Monday , October 28 2024

Editor

रियलटी शो वॉर फोर टाइम का हुआ प्रोमो व पोस्टर लॉन्च 15 से ज्यादा सिटीज में होंगे ऑडिशन, थ्रिल व एडवेंचर का दिखेगा मिक्सअप

विनर को मिलेगा 21 लाख का कैश प्राइज, गोल्डन ट्रॉफी और म्यूजिक वीडियो एलबम में काम करने का मौका।
लखनऊ, 29 मई, 2022: डीएम प्रोडक्शन हाउस द्वारा एडवेंचर व रोमांच से भरपूर रियलटी शो वॉर फोर टाइम का आयोजन किया जा रहा है। जिसका आज लखनऊ शहर में गोमती नगर स्थित होटल जीएस इन में प्रोमो व पोस्टर लॉन्च किया गया। जहाँ इस रियलटी शो के शो डायरेक्टर्स व टीम मेंबर्स ने पोस्टर व प्रोमो लॉन्च कर शो की विस्तृत जानकारी मीडिया को दी।
शो ऑर्गनाइजर्स धीरज गौर, मंगल यादव व महिमा यादव ने बताया कि इस रियलटी शो में पूरे देश भर से मिस्टर, मिस व मिसेज केटेगरी के 18 वर्ष से अधिक उम्र के पार्टिसिपेंट्स भाग लेंगे। इस शो में टोटल 5 टीम भाग लेंगे और इंदौर सहित मुम्बई, दिल्ली, चंडीगढ़, लखनऊ, अजमेर, कोटा, जोधपुर, हिमाचल, हरियाणा, अहमदाबाद, आगरा, उत्तराखंड, जयपुर जैसी सिटीज में ऑडिशन लिए जाएँगे। कैंडिडेट्स का सिलेक्शन ऑडिशन, मेगा ऑडिशन, प्री एक्टिविटीज एन्ड टास्क और फाइनल सिलेक्शन राउंड्स के बाद किया जाएगा। विनर्स को 21 लाख का कैश प्राइज, गोल्डन ट्रॉफी और चार म्यूजिक वीडियो एलबम्स में काम करने का मौका मिलेगा। शो में दीपाली राठौर व विराज सिंह जैसे आर्टिस्ट सेलिब्रिटी के तौर पर नजर आएंगे।

इटावा, *वटसावित्री अमावस्या के पावन पर्व पर पक्का तालाब पर महिलाओं के लिए पेयजल व बैठने की गयी समुचित व्यवस्था*

इटावा, *वटसावित्री अमावस्या के पावन पर्व पर पक्का तालाब पर महिलाओं के लिए पेयजल व बैठने की गयी समुचित व्यवस्था*

*इटावा-* आज सोमवार को वटसावित्री अमावस्या के पावन पर्व के उपलक्ष्य पर सामाजिक एवं मानव सेवा समिति के तत्वावधान में पक्का तालाब में महिलाओं के बैठने व शीतल पेयजल की समुचित व्यवस्था की गयी।
संस्था के प्रांतीय अध्यक्ष सौम्य वर्मा तरुन (समाजसेवी) ने बताया की वटसावित्री अमावस्या के पर्व पर पक्का तालाब पर मौजूद प्राचीन विशाल बरगद के वट पर महिलाएं अपनी पति की लंबी उम्र की मन्नत मांगने भारी संख्या में आती है, जिसमें भीषण गर्मी को ध्यान में रखकर महिलाओं बैठने के लिए टेन्ट, कुर्सी व शीतल पेयजल की समुचित व्यवस्था करवायी गयी हैं।

इस दौरान संस्था के संरक्षक श्रीनिवास वर्मा, डॉ. आशीष दीक्षित, रवि सहारन व अन्य सदस्य गण मौजूद रहे।

इटावा,सराय जलाल ग्राम पंचायत में पंचायत सहायक के पद पर तैनात देवेंद्री ने फांसी लगाकर दी जान

इटावा

थाना इकदिल क्षेत्र के अंतर्गत सराय जलाल ग्राम पंचायत में पंचायत सहायक पद पर तैनाथ देवेंद्री ने  आज सुबह करीब 9बजे  दुपट्टे से छत के पंखे से लटककर आत्महत्या की,आत्म हत्या करने की बजह का खहलसा नही पुलिस मौके पर पहुँचकर कारणों का पता लगने में जुटी,शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज गया

औरैया, विद्यार्थियों को उत्कृष्ट शिक्षा के लिए नहीं जाना होगा बाहर ए ,एस.एजुकेशनल ग्रुप ने किया विद्यालय का शुभारंभ*

*औरैया, विद्यार्थियों को उत्कृष्ट शिक्षा के लिए नहीं जाना होगा बाहर ए ,एस.एजुकेशनल ग्रुप ने किया विद्यालय का शुभारंभ*

*० फफूंद थाना प्रभारी निरीक्षक के कर कमलों द्वारा फीता काटकर विद्यालय किया गया उद्घाटन*

*० नई शिक्षा नीति पद्धति के आधार पर छात्र/ छात्राओं को बेहतर शिक्षा मुहैया कराई जाएगी – आसिफ सिद्धकी*

*फफूंद,औरैया।* कस्बे के मोहल्ला जोगियान में स्थित एम,एस ज्ञान सरोवर इंटर कॉलेज को दिल्ली की एक कार्यदायी संस्था ए,एस एजुकेशनल ग्रुप द्वारा नई शिक्षा नीति के अंतर्गत विद्यालय का शुभारंभ किया जिसमें छात्र छात्राओं को उत्कृष्ट गुणवत्ता व संस्कार युक्त शिक्षा देने के लिए अनुभवी शिक्षकों द्वारा शिक्षा दी जाएगी जिसका एक कार्यक्रम के माध्यम से शुभारंभ किया गया। रविवार को नगर के मोहल्ला जोगियान में स्थित है ए.एस . एजुकेशनल ग्रुप द्वारा संचालित एम,एस ज्ञान सरोवर इंटर कॉलेज में नई शिक्षा नीति पर आधारित शिक्षा देने के लिए विद्यालय में एक कार्यक्रम का आयोजन कर मुख्य अतिथि फफूंद थाना प्रभारी निरीक्षक ललित कुमारी ने विधिवत फीता काट मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर विद्यालय का शुभारंभ किया कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व प्रधानाचार्य कुदरत उल्ला खां व संचालन बृजेश कुमार ने किया इस मौके पर प्रभारी निरीक्षक ने संरक्षक आसिफ सिद्दीकी प्रधानाचार्य अखिलेश पाल, प्रबंधक मनोज कुमार को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि अब उत्कृष्ट शिक्षा के लिए नगर व गांव क्षेत्र के बच्चों को बाहर नहीं जाना होगा ऐसे विद्यालय के खुलजाने से अब होनहार विद्यार्थियों को बेहतर शिक्षा के लिए भटकना नहीं पड़ेगा इस मौके पर संरक्षक आसिफ सिद्दीकी ने कहा कि कस्बे में शिक्षा की कमी को देखते हुए विद्यालय की स्थापना की गई है जिससे होनहार विद्यार्थियों को शिक्षा से वंचित नहीं रहना पड़ेगा नई शिक्षा नीति पद्धति पर आधारित शिक्षा मुहैया कराई जाएगी इसके बाद थाना प्रभारी निरीक्षक ने विद्यालय के प्रांगण में पौधे रोपे इस मौके पर प्रबंधक मनोज,रचना सिंह, सीमा खान, राहुल कुमार , खुशनुमा माम,गिरजा माम, जारीन खान,,अंकित पाल,शिवकुमार वर्मा, अनुज निगम , बाबूराम राजपूत, राम किशोर जी, सारिक खान, सहित आदि लोग उपस्थित रहे।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

औरैया, आंबेडकर प्रतिमा अराजक तत्वों ने तोड़ी, ग्रामीणों में आक्रोश।*

*औरैया, आंबेडकर प्रतिमा अराजक तत्वों ने तोड़ी, ग्रामीणों में आक्रोश।*

*फफूंद,औरैया।* थाना क्षेत्र के जुआ गांव में रविवार की रात अराजक तत्वों ने संविधान निर्माता बाबासाहब डॉ. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा तोड़ दी। इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने घटना की जांच पड़ताल की। थाना क्षेत्र के गांव जुआ में घुसते ही कई वर्षों से संविधान निर्माता डा. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा स्थापित है। रविवार की रात अज्ञात अराजक तत्वों ने इस प्रतिमा को क्षतिग्रस्त कर दिया। प्रतिमा क्षतिग्रस्त होने से ग्रामीणों में आक्रोश और इलाके में तनाव व्यापत रहा। ग्रामीणों का आरोप है कि गांव के आज्ञात अराजक तत्वों ने प्रतिमा को क्षतिग्रस्त किया है। जब तक नई प्रतिमा नहीं लगाई जाएगी और अराजकतत्वों के खिलाफ कार्रवाई नहीं होगी तथा चारो तरफ मूर्ति बाउंड्रीबाल बनवाकर गेट लगाया जाए तब तक वह चुप नहीं बैठेंगे। मौके पर पहुंचे क्षेत्राधिकारी प्रदीप कुमार ने ग्रामीणों को किसी तरह समझा-बुझाकर शांत कराया। दोपहर को नई प्रतिमा मंगाकर लगवाई गई।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

औरैया, ट्रेक्टर की टक्कर से बाइक सवार की मौत,एक घायल*

*औरैया, ट्रेक्टर की टक्कर से बाइक सवार की मौत,एक घायल*

*० फफूंद से बाजार करके अपने घर जा रहे थे बाइक सवार।*

*० पाता रोड पर पेट्रोलपम्प के पास हुआ हादसा।*

*० एक बाइक पर दो युवक थे सवार,एक की घटना स्थल पर ही मौत।*

*फफूंद,औरैया।* थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी दो युवक बाइक से बाजार करने फफूंद गए थे बाजार करके वापस अपने घर जा रहे थे जैसे ही वह पाता रोड पर स्थित पैट्रोल पम्प के पास पहुँचे वैसे ही सामने से आरहे एक ट्रैक्टर ने बाइक में जबरदस्त टक्कर मार दी जिससे घटना स्थल पर ही एक युवक की मृत्यु हो गयी जबकि दूसरा युवक गम्भीर रूप से घायल हो गया।थाना क्षेत्र के गांव पतरा निवासी 26 वर्षीय अर्जुन पुत्र शिववीर यादव अपने मित्र रामवीर यादव पुत्र गुलाब सिंह के साथ शनिवार की देर शाम आठ बजे अपाचे बाइक पर सवार होकर फफूंद कस्बा में बाजार करने आया था। बाजार करके वापस बाइक से अपने गांव पतरा जा रहा था जैसे ही फफूंद पाता मार्ग पर स्थित सरांय बिहारीदास गांव के पास में स्थित पैट्रोलपम्प के पास पहुंचे वैसे ही पाता की ओर से आ रहे एक ट्रैक्टर ने बाइक में जबरदस्त टक्कर मार दी जिससे अर्जुन यादव की घटना स्थल पर ही मृत्यु हो गयी जबकि उसका मित्र रामवीर यादव गम्भीर रूप से घायल हो गया रोड से गुजर रहे राहगीरों के देखने पर गांव वालों को व पुलिस और एम्बुलेंस को सूचना दी गयी सूचना के लगभग आधा घण्टा बाद पहुंची एम्बुलेंस घायल रामवीर यादव को अस्पताल लेकर गयी। देखते ही देखते घटना स्थल पर भारी पुलिस बल तैनात हो गया।मृतक अविवाहित था जो दो बहनों ज्योति व प्रीति के बीच अपने पिता का इकलौता पुत्र था जबकि मृतक का पिता बाहर रहकर प्राइवेट नौकरी करता है।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

औरैया, नदी में डूबने से एक मजदूर की मौत*

*औरैया, नदी में डूबने से एक मजदूर की मौत*

*औरैया।* अजीतमल थाना क्षेत्र के ग्राम नगला भोज के समीप बन रहे बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे के ओवरब्रिज के पास निर्माण कार्य में लगी कंपनी दिलीप बिल्डकॉन में कार्यरत एक मजदूर की आज दोपहर नहर में डूबने से दुखद मौत हो गई, मजदूर हरिद्वार जनपद के कण्डामनी का रहने वाला था, सूचना पर पहुंची पुलिस ने मजदूर के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है, प्राप्त जानकारी के अनुसार बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे निर्माण कार्य में लगी कंपनी दिलीप बिल्डकॉन कम्पनी ने नीचे से गुजर रही नदी पर रोक लगाकर नदी का पानी रोक दिया है, जिससे एक ओर बहुत अधिक पानी एकत्र हो गया है और ब्रिज के दूसरी ओर ग्रामीणों को पानी की उपलब्धता लगभग खत्म हो गई है, पानी रुका होने से ब्रिज के दूसरी ओर के ग्रामीणों को नहर का पानी नहीं मिल पा रहा है, जिससे ग्रामीण बहुत अधिक परेशान हैं, आज दोपहर बाद काम करने के दौरान थकान आ जाने के कारण यह मजदूर उसी एकत्र पानी में नहाने चला गया था जहां असंतुलित हो जाने के कारण यह मजदूर डूब गया, जानकारी मिलने पर अन्य साथी उसे बचाने के लिए दौड़े और खूब कोशिश भी की लेकिन उसे बचा नहीं पाए, ग्रामीणों व अन्य मजदूरों ने घण्टों की कड़ी मशक्कत के बाद युवक को नहर के पानी से निकाल कर बाहर लाये और पुलिस को सूचना दी, मृतक का नाम मजदूर का नाम बिलाल बताया जाता है जो जनपद हरिद्वार के थाना मंगलौर के ग्राम कंडामनी का रहने वाला है, सूचना पर पहुंची पुलिस ने सारी जानकारी एकत्र करने के बाद शव को अपने कब्जे में लेकर पंचायतनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है और मजदूर के परिजनों को सूचना भेज दी।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

औरैया, सीओ सैफई ने किया फफूंद थाने का औचक निरीक्षण*

*औरैया, सीओ सैफई ने किया फफूंद थाने का औचक निरीक्षण*

*फफूंद,औरैया।* रविवार को सैफई सीओ ने औरैया जनपद के फफूंद थाने में पहुँच औचक निरीक्षण किया तथा आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। इटावा जनपद के सैफई पुलिस क्षेत्राधिकारी विजय सिंह ने रविवार की शाम को औरैया जनपद के फफूंद थाने में पहुंचकर महिला डेस्क पर मौजूद महिला कांस्टेबलों से मिशन शक्ति को लेकर पूंछतांछ की तथा रजिस्टर चेक किये जिसके बाद कार्यालय में पहुंचकर रजिस्टरों का व असलहों का रखरखाव तथा साफ सफाई देखी और अभिलेखों की बारीकी से जाँच की,कमी पाए जाने पर आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए।उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि इस समय साइबर अपराध बहुत बड़ी तादाद में बढ़ रहे हैं जिसको रोकने के लिए सरकार की तरफ से लगातार जनता को जागरूक किया जा रहा है,सबसे ज़्यादा इस तरह के अपराध मोबाइल के ज़रिए किये जा रहे हैं हम लोगों को जागरूक होने की ज़रूरत है।फेसबुक,व्हाट्सएप व सोशल मीडिया के माध्यम से किसी भी अनजान व्यक्ति को अपना मोबाइल, खाता नम्बर या ओटीपी शेयर न करें तथा सड़क दुर्घटनाओं को लेकर उन्होंने कहा कि शराब पीकर वाहन न चलायें, तथा अगर आप वाहन चलाते हैं और राते में अगर आपको नींद आ जाती है तो आप गाड़ी रोककर पहले आराम करें और बाद में यात्रा प्रारंभ करें, वाहन चलाते समय हेलमेट व सीटबेल्ट का प्रयोग करें और स्वंय को सुरक्षित रखें।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

इटावा,वरिष्ठ भाजपा नेता शरद बाजपेयी ने शहर के विभिन्न मुहल्लों में कराई फागिंग

इटावा,वरिष्ठ भाजपा नेता शरद बाजपेयी ने शहर के विभिन्न मुहल्लों में कराई फागिंग

फागिंग मशीन से दवा का छिडकाव कराते भाजपा नेता शरद बाजपेयी



—————————————————————-
इटावा, मच्छरों की रोकथाम हेतु वरिष्ठ भाजपा नेता एवं जाने माने समाजसेवी वरिष्ठ सभासद शरद बाजपेयी ने शनिवार शाम 5:30 से 8:30 तक शहर के विभिन्न मुहल्लों में छोटी-बड़ी दोनों मशीनों से हमेशा की तरह स्वयं साथ जाकर दवा का छिडकाव कराया, उन्होंने राजागंज, चौखर कुआँ, वैरून पंसारी टोला, राजागंज हाता, सी.ओ.आफिस व चौराहा, गाड़ीपुरा चूड़ी बाजार, लालपुरा आंशिक, उझैदी, शाहगंज, अकालगंज, कटरा टेक चंद्र, पचराहा, छैराहा, हुईगंज, कुंज गली, गंज जबर सिंह, कुंज फाटक आदि मुहल्लों में फागिंग मशीन से दवा का छिडकाव कराया।
भाजपा नेता शरद बाजपेयी ने कहा कि हम सभी को अभी भी बहुत सतर्क रहते हुए कोरोना व बीमारियों की रोकथाम के लिए सजग रहना है इसलिए स्वच्छता एवं मच्छरों की रोकथाम बेहद जरूरी है इसलिए अन्य विभिन्न वार्डों के आंशिक क्षेत्रों में भी दवा का छिडकाव कराया है और घरों व दुकानों में भी फागिंग मशीन से दवा का छिडकाव कराया है। शरद बाजपेयी ने कहा कि मैं सभी से निवेदन करता हूँ कि स्वच्छता का विशेष ध्यान रखें एवं कूडा कूडेगाडी में ही डालें और पानी व बिजली की भी बचत करें। सबके सहयोग से ही इटावा स्वच्छ और सुंदर बनेगा।
इस अवसर पर नगर पालिका फागिंग ओपरेटर ओवैस आदि सहित नगरवासी उपस्थित रहे।

इटावा,  व्यापारी सुरक्षा प्रकोष्ठ की बैठक पुलिस लाइन में हुई सम्पन्न

इटावा,  व्यापारी सुरक्षा प्रकोष्ठ की बैठक पुलिस लाइन में हुई सम्पन्न

अतिक्रमण सम्बन्धी मुद्दों पर पुलिस व्यापारियों की बैठक में हुई चर्चा

इटावा। प्रदेश सरकार के निर्देश पर प्रत्येक माह होने वाली व्यापारी सुरक्षा प्रकोष्ठ की बैठक रविवार को पुलिस लाइन स्थित नवीन सभागार में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जय प्रकाश सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक का संचालन करते हुये एसपी ग्रामीण सत्यपाल सिंह ने व्यापारियों से समस्या पटल पर रखने एवं उसका निस्तारण करने का आश्वासन दिया। बैठक में सिटी मजिस्ट्रेट राजेन्द्र प्रसाद, सीओ सिटी अमित कुमार, उपायुक्त उधोग विभाग, अधीक्षण अभियंता विधुत विभाग समस्यायों के निस्तारण के लिये मौजूद रहे।।

                                  उधोग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल उ.प्र.के जिलाध्यक्ष आलोक दीक्षित ने कहा शहर के गुदड़ी बाजार में बनी नगर पालिका की दुकानों को पक्की दुकान बनाने की पालिका परमीशन दे जिससे दुकानों की सुरक्षा पुख्ता हो सके। जिला महामंत्री आकाशदीप जैन ने कहा बाजार में लगने वाले जाम को समाप्त करने के लिये ई रिक्शा का रूट निर्धारित किया जाये साथ ही हाथ ठेले वालो के स्थान निर्धारित किया जाये। मोटर यूनियन अध्यक्ष रफत अली खान ने कहा प्रशासन द्रारा मैनपुरी बस अड्डा समाप्त कर दिये जाने पर मैनपुर जाने वाली सवारी की दिक्कत को देखते हुये प्रशासन अन्य जगह स्थान उपलब्ध कराए। महिला जिलाध्यक्ष अंजू यादव ने कहा विधुत विभाग के पास केवल दो मोबाइल ट्रांसफार्मर है जबकि बिजली की समस्या को देखते हुये और ट्रांसफार्मर की आवश्यकता है। महिला शहर अध्यक्ष किरन सोनी ने पक्का बाग इलाके में आये दिन हो रही अघोषित बिधुत कटौती बन्द करने की मांग रखी। शहर अध्यक्ष रजत जैन शहर मे नो इंट्री के समय लोडिड वाहन खड़े करने का स्थान सुनिश्चित करने की मांग रखी। जिला कोषाध्यक्ष रीना जैन ने तिकोनिया फल मंडी में डस्ट विन रखे जाने की बात कही। जिला संग़ठन मंत्री अर्चना कुशवाहा ने महिलाओं के लिये बाजार में प्रसाधन बनाने की बात कही। महिला प्रदेश संगठन मंत्री विमला यादव ने अघोषित विधुत कटौती से होने वाली व्यापारिक हानि से बचाव के लिये उसे समाप्त करने की बात कही। उधोग मंच अध्यक्ष भारतेन्द नाथ भारद्वाज ने उधोग विभाग द्रारा व्यापारियों को सुबिधाये देने की बात बैठक में रखी। जिस पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एवं सम्बंधित अधिकारियों ने इन समस्याओं का शीघ्र निस्तारण कराने का आश्वासन देते हुये कहा व्यापारी स्वयं नाली के ऊपर किया हुआ अतिक्रमण हटा ले जिससे जनपद के बाजार अतिक्रमण मुक्त हो सके। बैठक में जिला कोषाध्यक्ष क़ामिल कुरैशी, शहंशाह वारिसी, पावेन्द्र शर्मा, अनीता शर्मा, सीमा श्रीवास्तव, कुलदीप शर्मा, अनिल दिवाकर, राजेश पोरवाल, राजा गुप्ता, अशोक जाटव, जूली सोनी, विमलेश जैन, जैनुल आब्दीन, शीबू तौकीर, प्रदीप यादव, राजेश यादव, संजय वर्मा, अतुल मिश्रा सहित पुलिस विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।