Monday , October 28 2024

Editor

जसवंत नगर ,इटावा आगरा मार्ग पर एक ट्रक ने पीछे से ऑटो के टक्कर मारी

जसवंतनगर। क्षेत्र के इटावा आगरा मार्ग पर एक ट्रक ने पीछे से ऑटो के टक्कर मार दी जिससे उसमे सबार 5 लोग घायल हो गए जिन्हें इलाज़ के लिए सैफई पीजीआई भेजा गया है इसमें से 2 की हालत गंभीर बताई गई है
विवरण के अनुसार सोमबार की सांय लगभग 4 बजे एक ऑटो जिसमे ड्राइवर सहित 5 लोग थे वह इटावा से जसवंतनगर की ओर आ रहा था ग्राम डुढ़हा के समीप मेवाड़ होटल के सामने से निकला तभी पीछे से इटावा की और से आ रहे ट्रक ने ऑटो में टक्कर मार दी जिससे ऑटो छतिग्रस्त होकर पलट गया। जिसमे चालक 35 वर्षीय अनार सिंह पुत्र गुलजारी लाल निवासी तमेरी जसवंतनगर, तथा सवारी कैलाश उम्र 65 वर्ष पुत्र स्यामलाल निवासी उग्रपूर थाना लवेदी, खेड़ा बुजुर्ग गांव निवासी ईश्वर दयाल उम्र 65 वर्ष पुत्र सरमन सिंह व उनकी पत्नी बेबी उम्र 55 वर्ष और साड़ू रविदास उम्र 55 वर्ष पुत्र गोपाल दास निवासी इकहरा बरनाहल मैनपुरी घायल हो गए। घटना को देख एक ढाबे पर मौजूद डुढ़हा गांव निवासी सूरज प्रकाश, मनीष व पंकज आदि लोगों ने घायलों की मदद कर एंबुलेंस बुलवाई। एंबुलेंस चालक राहुल व ईएमटी अनूप ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया था जहां से सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी के लिए रेफर कर दिया गया है। सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने ट्रक को हिरासत में ले लिया और आवश्यक कार्यवाही शुरू कर दी है।


समुदायिक स्वाथ्य केंद्र के डॉ विकास ने बताया कि ऑटो चालक अनार सिंह व सवारी कैलाश की हालत ज्यादा गंभीर बताई है। सूचना मिलते ही ऑटो चालक के परिजन व तमेरी प्रधान शरन सिंह भी अस्पताल पहुंचे।

 

महेवा में भाजपा बूथ स्तरीय बैठक हुई आयोजित,

*बूथ पदाधिकारियों को जिलाध्यक्ष ने दिए दिशननिर्देश*

● महेवा में भाजपा बूथ स्तरीय बैठक हुई आयोजित,

 

महेवा,इटावा। भाजपा के बूथ सम्पर्क अभियान के तहत भाजपा जिला अध्यक्ष ने मण्डल पदाधिकारियों सहित बूथ अध्यक्षो की बैठक में आवश्यक दिशननिर्देश दिये हैं,अध्यक्ष ने अभियान को सफल बनाने की अपील की है।
प्राप्त विवरण के अनुसार भाजपा जिला अध्यक्ष संजीव राजपूत ने महेवा कस्वा के कार्यालय पर बूथ सम्पर्क अभियान को सफल बनाने की अपील की गई साथ ही घर घर जाकर केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं का प्रचार प्रसार करने का आवाहन किया गया है।
इस अवसर पर मण्डल अध्यक्ष प्रदीप तिवारी,उपाध्यक्ष अखिलेश तिवारी,महामंत्री जय गोपाल गुप्ता,उदय कुशवाहा,पूनम गुप्ता,मीनाक्षी चौहान, आंनद दुबे,अरविंद ऋषीश्वर,नरेंद्र तिवारी सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे ।

जसवंत नगर*जनसेवा समिति ने लगवाई निशुल्क प्याऊ*

जसवंत नगर*जनसेवा समिति ने लगवाई निशुल्क प्याऊ*

जसवंतनगर,इटावा। समाजसेवी संस्था जनसेवा श्रमिक स्वाभिमान द्वारा हाइवे किनारे बिजली घर पर लोगों की प्यास बुझाने के लिए प्याऊ लगवाई गयी है। क्षेत्र में अन्य जगहों पर भी प्याऊ लगवाई है।        समिति अध्यक्ष मुन्ना लाल ने बताया कि समिति की ओर से ठंडे पानी के घड़े रखकर प्याऊ लगवाई हैं।  शुभारंभ समिति के सदस्यों व बिजली विभाग के अधिकारियों ने किया । इस अवसर पर अध्यक्ष  के अलावा सचिव सुरेंद्र बाबू, सुल्तान सिंह,कुअर चंदन, मुन्ना कुड़ाखर,अशोक कुमार,आदि उपस्थित रहे।

जसवंतनगर: आखिरकार शासन के निर्देशों का पालन शुरू

जसवंतनगर: आखिरकार शासन के निर्देशों का पालन शुरू हो गया कई बार प्रशासनिक तथा पुलिस अधिकारियो द्वारा समझाने के बाद जब दुकानदारों ने अपनी दुकानो से आगे हुआ अतिक्रमण नहीं हटाया तो प्रशासन व पुलिस के अधिकारियों ने बुलडोजर चलाकर अतिक्रमण को हटवाया

विवरण के अनुसार उप जिलाधिकारी नम्रता सिंह ने कस्बे के संभ्रांत लोगों को बुलाकर बैठक की थी कि जो लोग अतिक्रमण किए हुए उन्हें वह हटा ले बार बार चेतावनी के बाद भी दुकानदारों ने नाली के ऊपर बनी पटिया तथा ऊपर पड़ी टीनों को नहीं हटाया तो सोमबार की सुबह नायब तहसीलदार अविनाश कुमार के निर्देशन में अधिशासी अधिकारी रामेंद्र सिंह ,अवर अभियंता नगर पालिका एस के मिश्रा, तथा चौकी इंचार्ज नागेंद्र सिंह व सफाई कर्मियों की मौजूदगी में छोटे चौराहे से अतिक्रमण को हटाना शुरू किया गया इसके बाद बड़ा चौराहा, नदी का पुल, लधुपुरा, रेल मंडी, सदर बाजार, बस स्टैंड चौराहा ,आदि पर दुकानदारों द्वारा किये गए अतिक्रमण हटाया गया
बताते चलें कि कस्बे में अतिक्रमण के चलते कई वर्षों से जाम की समस्या बनी हुई है प्रशासन द्वारा समय-समय पर अतिक्रमण हटाया जाता है परंतु दुकानदार कुछ समय बाद ही दोबारा अतिक्रमण कर लेते अभी कोई ठोस तरीके से अतिक्रमण नहीं हटाया गया जिसके चलते यहां समस्या बनी हुई है इसके अलावा ठेले वाले भी दुकानों के सामने अपने ठेले खड़े कर लेते हैं इसके चलते कस्बे में जाम लगा रहता है नायब तहसीलदार अविनाश कुमार ने दुकानदारों को चेतावनी दी है दुकानदारों ने यदि अपनी दुकानें आगे सड़क पर बढ़ाकर लगाई और अतिक्रमण किया तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी इसकी जिम्मेदारी उनकी स्वयं की होगी

 

इटावा, पेट्रोलियम पदार्थों पर एक्साइज ड्यूटी कम किए जाने पर उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल ने सरकार को धन्यवाद ज्ञापित किया*

*पेट्रोलियम पदार्थों पर एक्साइज ड्यूटी कम किए जाने पर उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल ने सरकार को धन्यवाद ज्ञापित किया*

इटावा भारत सरकार द्वारा पेट्रोलियम पदार्थों पर एक्साइज ड्यूटी कम किए जाने पर उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल ने सरकार को धन्यवाद ज्ञापित किया है।
उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के नगर अध्यक्ष ओम रतन कश्यप ने भारत के प्रधानमंत्री को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहां कि पेट्रोलियम पदार्थ डीजल पेट्रोल गैस आदि के दामों में हो रही बढ़ोतरी को देखते हुए भारत सरकार ने पेट्रोलियम पदार्थों पर एक्साइज ड्यूटी कम करने का निर्णय लिया है जिससे पेट्रोल डीजल गैस के दाम कम हुए हैं सरकार का यह कदम स्वागत योग्य है  व्यापारी हित में है इससे बढ़ रही महंगाई से राहत मिलेगी व्यापारियों को लाभ होगा।
धन्यवाद ज्ञापित करने वालों में उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के नगर संरक्षक मनोज गुप्ता अनवर हुसैन मधुसूदन दुबे नगर उपाध्यक्ष अखिलेश कौशिक नगर उपाध्यक्ष राजीव पाल नगर उपाध्यक्ष अंशु दुबे नगर उपाध्यक्ष अमित कुमार तिवारी नगर उपाध्यक्ष आलोक गुप्ता नगर उपाध्यक्ष अजय कुशवाहा

इटावा, पहली आंधी ने बिगाड़ा जनपद का मिजाज लोग हुये परेशान

2022 की पहली आंधी ने बिगाड़ा जनपद का मिजाज लोग हुये परेशान

सुहाना हुआ मौसम,कहीं खुशी कहीं गम

इटावा। आज तेज हवाओं के साथ आज सुबह लगभग 8 से 9 बजे के बीच आई बे मौसम तेज आंधी ने जनता को परेशान कर दिया । स्टेशन बजरिया में उत्तर मध्य रेलवे का बोर्ड टूटकर जनता के ऊपर गिरा वही दूसरी ओर एक निर्माणाधीन मकान में कार्य कर रहे मजदूर के ऊपर ईंटो का चट्टा गिर पड़ा जिससे उसका सर फट गया और वह गम्भीर रूप से घायल हो गया जिसे तुरंत ही जिला अस्पताल भी भेजा गया। वहीं स्टेशन बजरिया में ठेले वाले नाश्ते वालों के पॉलीथिन के टट्टर उड़ गये वहीं समाचार पत्र विक्रेता प्रशांत जैन के कई अखबार तेज हवा के साथ अचानक हवा हो गये। उनका कहना था कि अचानक से इतनी तेज हवा चली कि, मैं सम्भल भी नहीं पाया और मेरे कई अखबार हवा के साथ दूर तक उड़ गये। लेकिन इसके बावजूद भी मौसम ठंडा होने से राहगीर व आम जनता गर्मी कम होने से खुश नजर आई ।

इटावा । बीज कारोबारी राजीव पालीवाल के साथ हुई टप्पेबाजी, करीब चार लाख 24 हजार से भरा थैला किया पार

 

इटावा । बीज कारोबारी राजीव पालीवाल के साथ हुई टप्पेबाजी, करीब चार लाख 24 हजार से भरा थैला किया पार

कोतवाली इलाके में इंडियन बैंक के सामने का मामला

बैंक से रुपए निकालने के बाद पीड़ित ने बाइक में रख दिये थे रुपए

बदमाश बाइक से रुपए निकालकर हुए फरार

बैंक ऑफ इंडिया और इंडियन बैंक से रुपए निकालकर जा रहा था पीड़ित

पीड़ित ने दोनों बैंकों से करीब 4 लाख 24 हजार रुपए निकाले थे

टप्पेबाज सारे रुपए लेकर हुआ रफूचक्कर

टप्पेबाजी की सूचना पर पहुंचे नौरंगाबाद चौकी इंचार्ज मोहनवीर पुलिस बल के साथ सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर आरोपियों की कर रहे तलाश

टप्पेबाजो ने राजीव पालीवाल की मोटर साइकिल को सूजे से किया पंचर

इटावा, चकरनगर रेंज परिसर में विश्व कछुआ दिवस का हुआ आयोजन*

इटावा, चकरनगर रेंज परिसर में विश्व कछुआ दिवस का हुआ आयोजन*

*नदियों का पानी स्वच्छ रखने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करते हैं कछुए: संजीव चौहान*

चकरनगर। सोसायटी फॉर कंजर्वेशन ऑफ नेचर (स्कॉन) एवं सामाजिक वानिकी प्रभाग रेंज चकरनगर इटावा के संयुक्त तत्वाधान में रेंज चकरनगर परिसर में विश्व कछुआ दिवस पर जागरूकता गोष्ठी आयोजन किया गया ।

इस अवसर पर स्कॉन सचिव वन्यजीव विशेषज्ञ संजीव चौहान ने बताया कि कछुए नदियों के पानी को साफ रखने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करते है। प्रायः कछुए दो प्रकार के होते है।कठोर कवच वाले कछुए एवम मुलायम कवच वाले कछुए । ये कछुए जहाँ एक ओर सड़ी-गली लाशों को खाकर खत्म करते हैं। वहीं दूसरी ओर कठोर कवच वाले कछुए पानी में पैदा होने वाले हरित शैवाल को खाकर नदियों के जल प्रदूषण को कम कर देते हैं।

वन क्षेत्राधिकारी चकरनगर शिव कुमार ने कहा कि प्रत्येक वर्ष 23 मई को सम्पूर्ण विश्व में मनाया जाता है। विश्व कछुआ दिवस मनाने का उद्देश्य लोगों का ध्यान कछुओं की तरफ आकर्षित करने और उन्हें बचाने के लिए किए जाने वाले मानवीय प्रयासों को प्रोत्साहित करना है।

वन दरोगा संदीप कुमार ने कहा कि कछुओं की प्रजाति लगभग 200 मिलियन वर्ष पूर्व से पृथ्वी पर पाई जाती है इन्हें विश्व की सबसे पुरानी जीवित प्रजातियों में से एक माना जाता है आज कछुआ धीरे–धीरे विलुप्त होने की कगार पर है यदि उनके प्रति लोगों में जागरूकता नहीं फैलाई गई तो यह प्रजातियां पूरी तरह से खत्म हो सकती हैं।

वन दरोगा विष्णु कांत सिंह ने बताया कि हिंदू धर्म में कछुओं को भगवान विष्णु के बारह अवतारों में से एक कच्छप अवतार के रूप में जाना जाता है इसलिए आज भी अनेकों मंदिरों में कछुओं के विग्रह विराजमान हैं और लोग उनकी पूजा करते हैं।

अमरीश कुमार व अवधेश कुमार ने अपने विचार प्रकट किये।

कार्यक्रम को सफल बनाने में वन विभाग व स्कॉन के पदाधिकारी एवं कर्मचारियों का उल्लेखनीय योगदान रहा।

इटावा:-सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी में स्थित ब्लड बैंक के ब्लड स्टोरेज रूम में शॉर्ट सर्किट से लगी आग,

इटावा:-सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी में स्थित ब्लड बैंक के ब्लड स्टोरेज रूम में शॉर्ट सर्किट से लगी आग,

ब्लड बैंक में काम कर रहे स्वास्थ्य कर्मियों में मचा हड़कंप,

स्वास्थ्य कर्मियों अग्निशमन यंत्र से आग पर पाया काबू,

समय रहते पाया गया आग पर काबू बड़ा हादसा होने से टला।

न्यूज 24 (बीएजी नेटवर्क) ने पॉडकास्ट 24- आवाज सबकी किया लॉन्च

 

नोएडा, मई 2022: श्रीमती अनुराधा प्रसाद के नेतृत्व में बीएजी नेटवर्क ने आज अपना नया डिजिटल प्लेटफॉर्म 'पॉडकास्ट
24-आवाज सबकी' लॉन्च किया। पॉडकास्ट 24 में राजनीति, खेल जगत, बॉलीवुड, अपराध, महिला और स्वास्थ्य सहित विभिन्न
विषयों पर जानकारियां और कहानियां सुनाई जाएँगी। इतना ही नहीं समाज के महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा और विचार-विमर्श भी
पॉडकास्ट 24 पर किया जायेगा।
अपने सैटेलाइट चैनलों की सफलता और सोशल मीडिया पर प्रभावशाली उपस्थिति के बाद बीएजी नेटवर्क पॉडकास्ट 24 के
साथ एक नई शुरुआत करने जा रहा है।
न्यूज़ 24 की एडिटर इन चीफ अनुराधा प्रसाद ने कहा, "पॉडकास्ट 24-आवाज़ सबकी, समाचार और श्रोताओं के बीच की दूरी को
मिटायेगा। पॉडकास्ट 24 आम लोगों से जुड़े मुद्दों को उठाने की कोशिश करेगा"।
न्यूज24 के सभी दर्शक पॉडकास्ट 24 पर न्यूज 24 के सभी प्रमुख कार्यक्रम जैसे 'इतिहास गवाह है' अनुराधा प्रसाद के साथ,
'अनसुने किस्से' राजीव शुक्ला के साथ, 'सबसे बड़ा सवाल' संदीप चौधरी के साथ, 'माहौल क्या है?' राजीव रंजन के साथ और
'राष्ट्र की बात' मानक गुप्ता के साथ सुन सकेंगे।
पॉडकास्ट24 को स्पोटिफाई, अमेजॉन, गूगल आदि पर सुन सकेंगे। पॉडकास्ट24 न्यूज24 की वेबसाइट पर भी उपलब्ध होगा।
पॉडकास्ट24 की नई शुरुआत का आप भी हिस्सा बनें और अपने प्यार और विश्वास से हमारा प्रोत्साहन करें।