Monday , October 28 2024

Editor

बर्मिंघम सिटी यूनिवर्सिटी के बड़े अधिकारियों ने मुंजाल बीसीयू स्कूल ऑफ इनोवेशन एंड एंटरप्रेन्योरशिप (एमबीएसआई) के प्रोजेक्ट स्टीम हाउस का दौरा किया

 

 

• बर्मिंघम सिटी यूनिवर्सिटी और हीरो ग्रुप ने मुंजाल बीसीयू स्कूल ऑफ इनोवेशन एंड एंटरप्रेन्योरशिप (एमबीएसआई) में परियोजना स्थापित करने के लिए सहयोग किया।

• परियोजना की औपचारिक घोषणा 2019 में की गई थी और अब यह पूरी तरह से काम कर रही है।

• बर्मिंघम सिटी यूनिवर्सिटी के बड़े अधिकारियों ने परियोजना का मुआयना किया।

• इस परियोजना से लुधियाना में युवाओं में कौशल बढ़ाने और उनको रोजगार में मदद मिलने की उम्मीद है।

 

लुधियाना, 25 मई 2022: बर्मिंघम सिटी यूनिवर्सिटी और मुंजाल ग्रुप प्रोजेक्ट बीसीयू सेंटर ऑफ इनोवेशन एंड एंटरप्रेन्योरशिप सेंटर अब पूरी तरह काम कर रहा है। 25 मई 2022 को इसका अवलोकन करने के लिए विश्वविद्यालय के बड़े अधिकारियों ने परियोजना का दौरा किया। विश्वविद्यालय के अधिकारी ब्रिटेन को विदेशी शिक्षा गंतव्य के रूप में तलाशने वाले उम्मीदवारों से भी मिले।

 

बर्मिंघम सिटी यूनिवर्सिटी यूके के सबसे बड़े विश्वविद्यालयों में से एक है और इनोवेटिव सहयोग के ज़रिये दुनिया भर में अपनी मौजूदगी बढ़ा रहा है। स्टीम प्रोजेक्ट एक ऐसा सहकार है जो युवाओं को विश्व स्तरीय प्रशिक्षण और कौशल वृद्धि प्रदान करेगा।

 

सेंटर की स्थापना बर्मिंघम सिटी यूनिवर्सिटी और मुंजाल ग्रुप के सहयोग से की गई है। प्रोजेक्ट स्टीम हाउस को मुंजाल बीसीयू स्कूल ऑफ इनोवेशन एंड एंटरप्रेन्योरशिप (एमबीएसआई) के तहत विकसित किया गया था। इसका उद्देश्य इनोवेशन और एंटरप्रेन्योरशिप को प्रोत्साहन देना है और यह राज्य के व्यावसायिक औद्योगिक क्षेत्र की जरूरतों को पूरा करेगा।

 

दिशा गुप्ता, क्षेत्रीय प्रबंधक दक्षिण एशिया, बर्मिंघम सिटी यूनिवर्सिटी ने कहा कि “बर्मिंघम सिटी यूनिवर्सिटी अध्ययन करने के लिए एक बड़ी और विविधतापूर्ण जगह है, जहां 80 देशों के लगभग 24,000 छात्र अध्ययन कर रहे हैं। हमारी हर गतिविधि के केंद्र में छात्र रहते हैं, जिससे उन्हें भविष्य की सफलता के सर्वोत्तम अवसर प्राप्त होते हैं। हम बर्मिंघम विश्वविद्यालय हैं। हमारे पास बीसीयू में छात्रों का आत्मविश्वास एवं गर्व से भरा और विविधतापूर्ण समुदाय है, जो अपने कॅरियर के लक्ष्यों को हासिल करने और अपनी ज़िन्दगी में बदलाव लाने का प्रयास कर रहे हैं।

 

एक सम्मेलन में मीडिया से बातचीत करते हुए, परमिला मुर्रिया, डायरेक्टर, इंटरनेशनल रिक्रूटमेंट एंड इंटरनेशनल ऑफिस ने कहा कि “बर्मिंघम सिटी यूनिवर्सिटी में हमारा उद्देश्य बर्मिंघम विश्वविद्यालय बनना और अपने छात्रों के जीवन में बदलाव लाना है ताकि वे अपनी पूरी क्षमता हासिल कर सकें। अपनी शिक्षा और शोध के माध्यम से, और दुनिया में हमारे स्नातक जो भूमिका निभाते हैं, उन सबसे हम न केवल व्यक्तियों के जीवन को बदलने में सहायक होते हैं, बल्कि हम समाज को बदलने में भी अपनी भूमिका निभाते हैं। हम अपने छात्रों को यह भी दिखाते हैं कि उनकी उपलब्धि के रास्ते में कोई बाधा नहीं है।”

 

नई फैसिलिटी में विश्व स्तरीय इंफ्रास्ट्रक्चर और फैकल्टी उपलब्ध है, जिसका उद्देश्य पंजाब राज्य की उच्च शिक्षा में बदलाव लाना और क्षेत्र में उद्यमिता को बढ़ावा देना है। एमबीएसआई उच्च शिक्षा के लिए विज्ञान, प्रौद्योगिकी, इंजीनियरिंग, कला और गणित की शिक्षा को ध्यान में रखते हुए योजना बना रहा है। इनोवेशन और प्रोडक्टिविटी को प्रोत्साहित करने के लिए इन विषयों में से हर विषय की ताकत का उपयोग करने का विचार है। बर्मिंघम सिटी यूनिवर्सिटी द्वारा तैयार किए गए, स्टीम हाउस को इनोवेशन, रिसर्च और क्रिएटिव प्रोडक्शन के सेंटर के तौर पर डिजाइन किया गया है जहां इनोवेशन और क्रिएटिविटी को मजबूती प्रदान करने के लिए टेक्नोलॉजी, कला और डिजाइन का उपयोग किया जाता है।

 

गायक जग्गी डी और रैपर स्टिंग-ए-मैन ने 90 के दशक की साउथहॉल साउंड की याद दिलाई

 

नई दिल्ली 25 मई 2022: रेगे/डब स्टाइल इंट्रो और पुरानी परंपरा के भांगड़ा बीट से सजी मेलोडी के साथ, गायक जग्गी डी, म्यूजिक प्रोड्यूसर अमित राय एवं एमसी और रैपर स्टिंग-ए-मैन ने 90 के दशक की साउथहॉल साउंड को श्रद्धांजलि दी है। समय-समय पर भुला दिए जाने वाले इस संगीत को दुनिया भर में भांगड़ा प्रशंसकों तथा समीक्षकों द्वारा हमेशा काफी सम्मान के साथ याद किया जाता है।

दिए गए वीडियो में ये तीनों कलाकार अपने होमटाउन, यूबी1 की सड़कों से गुजरते हैं। व्हिज़ द्वारा निर्देशित इस तेज़ गति से चलने वाली, रेट्रो-शैली में बनी फ़िल्म में प्रतिष्ठित साउथहॉल ब्रॉडवे और गाने के मूड को पेश करते हुए, पश्चिम लंदन के संगीत इतिहास की पुरानी यादों के दौर की वापसी की गई है।

ये कलाकार संगीत उद्योग में 20 से अधिक वर्षों से सक्रिय हैं और सभी ने पश्चिम लंदन के संगीत ट्रेलब्लेज़र के रूप में अपनी निजी पहचान बनाई है। वोकलिस्ट जग्गी डी ने “नहीं जीना” (2002), “डांस विद यू (नचना तेरे नाल)” (2003) और “सोहनिए” (2004) जैसे गानों के साथ अपनी आधुनिक भांगड़ा शैली और डांस को विश्व स्तर पर लिया है, जो आज भी किसी भी उत्सव या इवेंट का महत्वपूर्ण हिस्सा बनते रहते हैं। वह साउथहॉल में जन्मे पहले पंजाबी लोगों में से एक हैं जिन्होंने अभूतपूर्व काम के साथ और अपने सेल्फ-मेड स्टेज शो के लिए लगातार दुनिया का दौरा करते हुए अपनी आवाज को मुख्य धारा में शामिल किया है। अपने शुरुआती वर्षों में साउथहॉल ब्रॉडवे से कुछ दूर रहने वाले अमित राय ने “बग्गा बग्गा” और “इंग्लैंड” जैसे प्रतिष्ठित गीतों को बनाने में स्थानीय ध्वनियों और प्रभावों का इस्तेमाल किया है, जो आज सदाबहार क्लासिक्स हैं। स्टिंग रोड शो कंपनी के संस्थापक, स्टिंग-ए-मैन, एक प्रसिद्ध डीजे हैं और 80-90 के दशक के संगीत का एक प्रमुख नाम हैं।

जग्गी अपने सिग्नेचर स्मूद डांस मूव्स में सफल रहे हैं, अमित ने अपने नोकिया सिटीमैन ब्रिक मोबाइल का लाभ उठाया है, और स्टिंग-ए-मैन हर तरह से सकारात्मक माहौल बनाते हुए सुकून प्रदान करते हैं! साउथहॉल ने जीवन के सभी क्षेत्रों में एशियाई लोगों की एक पीढ़ी को जो पुरानी यादों और प्रभाव दिए हैं, और यूके भांगड़ा संगीत पर आज भी बहुत ही गहरी एवं मान्य असर रखने वाले मूवमेंट का जो फ्लैशबैक पेश किया है, उसका स्वागत है।

जतेंदर एस. हीर के शब्द
शीर्षक: यूबी1
आर्टिस्ट: जग्गी डी, स्टिंग-ए-मैन
गीत: दिलबाग राजपुरा
संगीत: अमित राय

गाने का लिंक : https://www.youtube.com/watch?v=OTIoh_L4bsk

वाचो के ओरिजिनल ‘द मॉर्निंग शो’ के साथ फनफटाफट का आनंद उठाएं, इस शो में अली असगर और सिद्धार्थ सागर नजर आयेंगे

 

नई दिल्‍ली, 20 मई 2022: भारत के सबसे तेजी से बढ़ रहे ओटीटी प्‍लेटफॉर्म्‍स में से एक, वाचो अपना नया द मॉर्निंग शो लेकर आया है जो अपने दर्शकों को हंसते-हंसते लोट-पोट कर देगा। यह शो हल्‍के-फुल्‍के अंदाज वाली एक कॉमेडी वेब सीरीज है, जिसका कंटेंट बिल्‍कुल नया, ताजा और एकदम अलग हटकर है। स्‍नैक का मजा लेते हुए #Funfatafat कंटेंट दिखाने के लिए मशहूर, वाचो की नई वेब सीरीज “द मॉर्निंग शो’’ हिन्‍दी में 20 मई को रिलीज होगी। इस सीरीज के दमदार कलाकारों में द कपिल शर्मा शो से प्रसिद्ध हुए अली असगर और सिद्धार्थ सागर नजर आयेंगे। वहीं, वंशिका शर्मा, परी पांडे, राहुल ग्रोवर, मुकेश शर्मा और नाजिश मान जैसे कलाकार भी मुख्‍य भूमिकाओं में होंगे।

यह शो ऐसे लोगों के इर्द-गिर्द घूमता है, जो रोजाना जिम जाते हैं। जिम आने वाले लोगों की जासूसी करने वाला सीसीटीवी कैमरा पूरी कहानी का मुख्‍य नायक है। तो मुख्‍य नायक (सीसीटीवी कैमरा), अद्भुत एवं मजेदार किरदार और जिम में रोजाना होने वाला गड़बड़झाला, इस शो को देखने में हास्‍यास्‍पद और मनोरंजक बनाते हैं। वाचो की इस नई वेब सीरीज में 9 एपिसोड्स हैं और हर एपिसोड 20 मिनट का है।

“द मॉर्निंग शो’’ किरदारों पर आधारित अपने आप में अनूठा एक शो है, जिसकी परिकल्‍पना मनोज सभरवाल ने की है और इसका निर्माण टीम क्रिएटिव माफिया ने किया है। एक्‍टर बनने के लिये संघर्ष कर रहे जिम के मालिक से लेकर हमेशा फोन पर लगी रहने वाली रिसेप्‍शनिस्‍ट या जिम में अपना स्‍टेटस मेंटेन करने की कोशिश कर रहे एक अमीर शादीशुदा कपल तक, हर किरदार की अपनी अनूठी शख्सियत है और उनमें कोई ना कोई खास बात है।

इस लॉन्‍च पर अपनी बात रखते हुए, डिश टीवी इंडिया लिमिटेड में डिश टीवी और वाचो के कॉर्पोरेट प्रमुख- विपणन, श्री सुखप्रीत सिंह ने कहा, “हमारे लगातार बढ़ रहे दर्शकों को कॉमेडी खूब पसंद आ रही है और हमें पक्‍का भरोसा है कि ‘द मॉर्निंग शो’ का तरोताजा और दिलचस्‍प फॉर्मेट दर्शकों को हंसाएगा। हास्‍य के कई रूप होते हैं और ‘द मॉर्निंग शो’ इसका हर रूप दिखाएगा और कुल मिलाकर इसे एक फैमिली एंटरटेनर बनाएगा।”

वाचो के पास सारे जोनर्स में देखने लायक कंटेन्‍ट का एक अनोखा संग्रह है और यह कई ओरिजिनल शोज की पेशकश करता है, जिसमें बौछार-ए-इश्‍क, हैप्‍पी, गुप्‍ता निवास, जौनपुर, पापा का स्‍कूटर, आघात, चीटर्स- द वैकेशन, सरहद, मिस्‍ट्री डैड, जालसाज़ी, डार्क डेस्टिनेशंस, इट्स माय प्‍लेजर, 4 थीव्‍स, लव क्राइसिस, अर्द्धसत्‍य, छोरियाँ, रक्‍त चंदना जैसी वेब सीरीज शामिल हैं। इसके पास अपने ओरिजिनल इंफ्लूएंसर शोज भी हैं, जैसे लुक आई कैन कुक और बिखरे हैं अल्‍फाज़। इसका एक अनोखा यूजीसी प्‍लेटफॉर्म ‘स्‍वैग’ भी है, जहाँ यूजर्स अपने ओरिजिनल वीडियोज बनाकर अपनी प्रतिभा को खोज सकते हैं। वाचो अभी हिन्‍दी, कन्‍नड़ और तेलुगू में 35 से ज्‍यादा ओरिजिनल शोज, 300 से ज्‍यादा एक्‍सक्‍लूसिव प्‍ले और 100 से ज्‍यादा लाइव चैनलों की पेशकश करता है, जो विभिन्‍न स्‍क्रीन्‍स (एंड्रॉइड और आईओएस डिवाइसेस, डिश एसएमआरटी डिवाइसेस, डी2एच मैजिक डिवाइसेस और फायर टीवी स्टिक) तथा www.WATCHO.com पर उपलब्‍ध हैं।

आसुस ने अपने विशेष ज़ेनबुक 14एक्स ओएलईडी स्पेस एडिशन के साथ मीर स्पेस मिशन के 25 साल पूरे होने का जश्न मनाया

 

नई दिल्ली मई 2022: भारत में अंतरिक्ष में भेजे गए पहले आसुस लैपटॉप की 25वीं वर्षगांठ मनाते हुए, ताइवान की प्रमुख टेक कंपनी, आसुस ने आज ज़ेनबुक 14एक्स ओएलईडी स्पेस एडिशन के लॉन्च की घोषणा की। ज़ेनबुक 14एक्स ओएलईडी स्पेस एडिशन उत्कृष्ट सुविधाओं वाला एक विशेष एडिशन लैपटॉप है, जिसे पहले कभी नहीं देखा गया है। इसे युवा प्रोफेशनल्स, तकनीक-प्रेमी, ट्रेंडसेटर, कहानीकारों, अंतरिक्ष और विज्ञान में रुचि रखने वाले उत्साही लोगों के लिए डिज़ाइन किया गया है।

लॉन्च के बारे में बताते हुए, अर्नोल्ड सु, बिजनेस हेड, कंज्यूमर एंड गेमिंग पीसी, सिस्टम बिजनेस ग्रुप, आसुस इंडिया ने कहा, “आसुस में, हम ऐसे उत्पादों को डिज़ाइन करने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं, जो न केवल फंक्शनल हैं, बल्कि हमारे ग्राहकों को अद्वितीय यूजर एक्सपीरियंस भी प्रदान करते हैं।”

राहुल मल्होत्रा, डायरेक्टर, कंज्यूमर सेल्स, इंटेल इंडिया ने कहा, “हमें विश्व स्तरीय मोबाइल कम्प्यूटिंग अनुभव देने वाले इनोवेटिव कम्प्यूटिंग प्लेटफॉर्म प्रदान करने के लिए, आसुस के साथ की गई अपनी दीर्घकालिक सहभागिता पर भी बहुत गर्व है।”

ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के संस्थापक की पुण्यतिथि लखना में 27 मई को*

*ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के संस्थापक की पुण्यतिथि लखना में 27 मई को*

● ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के संस्थापक की 35 वीं पुण्यतिथि पर जुटेंगे हजारों पत्रकार,

लखना इटावा। प्रदेश के पत्रकार संगठनों में सबसे बड़े संगठन के रूप में ख्याति ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तर-प्रदेश के संस्थापक स्वर्गीय बालेश्वर लाल की 35 वीं पुण्यतिथि 27 मई दिन शनिवार को लखना स्थित आर एस पब्लिक स्कूल में प्रातः11 बजे मनाई जाएगी।
उक्त आशय की जानकारी एसोसिएशन इटावा के जिलाध्यक्ष स्वामी शरण श्रीवास्तव में दी है।
जिलाध्यक्ष श्री श्रीवास्तव ने बताया की इस अवसर पर संस्थापक को विनम्र श्रद्धांजलि देने के साथ-साथ ग्रामीण पत्रकारिता दिवस के रूप में भी मनाया जाएगा,और वर्तमान परिस्थितियों में संगठन की आवश्यकता पत्रकारों की समस्याएं, पत्रकारों की एकजुटता पर भी विस्तृत विचार किया जाएगा। साथ ही पत्रकारों पर हो रहे जबरदस्त उत्पीड़न पर रोक लगाये जाने और उत्पीड़न से निपटने की रणनीति पर विचार किया जाएगा। जिलाध्यक्ष स्वामी शरण श्रीवास्तव,महामंत्री बृजेश शुक्ला,राकेश सिंह राठौड़, डॉ०राजेश सिंह चौहान, तरुण त्रिपाठी,सुशील कुमार उर्फ रिंकू तिवारी सहित जनपद के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने पुण्यतिथि पर समस्त पत्रकारों से भाग लेने की अपील की है।
यहां यह उल्लेखनीय है कि ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश निकट भविष्य में राष्ट्रीय स्वरूप ग्रहण करने जा रहा है जिसकी मध्य प्रदेश, बिहार,राजस्थान,पंजाब हरियाणा तथा उत्तराखंड में भी इसका विधिवत गठन हो जाएगा।

इटावा , चौबिया थाना क्षेत्र के गांव कबूली में मासूम बच्ची के साथ रेप कर उतारा मौत के घाट

इटावा के चौबिया थाना क्षेत्र के गांव कबूली में मासूम बच्ची के साथ रेप कर उतारा मौत के घाट।

सुनैना 7 वर्षीय पुत्री वीरेश कुमार कोरी निवासी कबूली थाना चौबिया कल शाम को गायब होने की सूचना चौबिया थाना प्रभारी को दी थी काफी प्रयास करने के बाद बच्ची का कोई पता नहीं चला जब सुबह गांव वालों ने खेतों की तरफ गए तो देखा एसएस धान मिल के पास खेतों पर नग्न अवस्था में बच्ची का शव पड़ा हुआ मिला

एटा – होटल में संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की हुई मौत।

एटा – होटल में संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की हुई मौत।

मृतक अपने पांच अन्य साथियों के साथ रुका था होटल में।

अपर पुलिस अधीक्षक स्वाट टीम और क्राइम ब्रांच की टीम मौके पर।

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

मृतक की शिनाख्त थाना बेवर मैनपुरी निवासी चंद्रपुर के रूप में हुई।

मृतक 307 के मुकदमे में चल रहा था बांछित।

कोतवाली नगर के होटल माया पैलेस का मामला।

इटावा, दबंगों से कब्जा मुक्त कराने की मांग पर प्रधान को मिल रहीं जान से मारने की धमकियाँ,

*साहब भू-माफियाओं के कहर से मुझे बचालो-कुर्रा प्रधान*

● दबंगों से कब्जा मुक्त कराने की मांग पर प्रधान को मिल रहीं जान से मारने की धमकियाँ,

भरथना,इटावा। जहाँ एक तरफ प्रदेश सरकार सरकारी भूमि को कब्जामुक्त कराने का अभियान चला रही है। वहीं जिले का चकबन्दी विभाग ग्राम पंचायत की जमीन पर भूमाफियाओं को जबरन कब्जा कराने पर उतारू है। जिसका विरोध करने पर दबंग कब्जेदार प्रधान को जान से मारने की धमकियां दे रहे हैं। अब प्रधान को अपनी जान बचाने के लाले पड़ रहे हैं।
यह जानजारी बुधवार को भरथना विकास खण्ड की ग्राम पंचायत कुर्रा के ग्राम प्रधान आपेन्द्र कुमार ने पत्रकारों से वार्ता के दौरान दी है। प्रधान द्वारा हस्ताक्षरयुक्त जारी एक प्रेसनोट में आरोप लगाते हुए बताया है कि विगत वर्ष 14 जुलाई 1998 को फर्जी तरीके से कुछ नामजद लोगों ने पंचायत की भूमि पर फर्जी तरीके से 50 से अधिक बीघा भूमि का पट्टा करा लिया गया था,जिन्हें तत्कालीन तहसीलदार द्वारा निरस्त भी किया जा चुका था। बाबजूद इसके दबंगों ने कुछ कर्मचारियों से सांठगांठ कर मनगढन्त और कूटरचित तरीके से आयुक्त के फर्जी आदेश कॉपी बनाकर अवैध तरीके से दबंग भू-माफियाओं ने भूमि अपने नाम करा ली। साथ ही पिछले दिनों चकबन्दी अधिकारी ने भूमाफियाओं को उक्त भूमि का जबरिया कब्जा कराने के प्रयास भी किये गये थे,लेकिन जिलाधिकारी के सार्थक हस्तक्षेप से उस पर रोक लग सकी थी।
प्रधान आपेन्द्र कुमार ने बताया कि उन्होंने जब ग्राम पंचायत की भूमि पर अवैध कब्जा करने बालों का उनके द्वारा विरोध किया गया तो उक्त भू-माफियाओं ने उन्हें जान से मारने की धमकी दे डाली,साथ ही पंचायत घर तक न आने की हिदायत दे डाली। जिससे पंचायत के कार्य में भारी बाधा उतपन्न खड़ी हो गई है। इसके अलावा अब उनके व परिजनों के सामने जान माल का खतरा उत्पन्न हो गया है।
प्रधान आपेन्द्र कुमार ने बताया कि एक तरफ जहाँ पंचायत की जमीन पर अवैध कब्जे हैं,वहीं दूसरी तरफ इन अवैध कब्जों के कारण अम्बेडकर पार्क जो करीब एक एकड का है,तक जाने के लिए रास्ते ही बन्द हो गये हैं। जिससे अम्बेडकर पार्क को विकसित नहीं किया जा पा रहा है। यही नहीं गांव के आसपास आबादी, दबंगों ने खाद के गढ्डे आदि की भूमि भी नहीं छोडी है। ग्राम सभा में तालाब की जमीन जिसकी गाटा संख्या- 494 है,की भी चकबन्दी विभाग ने कीमत लगाकर उस पर अवैध कब्जे करा दिये हैं। प्रधान श्री कुमार ने बताया कि उक्त सम्बन्ध में उनके द्वारा कई बार विभागीय उच्चाधिकारियों को लिखित प्रार्थना पत्र साक्ष्य सहित दिये गये,किन्तु किसी के भी द्वारा अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की गई। उन्होंने प्रशासन से मांग करते हुए कहा है कि ग्राम सभा की कब्जा युक्त भूमि से भू-माफियाओं के फर्जी कब्जे तत्काल निरस्त कराये जायें। जिससे गांव का सर्वांगीण विकास कराया जाना सम्भव हो सके,और गांव के निवासियों को पंचायत की भूमि पर सुविधा मिल सके। कामरेट प्रधान आपेन्द्र ने सभी राजनैतिक दलों से भी इसमें सहयोग करने की अपील की है। वार्ता के दौरान पूर्व प्रधान वीरेन्द्र सिंह यादव व किसान नेता कामरेट अनिल दीक्षित मौजूद रहे।

भरथना, मामूली बारिश के पानी से तालाब में तब्दील हुईं गलियां*

*मामूली बारिश के पानी से तालाब में तब्दील हुईं गलियां*

● पालिका प्रशासन की खुली पोल,

● स्वच्छ भारत मिशन टाँय टाँय फीस,

भरथना,इटावा। भरथना नगर पालिका परिषद क्षेत्र में बीती रात्रि हुई मामूली बारिश ने नगर पालिका परिषद की पोल खोल कर रखदी है,साथ ही स्वच्छ भारत मिशन के नाम पर एवार्ड लेने बाली पालिका प्रशासन ने मिशन की धच्चिया उड़ाकर रखीं हैं,इसका जीत जगत उदाहरण नगर के एक मोहल्ला यादव नगर की एक गली में देखा जा सकता है। बीती रात्रि मामूली बारिश के शुरू होते ही खराब सड़को ने पालिका की पोल खुलनी शुरु करदी है,मामूली बरसात के बाद ही गली की हालात यह हो जाती है कि लोगो का घरों से बाहर निकलना मुश्किल हो जाता है। गलियों में इस कदर जल भराव हो जाता है कि लोगों को अपने घरों से बाहर निकलने के लिए काफी मशशकत करनी पड़ती है।
दरसल पालिका के वार्ड संख्या दो के बीच में इस गली का विकास फसा हुआ है,यह गली दो वार्डो के बटवारे में आती है।जिसके चलते प्रशासन ने अभी तक इस गली की सड़क के निर्माण की सुध नहीं ली है। सड़क की हालात जर्जर होने के कारण जल भराव की स्तिथि हो जाती है जिसके कारण मोहल्ले के वाशिंदे परेशान दिखाई देते है।
मोहल्ले के निवासी धनी राम,राजेश यादव,रीना प्रजापति,कल्लू प्रजापति, सुमन देवी,हरनाम सिंह, सोनू,राहुल आदि कहना है कि कई वर्षो से इस सड़क का निर्माण नही कराया गया है। सड़क की हालात इतनी जर्जर हो चुकी है कि महज कुछ देर की बरसात में गली की सड़क तालाब में तब्दील हो जाती है। यहां के वाशिंदों ने क्षेत्रीय सभासद से भी कई बार सड़क बनवाने की मांग की जा चुकी है,लेकीन अभी तक किसी भी संबंधित व्यक्ति की तरफ से कोई भी प्रतिक्रिया सामने नहीं आती दिख रही है।
मोहल्ला यादव नगर में बारिश के बाद गलियों में नाले नालियों का गंदा पानी भरने से मोहल्ले के लोग काफ़ी परेशान हैं लेकीन इस ओर पालिका प्रशासन कोई ध्यान नहीं दे रहा। गलियों में गंदे जलभराव के कारण इस मोहल्ले में कई घातक बीमारियां फैलने का खतरा उतपन्न हो गया है।
आपको बतादें उक्त गली में एक शिक्षण संस्थान भी संचालित है जिसमे देश के भविष्य कहे जाने वाले बच्चो को शिक्षा दी जाती है। गली में जल भराव की स्थिति होने की वजह से बच्चो को स्कूल आने जाने में भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।
गंदे जल भराव के कारण छोटे-छोटे बच्चे तथा वृद्ध बहुत ही जल्दी बीमारियो की चपेट में आ जाते है। जिससे उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।
आज बुधवार की सुबह मात्र कुछ मिनटों की बारिश ने ही सड़क का यह हाल कर दिया कि सड़क में गंदा पानी जमा होने लगा और देखते ही देखते सड़क एक बार फिर से तालाब में तब्दील ही गई।
इस संबंध में जब हमारी टीम ने मौके पर पहुंच कर जानकारी हासिल करने के बाद संबंधित सभासद से फोन लाइन पर जानकारी लेने की कोशिश की तो सभासद से संपर्क नही हो सका।
अब ऐसे में देखने वाली बात यह होगी कि आखिर इस मोहल्ले के वाशिंदों को कितने दिनों तक और नर्क की जिंदगी जीना पड़ेगा। या फिर पालिका प्रशासन इस मोहल्ले की कोई सुध लेगी।

रजत तिमोरी की रिपोर्ट

इटावा,पुलिस लाइन में की गई वाहनों की नीलामी 67 लोगो ने लिया नीलामी में भाग

इटावा,पुलिस लाइन में कई गई वाहनों की नीलामी 67 लोगो ने लिया नीलामी में भाग

नीलामी में सबसे ज्यादा बोली राकेश कुमार जैन ने ₹5 लाख 1 हजार रु की बोली लगाकर नीलामी अपने नाम कर ली 206 मोटरसाइकिले

इटावा पुलिस लाइन में आज सिक्योरिटी जमा करा कर सभी थानों में धूल फाक रहे वाहनों की नीलामी 12:00 बजे की गई जिसमें 67 नीलम कर्ताओं ने भाग लिया और अपनी अपनी बोली लगाई नीलामी में सबसे ज्यादा बोली राकेश कुमार जैन ने ₹5 लाख 1 हजार रु की बोली लगाकर नीलामी अपने नाम कर ली 206 मोटरसाइकिल की नीलामी की गई है ARTO ने नीलाम कर्ताओं को आगाह किया कि कोई भी वाहन अगर रोड पर चलता हुआ पाया गया तो उसके विरुद्ध मुकदमा कायम किया जाएगा और वाहन को जप्त कर लिया जाएगा पुलिस लाइन में लोगों की भी खूब भीड़ देखी गई लेकिन लोगों को निराशा ही हाथ लगी इस मौके पर एआरटीओ इटावा सदर मजिस्ट्रेट तथा सीओ सिटी अमित कुमार मौजूद रहे क्योंकि स्क्रैप वाले वाहन कबाड़ी को ही नीलाम किए जाते हैं