Monday , October 28 2024

Editor

औरैया, माता जी की पुण्य तिथि पर शरबत का वितरण किया।*

*औरैया, माता जी की पुण्य तिथि पर शरबत का वितरण किया।*

*औरैया।* एक विचित्र पहल सेवा समिति रजि. औरैया के सक्रिय सदस्य श्री राजीव पोरवाल (रानू) द्वारा अपनी माताजी स्मृतिशेष प्रभादेवी पोरवाल की मधुर पुण्य स्मृति में आज दिन शनिवार को सुबह 11 बजे अपने निजी प्रतिष्ठान दिबियापुर रोड, औरैया पर शरबत वितरण का भव्य आयोजन किया, चिलचिलाती गर्मी के चलते आसपास के दुकानदार भाइयों, सब्जी-फल विक्रेताओं, वाहन चालकों, महिलाओं बच्चों व राहगीरों ने शरबत पीकर राहत की सांस ली। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से श्री भगवान पोरवाल, रवि पोरवाल, मुकुल पोरवाल, समिति के संस्थापक आनन्द नाथ गुप्ता एडवोकेट, सभासद छैया त्रिपाठी, राकेश गुप्ता बैंक वाले, राजकीय शिक्षक अनुराग गुप्ता, आनन्द गुप्ता (डाबर), आदित्य पोरवाल, मनीष पुरवार (हीरु), कपिल गुप्ता, व्यापारी नेता नीरज पोरवाल, भाजपा नेता दीपक सोनी, ऋषभ पोरवाल, यश गुप्ता, कृष्णा पोरवाल, शुभी पोरवाल, अन्नू पोरवाल, महिला शाखा तुलसी की अध्यक्ष लक्ष्मी विश्नोई, प्रभारी बबिता गुप्ता, मधु शर्मा, रेनू पोरवाल, एकता गुप्ता, अनीता पोरवाल, शशी गुप्ता, गुड्डन गुप्ता संतोष कुमार आदि सदस्य मौजूद रहे।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

इटावा,*बाबा के बुलडोजर ने ढहा दिया सपा नेता का अबैध कब्जा*

इटावा,*बाबा के बुलडोजर ने ढहा दिया सपा नेता का अबैध कब्जा*

● पालिका प्रशासन ने पहली बार जुटाई हिम्मत,

● जद्दोजहद के बाद चला प्रशासन का बुलडोजर,

प्रदेश के मुख्यमंत्री के कड़े आदेश पर प्रदेश भर में चलाए जारहे अतिक्रमण हटाओ अभियान के क्रम में भरथना नगर पालिका परिषद व स्थानीय प्रशासन ने लम्बे अर्से से घर के बाहर अनाधिकृत तरीके से नाला और दरबाजे पर किये गए अबैध कब्जे को प्रशासन ने कड़ी जद्दोजहद के बाद बाबा का बुलडोजर चला दिया गया है। इस बीच गिरधारीपुरा,कृषि उत्पादन मण्डी समिति रोड पर कई व्यापारियों व गृहस्वामियों से प्रशासन की कड़ी नौकझोक हुई लेकिन पालिका के अधिशाषी अधिकारी राम आसरे कमल के नेतत्व बाली अतिक्रमण हटाओ अभियान टीम ने किसी की एक नही सुनी और अबैध रूप से किये गये स्थाई और अस्थाई सभी के अतिक्रमण बुलडोजर के सहयोग से हटा दिए गए। आपको बतादें शनिवार को अतिक्रमण हटाओ अभियान का शुभारम्भ कस्बा के मोहल्ला मन्दिर दानसहाय से किया गया जो क्रमशः गिरधारीपुरा, कृषि उत्पादन मंडी समिति रोड आदि स्थानों पर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया,इस दौरान नगर पालिका परिषद के अधिशाषी अधिकारी राम आसरे कमल,नायब तहसीलदार सम्पूर्ण कुलश्रेष्ठ,कस्बा पुलिस चौकी प्रभारी सत्यपाल सिंह,पालिका सफाई प्रभारी राजेंद्र कुमार,कर्मी आदित्य प्रताप सिंह रामजी भदौरिया, अरविंद सिंह रावत,संतोष कुमार,पवन पोरवाल, सुमित कुमार,अशोक कुमार यादव,साहेब खान , महेशचंद आदि के अलावा भारी संख्या में पुलिस बल भी उपस्थित रहा।

इटावा, *बढती महंगाई ने देश की बड़ी आबादी की कमर तोड़ी-माकपा*

इटावा, *बढती महंगाई ने देश की बड़ी आबादी की कमर तोड़ी-माकपा*

● भरथना के ग्राम ऊमरसेङा में मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी ने लगाई चौपाल,

भरथना। बेतहाशा बढती महंगाई ने न केवल गरीब बल्कि देश की बड़ी आबादी की कमर तोड़ दी है। डीजल पैट्रोल सहित रोजमर्रा के उपयोग की वस्तुओं की कीमतें आसमान छू रही है,इनपर तत्काल काबू किया जाए। यह बात शनिवार को भरथना विकास खण्ड क्षेत्र के ग्राम ऊमरसेङा में आयोजित मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी की चौपाल को सम्बोधित करते हुए माकपा जिला सचिव मण्डल के सदस्य का अनिल दीक्षित ने कही।
कामरेट अनिल दीक्षित ने कहा कि खाना पकाने के तेल हो या मशाला,दाल केन्द्र सरकार की कारपोरेट परस्त जन विरोधी नीतियों के कारण सबकी कीमतें आसमान छू रही है डीजल, पैट्रोल और गैस के दाम घटाने की मांग करते हुए उन्होंने कहा कि देश भयानक बेरोजगारी की चपेट में आ गया है। लाखों खाली पदों पर सरकार नियुक्तिया नहीं कर रही है। शहरी और खेत मजदूर भुखमरी का शिकार है। राशन वितरण की व्यवस्था में व्यापत भ्रष्टाचार से गरीबों की हकतलफी हो रही है।
उपस्थित जनता से आन्दोलन का आह्वान करते हुए कामरेट अनिल दीक्षित ने आगामी 31 मई को मोटर साइकिल से इटावा चल कर आवाज बुलंद करने के लिए अपील की। चौपाल को शिवराम सिंह,दुर्ग विजय सिंह शाक्य,रामप्रकाश यादव, इन्द्रेश बाबू आदि ने भी सम्बोधित करते हुए आगामी 31 मई को बडी संख्या में इटावा चलने की अपील की है।

जसवंतनगर।मानसून आने और बरसात से पूर्व नगर पालिका प्रशासन ने नगर में नालों की सफाई शुरू

जसवंतनगर।मानसून आने और बरसात से पूर्व नगर पालिका प्रशासन ने नगर में नालों की तरीझाड़ सफाई का अभियान शुरू किया है, ताकि नगर के इलाकों में जलभराव के हालात उतपन्न न हों।

बड़े नालों की संख्या बहुत  ज्यादा नही है।  फिर भी बड़े नाले जहां जहां हैं। वहां तरी झार सफाई होना  कम ही हो पाती है।  पालिका अध्यक्ष सुनील कुमार जौली और  अधिशासी अधिकारी रामेंद्र सिंह ने  जे सीबी मशीन में कुछ बदलाव कराकर नाले – नालों की  गहरी सफाई को सफाई  कराना शुरू किया है।

सफाई प्रभारी रामसिया और 15 से ज्यादा सफाई कर्मियों और तीन ट्रैक्टरों को मय  जेसीबी  के इस काम मे लगाया गया है। इस जेसीबी मशीन द्वारा नाले के अंदर से वर्षों से जमा कचड़ा निकाला जा रहा है। निकाली गई सिल्ट  और कचड़ा का उठान तत्काल कराने का इंतजाम  में ट्रैक्टर और हाथठेलिया लगी हैं।

इस तरह के नालों के सफाई अभियान से इस बार जलभराव पर खासा नियंत्रण होने की उम्मीद जताई गई  है स्वयं  पालिका ईओ इसके लिए कटिवद्ध  हैं ।

 

लखनऊ  ऊर्जा मंत्री ने अखिलेश यादव  पर कसा तंज, कहा – “गरजते थे आजमगढ़ में, और बरसते थे इटावा में”*

*लखनऊ  ऊर्जा मंत्री ने अखिलेश यादव  पर कसा तंज, कहा – “गरजते थे आजमगढ़ में, और बरसते थे इटावा में”*

लखनऊ: प्रदेश के ऊर्जा मंत्री ए.के.शर्मा ने विधान सभा में प्रदेश की बिजली व्यवस्था की वास्तविकता प्रस्तुत कर विपक्ष के दावों को नकार दिया। उन्होंने कहा कि बिजली की आपूर्ति के विषय में विपक्ष के लोग दुष्प्रचार कर रहे हैं और झूठा आँकङा दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि वास्तविकता यह है कि सपा सरकार के शासन काल के दरम्यान जितनी बिजली की पीक डिमांड 13000 से 14000 मेगावाट होती थी, उतनी आज हमारी सबसे कम डिमांड है।

ऊर्जा मंत्री ने कहा कि इसी प्रकार सपा से आजमगढ़ जनपद के जनप्रतिनिधियों में मुख्यमंत्री, पूर्व मुख्यमंत्री, सांसद और विधायक रहे, फिर भी वहां का विकास नहीं हो पाया। इस पर उन्होंने कहा कि ये ऐसे लोग हैं, जो गरजते थे आजमगढ़ में, बरसते थे इटावा में। ऐसी इनकी कार्य संस्कृति रही है। इसी प्रकार सपा सरकार के दौरान बिजली विभाग में सबसे बड़ा प्राविडेण्ट फण्ड घोटाला भी हुआ और दोषी अधिकारियों के तार मुख्यमंत्री कार्यालय से जुड़े मिले, जिन्हें योगी सरकार में जेल जाना पड़ा।

ऊर्जा मंत्री ए.के.शर्मा ने कहा कि प्रदेश की सपा सरकार में कुछ ही जिलों और गांव में 24 घण्टे बिजली आती थी, बाकी जगहों पर 10 से 12 घण्टें का रोस्टर था। जबकि आज पूरे प्रदेश में तय रोस्टर के अनुसार बिजली आ रही है। उन्हाेंने कहा कि वर्ष 2012 से 2017 की तुलना में इस समय 1.5 से 2.0 गुना बिजली आपूर्ति हो रही है। इसी प्रकार 33/11 के.वी. सब स्टेशन की संख्या 3817 थी उसे बढ़ाकर 4522 कर दी गयी है और पहले की अपेक्षा 705 सब स्टेशन ज्यादा बनाए गए। 1413 सब स्टेशन की क्षमता वृद्धि की गयी।

उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने छोटे-छोटे गांव, मजरों, मोहल्लों तक भी बिजली पहुंचाने का कार्य किया है और इससे सुदूर गांव में रहने वाले गरीबों को फायदा हुआ। प्रदेश सरकार 24 घण्टे बिजली देने के लिये संकल्पित है और इसके लिये सब स्टेशन, फीडर, ट्रांसफार्मर की क्षमता वृद्धि के साथ झूलते व लटकते हुये तारों को ठीक किया जा रहा है और आने वाले समय पर प्रदेश के लोगों को बेहतर विद्युत आपूर्ति मिलेगी इसका मैं आश्वासन देता

इटावा रोडवेज़ बस को ट्राला ने मारी टक्कर, ड्राइवर सहित दो की मौत, एक बच्चा घायल

इटावा

रोडवेज़ बस को ट्राला ने मारी टक्कर, ड्राइवर सहित दो की मौत, एक बच्चा घायल

30 यात्रियों से भरी कानपुर से आगरा की ओर जा रही थी रोडवेज़ बस,

खराबी आने पर साइड से खड़ी रोडवेज़ बस में 20 चक्का ट्राला ने पीछे से मारी टक्कर,

थाना जसवंतनगर क्षेत्र के अंतर्गत जमुना बाग फ्लाई ओवर पर हुआ हादसा,

इटावा, बिनीत कुमार पांडे को नगर का बरिष्ठ उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया

इटावा। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के नगर अध्यक्ष ओम रतन कश्यप ने उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के जिला अध्यक्ष संतोष सिंह चैहान की संस्तुति पर नगर इकाई ने अपना विस्तार करते हुए जनपद के वरिष्ठ समाज सेवी विनीत कुमार पांडे को नगर वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं अमित कुमार को कार्य समिति सदस्य मनोनीत किया है। विनीत कुमार पांडे के मनोनयन पर बधाई देने वालों में प्रमुख रूप से से उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के नगर संरक्षक मनोज गुप्ता अनवार हुसैन मधुसूदन दुबे नगर उपाध्यक्ष अखिलेश कौशिक नगर उपाध्यक्ष राजीव पाल नगर उपाध्यक्ष अंशु दुबे नगर उपाध्यक्ष अमित कुमार तिवारी नगर उपाध्यक्ष जितेंद्र राजपूत महामंत्री विवेक विवेक गुप्ता महामंत्री रमेश यादव कोषाध्यक्ष दीपचंद जैन सिंह मंत्री आशुतोष पमार मंत्री अविनाश पाल मंत्री शिवम दुबे मंत्री सुदीप जैन संगठन मंत्री सरदार मोहन सिंह युवा नगर अध्यक्ष अजय कुमार गुप्ता नगर अध्यक्ष महिला सुनीता कुशवाहा सब्जी मण्डी अध्यक्ष राजकुमार कुशवाह फल मंडी के अध्यक्ष मोहम्मद मुबीन उर्फ कल्लू आदि प्रमुख रूप् से शामिल हुए।

लखना ,बालेश्वर लाल जी की 35 वीं पुण्यतिथि पर अर्पित किए श्रद्धा सुमन*

*बालेश्वर लाल जी की 35 वीं पुण्यतिथि पर अर्पित किए श्रद्धा सुमन*

● ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के संस्थापक थे बालेश्वर लाल जी,

लखना इटावा। प्रदेश में पत्रकारों के सबसे बड़े संगठन के रूप में ख्याति ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के संस्थापक स्वर्गीय बालेश्वर लाल जी की 35 वीं पुण्यतिथि पर शुक्रवार को पत्रकारों ने श्रद्धा सुमन अर्पित किए हैं।
लखना स्थित आर एस पब्लिक स्कूल के सभागार में जनपद के पत्रकारों ने भारी संख्या में भाग लेकर स्वर्गीय बालेश्वर लाल जी के द्वारा संगठन को जिला स्तर से प्रारंभ करके प्रदेश स्तर तक पहुंचाने में जो महती भूमिका अदा की और पत्रकारों को जोड़ने का जो कार्य किया सभी पत्रकारों द्वारा उनकी भारी सराहना करते हुए उनके चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की है।
पुण्यतिथि के अवसर पर आयोजित श्रद्धाजलि सभा को सम्बोधित करते हुए
एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष स्वामी शरण श्रीवास्तव ने कहा है कि संस्थापक जी के सभी कार्य प्रशंसनीय थे,उन्होंने बताया कि उन्होंने पत्रकारों को जोड़ने का अभियान पोस्टकार्ड लिख कर शुरू किया था आज उसी का यह सुपरिणाम है कि आज प्रदेश के सभी जनपदों में एसोसिएशन की इकाइयां कार्यरत हैं। स्वर्गीय बालेश्वर लाल जी के सुपुत्र सौरभ कुमार प्रदेश अध्यक्ष के परिश्रम एवं लगन से आज यह संगठन प्रदेश के अलावा उत्तराखंड, हरियाणा,पंजाब,राजस्थान मध्य-प्रदेश और बिहार राज्यों में भी अपने पैर पसार चुका है,शीघ्र ही इसका राष्ट्रीय स्वरूप सभी के सामने होगा श्री श्रीवास्तव ने कहा कि पत्रकारों को पूरी निष्ठा एवं इमानदारी से कार्य करते हुए समाज की सेवा करनी चाहिए।
इस अवसर पर कुंअर संतोष सिंह चौहान जिलाध्यक्ष उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल ने कहा कि लोकतंत्र के इस चौथे स्तंभ के महत्व को आज सभी लोग जानते हैं पत्रकार बंधुओं के बिना समाज की कल्पना करना संभव नहीं है पत्रकारों को पूरी निष्ठा के साथ समाज सेवा करनी चाहिए। जिला संरक्षक शुगर सिंह राजपूत ने कहा है कि पत्रकारिता की गरिमा बनाए रखते हुए पत्रकारिता करनी चाहिए तथा निष्पक्ष पत्रकारिता करके समाज में अपना विशेष स्थान बनाना चाहिए। महामंत्री तरुण त्रिपाठी ने पत्रकारों से एकजुट रहकर संगठन को सहयोग करने की अपील की है। जिला महामंत्री राकेश राठौर ने पत्रकारिता के महत्व को बताते हुए सभी पत्रकारों से एकजुटता की अपील की है। श्रद्धांजलि सभा में पुष्पांजलि अर्पित करने बालों में चकरनगर तहसील अध्यक्ष अनामी शरण त्रिपाठी,भरथना तहसील अध्यक्ष संतोष गोस्वामी,इटावा तहसील अध्यक्ष प्रदीप सोनी,जिला मंत्री कुमारी निवेदिता भदौरिया,संरक्षक कन्हैयालाल त्रिपाठी,जिला महामंत्री सुशील तिवारी उर्फ रिंकू,जिला मंत्री अनुराग राजपूत,धर्मेंद्र प्रताप सिंह,विनीत तिवारी, दीपक शर्मा,रामकुमार सिंह चौहान,प्रवीण तिवारी,मुकेश यादव, दीपक सिंह चौहान,सनोज कुमार,संजय गोयल, सुशील कुमार गोयल, मूलचंद राठौर,प्रवीण तिवारी,विनीत तिवारी, दीपक शर्मा,राजीव भदौरिया,सत्यदेव शर्मा, सोनू आदि सहित पत्रकार साथियों ने संस्थापक बालेश्वर लाल जी को श्रद्धांजलि अर्पित की है। श्रद्धांजलि सभा का संचालन जिला महामंत्री राकेश कुमार सिंह राठौर ने किया।

फ़िरोज़ाबाद एसएसपी आशीष तिवारी ने केक काटकर निरीक्षक की मनाई शादी की सालगिरह ,

 

फ़िरोज़ाबाद एसएसपी आशीष तिवारी ने केक काटकर निरीक्षक की मनाई शादी की सालगिरह ,

वाचक पुलिस अधीक्षक केके तिवारी की मनाई गई शादी की सालगिरह ,

एसएसपी के एसपी ग्रामीण सीओ ऑफिस के साथ तमाम स्टाफ रहा केक काट ने के समय मौजूद ,

एसएसपी आशीष तिवारी ने निरीक्षक केके तिवारी को दी शुभकामनाएं ।

 

जसवंत नगर ,मीरखपुर पुठिया मैं दो पक्षों में कच्ची दीवार की बंटवारे को लेकर के विवाद

जसवंतनगर: थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम मीरखपुर पुठिया मैं दो पक्षों में कच्ची दीवार की बंटवारे को लेकर के विवाद हो गया एक पक्ष ने दीवार में धक्का मार दिया जिससे दूसरे पक्ष के एक 60 वर्षीय बुजुर्ग दबकर घायल हो गया आनन-फानन में सैफई पीजीआई में लाया गया जहां पर इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक के परिजनों का आरोप है दूसरे पक्ष ने उनके पिता की हत्या कर दीं है।

यह जानकारी मृतक के पुत्र मनोज कुमार ने देते हुये बताया की घर से सटी कच्ची दीवार को लेकर के रामअवतार पुत्र साधू सिंह के परिवारीजन आए दिन हमारे पिता पदम सिंह उम्र 60 वर्ष पुत्र बाबूराम को गाली गलौज किया करते थे शुक्रवार की सुबह 9 बजे यह लोग गाली गलौज कर रहे थे तो हमारे पिता ने दीवार के पास जा कर के मना किया तो इतने में ही रामअवतार व उन के परिवारी जनों ने कच्ची दीवार में धक्का मार दिया जिससे हमारे पिता उसी में दब गए जिसके बाद ग्रामीणों ने उन्हें निकाला जिन्हें हम सैफई पीजीआई लेकर आई जहां पर चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
थाना प्रभारी रमाकांत ने बताया कि 2 पक्षों का पारिवारिक बटवारा हो गया था जिसके पक्ष में यह बंटवारा हुआ था वह दीवाल के पास खड़े थे तभी बुजुर्ग पदम सिंह के ऊपर गिर गई अभी तक थाने में कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है