेस ब्रा, स्लीप ब्रा और नर्सिंग ब्रा जैसे उत्पादों की विभिन्न रेंज के लॉन्च के साथ इस साल डॉलर विमेन के लॉन्जरी सेगमेंट में भी प्रवेश करेगा।

“एक स्पष्ट दृष्टि के आधार पर स्थिर और निरंतर विकास ने डॉलर इंडस्ट्रीज को एक वैश्विक ब्रांड बनने में सक्षम बनाया है। समूह की नींव दो मुख्य मूल्यों पर आधारित है: हमारे लक्ष्यों को प्राप्त करने की खोज में गुणवत्ता और उत्कृष्टता। इन पर ध्यान केंद्रित करके और हमारे ग्राहकों को उनकी बढ़ती जरूरतों को पूरा करने के लिए सर्वोत्तम पेशकश करने की प्रतिबद्धता, समूहों की सफलता के अंतर्निहित कारक रहे हैं। मुझे खुशी है कि हमने पिछले 50 वर्षों में इन सिद्धांतों का पालन किया है। यह वर्षों से कर्मचारियों की कड़ी मेहनत रही है, जिन्हें मैं हमेशा अपने परिवार का एक हिस्सा मानता हूं, जिन्होंने इस व्यवसाय को होजरी उद्योग में एक प्रमुख समूह में बदलने में हमारी मदद की है। हमारी तीसरी पीढ़ी अब व्यापार में प्रवेश कर रही है और आगे बढ़ने में अपना हाथ पकड़ रही है, मैं उसी चिंगारी को महसूस कर सकता हूं जो मैंने इस व्यवसाय को शुरू करते समय महसूस की थी। युवा पीढ़ी ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर डॉलर की उपस्थिति को महसूस करने में सफल रही है, जिसने व्यापार को काफी बढ़ावा दिया है।” डॉलर इंडस्ट्रीज लिमिटेड के संस्थापक और अध्यक्ष एमेरिटस श्री दीन दयाल गुप्ता ने कहा।

“हमारा व्यवहार्य एडवांटेज हमारी विशाल उत्पादन क्षमता, एक बड़ी उत्पाद लाइन, नवाचार, समकालीन होने और सर्वोत्तम मूल्य पर विश्व स्तरीय गुणवत्ता प्रदान करने की प्रतिष्ठा में निहित है। हमने समय के साथ खुद को समकालीन बनाने के लिए खुद को बदलना और नए सिरे से बनाना जारी रखा है और अपने ब्रांड और कॉर्पोरेट पोर्टफोलियो को नया रूप दिया है क्योंकि हम मानते हैं कि एक महान पारिवारिक व्यवसाय की सफलता दोनों दुनिया के सही मिश्रण में निहित है – आधुनिक सोच के साथ अनुभव और नए जमाने की दृष्टि। यह हम सभी के लिए एक महान यात्रा रही है और हम केवल प्यार से पीछे मुड़कर देख सकते हैं। ग्राहक के विनिर्देशों और मांगों के अनुसार नए डिजाइन और गुणवत्ता वाले उत्पादों की पेशकश करके हमारा विकास निरंतर है। बेशक, ब्रांड की वफादारी ने भी हमारे विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। हमारी नई लॉन्च की गई एथलीजर रेंज में बढ़ती सफलता हमारी योजनाओं की पुष्टि करती है। डॉलर वुमन के तहत जल्द ही लॉन्च होने वाली महिलाओं की लॉन्जरी रेंज के साथ हम इसी तरह की सफलता की उम्मीद करते हैं। वित्त वर्ष 2024-25 तक 2000 करोड़ की कंपनी बनने का लक्ष्य है।”, श्री विनोद कुमार गुप्ता, प्रबंध निदेशक, डॉलर इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने कहा।

राष्ट्रीय स्तर पर एथलीजर रेंज की ब्रांड दृश्यता बढ़ाने के इरादे से डॉलर हाल ही में राजस्थान रॉयल्स के साथ प्रमुख प्रायोजक के रूप में जुड़ा है। आगे बढ़ते हुए, डॉलर इंडस्ट्रीज लिमिटेड मध्य पूर्व में सफल होने के अलावा अफ्रीकी देशों में अपने बाजार का विस्तार करना चाहता है। कंपनी ने 31 मार्च, 2022 को समाप्त वर्ष के लिए अपने वार्षिक परिणामों की भी घोषणा की।

चौथी तिमाही और वित्त वर्ष 22 स्टैंडअलोन के वित्तीय नतीजे

 कुल आय वित्त वर्ष 22 की चौथी तिमाही व वित्त वर्ष 22 में क्रमश: 376.79 करोड़ व 1356.85 करोड़ रुपये रहा जो वित्त वर्ष 21 की चौथी तिमाही व वित्त वर्ष 21 के 310.44 करोड़ रुपये व 1040.43 करोड़ रुपये की तुलना में चौथी तिमाही में 21.38 फीसदी और वित्त वर्ष 22 में 30.41 फीसदी अधिक रहा।
 ऑपरेटिंग रेवेन्यू वित्त वर्ष 22 की चौथी तिमाही और वित्त 22 में क्रमश- 373.01 करोड़ रुपये और 1350.32 करोड़ रुपये रहा जो वित्त वर्ष 21 की चौथी तिमाही और वित्त व21 के 308.31 करोड़ रकुपये और 1036.95 करोड़ रुपये की तुलना में क्रमश: 20.98 फीसदी व 30.22 फीसदी अधिक रहा।
 इबीआइटीडीए वित्त वर्ष 22 की चौथी तिमाही और वित्त वर्ष 22 में क्रमश: 59.16 करोड़ रुपये यानी 15.70 फीसदी और 223.23 करोड़ रुपये यानी 16.45 फीसदी रहा जो वित्त वर्ष 21 की चथी तिमाही के 33.24 करोड़ रुपये यानी 16.45 फीसदी की तुलना में 77.095 फीसदी अधिक रहा तथा वित्त वर्ष 22 के 141.56 करोड़ रुपये यानी 13.61 फीसदी की तुलना में 57.69 फीसदी अधिक रहा।
 वित्त वर्ष 22 की चौथी तिमाही व वित्त वर्ष 22 में शुद्ध लाभ क्रमश: 37.10 करोड़ रुपये यानी 9.85 फीसदी तथा 145.87 करोड़ रुपये यानी 10.75 फीसदी रहा जो वित्त वर्ष 21 की चौथी तिमाही तथा वित्त वर्ष 21 के क्रमश: 20.09 करोड़ रुपये यानी 6.47 फीसदी और 87.28 करोड़ रुपये यानी 8.39 फीसदी की तुलना में 84.63 फीसदी और 67.13 फीसदी अधिक रहा।

 

इसके अतिरिक्त, अपने सीएसआर विंग, डॉलर फाउंडेशन के तहत, कंपनी ने विभिन्न सीएसआर अधिनियमों को सफलतापूर्वक शुरू किया है

 

इसके अतिरिक्त, अपने सीएसआर विंग, डॉलर फाउंडेशन के तहत, कंपनी ने विभिन्न सीएसआर गतिविधियों को सफलतापूर्वक शुरू किया है जो वर्षों से समाज को प्रदान करने पर केंद्रित हैं। इस वर्ष से, कंपनी दिल्ली मेट्रो स्टेशन पर 35 – 40 वाटर कियोस्क स्थापित करेगी और 2025 तक ओडिशा के पुरी और उसके आसपास एक महत्वपूर्ण संख्या में। डॉलर भी सुंदरबन, पश्चिम में बच्चों के लिए नेत्र परीक्षण शिविर स्थापित करेगा। बंगाल। हाल के दिनों में, डॉलर ने अपने ब्रांड आर्किटेक्चर को नया रूप दिया है और सभी उत्पादों को पांच प्रमुख श्रेणियों में एकीकृत किया है – डॉलर मैन, डॉलर वुमन, डॉलर जूनियर, डॉलर ऑलवेज और डॉलर थर्मल्स आक्रामक विकास रणनीति के एक हिस्से के रूप में। इसके अलावा, नवीनतम तकनीकों और नवाचारों का पालन करने से कंपनी को उद्योग में एक बेंचमार्क बनाने में मदद मिली है। डॉलर उत्पादन के पर्यावरण के अनुकूल तरीकों में विश्वास करता है, और इस प्रकार वाष्पीकरण प्रणाली के साथ एक शून्य-निर्वहन तकनीक पेश की है। डॉलर इंडस्ट्रीज लिमिटेड के बारे में (https://www.dollarglobal.in/; बीएसई: स्क्रिप कोड 541403; एनएसई स्क्रिप कोड: डॉलर) होजरी ब्रांड के रूप में एक विनम्र शुरुआत से लेकर इनरवियर सेगमेंट में एक प्रमुख नाम तक, डॉलर इंडस्ट्रीज लिमिटेड भारत में शीर्ष होजरी और परिधान निर्माण दिग्गजों में शुमार है, जो बुने हुए कपड़ों की पूरी रेंज को कवर करता है, जिसमें बेसिक वियर से लेकर आउटर वियर तक शामिल हैं। इसकी सफलता के पीछे ज्वार के खिलाफ तैरने और कर्तव्य की पुकार से परे जाने के लिए व्यापार परिवर्तन, समर्पण, साहस और आत्मविश्वास की गाथा है। ध्यान हमेशा एक वैश्वीकृत दुनिया की मांग की जरूरतों और ग्राहकों की संतुष्टि को समाप्त करने पर रहा है। आज अपने उन्नत गुणवत्ता वाले उत्पादों के माध्यम से, डॉलर ने लागत, गुणवत्ता और उत्पादकता में वैश्विक उत्कृष्टता प्राप्त करने पर ध्यान केंद्रित किया है। डॉलर द्वारा पेश की गई शैलियाँ हमेशा नवीनतम फैशन के अनुरूप रही हैं। उच्च गुणवत्ता और पैसे के उत्पादों के मूल्य के साथ, ब्रांड डॉलर को दुनिया भर में लाखों संतुष्ट उपभोक्ताओं का विश्वास प्राप्त है, जो वैश्विक बाजार में दूरगामी पदचिह्न छोड़ रहा है। कंपनी की पूरे भारत में उपस्थिति है और पिछले कुछ वर्षों में यूएई, ओमान, जॉर्डन, बसरा, कतर, कुवैत, बहरीन, यमन, इराक, नेपाल, सूडान और नाइजीरिया जैसे देशों में विदेशों में अपना बाजार स्थापित किया है। कंपनी को कुछ साल पहले एनएसई और बीएसई में भी सूचीबद्ध किया गया है। डॉलर इंडस्ट्रीज लिमिटेड के पास संगठित खंड में कुल बाजार हिस्सेदारी का 15% हिस्सा है और पूरी तरह से एकीकृत विनिर्माण इकाई रखने वाली पहली भारतीय इनरवियर कंपनी है जो सभी नवीनतम प्रसंस्करण प्रौद्योगिकी और तैयार कच्चे माल का उत्पादन करने के लिए शीर्ष-परिष्करण रेंज से लैस है। किसी भी संभावित रंग में रंगे।

भरथना में कला सफेद सांड हुआ खूखांर* सांड को ललकारना, डंडा,ईंट-पत्थर दिखाना हो सकता है घातक,

*भरथना में कला सफेद सांड हुआ खूखांर*

● सांड को ललकारना, डंडा,ईंट-पत्थर दिखाना हो सकता है घातक,

● खूंखार सांडने ब्रजराज नगर और महावीर नगर में किया आतंक,

भरथना,इटावा। भरथना नगर क्षेत्र नगर पालिका प्रशासन की लापरवाही और अनदेखी के चलते आम नागरिकों व राहगीरों की जान पर बन आई है। आपको बतादें नगर पालिका की लापरवाही और अनदेखी के चलते शासन की मंशा को ताक पर रख कर नगर में संचालित कान्हा गौशाला के बाबजूद आधा सैकड़ा से अधिक गौवंशों को नगर में आतंक और घटना दुर्घटना के लिए छुट्टा छोड़ रखा है,जिनसे आम लोगो को जान बचाना मुश्किल बना हुआ है।
जानकारी के अनुसार इन दिनों एक कला सफेद सांड का आतंक इस कदर बढ़ गया है कि इस सांड को दूर से देखकर लोगों को अपने बच्चों को समेट कर घरों के अन्दर कैद रहना पड़ रहा है।
ब्रजराज नगर के निबासी रिटायर्ड शिक्षक अरुण कुमार यादव ने बताया कला सफेद रंग के इस सांड के आतंक से मोहल्ले के वाशिन्दे बुरी तरह भयभीत है। उक्त सांड़ बीते एक सप्ताह में एक दर्जन से अधिक लोगो पर हमला कर चुका है।
मोहल्ला ब्रजराज नगर की बुजुर्ग महिला शांति देवी ने बताया कि काला सफेद सांड बीते दिनों से खूखांर हो गया है। जिसे ललकार ने डांट ने डंडा,ईंट-पत्थर दिखाने की कोशिश करने बालों पर उल्टा हमला कर देता है,डंडा-ईंट पत्थर चलाने बालों का पीछा कर लेता है,और रंजिश मानते हुए हमलावर की पहिचान कर हमलावर के घर और आने जाने बाले ठिकानों पर घात लगा कर हमला कर देता है।
पीड़ित वाशिंदों ने पालिका प्रशासन से नगर में अनावश्यक विचरण कर रहे आधा सैकड़ा से अधिक सभी छुट्टा गौवंशों को गौशाला में सुरक्षित करने की मांग करते हुए कहा है यदि छुट्टा गौवंशों के हमला से किसी नागरिक राहगीर की जनहानि होती है तो इसकी जिम्मेदारी पालिका प्रशासन और गौशाला प्रभारी की होगी।