Monday , October 28 2024

Editor

जसवंतनगर : क्षेत्र में इस समय भैंस चोरों का गिरोह सक्रिय

जसवंतनगर : क्षेत्र में इस समय भैंस चोरों का गिरोह सक्रिय है पिछले 1 सप्ताह के अंदर तीसरी घटना चोरों द्वारा की गई है बताते हैं कि बीती रात के समय चोरों ने पशुपालक की भैंस को लोडर में लाद ले गए। भैंस की कीमत करीब 60 हजार रुपये बताई जा रही है।
क्षेत्र के गांव पडरपुरा निवासी शिवराज सिंह ने बताया वह भैस का पालन करते हैं। उनकी भैंस व दो बछियां घर के पशुबाड़े में बधीं रहतीं हैं। सोमवार की रात वह घर पर सो रहे थे। उसी समय चोरों ने उकी भैंस को खोलकर ले जाकर बाहर सड़क पर खड़े किसी वाहन में लाद रहे थे। जिसको लेकर वे और अन्य लोग वाहन के पीछे दौड़े तो वाहन को चोर भैंस सहित भगा ले गए। पीड़ित के मुताबिक उक्त भैंस की कीमत करीब 60 हजार रुपये बताई है। इसी प्रकार बीते 19 मई को ग्राम नगला विशुन के समीप बलरई भदान मार्ग पर एक भैंस लोडर में लादकर चोर चुरा ले गए थे तथा इसी रात को ग्राम सिरहोल में भी एक भेस लोडर में चुरा कर ले जा रहे थे तभी ग्रामीण जाग गए और उन्होंने पीछा किया तो चोर भैंस छोड़कर फायरिंग करते हुए भाग गए थे इन सभी मामलों की तहरीर पशुपालकों द्वारा थाने में दी गई हैं परंतु आज तक किसी घटना का पर्दाफाश नहीं हुआ है पीड़ित शिवराज सिंह ने पुलिस को सूचना कर घटना की तहरीर दी है।

औरैया, रेड क्रॉस सोसाइटी शाखा की बैठक का हुआ आयोजन*

*औरैया, रेड क्रॉस सोसाइटी शाखा की बैठक का हुआ आयोजन*

*औरैया।* आज दिन मंगलवार को जिलाधिकारी /अध्यक्ष भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी जनपद शाखा औरैया की अध्यक्षता में भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी जनपद शाखा औरैया की वार्षिक बैठक आयोजित की गई। वार्षिक बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों को जिलाधिकारी द्वारा अवगत कराया गया , कि जनपद में रेड क्रॉस सोसाइटी के अधिक से अधिक आजीवन सदस्य बनाए जाएं और रक्तदान शिविरों का आयोजन किया जाए। एनटीपीसी एवं गेल अधिकारियों से रेड क्रॉस सोसाइटी जनपद शाखा औरैया को आवश्यक सहयोग प्रदान करने हेतु निर्देशित किया गया। इसके अतिरिक्त भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी जनपद शाखा औरैया के अंतर्गत बैठक में उपस्थित सदस्यों में से 10 सदस्य नयी जिला प्रबनधन कमेटी का गठन किया गया, जिसमें विपिन मित्तल, अनिल कुमार दीक्षित, डॉ सर्वेश आर्य, कुलदीप यादव, एचएन अग्रवाल, आशीष चौबे, डॉ अरुण बाजपेई, कु0 साक्षी सिंह, ऋषि पांडे एवं राघव मिश्रा को जिला प्रबंधन समिति का सदस्य चुना गया। उपरोक्त 10 सदस्यों में जिला प्रबंधन समिति का श्री विपिन मित्तल को सभापति, कु0 साक्षी सिंह उपसभापति, कुलदीप सिंह को कोषाध्यक्ष, अनिल दीक्षित को सचिव एवं डॉ सर्वेश आर्या को राज्य प्रबंधन इकाई के लिए प्रतिनिधि सर्वसम्मति से चुना गया। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अर्चना श्रीवास्तव, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर शिशिर पुरी सहित रेड क्रॉस सोसायटी के सदस्य उपस्थित रहे।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

औरैया, सदर विधायक औरैया व इटावा सांसद से फफूंद में मुरादगंज तिराहे पर प्रतीक्षालय बनवाए जाने की मांग।*

*औरैया, सदर विधायक औरैया व इटावा सांसद से फफूंद में मुरादगंज तिराहे पर प्रतीक्षालय बनवाए जाने की मांग।*

*फफूंद,औरैया।* औरैया मार्ग पर स्थित मुरादगंज तिराहे पर औरैया की सदर विधायक गुड़िया कठेरिया व इटावा सांसद डॉक्टर रामशंकर कठेरिया से यात्रियों के रुकने के लिए प्रतीक्षालय बनवाए जाने की भाजपा मंडल फफूंद के पदाधिकारियों ने व भाजपा कार्यकर्ताओं ने मांग की है विदित हो कि फफूंद मुरादगंज तिराहे से बस द्वारा मुरादगंज व औरैया जाने के लिए बसों का आवागमन है टेंपो एवं अन्य वाहनों से जिला मुख्यालय जाने के लिए भी मार्ग है फफूंद में मुरादगंज तिराहे से यात्रियों को बस द्वारा यात्रा के लिए रुकने के लिए जगह नहीं है तथा मुरादगंज तिराहे से बसों का आवागमन रहता है यात्रियों को रुकने के लिए छायादार जगह नहीं है इसलिए मुरादगंज तिराहे पर यात्री प्रतीक्षालय बनवाए जाने की मांग की है अपुन में मुरादगंज चौराहे पर यात्री प्रतीक्षालय बनवाए जाने की मांग करने वाली मांग करने वालों में प्रमुख लोग इस प्रकार है भाजपा जिला उपाध्यक्ष प्रेम कुमार गुप्ता भाजपा महिला मोर्चा जिला मंत्री कंचन श्रीवास्तव भाजपा अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश मंत्री मास्टर सलीम खान भाजपा मंडल फफूंद के अध्यक्ष गोविंद मिश्रा भाजपा महिला मोर्चा की मंडल अध्यक्ष श्रीमती मिथलेश राजपूत भाजपा मंडल फफूंद के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अर्पित दीक्षित. उपाध्यक्ष विष्णु दत्त शुक्ला उपाध्यक्ष पूनम शुक्ला भाजपा मंडल के फफूंद के पूर्व मंडल अध्यक्ष व सभासद प्रमोद नारायण त्तिवारी भाजपा युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष आलोक दिवाकर मंगल नायक भाजपा मंडल मुरादगंज के वरिष्ठ उपाध्यक्ष व सहकारी समिति केशमपुर के अध्यक्ष अंकित रंजन त्रिपाठी विशाल रंजन त्रिपाठी मंडल संयोजक प्रदीप पांडे किसान मोर्चा के मंडल अध्यक्ष सुधांशु शेखर अग्निहोत्री सभासद राजेश त्रिपाठी सभासद प्रबल शर्मा वरिष्ठ भाजपा नेत्री श्रीमती जीत कुमारी दुबे भाजपा के मंडल उपाध्यक्ष व सभासद गीता सिंह कुशवाहा डॉक्टर बबलू शर्मा डॉ रविंद्र दुबे विष्णु नायक भाजपा के मंडल महामंत्री अनुज दुबे ओम जी दुबे ठेकेदार अश्विनी कुमार पांडे तथा भाजपा मंडल फफूंद के मीडिया प्रभारी गोपाल कृष्ण मिश्रा आदि लोग प्रमुख हैं

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

जसवंत नगर, 32 वार्षिक युवक का पेड़ पर लटका मिला शव

जसवंतनगर: थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम महलई में एक 32 वार्षिक युवक पेड़ पर फांसी से लटका मिला उसकी यह खबर फैलते गांव में सनसनी फैल गई मृतक मंडी में पल्लेदारी करता था पुलिस के अनुसार यह हत्या है या आत्महत्या है या पोस्टमार्टम के बाद ही पता चलेगा

विवरण के अनुसार उक्त गांव निवासी दीपक उर्फ छोटू कठेरिया पुत्र मानसिंह का शव गांव के ही रामबाबू दुबे के खेत मे लगी मक्का के खेत के बीच मे खड़े कंज के पेड़ पर एक पतली सी डाली के सहारे मंगलवार की दोपहर 2 बजे लटका मिला उसके पैर जमीन पर थे तथा वह 9 बजे घर से निकला था बताते हैं कि गांव की महिलाएं जब चारा लेने के लिए खेत में गई तो उन्होंने फांसी के फंदे पर एक व्यक्ति को लटका देखा तब इसकी सूचना गांव में दी कुछ ही देर में आसपास के ग्रामीण खेत में आ गए तभी मृतक के पिता मान सिंह भी पहुंचे तो होने उन्होंने दीपक की शिनाख्त की और इसकी सूचना थाना जसवंतनगर 100नम्बर पुलिस को दी कुछ ही समय पश्चात पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई और उन्होंने इसकी जानकारी वरिष्ठ उपनिरीक्षक रमाकांत को दी जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर पहुचे उन्होंने मृतक के परिजनों से इस घटना की जानकारी ली तथा उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया मृतक के चाचा छोटेलाल पुत्र महेश चंद्र ने थाने में प्रथम सूचना दर्ज कराई है
बताते हैं घटना के समय मृतक की पत्नी अंजलि अपने भाई की शादी में औरैया गई हुई थी घटना की खबर मिलते ही ससुराल वापस आ गई मृतक चार भाइयों में दूसरे नंबर का था इसके 1 वर्षीय पुत्र वरुण है सबसे बड़े भाई का नाम प्रदीप तथा तीसरे नंबर का नाम कुलदीप तथा चौथे नंबर के भाई का नाम शिवम है मृतक का परिवार मजदूरी करके अपने परिवार का पालन पोषण करता है तथा बह भूमिही हैं वरिष्ठ उप निरीक्षक रमाकांत ने बताया है कि पोस्टमार्टम के बाद ही मालूम पड़ेगा यह हत्या है या आत्महत्या।

 

जसवंतनगर: प्रतिबंधित पॉलीथिन की बिक्री पर रोक लगाने के लिए तथा अतिक्रमण हटाने के लिए दूसरे दिन प्रशासन ने फिर चलाया अभियान

जसवंतनगर: प्रतिबंधित पॉलीथिन की बिक्री पर रोक लगाने के लिए तथा अतिक्रमण हटाने के लिए दूसरे दिन प्रशासन ने फिर अभियान चलाया गयाl इसके साथ ही उप जिलाधिकारी ने हाईवे चौराहे पर इकट्ठा होकर खड़े ऑटो को पंचर करा दिया और चेतावनी दी के मुख्य मार्गों पर इकट्ठा खड़ा होने पर अब तगड़े चालान की कार्रवाई की जाएगी
मंगलवार दोपहर को उपजिलाधिकारी नम्रता सिंह के नेतृत्व में पालिका अधिशासी अधिकारी रामेंद्र सिंह आदि ने होम गंज, सब्जी मंडी ,सदर बाजार के प्रमुख मार्ग पर दुकानों को चेक किया। इस छापामार कार्रवाई से दुकानदारों में हड़कंप मच गया। टीम ने शिव शंकर गुप्ता, जैन ट्रेडर्स आदि मिलाकर 12 दुकानों पर छापेमारी कर
20 किलो 5 सौ ग्राम पॉलीथिन जब्त करने के साथ ही 4 हजार 500 और का जुर्माना भी वसूला। इसमें से ₹3000 का जुर्माना पॉलीथिन बालों से वसूला गया जबकि डेढ़ हजार रुपए अतिक्रमण करने वालों से वसूला गया उप जिलाधिकारी ने इस दौरान चेतावनी दी की अभी हाल का जुर्माना किया गया है तीन-चार दिन में फिर अभियान चलाया जाएगा और अब जुर्माना तगड़ा किया जाएगा वही उपजिलाधिकारी नम्रता सिंह की टीम ने अतिक्रमण के खिलाफ भी उनको तुरंत चेतावनी देकर हटवाने के बाद बताया कि यहां पर जाम और अतिक्रमण मुख्य समस्या है। अतिक्रमण के कारण बाजारों का आलम यह होता है कि पैदल निकलना तक दुश्वार हो जाता है। वहीं छुटपुट दुकानदारों से लेकर थोक विक्रेता भी पॉलीथिन का प्रयोग कर रहे हैं। फिर से सख्ती होने पर एसडीएम ने पॉलीथिन की बिक्री रोकने व अतिक्रमण हटाने के लिए अभियान शुरू किया था। इस दौरान कस्बा इंचार्ज नागेन्द्र सिंह चौधरी सहित पालिका कर्मी टैक्स अधीक्षक अरविंद कुमार शर्मा, अवर अभियंता सुरेंद्र कुमार मिश्रा ,लाल कुमार यादव, नवनीत कुमार , सुरजीत व भारी पुलिस बल मौजूद रहा।

 

औरैया, बरसात के पहले हालात खराब क्या होगा भारी बरसात में।*

*औरैया, बरसात के पहले हालात खराब क्या होगा भारी बरसात में।*

*कंचौसी को नगर पंचायत होने के बाबजूद भी नहीं बनाई गई पक्की नालियां*

*कंचौसी,औरैया।* दो जनपदों में बसा कस्बा कंचौसी के हालात खराब हो रहे हैं। नगर के विकास पर क्षेत्र के जन प्रतिनिधि ध्यान नहीं दे रहे हैं। अर्से से जर्जर पड़ा पोस्ट ऑफिस व रेलवे स्टेशन संपर्क मार्ग अपने कर्मों पर आंसू बहा रहा है। जरा सी बरसात व हल्की बूंदाबांदी होने पर जल का भराव हो रहा है, भारी बरसात में क्या होगा? पूरे नगर में जल निकासी के लिए कोई भी ड्रेन नहीं बनाई गई है। जिस कारण सड़कों पर भरा बरसाती गंदा पानी घरों के अंदर घुस कर कस्बे व नगर की जनता को संक्रामक बीमारियों की चपेट में ले लेता है। कस्बे की भौगोलिक स्थिति देखी जाए तो बहुत ही विचित्र है। नगर का आधा हिस्सा कानपुर देहात में आता है। तो आधा हिस्सा औरैया जनपद में आता है। कानपुर देहात का आधा हिस्सा नगर पंचायत के अंतर्गत आता है। लेकिन अभी तक न ही औरैया जनपद के विभागीय अधिकारियों ने इस विकराल समस्या को संज्ञान में लिया। और न ही जनपद कानपुर देहात के अधिकारियों ने भी कोई सुध ली। जबकि मुख्यमंत्री पोर्टल से लेकर जनपदीय अधिकारियों को समस्या से निजात के लिए अवगत करा दिया गया है। यहां तक कि कंचौसी संघर्ष समिति के अध्यक्ष ताराचन्द्र पोरवाल व वरिष्ठ स्वयं सेवकी रविकांत सिंह राजावत ने बताया है कि कस्बे की इस विकराल समस्या को अधिकारियों द्वारा संज्ञान में न लेना बड़ी लापरवाही प्रतीत होती है। एक तरफ सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लगातार बरसात के आने के पहले जल भराव व बाढ़ के प्रति गंभीर होकर शीर्ष अधिकारियों को दिशा निर्देश दे रहे हैं। लेकिन लापरवाही का आलम कंचौसी कस्बे में देखने को मिल जाएगा। जहां किसी भी मौहल्ले में पक्की नाली नहीं बनाई गई है। जिससे कस्बे में जरा सी बरसात व हल्की बूंदाबांदी होने पर जल का भराव हो जाता है। जिस कारण लोग संक्रामक बीमारियों की चपेट में आ जाते हैं। कस्बे के विनय प्रताप सिंह एडवोकेट, देवेश पालीवाल, राजेंद्र पोरवाल, सुधीर दुबे, सत्यनारायण दुबे, राकेश बाथम, राजेश बाथम, अशोक राठौर, संतोष तिवारी, अजय पोरवाल, सुभाष राठौर, भानु प्रताप सिंह, अभय प्रताप सिंह चौहान, रोहित गुप्ता, ऋशु चौहान, हर्षित गुप्ता, आदि लोगों ने बताया है कि कस्बे के अंदर बने मार्ग पूर्णतया जमाने से जीर्ण-शीर्ण बने हैं। कहीं पर जल निकासी का कोई भी प्रबन्ध नहीं किया गया है। सतीश शर्मा के मकान से लेकर देवेश पालीवाल के मकान तक लगभग 400 मीटर का कंचौसी रेलवे स्टेशन व उपडाकघर कंचौसी को आने-जाने वाले संपर्क मार्ग की हालत बहुत ही खराब हो चुकी है। यहां कि जनता में मार्ग व नाली न बनने से आक्रोश भी व्याप्त है। जबकि नगर पंचायत का दर्जा मिलने के बाद कस्बा चमकता है। लेकिन कंचौसी कस्बे के हालात खराब है। संबंधित अधिकारियों से बात करने पर एक ही जवाब मिलता है कि बजट नहीं है। आखिर नगर की जनता का सवाल है कि नगर पंचायत में विकास का बजट कहां खर्च किया जा रहा है? जब कस्बे के अंदर अभी तक कोई भी गली पक्की नहीं हुई है। और न ही कोई पक्की नाली निर्माण कार्य भी नहीं हुआ। केवल दो हाईमास्ट लाइटें लगाकर दिखाया जा रहा है कि नगर का विकास हो गया। लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही है। वहां रहने वाले लोगों ने संबंधित अधिकारियों से संपर्क मार्ग व सड़क के दोनों तरफ नालियां जल्द बनवाए जाने की मांग की है। इस संबध में जब एग्जीएक्यूटिव ऑफीसर टाऊन एरिया सुरेश चन्द्र ने बताया है कि अभी बजट का अभाव है। तीन जून 2022 के बाद समस्या को देखने के बाद निराकरण हो सकेगा।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

औरैया,ईओ ने पुलिस बल के साथ फफूंँद चौराहे पर चलाया अतिक्रमण अभियान*

औरैया,ईओ ने पुलिस बल के साथ फफूंँद चौराहे पर चलाया अतिक्रमण अभियान*

*नाली के बाहर लगे बोर्डो को दिए हटवाने के निर्देश, पुलिस ने कमोवेश 5 अतिक्रमकारियों के काटे चालान*

*दिबियापुर,औरैया।* मंगलवार को नगर के फफूंँद चौराहे पर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया, पिछले दिनों फफूंद रोड से लेकर बेला रोड की राठौर की पुलिया तक दोनों तरफ व नगर पंचायत से लेकर ककराही पुलिया से लेकर पुराने पेट्रोल पंप तक नाली के ऊपर व बाहर अतिक्रमण हटवाया गया था। वहीं मंगलवार को फफूंद चौराहे पर दोनों तरफ अतिक्रमण अभियान चला। इस दौरान नालों पर स्थाई अतिक्रमण को हटवाकर सामान को ट्रैक्टर में भरवाकर नगर पंचायत में पहुंचाया। वहीं ईओ मोनिका उमराव , वरिष्ठ लिपिक नरेंद्र सिंह राजावत ने पुलिस बल के साथ अतिक्रमण हटवाया।वहीं सरकारी बोर्ड छोड़कर शेष लगे दुकानों के वोर्डो को हटवाने के लिए नगर पंचायत कर्मचारी को शाम तक सभी वोर्ड हटवा लेने के निर्देश दिए,वहीं ईट भी हटवाई। वहीं ईओ मोनिका उमराव ने बताया कि नाली के बाहर लगे अतिक्रमण को हटवाया जा रहा है, यह अभियान जारी रहेगा। वहीं नालो पर जो दुकानें व टट्टर लगाकर दुकान किए है व सीमेंट रखे हुए है उन सभी को नोटिस देकर हटवाया जाएगा।
ए, के,सिंह संवाददाता जनपद औरैया

औरैया, फफूँद थाना में तैनात सिपाही की दुर्घटना में हुई मृत्यु*

*औरैया, फफूँद थाना में तैनात सिपाही की दुर्घटना में हुई मृत्यु*

*० फफूँद थाना से सिपाही डाक लेकर आगरा जा रहा था।*

*० एत्मादपुर आगरा स्थित बुड़िया का ताल पर अज्ञात वाहन से मारी टक्कर।*

*० टूंडला का रहने वाला था मृतका सिपाही।*

*फफूँद,औरैया।* फफूँद थाना में तैनात सिपाही मंगलवार को डाक लेकर आगरा जा रहा था जहाँ आगरा जिला के थाना एत्मादपुर क्षेत्र में हाईवे पर एक अज्ञात वाहन की टक्कर से उसकी घटना स्थल पर ही मृत्यु हो गई। फफूँद थाना प्रभारी ललित कुमारी ने जानकारी देते हुए बताया कि सिपाही अभिषेक फौजदार पुत्र जितेंद्र कुमार निवासी इंद्रानगर टूण्डला लगभग पांच माह पहले ट्रांसफर होकर फफूँद थाना आया था,मंगलवार को सिपाही थाना से डाक लेकर आगरा जा रहा था दोपहर लगभग ढाई बजे हाईवे पर आगरा जिला के थाना एत्मादपुर क्षेत्र के बुढ़िया का ताल के पास किसी अज्ञात वाहन ने सिपाही की बाइक में टक्कर मार दी जिससे सिपाही की घटना स्थल पर ही मृत्यु हो गई। सिपाही अविवाहित था उसकी मौत की खबर मिलते ही थाना में शोक छा गया।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

औरैया,आंगनबाड़ी केंद्र में गर्भवती महिलाओं की हुई गोद भराई*

औरैया,आंगनबाड़ी केंद्र में गर्भवती महिलाओं की हुई गोद भराई*

*पोषण पोटली गर्भ में पल रहे बच्चे का स्वास्थ्य मां पर निर्भर*

*छह माह तक सिर्फ मां का दूध फिर माँ के दूध के साथ ऊपरी आहार का महत्व बताया*

*दिबियापुर,औरैया।* गर्भ में पल रहे बच्चे का स्वास्थ्य उसकी माता के खानपान व पोषण पर निर्भर करता है। इसी पोषण की महत्ता के प्रति जागरूकता के लिए कोविड प्रोटोकाल का पालन करते हुए मंगलवार को जनपद के आंगनबाड़ी केंद्रों व गर्भवती के घर जाकर गोदभराई की रस्म अदा की गई। ब्लॉक अछल्दा की ग्राम पंचायत औतों में पोषण अभियान के अंतर्गत गोद भराई उत्सव का आयोजन हुआ।
गर्भवती को चुनरी ओढ़ाकर और टीका लगाकर मंगल गीत के साथ गोद भराई की गई। छह माह तक नवजात शिशु को सिर्फ स्तनपान कराने के लिए प्रेरित किया गया। गर्भवती महिलाओं के बेहतर स्वास्थ्य और उनकी देखभाल के लिए इस मौके पर महिलाओं को पोषण की जानकारी दी गई। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सुमन चतुर्वेदी ने गांव की गर्भवती महिला की गोदभराई की रस्म पूरी की। रंगोली सजाकर गर्भवती को उपहार के रूप में पोषण की पोटली दी गई है। पोटली में गुड़, चना, हरी पत्तेदार सब्जियां, आयरन की गोली, पोषाहार व फल आदि था। आँगनवाड़ी कार्यकर्त्ता सुमन चतुर्वेदी ने कहा कि शिशु के जन्म के एक घंटे के भीतर मां का पीला गाढ़ा दूध बच्चे की रोग प्रतिरोधिक क्षमता को बढ़ाता है। उन्होंने कहा कि गर्भवती, किशोरियां व बच्चो में एनीमिया की रोकथाम जरूरी है। गर्भवती को 180 दिन तक आयरन की एक लाल गोली जरूर खाना चाहिए। 10 से 19 साल की किशोरियों को भी प्रति सप्ताह आयरन की एक नीली गोली का सेवन करना चाहिए द्य छह माह से पांच साल तक के बच्चों को सप्ताह में दो बार एक-एक मिलीलीटर आयरन सिरप देना चाहिए।
ए, के,सिंह संवाददाता जनपद औरैया

भर्थना,अतिक्रम के विरुद्ध महाबली ने फिर उठाई सूंड*

*अतिक्रम के विरुद्ध महाबली ने फिर उठाई सूंड*

● बाज नही आने बाले अतिक्रमणकारियों की नहीं खैर,

भरथना,इटावा। शासन के निर्देश पर भरथना नगर पालिका प्रशासन ने प्रस्तावित अतिक्रमण हटाओ अभियान को फिर से गति प्रदान करदी है। घोषित तिथि के अनुसार मंगलवार को सार्वजनिक स्थलों व फुटपाथ आदि पर किये गये अवैध अतिक्रमण के विरूद्ध चलाये जा रहे अतिक्रमण हटाओ अभियान के उपरान्त पुनः अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ जुर्माना व चालान की कार्यवाही की जायेगी।
आपको बतादें पूर्व प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार भरथना नगर पालिका प्रशासन ने नायब तहसीलदार सम्पूर्ण कुलश्रेष्ठ,पुलिस क्षेत्राधिकारी साधूराम, अधिशाषी अधिकारी रामआसरे कमल,प्रभारी निरीक्षक केएल पटेल की मौजूदगी में नगर के मुहल्ला तिलक रोड, मोतीगंज,राजागंज,गल्ला मण्डी,नेविलगंज आदि प्रमुख मार्गों पर सडक किनारे,फुटपाथ आदि पर किये गये अवैध अतिक्रमण के विरूद्ध अभियान चलाया गया। अवैध अतिक्रमण को जेसीबी के सहयोग से हटाया गया।
इस मौके पर नगर पालिका परिषद के ईओ रामआसरे कमल ने कहा कि अतिक्रमण हटाने के उपरान्त यदि किसी दुकानदार ने पुनः अतिक्रमण किया,तो उसके विरूद्ध जुर्माना, चालान की कार्यवाही अमल में लायी जायेगी। अतिक्रमण हटाओ अभियान में पालिका कर्मी राजेन्द्र कुमार,आदित्य प्रताप सिंह रामजी भदौरिया,अरविन्द रावत, साहिब खां,सन्तोष कुमार, पवन पोरवाल,सुमित, विमल,मुकेश यादव आदि का विशेष सहयोग रहा।

रजत तिमोरी की रिपोर्ट