Thursday , October 24 2024

Editor

‘ये नाटक कर रहे हैं’, इंश्योरेंस प्रीमियम पर जीएसटी के विरोध पर विपक्ष पर बरसीं वित्त मंत्री

नई दिल्ली:जीवन और चिकित्सा बीमा के प्रीमियम पर 18 प्रतिशत जीएसटी लगाने के फैसले के चलते विपक्ष के निशाने पर आईं केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि जिन नेताओं को जीवन और चिकित्सा बीमा के प्रीमियम पर जीएसटी के फैसले पर आपत्ति है, पहले उन्हें अपने राज्यों के वित्त मंत्रियों से चर्चा करनी चाहिए, क्योंकि जीएसटी परिषद की बैठक में उन्होंने भी अपनी राय दी थी।

‘यह विपक्ष का दोहरा मापदंड’
जीएसटी प्रीमियम पर बढ़ रहे विरोध के बीच सरकार ने साफ किया है कि प्रीमियम पर जीएसटी लगाने का फैसला जीएसटी काउंसिल का था। वित्त मंत्री ने लोकसभा में कहा कि ‘जीएसटी आने से पहले भी मेडिकल इंश्योरेंस पर टैक्स था। यह कोई नया टैक्स नहीं है और यह सभी राज्यों में है।’ वित्त मंत्री ने कहा कि ‘यहां विरोध करने वालों ने, क्या उन्होंने अपने राज्यों में इस कर को हटाने के बारे में चर्चा की? क्या उन्होंने अपने-अपने राज्यों के वित्त मंत्रियों को इस बारे में लिखा और उनसे इसे जीएसटी परिषद में उठाने के लिए कहा, जहां राज्यों की हिस्सेदारी दो तिहाई है? नहीं, लेकिन वे यहां विरोध कर रहे हैं। यह उनका दोहरा मापदंड है, यह उनका नाटक है।’

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने भी जताई आपत्ति
गौरतलब है कि केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी भी जीवन और चिकित्सा बीमा प्रीमियम पर जीएसटी लगाने का विरोध करने वालों में शामिल हैं। गडकरी ने इसे लेकर वित्त मंत्री को पत्र भी लिखा है। 28 जुलाई को लिखे पत्र में गडकरी ने नागपुर में जीवन बीमा निगम कर्मचारी संघ की चिंताओं को उठाया था और कहा था कि बीमा पर जीएसटी लगाना ‘जीवन की अनिश्चितताओं पर कर लगाने’ के समान है। साथ ही, चिकित्सा बीमा प्रीमियम पर 18 प्रतिशत जीएसटी इस व्यवसाय के विकास के लिए बाधक साबित हो सकता है, जबकि यह क्षेत्र सामाजिक रूप से जरूरी है। पत्र में गडकरी ने बीमा प्रीमियम पर जीएसटी को वापस लेने के फैसले पर विचार करने की अपील की।

तिरंगा पुलाव के साथ मनाएं इस बार का स्वतंत्रता दिवस, बनाने की विधि है आसान

स्वतंत्रता दिवस का दिन हर किसी के लिए बेहद खास रहता है। हर साल 15 अगस्त के दिन हम भारतीय अपनी आजादी का जश्न मनाते हैं। इस खास दिन को हर कोई अपने-अपने तरीके से सेलिब्रेट करता है। सभी कॉलेजों, स्कूलों और दफ्तरों में ध्वजारोहण होता है और फिर मिठाई बांटी जाती है। बहुत से दफ्तरों में तो इस दिन अवकाश होता है।

अगर आपका भी इस दिन अवकाश है, लेकिन आप अलग तरह से स्वतंत्रता दिवस मनाने का सोच रहे हैं तो इस बार का स्वतंत्रता दिवस आप अपने घर पर तिरंगा पुलाव बनाकर मना सकते हैं। ये इस दिन को खास बनाने का एक अनोखा तरीका रहेगा।

यदि आपका बच्चा स्कूल जा रहा है, तो आप तिरंगा पुलाव उसके लंच में रखकर भी उसे दे सकते हैं। ये खाने में काफी स्वादिष्ट लगता है और ये देखने में तो लजीज लगता ही है। तो चलिए आपको भी तिरंगा पुलाव बनाने की रेसिपी बताते हैं।

हरे रंग का पुलाव

बासमती चावल – 1 कप ( पके हुए )
पालक – 1 कप
हरी मिर्च – 2-3
जीरा – 1/2 छोटा चम्मच
तेल – 1 बड़ा चम्मच
नमक – स्वादानुसार

विधि

हरा पुलाव तैयार करने के लिए सबसे पहले एक पैन में तेल गर्म करें। अब तेल गर्म होने के बाद इसमें जीरा डालें और इसे सुनहरा होने दें। अब बारीक कटी हुई हरी मिर्च और पालक डालें। पालक को तब तक पकाएं जब तक वह नरम न हो जाए। जब पालक पक जाए तो इसमें नमक डालकर अच्छी तरह मिलाएं। हरा पुलाव तैयार है। इसे साइड में रख लें।

सफेद रंग का पुलाव

बासमती चावल – 1 कप (पका हुआ)
जीरा – 1/2 छोटा चम्मच
तेल – 1 बड़ा चम्मच
नमक – स्वादानुसार

विधि

सफेद पुलाव तैयार करने के लिए आपको ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ेगी। इसके लिए सबसे पहले एक पैन में तेल गर्म करें। अब इसमें जीरा डालें। जीरा भुन जाने के बाद पैन में पके हुए चावल और नमक डालकर अच्छी तरह मिलाएं। आपका सफेद पुलाव तैयार है।

केसरिया रंग का पुलाव

बासमती चावल – 1 कप (पका हुआ)
गाजर – 1 कप (कद्दूकस किया हुआ)
जीरा – 1/2 छोटा चम्मच
तेल – 1 बड़ा चम्मच
नमक – स्वादानुसार

विधि

केसरिया रंग का पुलाव बनाने के लिए एक पैन में तेल गर्म करें। अब पैन में जीरा डालकर इसे सुनहरा होने तक भूनें। अब बारीक कटी हुई गाजर डालें और इसे पकने दें। जब गाजर पक जाए तो इसमें नमक डालकर अच्छी तरह मिलाएं। अच्छी तरह से मिक्स होने के बाद इसे एक प्लेट में निकाल लें।

ऐसे करें सजावट

अब तिरंगा पुलाव बनाने के लिए एक कटोरे में केसरिया पुलाव की एक परत डालें। इसके बाद उसके ऊपर सफेद पुलाव की परत डालें। अंत में हरे पुलाव की परत डालें। तीनों को अच्छी तरह से दबाएं, ताकि जब इसे उल्टा करके आप निकालें तो ये केक की तरह जमा हो जाए। इसे प्लेट पर उल्टा करके जब आप निकालेंगे तो केसरिया रंग ऊपर आ जाएगा और हरा नीचे। अब इसे आप रायते के साथ परोस सकते हैं।

घर पर पेडीक्योर करते वक्त इन बातों का जरूर रखें ध्यान

बारिश का मौसम चल रहा है। ऐसे में त्वचा संबंधी कई परेशानियों की वजह से लोगों को काफी दिक्कत होती है। इस मौसम में हर किसी को अपनी त्वचा और बालों का खास ध्यान रखने की जरूरत पड़ती है। लोग अपनी त्वचा और बालों का तो ध्यान रख लेते हैं लेकिन कई बार वो पैरों का ध्यान रखना भूल जाते हैं। जबकि इस मौसम में आपको पैरों का ध्यान सबसे ज्यादा रखना चाहिए।

पैर हमेशा जमीन पर रहते हैं, ऐसे में इनमें फंगल इंफेक्शन का काफी खतरा रहता है। ऐसे में हर किसी को समय-समय पर पेडीक्योर करना चाहिए। वैसे तो ज्यादातर लोग पार्लर जाकर ही पेडीक्योर कराते हैं, लेकिन समय और पैसे बचाने के लिए आप पेडीक्योर घर पर भी कर सकती हैं। अगर आप घर पर ही पेडीक्योर कर रही हैं तो कुछ बातों का ध्यान अवश्य रखें। वरना आपके पैर खूबसूरत दिखने के जगह खराब दिखेंगे।

नेल पॉलिश छुड़ाएं

पेडीक्योर करने से पहले पैरों के नाखूनों की नेल पॉलिश हटा लें। ऐसा न करने से नाखून सही से साफ नहीं होंगे। जबकि पेडीक्योर का सबसे अहम भाग नाखूनों का साफ करना ही होता है।

वैक्सिंग न करें

अगर घर पर पेडीक्योर कर रही हैं तो उसके पहले कभी वैक्सिंग न करें। अगर वैक्सिंग करने के बाद तुरंत ही आप पेडीक्योर करेंगी तो इससे इंफेक्शन का खतरा बढ़ जाएगा। खासतौर पर अगर आपकी स्किन संवेदनशील है, तब तो आपको इस गलती से हर हालत में बच कर रहना चाहिए।

अलग हों उपकरण

अगर आप पेडीक्योर और मैनीक्योर एक साथ कर रही हैं तो दोनों प्रक्रिया के लिए अलग उपकरणों का इस्तेमाल करें। ऐसा करने से इंफेक्शन करने का खतरा कम हो जाएगा। अगर सिर्फ पेडीक्योर कर रहे हैं तो सभी उपकरणों को अच्छी तरह से साफ जरूर करें।

पानी हो साफ

जिस पानी से पेडीक्योर कर रहे हैं, वो साफ होना चाहिए। अगर ये पानी गंदा होगा तो इससे आपके पैरों में इंफेक्शन होने का खतरा रहेगा। ध्यान रखें कि ये पानी ज्यादा गर्म भी नहीं होना चाहिए।

पैने उपकरणों को क्यूटिकल्स से रखें दूर

पेडीक्योर के लिए कई उपकरण ऐसे होते हैं, जो काफी पैने होते हैं। ऐसे में इन उपकरणों को नाखूनों के क्यूटिकल्स से दूर रखें। नाखूनों के क्यूटिकल्स काफी नाजुक होते हैं। ऐसे में आपको इनकी सफाई करते वक्त ध्यान रखने की जरूरत है।

आखिर में मॉइस्चराइजर अवश्य लगाएं

पेडीक्योर करने के बाद पैरों को अच्छी तरह से मॉइस्चराइज जरूर करें। ये आपके पैरों को मुलायम बनाने का काम करेगा। अगर आप मॉइस्चराइजर नहीं लगाएंगी तो इससे आपके पैर काफी रूखे हो जाएंगे।

ग्यारह ग्यारह की स्क्रीनिंग में जुटे सितारे, व्हाइट ड्रेस में कृतिका ने ढाई कयामत

राघव जुयाल, कृतिका कामरा और धैर्य करवा अभिनीत वेब सीरीज ‘ग्यारह ग्यारह’ रिलीज होने वाली है। इसकी स्ट्रीमिंग में सिर्फ एक दिन का अंतर और बचा है। उससे पहले आज रात बुधवार को इसकी स्क्रीनिंग हुई। सीरीज की रेड कारपेड प्रीव्यू स्क्रीनिंग में फिल्म और टीवी जगत के कई सितारे पहुंचे। इस सीरीज की लीड हीरोइन कृतिका कामरा व्हाइट ड्रेस में सबसे अलग नजर आईं।सीरीज के प्रोड्यूसर करण जौहर और ऑस्कर विजेता गुनीत मोंगा भी नजर आए। ऑस्कर जीतकर भारत का नाम रोशन करने वाली प्रोड्यूसर और फिल्म मेकर गुनीत मोंगा ने करण जौहर के साथ मिलकर यह सीरीज प्रोड्यूस की है। सीरीज जी 5 पर 9 अगस्त से स्ट्रीम होगी।

इनके अलावा अपारशक्ति खुराना और सान्या मल्होत्रा भी सीरीज की स्क्रीनिंग के अवसर पर पहुंचे। सान्या ब्लू कलर के आउटफिट में बेहद खूबसूरत नजर आईं। वहीं, अपारशक्ति चेक शर्ट में नजर आए। इसके साथ उन्होंने गले में पर्ल नेकलेस कैरी किया। दोनों सितारों ने सीरीज की स्टारकास्ट को शुभकामनाएं दीं।

टीवी जगत की भी कई हस्तियां सीरीज की सक्रीनिंग में चार चांद लगाती नजर आईं। टीवी शो ‘देवों के देव महादेव’ फेम एक्टर मोहित रैना नजर आए। उनके अलावा एक्टर अनूप सोनी भी स्क्रीनिंग में पहुंचे। कई चर्चित सीरियल में काम कर चुकीं अभिनेत्री गौतमी कपूर भी लंबे अरसे बाद नजर आईं।

वेब सीरीज ‘पंचायत’ फेम एक्टर फैसल मलिक, एक्टर जमील खान समेत कई और चर्चित स्टार्स सीरीज की स्क्रीनिंग में जुटे। राघव जुयाल ‘ग्यारह ग्यारह’ सीरीज में पुलिस वाले का किरदार निभाते नजर आएंगे।

धैर्य बोले- पुलिसवाले असली हीरो, हम तो नाटक करते हैं, कहा- मुझे लंबाई का फायदा हुआ

अभिनेता धैर्य करवा जल्द ही वेब सीरीज ‘ग्यारह ग्यारह’ में नजर आने वाले हैं। इसमें उन्होंने पुलिस अधिकारी का रोल अदा किया है। यह सीरीज 09 अगस्त से जी5 पर स्ट्रीम होगी। सीरीज के दर्शकों के बीच पहुंचने से पहले धैर्य ने ‘अमर उजाला’ के कार्यक्रम ‘शुक्ल पक्ष’ में अपने करियर और सीरीज से जुड़ी कई बातें साझा की।

वेब सीरीज ‘ग्यारह ग्यारह’ एक कोरियन सीरीज पर आधारित है। धैर्य से पूछा गया कि क्या उन्होंने इस सीरीज पर काम करने से पहले मूल सीरीज को देखा था। इसका जवाब ना में देते हुए उन्होंने कहा कि उन्हें देखने के लिए मना किया गया था और इसकी वजह एकदम सही भी थी, क्योंकि अगर आप मूल सीरीज को देख लेते हैं तो वो आपके जहन में रह जाती है और आप उसे ना चाहते हुए भी रिक्रिएट करने की कोशिश करते हैं, क्योंकि आपके आप एक संदर्भ होता है।

धैर्य ‘गहराइयां’ फिल्म में दीपिका पादुकोण के साथ काम कर चुके हैं। फिल्म में दोनों को एक साथ देखा गया था। इसे लेकर उनसे सवाल पूछा गया कि क्या बड़े कलाकारों के साथ काम करने का हैंगओवर रहता है। इस पर धैर्य ने कहा कि बड़े कलाकार यह महसूस ही नहीं होने देते कि वो इतने बड़े स्टार है। धैर्य ने फिल्म से जुड़ी बात याद करते हुए कहा कि उन्होंने और दीपिका ने शूटिंग से पहले एक साथ काफी वक्त बिताया था। दोनों की वर्कशॉप में भी मुलाकात हुई थी और वो एक-दूसरे को जानने लगे थे।

धैर्य ने दीपिका के बारे में बात करते हुए कहा कि वो काफी साधारण इंसान हैं और जब आप उनके साथ होते हैं तो वो आपको महसूस नहीं होने देती कि वो बड़ी कलाकार हैं। उन्होंने कहा कि दीपिका इस बात को लेकर सतर्क रहती हैं कि नए लोगों को सहज महसूस कराया जाए।

धैर्य सीरीज में पुलिसवाले का रोल निभा रहे हैं। क्या पुलिस का रोल करने के लिए छह फुट चार इंच लंबे धैर्य को अपनी लंबाई का फायदा मिला और क्या उन्हें इस किरदार को करने में मजा आया। इसके जवाब में धैर्य ने कहा कि हां उन्हें इसे करने में मजा आया। उन्होंने कहा कि फिल्म या वेब सीरीज मायने नहीं रखती। मायने यह रखता है कि उसे कौन बना रहा है, किरदार क्या है और कहानी क्या है। अपनी लंबाई पर बात करते हुए धैर्य ने कहा कि उनके दोस्त अक्सर मजाक में कहते हैं कि यार तू ज्यादा लंबा हो गया है। दो-चार इंच कम होता तो फिट बैठता। उन्होंने कहा कि उनकी लंबाई हमेशा उनके ही पक्ष में काम करती है और मजाकिया अंदाज में बोले कि जो छोटे है वो अपना देखें।

आर्यन-सुहाना खान ने ‘हीरामंडी’ के ‘ताजदार’ के साथ की पार्टी, सोशल मीडिया पर तस्वीरें वायरल

बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान के बच्चे-सुहाना खान और आर्यन जब किसी पार्टी में पहुंचते हैं तो चार चांद लग जाते हैं। इसी के साथ सोशल मीडिया पर भी पार्टी से जुड़ी खबरें, तस्वीरें और वीडियो तेजी से वायरल होती हैं। एक बार फिर ऐसा हो रहा है। इस बार आर्यन खान और सुहाना, दोनों भाई बहन एक्टर ताहा शाह के साथ पार्टी करते नजर आए हैं। तस्वीरें खुद ताहा ने सोशल मीडिया पर शेयर की हैं।

सुहाना के साथ पोज देते दिखे ताहा
ताहा शाह ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से तस्वीरें साझा की हैं। इनमें सबसे पहले एक ग्रुप फोटो है, इसमें ताहा के साथ आर्यन खान भी नजर आ रहे हैं। साथ ही अन्य फ्रेंड्स भी हैं। एक तस्वीर में ताहा के साथ सुहाना खान को देखा जा सकता है। दोनों एक साथ पोज देते नजर आ रहे हैं। सुहाना ब्राउन कलर की ड्रेस में हैं। वहीं, ताहा ब्लैक कलर के आउटफिट में हैं और काला चश्मा लगा रखा है।

यूजर्स ने की मजेदार टिप्पणी
इस पोस्ट के साथ ताहा शाह ने लिखा है, ‘फन नाइट’। इस पोस्ट पर यूजर्स जमकर कमेंट कर रहे हैं। सुहाना और आर्यन को ताहा के साथ पार्टी करते देख हर कोई सवाल कर रहा है। एक यूजर ने लिखा, ‘ताहा शाहरुख खान के बच्चों के साथ?’ एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘ताहा शाह अपने आदर्श के बच्चों के साथ’। एक यूजर ने लिखा, ‘आखिरी वाली फोटो सबसे लाजवाब है’। बता दें कि यूजर का इशारा ताहा और सुहाना की तस्वीर की तरफ है।

‘हीरामंडी’ से हुए हैं लोकप्रिय
ताहा शाह को इसी साल मई में रिलीज हुई संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज ‘हीरामंडी’ में देखा गया। इसमें वे ताजदार की भूमिका में नजर आए। यह सीरीज नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई। इसमें अदिति राव हैदरी, मनीषा कोइराला, ऋचा चड्ढा, सोनाक्षी सिन्हा, शेखर सुमन व फरदीन खान सहित कई कलाकार नजर आए।

आज का राशिफल: 08 अगस्त 2024

मेष राशि: 
आज का दिन आपके लिए परोपकार के कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने के लिए रहेगा। कार्यक्षेत्र में आप इस समय कोई बदलाव न करें, नहीं तो इससे आपको कोई नुकसान हो सकता है। आपके परिवार में किसी सदस्य की सेहत में गिरावट रहने के कारण आप परेशान रहेंगे। भागदौड़ भी अधिक होगी और विद्यार्थी अपनी पढ़ाई पर पूरा फोकस बनाएंगे, जिससे उनको अपने विषयों को समझने में आसानी होगी।
वृष राशिः 
आज का दिन आपके लिए तरक्की दिलाने वाला रहेगा। आपके घर किसी मांगलिक कार्यक्रम को लेकर चर्चा हो सकती है। आप परिवार के सदस्यों के साथ मिल बैठकर पारिवारिक समस्याओं को लेकर बातचीत करेंगे, जिससे चल रही अनबन भी दूर होंगी। आपको संतान के भविष्य की किसी बात को लेकर चिंता हो सकती है, इसलिए आप कुछ नए इन्वेस्टमेंट कर सकते हैं। आपको कार्यक्षेत्र में कामों को लेकर कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है। आपको सामाजिक क्षेत्रों में भी मान सम्मान मिलेगा।
मिथुन राशि : 
आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। आपके प्रभाव और प्रताप में वृद्धि होगी। आप कार्यक्षेत्र में अच्छा लाभ उठाएंगे। आपको अपने कामों में सजग रहने की आवश्यकता है। आप किसी अजनबी पर भरोसा ना करें। आपकी कार्य क्षमता बढ़ेंगी, जिसे देखकर अधिकारी भी प्रसन्न रहेंगे और आप अपनी मेहनत से अच्छा मुकाम हासिल करेंगे। आप कुछ कामों को लेकर छोटी दूरी की यात्रा पर जा सकते हैं, जिसमें आपको वाहन सावधानी से चलाने की सलाह दी जाती है।
कर्क राशि: 
आज का दिन आपके लिए आर्थिक दृष्टिकोण से अच्छा रहने वाला है। भाग्य का आपको पूरा साथ मिलेगा। आपका कुछ धन लंबे समय से कहीं फंसा हुआ था, तो वह भी आपको मिल सकता है। राजनीति में कार्यरत लोगों को कोई पुरस्कार मिलने से माहौल खुशनुमा रहेगा। आपको अपनी संतान को कुछ जिम्मेदारियां देनी होगी, जिससे कि वह आगे चलकर उन्हें आसानी से संभाल सके। आपको किसी काम को लेकर जल्दबाजी में कोई निर्णय लेने से बचना होगा।
सिंह राशि: 
आज का दिन आपके लिए अपने आलस्य को त्याग कर आगे बढ़ने के लिए रहेगा। आप अपने आसपास रह रहे लोगों से किसी जरूरी काम को लेकर बातचीत कर सकते हैं। आपके प्रभाव व प्रताप में वृद्धि होगी। आपको किसी काम को लेकर यदि कोई गलतफहमी चल रही है, तो आप उसे परिवार में किसी सदस्य के सामने मिल बैठकर दूर करने की कोशिश करें। आप किसी के लिए अपने मन में ईर्ष्या की भावना ना रखें। पारिवारिक जीवन खुशनुमा रहेगा।
कन्या राशि: 
आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। आप कोई निर्णय भावुकता में न लें, नहीं तो इससे बाद में आपको समस्या होगी। आपका किसी पुरानी गलती से पर्दा उठ सकता है। जीवनसाथी आपसे किसी बात को लेकर नाराज रहेंगे। यदि ऐसा हो, तो आपको उन्हे मनाने की कोशिश करनी होगी। आपके परिवार का कोई सदस्य आपसे लंबे समय बाद मेल मुलाकात करने आ सकता है। आपको अपनी शारीरिक समस्याओं को नजरअंदाज करने से बचना होगा।
तुला राशिः
आज का दिन आपके लिए आय को बढ़ाने वाला रहेगा। आपका लाभ की योजनाओं पर पूरा ध्यान रहेगा। आप अपनी वाणी की सौम्यता से लोगों को आपकी तरफ आकर्षित करेंगे, जिससे आपके मित्रों के संख्या में इजाफा होगा। आप अपने घर में किसी कार्यक्रम का आयोजन कर सकते हैं। आपको अपनी किसी जिम्मेदारी में ढील देने से बचना होगा। संतान की पढ़ाई को लेकर आपको कोई चिंता सता सकती है।
वृश्चिक राशिः 
आज का दिन नौकरी में कार्यरत लोगों के लिए अच्छा रहने वाला है। आपको किसी पैतृक संपत्ति के मिलने की संभावना है, जो आपकी आर्थिक स्थिति को मजबूत बनाएगी। आप किसी के कहने में आकर कोई निवेश करने से बचें। आप मौज मस्ती से भरपूर रहेंगे और आपको अपने आलस्य को त्यागकर आगे बढ़ना होगा। विद्यार्थियों के उच्च शिक्षा के मार्ग प्रशस्त होंगे। आप लेनदेन से संबंधित किसी मामले में सावधान रहें।
धनु राशिः 
आज का दिन बिजनेस कर रहे लोगों के लिए अच्छा रहने वाला है। आपका धन यदि कहीं फंसा हुआ था, तो उसके मिलने की संभावना है। कोई कानूनी मामला यदि लंबे समय से विवादित था, तो वह आज सुलझ सकता है। आप अपनी सुख सुविधाओं की चीजों पर अच्छा खासा धन व्यय करेंगे। माता-पिता के आशीर्वाद से आपको किसी बड़े इन्वेस्टमेंट करने का मौका मिलेगा। आप किसी नई कंपनी से जुड़कर अपने बिजनेस को ऊंचाईयों तक लेकर जाएंगे। किसी अजनबी पर आप बहुत ही सोच विचारकर भरोसा करें।
मकर राशिः
आज का दिन आपके लिए आय को बढ़ाने वाला रहेगा। भाग्य का आपको पूरा साथ मिलेगा, इसलिए आप जिस भी काम में हाथ डालेंगे, उसमें आपको सफलता आसानी से मिल सकेगी। नौकरी में कार्यरत लोगों को प्रमोशन मिलने से उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा। आपको वाहनों का प्रयोग बहुत ही सावधान रहकर करना होगा और यदि आपका कुछ धन फंसा हुआ था, तो वह भी आपको प्राप्त हो सकता है। पारिवारिक जीवन में चल रही समस्याओं से आपको छुटकारा मिलेगा।
कुंभ राशिः 
आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहने वाला है। आपको कार्यक्षेत्र में किसी काम के दबाव में आने से बचना होगा। आपको किसी नई संपत्ति की खरीदारी करना आपके लिए अच्छा रहेगा। आप किसी के कहने में आकर कोई लेनदेन ना करें, नहीं तो इससे आपको कोई नुकसान होने की संभावना है। आपकी तरक्की की राह में आ रही बाधाएं दूर होंगी। यदि आपको किसी काम को लेकर चिंता सता रही थी, तो वह भी दूर हो सकती है। प्रेम जीवन जी रहे लोगों को अपने साथी की बातों को सोच समझकर अपने रिश्ते में आगे बढ़ना होगा।
मीन राशिः 
आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। कार्यक्षेत्र में आपके ऊपर काम का दबाव अधिक रहेगा। आपको किसी बात को लेकर यदि टेंशन चल रही थी, तो वह भी बढ़ सकती है। वैवाहिक जीवन में आपको तालमेल बैठाना होगा और अपने जीवनसाथी की समस्याओं को सुनने के लिए समय निकले। संतान को तरक्की करते देख आपको खुशी होगी। आप दान पुण्य के कार्य में भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लेंगे। आपको अपने आसपास रह रहे लोगों से सावधान रहना होगा।

बंदी की कगार पर पांच हजार से अधिक कारखाने, कारोबार ठप; बड़े ग्रुपों के धोखे से 25 करोड़ का माल फंसा

आगरा: उत्तर प्रदेश के आगरा में भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस) की अनिवार्यता से आगरा में जूता कारोबार ठप है। बड़े ग्रुप माल नहीं उठा रहे। संगठित क्षेत्र की दो हजार फैक्टरियों में करीब 3.50 लाख जोड़ी जूते बंद पड़े हैं। 25 करोड़ रुपये फंस गए। दूसरी तरफ असंगठित क्षेत्र का बुरा हाल है। यहां पांच हजार से अधिक कारखाने बंदी के कगार पर पहुंच गए हैं।

सालाना 50 करोड़ रुपये और उससे अधिक टर्नओवर वाली जूता निर्माण इकाईयों पर एक अगस्त से बीआईएस मार्क लागू हो गया है। जिस वजह से नामचीन ग्रुप जो आगरा में अपने लिए जूता बनवाते थे। उन्होंने माल नहीं उठाया। बीआईएस पंजीकरण के बिना आपूर्ति रुक गई है। जूता उद्यमी गोविंद महाजन ने बताया कि 10 हजार से अधिक जोड़ी होल्ड हैं।

कच्चे माल का भुगतान करने तक के लिए पूंजी नहीं बची। ऑर्डर पर माल बनाया था, लेकिन अब उस माल को लेने के लिए कोई तैयार नहीं हो रहा। जूता उद्यमियों का कहना है कि बड़ी संख्या में बीआईएस के कारण आयात से ओवर स्टोक कर लिया है। अगले चार से पांच महीने तक उन्हें माल की जरूरत नहीं होगी। इस वजह से वह आगरा में जूता नहीं बनवा रहे।

जूते की बनाई 26 श्रेणियां
पहले जूता की एक श्रेणी थी। अब बीआईएस में 26 श्रेणियों में जूता बांट दिया है। बीआईएस की प्रक्रिया इतनी जटिल है कि फैक्टरी संचालक उसका पालन नहीं कर सकते। -अजय कुमार, जूता उद्यमी

इंस्पेक्टर राज को बढ़ावा
बीआईएस से इंस्पेक्टर राज को बढ़ावा मिलेगा। आए दिन क्वालिटी चेक करने के बहाने कोई भी आ धमकेगा। उद्यमी इनवायस, सेल, रिटर्न व अन्य कागजी कार्रवाई में उलझ जाएगा। -हिम्मत रामानी, जूता उद्यमी

पुलिस में नहीं हुई सुनवाई तो युवक ने किया आत्मदाह, खून से पत्र लिखकर बताया- मौत के ये होंगे जिम्मेदार

बहराइच:पुलिस अधीक्षक कार्यालय के निकट स्थित शहीद पार्क में बुधवार दोपहर को एक व्यक्ति ने खुद को ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगा लिया। आसपास के लोगों ने किसी तरह कंबल डालकर आग बुझाया। इसके बाद उसे एंबुलेंस की सहायता से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। व्यक्ति 60 प्रतिशत झुलस गया है।

कोतवाली नगर के मोहल्ला चांदपुरा निवासी कमरुद्दीन (53) के खिलाफ कुछ लोगों ने केस दर्ज कराया है। उसका कहना है कि पुलिस ने फर्जी प्रार्थना पत्र के आधार पर केस दर्ज कर लिया है और उसके उसके पत्र पर कोई जांच नहीं की जा रही है। इसको लेकर बुधवार सुबह शहीद पार्क में बैठ गया। कोई सुनवाई न होता देख दोपहर को व्यक्ति ने खुद के ऊपर ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगा ली। आसपास मौजूद लोगों में युवक को आग का गोला बना देख हड़कंप मच गया। सभी ने कंबल और पानी डालकर आग बुझाया।

इसके बाद उसे एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं, पुलिस अधीक्षक कार्यालय और कोतवाली नगर के बीच में स्थित शहीद पार्क में हुई इस घटना को लेकर सुरक्षा पर कई सवाल भी खड़े हो रहे हैं। नगर कोतवाल मनोज पांडे का कहना है कि व्यक्ति ने किस कारण आग लगाई है, अभी यह जानकारी नहीं हुई है। जांच की जारी है।

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद के खिलाफ दाखिल याचिका पर सुनवाई के बाद फैसला सुरक्षित, यह है पूरा मामला

प्रयागराज: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने सरकार से बड़ा पार्टी संगठन का बयान दिए जाने पर उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के खिलाफ दाखिल जनहित याचिका पर लंबी सुनवाई के बाद फैसला सुरक्षित कर लिया है। मुख्य न्यायाधीश अरुण भंसाली और न्यायमूर्ति विकास बुधवार की खंडपीठ ने मामले की सुनवाई की। अधिवक्ता मंजेश कुमार यादव की ओर से दाखिल जनहित याचिका में उप मुख्यमंत्री केशव मौर्य के बयान को संप्रभुता पर हमला बताया गया है।

याचिका पर बहस करते हुए अधिवक्ता राजेश कुमार सिंह ने लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम, भारतीय संविधान के प्रावधानों के साथ सुप्रीम कोर्ट एसआर बोम्मई के मामले में दी गई विधि व्यवस्था का हवाला दिया। कहा कि कैबिनेट मंत्री द्वारा संविधान की शपथ लेने के बाद भारत की संप्रभुता की रक्षा का उसका दायित्व है। संवैधानिक पद धारण करने वाले उप मुख्यमंत्री ने सरकार से बड़ा पार्टी संगठन को बताया। उनके इस बयान का न तो भाजपा ने खंडन किया, और न ही सरकार की ओर से कोई स्पष्टीकरण दिया गया।