Monday , October 28 2024

Editor

औरैया,प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन एवं सम्मान समारोह की तैयारियां जोरों पर

औरैया,प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन एवं सम्मान समारोह की तैयारियां जोरों पर

 

औरैया,प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यालय सचिव एनबीएस राजपूत आईएएस एवं अनुपमा सिंह लोधी केंद्रीय भंडारण निगम भारत सरकार के आगमन पर जनपद के नारायणी मंडपम दिबियापुर में जोरों पर तैयारी चल रही है विशिष्ट अतिथि में आरपी सिंह अपर जिला जज बुलंदशहर अतिबल सिंह राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर एसपी वर्मा चेयरमैन वेदांता ग्रुप सोबरन सिंह राजपूत चुनाव प्रभारी साक्षी महाराज की आगमन पर जनपद जनपद में जोरदार तैयारियां चल रही हैं इस संबंध में प्रचार करने वाली टीम ने हीरापुर गदनपुर झ पटिया पुरवा हरचंदपुर नंदपुर बला की मढैया जोरन पुरवा किशनपुर मक्खनपुर लखनपुरा पूर्वा जयसिंह सहित दर्जनों गांव का भ्रमण किया भ्रमण के दौरान अमर सिंह राजपूत प्रबंधक वीरांगना अवंतीबाई पुस्तकालय समिति अहिबारन सिंह राजपूत सहदेव सिंह राजपूत उत्तम सिंह सहित तमाम गणमान्य लोग साथ में रहे इसी दिन 28 मई 2022 दिन शनिवार को औरैया की वीरांगना अवंती बाई पार्क में प्रतिमा पर मुख्य अतिथि एनबीएस राजपूत और अनुपमा सिंह लोधी जी शहीद वीरांगना अवंती बाई प्रतिमा इंडियन आयल औरैया पर माल्यार्पण करेंगे कार्यक्रम की अध्यक्षता कृषि मंत्री लाखन सिंह राजपूत करेंगे प्यार कारी योगाचार्य अनिल राजपूत प्रदेश सचिव अखिल भारतीय लोधी राजपूत महासभा ने दी
ए, के,सिंह सवांददाता जनपद औरैया

औरैया, सड़क के किनारे खेतों पर पड़ा मिला नवजात शिशु*

*औरैया, सड़क के किनारे खेतों पर पड़ा मिला नवजात शिशु*

*० गोद लेने के लिए महिला अस्पताल लाई डॉक्टर ने नवजात को मृत घोषित किया*

 

*औरैया।* कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पन्हर से मिहौली हाईवे को जाने वाली सड़क खेतों के समीप गुरुवार की सुबह एक अज्ञात नवजात शिशु पड़ा हुआ देखा गया। शिशु पड़े होने की खबर पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। एक निसंतान महिला नवजात शिशु को गोद लेने के उद्देश्य से जिला अस्पताल ले आई। जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया पुलिस ने नवजात के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पन्हर से मिहौली हाईवे रोड को जाने वाली सड़क पर गुरुवार की सुबह करीब 8 बजे खेतों पर बकरियां चराने गये कुछ लड़कों ने एक अज्ञात शिशु पड़ा हुआ देखा। लड़कों ने दौड़कर गांव में झोले में नवजात शिशु पड़े होने की जानकारी दी। यह खबर क्षेत्र में जंगल की आग की तरह फैल गई। देखते ही देखते घटनास्थल पर क्षेत्रीय ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। इसी बीच क्षेत्र के ग्राम कोठी निवासी निसंतान महिला मीरा पत्नी पुजारी नवजात शिशु को गोद लेने की इच्छा से इलाज कराने के लिए सरकारी एंबुलेंस द्वारा 50 शैय्या युक्त जिला संयुक्त चिकित्सालय ले आई।महिला ने बताया कि उसकी शादी करीब 25 वर्ष पूर्व हुई थी, लेकिन उसकी कोई संतान नहीं है। गोद लेने की इच्छा से वह नवजात शिशु को अस्पताल लाई है। नवजात शिशु के मुंह में रुई ठूसी हुई थी , तथा गला रस्सी से बंधा था। अस्पताल में चिकित्सकों ने नवजात बच्चा को देखते ही मृत घोषित कर दिया। तथा इस आशय की सूचना पीआई के माध्यम से कोतवाली पुलिस को भेजी। नवजात शिशु को फेके जाने को लेकर जनता के लोग कयास लगा रहे हैं , कि शिशु को किसी कुंवारी लड़की अथवा निराश्रित महिला ने जन्म दिया हो सकता है। लोक लाज के भय से वह नवजात शिशु को फेक गई है।आपको बताते चलें कि नवजात शिशु का नाडा भी नहीं काटा गया था , नॉवरबेल समेत किसी कलयुगी मां ने झोले में डालकर निर्ममता पूर्वक फेंक दिया। जन्म लेने के बाद नवजात को फेके जाने पर जनता के लोग कलयुगी मांँ को कोस रहे हैं। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने नवजात शिशु का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस संबंध में कोतवाली पुलिस का कहना है कि नवजात शिशु के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। इसके अलावा आस-पास के ग्रामीणों के व आशा एवं एएनएम की सहायता से कातिल माँ की भी तलाश की जाएगी। पुलिस घटना की छानबीन में जुट गई है।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

औरैया,दिबियापुर गढे का पुरवा में सागर नर्सरी में गांव के कुछ लोगों ने नर्सरी के लगभग सैकड़ों पेड़ काटे

औरैया,दिबियापुर गढे का पुरवा में सागर नर्सरी में गांव के कुछ लोगों ने नर्सरी के लगभग सैकड़ों पेड़ काटे

 

औरैया,थाना क्षेत्र दिबियापुर के अंतर्गत चौकी हरचंदपुर मे गांव गढे का पुर्वा में सागर नर्सरी जिस के संचालक चरनसिंह राजपूत की नर्सरी में गांव के कुछ लोगों ने लोगों ने गुलमोहर, केसिया के लगभग सैकड़ों पौधे को नीचे से काट दिया पेड़ काटने वाले लोगों का नाम शिवम है न्यूज 24 फर्स्ट एक्सप्रेस की टीम ने लोगों से बात की तो सच्चाई सामने आई कि शिवम़ ने गांव के लक्ष्मी से सवा चार बीघा खेत खरीदा था वह उसी खेत पर लकड़ी काट रहे थे नर्सरी मालिक ने जब पूछा कि इसका परमिशन है वह परमिशन नहीं दिखा पाय हरचंदपुर चौकी पुलिस ने नर्सरी मालिक से 4 दिन के अंदर अपने बेध डॉक्यूमेंट दिखाने को कहा तब तक जगह की यथास्थिति रहेगी कोई भी नर्सरी का पेड़ नहीं काटा जाएगा
ए, के,सिंह सवांददाता जनपद औरैया

आखिर क्यों जरूरी है, एक सही नाम का होना?- जे.पी. तोलानी जी

 

इस धरती पर हर कोई अपने पिछले जन्म के कर्मों के साथ जन्म लेता है, जिसमें उसका भाग्य बेहद अहम् भूमिका निभाता है।

अंक ज्योतिष 1500 वर्षों से भी अधिक समय पहले से अस्तित्व में है। जो बात इसे और अधिक खास बनाती है, वह यह है कि आज के समय में इसे सराहना प्राप्त होने के साथ ही समाज द्वारा काफी गहनता से अपनाया जा रहा है, क्योंकि यह साबित हो चुका है कि एक गलत नाम, व्यक्ति के जीवन में बाधाएँ ला सकता है, जबकि एक सही नाम व्यक्ति के जीवन में अपार सफलता प्रदान कर सकता है। इसे लेकर जाने-माने अंक ज्योतिष जे.पी. तोलानी जी ने कई खुलासे किए हैं।

नाम अंक ज्योतिष या नेम न्यूमरोलॉजी में उपनाम (सरनेम) भी नाम के जितना ही महत्वपूर्ण है। जैसा कि व्यक्ति का जन्म पिछले जन्म के कर्मों के साथ होता है, इसी के अनुरूप उसका जन्म उन कर्मों में अनुसार विशिष्ट परिवार में होता है।

नाम अंकशास्त्र एक वैज्ञानिक और सिद्ध पद्धति है, जो कि दुनिया भर में उन लाखों लोगों के लिए मददगार साबित हुआ है, जिन्होंने अपने नाम में सुधार करने के बाद सफलता के आयाम छुए हैं। कई भारतीय सितारे, जैसे- राजकुमार राव, आयुष्मान खुराना और अजय देवगन इसके जीते-जागते उदाहरण हैं। यह स्पष्ट है कि नाम में सुधार करने के बाद उन्हें अपार सफलता मिली है।

अंक ज्योतिष में, नाम सुधार की मदद से व्यक्ति को मनचाहा परिणाम मिलता है, क्योंकि इससे उसकी मानसिकता और व्यक्तित्व में बदलाव आता है, जो कि उसे लक्ष्य प्राप्ति के लिए प्रेरित करता है। जब कोई व्यक्ति अपने नाम में सुधार करता है, तो उसे वांछित परिणाम प्राप्त करने के लिए कोई अन्य उपाय (पत्थर पहनने या पूजा आदि) करने की आवश्यकता नहीं होती है, क्योंकि कुछ अनुष्ठानों के बाद नाम का स्पंदन व्यक्ति के हित में काम करना शुरू कर देता है।

नाम सुधार में कई कारकों पर विचार किया जाता है, जैसे कि अक्षरों की नियुक्ति/वृद्धि मैट्रिक्स, सर्वनाम, जन्म और भाग्य संख्या के साथ संबंध, पूरे नाम की संख्या, यौगिक संख्या आदि और एक अच्छा अंकशास्त्री ही सही नाम सुधार के साथ सही सलाह दे सकता है।

अंक शास्त्र के अनुसार एक गलत नाम जीवन और पेशे में उतार-चढ़ाव या अस्थिरता दे सकता है, ठीक उसी प्रकार, किसी गलत पेशे का चयन व्यक्ति के जीवन में संघर्ष ला सकता है। लेकिन अंक ज्योतिष की मदद से हम यह जान सकते हैं कि जीवन में सफलता प्राप्त करने के लिए व्यक्ति को किस तरह के पेशे का चयन करना चाहिए।

उदाहरण के लिए, आपके नाम में अंक 1 (इसमें ए, आई, जे, क्यू और वाई शामिल होते हैं) की अधिकता शादी की संभावनाओं में देरी के साथ-साथ आपकी प्रतिरक्षा प्रणाली को कमजोर कर सकती है, जबकि नंबर 5 (इसमें ई, एच, एन और एक्स शामिल हैं) की अधिकता पेशे के संबंध में संघर्ष दे सकती है।

आधुनिक समय में नाम अंक ज्योतिष व्यक्ति के जीवन में तमाम चिंताओं का समाधान है।

जसवंतनगर: जालौन से दिल्ली के लिए चला ट्रक एक ढाबे पर लावारिस खड़ा मिला

जसवंतनगर: जालौन से दिल्ली के लिए 250 कट्टों में 9 टन मटर बीज लादकर चला एक ट्रक यहां एक ढाबे पर खड़ा मिला है। उससे करीब डेढ़ टन बीज भरे कट्टों  के साथ ट्रक चालक भी गायब है।

जानकारी के मुताबिक  नई दिल्ली  निवासी ट्रक मालिक अनिल कुमार पुत्र प्रेम किशन के ट्रक नम्बर एच आर,38,ए बी 4990 से जालौन मंडी के एक बीज विक्रेता की 9 टन मटर लादकर  ट्रक चालक कैलाश चन्द्र पुत्र बंधुलाल निवासी ग्राम बेंदुआ,फत्ते पूरा गाजी, जनपद हरदोई 23 मई की रात दिल्ली के लिए रवाना हुआ था। दूसरे दिन जब ट्रक गन्तव्य पर नही पहुंचा और मालिक ने  ड्राइवर के नम्बर पर उसकी कुशल क्षेम के लिए  फोन लगाया टी बराबर बंद मिला । गाड़ी की लोकेशन  न मिलने पर ट्रक मालिक ने तलाश शुरू की।

तलाशी के दौरान  ट्रक के 24 मई की  दोपहर हाइवे पर अनन्त राम टोल से गुजरने और फिर जसवंतनगर के आगे कठफोरी टोल से आगे न गुजरने की पता पड़ी। इस पर ट्रक मालिक ने रास्ते के होटल और  ढाबों पर तलाश शुरू की ,तो बुधवार शाम ट्रक मलाजनी के पास नहर  पुल पर स्थित  गंगा सागर ढाबे पर खड़ा मिला। उसमें से लादी गयी मटर बीज के 23 कट्टे गायब थे। ड्राइवर का भी अतापता नही चला।

ट्रक मालिक को ढाबा मालिक ने बताया कि ड्राइवर कैलाश किसी मारुति वेन में गाड़ी से मटर के कट्टे उतरवाकर 24 की शाम को ले गया है। तभी से ट्रक लावारिश हालत में ढाबे पर खड़ा है।

ट्रक मालिक ने जसवंतनगर थाने में  ट्रक और माल बरामदगी के साथ ड्राइवर को पकड़ने की तहरीर दी है। ट्रक और उसकी सुपुर्दगी की भी गुहार लगाई है, ताकि पार्टी का माल पहुंचाया जा सके। पुलिस तलाश में जुट गई है। थाना प्रभारी रमाकांत ने बताया पीड़ित ट्रक मालिक अनिल कुमार ने थाने में तहरीर दी है जांच की जा रही है जांच के बाद ही सही मामला पता चल पाएगा

 

जसवंतनगर: थाना क्षेत्र के अंतर्गत पुलिस ने चोरी व लूट की योजना बनाते तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया

जसवंतनगर: थाना क्षेत्र के अंतर्गत पुलिस ने चोरी व लूट की योजना बनाते तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है तथा उनके पास से तमंचा व चाकू भी बरामद किया है

विवरण के अनुसार वरिष्ठ उप निरीक्षक रमाकांत को बीती रात सूचना मिली की बलरई तिराहे के समीप कुछ लोग खड़े हैं जो किसी घटना को अंजाम देना चाहते हैं इसकी सूचना पर उपनिरीक्षक नागेंद्र सिंह तथा कपिल चौधरी मय फोर्स के साथ वहां पहुंचे वहां मौजूद तीन लोगों ने भागने का प्रयास किया पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया पूछने पर उसने अपना नाम गोपाली पुत्र हरफूल सिंह निवासी संसारपुर थाना बाह जिला आगरा जिसके पास से एक तमंचा 315 बोर का बरामद किया है तथा दूसरे ने प्रदीप पुत्र रामसेवक , तथा तीसरे ने अपना नाम पंछी उर्फ सुनील कुमार पुत्र वीरपाल निवासीगण मछटीला थाना खेड़ा राठोर जिला आगरा बताया पुलिस ने उसके पास से चाकू बरामद किया है। पुलिस ने सभी को न्यायालय भेजा है

 

जसवंतनगरः क्षेत्र के ग्राम नगला तौर मे श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन

जसवंतनगरः क्षेत्र के ग्राम नगला तौर मे आयोजित श्रीमद् भागवत कथा के तीसरे दिन गुरूवार को कथावाचक पं वुद्वी प्रकाश शुक्ला ने जड़ भरत चरित्र के माध्यम से मन, इंद्री व आत्मा के परस्पर संबंध की चर्चा की। उन्होने प्रहलाद चरित्र की वृतांत भी सुनाया। इस दौरान बडी संख्या मे महिला पुरूष कथा सुनने को मौजूद रहे उन्होंने कहा कि जिस प्रकार जड़ भरत मृग के बच्चे में इतना आसक्त हो गए कि अपनी दैनिक क्रिया कर्म को छोड़ कर केवल मृग के बच्चे में ही आसक्त रहने लगे, जिससे उनका अगला जन्म मृग योनि में हुआ। इसी प्रकार भक्त प्रहलाद-चरित्र का भी विस्तार पूर्वक वर्णन करते हुए कहा कि भक्त प्रहलाद को अपने पिता हिरण्यकश्यप ने केवल अपना ही नाम लेने को कहा और भगवान के नाम का विरोध किया, परंतु प्रहलाद ने भगवान का नाम नहीं छोड़ा। इससे क्रोधित होकर हिरण्यकश्यप ने प्रहलाद को मारने के अनेक प्रयद्य किए । उसे पहाड़ों से गिराया। सांपों से डसवाया। हाथी से कुचलवाया और अंत में होलिका के संग जलाया, परन्तु जिसका भगवान रक्षक होता है उसका कोई कुछ भी बिगाड़ा नहीं सकता। इस भगवत कथा मे परीक्षित की भूमिका मे राजकिशोर तथा उसकी पत्नी उर्मिला देवी, यज्ञपति की भूमिका मे रमाकांत , प्रीति, किशुन सिंह , पिंकी, तथा रिंकु व रजनी मौजूद रहे इस भगवत कथा का आयोजन अहिवरन सिंह प्रजापति ने सभी ग्रामवाजी तथा आसपास के लोगो से अपील की कि ज्यादा से ज्यादा संख्या मे भगवत पंडाल पहुॅचे व लाभ उठाये। इस दौरान व्यवस्था को बनाने के लिए हरिओम प्रजापति, मुनीम , मुरारी, अवनीश, दुर्गेश, राचन्द्र गौतम आदि मौजूद रहे

इटावा,*वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा द्वारा 24वीं- अंतर्जनपदीय पुलिस हॉकी प्रतियोगिता-2022 का किया गया शुभारंभ*

इटावा,*वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा श्री जयप्रकाश सिंह द्वारा 24वीं- अंतर्जनपदीय पुलिस हॉकी प्रतियोगिता-2022 का किया गया शुभारंभ*

आज दिनांक 26.05.2022 को कानपुर जोन की 24वीं अंतर्जनपदीय पुलिस हॉकी प्रतियोगिता 2022 का शुभारंभ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा श्री जयप्रकाश सिंह द्वारा महात्मा ज्योतिबा फुले स्पोर्ट्स स्टेडियम इटावा में किया गया इस प्रतियोगिता में कानपुर जोन के 08 जनपदों (जनपद इटावा, औरैया, कानपुर देहात, कानपुर नगर, कन्नौज, फर्रुखाबाद, झांसी एवं ललितपुर) की पुलिस हॉकी टीमों ने प्रतिभाग किया समस्त जनपदों की हॉकी टीम द्वारा मंचासीन मुख्य अतिथि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा महोदय को मार्च पास्ट कर मान प्रणाम किया गया । मुख्य अतिथि महोदय द्वारा समस्त हॉकी टीमों को खेल भावना के प्रति संवेदनशील रहकर हॉकी खेलने के लिए संबोधित किया गया इसके उपरांत मुख्य अतिथि महोदय द्वारा ग्राउंड में पहुंचकर टीम के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर प्रतियोगिता का शुभारंभ ग्राउंड में संकेतात्मक रूप से हॉकी खेल कर किया गया।

इटावा के मुख्य विकास अधिकारी ने हर्राजपुरा गौशाला का किया निरीक्षण,

*गौवंशों के चारा-पानी की समुचित व्यवस्था रहे-सीडीओ*

● इटावा के मुख्य विकास अधिकारी ने हर्राजपुरा गौशाला का किया निरीक्षण,

महेवा,इटावा। इटावा के मुख्य विकास अधिकारी ने महेवा विकास खण्ड क्षेत्र के अपने भ्रमण कार्यक्रम के तहत क्षेत्र की ग्राम पँचायत हर्राजपुरा में संचालित गौशाला का औचक निरीक्षण किया व गौवंशो को हरा-चारा खिलाया खिलाकर आवश्यक दिशननिर्देश दिए हैं।
बुधवार को इटावा सीडीओ संतोष कुमार राय ने बहेड़ा गाँव मे अमृत सरोवर का शुभारम्भ करने के उपरांत क्षेत्र की ग्राम पंचायत हर्राजपुरा में ग्राम पँचायत द्वारा संचालित गौशाला का निरीक्षण किया,जिसपर सीडीओ ने प्रधान प्रतिनिधि रजनीश शर्मा द्वारा गौवंशों के लिए किये गये हरा चारा की स्थायी व्यवस्था की प्रशंसा करते हुए गौशाला संचालक और जिम्मेदारों को केयर टेकरो को अच्छी तरह से देख भाल करने व साफ-सफाई रखने के साथ रोशनी आदि की उचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं।
गौशाला निरीक्षण के दौरान डीसी मनरेगा शौकत अली,महेवा बीडीओ निरंजन त्रिवेदी, ग्राम सचिव अनुज कुमार आदि मौजूद रहे ।

जसवंतनगर। किसान सेवा सहकारी समिति लिमिटेड जसवंत नगर के प्रांगण में हुई जागरूक गोश्ठी

जसवंतनगर। किसान सेवा सहकारी समिति लिमिटेड जसवंत नगर के प्रांगण में इंदिरा गांधी सहकारी प्रबंध संस्थान लखनऊ की ओर से कृषको, मिलर्स एवं व्यापारियों हेतु भंडारण विकास एवं विनियामक प्राधिकरण भारत सरकार की ओर से जागरूकता गोष्ठी का आयोजन किया गया जिस में कृषि उपज के भंडारण पर जोर दिया गया।

इस अवसर पर अपने संबोधन में प्रबंध संस्थान के संकाय सदस्य डॉक्टर आलोक कुमार शर्मा ने कहा कि आज के दौर में कृषि उपज का भंडारण आवश्यक हो गया है इसके तहत भंडारण विकास एवं विनियामक प्राधिकरण की योजना है कि किसान अपने कृषि उत्पाद का बाजार से लाभ उठाना चाहते हैं तो वे अपने कृषि उत्पाद को सरकारी भंडार ग्रह में भंडारण करें तथा वहां से एल डब्ल्यू आर रसीद ले ले उस रसीद पर किसान को ऋण मिल सकता है इससे वह अपनी जरूरतें पूरा कर सकता है तथा बाजार में भाव बढ़ने पर वह उक्त बकाया चुका कर अपना कृषि उत्पाद भंडार ग्रह से निकाल सकता है और उसे खुले बाजार में कहीं भी बेच सकता है . यह सुविधा केवल सरकारी भंडार गृह में भंडारण करने वाले किसानों को ही मिल सकता हैl

इस दौरान सहकारी समिति के अध्यक्ष विनोद यादव जिला सहकारी बैंक शाखा जसवंतनगर के पूर्व प्रबंधक ओंकार सिंह रामचंद्र तिवारी विनोद कुमार आदि ने संबोधित किया