Monday , October 28 2024

Editor

औरैया, औरैया कोतवाली पुलिस ने मादक पदार्थ तस्करों को किया गिरफ्तार*

*औरैया, औरैया कोतवाली पुलिस ने मादक पदार्थ तस्करों को किया गिरफ्तार*

*पुलिस ने तस्करों के कब्जे से 22 किलो गांजा किया बरामद*

*औरैया।* पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा व अपर पुलिस अधीक्षक शिष्यपाल के कुशल निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में व क्षेत्राधिकारी सदर सुरेन्द्रनाथ यादव के निकट पर्यवेक्षण में तथा थाना प्रभारी कोतवाली औरैया रवि श्रीवास्तव के नेतृत्व में थाना कोतवाली औरैया पुलिस द्वारा भारी मात्रा में 22 किलो ग्राम अवैध नाजायज गाँजा की तस्करी करने वाले अभियुक्तो की गिरफ्तारी करने में सराहनीय सफलता प्राप्त हुई। घटना का खुलासा पुलिस अधीक्षक ने प्रेस वार्ता के दौरान कोतवाली सभागार में किया है। पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने प्रेस वार्ता के दौरान घटना का खुलासा करते हुए बताया कि जनपद में आपराधिक गतिविधियो की रोकथाम के लिए चलाये जा रहे अभियान के क्रम मुखबिर व अन्य माध्यमो द्वारा अवैध गांजा की तस्करी की सूचनायें प्राप्त हो रही थी, जिसके सम्बन्ध में कार्यवाही के लिए आज सोमवार को कोतवाली औरैया पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए कोतवाली औरैया क्षेत्र के अन्तर्गत खानपुर नाले के ऊपर से 05 नफर अभियुक्तो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्तो से भारी मात्रा में 22 किलो ग्राम नाजायज गांजा बरामद हुआ, जिसके सम्बन्ध में थाना कोतवाली औरैया पर मादक पदार्थ अधिनियम की धारा के तहत मुकदमा पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तो ने पूंछतांछ करने पर बताया कि हम लोग अवैध गांजा मगाकर आस पास के जनपदो में लोगो की आवश्यकता अनुसार गांजा की विक्री का कार्य करते है। ग्राहको की डिमांड के अनुसार 01 किलो ग्राम गाँजा को 8000-10000 रुपये में विक्री करते है। विक्री से आये रुपयों को आपस में वाँटकर अपने खर्चे व शौक पूरे करते है।गिरफ्तार किए गये अभियुक्तों में प्राँशू चौबे पुत्र प्रमोद चौबे निवासी मोहल्ला बनारसीदास थाना कोतवाली औरैया जनपद औरैया, रानू पाण्डेय पुत्र रामजी पाण्डेय निवासी मोहल्ला बनारसीदास थाना कोतवाली औरैया जनपद औरैया, माधव तोमर पुत्र सतेन्द्र सिंह तोमर निवासी ग्राम समरथपुर थाना कोतवाली औरैया जनपद औरैया, आकिव अंसारी पुत्र नईम अंसारी निवासी मोहल्ला ऊंचाटीला थाना फफूँद जनपद औरैया, अजय भदौरिया पुत्र मन्नी सिंह भदौरिया निवासी ग्राम पूर्वा चन्देल थाना अजीतमल जनपद औरैया शामिल है।
जिनके कब्जे से 22 किलो नाजायज गांजा बरामद हुआ है। गिरफ्तार करने वाली टीम में प्र0 नि0 रवि श्रीवास्तव थाना कोतवाली औरैया,उ0 निरी0 प्रशाँन्त सिंह, उ0 नि0 प्रवीन कुंमार ,उ0 नि0 सुरेन्द्र कुमार,का0 रवि कुमार,का0 लालू प्रसाद, का0 जितेन्द्र सिरोही, का0 विशाल तँवर, का0 जितेन्द्र चौधरी व का0 अंकुर आदि शामिल रहे।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

औरैया, तेज आंधी से दीवार गिरने से माँ बेटा दीवार के नीचे दबा*

*औरैया, तेज आंधी से दीवार गिरने से माँ बेटा दीवार के नीचे दबा*

*०गंम्भीर घायलावस्था में किया गया रिफर*

*०तेज आंधी से लगी भीषण आग कमरे मे रखा भूसा जलकर राख हुआ।*

*०कस्बा में आंधी से पेड़ गिर गया जिससे मकान का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया।*

*अछल्दा, औरैया।* सोमवार सुबह लगभग सवा दस बजे आयी धूल भरी तेज आंधी से गांव में दीवार गिर गयी उसमें पुत्र तथा उसकी माँ दब गयी वही एक जगह पर कमरे में रखे भूसे में आग लग गयी तथा कई जगह पेड़ गिर गये l थाना क्षेत्र के ग्राम वीसरमऊ में आयी तेज आंधी से शिवराज सिंह के घर पर दीवार के ऊपर रखा छप्पर गिर गया जिससे उसके नीचे चारपाई पर सो रहा उसके पुत्र विकास उम्र 13 वर्ष एवं उसकी माँ रेखा देवी 33 वर्ष दीवार के नीचे दब गयीं रेखा देवी के पति शिवराज सिंह ने बताया कि घर के बाहर बनी दीवार के ऊपर छप्पर रखा हुआ था उसी के नीचे उसका पुत्र विकास चारपाई पर सो रहा था तेज आंधी की वजह से उसकी माँ विकास को जगाने के लिये वहाँ पहुंची तो छप्पर सहित दीवार नीचे गिर गयी जिससे मां एवं उसका पुत्र नीचे दब गया जैसे ही घटना की जानकारी ग्रामीणों को हुयी तो उन्होंने मां एवं उसके पुत्र को मलबे के नीचे से निकालकर सीएचसी पर भर्ती करवाया लेकिन मां बेटे की हालत गंम्भीर होने पर दोनों लोगों को सैफई रिफर कर दिया गया वहीं क्षेत्र के ग्राम छुटका मड़ा निवासी मान सिंह के यहाँ तेज आंधी के चलते किसी तरह से कमरे में आग लग गयी जिससे कमरे में रखा भूसा जल गया ग्रामीणों ने आग पर काबू पा लिया नहीं तो आग विकराल रूप धारण कर सकती थी वहीं कस्बा के नेविलगंज में रामबाबू दीक्षित के घर पर लगा पेड़ गिर गया जिससे मकान का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया साथ ही क्षेत्र के घसारा गांव के पास तेज आंधी से पेड़ उखड गया।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

औरैया, भारतीय जनता पार्टी मंडल फफूंद की कार्य योजना की बैठक संपन्न।*

*औरैया, भारतीय जनता पार्टी मंडल फफूंद की कार्य योजना की बैठक संपन्न।*

*फफूंद औरैया।* आज दिन सोमवार भारतीय जनता पार्टी मंडल फफूंद की बैठक आज सोमवार को महेश्वरी गेस्ट हाउस फफूंद पर संपन्न हुई जिसकी अध्यक्षता भाजपा मंडल के अध्यक्ष गोविंद मिश्रा ने की तथा संचालन भारतीय जनता पार्टी के मंडल फफूंदके महामंत्री अनुज दुबे ने की भारतीय जनता पार्टी मंडल फफूंद द्वारा आयोजित कार्य योजना की बैठक में मुख्य अतिथि के रुप में आए भारतीय जनता पार्टी के जिला महामंत्री कौशल राजपूत ने भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश नेतृत्व द्वारा जारी कार्य योजना की तारीख मंडल की बैठक में बताई भारतीय जनता पार्टी के सभी पदाधिकारियों से कहा है कि भारतीय जनता पार्टी द्वारा आयोजित सभी कार्य योजना में भाजपा मंडल फफूंद अध्यक्ष का सहयोग कर पार्टी द्वारा निर्धारित कार्यक्रमों मैं सहयोग दें तथा आगे भाजपा के जिला महामंत्री कौशल राजपूत ने भाजपा के मंडल फफूंद के अध्यक्ष गोविंद मिश्रा से कहा है भारतीय जनता पार्टी द्वारा निर्धारित कार्य योजना की तारीखे सभी पदाधिकारियों को समय-समय पर सूचित करें इस बैठक में मुख्य रूप से भारतीय जनता पार्टी के जिला महामंत्री कौशल राजपूत भाजपा मंडल फफूंद के अध्यक्ष गोविंद मिश्रा पूर्व मंडल अध्यक्ष नारायण तिवारी नामित सभासद मंडल उपाध्यक्ष पूनम शुक्ला भाजपा महिला मोर्चा की मंडल अध्यक्ष मिथिलेश राजपूत अर्पित दीक्षित. मंडल उपाध्यक्ष विष्णु दत्त शुक्ला विमल चौहान श्याम गुप्ता देशराज राजपूत बृजेश शुक्ला छोटेलाल कठेरिया अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश मंत्री सलीम खान प्रवीण दोहरे फूल सिंह राजपूत निखिल राजपूत भाजपा युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष आलोक दिवाकर मंगल सिंह नायक श्याम पांडे प्रशांत तिवारी भोले तथा भारतीय जनता पार्टी मंडल फफूंद के मीडिया प्रभारी गोपाल कृष्णा मिश्रा आदि लोग उपस्थित थे।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

औरैया,ऑपरेशन कायाकल्प की जिलाधिकारी ने की समीक्षा बैठक*

औरैया,ऑपरेशन कायाकल्प की जिलाधिकारी ने की समीक्षा बैठक*

*औरैया।* कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी प्रकाश चन्द्र श्रीवास्तव की अध्यक्षता में बेसिक शिक्षा, माध्यमिक शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। उन्होने कन्या सुमंगला योजना, पोषण अभियान, बेसिक शिक्षा विभाग ऑपरेशन कायाकल्प के तहत कराये गये कार्यों आदि की समीक्षा करते हुए सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे मानक एवं गुणवत्ता सहित लक्ष्यों को समय से पूरा करने के लिए प्रभावी रणनीति बनाकर अमल में लाये।
जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुए कहा कि प्रत्येक खंड शिक्षा अधिकारी प्रत्येक ग्राम के प्राथमिक विद्यालय को एक लक्ष्य निर्धारित कर दें कि आसपास में स्थित ईट भट्ठों पर रहने वाले बच्चों का शत-प्रतिशत स्कूलों में पंजीकरण कराना सुनिश्चित करें। प्रत्येक दशा में ईट भट्ठों पर जो श्रमिक कार्य कर रहे हैं उनके बच्चे किसी भी दशा में नामांकन से छूटने नहीं चाहिए। जिलाधिकारी महोदय ने निर्देशित करते हुए कहा कि सभी प्रधानाध्यापक अपने-अपने प्राथमिक विद्यालयों में किचन गार्डन के अनुरूप एक स्ट्रक्चर तैयार कर लें जिसमें सब्जियां इत्यादि उगा सकें। जनपद में सभी बेसिक शिक्षा विभाग के विद्यालयों में प्रत्येक दशा में विद्युत कनेक्शन 1 माह के अंतराल में पूर्ण हो जाना चाहिए कोई भी विद्यालय बिना विद्युत कनेक्शन के नहीं रहना चाहिए एवं विद्यालय के प्रत्येक कक्ष कक्षाओं में उचित प्रकाश व्यवस्था रहनी चाहिए।
जिलाधिकारी ने बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि जनपद के सभी प्राथमिक विद्यालयों में बच्चों को प्रातःकाल पीटी, योगा अवश्य कराएं। निर्देशित करते हुए कहा कि अध्यापकों की समस्या को लेकर बेसिक शिक्षा अधिकारी माह में एक दिवस निर्धारित करें और कैंप लगाकर अध्यापकों की समस्या का निस्तारण संभव कराएं। अध्यापकों की उपस्थिति पर विशेष ध्यान दिया जाए। स्कूल प्रारंभ होने के उपरांत सभी खंड शिक्षा अधिकारी अपने अपने क्षेत्र में सुबह उठकर स्कूलों का भ्रमण करें एवं आवश्यक समस्याओं का निस्तारण हेतु संबंधित प्रधानाचार्य को निर्देशित करें। जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुए कहा कि सफाई कर्मचारी की उपस्थिति संबंधित प्राथमिक विद्यालय में अध्यापक की उपस्थिति में होंगी। स्वच्छता को लेकर उन्होने कहा कि स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार के अंतर्गत अधिक से अधिक स्कूलों को फाइव स्टार रेटिंग दिलाने का प्रयास करें। बैठक में मिड डे मील, दिव्यांग शौचालय, परिषदीय समिति की बैठक, रसोइयों का वेतन, ऑपरेशन कायाकल्प, स्कूलों में पेयजल, मिशन निपुण भारत अभियान, फर्नीचर इत्यादि के बारे में विस्तार पूर्वक चर्चा की गई।
जिलाधिकारी ने डीपीआरओ को निर्देश दिए कि ग्राम पंचायत स्तर पर कितने विद्यालयों में नल जल एवं शौचालयों में जल आपूर्ति सुविधा उपलब्ध नहीं है इसकी सूचना प्रत्येक ग्राम पंचायत अधिकारियो से प्राप्त कर अमल में लायी जाये, जिससे कि ऑपरेशन कायाकल्प को पूर्ण कराया जा सके। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जी0 एस0 राजपूत, जिला विद्यालय निरीक्षक चन्द्रशेखर मालवीय, जिला पंचायत राज अधिकारी संदीप वर्मा एवं सभी खंड शिक्षा अधिकारी सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
ए, के,सिंह संवाददाता जनपद औरैया

औरैया,आयुक्त कानपुर मंडल के नेतृत्व में दवाखानों पर मारा गया छापा*

औरैया,आयुक्त कानपुर मंडल के नेतृत्व में दवाखानों पर मारा गया छापा*

*83 हजार की औषधि की गई सीज*

*औरैया।* जिलाधिकारी के निर्देश में सहायक आयुक्त कानपुर मंडल के नेतृत्व में गठित टीम औषधि निरीक्षक ने ज्योत्सना आनंद एवं औषधि निरीक्षक इटावा रजत पांडे द्वारा दिनांक 23 मई को होटल शांति पैलेस के सामने ककराही पुलिया औरैया रोड दिबियापुर पर स्थित मैसर्स दुर्गा मेडिकल सेंटर प्रोपराइटर मनीष कुमार पुत्र संतोष कुमार निवासी दौही पोस्ट बिनपुरापुर औरैया द्वारा अवैध बिना औषधि लाइसेंस के संचालक औषधि विक्रेता पर छापामार कर कार्रवाई की गई। जिसमें लगभग 83 हजार रुपए की औषधियां सीज की गई तथा दो नमूने संग्रहित कर विश्लेषक प्रयोगशाला में जांच हेतु प्रेषित किए जा रहे हैं। संबंधित औषधि विक्रय स्वामी के विरुद्ध औषधि सौंदर्य एवं सामग्री अधिनियम 1940 एवं विनियम 1945 के अंतर्गत विधिक निम्नानुसार कार्यवाही कर माननीय न्यायालय में वाद योजित किया जाएगा। औषधि निरीक्षक ज्योत्सना आनंद द्वारा बताया गया कि जनपद में कोई भी बिना औषधि लाइसेंस के मेडिकल स्टोर संचालित नहीं करेगा अन्यथा की दिशा में संबंधित के विरुद्ध विधिक कार्रवाई की जाएगी।
ए, के,सिंह संवाददाता

औरैया,क्रासिंग पर लगा जाम डेढ़ घंटे जाम में फंसे रहे राहगीर*

औरैया,क्रासिंग पर लगा जाम डेढ़ घंटे जाम में फंसे रहे राहगीर*

*आएदिन पूर्वी क्रासिंग पर लगता है जाम बढती दुश्वारियां*

*कंचौसी,औरैया।* औरैया रसूलाबाद मुख्य मार्ग पर स्थित कंचौसी पूर्वी रेलवे क्रासिंग पर बजे ट्रेनों का आवागमन ज्यादा होने से वाहनों की कतार लग गई। राहगीर जाम में जूझते नजर आए।आएदिन जाम में लोगों को रोज घंटों जूझना पड़ता है।रेलवे क्रॉसिंग पर ट्रेनों को निकालने के लिए क्रासिंग बन्द किया गया तो क्रासिंग बंद होने के चलते वाहनों की लंबी कतार लग गई। छोटे वाहनों के आड़े-तिरछे खड़े होने से लोगों की परेशानी और बढ़ गई। क्रॉसिंग पर निर्माणाधीन ओवरब्रिज के चलते राहगीरों को आएदिन जाम के झाम से जूझना पड़ता है। दोपहर डेढ़ बजे तक यही स्थिति रही। लोग डेढ़ घण्टे तक तेज धूप में जाम में परेशान होते रहे। जब फाटक खुला तो जल्दबाजी में निकलने के चक्कर में जाम की स्थिति ज्यादा बनी रही,दोपहर डेढ़ बजे स्थिति सामान्य हो सकी, रेलवे क्रॉसिंग पर ओवरब्रिज के अधूरे निर्माण के चलते आए दिन वाहनों की लंबी कतार लग जाती है। भीषण जाम में रोजाना कई घंटों तक लोग परेशान होते हैं।स्टेशन अधीक्षक विशम्भर दयाल पांडेय ने बताया ट्रेनों के आवागमन ज्यादा होने से अधिकतर क्रासिंग बन्द रहती है, जिससे डेढ़ घंटे तक जाम की स्थिति बनी रही। आए दिन जाम लगने से जहां एक और आवागमन प्रभावित होता है वहीं दूसरी ओर जनमानस को काफी दुश्वारियां का सामना करना पड़ता है।
ए, के,सिंह संवाददाता

औरैया,श्मशान घाट की जमीन पर चला बुलडोजर, मचा हड़कंप*

औरैया,श्मशान घाट की जमीन पर चला बुलडोजर, मचा हड़कंप*

*रुरुगंज,औरैया।* बिधूना तहसील क्षेत्र के कस्बा रुरुगंज में श्मशान घाट की जमीन पर कब्जा करने वालों में हड़कंप मच गया। प्रशासन ने श्मशान घाट की जमीन को कब्जे से मुक्त करा लिया। इस दौरान कब्जेदारों ने काफी दांव पेंच चले, लेकिन सब रखे रह गये। प्रशासन की टीम ने सख्त रुख अपनाया और कार्रवाई करते हुए श्मशानघाट की जमीन को कब्जे मुक्त कराया। तहसील क्षेत्र के गांव रुरुगंज में श्मशानघाट की भूमि गाटा संख्या 230/0.040 दर्ज है। जिस किसी के द्वारा फर्जी बैनामा करके बेंच दिया गया था। जिस पर पिछले कुछ समय से कुछ दबंग लोग लंबे समय से कब्जा किए बैठे थे। एसडीएम लवगीत कौर व तहसीलदार जितेश वर्मा ने श्मशानघाट की भूमि को कब्जा मुक्त करा लिया है। सोमवार को एसडीएम लवगीत कौर व तहसीलदार जितेश वर्मा राजस्व टीम के साथ कस्बा रुरुगंज पहुंचे। पुलिस की मौजूदगी में राजस्व टीम ने श्मशाटघाट की भूमि गाटा संख्या 230/0.040 भूमि पर अवैध कब्जों को जेसीबी से हटा दिया है। इस पर आदित्य यादव व अवधेश राजपूत ने जबरन टीन शेड डालकर अवैध कब्जा कर लिया था। प्रधान अलका गुप्ता ने उच्चाधिकारियों को प्रार्थना पत्र देकर मामले से अवगत कराया था और अतिक्रमण हटाने की मांग की थी। उन्होंने आरोप लगाया था कि कब्जा हटाने के लिए कहने पर दबंग मारपीट पर उतारू हो जाते हैं।
*एक माह पहले हुई थी श्मशानघाट पैमाइश*
शिकायत के बाद तहसीलदार जीतेश वर्मा की मौजूदगी में शमशान घाट की पैमाइश व सीमांकन किया गया। इसके बाद करीब एक माह पूर्व अवैध कब्जा हटवाने के लिए अधिकारी बुलडोजर लेकर पहुंचे तो कब्जाधारियों ने भूमि को अपना बताकर अवैध कब्जा हटाने का विरोध किया। साथ ही कहा कि उन्हें कोई नोटिस भी नहीं दिया गया है। इस पर उस समय मौके पर मौजूद उप जिलाधिकारी लवगीत कौर ने अवैध कब्जे को दो दिन के अंदर खुद हटाने का समय दे दिया। लेकिन दबंगों ने अवैध कब्ज नहीं हटाया।


*लेखपाल को सस्पेंड करने की बात कही*
उपजिलाधिकारी लवगीत कौर के सख्त तेवर देख अतिक्रमण किये हुए लोग भाग खड़े हुए, वही एक माह में कब्जा न हटवा पाने बाले क्षेत्रीय लेखपाल धर्मेंद्र कुमार के कार्यो की जांच कर उन्हें टर्बनेट(संस्पेंड) करने की मौके पर बात कही। इस सम्बंध में पूछी जाने पर तहसीलदार जीतेश वर्मा ने बताया कि रिपोर्ट तैयार की जा रही है, दोषी व सरकारी कार्यो में ढिलमुल रवैया अपनाए जाने बाले कर्मचारियों पर कार्रवाई की जाएगी।
*एक और श्मशान घाट पर बनाया मकान, नही हुई कार्रवाई*
रुरुगंज कस्बा स्थित मां ज्वाला देवी मंदिर के पीछे भी एक श्मशान घाट है, जिस पर कुछ दबंगो द्वारा कब्जा कर कुछ साल पूर्व मकान बना लिया गया था। जिसकी जांच के लिए भी ग्रामीणों व प्रधान द्वारा प्रार्थना पत्र दिया गया था।लेकिन प्रशासनिक अमले द्वारा उस श्मशान घाट से अभी तक कब्जा नही हटवाया गया है।
*वैध कब्जे को किया ध्वस्त*
सोमवार को जिलाधिकारी प्रकाश चन्द्र श्रीवास्तव के आदेश पर उप जिलाधिकारी लवगीत कौर व तहसीलदार जीतेश वर्मा पुलिस फोर्स व बुलडोजर लेकर मौके पर पहुंचे और श्मशानघाट भूमि पर टीन शेड आदि डालकर किए गए अवैध कब्जे को ध्वस्त किया। इस दौरान कब्जा करने वाले आदित्य यादव, अश्विनी यादव व अवधेश राजपूत ने विरोध किया तो पुलिस ने उन्हें हिरासत में लेकर कोतवाली भेज दिया। इस मौके पर कानूनगो यशोधान सिंह, अशोक कठेरिया, लेखपाल धर्मेंद्र कुमार के साथ बिधूना कोतवाल सुजीत वर्मा के साथ एसएसआई पीएस रस्तोगी व रुरुगंज चौकी इंचार्ज तन्मय चौधरी, पुष्पेंद्र कुमार, विवेक चौधरी, मुकेश कुमार, संदीप कुमार व महिला पुलिस सहित भारी संख्या में पुलिस तैनात रही।ए, के,सिंह संवाददाता

औरैया,विचित्र पहल ने स्नेहलता के विवाह मे की मदद

औरैया,विचित्र पहल ने स्नेहलता के विवाह मे की मदद

*औरैया।* एक विचित्र पहल द्वारा आर्थिक रूप से कमजोर श्रीमती मीरा देवी एवं राजाराम निवासी ग्राम- बीसलपुर उनकी अविवाहित सुपुत्री स्नेहलता का शुभ विवाह अमित गौतम निवासी- रसबल कानपुर देहात के साथ 28 मई को होना निश्चित हुआ है, उन्होंने औरैया नगर के प्रमुख समाजसेवी संगठन विचित्र पहल के सम्मानित सदस्यों को अपनी बेटी के विवाह में आमंत्रित कर यथासंभव सहयोग की अपील की थी, समिति के सदस्यों ने दानवीरों के सहयोग से फूलमती मंदिर, में जरूरतमंद स्नेहलता को बुलाकर साड़ी, कपड़े, प्रेशर कुकर, सीलिंग फैन, प्रेस, स्टील के बर्तन, चांदी के बिछिया, पुडिंग सेट, श्रंगार सामग्री आदि गृह उपयोगी वस्तुएं व आर्थिक मदद भेंट की, समिति द्वारा भरपूर सहयोग पाकर परिवारीजनों ने राहत महसूस की, मौजूद लोगों ने जरूरतमंदों के लिए समिति द्वारा चलाए जा रहे जनहित कार्य की सराहना की, समिति के संस्थापक आनन्द नाथ गुप्ता एडवोकेट ने बताया कि आर्थिक रूप से कमजोर वास्तविक जरूरतमंद लोगों की मदद करने में समिति का सदैव योगदान रहा है, जरूरतमंद लोगों की मदद करने में शाखा के सदस्यों को भी हृदय से आत्मिक आनन्द की अनुभूति होती है, समिति द्वारा अब तक शहर व ग्रामीण क्षेत्रों की 53 आर्थिक रूप से कमजोर जरूरतमंद लड़कियों के विवाह में भरपूर मदद की जा चुकी है, जरूरतमंदों के लिए यह जनहित की सेवा अनवरत जारी रहेगी। कार्यक्रम में विशेष सहयोगी दानवीर फूलमती मंदिर कमेटी के संरक्षक पप्पू भैया (तंबाकू वाले), मंदिर के सेवादार नारायण दुबे व अवध नारायण मिश्रा, आदित्य पोरवाल, कपिल गुप्ता, मनीष पुरवार हीरू, मोहित अग्रवाल लकी, रानू पोरवाल, संजय अग्रवाल, अखिलेश पोरवाल, व्यापारी नेता नीरज पोरवाल, राकेश गुप्ता (बैंक वाले), आनन्द गुप्ता डाबर, महिला शाखा तुलसी की प्रभारी बबिता, संरक्षक मीरा गुप्ता, शांती गुप्ता, अनीता पोरवाल, शशी गुप्ता, प्रीती पोरवाल, सीमा पोरवाल, नीलम पोरवाल, , सीता पोरवाल आदि सदस्य मौजूद रहे।
ए, के,सिंह संवाददाता

इटावा,ऊसराहार में पहली आंधी परिवार के लिए बनी काल,

*आकाशीय बिजली गिरने किशोर की हुई मौत*

● ऊसराहार में पहली आंधी परिवार के लिए बनी काल,

ताखा ऊसराहार,इटावा। आंधी में टूट कर पेडों के नीचे पड़े आम बीनने गए एक किशोर पर आकाशीय बिजली गिरने से मौत हो गई।
ऊसराहार थाना क्षेत्र के गांव बछरोई कछपुरा गांव में सोमवार को सुवह तेज आंधी आने पर खेतों पर खड़े आम के पेडों से आम बीनने गए गांव के निवासी संतराम शाक्य के 15 बर्षीय पुत्र दीपक उर्फ दीनू पर आम बीनते समय आकाशीय बिजली गिर गई जिससे किशोक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।


आंधी थमने के बाद तेज बारिश की वजह से करीब एक घंटे तक गांव के लोगों को जानकारी नहीं हुई। बारिश रुकने के बाद गांव के लोग खेत पर गए तो आम के पेडों के पास किशोर अचेत अवस्था में पडा मिला। ग्रामीणों ने परिजनों को सूचना दी और अचेत पडे़ किशोर को उठाकर कस्बा ऊसराहार स्थिति एक निजी डॉक्टर के यहां उपचार के लिए ले गए जहां डाक्टर ने किशोर को मृत घोषित कर दिया। क्षेत्रीय लेखपाल कुलदीप कुमार ने मौके पर पहुंचकर सत्यापन किया और परिजनों को शव के पोस्टमार्टम के लिए कहा लेकिन पिता संतराम ने शव का पोस्टमार्टम कराने इनकार कर दिया।
संतराम के दो बेटी व दो बेटे हैं मृतक भाई बहिनों में सबसे बड़ा था। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

जसवंत नगर ,इटावा आगरा मार्ग पर एक ट्रक ने पीछे से ऑटो के टक्कर मारी

जसवंतनगर। क्षेत्र के इटावा आगरा मार्ग पर एक ट्रक ने पीछे से ऑटो के टक्कर मार दी जिससे उसमे सबार 5 लोग घायल हो गए जिन्हें इलाज़ के लिए सैफई पीजीआई भेजा गया है इसमें से 2 की हालत गंभीर बताई गई है
विवरण के अनुसार सोमबार की सांय लगभग 4 बजे एक ऑटो जिसमे ड्राइवर सहित 5 लोग थे वह इटावा से जसवंतनगर की ओर आ रहा था ग्राम डुढ़हा के समीप मेवाड़ होटल के सामने से निकला तभी पीछे से इटावा की और से आ रहे ट्रक ने ऑटो में टक्कर मार दी जिससे ऑटो छतिग्रस्त होकर पलट गया। जिसमे चालक 35 वर्षीय अनार सिंह पुत्र गुलजारी लाल निवासी तमेरी जसवंतनगर, तथा सवारी कैलाश उम्र 65 वर्ष पुत्र स्यामलाल निवासी उग्रपूर थाना लवेदी, खेड़ा बुजुर्ग गांव निवासी ईश्वर दयाल उम्र 65 वर्ष पुत्र सरमन सिंह व उनकी पत्नी बेबी उम्र 55 वर्ष और साड़ू रविदास उम्र 55 वर्ष पुत्र गोपाल दास निवासी इकहरा बरनाहल मैनपुरी घायल हो गए। घटना को देख एक ढाबे पर मौजूद डुढ़हा गांव निवासी सूरज प्रकाश, मनीष व पंकज आदि लोगों ने घायलों की मदद कर एंबुलेंस बुलवाई। एंबुलेंस चालक राहुल व ईएमटी अनूप ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया था जहां से सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी के लिए रेफर कर दिया गया है। सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने ट्रक को हिरासत में ले लिया और आवश्यक कार्यवाही शुरू कर दी है।


समुदायिक स्वाथ्य केंद्र के डॉ विकास ने बताया कि ऑटो चालक अनार सिंह व सवारी कैलाश की हालत ज्यादा गंभीर बताई है। सूचना मिलते ही ऑटो चालक के परिजन व तमेरी प्रधान शरन सिंह भी अस्पताल पहुंचे।