Monday , October 28 2024

Editor

औरैया, मंडी समिति सचिव को समस्याओं से अवगत कराया*

*औरैया, मंडी समिति सचिव को समस्याओं से अवगत कराया*

*समाजसेवी आसिफ राईन के नेतृत्व में सब्जी एवम फल विक्रेताओं ने की मुलाकात*

*फफूँद,औरैया।* समाजसेवी आसिफ राईन ,फल एवम सब्जी के वयापारियों ने फफूंद नगर स्थित सब्जी,गल्ला,फल मंडी की थोक व्यापार में आने वाली समस्याओं को लेकर जिला औरैया/दिबियापुर मंडी समिति के सचिव अरुण कुमार गुप्ता से मुलाकात की। विगत हो की नगर पंचायत फफूंद द्वारा लगवाई जा रही फफूंद मंडी दिबियापुर मंडी समिति के अंतर्गत आती है मौजूदा समय में नगर के सदर बाजार में आने के कारण आढ़तों पर बाहर से आने वाली गाड़ियों से अत्यधिक समस्याओं का सामना करना पड़ता है जिससे बाजार में खरीदारी एवम अन्य काम से आने वाले राहगीर और दुकानदार आये दिन जाम का शिकार होते हैं। फल मंडी भी औरैया फफूंद मार्ग पर लगती है जिससे कभी भी बड़ा हादसा होने की संभावना है। इन सभी परेशानियों को देखते हुए सभी थोक व्यापार को किसी बड़ी जगह स्थान्तरित कर व्यापार को बढ़ाया जा सके जिससे कि मंडी परिषद को भी राजस्व का फायदा हो और व्यापार का विस्तार हो सके। सचिव ने जिला प्रशासन व नगर पंचायत के सहयोग जल्द समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया है।चूंकि नगर पंचायत के पास कई जगह निष्क्रिय पड़ी हुईं हैं जिसका मौजूदा में कोई उपयोग नही,इस अवसर पर आसिफ राईन,इफ्तिखार हुसैन,असलम राईन,आदेश पोरवाल,परवेज राईन,अनिल कुशवाहा,अलीम राईन आदि लोग मौजूद रहे।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

औरैया, सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के प्रबंधक नरेंद्र त्रिपाठी चुने गये*

*औरैया, सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के प्रबंधक नरेंद्र त्रिपाठी चुने गये*

*० विद्यालय शिक्षण उपलब्धियों के क्षेत्र में और विशेष स्थान हासिल करें*- *नरेंद्र त्रिपाठी*

*दिबियापुर,औरैया।* नगर दिबियापुर के सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में शुक्रवार को कॉलेज प्रबंध समिति की प्रतिष्ठा पूर्ण चुनाव में समाजसेवी नरेंद्र त्रिपाठी को प्रबंधक , कॉलेज प्रबंध समिति का चुनाव जिला विद्यालय निरीक्षक ने भेजे पर्यवेक्षक प्रमोद कुमार मिश्र एवं भारतीय शिक्षा समिति कानपुर द्वारा भेजे गए चुनाव अधिकारी अतुल अवस्थी की देखरेख में संपन्न हुआ। चुनाव में अध्यक्ष रवि शंकर गुप्ता, उपाध्यक्ष राघव मिश्र, प्रबंधक नरेंद्र त्रिपाठी, उपप्रबंधक डॉ श्याम गुप्ता एवं रामोतार राजपूत को कोषाध्यक्ष चुना गया। इस मौके पर विद्यालय के पूर्व प्रबंधक विनोद चंद्र पांडे एवं डॉ अशोक शर्मा ने सभी को शुभ आशीष प्रदान किया एवं विद्यालय के प्रधानाचार्य सुशील कुमार तिवारी ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों व सदस्यों का माल्यार्पण कर स्वागत किया। इस दौरान प्रबंधक नरेंद्र त्रिपाठी कहा कि उनकी कोशिश होगी विद्यालय शिक्षण उपलब्धियों के क्षेत्र में और विशेष स्थान हासिल करें।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

औरैया, सड़क सुरक्षा अभियान के अंतर्गत जन जागरूकता रैली का आयोजन*

*औरैया, सड़क सुरक्षा अभियान के अंतर्गत जन जागरूकता रैली का आयोजन*

*०मत करो इतनी मस्ती- जिंदगी नहीं है सस्ती*

*फफूंद, औरैया।* आज दिन शुक्रवार को श्री राम कुमार भारतीय ज्ञान देवी महाविद्यालय फफूंद औरैया में उत्तर प्रदेश राज्य सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान (19 मई 2022 से 31 मई 2022 के क्रम में) के निर्देशों के अनुपालन में कार्यवाहक प्राचार्य डॉ विवेक कुमार शर्मा कार्यक्रम अधिकारी प्रो अनूप कुमार संरक्षण एवं सड़क सुरक्षा यातायात निर्देशन में जन-जागरूकता अभियान के अंतर्गत ग्राम सरैया व आसपास के क्षेत्र में जन -जागरूकता रैली निकाली गई जिसमें सभी वॉलिंटियर्स ने *सड़क सुरक्षा- जीवन रक्षा,*
*मत करो इतनी मस्ती- जिंदगी नहीं है सस्ती* नारा लगाते हुए हाथों में सड़क सुरक्षा संबंधी स्लोगन व पोस्टर के माध्यम से क्षेत्रवासियों को सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित किया । जिसमें सभी क्षेत्रवासियों ने माना कि जिंदगी हमारी है तो जिम्मेदारी भी हमारी है ,हमें अपने घर वालों की सुरक्षा के लिए खुद को सुरक्षित रखना ही पड़ेगा । एक सामाजिक प्राणी होने के नाते हमारा यह कर्तव्य भी है कि हम सड़क पर अपने साथ-साथ दूसरों की जिंदगी की भी रक्षा करें ,सावधान रहें -सुरक्षित रहें। संस्था प्रबंधक मुकेश भारतीय ने अमेरिका एवं भारत की सड़क सुरक्षा नियमों की तुलना पर व्याख्यान दिया। इस कार्यक्रम के उपलक्ष में संतोष कुमार राय,इंद्रपाल ,संतोष कुमारी सिमरन, सरिता ,कमलेश कुमार विमलेश कुमार, मारुत चंद ,मनोज ,अजीत विक्रम विद्यालय का समस्त स्टॉप उपस्थित रहा।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

औरैया, वासनाओं के त्याग से ही प्रभु से मिलन संभव- मनोज अवस्थी*

*औरैया, वासनाओं के त्याग से ही प्रभु से मिलन संभव- मनोज अवस्थी*

*रुरुगंज,औरैया।* श्रीमद्भागवत कथा बड़े से बड़े पापियों को भी पापमुक्त कर देती है। जो व्यक्ति भागवत कथा आत्मसात कर लेता है, वह सांसारिक दुखों से मुक्त हो जाता है। यह विचार रुरुगंज क्षेत्र के गांव विशुनपुर में पांडरी बाबा मंदिर के पास चल रही श्रीमद्भागवत कथा के दूसरे दिन अंतरराष्ट्रीय कथाकार एवं समाज सुधारक मनोज अवस्थी जी महाराज ने श्रोताओं को कथा का रसपान कराते हुए प्रकट किया। आचार्य ने कहा कि जीवन में यदि मान, बड़ा पद या प्रतिष्ठा मिला जाए तो उसे ईश्वर की कृपा मानकर भलाई के कार्य करना चाहिए, लेकिन यदि उसका जीवन में किंचित मात्र भी अभिमान हुआ तो वह पाप का भागीदार बना देता है। कहा कि अहंकार से भरे राजा परीक्षित ने जंगल में साधना कर रहे शमीक ऋषि के गले में मरा हुआ सर्प डाल दिया। परिणाम स्वरूप राजा परीक्षित को एक सप्ताह में मृत्यु का शाप मिला। जब परीक्षित ने अपने सिर से स्वर्ण मुकुट को उतारा तो उन पर से कलियुग का प्रभाव समाप्त हो गया और उन्हें अपनी गलती का अहसास हुआ। लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। कहा कि जब-जब भगवान के भक्तों पर विपदा आती है तब भगवान उनके कल्याण के लिए सामने आते हैं। भगवान शिव सदैव प्रेम करना चाहिए। आगे कहा कि परीक्षित को भवसागर से पार लगाने के लिए अब भगवान शुकदेव के रूप में प्रकट हो गए और श्रीमद्भागवत कथा सुनाकर परीक्षित को अपने चरणों में स्थान प्रदान किया। उन्होंने महाभारत के कई प्रसंग भी सुनाए। कर्ण और भगवान श्रीकृष्ण के बीच संवाद को बताते हुए उन्होंने कहा कि युद्ध के दौरान जब कर्ण की भगवान कृष्ण से चर्चा हुई तो कर्ण ने कहा कि मृत्यु के बाद ऐसी जगह मेरा दाह संस्कार हो जहां आज तक किसी का नहीं हुआ। भगवान ने उसकी मृत्यु के बाद कर्ण का अंतिम संस्कार अपने हाथों से किया। कृष्ण और विदुर का प्रसंग भी सुनाया गया। आचार्य ने कहा कि नारायण की भक्ति में ही परम आनंद मिलता है। उसकी वाणी सागर का मोती बन जाता है। भगवान प्रेम के भूखे हैं। वासनाओं का त्याग करके ही प्रभु से मिलन संभव है। उन्होंने श्रद्धालुओं से कहा कि वासना को वस्त्र की भांति त्याग देना चाहिए। भागवत कथा का जो श्रवण करता है भगवान का आशीर्वाद बना रहता है।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

औरैया, स्कूली वाहनों का फिटनेस ना होने पर की जाएगी कार्यवाही*

*औरैया, स्कूली वाहनों का फिटनेस ना होने पर की जाएगी कार्यवाही*

*औरैया।* शुक्रवार को परिवहन अधिकारी द्वारा एक सूचना जारी की गई है, कि जनपद के ऐसे समस्त विद्यालय जिनमें विद्यार्थियों के आवागमन में वाहनों का उपयोग होता है, के प्रबंधक/प्रधानाचार्य को निर्देशित किया जाता है, कि सभी अपने विद्यालयी वाहनों की फिटनेस जरूर करा लें। गुरूवार को आहूत जनपद स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में जिलाधिकारी द्वारा भी स्कूली वाहनों की फिटनेस कराए जाने के लिए निर्देशित किया गया है। अतः समस्त स्कूली वाहन स्वामियों को पुनः निर्देशित किया जाता है, की वाहनों के फिटनेस अवश्य करा लें, अन्यथा की दशा में पंजीयन निलंबन/ चालान/ निरुद्ध की कार्यवाही अमल में लाई जाएगी जिसका संपूर्ण दायित्व विद्यालय का होगा। परिवहन अधिकारी द्वारा बताया गया है कि नवयुग शिक्षण संस्थान, मल्हौसी, बाल विकास संस्थान, अजीतमल, लिटिल एंजेल पब्लिक स्कूल, बिधूना, बाबूराम सुगंधी देवी इंटर कॉलेज, बाबरपुर, जेबीएस अकैडमी, औरैया, सौरभ एकेडमी, बेला, सत्यम पब्लिक एकेडमी, बेला, आइडियल पब्लिक हाई स्कूल, बिधूना, आर जे डी पब्लिक स्कूल, ककोर, ज्ञानस्थली, औरैया आदि ऐसे विद्यालय हैं जिनके वाहनों की फिटनेस लंबित है।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

औरैया, 30 मई को अयोग्य पेड़ों की होगी नीलामी*

*औरैया, 30 मई को अयोग्य पेड़ों की होगी नीलामी*

*औरैया।* आज दिन शुक्रवार को अपर जनपद न्यायाधीश राजेश चौधरी ने सर्वसाधारण को सूचित किया है, कि जनपद न्यायालय में पांच अदद अयोग्य पेड़ जो काफी झुके हुए हैं, कभी भी तेज आंधी में गिर सकते हैं। जिससे न्यायालय परिसर की बिल्डिंग क्षतिग्रस्त हो सकती है, को कटवाने की सार्वजनिक नीलामी 30 मई को 01:00 बजे न्यायालय परिसर में नीलामी समिति की उपस्थिति एवं देखरेख में संपन्न होगी। अधिक जानकारी के लिए जनपद न्यायाधीश कार्यालय में उपस्थित हो सकते हैं।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

इटावा नगर पालिका परिषद को नगर निगम बनाए जाने का मुददा विधान सभा मे रखा*

*इटावा नगर पालिका परिषद को नगर निगम बनाए जाने का मुददा विधान सभा मे रखा*

*विधान सभा सत्र में सदर विधायक सरिता भदौरिया ने रखा प्रस्ताव*

*इटावा।* उत्तर प्रदेश  की 18वीं विधानसभा का पहला सत्र बीते 23 मई को शुरु हुआ।यह सत्र राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के अभिभाषण से शुरू हुआ,यूपी में दूसरी बार बीजेपी की सरकार बनने के बाद ये पहला विधानसभा सत्र है,इसमें कई बड़े एलान किये गए हैं,वहीं शुक्रवार को *इस सत्र के पांचवें दिन बजट पर चर्चा में सदर विधायक सरिता भदौरिया ने इटावा नगर पालिका परिषद को नगर निगम बनाए जाने संबंधी कई प्रस्ताव अपने उद्बोधन के दौरान विधान सभा में रखे।*
इटावा विधानसभा का चुनाव पुनः जीतने के उपरांत सदर विधायक सरिता भदौरिया ने कहा कि 2017 में इटावा विधानसभा हमें बदहाल स्थिति में मिली अगर हमें अच्छे हाल में मिलती तो हम इसे और अच्छा बनाते लेकिन जिस स्थिति में हमें मिली उसमें हमने सुधार लाने की कोशिश की, *इटावा विधानसभा को आदर्श विधानसभा बनाए जाने के संबंध में कई प्रस्ताव सदन के समक्ष रखे, जिसमें इटावा नगर पालिका परिषद को नगर निगम बनाए जाने का प्रस्ताव इकदिल को विकास खंड बनाए जाने का प्रस्ताव बढ़पुरा ब्लॉक में 33 केवीए का पावर हाउस बनाए जाने का प्रस्ताव पिनाहट चम्बल कैनाल परियोजना की सफलता के लिए टेल तक पानी पहुंचाने का प्रस्ताव जनपद के बढ़पुरा एवं पछायगांव थाना को सीओ सर्किल जसवन्त नगर से हटाकर सीओ सर्किल इटावा में जोड़े जाने का प्रस्ताव सहित कई प्रस्ताव जिन से इटावा विधानसभा को आदर्श विधानसभा बनाया जा सके ऐसे कई प्रस्ताव अपने संबोधन में रखे।

औरैया, नारी सशक्तिकरण -:* *योग सिखाने के साथ महिलाओं को सशक्त बना रही ऋतु वर्मा*

*औरैया, नारी सशक्तिकरण -:* *योग सिखाने के साथ महिलाओं को सशक्त बना रही ऋतु वर्मा*

*दिबियापुर,औरैया।* गुंजन रोड पर स्थित गुंजन मंडपम में श्रेष्ठ योगा सेंटर की योगा प्रशिक्षिका ऋतु वर्मा ने लोगों को लिए एक महीने तक फ्री योगा क्लासिस चला रही है ,और बाहरी लोगों के लिए सुबह 5:30 से 6:30 बजे तक ऑफ व ऑनलाइन क्लास एक साथ चलाती है , वहीं लोगो को योग करकरा स्वस्थ्य रहने के टिप्स देती है। योगा सीखने के लिए बहुत संख्या में लोग हिस्सा ले रहे है। योगा प्रशिक्षिका ऋतु वर्मा सभी को योग का प्रशिक्षण और योगाभ्यास कराती है। उन्होंने योगा के कई तरह के तरीके और उनसे होने वाले फायदों को बारीकी से बताया। ऋतु वर्मा ने कहा कि स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मन का वास होता है। हमें अपने शरीर को अहार विहार, योगाभ्यास एवं विचारों के द्वारा स्वास्थ्य रहने का सतत प्रयास करना चाहिए, जिससे स्वस्थ समाज का निर्माण हो सके। वहीं योगा प्रशिक्षिका के द्वारा चलाई जा रहे योगाभ्यास का निरीक्षण औरैया ब्लक के खंड विकास अधिकारी ने किया, और उन्होंने रोजाना योगाभ्यास कराने के लिए योगा संचालिका ऋतु वर्मा की सराहना की। वहीं योगा संचालिका ऋतु वर्मा ने लड़कियों को सीखने पर ज्यादा जोर दिया । मालूम हो कि ऋतु वर्मा श्रेष्ठ कला संगम फाउंडेशन की प्रदेश अध्यक्षा भी है और यह कार्यकम बालिका सशक्तिकरण अभियान के द्वारा चलाया जा रहा है। योगा के बाद वह लडकियो को सेल्फ डिफेंस भी सिखा रही है। उन्होंने इस कार्यकम में लोगो से हिस्सा लेने की अपील की।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

औरैया, माहवारी स्वच्छता दिवस (28 मई ) पर विशेष*

*औरैया, माहवारी स्वच्छता दिवस (28 मई ) पर विशेष*

*० माहवारी में इम्युनिटी कम होने से रहती है इंफेक्शन की संभावना*

*० सेहत और सुरक्षा के लिए सेनेटरी पैड्स के लिए तय हैं मानक*

*औरैया।* व्यक्तिगत स्वच्छता को बनाए रखने के लिए बार-बार हाथों को साबुन-पानी से धुलने की सलाह दी जाती है। घर पररहने के अलावा संतुलित आहार और व्यायाम करने की सलाह दी जाती है। इससे शरीर को बीमारियों से लड़ने में आसानी होगी, लेकिन पीरियड्स के दौरान महिलाओं को अपने स्वास्थ्य पर और भी ज्यादा ध्यान देने की जरूरत होती है। महिलाओं और किशोरियों को सुरक्षित और स्वच्छ मासिक धर्म का अनुपालन करने के लिए सही उत्पादों, सूचना और सुविधाओं के उपयोग के बारे में जागरूक बनाने के लिये हर साल 28 मई को मासिक धर्म स्वच्छता दिवस मनाया जाता है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अर्चना श्रीवास्तव ने बताया कि माहवारी के दौरान महिलाओं में बीमारियों से लड़ने की शक्ति कम हो जाती है। ऐसे में उनमें इंफेक्शन की संभावना भी बढ़ जाती है। इसलिए, मासिक धर्म स्वच्छता के साथ स्वास्थ्य और पोषण पर ध्यान देना चाहिए।
*मासिक धर्म स्वच्छता बनाए रखने के टिप्स*
100 शैय्या जिला संयुक्त चिकित्सालय में तैनात स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ अस्मिता का कहना है कि हर महिला को मासिक धर्म के दौरान साफ-सफाई का खास ख्याल रखने की जरूरत होती है, क्योंकि इस समस्य शरीर की गंदगी ब्लड के रूप में बाहर आती है। इस दौरान अगर लापरवाही बरती जाती है, तो संक्रमण होने की संभावना बढ़ सकती है। इसलिए कुछ बातों का खास ख्याल चाहिए। हर चार से पांच घंटे में अपना सेनेटरी नैपकिन बदलें और हर बार सैनेटरी पैड्स बदलते समय अपने प्राइवेट पार्ट्स को धोकर साफ करें। इस्तेमाल किए पैड को पेपर में लपेटकर डस्टबिन में डालें। बेडशीट भी बदलती रहें। पैड बदलने के बाद अच्छी तरह से हाथ धुलें।
*शारीरिक व मानसिक व्यायाम भी जरूरी*
डॉ अस्मिता बताती हैं कि योगा, मेडिटेशन और हल्के व्यायाम पीरियड्स के दिनों में अच्छे साबित हो सकते हैं। इससे बीमारियों से लड़ने की ताकत बढ़ती है। हालांकि, कड़ी एक्सरसाइज करने की मनाही होती है। मासिक धर्म के दौरान विटामिन और प्रोटीन से भरपूर आहार का सेवन करें। आहार में फल, अंकुरित अनाज, डेयरी प्रोडक्ट्स और सूखे मेवे शामिल करें। इस समय मांसाहारी आहार न लेना ही बेहतर होगा। आराम करें, तनाव से बचें। कम से कम आठ घंटे की नींद लें, शरीर को आराम देने के लिए पर्याप्त समय निकालें।
सेहत और सुरक्षा के लिए सैनेटरी पैड्स के लिए तय हैं मानक।
मासिक धर्म में जिन सेनेटरी पैड्स का इस्तेमाल स्वच्छता और सुरक्षा के लिए किया जाता है वह पूरी तरह से सुरक्षित हों और उससे महिलाओं की सेहत पर बुरा असर भी न पड़े, इसके लिए सरकार ने मानक तय कर रखे हैं। इंडियन ब्यूरो ऑफ़ स्टैंडर्ड्स ने सैनेटरी पैड के लिए यह मानक मूल रूप से सन 1969 में प्रकाशित किया था जिसे फिर 1980 में संशोधित किया गया| समय-समय पर इसमें बदलाव भी किए जाते रहे हैं।”सैनिटरी नैपकिन” या “सैनिटरी पैड” मासिक धर्म के दौरान रक्त को सोखने के लिए उपयोग किया जाता है। आईएस 5405 में मानदंडों और नियमों का विस्तृत विवरण है, जिसका सैनिटरी पैड निर्माताओ कों पालन करना होता है।
*माहवारी स्वच्छता दिवस पर आयोजित होंगे जागरूकता कार्यक्रम*
किशोरियों को माहवारी स्वच्छता प्रबंधन के लिए सार्वजनिक जागरूकता बढ़ाने के उददेश्य से जनपद में इस दिवस पर शनिवार को विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर वृहद स्तर पर जानकारी का प्रचार-प्रसार किया जाना है। इस संबंध में मिशन निदेशक, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, उप्र ने समस्त मुख्य चिकित्सा अधिकारी को पत्र जारी किया है। पत्र में जिक्र है कि यह एक उपयुक्त समय है कि जब हम किशोर-किशोरियों को स्वास्थ्य संदेशों के साथ संबंधित जोखिम कारकों एवं जोखिमों को कम करने के उपायों के बारे में जानकारी दें।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

इटावा:-* तहसीलदार सैफई मोनालिसा जौहरी ने सैफ़ई इलाके में 75 बीघा सरकारी जमीन को कराया कब्जामुक्त

*इटावा:-* तहसीलदार सैफई मोनालिसा जौहरी ने सैफ़ई इलाके में 75 बीघा सरकारी जमीन को कराया कब्जामुक्त

तहसीलदार मोनालिसा जौहरी ने वन विभाग व राजस्व विभाग और थाना पुलिस की संयुक्त टीम को साथ लेकर ग्राम बरौली कला तहसील सैफई, जनपद इटावा में वन विभाग की गाटा संख्या 390 रकवा 6.158 हैक्टेयर (75 बीघा) जमीन को जे.सी.बी. के माध्यम से अवैध कब्जेदारों से कब्जामुक्त कराकर वन विभाग के सुपुर्द किया।