Monday , October 28 2024

Editor

कानपुर देहात में दर्दनाक सड़क हादसा* *तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर हाइवे पर खड़े टैंकर में पीछे से टकराई।*

*कानपुर देहात में दर्दनाक सड़क हादसा*

*तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर हाइवे पर खड़े टैंकर में पीछे से टकराई।*

*हादसे में कार सवार 3 लोगो की हुई मौके पर मौत।*

*कानपुर से औरैया की तरफ जा रही थी कार।*

*औरैया जिले के रहने वाले थे तीनों मृतक। दीपेन्द्र पत्रकार की गाड़ी बताई गयी है।*

*अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र के सहजादपुर के पास नेशनल हाइवे की घटना।*

सी सी टी वी में कैद हुई पूरी घटना

भर्थना,समाजसेवी श्याम सुन्दर चौरसिया की माँ का निधन*

*समाजसेवी श्याम सुन्दर चौरसिया की माँ का निधन*

● पागल बाबा मन्दिर के समीप पंचतत्व विलीन स्थल पर बुधवार को सांय 4 बजे माँ के पार्थिक शरीर का अन्तिम संस्कार किया जायेगा

भरथना,इटावा। भरथना-बकेवर मार्ग स्थित ऊँ श्री पागल बाबा गंगासागर धाम मोढी के मुख्य न्यासी और समाजसेवी श्याम सुन्दर चौरसिया की करीब 90 वर्षीय माँ सोनकली चौरसिया पत्नी रामस्वरूप चौरसिया का मंगलवार की सांय निधन हो गया।
समाजसेवी श्याम सुन्दर चौरसिया ने बताया कि उनकी माँ का पार्थिव शरीर बुधवार की सांय 3 बजे उनके निज निवास मोतीगंज से पागल बाबा मन्दिर के समीप स्थित पंचतत्व विलीन स्थल पर ले जाया जायेगा। जहाँ सांय 4 बजे उनका अन्तिम संस्कार किया जायेगा। निधन की सूचना से परिवारीजनों समेत उनके शुभचिन्तकों व इष्टमित्रों में शोक व्याप्त हो गया है।

जसवंतनगर: नगर की 22 वर्षीया किशोरी सायबर फ्रॉड की हुई शिकार

जसवंतनगर: नगर की एक 22 वर्षीया किशोरी सायबर फ्रॉड की शिकार हो गयी। उसके यूपीआई एकॉउंट से सायबर ठगों ने लिंक  भेजकर 15 हजार रुपये ट्रांसफर करा लिए।

किशोरी प्रिया गुप्ता पुत्री स्व हरिओम गुप्ता दूध वाले निवासी कोठी कैस्त के पास सोमवार को  एक बिना पहचान वाले नम्बर से  फोन आया कि मैं तुम्हारा जीजा बोल रहा हूँ , मेरा फोन खराब हो जाने के कारण मैं दूसरे नम्बर से फोन कर रहा हूँ। मेरे एकॉउंट से पैसे ट्रांसफर नही हो  पा रहे, इसलिए मैं तुम्हे लिंक भेज रहा  हूँ, उस को क्लिक करके  तुम 15 हजार रुपये अपने एकॉउंट से ट्रांसफर कर दो। प्रिया पूरे विश्वाश में आ गयी और उसने लिंक क्लिक करके अपने यू पी आई एकाउन्ट से 15 हजार भेज दिए। बाद में उसी नम्बर को उसने डायल किया औऱ पूछा रुपये मिल गए, तो फ़्रॉड ने कहा कि मेरे एकॉउंट में एक हजार  रुपये और डालो तो मेरा डिएक्टिवेट खाता चालू हो जाएगा। उसके बाद हम तुम्हे तुम्हारे  15 हजार रुपये वापस भेज देता हूँ।  किशोरी को कुछ शक हुआ, तो उसने अपनी बहन को फोन लगाया,तो इसके बाद उसे अपने साथ घटे फ़्रॉड का एहसास हुआ।  बाद में वह उस फ़्रॉड नम्बर पर कॉल करती रही, मगर बिजी ही मिला।

घटना की शिकार किशोरी ने अपने साथ घटी इस घटना की सायबर सेल में  रिपोर्ट  दर्ज कराई है। सेल कॉलिंग नम्बर को ट्रेस करने में जुट घटना के पर्दा फाश में जुट गई है। नगर में पिछले एक साल मे सायबर ठगी की दर्जन भर घटनाएं घटित हो चुकी हैं, मगर किसी का पर्दाफाश नही हो पाया।

—-

इटावा, भाजपा नेता शरद बाजपेयी ने सुबह 7 बजे किया क्षेत्र का निरीक्षण

वरिष्ठ भाजपा नेता एवं सभासद शरद बाजपेयी ने पड़ाव पर चलाया स्वच्छता अभियान

वरिष्ठ भाजपा नेता शरद बाजपेयी ने सुबह 7 बजे किया क्षेत्र का निरीक्षण

इटावा, भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं जाने माने समाजसेवी वरिष्ठ सभासद शरद बाजपेयी ने सोमवार की सुबह ही क्षेत्र में साफ-सफाई का निरीक्षण किया, इसके बाद उन्होंने पड़ाव का निरीक्षण कर स्वच्छता अभियान चलाकर साफ सफाई कराई । फिर शाम को दोबारा से स्वच्छता अभियान चलाया।
भाजपा नेता शरद बाजपेयी ने कहा कि स्वच्छ इटावा से ही स्वस्थ इटावा बनेगा, इसलिए सफाई का विशेष ध्यान रखना होगा, निरीक्षण के दौरान लोगों ने क्षेत्र में सुअरों के खुलेआम विचरण की शिकायत की, जिस पर शरद बाजपेयी ने कहा कि सुअरों को पालने वाले व्यक्तियों को पहले भी कई बार कहा गया है व नोटिस भी दिया गया है आज मैंने उनसे सुअरों को बाडे में रखने को कहा है और अगर अब सुअर खुलेआम घूमते नजर आयेंगे तो नगर पालिका सख्त कार्यवाही करेगी।


शरद बाजपेयी ने कर्मचारियों से कहा कि पड़ाव से कूडा दस बजे तक हर हाल में उठ जाना चाहिए और नालियों की सफाई प्रतिदिन नियमित रूप से हो इसका ध्यान रखा जाए। शरद बाजपेयी ने कहा कि स्वच्छता अभियान में पूर्ण रूप से सफाई की गई है और नालियों को भी साफ कराया गया है।
इस अवसर पर सफाई नायक चंद्रशेखर सहित सफाई कर्मचारियों व नगरवासियों का सहयोग रहा ।

भरथना,आंधी पानी में छत से गिरकर युवा कृषक की मौत*

*आंधी पानी में छत से गिरकर युवा कृषक की मौत*

● कृषक अपने पीछे पत्नी दो अबोध बच्चों को विलखता छोड़ गया है,

भरथना,इटावा। भरथना कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सुजीपुरा कुँअरा में मंगलवार की भोर होते ही प्रातः 4 बजे राज कुमार यादव के परिजनों में उस समय कोहराम मच गया जब बीती रात्रि करीब एक बजे युवा कृषक अखलेश कुमार 37 वर्ष पुत्र स्व० राज कुमार यादव का शव छत के नीचे गली में पड़ा मिला।
मृतक के भाई कल्लू सहित परिजनों का अनुमान है कि रात्रि घर की छत पर सो रहे अखलेश तेज आंधी पानी के दौरान रात एक बजे बिना बाउंड्री बाली छत से गली की ओर गिर गया,जिसके बाद कई घण्टे प्रातः तक पड़ा रहने से अखलेश की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। परिजनों को घटना की जानकारी प्रातः हो सकी।जिसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया। घटना की सूचना पर भरथना पुलिस ने मौके पर पहुँच घटना की पड़ताल कर शव पोस्टमार्टम को भेजा है।
मृतक अपने पीछे पत्नी नीरज कुमारी,दो अबोध पुत्र लिंकन 7 वर्ष व लक्की 5 वर्ष सहित परिजनों को रोता विलखता छोड़ गया है।

रजत तिमोरी की रिपोर्ट

इटावा, अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान पहुँचे व्यापार मण्डल के पदाधिकारी

अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान पहुँचे व्यापार मण्डल के पदाधिकारी

व्यापारियों से की व्यापार मंडल ने अपील नाली के ऊपर से अतिक्रमण स्वयं हटा लें

छोटे व्यापारियों को व्यापार करने के लिये स्थान दे प्रशासन

इटावा। नगर में चल रहे अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान मंगलवार को नुमाइश चौराहे से नौरंगाबाद पुलिस चौकी तक अतिक्रमण हटाओ अभियान सिटी मजिस्ट्रेट राजेन्द्र प्रसाद अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका विनय कुमार मणि त्रिपाठी के नेतृत्व में चलाया गया। उधोग व्यापार प्रतिनिधि मंडल उ.प्र. के जिलाध्यक्ष आलोक दीक्षित एवं जिला महामंत्री आकाशदीप जैन सहित अन्य पदाधिकारियों ने पक्का तालाब चौराहा पर पहुँच कर अभियान चला रहे सिटी मजिस्ट्रेट एवं अधिशाषी अधिकारी से वार्ता कर कहा किसी भी व्यापारी का अनावश्यक उत्पीड़न न किया जाये, व्यापारी स्वयं अतिक्रमण अभियान का समर्थन कर रहा है। उन्होंने कहा अतिक्रमण हटाओ अभियान की वह सराहना करते हैं साथ ही कहा शहर के फुटपाथों से अतिक्रमण तो हटवाया जाता है, लेकिन दोबारा अतिक्रमण न हो, इसके लिए किसी भी अधिकारी या कर्मचारी की जिम्मेदारी तय नहीं की जाती है और न ही इस बाबत संबंधित दुकानदार के खिलाफ कार्रवाई की जाती है जिससे पुनः अतिक्रमण हो जाता है। प्रशासन और पुलिस को चाहिए कि अतिक्रमण हटवाने के बाद में जिम्मेदारी भी तय करे कि यदि कोई दुकानदार दोबारा अतिक्रमण करता है अथवा करवाता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई भी की जाये, यदि ऐसा हो तो दोबारा अतिक्रमण की समस्या सामने नहीं आएगी। प्रशासन दुकानदार को सस्ता चारा समझकर उसके द्रारा किया अतिक्रमण हटाने के नाम पर सामान भी जब्त कर रहा है जबकि प्रसाशन द्रारा जो अतिक्रमण किया गया है उस अतिक्रमण को नही हटा रहा है। छोटे दुकानदार, ठेले वालो और थ्री व्हीलर वालो के लिये प्रशासन स्थान निर्धारित करें जिससे उनकी रोजी रोटी पर संकट न आये। अतिक्रमण हटाने के नाम पर किसी के साथ भेदभाव न किया जाये। उन्होंने सभी दुकानदारो से अपील की है शासन के निर्देशों का पालन करते हुये सभी दुकानदार नाली पर किया हुआ अस्थाई अथवा स्थाई अतिक्रमण स्वयं हटा लें और अपनी हद में रहकर व्यापार करे। शहर में जाम की प्रमुख समस्या थ्री व्हीलर है उन्होंने प्रशासन से मॉग की है थ्री व्हीलरो का रूट निर्धारित किया जाये। अभियान के दौरान व्यापार मंडल जिला कोषाध्यक्ष क़ामिल कुरैशी, युवा जिलाध्यक्ष पावेन्द्र शर्मा, सभासद रामसिंह, मुख्य खाद्य एवं सफाई निरीक्षक ब्रह्मपाल सिंह, खाद्य एवं सफाई निरीक्षक आनन्द कुमार, एन एल कुशवाह सहित नगर पालिका के कर्मचारी एवं पुलिस फोर्स मौजूद रहा।

इटावा, शासन प्रशासन की निगाह में व्यापारी सस्ता चारा : व्यापार मण्डल*

*पुनः अतिक्रमण न होने की भी जिम्मेदारी ले प्रशासन*

*शासन प्रशासन की निगाह में व्यापारी सस्ता चारा : व्यापार मण्डल*

*थ्री व्हीलरो का हो रूट निर्धारण*

इटावा। जनपद ही नही पूरे प्रदेश में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जा रहा है। *उधोग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल उ.प्र. के जिलाध्यक्ष आलोक दीक्षित एवं जिला महामंत्री आकाशदीप जैन* ने कहा अतिक्रमण हटाओ अभियान की वह सराहना करते हैं साथ ही उन्होंने कहा *शहर के फुटपाथों से अतिक्रमण तो हटवाया जाता है, लेकिन दोबारा अतिक्रमण न हो, इसके लिए किसी भी अधिकारी या कर्मचारी की जिम्मेदारी तय नहीं की जाती है और न ही इस बाबत संबंधित दुकानदार के खिलाफ कार्रवाई की जाती है जिससे पुनः अतिक्रमण हो जाता है।* प्रशासन और पुलिस को चाहिए कि अतिक्रमण हटवाने के बाद में जिम्मेदारी भी तय करे कि यदि कोई दुकानदार दोबारा अतिक्रमण करता है अथवा करवाता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई भी की जाये, यदि ऐसा हो तो दोबारा अतिक्रमण की समस्या सामने नहीं आएगी। प्रशासन दुकानदार को सस्ता चारा समझकर उसके द्रारा किया अतिक्रमण हटाने के नाम पर सामान भी जब्त कर रहा है जबकि प्रसाशन द्रारा जो अतिक्रमण किया गया है उस अतिक्रमण को नही हटा रहा है। छोटे दुकानदार, ठेले वालो और थ्री व्हीलर वालो के लिये प्रशासन स्थान निर्धारित करें जिससे उनकी रोजी रोटी पर संकट न आये। अतिक्रमण हटाने के नाम पर किसी के साथ भेदभाव न किया जाये। उन्होंने सभी दुकानदारो से अपील की है शासन के निर्देशों का पालन करते हुये सभी दुकानदार नाली पर किया हुआ अस्थाई अथवा स्थाई अतिक्रमण स्वयं हटा लें और अपनी हद में रहकर व्यापार करे। शहर में जाम की प्रमुख समस्या थ्री व्हीलर है उन्होंने प्रशासन से मॉग की है थ्री व्हीलरो का रूट निर्धारित किया जाये।

महेवा ब्लाक क्षेत्र के कोटेदारों का राशन पहुँचा भरथना, एसडीएम ने पकड़ा सरकारी राशन का चावल*

*एसडीएम ने पकड़ा सरकारी राशन का चावल*

● कृषि उत्पादन मंडी में बिकने पहुँचा था गरीबों का राशन,

● महेवा ब्लाक क्षेत्र के कोटेदारों का राशन पहुँचा भरथना,

भरथना,इटावा। भरथना के उपजिकाधिकारी विजय शंकर तिवारी ने मंगकवार की दोपहर भरथना की कृषि उत्पादन मंडी समिति पहुँच कर एक आढ़त की दुकान पर बिक्री को ऑटो से उतारे जा रहे सरकारी राशन के चावल को जप्त कर लिया है जबकि गरीबों का निवाला छीन कर चावल बिक्री करने बाला कारोबारी एडीएम की गाड़ी देख मौके से भाग जाने में सफल हो गया है।


वहीं भरथना उपजिकाधिकारी श्री तिवारी की इस कार्यवाही को देख मंडी में मौजूद सरकारी खाद्यान खरीद ने बाले मंडी के आढ़तियों में हड़कम्प मचा हुआ।
एसडीएम श्री तिवारी की इस छापा मार कार्यवाही की सूचना पर पुलिस क्षेत्राधिकारी साधूराम पुलिस मयबल के पहुँच गये। उपजिकाधिकारी श्री तिवारी के निर्देश पर पूर्ति निरीक्षक विवेक कुमार ने ऑटो चालक विंकल सिंह पुत्र श्याम स्वरूप ग्राम नौधिना विकास खण्ड महेवा थाना बकेबर के कब्जे से 70-70 किलो बजनी 9 करीब बोरी राशन का चावल जप्त कर लिया है जबकि पुलिस ने ऑटो चालक को हिरासत में लेकर पूंछतांछ शुरू करदी है।
ऑटो चालक विंकल ने बताया कि उसने यह चावल महेवा विकास खण्ड क्षेत्र के ग्राम अलियापुरा थाना बकेवर से लादा है चावल बिक्रेता उसके साथ ही आया था लेकिन वह अधिकारियों की गाड़ी देख कहीं भाग गया है।
उपजिकाधिकारी श्री तिवारी ने कृषि उत्पादन मंडी प्रशासन को चेतावनी दी है कि उनकी मौजूदगी में गेट के अन्दर सरकारी खाद्यान बिक्री के लिए कैसे प्रवेश कर रहा है। सुधार नई हुआ तो कार्यवाही की जाएगी।
श्री तिवारी ने विभागीय कर्मियों को निर्देशित करते हुए कहा है कि गरीबों का निवाला छीनने बाले सम्बन्धित कारोबारी के कारोबारी दुकान को सील कर कड़ी से कड़ी अग्रिम कार्यवाही की जाये।

भर्थना, श्रीमद भागवत कथा के मुख्य परीक्षित की विद्युत करेण्ट की चपेट में आने से तड़पते हुए दर्दनाक मौत

*परीक्षित की करेण्ट लगने से मौके पर हुई मौत*

● धार्मिक अनुष्ठान के आयोजक की देवी-देवताओं ने नही की कोई मदद,

भरथना,इटावा। भरथना कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बेलाहार में धूमधाम और हर्षोल्लास के बीच घर में चल रहे धार्मिक अनुष्ठान व भण्डारा की तैयारियों में उस समय चीख पुकार के साथ कोहराम मच गया। जब कार्यक्रम के आयोजक और श्रीमद भागवत कथा के मुख्य परीक्षित की विद्युत करेण्ट की चपेट में आने से तड़पते हुए दर्दनाक मौत हो गई।
क्षेत्र के ग्राम बेलाहार सरावा में आयोजक लायक सिंह गहलवार उर्फ गुड्डू 48 वर्ष पुत्र सोवरन सिंह के द्वारा विगत 16 मई को राम जानकी मन्दिर में देवी देवताओं की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा के साथ 20 मई से श्रीमद् भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ समारोह का आयोजन किया जा रहा था। जिसका शुभारम्भ बीती 16 मई को मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा व 20 मई को विधिवत कलश यात्रा के साथ हुआ था। आयोजक लायक सिंह भागवत कथा के मुख्य परीक्षित की भूमिका भी निभा रहे थे। विगत 23 मई की रात्रि करीब 11 बजे भागवत पाण्डाल में घरेलू कार्य करने के दौरान अचानक विद्युत करेण्ट की चपेट में आ गये। जब तक कोई कुछ समझ पाता,तब तक लायक सिंह की दर्दनाक मौत हो गई। अचानक घटित हुई दुखद घटना से धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ चल रहे धार्मिक अनुष्ठान व आगामी 27 मई को आयोजित होने बाले भव्य भण्डारा आदि की तैयारियों में घर परिवार व मौजूद रिश्तेदारों में चीख पुकार के साथ कोहराम मच गया वहीं पूरा गांव गमगीन हो गया। घटना की खबर मिलते ही भरथना पुलिस ने मौके पर पहुँच जांच पड़ताल कर मृतक के शव को पोस्टमार्टम को भेजा है। मृतक दो पुत्र प्रत्यूष उर्फ गोलू 25 बर्ष व हर्ष 18 बर्ष व एक पुत्री कु०विजय लक्ष्मी 16 बर्ष, पत्नी अनिता देवी,माँ जय देवी को रोता विलखता छोड़ गया है।

रजत तिमोरी की रिपोर्ट

आगरा बाह ,पिता की डांट से क्षुब्ध 17 वर्षीय किशोरी ने तालाब में लगाई छलांग

*आगरा बाह

*पिता की डांट से क्षुब्ध 17 वर्षीय किशोरी ने तालाब में लगाई छलांग*

*सोमवार रात को छोटी बहन को पीटने के दौरान पिता ने किशोरी को लगाई थी डांट*

*मंगलवार सुबह घर पर सुसाइड नोट छोड़ किशोरी ने तालाब में लगाई छलांग*

*तालाब किनारे चप्पल व चुनरी मिलने पर परिजनों मचा हड़कंप ,सूचना पर पहुंची*

*पुलिस व पीएसी के गोताखोर जवानो ने किशोरी के शव को तालाब से निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन किया शुरू*

*कस्बे के महावीर नगर की बताई जा रही है तालाब में छलांग लगाने वाली किशोरी*

*थाना बाह क्षेत्र के बिजौली रोड स्थित पक्की तलैया का है पूरा मामला*।