Monday , October 28 2024

Editor

भरथना में 30 मई को निकलेगी शनि पालकी पदयात्रा*

*भरथना में 30 मई को निकलेगी शनि पालकी पदयात्रा*

● नगर में प्रथम बार शनि पालकी पदयात्रा 30 मई सोमवार को प्रातः 6 से भ्रमण को निकलेगी,

भरथना,इटावा। श्री शनिदेव महाराज के पंचम जन्मोसव के उपलक्ष्य में नगर में प्रथम बार शनि पालकी पदयात्रा कल यानि 30 मई दिन सोमवार को प्रातः 6 से निकाली जायेगी।
उक्त आशय की जानकारी श्री शनिदेव महाराज जी सेवा समिति भरथना के संस्थापक श्रीप्रकाश पोरवाल अधिवक्ता व अध्यक्ष और सभासद प्रतिनिधि विपिन पोरवाल छोटे ने देते हुए बताया कि कल 30 मई दिन सोमवार को प्रातः 6 बजे ढोल नंगाडा व गाजे-बाजों के साथ नगर भ्रमण हेतु निकलने वाली शनि पालकी पदयात्रा माता लौंगश्री मन्दिर से प्रारम्भ होकर भोलेकुटी होमगंज मन्दिर,मिडिल स्कूल के नर्मदेश्वर मन्दिर,डाकघर व माहेश्वरी धर्मशाला मन्दिर, रामजानकी मन्दिर कुंअरा, पागल बाबा मन्दिर, हनुमान मन्दिर पटियन से बकेवर हाईवे होते हुए शनि मन्दिर सराय नौधना बकेवर पहुँचेगी। जहाँ वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच पूजन अर्चन व विशाल भण्डारा का आयोजन किया जायेगा। पदाधिकारी द्वय श्री पोरवाल ने नगर व क्षेत्र के समस्त धर्मशीलजनों से उक्त धार्मिक अनुष्ठान में सम्मिलित होकर पुण्य लाभ अर्जित करने की अपील की है।

उन्नाव : शिवपाल सिंह यादव पहुंचे उन्नाव जिला कारागार ।

 

उन्नाव : शिवपाल सिंह यादव पहुंचे उन्नाव जिला कारागार ।

जिला कारागार में बंद एक महिला प्रधान से कर रहे हैं मुलाकात ।

शिवपाल सिंह यादव अचानक पहुंचे उन्नाव जिला कारागार ।

प्रसपा (लोहिया) के राष्ट्रीय अध्यक्ष है शिवपाल सिंह यादव

सदन में अखिलेश यादव और केशव प्रसाद मौर्य के बीच नोकझोंक मामले में बोले शिवपाल यादव

सदन की गरिमा का ध्यान रखना चाहिए सभी को – शिवपाल यादव

वैसे तो संसदीय भाषा का प्रयोग होना चाहिए लेकिन कभी कभी उत्तेजना आ जाती है – शिवपाल यादव

बाकी ये सब जिम्मेदारिया अध्यक्ष की होती है – शिवपाल यादव

वही भाजपा ज्वाइन करने के सवाल पर कहा अभी तो कोई इरादा नहीं है- शिवपाल यादव

भर्थना, अतिक्रमण हटाओ अभियान◆ *दुकान के ऊपर बारिश से बचाव और छाया की मिली छूट*

◆अतिक्रमण हटाओ अभियान◆

*दुकान के ऊपर बारिश से बचाव और छाया की मिली छूट*

● नेविल गंज,तिलक रोड,बजाजा लाइन आदि को छोड़ कर अन्य व्यापारियों को राहत,

● उद्योगपति गुल्लू यादव और भाजपा नेताओं ने व्यापारी हित ध्यान रख पेश किया प्रस्ताव,

भरथना,इटावा। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश पर पूरे प्रदेश में में चलाए जा रहे सरकारी सम्पत्तियों से अबैध कब्जा हटाने और स्थाई व अस्थाई अतिक्रमण हटाओ अभियान के क्रम में बीते दिनों से भरथना नगर पालिका प्रशासन द्वारा शुरू किये गए अतिक्रमण हटाओ अभियान से क्षेत्र के व्यापारियों व दुकानदार सहित अबैध अतिक्रमण कारियों में हड़कम्प मचा हुआ है। जबकि पालिका प्रशासन दल बल के साथ नगर के सभी प्रमुख मार्गों पर दुकानों के सामने लगे अतिक्रमण को हटाने में जुटा हुआ है। जिसके क्रम में जब पालिका प्रशासन दल बल के साथ रविवार को अतिक्रमण हटाने को सड़कों पर उतरते इससे पूर्व भरथना नगर पालिका की रही अध्यक्ष रंजना यादव के उद्योगपति पति अजय कुमार गुल्लू यादव के साथ सैकड़ों व्यापारी दुकानदार और भाजपा नेता एकात्रित होकर नगर पालिका के अधिशाषी अधिकारी राम आसरे कमल से मिले और अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत अपनी समस्याएं रखीं जिसका समाजसेवी उद्योगपति अजय कुमार गुल्लू यादव सहित भाजपा नेता प्रभाकर गुप्ता,हरिओम दुबे,अंशू सिंह वर्मा आदि ने जमकर समर्थन किया गया।
व्यापारी और दुकानदारों ने मांग करते हुए कहा है कि वे अतिक्रमण हटाओ अभियान के पक्ष में हैं लेकिन स्थाई दुकान के ऊपर बारिश के पानी और तेज धूप से बचाब हेतु दुकान के ऊपर मात्र ढाई से तीन फीट तक अस्थाई छाया करने के साथ नाला नाली के ऊपर अस्थाई लोहे जाल आदि लगाने की छूट मांगी गई है। जिससे नाला नालियों की विधिवत साफ सफाई हो सके। जिसपर अधिशाषी अधिकारी राम आसरे कमल ने नेविल गंज,तिलक रोड,बजाजा लाइन आदि को छोड़ कर अन्य मार्गों के दुकानदार और व्यापारियों को राहत देते हुए चेतावनी दी है,कि सोमवार और मंगलवार दो दिन के मध्य सभी दुकानदार व्यापारी अपनी अपनी दुकानों मकानों के सामने नाली नाला के वाहर लगे अपने स्थाई अस्थाई सभी अतिक्रमण स्वतः ही हटालें,अन्यथा बुधवार को सुबह से चलने बाले अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत प्रशासन अतिक्रमण हटा कर जुर्माना बसूली की कार्यवाही अमल में लाएगी।
पालिका प्रशासन ने दुकानदार और व्यापारियों की उक्त जायज मांग को मानते हुए निर्णय लिया है कि फिल्हाल सब्जी मंडी के व्यापारी दुकानदार अपनी दुकानों के ऊपर मात्र ढाई से तीन फीट का बारिश के पानी और धूप से बचने के लिए छाया का अस्थाई इंतजाम कर सकते हैं। पालिका प्रशासन के इस निर्णय के बाद सब्जी मंडी के व्यापारी दुकानदारों में खुशी की लहर दौड़ गई है।
इस निर्णय के अवसर पर सोनी चौधरी,शेरू सिंधी, प्रेम सिंधी,अनूप जाटव, सभासद प्रेमचंद पोरवाल नम्बरदार,पालिका कर्मी राजेन्द्र कुमार,आदित्य प्रताप सिंह रामजी भदौरिया,अरविंद सिंह रावत,साहिब खान, संतोष यादव,रम्मू वर्मा सहित बड़ी संख्या में दुकानदार व्यापारी मौजूद रहे।

इटावा,आईएमए इटावा ने आयोजित किया सीएमई मीट प्रोग्राम

आईएमए इटावा ने आयोजित किया सीएमई मीट प्रोग्राम

मुख्य अतिथि रहे वरिष्ठ चिकित्सक प्रोफेसर डॉ सूर्यकांत ने अपने सम्बोधन में बताई चिकित्सा जगत की कई बारीकियां

 

इटावा। बीआईएमआर हॉस्पिटल के ग्वालियर के सौजन्य से इंडियन मेडिकल एसोसिएशन इटावा ने एक दिवसीय सीएमई मीट पक्का तालाब स्थित IMA के हॉल में आयोजित किया। कार्यक्रम के शुभारंभ होने से पूर्व ही कार्यक्रम के मुख्य अतिथि व किंग जार्ज मेडिकल कालेज के रेस्पेरेट्री मेडिसिन विभाग के विभागाध्यक्ष प्रोफ़ेसर डॉ सूर्यकांत का आई एम ए के सेक्रेटरी डॉ डी के सिंह ने व एसोसिएशन के समस्त पदाधिकारियों ने उनके आईएमए के प्रदेश उपाध्यक्ष बनने के बाद जनपद में प्रथम आगमन पर माल्यार्पण कर भव्य स्वागत किया गया। स्वागत से अविभूत होकर उन्होंने कहा कि मैं तो इटावा का ही बेटा हूँ यही पला बढ़ा हूँ यह मेरी जन्मभूमि मातृभूमि भी है। जब जब इटावा मुझे बुलायेगा में अवश्य ही आऊंगा। उन्होंने मीडिया के माध्यम से युवाओं से राष्ट्रहित व परिवार हित में तम्बाकू पान मसाला व सिगरेट से बिल्कुल दूर रहने की अपील भी की व कोरोना व मंकी पॉक्स की स्थिति पर भी प्रकाश डाला उन्होंने कहा कि कोरोना अब पहले की अपेक्षा कम हो चुका है साथ ही राहत की बात यह भी है कि, देश मे चर्चित मंकी पॉक्स का भी कोई केस अभी तक रिपोर्ट नही हुआ है। । कार्यक्रम में दीप प्रज्वलन के बाद मेडिकल मीट में मैनेजमेंट ऑफ डेस्लीपेडेमा,एडवांस्ड न्यूरोसर्जरी ,कार्डियक सर्जिकल प्रोसीजर इन्क्लुडिंग मिनिमल इनवेसिव कार्डियक सर्जरी विषय पर विस्तृत चर्चा हुई व बीआईएमआर से आये चिकित्सकों ने अपने चिकित्सा संस्थान के सफल सर्जरी अनुभव भी साझा किये। मुख्य रूप से बीएमआईआर होस्पिटल से पधारे डॉ शैलेश कुमार यादव कार्डियक सर्जन ,डॉ आशीष चौहान कार्डियोलोजिस्ट, डॉ अभिषेक चौहान न्यूरोसर्जन ,श्री गोविंद देवरा एग्जीक्यूटिव ट्रस्टी BIMR हॉस्पिटल, डॉ वेद प्रकाश पाण्डे डायरेक्टर ऑपरेशन ने विचार व्यक्त किये, डॉ भगवान दास भिरोरिया, सीएमओ इटावा, डॉ अमिताभ श्रीवास्तव अध्यक्ष IMA इटावा, डॉ मदन मोहन पालीवाल सेंट्रल एग्जीक्यूटिव मेम्बर आईएमए, डॉ डी के सिंह सेक्रेटरी IMA इटावा ने कार्यक्रम में भाग लिया। वहीं कार्यक्रम के अंत मे आगामी 4 से 5 फरवरी 2023 को आयोजित होने वाले आईएमए के प्रदेश स्तरीय बड़े सम्मेलन को लेकर आईएमए इटावा अध्यक्ष डॉ अमिताभ श्रीवास्तव,आईएमए सेक्रेटरी डॉ डी के सिंह,कॉन्फ्रेंस चेयरपर्सन डॉ वी के गुप्ता, कॉन्फ्रेंस सेक्रेटरी डॉ संजीव यादव व फाइनेंस सेक्रेटरी कॉन्फ्रेंस डॉ एस सी गुप्ता ने अपने अपने विचार व सुझाव रखे। साथ ही सेक्रेटरी आईएमए डॉ डी के सिंह ने आगामी होने वाली कॉन्फ्रेंस को लेकर कॉन्फ्रेंस की जगह व अन्य जरूरी सुविधाओ को लेकर एसोसिएशन को पूरी जानकारी भी प्रदान की। इस भव्य कार्यक्रम में जनपद के कई जाने माने चिकित्सक डॉ पीके वर्मा, डॉ आईके शर्मा, डॉ डी के दुबे, डॉ ममता सिंह,डॉ रविन्द्र यादव,डॉ के सी पाण्डे, डॉ केएस भदैरिया,डॉ संजय कुमार, डॉ दीप किरन भी मौजूद रहे। अंत मे कार्यक्रम संयोजक डॉ डी के सिंह ने सभी अतिथियों का कार्यक्रम में पधारने के लिये हार्दिक आभार प्रकट किया।

इटावा,सिविल लाइन थाना छेत्र मे घर पर सांप निकलने से मचा हड़कंप

इटावा क्षेत्र के अंतर्गत रात्रि मे सिविल लाइन मे घर पर सांप निकलने से मचा हड़कंप। हेड कांस्टेबल गुलाब राय द्वारा पर्यावरण एवं वन्यजीव पर कार्य कर रही संस्था सोसाइटी फॉर कंजर्वेशन ऑफ नेचर(स्कॉन) सचिव वन्यजीव विशेषज्ञ संजीव चौहान को सूचना दी। स्कॉन टीम एवं वन विभाग से वन दरोगा ताबिश अहमद व रविंद्र मिश्रा मौके पर पहुंच कर देखा कि सांप बाथरूम में छुपा हुआ था। सुरक्षित कुकरी सांप को निकालकर पकड़ा जा सका।


संजीव चौहान ने बताया कि यह कुकरी सांप है। यह अपना भोजन चूहा छिपकली कीड़े आदि की तलाश में घरों में आ जाते हैं उप प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिकी प्रभाग संजय सिंह के निर्देशन में सकुशल प्राकृतिकवास में छोड़ दिया गया। संस्था स्कॉन द्वारा शहर व ग्रामीण क्षेत्रों में जागरूकता कार्यक्रम का ही असर है जोकि वन्यजीवो के प्रति व्यक्ति जागरूक हो गये है पहले लोग जानकारी के अभाव में सांपों व अन्य जीवो को नुकसान पहुंचा देते थे लेकिन अब ऐसा नही है। हेड कांस्टेबल गुलाब राय जिलाधिकारी इटावा की सुरक्षा में तैनाती है
बचाव अभियान में सुरेन्द्र कुमार, शिवम शाक्य ,अनुज तिवारी का सहयोग रहा।

इटावा , इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने सीएमई प्रोग्राम आयोजित किया।

इटावा में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने सीएमई प्रोग्राम आयोजित किया। मुख्य अतिथि के तौर पर देश के जाने माने वरिष्ठ चिकित्सक प्रोफसर डॉ सूर्यकांत वाइस प्रेजिडेंट आईएमए ने अपने विशेष सम्बोधन में चिकित्सा जगत की बारीकियां बताई। बीआईएमआर के सौजन्य से कार्यक्रम आयोजित किया गया। मंकी पॉक्स के लिए आम जनमानस को सावधान रहने की सलाह दी।

मध्यप्रदेश ग्वालियर के बीआईएमआर हॉस्पिटल के सौजन्य से इंडियन मेडिकल एसोसिएशन इटावा ने एक दिवसीय सीएमई मीट पक्का तालाब स्थित इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के हॉल में आयोजित किया गया। कार्यक्रम के शुभारंभ होने से पूर्व ही कार्यक्रम के मुख्य अतिथि व किंग जार्ज मेडिकल कालेज के रेस्पेरेट्री मेडिसिन विभाग के विभागाध्यक्ष प्रोफ़ेसर डॉ सूर्यकांत त्रिपाठी का आईएमए इटावा के समस्त पदाधिकारियों ने उनके आईएमए के प्रदेश उपाध्यक्ष बनने के बाद जनपद में प्रथम आगमन पर माल्यार्पण कर भव्य स्वागत सम्मान किया गया।

विदेशों में फैली मंकी पॉक्स बीमारी को देश मे फैलने के लिए सुझाव और सावधानियां बतायी। कार्यक्रम में दीप प्रज्वलन के बाद मेडिकल सेमिनार में मैनेजमेंट ऑफ डेस्लीपेडेमा, एडवांस्ड न्यूरोसर्जरी, कार्डियक सर्जिकल प्रोसीजर इन्क्लुडिंग मिनिमल इनवेसिव कार्डियक सर्जरी विषय पर विस्तृत चर्चा हुई। जिसमे मुख्य रूप से बीएमआईआर होस्पिटल के डॉ शैलेश कुमार यादव, डॉ आशीष चौहान कार्डियोलॉजी बीआईएमआर हॉस्पिटल, डॉ अभिषेक चौहान न्यूरो सर्जरी, गोविंद देवड़ा एग्जीक्यूटिव ट्रस्टी बीआईएमआर हॉस्पिटल, डॉ भगवान दास भिरोरिया, सीएमओ इटावा, डॉ अमिताभ श्रीवास्तव अध्यक्ष एसोसिएशन इटावा, डॉ मदन मोहन पालीवाल, एसडब्ल्यूसी सदस्य डॉ डीके सिंह सेक्रेटरी ने भाग लिया।

भरथना ,गुणवत्ता विहीन पाइप लाइन जगह जगह फटने से कच्ची गलियां हुई कीचड़ युक्त,

*पालिका की अन्देखी ने नर्क बनादी जिन्दगी*

● गुणवत्ता विहीन पाइप लाइन जगह जगह फटने से कच्ची गलियां हुई कीचड़ युक्त,

भरथना,इटावा। भरथना नगर पालिका परिषद के विकास कार्यो के गुडवत्ता की पोल उस समय खुल गई जब पेयजल सप्लाई हेतु कस्बा के मोहल्ला मोतीगंज स्थित कुछ गलियों में गुणवत्ता विहीन पाइप लाइन के जगह जगह फट जाने के कारण कच्ची गलियां कीचड़ में तब्दील हो गईं। जिसके कारण इन गलियों के आधा सैकड़ा से अधिक घरों के सैकड़ो वाशिंदों की जिन्दगी नर्क की जिन्दगी में बदल गई।
मोहल्ले के वाशिन्दे राजविहारी सविता,अधिवक्ता अनिल तिवारी,अजय गुप्ता,सुदामा लाल पोरवाल,मुकेश कौशल,महेंद्र पाल भदौरिया,नवल किशोर तिवारी,सुनील यादव फौजी,टिंकू तिवारी,हीरा कठेरिया,सन्तोष यादव मंत्री,लल्ला तिवारी,विधवा मंजू देवी सहित दो दर्जन से अधिक वाशिंदों ने बताया कि बीते दिनों पालिका प्रशासन ने घरेलू पेयजल व्यवस्था के लिए किसी ठेकेदार के माध्यम से उनकी गलियों में पाइप लाइन बिछवाई गई थी। जिसके उपरान्त जब पालिका प्रशासन द्वारा पानी की टँकी से सप्लाई खोली गई इसी बीच उक्त गुणवत्ता विहीन पाइप लाइन जगह जगह फट गई जिसके कारण घरों में पहुँचने बाला पानी घरों के वाहर कच्ची गलियों में फैलने लगा जिससे उनकी गलियां कीचड़ युक्त होकर तालाब में तब्दील होगईं है।
राजविहारी सविता ने बताया जिसका खमियाजा टिंकू तिवारी-हीरा कठेरिया और लल्ला तिवारी-सन्तोष यादव के घरों के मध्य बने आधा सैकड़ा से अधिक ग्रहस्वामी व उनके परिजन झेल रहे हैं। इस सम्बंध मे उनके द्वारा कई बार क्षेत्रीय सभासद के अलावा पालिका के अधिशाषी अधिकारी को अवगत कराया गया है लेकिन पालिका प्रशासन ने तीन दिन बीत ने के बाद भी कोई ध्यान नही दिया है।

रजत तिमोरी की रिपोर्ट

औरैया, जनहितकारी नेत्र चिकित्सालय के नाम पर करोड़ों का घोटाला।*

*औरैया, जनहितकारी नेत्र चिकित्सालय के नाम पर करोड़ों का घोटाला।*

*औरैया।* जिले के कस्बा बेला में जनहितकारी नेत्र चिकित्सालय के नाम पर समाजसेवियों से जमीन दान में ले ली समाजसेवियों ने क्षेत्र में भव नेत्र चिकित्सालय बनने के नाम पर जमीन को दान कर दिया जिसका रजिस्ट्रीकरण कराते समय स्पष्ट रूप से अंकित था संस्था जिस दिन समाप्त होगी जमीन दान करता के नाम वापस चली जाएगी लेकिन उस जमीन पर कोई भी भव्य चिकित्सालय नहीं बना और ना आज तक चला संस्था के सचिव गया प्रसाद त्रिपाठी की मृत्यु के बाद उनके पुत्र उमेश चंद गणेश चंद पुत्र गया प्रसाद और शुभम त्रिपाठी सौरभ त्रिपाठी पुत्र महेश चंद्र ने फर्जी दस्तावेजों के द्वारा जितेंद्र कुमार यादव पुत्र दुर्विजय सिंह यादव आलोक कुमार पुत्र जितेंद्र सिंह यादव निवासी सौरीख कन्नौज के नाम फर्जी दस्तावेजों के जरिए बिक्री नामा कर दिया जिस से दान करता की भावनाओं को आघात पहुंचाया दान करता और क्षेत्रीय जनता का कहना है इस जमीन पर गौशाला बना दिया जाए जिससे आवारा जानवरों को सहारा मिलेगा और किसानों को आवारा जानवरों से राहत मिलेगी जमीन लगभग 26 बीघा है जिसकी कीमत करोड़ों में है जिला अधिकारी महोदय औरैया के आदेश पर आज दिन शनिवार को तहसीलदार बिधूना जितेश वर्मा कानूनगो संदीप कुमार यादव लेखपाल राजबहादुर ने अस्पताल परिसर की जांच की जांच के दौरान उपनिरीक्षक पूजा सोलंकी अपने सहयोगी दल के साथ मौके पर मौजूद रहे।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

इटावा, कोकपुरा शाला स्थित सर्विस रोड पर प्लॉट में रखे सामान को चोरों ने दीवार तोड़ किया पार,

 

इटावा, कोकपुरा शाला स्थित सर्विस रोड पर प्लॉट में रखे सामान को चोरों ने दीवार तोड़ किया पार,

प्लॉट के घेरे में रखे हजारों रुपए के सरिया, मोरंम, ईटो को दीवार के साथ गेट तोड़ किया पार,

प्लॉट स्वामी के घर में शादी होने का चोरों ने उठाया फायदा,

प्लॉट स्वामी ने थाना फ्रेंड्स कॉलोनी को प्रार्थना पत्र देकर दी जानकारी

औरैया, माता जी की पुण्य तिथि पर शरबत का वितरण किया।*

*औरैया, माता जी की पुण्य तिथि पर शरबत का वितरण किया।*

*औरैया।* एक विचित्र पहल सेवा समिति रजि. औरैया के सक्रिय सदस्य श्री राजीव पोरवाल (रानू) द्वारा अपनी माताजी स्मृतिशेष प्रभादेवी पोरवाल की मधुर पुण्य स्मृति में आज दिन शनिवार को सुबह 11 बजे अपने निजी प्रतिष्ठान दिबियापुर रोड, औरैया पर शरबत वितरण का भव्य आयोजन किया, चिलचिलाती गर्मी के चलते आसपास के दुकानदार भाइयों, सब्जी-फल विक्रेताओं, वाहन चालकों, महिलाओं बच्चों व राहगीरों ने शरबत पीकर राहत की सांस ली। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से श्री भगवान पोरवाल, रवि पोरवाल, मुकुल पोरवाल, समिति के संस्थापक आनन्द नाथ गुप्ता एडवोकेट, सभासद छैया त्रिपाठी, राकेश गुप्ता बैंक वाले, राजकीय शिक्षक अनुराग गुप्ता, आनन्द गुप्ता (डाबर), आदित्य पोरवाल, मनीष पुरवार (हीरु), कपिल गुप्ता, व्यापारी नेता नीरज पोरवाल, भाजपा नेता दीपक सोनी, ऋषभ पोरवाल, यश गुप्ता, कृष्णा पोरवाल, शुभी पोरवाल, अन्नू पोरवाल, महिला शाखा तुलसी की अध्यक्ष लक्ष्मी विश्नोई, प्रभारी बबिता गुप्ता, मधु शर्मा, रेनू पोरवाल, एकता गुप्ता, अनीता पोरवाल, शशी गुप्ता, गुड्डन गुप्ता संतोष कुमार आदि सदस्य मौजूद रहे।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता