Monday , October 28 2024

Editor

भरथना के ग्रामीण अंचल में लक्खी चोरी से क्षेत्र में फैली दहशत,

*अफसरों के घर से नगदी आभूषणों की हुई लक्खी चोरी*

● भरथना के ग्रामीण अंचल में लक्खी चोरी से क्षेत्र में फैली दहशत,

भरथना,इटावा। भरथना कोतवाली क्षेत्र के ग्राम नगला हंसे मोढ़ी में बीती रात अज्ञात बदमाशों ने गांव के तीन अफसरों के घरों को निशाना बना कर लक्खी चोरी की घटना के सनसनीखेज अंजाम दिया है। चोरी की घटना के दौरान अफसरों के परिजन भीषण गर्मी के चलते कुछ छत पर तो कुछ कूलर चलाकर एक कमरे में सोए हुए थे,लक्खी चोरी की सनसनीखेज बारदात की जानकारी गृहस्वामियों को सोमवार की भोर होने पर हो सकी,जिनकी सूचना पर पुलिस ने मौका मुआयना कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।


कोतवाली क्षेत्र के ग्राम हंसे मोढ़ी निबासी दलेल सिंह पुत्र निवाजी लाल की पत्नी मौहरश्री व उनके पुत्र महेंद्र सिंह व पुत्रबधू नीलम ने बताया की बीच रात महेंद्र और नीलम अपने 13 वर्षीय पुत्र अर्पित के साथ कूलर में सोए हुए थे जबकि मौहरश्री छत पर सोई हुईं थी। इसी बीच रात्रि में अज्ञात बदमाश किसी तरह उनके घर मे घुस आए और कमरों बक्सों व अलमारियों में लगे ताले तोड़कर उसमें रखे 75 हजार की नगदी,सौने की चार चूड़ियां बजन 4 तोला,दो चैन बजन 4 तोला,नौ अंगूठियां बजन ढाई तोला,तीन जोड़ी कानों के झाले,ब्रजवाला और टॉक्स बजन ढाई टोला,दो मंगलसूत्र बजन 2 तोला, तीन जोड़ी चांदी की पायलें बजन साढ़े 4 सौ ग्राम सहित कुछ जरूरी अभिलेख चुराकर बदमाश चम्पत हो गए। सुबह कमरों अलमारियों और बक्सों के ताले टूटे पड़े होने और उनका समान विखरा देख होश उड़ गए।
वहीं बदमाशों ने पडौसी अफसर सीआरपीएफ में उपनिरीक्षक नरेश सिंह पुत्र राम लाल के घर ताले तोड़कर बक्से अलमारियों में रखे सौने चांदी के आभूषण पार कर दिए। सीआरपीएफ के उपनिरीक्षक नरेश सिंह के पुत्र पंकज सिंह और पुत्रबधू सरिता ने बताया कि बीती रात वह पति-पत्नी अपनी दो वर्षीय बेटी कुमारी आरवी के साथ छत पर सोए हुए थे। रात के अंधेरे में अज्ञात बदमाशों ने कमरों अलमारियों व बक्सों के ताले तोड़ कर उनकी 95 हजार की नगदी व सौने का एक हार,तीन अंगूठियां,एक मंगलसूत्र,एक बाला,एक चेन,एक हाय,दो जोड़ी चांदी की पायलें चुराकर बदमाश भोर होने से पहले भाग जाने में सफल हो गये।


ग्रहस्वामी पंकज सिंह ने बताया एक ही घर मे उसका छोटा भाई प्रदीप सिंह जो वतर्मान समय मे वह दिल्ली रह कर प्राइवेट नौकरी कर रहा है वह भी उसीके साथ अलग पोर्शन में रहता है बदमाशों ने भाई के कमरे व अलमारी और बक्सों के ताले तोड़कर सामान समेत लिया है जिसके चोरी हुए सामान की उसके घर लौटने पर हो सकेगी।
ग्रामीणों ने बताया कि बदमाशों ने बीती एक ही रात में तीन घरों में रह रहे चार लोगों के घरों में चोरी की बारदात को अंजाम दिया है जिसमे चौथी चोरी पड़ौसी अफसर उनिरीक्षक पुलिस विभाग मुलायम सिंह,व पीसीएस अधिकारी के०पी०सिंह और अवर अभियंता एनटीपीसी विपेन्द्र सिंह के संयुक्त घर सुने पड़े घर के ताले तोड़कर बदमाशों ने घर मे रखें नगदी कीमती सौने चांदी के आभूषण सामान चोरी कर बदमाश चम्पत ही गये। गांव में एक रात में तीन घरों में निबास कर रहे चार लोगों की सनसनीखेज चोरी की खबर से क्षेत्र में दहशत फैल गई है। घटना की सूचना पर भरथना पुलिस ने मौका मुआयना कर जाँच पड़ताल शुरू करदी है।

इटावा, पति की् दीर्घायु के लिए सुहागिनों ने की वटवृक्ष की पूजा*

*पति की् दीर्घायु के लिए सुहागिनों ने की वटवृक्ष की पूजा*

● सुहागिन महिलाओं ने रखा व्रत,
● पूजापाठ कर ग्रहण किया अन्न जल,

महेवा,इटाबा। भरथना तहसील क्षेत्र अन्तर्गत जगह जगह सुहागिन महिलाओं ने अपने पति की दीर्घायु के लिए व्रत रखकर वट वृक्ष की पूजा अर्चना की है। तहसील क्षेत्र के महेवा विकास खण्ड क्षेत्र सहित ग्रामीण क्षेत्रो में वट वृक्ष की पूजा महिलाओं द्वारा विधि विधान से पतियों की लंबी आयु की शुभकामना की गई ।
विदित हो कि ज्येष्ठ मास की अमावस्या को पतियों की दीर्घ आयु के लिये निर्जला व्रत रखतीं है व वट व्रक्ष की विधि विधान से पूजा अर्चना करके ही अन्न जल ग्रहण किया ।
ऐसा माना जाता है कि जब यमराज के द्वारा सावित्री के पति सत्यभान के प्राण हरण कर लिए थे तो सावित्री ने वट व्रक्ष की पूजा करके पुनः जीवित करा लिया था तभी से इस दिन व्रत का महत्व हो गया था।

इटावा, *मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम की कथा सुन श्रोता हुए भावविभोर*

*मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम की कथा सुन श्रोता हुए भावविभोर*

● लखना के ग्राम दुर्गापुरा में जाहरवीर बाबा मंदिर पर चल रही है राम कथा,

लखना,इटावा। क्षेत्र के ग्राम दुर्गापुरा कुडरिया रजवाहा के किनारे जाहरवीर बाबा मंदिर में चल रही राम कथा में कोकिलपुष्प जीन महाराज ने भगवान राम की मर्यादाओंं और मां सीता के पावन चरित्र का मनोहारी वर्णन कर श्रोताओं से खचाखच भरे पण्डाल में श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।
बीते दिन रविवार को कथा के आठवें दिन भक्तों को भगवान श्रीराम की मर्यादाओं का बड़ा मनोहारी वर्णन करते हुए कहा कि भगवान जी असुरों का वध करके धार्मिक अनुष्ठान करने वाले दैत्यों का‌ वध कर धर्म की रक्षा की।‌


वहीं उन्होंने कहा कि मां सीता जी के पतित्व धर्म से आज महिलाओं को सीख लेने की आज समाज को आज आवश्यकता है।बनवास तो राम को मिला था। लेकिन पतित्व धर्म के लिए उन्होंने भी बनवास भोगने को सहज अपने पति श्री राम जी के साथ वन को चली गई।इस मौके पर कथा वाचक आचार्य जी का भाजपा नेता शिव प्रसाद तथा ग्राम प्रधान नं कले विवेक यादव ने अंग बस्त्र ओढ़ा फूल माला पहनाकर स्वागत किया। वहीं परीक्षित रोहिताश्व बावू यादव अमन यादव ने आयोजित भण्डारे में क्षेत्र वासियों से कथा प्रसाद ग्रहण करने की अपील की है।

भारती एक्सा लाइफ इंश्योरेंस के डब्ल्यूएनबीपी (भारित नव व्यवसाय प्रीमियम) में 25% का इजाफा, 31 मार्च 2022 को समाप्त वर्ष में डब्ल्यूएनबीपी बढ़कर 730 करोड़ रुपये हुआ

 

मुंबई/नई दिल्ली – मई, 2022 : भारती एक्सा लाइफ इंश्योरेंस ने आज अपने वित्तीय परिणामों की घोषणा की। कंपनी ने डब्ल्यूएनबीपी में वित्त वर्ष 21 के 582 करोड़ रुपये के मुकाबले वित्त वर्ष 22 में 25% की वृद्धि के साथ 730 करोड़ रुपये की उपलब्धि दर्ज की है। कंपनी की वृद्धि समग्र और निजी क्षेत्र के उद्योग के 16% और 22% की वृद्धि से अधिक रह है। वित्त वर्ष 22 की चौथी तिमाही में कंपनी के डब्ल्यूएनबीपी में 14% का इजाफा हुआ, जो समान अवधि में समग्र और निजी उद्योग की क्रमश: 13% और 9% वृद्धि दर से अधिक है।

इसके अलावा, भारती एक्सा लाइफ के कुल नव व्यवसाय प्रीमियम में 14% की वृद्धि हुई, और यह वित्त वर्ष 21 के 2,281 करोड़ रुपये के मुकाबले वित्त वर्ष 22 में बढ़कर 2,602 करोड़ रुपये हो गया। वित्त वर्ष 22 में नवीकरण प्रीमियम में 11% का इजाफा हुआ और यह बढ़कर 1,666 करोड़ रुपये हो गया। यह वृद्धि स्वामित्व वाले चैनलों से प्रेरित है, जिसमें एजेंसी उत्पादकता फोकस, वैकल्पिक मॉडलों के पैमाने के साथ-साथ गुणवत्ता पर बढ़ता ध्यान और काउंटर के अलावा नई रणनैतिक साझेदारियों में होने वाले इजाफे के दम पर साझेदारी वितरण चैनलों का योगदान शामिल है।

चुनौतीपूर्ण वृहद आर्थिक माहौल के बावजूद कंपनी के प्रबंधनाधीन आसतियाँ यानी एयूएम में वित्त वर्ष 21 के 9,374 करोड़ रुपये के मुकाबले 18% का इजाफा हुआ और यह वित्त वर्ष 22 में बढ़कर 11,025 करोड़ रुपये हो गया। ग्राहक केंद्रित नीति के प्रति कंपनी की प्रतिबद्धता को रेखांकित करते हुए भारती एक्सा लाइफ ने पिछले वर्ष की तुलना में ग्राहकों की शिकायतों में 39% की कमी दर्ज की और कंपनी का शुद्ध प्रोमोटर स्कोर भी पिछले वित्त वर्ष के 23 से बढ़कर वित्त वर्ष 22 में 32 हो गया, जो 39% के इजाफे को दर्शाते हुए ग्राहकों के जुड़ाव और भरोसे को रेखांकित करता है।

कंपनी के वार्षिक कारोबारी प्रदर्शन पर टिप्पणी करते हुए भारती एक्सा लाइफ इंश्योरेंस के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी, पराग राजा ने कहा कि, “अपने विकास पथ को जारी रखते हुए हमने वित्तीय वर्ष में प्रभावशाली 1.5 गुना की वृद्धि दर्ज की है, जिससे वित्त वर्ष 22 में डब्ल्यूएनबीपी 25% बढ़ा है। वित्त वर्ष की पहली तिमाही में कोविड-19 की वजह से उत्पन्न हुई प्रतिकूल परिस्थितियों के बावजूद, ग्राहक केंद्रित रणनीति, रणनैतिक बैंक बीमा भागीदारी, उद्योग सहयोग और साझेदारी व उत्पाद नवाचार पर हमारे ध्यान ने विकास को और बढ़ावा दिया है। पिछले एक साल में जीवन बीमा की बढ़ी हुई मांग की वजह से हम उद्योग की विकास क्षमता के बारे में आशावादी बने हुए हैं।”

भारती एक्सा लाइफ ने वित्तीय वर्ष में ओला और फोनपे जैसी विभिन्न फिनटेक कंपनियों और एक एसएफबी के साथ 6 नई साझेदारियाँ की। कंपनी के पास अब कुल 6 बैंक हैं, जो भारत में कंपनी की स्थिति को और मजबूत करते हैं। भारती एक्सा लाइफ ने भी वित्त वर्ष 22 में 2.7 गुना एमडीआरटी के साथ 23% की वृद्धि के साथ अपनी एजेंसी के मजबूत प्रदर्शन को सामने रखा है।

भारती एक्सा लाइफ इंश्योरेंस ने ग्राहकों की उभरती जरूरतों को पूरा करने के लिए अपनी पेशकशों और उत्पादों के स्वरुप का विस्तार करना जारी रखा है। ग्राहक केंद्रितता और अन्वेषण पर अपना ध्यान केंद्रित करते हुए, कंपनी ने इस साल 8 उत्पादों (नए और प्रमुख संशोधनों) को पेश किया, जिसमें एक भागीदारी आधारित बचत योजना उन्नति और गारंटीड वेल्थ प्रो शामिल है, जो एक व्यापक उत्पाद के तौर पर प्रतिस्पर्धी और प्रभावी बचत विकल्प के साथ जीवन बीमा कवरेज भी प्रदान करता है।

कंपनी ने अपने नए उद्देश्य ‘एक जटिल दुनिया में हम बीमा को सरल बनाते हैं’ को सामने रखा है और भविष्य के लिए अपने मूल्यों और महत्वाकांक्षाओं की घोषणा की है। भारती एक्सा लाइफ ने राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता अभिनेत्री विद्या बालन को अपना ब्रांड एंबेसडर नियुक्त करने की घोषणा की है, जिसका उद्देश्य सभी प्लेटफार्मों पर अपने दर्शकों से जुड़ना और ब्रांड के उद्देश्य को आगे बढ़ाना है। कर्मचारी अनुभव में अपने निरंतर प्रयासों के लिए कंपनी भारत में काम करने की बेहतरीन स्थल (ग्रेट प्लेस टू वर्क) के रूप में प्रमाणित भी है।

डिजिटल परिवर्तन के पथ पर ध्यान केंद्रित करते हुए भारती एक्सा लाइफ ने अपनी मोबाइल-फर्स्ट वेबसाइट लॉन्च करते हुए सभी चैनलों के लिए आईविन लॉन्च और बी2बी पार्टनर्स के लिए आई-सर्विस, 11 नई व्हाट्सएप सेवाओं की शुरुआत और वितरण बॉट के लॉन्च के साथ अपनी परिवर्तन की यात्रा को गति दी है।

डिजिटल पहल के विषय में कंपनी के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी पराग राजा ने कहा कि, “बीमा उद्योग तेजी से बदल रहा है और महामारी ने डिजिटलीकरण की गति को तेज कर दिया है। हमारा लक्ष्य बेहतर और सहज ग्राहक अनुभव प्रदान करते हुए तकनीक-संचालित समाधानों को एकीकृत करना है जो बीमा यात्रा को सरल बनाने में मदद करते हैं। हम कई तरह के समाधानों के साथ एक मजबूत डिजिटल पारिस्थितिकी तंत्र बनाने पर ध्यान केंद्रित करते हैं जो हमारे ग्राहकों और भागीदारों को लाभ पहुंचाएगा।”

भारती एक्सा लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड के विषय में
भारती एक्सा लाइफ इंश्योरेंस दूरसंचार, कृषि कारोबार और खुदरा क्षेत्र में दखल रखने वाले भारत के अग्रणी कारोबारी समूह भारती और वित्तीय सुरक्षा व संपदा प्रबंधन के मामले में दुनिया की अग्रणी कंपनियों में से एक एक्सा के बीच का संयुक्त उद्यम है। संयुक्त उद्यम कंपनी में भारती की 51% और एक्सा की 49% हिस्सेदारी है। कंपनी की अपने 254 कार्यालयों के माध्यम से अखिल भारतीय उपस्थिति है और यह व्यक्तिगत और समूहों पर लक्षित धन और आवश्यकता-आधारित जीवन बीमा उत्पादों की एक विस्तृत श्रृंखला की पेशकश करता है।

रियलटी शो वॉर फोर टाइम का हुआ प्रोमो व पोस्टर लॉन्च 15 से ज्यादा सिटीज में होंगे ऑडिशन, थ्रिल व एडवेंचर का दिखेगा मिक्सअप

विनर को मिलेगा 21 लाख का कैश प्राइज, गोल्डन ट्रॉफी और म्यूजिक वीडियो एलबम में काम करने का मौका।
लखनऊ, 29 मई, 2022: डीएम प्रोडक्शन हाउस द्वारा एडवेंचर व रोमांच से भरपूर रियलटी शो वॉर फोर टाइम का आयोजन किया जा रहा है। जिसका आज लखनऊ शहर में गोमती नगर स्थित होटल जीएस इन में प्रोमो व पोस्टर लॉन्च किया गया। जहाँ इस रियलटी शो के शो डायरेक्टर्स व टीम मेंबर्स ने पोस्टर व प्रोमो लॉन्च कर शो की विस्तृत जानकारी मीडिया को दी।
शो ऑर्गनाइजर्स धीरज गौर, मंगल यादव व महिमा यादव ने बताया कि इस रियलटी शो में पूरे देश भर से मिस्टर, मिस व मिसेज केटेगरी के 18 वर्ष से अधिक उम्र के पार्टिसिपेंट्स भाग लेंगे। इस शो में टोटल 5 टीम भाग लेंगे और इंदौर सहित मुम्बई, दिल्ली, चंडीगढ़, लखनऊ, अजमेर, कोटा, जोधपुर, हिमाचल, हरियाणा, अहमदाबाद, आगरा, उत्तराखंड, जयपुर जैसी सिटीज में ऑडिशन लिए जाएँगे। कैंडिडेट्स का सिलेक्शन ऑडिशन, मेगा ऑडिशन, प्री एक्टिविटीज एन्ड टास्क और फाइनल सिलेक्शन राउंड्स के बाद किया जाएगा। विनर्स को 21 लाख का कैश प्राइज, गोल्डन ट्रॉफी और चार म्यूजिक वीडियो एलबम्स में काम करने का मौका मिलेगा। शो में दीपाली राठौर व विराज सिंह जैसे आर्टिस्ट सेलिब्रिटी के तौर पर नजर आएंगे।

इटावा, *वटसावित्री अमावस्या के पावन पर्व पर पक्का तालाब पर महिलाओं के लिए पेयजल व बैठने की गयी समुचित व्यवस्था*

इटावा, *वटसावित्री अमावस्या के पावन पर्व पर पक्का तालाब पर महिलाओं के लिए पेयजल व बैठने की गयी समुचित व्यवस्था*

*इटावा-* आज सोमवार को वटसावित्री अमावस्या के पावन पर्व के उपलक्ष्य पर सामाजिक एवं मानव सेवा समिति के तत्वावधान में पक्का तालाब में महिलाओं के बैठने व शीतल पेयजल की समुचित व्यवस्था की गयी।
संस्था के प्रांतीय अध्यक्ष सौम्य वर्मा तरुन (समाजसेवी) ने बताया की वटसावित्री अमावस्या के पर्व पर पक्का तालाब पर मौजूद प्राचीन विशाल बरगद के वट पर महिलाएं अपनी पति की लंबी उम्र की मन्नत मांगने भारी संख्या में आती है, जिसमें भीषण गर्मी को ध्यान में रखकर महिलाओं बैठने के लिए टेन्ट, कुर्सी व शीतल पेयजल की समुचित व्यवस्था करवायी गयी हैं।

इस दौरान संस्था के संरक्षक श्रीनिवास वर्मा, डॉ. आशीष दीक्षित, रवि सहारन व अन्य सदस्य गण मौजूद रहे।

इटावा,सराय जलाल ग्राम पंचायत में पंचायत सहायक के पद पर तैनात देवेंद्री ने फांसी लगाकर दी जान

इटावा

थाना इकदिल क्षेत्र के अंतर्गत सराय जलाल ग्राम पंचायत में पंचायत सहायक पद पर तैनाथ देवेंद्री ने  आज सुबह करीब 9बजे  दुपट्टे से छत के पंखे से लटककर आत्महत्या की,आत्म हत्या करने की बजह का खहलसा नही पुलिस मौके पर पहुँचकर कारणों का पता लगने में जुटी,शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज गया

औरैया, विद्यार्थियों को उत्कृष्ट शिक्षा के लिए नहीं जाना होगा बाहर ए ,एस.एजुकेशनल ग्रुप ने किया विद्यालय का शुभारंभ*

*औरैया, विद्यार्थियों को उत्कृष्ट शिक्षा के लिए नहीं जाना होगा बाहर ए ,एस.एजुकेशनल ग्रुप ने किया विद्यालय का शुभारंभ*

*० फफूंद थाना प्रभारी निरीक्षक के कर कमलों द्वारा फीता काटकर विद्यालय किया गया उद्घाटन*

*० नई शिक्षा नीति पद्धति के आधार पर छात्र/ छात्राओं को बेहतर शिक्षा मुहैया कराई जाएगी – आसिफ सिद्धकी*

*फफूंद,औरैया।* कस्बे के मोहल्ला जोगियान में स्थित एम,एस ज्ञान सरोवर इंटर कॉलेज को दिल्ली की एक कार्यदायी संस्था ए,एस एजुकेशनल ग्रुप द्वारा नई शिक्षा नीति के अंतर्गत विद्यालय का शुभारंभ किया जिसमें छात्र छात्राओं को उत्कृष्ट गुणवत्ता व संस्कार युक्त शिक्षा देने के लिए अनुभवी शिक्षकों द्वारा शिक्षा दी जाएगी जिसका एक कार्यक्रम के माध्यम से शुभारंभ किया गया। रविवार को नगर के मोहल्ला जोगियान में स्थित है ए.एस . एजुकेशनल ग्रुप द्वारा संचालित एम,एस ज्ञान सरोवर इंटर कॉलेज में नई शिक्षा नीति पर आधारित शिक्षा देने के लिए विद्यालय में एक कार्यक्रम का आयोजन कर मुख्य अतिथि फफूंद थाना प्रभारी निरीक्षक ललित कुमारी ने विधिवत फीता काट मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर विद्यालय का शुभारंभ किया कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व प्रधानाचार्य कुदरत उल्ला खां व संचालन बृजेश कुमार ने किया इस मौके पर प्रभारी निरीक्षक ने संरक्षक आसिफ सिद्दीकी प्रधानाचार्य अखिलेश पाल, प्रबंधक मनोज कुमार को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि अब उत्कृष्ट शिक्षा के लिए नगर व गांव क्षेत्र के बच्चों को बाहर नहीं जाना होगा ऐसे विद्यालय के खुलजाने से अब होनहार विद्यार्थियों को बेहतर शिक्षा के लिए भटकना नहीं पड़ेगा इस मौके पर संरक्षक आसिफ सिद्दीकी ने कहा कि कस्बे में शिक्षा की कमी को देखते हुए विद्यालय की स्थापना की गई है जिससे होनहार विद्यार्थियों को शिक्षा से वंचित नहीं रहना पड़ेगा नई शिक्षा नीति पद्धति पर आधारित शिक्षा मुहैया कराई जाएगी इसके बाद थाना प्रभारी निरीक्षक ने विद्यालय के प्रांगण में पौधे रोपे इस मौके पर प्रबंधक मनोज,रचना सिंह, सीमा खान, राहुल कुमार , खुशनुमा माम,गिरजा माम, जारीन खान,,अंकित पाल,शिवकुमार वर्मा, अनुज निगम , बाबूराम राजपूत, राम किशोर जी, सारिक खान, सहित आदि लोग उपस्थित रहे।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

औरैया, आंबेडकर प्रतिमा अराजक तत्वों ने तोड़ी, ग्रामीणों में आक्रोश।*

*औरैया, आंबेडकर प्रतिमा अराजक तत्वों ने तोड़ी, ग्रामीणों में आक्रोश।*

*फफूंद,औरैया।* थाना क्षेत्र के जुआ गांव में रविवार की रात अराजक तत्वों ने संविधान निर्माता बाबासाहब डॉ. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा तोड़ दी। इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने घटना की जांच पड़ताल की। थाना क्षेत्र के गांव जुआ में घुसते ही कई वर्षों से संविधान निर्माता डा. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा स्थापित है। रविवार की रात अज्ञात अराजक तत्वों ने इस प्रतिमा को क्षतिग्रस्त कर दिया। प्रतिमा क्षतिग्रस्त होने से ग्रामीणों में आक्रोश और इलाके में तनाव व्यापत रहा। ग्रामीणों का आरोप है कि गांव के आज्ञात अराजक तत्वों ने प्रतिमा को क्षतिग्रस्त किया है। जब तक नई प्रतिमा नहीं लगाई जाएगी और अराजकतत्वों के खिलाफ कार्रवाई नहीं होगी तथा चारो तरफ मूर्ति बाउंड्रीबाल बनवाकर गेट लगाया जाए तब तक वह चुप नहीं बैठेंगे। मौके पर पहुंचे क्षेत्राधिकारी प्रदीप कुमार ने ग्रामीणों को किसी तरह समझा-बुझाकर शांत कराया। दोपहर को नई प्रतिमा मंगाकर लगवाई गई।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

औरैया, ट्रेक्टर की टक्कर से बाइक सवार की मौत,एक घायल*

*औरैया, ट्रेक्टर की टक्कर से बाइक सवार की मौत,एक घायल*

*० फफूंद से बाजार करके अपने घर जा रहे थे बाइक सवार।*

*० पाता रोड पर पेट्रोलपम्प के पास हुआ हादसा।*

*० एक बाइक पर दो युवक थे सवार,एक की घटना स्थल पर ही मौत।*

*फफूंद,औरैया।* थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी दो युवक बाइक से बाजार करने फफूंद गए थे बाजार करके वापस अपने घर जा रहे थे जैसे ही वह पाता रोड पर स्थित पैट्रोल पम्प के पास पहुँचे वैसे ही सामने से आरहे एक ट्रैक्टर ने बाइक में जबरदस्त टक्कर मार दी जिससे घटना स्थल पर ही एक युवक की मृत्यु हो गयी जबकि दूसरा युवक गम्भीर रूप से घायल हो गया।थाना क्षेत्र के गांव पतरा निवासी 26 वर्षीय अर्जुन पुत्र शिववीर यादव अपने मित्र रामवीर यादव पुत्र गुलाब सिंह के साथ शनिवार की देर शाम आठ बजे अपाचे बाइक पर सवार होकर फफूंद कस्बा में बाजार करने आया था। बाजार करके वापस बाइक से अपने गांव पतरा जा रहा था जैसे ही फफूंद पाता मार्ग पर स्थित सरांय बिहारीदास गांव के पास में स्थित पैट्रोलपम्प के पास पहुंचे वैसे ही पाता की ओर से आ रहे एक ट्रैक्टर ने बाइक में जबरदस्त टक्कर मार दी जिससे अर्जुन यादव की घटना स्थल पर ही मृत्यु हो गयी जबकि उसका मित्र रामवीर यादव गम्भीर रूप से घायल हो गया रोड से गुजर रहे राहगीरों के देखने पर गांव वालों को व पुलिस और एम्बुलेंस को सूचना दी गयी सूचना के लगभग आधा घण्टा बाद पहुंची एम्बुलेंस घायल रामवीर यादव को अस्पताल लेकर गयी। देखते ही देखते घटना स्थल पर भारी पुलिस बल तैनात हो गया।मृतक अविवाहित था जो दो बहनों ज्योति व प्रीति के बीच अपने पिता का इकलौता पुत्र था जबकि मृतक का पिता बाहर रहकर प्राइवेट नौकरी करता है।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता