Monday , October 28 2024

Editor

भरथना,आंधी पानी में छत से गिरकर युवा कृषक की मौत*

*आंधी पानी में छत से गिरकर युवा कृषक की मौत*

● कृषक अपने पीछे पत्नी दो अबोध बच्चों को विलखता छोड़ गया है,

भरथना,इटावा। भरथना कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सुजीपुरा कुँअरा में मंगलवार की भोर होते ही प्रातः 4 बजे राज कुमार यादव के परिजनों में उस समय कोहराम मच गया जब बीती रात्रि करीब एक बजे युवा कृषक अखलेश कुमार 37 वर्ष पुत्र स्व० राज कुमार यादव का शव छत के नीचे गली में पड़ा मिला।
मृतक के भाई कल्लू सहित परिजनों का अनुमान है कि रात्रि घर की छत पर सो रहे अखलेश तेज आंधी पानी के दौरान रात एक बजे बिना बाउंड्री बाली छत से गली की ओर गिर गया,जिसके बाद कई घण्टे प्रातः तक पड़ा रहने से अखलेश की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। परिजनों को घटना की जानकारी प्रातः हो सकी।जिसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया। घटना की सूचना पर भरथना पुलिस ने मौके पर पहुँच घटना की पड़ताल कर शव पोस्टमार्टम को भेजा है।
मृतक अपने पीछे पत्नी नीरज कुमारी,दो अबोध पुत्र लिंकन 7 वर्ष व लक्की 5 वर्ष सहित परिजनों को रोता विलखता छोड़ गया है।

रजत तिमोरी की रिपोर्ट

इटावा, अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान पहुँचे व्यापार मण्डल के पदाधिकारी

अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान पहुँचे व्यापार मण्डल के पदाधिकारी

व्यापारियों से की व्यापार मंडल ने अपील नाली के ऊपर से अतिक्रमण स्वयं हटा लें

छोटे व्यापारियों को व्यापार करने के लिये स्थान दे प्रशासन

इटावा। नगर में चल रहे अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान मंगलवार को नुमाइश चौराहे से नौरंगाबाद पुलिस चौकी तक अतिक्रमण हटाओ अभियान सिटी मजिस्ट्रेट राजेन्द्र प्रसाद अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका विनय कुमार मणि त्रिपाठी के नेतृत्व में चलाया गया। उधोग व्यापार प्रतिनिधि मंडल उ.प्र. के जिलाध्यक्ष आलोक दीक्षित एवं जिला महामंत्री आकाशदीप जैन सहित अन्य पदाधिकारियों ने पक्का तालाब चौराहा पर पहुँच कर अभियान चला रहे सिटी मजिस्ट्रेट एवं अधिशाषी अधिकारी से वार्ता कर कहा किसी भी व्यापारी का अनावश्यक उत्पीड़न न किया जाये, व्यापारी स्वयं अतिक्रमण अभियान का समर्थन कर रहा है। उन्होंने कहा अतिक्रमण हटाओ अभियान की वह सराहना करते हैं साथ ही कहा शहर के फुटपाथों से अतिक्रमण तो हटवाया जाता है, लेकिन दोबारा अतिक्रमण न हो, इसके लिए किसी भी अधिकारी या कर्मचारी की जिम्मेदारी तय नहीं की जाती है और न ही इस बाबत संबंधित दुकानदार के खिलाफ कार्रवाई की जाती है जिससे पुनः अतिक्रमण हो जाता है। प्रशासन और पुलिस को चाहिए कि अतिक्रमण हटवाने के बाद में जिम्मेदारी भी तय करे कि यदि कोई दुकानदार दोबारा अतिक्रमण करता है अथवा करवाता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई भी की जाये, यदि ऐसा हो तो दोबारा अतिक्रमण की समस्या सामने नहीं आएगी। प्रशासन दुकानदार को सस्ता चारा समझकर उसके द्रारा किया अतिक्रमण हटाने के नाम पर सामान भी जब्त कर रहा है जबकि प्रसाशन द्रारा जो अतिक्रमण किया गया है उस अतिक्रमण को नही हटा रहा है। छोटे दुकानदार, ठेले वालो और थ्री व्हीलर वालो के लिये प्रशासन स्थान निर्धारित करें जिससे उनकी रोजी रोटी पर संकट न आये। अतिक्रमण हटाने के नाम पर किसी के साथ भेदभाव न किया जाये। उन्होंने सभी दुकानदारो से अपील की है शासन के निर्देशों का पालन करते हुये सभी दुकानदार नाली पर किया हुआ अस्थाई अथवा स्थाई अतिक्रमण स्वयं हटा लें और अपनी हद में रहकर व्यापार करे। शहर में जाम की प्रमुख समस्या थ्री व्हीलर है उन्होंने प्रशासन से मॉग की है थ्री व्हीलरो का रूट निर्धारित किया जाये। अभियान के दौरान व्यापार मंडल जिला कोषाध्यक्ष क़ामिल कुरैशी, युवा जिलाध्यक्ष पावेन्द्र शर्मा, सभासद रामसिंह, मुख्य खाद्य एवं सफाई निरीक्षक ब्रह्मपाल सिंह, खाद्य एवं सफाई निरीक्षक आनन्द कुमार, एन एल कुशवाह सहित नगर पालिका के कर्मचारी एवं पुलिस फोर्स मौजूद रहा।

इटावा, शासन प्रशासन की निगाह में व्यापारी सस्ता चारा : व्यापार मण्डल*

*पुनः अतिक्रमण न होने की भी जिम्मेदारी ले प्रशासन*

*शासन प्रशासन की निगाह में व्यापारी सस्ता चारा : व्यापार मण्डल*

*थ्री व्हीलरो का हो रूट निर्धारण*

इटावा। जनपद ही नही पूरे प्रदेश में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जा रहा है। *उधोग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल उ.प्र. के जिलाध्यक्ष आलोक दीक्षित एवं जिला महामंत्री आकाशदीप जैन* ने कहा अतिक्रमण हटाओ अभियान की वह सराहना करते हैं साथ ही उन्होंने कहा *शहर के फुटपाथों से अतिक्रमण तो हटवाया जाता है, लेकिन दोबारा अतिक्रमण न हो, इसके लिए किसी भी अधिकारी या कर्मचारी की जिम्मेदारी तय नहीं की जाती है और न ही इस बाबत संबंधित दुकानदार के खिलाफ कार्रवाई की जाती है जिससे पुनः अतिक्रमण हो जाता है।* प्रशासन और पुलिस को चाहिए कि अतिक्रमण हटवाने के बाद में जिम्मेदारी भी तय करे कि यदि कोई दुकानदार दोबारा अतिक्रमण करता है अथवा करवाता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई भी की जाये, यदि ऐसा हो तो दोबारा अतिक्रमण की समस्या सामने नहीं आएगी। प्रशासन दुकानदार को सस्ता चारा समझकर उसके द्रारा किया अतिक्रमण हटाने के नाम पर सामान भी जब्त कर रहा है जबकि प्रसाशन द्रारा जो अतिक्रमण किया गया है उस अतिक्रमण को नही हटा रहा है। छोटे दुकानदार, ठेले वालो और थ्री व्हीलर वालो के लिये प्रशासन स्थान निर्धारित करें जिससे उनकी रोजी रोटी पर संकट न आये। अतिक्रमण हटाने के नाम पर किसी के साथ भेदभाव न किया जाये। उन्होंने सभी दुकानदारो से अपील की है शासन के निर्देशों का पालन करते हुये सभी दुकानदार नाली पर किया हुआ अस्थाई अथवा स्थाई अतिक्रमण स्वयं हटा लें और अपनी हद में रहकर व्यापार करे। शहर में जाम की प्रमुख समस्या थ्री व्हीलर है उन्होंने प्रशासन से मॉग की है थ्री व्हीलरो का रूट निर्धारित किया जाये।

महेवा ब्लाक क्षेत्र के कोटेदारों का राशन पहुँचा भरथना, एसडीएम ने पकड़ा सरकारी राशन का चावल*

*एसडीएम ने पकड़ा सरकारी राशन का चावल*

● कृषि उत्पादन मंडी में बिकने पहुँचा था गरीबों का राशन,

● महेवा ब्लाक क्षेत्र के कोटेदारों का राशन पहुँचा भरथना,

भरथना,इटावा। भरथना के उपजिकाधिकारी विजय शंकर तिवारी ने मंगकवार की दोपहर भरथना की कृषि उत्पादन मंडी समिति पहुँच कर एक आढ़त की दुकान पर बिक्री को ऑटो से उतारे जा रहे सरकारी राशन के चावल को जप्त कर लिया है जबकि गरीबों का निवाला छीन कर चावल बिक्री करने बाला कारोबारी एडीएम की गाड़ी देख मौके से भाग जाने में सफल हो गया है।


वहीं भरथना उपजिकाधिकारी श्री तिवारी की इस कार्यवाही को देख मंडी में मौजूद सरकारी खाद्यान खरीद ने बाले मंडी के आढ़तियों में हड़कम्प मचा हुआ।
एसडीएम श्री तिवारी की इस छापा मार कार्यवाही की सूचना पर पुलिस क्षेत्राधिकारी साधूराम पुलिस मयबल के पहुँच गये। उपजिकाधिकारी श्री तिवारी के निर्देश पर पूर्ति निरीक्षक विवेक कुमार ने ऑटो चालक विंकल सिंह पुत्र श्याम स्वरूप ग्राम नौधिना विकास खण्ड महेवा थाना बकेबर के कब्जे से 70-70 किलो बजनी 9 करीब बोरी राशन का चावल जप्त कर लिया है जबकि पुलिस ने ऑटो चालक को हिरासत में लेकर पूंछतांछ शुरू करदी है।
ऑटो चालक विंकल ने बताया कि उसने यह चावल महेवा विकास खण्ड क्षेत्र के ग्राम अलियापुरा थाना बकेवर से लादा है चावल बिक्रेता उसके साथ ही आया था लेकिन वह अधिकारियों की गाड़ी देख कहीं भाग गया है।
उपजिकाधिकारी श्री तिवारी ने कृषि उत्पादन मंडी प्रशासन को चेतावनी दी है कि उनकी मौजूदगी में गेट के अन्दर सरकारी खाद्यान बिक्री के लिए कैसे प्रवेश कर रहा है। सुधार नई हुआ तो कार्यवाही की जाएगी।
श्री तिवारी ने विभागीय कर्मियों को निर्देशित करते हुए कहा है कि गरीबों का निवाला छीनने बाले सम्बन्धित कारोबारी के कारोबारी दुकान को सील कर कड़ी से कड़ी अग्रिम कार्यवाही की जाये।

भर्थना, श्रीमद भागवत कथा के मुख्य परीक्षित की विद्युत करेण्ट की चपेट में आने से तड़पते हुए दर्दनाक मौत

*परीक्षित की करेण्ट लगने से मौके पर हुई मौत*

● धार्मिक अनुष्ठान के आयोजक की देवी-देवताओं ने नही की कोई मदद,

भरथना,इटावा। भरथना कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बेलाहार में धूमधाम और हर्षोल्लास के बीच घर में चल रहे धार्मिक अनुष्ठान व भण्डारा की तैयारियों में उस समय चीख पुकार के साथ कोहराम मच गया। जब कार्यक्रम के आयोजक और श्रीमद भागवत कथा के मुख्य परीक्षित की विद्युत करेण्ट की चपेट में आने से तड़पते हुए दर्दनाक मौत हो गई।
क्षेत्र के ग्राम बेलाहार सरावा में आयोजक लायक सिंह गहलवार उर्फ गुड्डू 48 वर्ष पुत्र सोवरन सिंह के द्वारा विगत 16 मई को राम जानकी मन्दिर में देवी देवताओं की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा के साथ 20 मई से श्रीमद् भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ समारोह का आयोजन किया जा रहा था। जिसका शुभारम्भ बीती 16 मई को मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा व 20 मई को विधिवत कलश यात्रा के साथ हुआ था। आयोजक लायक सिंह भागवत कथा के मुख्य परीक्षित की भूमिका भी निभा रहे थे। विगत 23 मई की रात्रि करीब 11 बजे भागवत पाण्डाल में घरेलू कार्य करने के दौरान अचानक विद्युत करेण्ट की चपेट में आ गये। जब तक कोई कुछ समझ पाता,तब तक लायक सिंह की दर्दनाक मौत हो गई। अचानक घटित हुई दुखद घटना से धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ चल रहे धार्मिक अनुष्ठान व आगामी 27 मई को आयोजित होने बाले भव्य भण्डारा आदि की तैयारियों में घर परिवार व मौजूद रिश्तेदारों में चीख पुकार के साथ कोहराम मच गया वहीं पूरा गांव गमगीन हो गया। घटना की खबर मिलते ही भरथना पुलिस ने मौके पर पहुँच जांच पड़ताल कर मृतक के शव को पोस्टमार्टम को भेजा है। मृतक दो पुत्र प्रत्यूष उर्फ गोलू 25 बर्ष व हर्ष 18 बर्ष व एक पुत्री कु०विजय लक्ष्मी 16 बर्ष, पत्नी अनिता देवी,माँ जय देवी को रोता विलखता छोड़ गया है।

रजत तिमोरी की रिपोर्ट

आगरा बाह ,पिता की डांट से क्षुब्ध 17 वर्षीय किशोरी ने तालाब में लगाई छलांग

*आगरा बाह

*पिता की डांट से क्षुब्ध 17 वर्षीय किशोरी ने तालाब में लगाई छलांग*

*सोमवार रात को छोटी बहन को पीटने के दौरान पिता ने किशोरी को लगाई थी डांट*

*मंगलवार सुबह घर पर सुसाइड नोट छोड़ किशोरी ने तालाब में लगाई छलांग*

*तालाब किनारे चप्पल व चुनरी मिलने पर परिजनों मचा हड़कंप ,सूचना पर पहुंची*

*पुलिस व पीएसी के गोताखोर जवानो ने किशोरी के शव को तालाब से निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन किया शुरू*

*कस्बे के महावीर नगर की बताई जा रही है तालाब में छलांग लगाने वाली किशोरी*

*थाना बाह क्षेत्र के बिजौली रोड स्थित पक्की तलैया का है पूरा मामला*।

बुलंदशहर केदारनाथ दर्शन करने जा एक ही परिवार के एक्सीडेंट होने से 5 लोगों की मौके पर दर्दनाक की मौत*

 

*बुलंदशहर केदारनाथ दर्शन करने जा एक ही परिवार के एक्सीडेंट होने से 5 लोगों की मौके पर दर्दनाक की मौत*

मेरठ हाईवे पर गांव बराल के निकट हुआ बड़ा हादसा।

सड़क किनारे खड़े ट्रक में घुसी स्कॉर्पियो,
जिसमें 2 बच्चे सहित 5 लोगों की मौके पर मौत, 3 की हालत गंभीर हायर सेंटर रेफर।

सभी लोग बुलंदशहर मोहल्ला देवीपुरा के रहने वाले। केदारनाथ दर्शन के लिए जा रहे थे एक ही परिवार के लोग।

मौके पर पहुंचे जिला अधिकारी चंद्रप्रकाश सिंह और डीआईजी एसएसपी संतोष कुमार सिंह। दुर्घटना का लिया जायजा।

आज सुबह लगभग 4:30 बजे की घटना।

ट्वीट कर मुख्यमंत्री योगी ने बुलंदशहर की दुर्घटना पर शोक व्यक्त किया।

 

इटावा, जिलाधिकारी और एस एस पी ने किया अबैध अतिक्रमण हटाये गए स्थानों का निरीक्षण

*जिलाधिकारी इटावा श्रीमती श्रुति सिंह एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा श्री जयप्रकाश सिंह द्वारा अवैध रूप से अतिक्रमण किए गए स्थानों का किया गया निरीक्षण साथ ही संबंधित को अतिक्रमण हटाने हेतु दिए गए आवश्यक दिशा निर्देश*


रात्रि को जिलाधिकारी महोदया इटावा श्रीमति श्रुति सिंह व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा श्री जयप्रकाश सिंह द्वारा विभिन्न चौराहों, रेलवे स्टेशन, रोडवेज बस स्टैंड, होटल तथा ढाबो के आसपास क्षेत्र में अवैध टैक्सी स्टैंड, सड़क किनारे अवैध तरीके से अतिक्रमण किये गये स्थानों का निरीक्षण कर अतिक्रमण को हटाने हेतु संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश निर्गत किए गए।

औरैया: केंद्रीय कानून राज्य मंत्री एसपी सिंह बघेल ने कहा काशी शिव ने बसाई थी यहां सब कुछ उन्ही का

औरैया: केंद्रीय कानून राज्य मंत्री एसपी सिंह बघेल ने ज्ञानवापी मामले में कहा कि काशी भगवान शिव ने बसाई थी। यहां सब कुछ उन्हीं का है। मुस्लिम तो सातवीं शताब्दी में आए थे। उन्होंने कहा कि किराएदार किसी भी वाद में अदालत को कितना भी गुमराह कर ले, लेकिन आखिर में फैसला मकान मालिक के पक्ष में ही आता है।केंद्रीय कानून राज्य मंत्री एसपी सिंह बघेल सोमवार को दिल्ली से कानपुर जाते समय औरैया में रुके थे।

 

वे यहां पर एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने आए थे। इस मौके पर उन्होंने कहा कि काशी को भगवान शिव ने बसाया है। दिस इज द ओल्डेस्ट सिविलाइजेशन ऑफ अर्थ। इस्लाम 7वीं शताब्दी में ही अस्तित्व में आया है।

उन्होंने कहा कि मुझे याद आ रहा है 1152 में तराई के दूसरे युद्ध में पृथ्वीराज चौहान को मोहम्मद गोरी ने हराया था। वहां से हम गुलाम हुए, गुलाम के गुलाम ने हमें गुलाम बनाया। उसके बाद उसके गुलाम ने हमको गुलाम रखा। कुतुबद्दीन ऐबक और इल्तुतमिस ने हमें गुलाम बनाया। इल्तुतमिस की लड़की रजिया ने शासन किया, इसके बाद उसके दो तीन नालायक भाइयों ने हम पर शासन किया।

उन्होंने मुगलों की पूरी वंशावली बताते हुए कहा कि जब 7वीं शताब्दी में इस्लाम आया है। हमारे यहां द्वापर युग का कार्यकाल ही 5400 साल है। यहां सतयुग भी रहा है त्रेता भी रहा है। उन्हे यह सोचना चाहिए। यह देश संविधान से चलेगा। रूल ऑफ लॉ से चलेगा। किसी के विरोध करने से या भीड़तंत्र से यह देश नहीं चलेगा।

उन्होंने कहा कि अखिलेश और आजम के बीच नाराजगी पर भाजपा का कुछ लेना देना नहीं है। आजम के भाजपा में शामिल होने की चर्चा के सवाल पर कहा कि पार्टी हाईकमान तय करेगी कि किसे लेना है किसे लेना ही नहीं है। उन्होंने कहा कि राशन कार्ड सरेंडर की सूचना अफवाह है। बोगस और अपात्र राशन कार्डों की जांच होनी चाहिए। हमारे जिले में लोगों ने किसान सम्मान निधि गलत तरीके से ली है। मैं कहना चाहूंगा कि पीडीएस सिस्टम रहेगा। ऐसे कैसे हो सकता है कि जिस देश में 80 करोड़ लोग खाद्य वितरण प्रणाली से भोजन प्राप्त करते हों, उनके राशन कार्ड निरस्त नहीं होंगे, लेकिन बोगस राशन कार्ड निरस्त होंगे। योगी आदित्यनाथ के समय में कोई चीज गलत नहीं चलेगी। रूल ऑफ लॉ रहेगा। अपात्र को हटाया जाएगा। पात्र व्यक्ति को ही राशन मिलेगा।

हयात रीजेंसी ने अब लखनऊ में खोला ‘चाइना हाउस’

 

लखनऊ, 23 मई, 2022:चीन के विशिष्ट स्वादों को चखने के लिए तैयार हो जाइये। क्योंकी हयात रीजेंसी लखनऊ ने प्रतिष्ठित चाइना हाउस के तीसरे संस्करण का शुभारंभ किया है । यह रेस्तरां न केवल शहर में, बल्कि राज्य में भी चीन के व्यंजनो के लिए सबसे प्रतिष्ठित रेस्तरां होगा । रेस्टोरेंट में बैठने की क्षमता 72 है, जिसमें दो निजी डाइनिंग स्पेस शामिल हैं, जो बड़े पैमाने में विस्तृत हैं। यह सिग्नेचर रेस्टोरेंट लाइफस्टाइल एलिमेंट्स, फैमिली स्टाइल सर्विस और समकालीन माहौल प्रदान करता है।

चाइना हाउस लखनऊ, लखनऊ के चीनी भोजन प्रेमियों के लिए एक सुरुचिपूर्ण एवं ज़ायकेदार भोजन अनुभव ले के आया है। लखनऊ के अभिरूचीवाले लोगों के लिए यह रेस्तरां लक्षित करता है। चाइना हाउस लखनऊ ,लखनऊ के चीनी व्यंजन प्रेमियों के लिए एक शानदार और उत्तेजक अनुभव लेकर आया है। यह सिग्नेचर रेस्टोरेंट ‘शो किचन’ की अनूठी संकल्पना को पेश करता है।

यह लोगों में खाद्य निर्माण की ‘पाक कला’ का हिस्सा होने की भावना निर्माण करता है। तथा आपको खाद्य पारदर्शिता और नवीनता के एक कदम और करीब लाता है। इस के अलावा यह प्रत्येक अतिथि को एक समग्र पाक अनुभव देता है वह भी अपनी जीवंत और रंगीन वास्तुकला के साथ। रेस्तरां का मेनू सिचुआन व्यंजनों पर केंद्रित है, जिसमें मुंह में पानी लाने वाले व्यंजन शामिल हैं, जो क्लासिक बीजिंग ऐपेटाइज़र द्वारा पूरक हैं। सिचुआन व्यंजन गर्म, और मसालेदार के साथ ही मीठे और खट्टे स्वाद के लिए जाने जाते है।

यह व्यंजन इंद्रियों के साथ काम करता है, जो लोकप्रिय रूप से “फाइव फ्रेग्रेन्स” नाम से जाने जाते है, जिसमें सौंफ, काली मिर्च, दालचीनी और लौंग शामिल हैं। यह ज्ञात है कि इन पांच सुगंधों से व्यंजन प्रेमी लोगों को स्वाद की संतुष्टि मिलती है।चाइना हाउस बीजिंग से आये शेफ हान द्वारा संचालित है। तथा एक अत्यधिक कुशल टीम द्वारा क्यूरेट किया जाता है और यह पंच फ्लेवर और सुगंध पर अपना ध्यान केंद्रित करेगा।

श्री रोशन मेंडोंसा, महाप्रबंधक हयात रीजेंसी, लखनऊ ने इस अवसर पर कहा की, शेफ हान द्वारा लखनऊ में इस रेस्टोरेंट को लॉन्च करते हुए हमें बहुत खुशी हो रही है। वह भारतीय भोजन प्रेमियों के लिए चीनी भोजन का असली स्वाद लाने के लिए जाने जाते है । मूल मसालों और उच्चतम गुणवत्ता वाली सामग्री के उपयोग से चाइना हाउस आज उच्च स्थान पर है । हम हयात रीजेंसी लखनऊ में इस “व्यंजन यात्रा” में हमारे साथ भाग लेने के लिए लखनऊ के नागरिकों की प्रतीक्षा कर रहे हैं।

चाइना हाउस लखनऊ में ‘टी बार’ भी है, जो चीनी व्यंजनों के साथ-साथ विविद प्रकार के चीनी चाय भी प्रदान करता है। यहां डेजर्ट बार भी है, जो स्वादिष्ट चीनी मिठाई विकल्प पेश करता है। यहां का वातावरण सुरुचिपूर्ण प्रेरक है, तथा यहाँ खाने वालों की चहल-पहल और शो किचन , बेवरेज बार का लाइव अनुभव बहुत अद्भुत है। यहां का निजी भोजन क्षेत्र बड़ा विस्तृत है और यह मेहमानों की प्रसन्नता का भी ध्यान रखता है।

व्यंजन और पाक कला उत्सव के लिए चाइना हाउस लखनऊ शहर का नया ठिकाना है। शहर के भोजन प्रेमी स्वादिष्ट सूप, डिमसम, वोक नूडल्स और चावल, पारंपरिक पेय, कॉकटेल और मिठाई का लुफ्त उठा सकते है।

 

 

— प्रेस विज्ञप्ति की समाप्ति —

 

 

हयात रीजेंसी के बारे में

हयात रीजेंसी ब्रांड यात्रा को तनाव मुक्त और सफलतापूर्वक बनाने पर गर्व करता है। दुनिया भर के 30 से अधिक देशों में 195 से अधिक सुविधाजनक रूप में हयात रीजेंसी शहर और रिसॉर्ट में स्थित है । यह हर अवसर के लिए गो-टू गैदरिंग स्पेस के रूप में काम करता है। व्यक्तिगत,व्यावसायिक बैठकों से लेकर पारिवारिक छुट्टियों तक सेवा देता है। ब्रांड सहानुभूतिपूर्ण सेवा और तनाव मुक्त वातावरण प्रदान करता है जो मेहमानों की जरूरतों के अनुमान के अनुसार होता है। उत्पादकता और मन की शांति के लिए डिज़ाइन किया गया, हयात रीजेंसी होटल और रिसॉर्ट सेवाओं और सुविधाओं की एक पूरी श्रृंखला प्रदान करते हैं। जिसमें काम करने के लिए जगह, या आराम करने के लिए स्थान शामिल हैं। तथा उल्लेखनीय पाक अनुभव और प्रौद्योगिकी-सक्षम सेवा का भी समावेश हैं। तथा विशेषज्ञ बैठक और कार्यक्रम योजनाकार हर विवरण का ध्यान रख सकते हैं।

अधिक जानकारी के लिए कृपया hyattregency.com पर जाएं। फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर @HyattRegency को फॉलो करें और #HyattRegency के साथ फोटो टैग करें।

हयात होटल कॉर्पोरेशन के बारे में:

हयात होटल्स कॉर्पोरेशन, जिसका मुख्यालय शिकागो में है, 20 प्रमुख ब्रांडों के पोर्टफोलियो के साथ एक अग्रणी वैश्विक हॉस्पिटैलिटी कंपनी है। 30 सितंबर, 2019 तक, कंपनी के पोर्टफोलियो में छह महाद्वीपों के 60 से अधिक देशों में 875 से अधिक संपत्तियां शामिल है। लोगों की सेवा करना कंपनी का उद्देश्य ताकि वे अपने सर्वोत्तम व्यावसायिक निर्णय ले सके । कंपनी का इरादा शीर्ष प्रतिभाशाली लोग को आकर्षित करना और उन्हें अपने साथ बनाए रखना है। तथा मेहमानों के साथ भी अच्छे संबंध बनाना है। ताकि वे शेयरधारकों के लिए इस तरह मूल्य निर्धारण कर सकें । कंपनी की सहायक कं