Monday , October 28 2024

Editor

जसवंतनगर: कस्बे के लोगों ने ओवर ब्रिज के नीचे उड़ रही धूल से हो रही परेशानियों को लेकर दिया ज्ञापन

जसवंतनगर: कस्बे के लोगों ने ओवर ब्रिज के नीचे उड़ रही धूल से हो रही परेशानियों को लेकर उप जिला अधिकारी नम्रता सिंह को एक ज्ञापन सौंपा है तथा समस्या का शीघ्र निदान करने के लिए मांग की है

विवरण के अनुसार कस्बे के समाजसेवी इरशाद अहमद तथा कैलाश बाबू, सुशील कुमार,सुरेश गुप्ता, रामगोपाल ,मनीष कुमार, राजकुमार, दिलीप कुमार ,देव नारायण दुबे, राजू पंडित ,सुभाष दिवाकर ,आदि के अलावा लगभग 50 लोगों ने ज्ञापन में शिकायत की जब से बस स्टैंड चौराहे पर ओवरब्रिज का निर्माण हुआ है उसी समय से निर्माण करने वाली एजेंसी द्वारा ब्रिज के नीचे महीन महीन मिट्टी डाल दी जो कि लंबे समय से आने जाने वाले राहगीरों यात्रियों व आसपास दुकानदारों एवं स्थानीय नागरिकों का स्वास्थ्य खराब कर रही है खासकर दमा सांस के मरीज बेहद परेशान हैं आम लोग भी प्रदूषित वातावरण में बीमारी के शिकार हो रहे हैं निर्माण करने वाली संस्था से कई बार मौखिक कहां गया परंतु इस समस्या का निदान नहीं किया गया है नागरिकों ने उप जिला अधिकारी जसवंतनगर नम्रता सिंह से मांग की है कि इस समय जल्द से जल्द निराकरण कराने का निर्देश दे तथा इंटरलॉकिंग करा कर यात्रियों में नागरिकों की स्वास्थ रक्षा संभव हो सके

फ़ोटो: उप जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपते

औरैया, रेलवे फाटक पर लगा रहा पांच घंटे जाम फंसे राहगीर*

*औरैया, रेलवे फाटक पर लगा रहा पांच घंटे जाम फंसे राहगीर*

*० क्रासिंग के दोनों तरफ दो किलोमीटर तक लगा लंबा जाम*

*० एम्बुलेंस व स्कूली वाहनों के साथ हजारों वाहन जाम में घंटों फंसे रहे*

*कंचौसी,औरैया।* रसूलाबाद-औरैया मुख्य मार्ग पर स्थित कंचौसी पूर्वी रेलवे फाटक करीब 9 बजे ट्रेनों का आवागमन ज्यादा होने के कारण बड़े वाहन ट्रकों व डंपरों की लंबी कतार लग गई। राहगीर जाम में जूझते नजर आए। एक सैंकड़ा से अधिक ट्रक व डंफर, सैंकड़ों छोटे-बड़े वाहन, एम्बुलेंस व स्कूली वाहनों के साथ हजारों वाहन कई घंटे तेज धूप व भीषण गर्मी में जाम की झाम से जूझते रहे। कंचौसी क्रासिंग पर आए दिन जाम के झाम में लोगों को घंटों जूझना पड़ता है। रेलवे फाटक कंचौसी पर ट्रेनों को निकालने के लिए क्रासिंग बंद किया गया। तो क्रासिंग बंद होने के चलते ट्रकों एवं डंपरों के साथ छोटे-बड़े वाहनों की लंबी कतारें लग गई। छोटे वाहनों के आड़े-तिरछे खड़े होने से लोगों की परेशानी और बढ़ गई। रेलवे फाटक कंचौसी पर निर्माणाधीन ओवरब्रिज के चलते राहगीरों को आए दिन जाम के झाम से जूझना पड़ता है। रेलवे क्रासिंग के दोनों तरफ पेट्रोलपंपों तक ट्रकों व डंफरों के साथ छोटे-बड़े आदि वाहनों की लंबी कतारें लगी गई। सुबह नौ बजे से दोपहर दो बजे तक भीषण जाम की स्थिति बनी रही। लोग दोपहर दो बजे तक तेज धूप व भीषण गर्मी में विकराल जाम में परेशान होते रहे। जब क्रासिंग का फाटक खुला तो जल्दबाजी में निकलने के चक्कर में जाम स्थिति ज्यादा बनी रही। लगभग दोपहर तीन बजे स्थिति सामान्य हो सकी। कंचौसी रेलवे क्रासिंग पर ओवरब्रिज के अधूरे निर्माण के चलते आए दिन ट्रक व डंफर आदि छोटे बड़े वाहनों की लंबी कतार लग जाती हैं। भीषण जाम में रोजाना कई घंटों तक लोग परेशान होते हैं। स्टेशन अधीक्षक विशम्बर दयाल पांडे ने बताया है कि ट्रेनों के आवागमन ज्यादा होने से अधिकतर फाटक बंद रहता है। जिससे कंचौसी रेलवे क्रासिंग पर आए दिन जाम लग जाता है। रोज की तरह आज अधिक ट्रेनों के आवागमन होने से पांच घंटे तक जाम की स्थिति बनी रही।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

औरैया,गोल्डेन ऑवर के सम्बन्ध मे दिया बिस्तार से दिया गया प्रशिक्षण

  1. औरैया,गोल्डेन ऑवर के सम्बन्ध मे दिया

प्रशिक्षण*औरैया।* जिलाधिकारी औरैया प्रकाश चंद्र श्रीवास्तव व पुलिस अधीक्षक औरैया अभिषेक वर्मा के निर्देशन में चलाये जा रहे सड़क सुरक्षा व जन जागरूकता अभियान के तहत बुधवार 25 मई 2022 को जनपद औरैया के समस्त थानों से आये कुल 50 पुलिसकर्मियों को ” दुर्घनाग्रस्त व्यक्तियों को अस्पताल पहुंचाने के समय गोल्डन आवर में पीड़ित के साथ क्या सावधानी बरतनी चाहिए अथवा किन मुख्य बातों का ध्यान रखना चाहिये के सम्बन्ध में विस्तार पूर्वक जिला अस्पताल औरैया से आये चिकित्सक डॉ रोहित सचान द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय ककोर में प्रशिक्षित किया गया। इस मौके पर यातायात पुलिस और चिकित्सकों की टीम आदि मौजूद रहें।
ए, के,सिंह सवांददाता जनपद औरैया

इटावा,बच्ची के साथ बलात्कार के बाद हत्या के मामले का पुलिस ने 24 घंटे के अंदर खुलासा

 

इटावा:- थाना चौबिया क्षेत्र के अंतर्गत सात वर्षीय मासूम बच्ची के साथ बलात्कार के बाद हत्या के मामले का पुलिस ने 24 घंटे के अंदर खुलासा करते हुए हैवानियत भरी वारदात को अंजाम देने वाले 23 वर्षीय पड़ोसी युवक को गिरफ्तार कर आरोपी बनाया,

पुलिस के मुताबिक बीते मंगलवार शाम को पड़ोसी युवक ने मासूम बच्ची को अगवा कर रेप के बाद हत्या की वारदात को दिया था अंजाम,

समय रहते बच्ची के परिजन अगर थाना में लापता होने की सूचना दे देते तो बच सकती थी मासूम की जान,

थाना चौबिया पुलिस और क्राइम ब्रांच टीम ने की गिरफ्तारी।

इटावा, भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश व केंद्र की सरकार पर्यावरण के प्रति बहुत गंभीर- अवधेश शुक्ला

भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश व केंद्र की सरकार पर्यावरण के प्रति बहुत गंभीर- अवधेश शुक्ला

इटावा भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा जिला इकाई की बैठक जिला अध्यक्ष अवधेश चतुर्वेदी की अध्यक्षता में कंपनी बाग में संपन्न हुई

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र के क्षेत्रीय मंत्री अवधेश शुक्ला ने कहा कि वर्तमान में भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश व केंद्र की सरकार पर्यावरण के प्रति बहुत गंभीर है हम सब को पर्यावरण के प्रति अपनी जिम्मेदारियों का निर्वाह करना है और आने वाले पर्यावरण के दिवस पर वृहद वृक्षारोपण करना है।
जिला अध्यक्ष अवधेश चतुर्वेदी ने इटावा जनपद की तीनों विधानसभाओं मैं तालाबों की सफाई एवं वृक्षारोपण प्रत्येक कार्यकर्ता के द्वारा किये जाने का संकल्प दिलाया गया और कार्यकर्ताओं ने संकल्प लिया कि हम सब मिलकर पर्यावरण को संरक्षण देने में अपनी महती भूमिका निभाएंगे।
बैठक में किसान मोर्चा महामंत्री गोविंद दुबे रजत तिवारी जिला उपाध्यक्ष प्रतीक तिवारी शिवम मिश्रा अरविंद गुप्ता अशोक सिंह चैहान यीशु तिवारी मंडल अध्यक्ष पहलाद सिंह यादव बिजनेस शुक्ला जिला कार्यसमिति सदस्य सुरेंद्र सिंह सेंगर सहितं जिला एवं मंडल के समस्त पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

औरैया,अपराध गोष्ठी व सैनिक सम्मेलन का हुआ आयोजन

औरैया,अपराध गोष्ठी व सैनिक सम्मेलन का हुआ आयोजन

*गोष्ठी के दौरान एसपी ने टॉप -10 माफियाओं की संपत्ति जब्तीकरण के अलावा अन्य बिंदुओं पर की समीक्षा*दिए निर्देश*

*औरैया।* बुधवार 25 मई 2022 को पुलिस अधीक्षक औरैया अभिषेक वर्मा द्वारा पुलिस कार्यालय ककोर में जनपद के समस्त पुलिस अधिकारियों के साथ अपराध गोष्ठी कर अपराध समीक्षा की गई। जिसमें टॉप-10, माफियाओं की सम्पत्ति का जब्तीकरण, विगत 03 वर्षों में लम्बित अभियोग, अपराधियों के विरुद्ध गैगस्टर एक्ट की कार्यवाही,वांछित/वारण्टी अभियुक्त, थाने पर किये गये प्रस्तावित निर्माण, पास्को एक्ट की 02 माह से अधिक लम्बित विवेचनाएं, लूट/वाहन चोरी व अन्य चोरी का विवरण की समीक्षा की गई तथा साथ ही अपराध एवं कानून-व्यवस्था सम्बन्धी गोष्ठी आयोजित कर,जनता से विन्रम व्यवहार, जन शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण त्वरित निस्तारण व अपराधियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए, तथा पुलिस अधीक्षक द्वारा सैनिक सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें उपस्थित सभी अधिकारी व कर्मचारीगणों की समस्याओं को पुलिस अधीक्षक द्वारा सुना गया , तथा तत्काल निस्तारण के लिए सम्बन्धित को निर्देशित कर आवश्यक दिशा-निर्देश दियें। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक औरैया शिष्यपाल, समस्त क्षेत्राधिकारी, समस्त थाना प्रभारी/थानाध्यक्ष, समस्त शाखा प्रभारी व प्रतिसार निरीक्षक औरैया सहित अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।ए, के,सिंह सवांददाता जनपद औरैया

भर्थना,स्वम अतिक्रमण नहीं हटाने पर महाबली के सूपड़ा ने समेटा अतिक्रमण,

*महाबली की सूंड ने साफ किया अतिक्रमण*

● स्वम अतिक्रमण नहीं हटाने पर महाबली के सूपड़ा ने समेटा अतिक्रमण,

भरथना,इटावा। महाबली की सूँड का रूख देते ही सार्वजनिक सम्पत्ति व फुटपाथ पर अवैध अतिक्रमण कर बैठे दुकानदारों ने स्वयं ही अपनी दुकानों का सामान हटा लिया। वहीं कुछ जिद्दी दुकानदारों की हठधर्मी से किये गए अतिक्रमण को महाबली की सूंड को अतिक्रमण हटाना पड़ गया। ऐसे केई दुकानदारों की दुकानों के सामने और नाला नालियों पर रखे अतिक्रमण को भी

जेसीबी महाबली के सूपडा ने सामान समेत दिया।
आपको बतादें शासन के निर्देश पर पूरे प्रदेश में चलाये जा रहे अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत भरथना नगर पालिका प्रशासन ने बुधवार को अवैध अतिक्रमण के खिलाफ नगर में चलाये जा रहे अतिक्रमण हटाओ अभियान के क्रम में जवाहर रोड पर जैसे ही महाबली पहुँचा अतिक्रमणकारी दुकानदार और व्यापारियों में हड़कम्प मच गया,और जवाहर रोड के दुकानदारों ने स्वम ही अपना स्थाई अस्थाई अतिक्रमण हटाया लिया जिसके कारण महाबली को यहां कोई कार्यवाही नही करनी पड़ी।
इसके बाद महाबली का रुख मोना स्वीट हाउस बजाजा लाइन चौराहा सहित आजाद रोड की ओर कर लिया। इसी बीच कई दुकानदारों ने सार्वजनिक स्थल व फुटपाथ पर फैले अपनी दुकान के सामान को स्वयं ही हटा लिया गया। वहीं अवैध अतिक्रमण हटाने को लेकर कुछ जिद्दी और हठधर्मी दुकानदारों द्वारा दुकान का सामान न हटाने पर अधिशाषी अधिकारी रामआसरे कमल की मौजूदगी में जेसीबी महाबली के सूपडे से अतिक्रमण हटा दिया गया। अतिक्रमण अभियान जवाहर रोड से शुरू हो कर गिरधारीपुरा गोविन्द नगर पुलिया तक चलाया गया। जबकि गुरुवार को इसके आगे और पूरे नगर क्षेत्र में क्रम बार तरीके से अभियान चलता रहेगा।

भरथना पालीथिन पकड़ो अभियान फिर शुरू* ● प्रशासन ने जब्त की प्रतिबंधित पॉलीथिन-प्लास्टिक गिलास,

*पालीथिन पकड़ो अभियान फिर शुरू*

● प्रशासन ने जब्त की प्रतिबंधित पॉलीथिन-प्लास्टिक गिलास,

● प्रशासन की कार्यवाही से दुकानदार व्यापारियों में मचा हड़कम्प,

भरथना,इटावा। भरथना नगर क्षेत्र के छोटे-बड़े दुकानदार और व्यापारियों में बुधवार की दोपहर उस समय हड़कम्प मंचा गया जब शासन के निर्देश पर चलाये जारहे प्रतिबंधित पॉलीथिन पकड़ो अभियान की पालिका प्रशासन ने पुनः शुरुआत करदी।
भरथना नगर पालिका परिषद के अधिशाषी अधिकारी रामआसरे कमल के नेतत्व में पुनः शुरू हुए अभियान के तहत बालूगंज पानी की टँकी के निकट जूस बिक्री के हाथठेला पर प्रतिबंधित प्लास्टिक गिलास में जूस बिक्री करने पर डिस्पोजल गिलास जब्त किए गए हैं। जबकि सब्जी मंडी स्थित सब्जी बिक्रेता से प्रतिबंधित पॉलीथिन जब्त की गई है।
पालिका कर्मी आदित्य प्रताप सिंह रामजी भदौरिया ने बताया कि आधा दर्जन लोगों के विरुद्ध जुर्माना कार्यवाही करते हुए 15 सौ रुपये बसूले गये हैं। जबकि प्रशासन ने दो किलो ग्राम प्रतिबंधित पॉलीथिन व आधा दर्जन प्लास्टिक गिलास के पैकिट जब्त किए गए हैं।


नगर पालिका परिषद के अधिशाषी अधिकारी रामआसरे कमल ने चेतावनी देते हुए कहा है कि शासन की मंशा के अनुसार प्रतिबंधित पॉलीथिन के विरुद्ध अभियान चलता रहेगा। दुकानदार और व्यापारी इस कार्यवाही से बचने के लिए प्रतिबंधित पॉलीथिन का उपयोग पूरी तरह बन्द करादें। पॉलीथिन पकड़ो अभियान के दौरान पालिका कर्मी अरविंदर रावत और साहिब खाँ सहित कई कर्मी मौजूद रहे।

औरैया,डीएम ने अतिक्रमण मुक्त कराने को व्यापारियों व अधिकारियों के साथ की बैठक

औरैया,डीएम ने अतिक्रमण मुक्त कराने को व्यापारियों व अधिकारियों के साथ की बैठक

*शहर, बाजारों को सुन्दर व स्वच्छ बनाने के लिए सड़कें, फुटपाथ व नालियों से अपने आप से हटा लें अतिक्रमण-डी0एम0*

दैनिक राष्ट्रीय त्याग ब्यूरो औरैया
*औरैया।* जनपद के सभी शहर, कस्बों को स्वच्छ, सुन्दर बनाने एवं उनके बाजारों, सड़कों, नालियों को अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए जिलाधिकारी प्रकाश चन्द्र श्रीवास्तव ने बिधूना, अजीतमल, दिबियापुर, फफूंद, अटसू, अछल्दा सहित औरैया शहर के सभी व्यापार मण्डलों के पदाधिाकरियों एवं चैयरमैन, अधिशाषी अधिकारियों के साथ बैठक कर स्वेच्छा से व्यापारियों व दुकानदाराें से अतिक्रमण हटाने की अपील की है।
बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने सभी से प्रभावी संवाद स्थापित करते हुए बताया कि मा0 मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार शहर, कस्बों को स्वच्छ व सुन्दर बनाने के लिए अभियान चलाकर अवैध पार्किंग, सड़कों, बाजारों, नाली, फुटपाथों, पर स्थायी व अस्थाई अतिक्रमण हटाने का कार्य चल रहा है। उन्होने कहा कि इसके लिए आप सभी का सकारात्मक सहयोग अपेक्षित है, आप सभी को अपने प्रतिष्ठानों की सीमाऐं अच्छे से मालूम है , और यदि नही मालूम है , तो वह अपने अभिलेखों को एक बार पढ़कर जान लें, कि उनकी निर्धारित सीमा कहां तक है, उस सीमा के अंदर ही वह अपना सामान लगाऐं। उन्होने सभी व्यापार मण्डल के पदाधिकारियों से आग्रह किया कि वह अपने स्तर से अपने साथीयों, व्यापारियों, दुकानदारों से अपील करें कि वह आज से ही अपना अतिक्रमण हटाना प्रारम्भ कर दें , और सड़कों, फुटपाथ, नालियों, बाजारों को साफ-सुथरा बनाने में अपना सहयोग प्रदान करें। साथ ही उन्होने यह भी स्पष्ट करते हुए कहा कि अतिक्रमण हर हाल में हटेगा , और फिर प्रशासन अपने स्तर से इंफोर्समेंट की कार्यवाही करते हुए हटाएगा तो इससे बेहतर है कि व्यापारी व दुकानदार अपने स्तर से स्वंय हटा लें। उन्होने व्यापार मण्डल के पदाधिकारियों की मांग पर उप जिलाधिकारियों, अधिशासी अधिकारियों व नगर निगम व पुलिस के अधिकारियों को निर्देश दिए कि बाजार में जिन नालियों पर किसी दुकानदार ने लोहे का जाल बनाकर कबर कर लिया है उसे टोडा नही जाए, बल्कि नाली सफाई करने के दौरान उसे खोलने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। इसी प्रकार उन्होने अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए कि सड़क, फुटपाथ के किनारें रेहडी, पटरी वालों को हटाने से पहले एक सुनिश्चित व्यवस्था प्रदान की जाए। उनको विस्थापित करने के लिए स्थान सुनिश्चित किया जाए, जहां पर वह अपना दुकान लगा सकें। व्यापरी की मांग पर उन्होने उप जिलाधिकारियों को निर्देश दिए कि वह बाजार में 100-100 मी0 की दूरी पर मोटर साइकिल स्टैण्ड की अस्थाई व्यवस्था कराए। उन्होने कहा कि बाजारों में जन सुविधा प्रदान करने के लिए प्रशासन पूरी तरह तैयार है, इसके लिए व्यापारी संगठन टायलेट बनाने के लिए स्थान चिन्हित कर उपलब्ध करा दें, वहां पर जल्द टायलेट बनवा दिए जाएंगे। बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी न्यायिक अब्दुल वासित, समस्त उपजिलाधिकारी, समस्त अधिशासी अधिकारी, एवं व्यापार मंडल के जनप्रतिनिधि आदि उपस्थित रहें।
ए, के,सिंह सवांददाता जनपद औरैया

औरैया,कलश शोभायात्रा के साथ विष्णु महायज्ञ व श्रीमद्भागवत कथा का शुभारंभ

औरैया,कलश शोभायात्रा के साथ विष्णु महायज्ञ व श्रीमद्भागवत कथा का शुभारंभ

*बिधूना,औरैया।* पुर्वापट्टी के श्री राम जानकी मंदिर पर 25 मई से 2 जून तक आयोजित 09 दिवसीय विष्णु महायज्ञ एवं श्रीमद् भागवत कथा के शुभारंभ पर बुधवार को बैंड बाजों के साथ भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गई। इस भव्य कलश शोभायात्रा का जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया।
श्री राम जानकी मंदिर आश्रम से वृंदावन धाम मथुरा के भागवताचार्य मुकेश शास्त्री व श्री श्री 108 महंत नारायण दासजी महाराज के नेतृत्व में शुरू हुई यह भव्य कलश शोभायात्रा में परीक्षित विमला देवी व रामअवतार राजपूत अपने सिर पर श्रीमद् भागवत पुराण रखकर चल रहे थे, और उनके पीछे पीले वस्त्र धारण किए महिलाएं आम्रपत्तों पुष्पों से सुसज्जित कलश सिर पर रखकर कतारबद्ध होकर चल रही थी, वहीं पुरुष श्रद्धालु माथे पर चंदन का लेप लगाकर ध्वज पट्टिकाएं फहराते हुए हरि नाम का संकीर्तन गुनगुनाते हुए चल रहे थे। यह भव्य कलश शोभायात्रा नगर व आसपास के मंदिरों व देवस्थानों पर भ्रमण कर पूजा अर्चना करती हुई पुनः भागवत पांडाल स्थल पर आकर संपन्न हुई। इस कलश शोभायात्रा में यज्ञपति सुरजन सिंह पुजारी, सियाराम दास महाराज, प्रधान अजीत राजपूत , बाबा रामचंद्र लाल दास, भजन लाल चंद्र, मोहन राजपूत , रामअवतार , अशोक कुमार , राम नरेश , चंद्र शेखर , वीरेंद्र कुमार , राजपाल सिंह , आनंद स्वरूप , रोहतास , अवधेश , मानिक चन्द्र , अमरेंद्र राजपूत , पिंटू राजपूत , पवन , कैलाश बाबू , अविनाश बाबू ,हररि बिलास , नवाब सिंह , अहिवरन सिंह , अन्नू , संजेश , ललित , सुधीर , सुभाष , अभिषेक , रवि , अवनीश , सुधाकर , राहुल , विनोद , राम प्रकाश , श्यामू व अमित आदि के अलावा श्रीमद् भागवत कथा आयोजन समिति के पदाधिकारी भी प्रमुख रूप से शामिल थे। इसके बाद भागवताचार्य द्वारा गणेश पूजन के साथ श्रीमद् भागवत कथा का प्रवचन भी किया गया।
ए, के,सिंह सवांददाता जनपद औरैया