Monday , October 28 2024

Editor

इटावा- कचहरी सिविल कोर्ट परिसर के बाहर गवाह को धमकाने आये दो व्यक्तियों को पुलिस ने लिया हिरासत में

इटावा- कचहरी सिविल कोर्ट परिसर के बाहर गवाह को धमकाने आये दो व्यक्तियों को पुलिस ने लिया हिरासत में, एस एस पी इटावा को कचहरी परिसर में संदिग्ध वाहन एवं उसमे सवार लोगो के द्वारा किसी अप्रिय घटना को अंजाम देने की सूचनाके बाद कचहरी परिसर में हड़कंप कट गया था

बिना कोई वक़्त गवाए इटावा एसएसपी जयप्रकाश सिंह एडिशनल एसपी ग्रामीण सत्यपाल सिंह एवं सीओ सिटी अमित कुमार ने भारी पुलिस बल के साथ सिविल कोर्ट परिसर के बाहर खड़ी काले रंग की स्कार्पियो एवं उसमें बैठे एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी थी वही काली फ़िल्म एवं हूटर लगी काली स्कोर्पियो में आये एक अन्य व्यक्ति को कचहरी परिसर से ही पुलिस ने पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया

औरैया, अतिक्रमण अभियान चलाये जाने को लेकर व्यापारियों में नाराजगी*

*औरैया, अतिक्रमण अभियान चलाये जाने को लेकर व्यापारियों में नाराजगी*

*० सोशल मीडिया में व्यापारी पर आरोप लगाकर खबर पोस्ट करने पर जताया आक्रोश*

*दिबियापुर,औरैया।* शुक्रवार को दिबियापुर थाने में व्यापारी नेता अजय गुप्ता पैराडाइज ने नगर के व्यापारियों के साथ इंस्पेक्टर शशिभूषण मिश्रा से मिलकर दिए गए तहरीर में बताया कि कि मै एक व्यापारी के साथ प्रतिनिधि उद्योग व्यापार मंडल दिबियापुर का नगर अध्यक्ष भी हूंँ। जिस कारण मेरी पहचान पूरे नगर एवं जिले में है। इसी ईष्या के कारण नगर के कुछ लोग साजिश कर उन्हें नगरवासियों एवं व्यापारियों का विरोधी बनाने के लिये भामक खबरें सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हैं या फिर दुकानदारों के पास जा जाकर भ्रामक खबर देकर उन्हें उन सभी का विरोधी बनाने में कोई कमी कसर नहीं छोड़ रहे हैं। इसी के तहत बीते 26 मई को मेरे पास नगर से कई फोन आये और मुझे बुरा भला कहने लगे कि तुम आजकल बहुत नेता बन रहे हो और सभी के घर दुकान तुड़वाने में लगे हो तब मैंने उन सभी से कहा कि ये कुछ जिम्मेदार लोगों द्वारा मेरे प्रति भ्रामक खवर फैलाकर स्वयं सभी के हितैषी बनकर नगर पंचायत का चुनाव जीतना चाहते हैं, जबकि ये अतिक्रमण हटाओ अभियान केवल दिबियापुर में ही नहीं पूरे प्रदेश में सरकार द्वारा चलाया जा रहा है, फिर भी वे संतुष्ट नहीं हुये और कहा कि आज आपने फिर पीडब्ल्यूडी के निशान लगवाये , और ये खबर सोशल मीडिया के व्हाट्सएप ग्रुप टीम अरविंद पोरवाल ग्रुप में फोटो सहित लिखकर दोपहर 2:35 बजे पर मुकेश कुमार ने अपने नंबर 7248882711 से पोस्ट की, तब मैंने सच्चाई जानी तो सत्य निकली।इसलिये मुकेश कुमार के द्वारा इस भ्रामक खबर को डालकर जो उन्हें नगरवासियों एवं व्यापारियों का विरोधी बनाकर बदनाम किया गया, और मेरा मानसिक उत्पीड़न कर मुझे साजिश के तहत मेरा सामाजिक सामाजिक हृरास्य किया गया है, और यह लोग कभी भी किसी भी फर्जी व झूठे मुकदमे में फसाने की कोशिश कर सकते हैं। इससे मुझे मुकेश कुमार एवं साजिश में शामिल संबंधित लोगों से भविष्य में जान- माल का खतरा है। वहीं मुकेश कुमार के साथ इस साजिश में शामिल लोगों पर प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्जकर कार्यवाही की जाये, और मेरी और मेरे परिवार की सुरक्षा किये जाने की मांग की । वहीं इस सम्बन्ध में दिबियापुर थाना प्रभारी शशिभूषण मिश्रा ने व्यापारियों को आश्वासन दिया कि पोस्ट करने वाले पर कार्यवाही होगी। उन्होंने व्यापारियों द्वारा दिए गए नम्बर से उस नंबर पर कॉल कर उसे थाने बुलाया गया है।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

औरैया, प्रदेश संगठन की नीतियों से असंतुष्ट होकर आम आदमी पार्टी औरैया के जिला अध्यक्ष समेत तमाम कार्यकर्ताओं ने दिया त्याग पत्र*

*औरैया, प्रदेश संगठन की नीतियों से असंतुष्ट होकर आम आदमी पार्टी औरैया के जिला अध्यक्ष समेत तमाम कार्यकर्ताओं ने दिया त्याग पत्र*

*औरैया।* आम आदमी पार्टी जनपद औरैया की जिला कार्यकारिणी के जिला अध्यक्ष श्री सोमेंद्र पोरवाल के नेतृत्व में विश्वास प्रकट करते हुए आम आदमी पार्टी की प्राथमिकता से त्यागपत्र दे दिया है। प्रेस को जारी प्रेस नोट में जिला अध्यक्ष सोमेंद्र पोरवाल ने प्रदेश संगठन पर निशाना साधते हुए भेदभाव एवं चाटुकारिता का आरोप लगाया और कहा कि पार्टी अरविंद केजरीवाल जी की नीतियों और सिद्धांतों से भटक गई है। और पूरे प्रदेश में समाजवादी पार्टी की बी टीम बनकर कार्य कर रही है। जिससे पार्टी के कार्यकर्ता अपने आप को ठगा व थका हुआ महसूस कर रहा है। हम सभी कार्यकर्ता जमीनी स्तर से पार्टी को मजबूती देने का कार्य कर रहे थे। लेकिन प्रदेश संगठन द्वारा मनचाहा आदेश जारी करके पूरे प्रदेश में पार्टी को कमजोर करने का कार्य किया गया। वहीं प्रदेश प्रभारी माननीय सांसद श्री संजय सिंह जी किसी भी कार्यकर्ता का कोई भी संदेश अथवा कोई भी फोन नहीं उठा रहे हैं। जहां पर जिला अध्यक्ष औरैया के द्वारा आरोप लगाते हुए कहा कि जिन लोगों को प्रदेश संगठन की जिम्मेदारी दी गई है या तो वह अनुभवहीन हैं या पार्टी के लोगों को समझने का मतलब नहीं समझते हैं। लेकिन फिर भी हम सभी कार्यकर्ताओं ने तन मन धन से पार्टी को मजबूत करने का कार्य किया और जिसे पार्टी ने नहीं समझा। जिससे हम लोग आहत होकर पार्टी से त्यागपत्र दे रहे हैं अतः पार्टी से आज के बाद हम लोगों का कोई भी रिश्ता एवं ताल्लुकात नहीं है। इस मौके पर पार्टी को अलविदा कहने वाले कार्यकर्ता जिला अध्यक्ष सोमेंद्र पोरवाल, एससी एसटी जिला अध्यक्ष नरेश कठेरिया, जिला उपाध्यक्ष हरि किशन पोरवाल, एस एच एस एल जिला सह प्रभारी सत्यसिंह, जिला मीडिया प्रभारी पंकज सिंह राणावत, जिला सचिव अरशद नईम, राहुल प्रजापति, विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र कुमार यादव, विधानसभा महासचिव बिधूना अनिल कुमार यादव समेत आधा सैकड़ा कार्यकर्ताओं ने पार्टी को त्यागपत्र देकर पार्टी को छोड़ने का ऐलान किया।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

दबंग दलित परिवार पर कई बार कर चुके हैं जानलेवा हमला,

*गांव में दबंगों का कहर-दलित परिवार भयभीत*

● दबंग दलित परिवार पर कई बार कर चुके हैं जानलेवा हमला,

ऊसराहार,इटावा। ऊसराहार थाना क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम किशनपुरा में एक दलित परिवार दबंगों के कहर से इतना टूट चुका है कि अब यह परिवार गांव से पलायन करने को मजबूर है। दलित परिवार ने ऊसराहार पुलिस से लेकर इटावा मुख्यालय के सभी आला पुलिस अफसर व एसएसपी से न्याय और सुरक्षा की गुहार लगा चुका है लेकिन सुनवाई अभी तक शून्य रही है। भले ही प्रदेश में योगी के कड़े कानून लागू होने लेकिन इटावा के दबंगों को योगी के कानून से अभी भी डर नहीं लगता । दबंग दलितों के हाथ पैर तोड़कर कर मरणाशन चुके हैं। उचित कार्यवाही नही होने पर जब दलित परिवार प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी के जनता दरबार में भी न्याय और सुरक्षा की गुहार लगाने पहुँचा तो दबंगों का कहर दलितों पर उग्र होकर टूट पड़ा,और दबंगों ने राहचलते पुत्रबधू का रास्ता रोककर बधू से अश्लील हरकतें करते हुए पूरे परिवार को जान से मारने देने की धमकियां दे डालीं। जिसके चलते दुखी पुत्रबधू सातवीं बार न्याय और सुरक्षा की गुहार लगाने थाने पहुंची है।
पूरा मामला इटावा जनपद ऊसराहार क्षेत्र के ग्राम किशनपुरा का है,यहां इन दिनों दबंगों के हौसले इतने बुलंद हैं कि एक दलित परिवार को गांव से भागने पर मजबूर कर रहे है। दलित परिवार का बस इतना दोष है कि वह अपनी मां-बहिनों को उन दबंगों की हवस का शिकार नहीं होने दे रहे है।
आपको बतादें ग्रन्व के नामजद दबंग आए दिन दलित परिवार की मारपीट करते रहते हैं दबंग बलराम यादव उर्फ भूरे,सीटू यादव,नीटू यादव और कन्हैया यादव आए दिन दलित परिवार के ध्यान सिंह कोरी के घर पर बुरी नजर बनाए रहते है। मौका पाते ही घर में घुस जाते है। जिसका विरोध इन बेचारे दलितों द्वारा किया जाता है। तो दबंग दलित परिजनों की बेतहाशा मारपीट करते हैं। घटना बीते वर्ष 26 अप्रैल 2021 की रात्रि साढ़े 10 बजे उक्त दबंग घर में घुस कर महिलाओं से अश्लील हरकतें करने लगे जिसका विरोध किया गया। तो दबंगों ने घर से बाहर निकल ईंट-पत्थर की घर में बौछार कर दी। ईंटों की बौछार से कई लोग घायल हो गए थे। उक्त मामले में दलित घायलों ने ऊसराहार पुलिस को लिखित तहरीर दी थी। जिसमें पुलिस ने मात्र एनसीआर प्रथम सूचना दर्ज कर इतिश्री करली थी। और दबंगों की पुलिस से सांठगांठ के चलते उन्हें पुलिस ने किसी के विरुद्ध कोई कार्यवाही गिरफ्तार नहीं की। जिससे दबंगों के हौसले और बुलंद हो गए। और फिर दबंगों ने दलित परिवार पर जान लेवा हमला कर दिया।
चार अप्रैल को दबंग बलराम यादव,सीटू,नीटू और कन्हैया ने ध्यान सिंह कोरी को खेत में पकड़ लिया और लाठी डंडों व धारदार हथियार से कई बार हमला कर दलितों को लहूलुहान कर दिया। उक्त हमला में दलित ध्यान सिंह मरणाशन हो गए। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। गम्भीर घयाल ध्यान सिंह कोरी को पुलिस ने नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र पर भर्ती कराया। जहां पर डॉक्टरों ने नाजुक हालत देखते हुए सैफई पीजीआई रिफर कर दिया। करीब पन्द्रह दिन तक भर्ती रहने पर पीजीआई आई से डिशचार्ज कर दिया गया।
दबंगों द्वारा जान मारने की धमकियां मिलने के कारण दलित परिवार इधर-उधर भटक रहा है।
जहां एक तरफ भाजपा सरकार ने दलितों पर हो रहे अत्याचार के लिए इतने कठोर कानून बनाए है,लेकिन इन कठोर कानून को पुलिस तांक पर रखकर अपनी मनमानी करने में लगे हुई है।
दलित परिवार की बहू को दबंगों ने रास्ते में घेर लिया। तो उसके और उसके पति के साथ जाति सूचक गालियां देने लगे। इतना ही नहीं दलित महिला के साथ अश्लील हरकतें भी करने लगे। जिसका दलित महिला अनीता ने ऊसराहार में महिला डेस्क पर एक तहरीर दी है।
अब देने वाली बात यह होगी कि इस दलित परिवार को कब तक न्याय मिलता है या प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ का कानून हवा हवाई ही बन कर रह जाएगा।

फर्रुखाबाद  अबैध इमारतों पर चला बाबा जी का बुल्डोजर

फर्रुखाबाद

अबैध इमारतों पर चला बाबा जी का बुल्डोजर

एक दर्जन से अधिक दुकाने मकान जिला प्रशासन ने किए ध्वस्त

पी डब्ल्यू डी की जमीन पर बने थे भबन दुकाने

सिटी मजिस्ट्रेट ने जमीदोज कराया अबैध कब्जा

अबैध कब्जाधारियों में मचा हड़कंप

कोतवाली फतेहगढ क्षेत्र के जे एन बी रोड का मामला

PokerBaazi.com पर भारत के सबसे बड़े पोकर टूर्नामेंट – एंडबॉस का 2022 संस्‍करण पूरा हुआ

 

26 मई, 2022: PokerBaazi.com की मेजबानी में भारत के सबसे बड़े एकल पोकर टूर्नामेंट एंडबॉस का 2022 संस्‍करण खत्‍म हो चुका है, जिसमें 5 करोड़ रूपये की बड़ी इनामी राशि थी। दिल्‍ली के 26 वर्षीय बी.टेक ग्रेजुएट जितेन्‍द्र गढ़वाल ने चैम्पियन का खिताब जीता और 1 करोड़ रूपये की इनामी राशि भी। 18 मई को शुरू हुए इस टूर्नामेंट के लिये देशभर से 4928 से ज्‍यादा एंट्रीज आई थीं।

बाज़ी गेम्‍स के फाउंडर एवं सीईओ, श्री नवकिरण सिंह ने कहा, ‘’एंडबॉस के हर संस्‍करण के साथ हम भारत में पोकर के इकोसिस्‍टम की बढ़ती लोकप्रियता देख रहे हैं। इस तरह के टूर्नामेंट्स में बढ़ती भागीदारी और अपनी कुशलताओं से एक-दूसरे को पछाड़ने के लिए प्‍लेयर्स के बीच भीषण मुकाबला यह संकेत देते हैं कि लोग इस गेम के बड़े जानकार बन रहे हैं। एक ब्राण्‍ड के तौर पर हम पोकर को मुख्‍यधारा का खेल बनाना चाहते हैं और इस तरह के टूर्नामेंट्स से प्‍लेयर्स को पोकर में आगे बढ़ने के लिये प्रोत्‍साहन और प्रेरणा पाने का सबसे बढि़या मंच मिलता है।‘’

जितेन्‍द्र ने 2016 में शौक के तौर पर पोकर खेलना शुरू किया था और बीतते समय के साथ पोकर उनका जुनून बन गया। उन्‍हें अपने एक दोस्‍त की इंस्‍टाग्राम पोस्‍ट से एंडबॉस का पता चला और फिर वह इस टूर्नामेंट में आ गये। इस सफलता के बाद जितेन्‍द्र अपने परिवार के साथ छुट्टियाँ मनाने के लिए इस इनामी राशि का इस्तेमाल करना चाहते हैं।

अपनी उपलब्धि पर आईटी प्रोफेशनल जितेन्‍द्र गढ़वाल ने कहा कि, “अभी पोकर की दुनिया विकसित हो रही है और यह ‘किस्‍मत के खेल’ की आम धारणा से अलग होकर धीरे-धीरे सबसे ज्‍यादा माँग वाले कौशल-आधारित खेलों में से एक बन रहा है। इस प्रकार ज्‍यादा से ज्‍यादा लोगों को ऐसे टूर्नामेंट्स में भाग लेने की प्रेरणा मिल रही है। पोकर का सफल प्‍लेयर बनने के लिए आपको धैर्य रखना चाहिये और टेबल पर कोई भी फैसला लेने से पहले सारे उपलब्‍ध विकल्‍पों पर सोचना चाहिये। देशभर के कुशल प्‍लेयर्स के साथ खेलने से न केवल मैंने अपनी कुशलताओं को परखा, बल्कि यह भी जाना कि मुझे सुधार की जरूरत है। अपनी उपलब्धि से मैं बहुत खुश हूँ और अब आगामी टूर्नामेंट्स में अपने गेम को अगले स्‍तर पर ले जाना चाहता हूँ।”

टूर्नामेंट का फिनाले 22 मई, 2022 को हुआ था, जिसमें जितेन्‍द्र प्रथम स्थान हासिल किया और उन्‍होंने एंडबॉस का प्रतिष्ठित खिताब जीता। दिल्‍ली के 28 वर्षीय इशान कपूर दूसरे स्‍थान पर रहे और उन्‍होंने 60,20,000 रूपये जीते, जबकि पुणे के 37 वर्षीय भूषण सोहानी तीसरे स्‍थान पर रहे और उन्‍हें इनाम के तौर पर 31,35,000 रूपये मिले। इस टूर्नामेंट में बाजी मारने वाले राज्‍य थे नई दिल्‍ली, महाराष्‍ट्र, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल, गोवा, उत्‍तर प्रदेश और राजस्‍थान, जिन्‍होंने इस संस्‍करण के टॉप 10 विजेता दिये।

औरैया, गांव में सफाई कर रहे सफाई कर्मियों को पीटा*

*औरैया, गांव में सफाई कर रहे सफाई कर्मियों को पीटा*

*०सफाई कर्मी प्रधान के घर पहुंचे तो दबंगो ने घर पर भी किया हमला*

*फफूंद,औरैया।* फफूंद थाना क्षेत्र के गांव बिंदपुर में सफाई करने गए सफाई कर्मियों के साथ गांव के दबंगो ने जातिसूचक गाली गलौज करते हुए जमकर मारपीट की।सफाई कर्मी जब अपनी जान बचाने के लिए भागकर ग्राम प्रधान के घर पहुंचे तो दबंग उनका पीछा करते हुए वहां भी पहुंच गए और महिला ग्राम प्रधान को भी गाली गलौज करते हुए हाथापाई की।ग्राम प्रधान के घर पर हमले की सुनकर तमाम प्रधान भी थाने पहुंच गए और कड़ी कार्यवाही की मांग की।सफाई कर्मियों की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों की तलाश में दविश भी मारी लेकिन वह भाग निकले थे। फफूंद थाना क्षेत्र की ग्राम पंचायत टीकमपुर के गांव बिंदपुर में कई महीनों से सफाई कर्मी नही होने से गांव में बहुत गन्दगी और गन्दा पानी जमा हो गया और उससे उठने वाली बदबू व बीमारी फैलने की ग्रामीणों में गुस्सा था।गांव की अहम समस्या को लेकर ग्राम प्रधान लाडली देवी गुरुवार सुबह राहट पुरवा औरैया निवासी हाल में केशमपुर गांव में रह रहे सफाई कर्मियों राहुल व सुनील बाल्मीकि को गांव की सफाई के लिए बुलाया ।सफाई कर्मियों ने बताया कि गांव पहुंचकर वह लोग सफाई में जुट गए और बंद नाली को खोलने लगे तभी गांव के ही चार दबंग वहां आये और गालियां देते हुए काम बंद करने को कहा लेकिन उन लोगों ने काम करना बंद नही किया तो दबंग जातिसूचक गालियां देते हुए लात घूंसों से पीटने लगे और सड़क पर पटक दिया।जान बचाने के लिए वह लोग भागकर प्रधान के घर पहुंचे और मुख्य गेट बंद कर लिया।पीछे से दबंग भी अपने साथ लाठी डंडों से लैस भीड़ लेकर वहां पहुंच गए और प्रधान के घर का गेट तोड़ने लगे।जब ग्राम प्रधान ने विरोध किया तो उन्हें गाली गलौज कर उनके साथ हाथापाई की।जानकारी पर गांव पहुंचे ग्राम प्रधान पति प्रेमचन्द्र सफाई कर्मियों के साथ थाने पहुंचे और पुलिस को जानकारी दी।प्रधान के घर पर की सूचना पर प्रधानों में आक्रोश फैल गया प्रधान संघ के नेता राजकुमार सिंह,राजेश तिवारी समेत उमेश चन्द्र कुशवाह,वसीम अहमद,अशोक चक,यशपाल सिंह,दिनेश नायक,गिरेन्द्र सिंह,मोहित सिंह समेत बीस प्रधान फफूंद थाने पहुंच गए और आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग की प्रभारी निरीक्षक ललित कुमारी ने कड़ी कार्यवाही का भरोसा देकर उन्हें शांत किया।सफाई कर्मियों की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने का प्रयास किया लेकिन वह गांव छोड़कर भाग निकले थे। प्रभारी निरीक्षक ललित कुमारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

औरैया, सड़कों पर भरा है पानी और तालाब पड़ा सूखा*

*औरैया, सड़कों पर भरा है पानी और तालाब पड़ा सूखा*

*० ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से जलभराव से निजात दिलाने की मांग की*

*फफूंद,औरैया।* विकास खण्ड भाग्यनगर की ग्राम पंचायत खोयला के मजरा ग्राम चिरैय्यापुर में सड़कों पर जलभराव बिजबिजाती नालियां तथा जगह जगह लगे कूड़े के ढेर सरकारी तालाब बिल्कुल सूखा पड़ा है जिस पर लोगों ने अवैध कब्जा भी कर रखा है । ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से ग्रामवासियों की समस्याओं को दूर कराये जाने की मांग की है । विकास खण्ड भाग्यनगर की ग्राम पंचायत खोयला के मजरा चिरैय्यापुर में जगह जगह लगे कूड़े के ढेर और बिजबिजाती नालियां सड़कों पर भरा गंन्दा पानी से ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है । ग्रामीणों का कहना था कि अभी सड़कों पर पानी कम है बरसात में यहां स्थित बहुत खराब हो जाती है । पानी की सही निकासी न होने से नाली का पानी सड़कों पर भरा रहता है । गांव में सफाईकर्मी न होने से ग्रामीण सड़कों व नालियों की सफाई स्वयं ही करते हैं । गांव में सड़कें तो तालाब बनी हुई हैं लेकिन गांव का तालाब सूखा पड़ा हुआ है जिस पर लोगों ने कंडे की बिठाइयाँ आदि बनाकर अवैध कब्जे भी कर लिये हैं । जहां भीसड पड़ रही गर्मी में तालाबों को भरने के आदेश हो चुके हैं वहीं ये तालाब बिल्कुल सूखा पड़ा हुआ है । ग्रामीण विनोद कुमार कुशवाहा, नाथूराम पाल, राज श्री ,श्री कृष्ण कुशवाहा, रजनी, सर्वेश सिंह पाल,पप्पू पाल, सुरेंद्र राठौर , दुर्गेश कुमार कुशवाहा आदि ने जिलाधिकारी से जलभराव की समस्या से निजात दिलाये जाने तथा सूखा पड़ा तालाब में पानी भरवाए जाने की मांग की है ।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

औरैया,अधिकारियों की मिलीभगत से पैतृक श्मशान घाट पर दबंगों का कब्जा

औरैया,अधिकारियों की मिलीभगत से पैतृक श्मशान घाट पर दबंगों का कब्जा

 

बेला /औरैया बेला थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पृथ्वीपुर मैं जोशी समाज का पैतृक श्मशान घाट जो कि उनकी पैतृक भूमि पर वर्षों से दाह संस्कार होते आ रहे हैं गाटा संख्या 316 में यह शमशान घाट उनकी पैतृक जमीन पर है जिसमें कुछ जमीन बंजर भी पड़ी हुई है उस बंजर जमीन का पूर्व प्रधान द्वारा पट्टा आवंटन किया गया जिसमें राम अवतार, सुशीला, और निशार 3 लोगों का पट्टा किया गया दबंग किस्म के व्यक्ति होने की वजह से इन्होंने लेखपाल से मिलकर फर्जी तरीके से बगैर पैमाइश किए श्मशान घाट की जमीन की तारवीन करा दी और श्मशान घाट की पुश्तैनी जमीन को पट्टा घोषित कर दिया जो की जमीन श्मशान घाट की पुश्तैनी जोशी समाज के पूर्वजों की है जहां पर एक बहुत पुराना कुआं भी है जिसमें बरसों पहले लोग पानी भरा करते थे दिनांक 24/5/ 2022 को जोशी समाज की नाबालिक लड़की की अचानक हार्ट अटैक के कारण मृत्यु हो जाती है समाज उस लड़की का दाह संस्कार करने के लिए श्मशान घाट पहुंचता है दबंग लोग उसके दाह संस्कार पर रोक लगाते हैं काफी मशक्कत के बाद दाह संस्कार होता है जोशी समाज ने एकत्र होकर थाना बेला में प्रार्थना पत्र दिया शासन और प्रशासन को आवत करा । न्याय की गुहार लगाई । गाटा संख्या 316 मैं जोशी समाज की पैतृक जमीन है जिसको उन्होंने श्मशान घाट के रूप में घोषित कर रखा था और वहां पर जोशी समाज के समस्त व्यक्तियों का मरणोपरांत दाह संस्कार होता चला आया है दबंग लोगों द्वारा वहां पर दाह संस्कार ना करने पर बल दिया जा रहा है जोशी समाज काफी रोष में है और प्रशासन से न्याय की उम्मीद करता है
ए, के,सिंह सवांददाता जनपद औरैया

जसवंतनगर , इरशाद अहमद को नगर पालिका जसवंतनगर ने पीएम स्वानिधि व स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर योजना का ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया गया

जसवंतनगर। रेहड़ी-पटरी, स्ट्रीट वेंडर्स  के संगठन  ‘नासवी’ के पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष  इरशाद अहमद को नगर पालिका जसवंतनगर ने पीएम स्वानिधि व स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर योजना का

ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया गया है। पालिका अधिशासी अधिकारी रामेंद्र सिंह ने  उन्हें यह जिम्मेदारी सौंपी है। रेहड़ी पटरी और वेंडर्स  के लिए  पीएम स्वनिधि एवं इनसे संबंधित शासन की योजनाओं के प्रति  उनसे जागरूकता  पैदा करने और इन योजनाओं का लाभ पत्रों को दिलवाने  की उम्मीद की गई है।

इसके साथ-साथ नगर की विक्रय समिति टीवीसी के सदस्य भी नामित किया  गया है।  पालिकाध्यक्ष सुनील कुमार जौली सहित अनेक लोगों  ने उन्हें बधाई दी है।

—–