Monday , October 28 2024

Editor

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव से पूर्व अपना दल (एस) ने रखा 1 करोड़ 10 लाख सदस्य जोड़ने का लक्ष्य

 

– विधानसभा चुनाव में मध्य प्रदेश की तीसरी सबसे बड़ी पार्टी बनेगी अपना दल (एस)
– युवाओं की प्रखर नेता बनीं पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल
– जिला-संभाग-तहसील स्तर पर समितियों का गठन
– ग्वालियर, चम्बल, सतना, रीवा और बुंदेलखंड क्षेत्र में पार्टी का अच्छा प्रभुत्व
भोपाल. 20.5.22: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों में आशातीत सफलता प्राप्त करने के बाद, अपना दल (एस) ने मध्य प्रदेश विधानसभा चुनावों के मद्देनजर जमीनी स्तर पर काम करना शुरू कर दिया है। इसके लिए अपना दल (एस) मध्य प्रदेश संगठन के सभी सदस्यों व कार्यकर्ताओं को दिशा निर्देश जारी किये गए हैं। जिसमें कहा गया है कि वह अपने क्षेत्र में पार्टी प्रचारक के रूप में अधिक से अधिक सदस्यों को जोड़ने का प्रयन्त करें तथा प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव से पूर्व 1 करोड़ 10 लाख नए सदस्य जोड़ने का लक्ष्य प्राप्त करने में महत्वपूर्व भूमिका निभाएं। पार्टी ने राज्य स्तर पर टीमों का गठन करना भी शुरू कर दिया है। वहीं ग्वालियर, चम्बल, सतना, रीवा और बुंदेलखंड जैसे जिलों में, जहां पार्टी का अच्छा प्रभुत्व देखने को मिलता है, वहां कार्यकर्ताओं को धरातल पर उतर कर, जन संपर्क साधने के लिए कहा गया है।
अपना दल (एस) के प्रदेशाध्यक्ष श्री अमृतलाल पटेल ने हाल में हुए एक साक्षात्कार के माध्यम से कहा कि “अपना दल (एस) राष्ट्रीय कार्यकारिणी के मार्गदर्शन में मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए अंदरूनी सक्रियता के साथ कार्य कर रही है। हमारा ध्येय पिछड़े, वंचितों, शोषितों के प्रति पार्टी के समर्पण को जन-जन तक पहुंचना है। हम जिला-संभाग-तहसील स्तर पर समितियों का गठन कर के, ऑनलाइन व ऑफलाइन माध्यम से नए व युवा साथियों को साथ लाने के लिए प्रयासरत हैं। मौजूदा राजनीति में युवाओं की सबसे प्रखर आवाज हमारी राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती अनुप्रिया पटेल हैं, और युवाओं ने उन्हें अपना नेता मान लिया है। मध्य प्रदेश की जनता जानती है कि सदन में उनकी आवाज उठाने वाले नेताओं में माननीय अनुप्रिया जी सबसे आगे हैं। आगामी चुनावों के लिए हम पूरे विश्वास के साथ कदम बढ़ा रहे हैं।”
अपना दल (एस) की राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल के अनुसार, “अपना दल के संघर्षों ने ओबीसी के लिए आरक्षण को और मजबूत किया है। शिक्षक भर्ती से लेकर छोटे कामगारों के लिए पार्टी की कोशिशें रंग लाईं हैं। हम मध्य प्रदेश के सभी वर्गों को साथ लेकर चलने और प्रत्येक कमजोर वर्ग की सशक्त आवाज बनने में विश्वास रखते हैं। पार्टी कार्यकर्ताओं की मेहनत और जन समर्थन से अपना दल (एस) मध्य प्रदेश की तीसरी सबसे बड़ी पार्टी बनने की दिशा में काम कर रही है।”

अपना दल (एस) ने मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए, जिला, संभाग व तहसील स्तर पर समितियों का गठन किया है। सागर, दमोह, पन्ना, सतना, रीवा, जबलपुर, छिंदवाड़ा, बैतूल, इंदौर, रतलाम, उज्जैन, खरगौन, खंडवा, हौशंगाबाद जैसे जिलों में टीम को एक्टिव होने के दिशा निर्देश दिए गए हैं। साथ ही तहसील स्तर पर सदस्यों को शामिल करने का आदेश भी दिया गया है। पार्टी राष्ट्रीय नेतृत्व में मध्य प्रदेश विधानसभा 2023 में सूबे की सभी 230 सीटों पर तैयारी कर रही है, जबकि पार्टी आलाकमान ने
विभिन्न राजनीतिक समीकरणों पर अभी नजरें टिकाई हुई हैं।

भारतीय रेल के सभी स्टेशन मास्टर 31 मई को रहेंगे हड़ताल पर,

*देशभर में 31 मई को बंद रहेंगी सभी ट्रेनें*

*(जानिए क्या है बड़ी वजह)*

● भारतीय रेल के सभी स्टेशन मास्टर 31 मई को रहेंगे हड़ताल पर,

इटावा। देशभर में 31 मई को सभी ट्रेनें बंद रहेंगी। एक दिन के लिए पूरे देश के लोगों का आवागम रुक जाएगा। रेल मंत्रालय नहीं जागा तो देशवासियों के लिए 31 मई के एक दिन भारी पड़ सकता है।


आपको बतादें देश में 31 मई को ऐसा होगा,जब सभी ट्रेनों के पहिए एक साथ थम जाएंगे। अगर रेल मंत्रालय समय रहते नहीं जागा तो पूरे देश के लोगों को इसकी बड़ी समस्या झेलनी पड़ेगी। इसकी वजह भारतीय रेल के सभी स्टेशन मास्टरों का हड़ताल पर जाना है। रेलवे की उदासीनता की वजह से देश भर के करीब 35 हजार से अधिक स्टेशन मास्टरों ने रेलवे बोर्ड को एक नोटिस थमा दिया है। नोटिस में साफ कर दिया कि आगामी 31 मई को हड़ताल पर जाएंगे। देखना ये है कि सरकार आखिर इस मुद्दे पर क्या फैसला लेती है। इसमें उत्तर-प्रदेश की करीब 2 लाख से अधिक जनता प्रभावित होगी।

जसवंतनगर: तहसील जसवंतनगर में आयोजित समाधान दिवस में 22 फरियादी किसी का भी निस्तारण नही

जसवंतनगर: तहसील जसवंतनगर में आयोजित समाधान दिवस में 22 फरियादी अपनी शिकायतें लेकर पहुंचे किसी भी शिकायत का मोके पर निस्तारण नहीं हुआ इस दौरान 10 शिकायतें जमीनों पर कब्जे को लेकर आई इस समाधान दिवस की अध्यक्षता कर रही उपजिलाधिकारी जसवंतनगर ने सभी शिकायतों को 1 सप्ताह के अंदर निराकरण करने के सख्त निर्देश दिए।

विवरण के अनुसार ग्राम खेड़ा बुजुर्ग के रामचंद्र ने बताया कि उन्हें भूमि प्रबंध समिति द्वारा आवासीय पट्टा दिया गया था मगर उस पर विपक्षी सूबेदार तथा सुखरानी का कब्जा है इस कब्जे को हटाने की मांग की, ग्राम ईश्वरपुरा की संगीता देवी ने शिकायत की कि उनकी भूमि पर दबंगों द्वारा कब्जा कर लिया गया है तथा उस पर बाउंड्री बना ली है जब उनको हटाने के लिए बोला गया तो वह लड़ाई पर आमादा हो गए और जान से मारने की धमकी दी, ग्राम भीखनपुर सलवीर सिंह ने शिकायत की कि खेल के मैदान की सुरक्षित जगह पर गांव के लोगों ने अवैध कब्जा कर लिया है उन्होंने अवैध कब्जा हटाने की मांग की, ग्राम महलई के अतर सिंह ने शिकायत की कि मोहब्बत नगला भगत में चकरोड के गाटा संख्या 80 पर नाला खोद दिया गया है जिससे वहां जलभराव रहता है, ग्राम धनुआ की रानी देवी ने बताया कि उनकी जमीन राजस्व अभिलेखों में संक्रमणीय भूमि के रूप में दर्ज है विपक्षी लोगों ने गुंडई से कब्जा कर रखा है , ग्राम नगला पसी के शिवराज सिंह ने शिकायत की कि विपक्षी गढ़ उसकी जमीन पर अवैध रूप से कब्जा कर रहे हैं तथा वह आए दिन झगड़ा फसाद करते हैं, ग्राम पंचायत जगसोरा के ग्रामीणों ने शिकायत की कि गांव का राशन डीलर तेज प्रकाश राशन कम देता है तथा सामान वितरण के लिए नहीं आता, ग्राम नगरिया भाट देवेंद्र सिंह ने शिकायत की कि दबंगों द्वारा सरकारी भूमि पर कब्जा कर लिया गया है इसे तुरंत दबंगों से मुक्त कराने की मांग की है
इस समाधान दिवस के दौरान क्षेत्राधिकारी राणा महेंद्र प्रताप सिंह, तहसीलदार यदुवीर सिंह नायब तहसीलदार अविनाश कुमार, नगरपालिका अवर अभियंता आदि मौजूद रहे

 

औरैया, वृद्ध् महिला को बाइक पर बांधकर ले जाते समय ग्रामीणों ने दो युवकों को पकड़ा।

*औरैया, वृद्ध् महिला को बाइक पर बांधकर ले जाते समय ग्रामीणों ने दो युवकों को पकड़ा।*

*फफूंद,औरैया।* वृद्ध महिला के हाथ-पैर बांधकर बाइक पर ले जाते देखकर देवरपुर के ग्रामीणों ने दो युवकों को रोक लिया और पुलिस बुला ली। वृद्धा को बंधन मुक्त करने के बाद पुलिस ने युवकों से पूछताछ की तो उनकी बाते सुनकर सभी सन्न रह गए। वृद्धा को ले जाने वालों में एक उसकी बहू का भाई निकला तो दूसरा जीजा। पुलिस ने उसके बेटे को बुलाया तो वह रात में न आकर दूसरे दूसरे दिन रविवार की दोपहर थाने पहुंचा। मामले को उच्चाधिकारियों ने संज्ञान में लेकर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।कानपुर देहात जनपद के थाना मंगलपुर के गांव रायपुर कसोलर निवासी 65 वर्षीय सिया देवी का इकलौता पुत्र राकेश है और उसकी शादी फफूंद थाना क्षेत्र के गांव गमनामऊ निवासी रामजीत की पुत्री पूजा देवी से वर्ष 2010 में हुई थी। शादी के बाद से सास-बहु में अक्सर झगड़ा होता था। बेटे का साथ न मिलने पर वृद्धा ने घर के बाहर झोपड़ी डालकर रहना शुरू कर दिया था। मजबूर होकर वह घर के बाहर रहने लगी लेकिन इसके बाद भी उसे परेशान किया जाता रहा।सिया देवी ने पुलिस को बताया कि बहू पूजा के भाई सुखवीर निवासी गमनामऊ फफूंद व बहनोई दलेल निवासी मिरगांव उसे बांधकर बाइक पर बिठाकर शनिवार शाम कहीं ले जा रहे थे। रास्ते में उसकी हालत देखकर ग्रामीणों ने रोक लिया और उसकी जान बच गई। थाना प्रभारी ललिता कुमारी का कहना है कि मामला संदिग्ध है। वृद्ध को ले जाने वाले बहु के भाई व बहनोई से पूछताछ की जा रही है। मां के बंधक बनाए जाने की सूचना के बाद भी बेटा राकेश समय पर क्यों नहीं पहुंचा। इस बिंदु पर भी जांच की जा रही है। अभी तक कोई ठोस साक्ष्य हाथ नहीं लगा है। पीड़िता ने खुद की जान को खतरा बताते हुए न्याय की गुहार लगाई है।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

औरैया, अवैध असलाहा फैक्ट्री का भंडाफोड़ बड़ी संख्या में असलहा बरामद।*

*औरैया, अवैध असलाहा फैक्ट्री का भंडाफोड़ बड़ी संख्या में असलहा बरामद।*

*औरैया।* अपर मुख्य सचिव गृह एवं पुलिस महानिदेशक के निर्देशानुसार संपूर्ण प्रदेश में चलाए जा रहे ऑपरेशन पाताल के तहत औरैया पुलिस द्वारा कार्रवाई करते हुए अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया गया। इस दौरान पुलिस ने 3 अभियुक्तों को 45 निर्मित एवं अर्द्ध निर्मित अवैध असलाह, 19 कारतूस व असलहा बनाने को उपकरणों के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने कोतवाली औरैया परिसर में एक वार्ता का आयोजन किया। जिसमें उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि अपर पुलिस अधीक्षक के कुशल निर्देशन व क्षेत्राधिकारी बिधूना के नेतृत्व में एसओजी टीम व थाना बेला पुलिस द्वारा जनपद में संचालित अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया गया। जिसमें 45 निर्मित विभिन्न प्रकार के अर्ध निर्मित एवं असलाह बनाने के उपकरण 19 कारतूस सहित अवैध शस्त्र निर्माण करने वाले तीन अभियुक्तों व तस्करों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस अधीक्षक ने जानकारी देते हुए बताया कि 21 मई को थाना बेला व एसओजी टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए बेला के अंतर्गत बेला बिधूना मार्ग पर धन्ना पुरवा के पास घने जंगल में असलाह फैक्ट्री संचालित हो रही थी। पुलिस ने सटीक सूचना पर कार्रवाई करते हुए तीनों को मौके से गिरफ्तार कर लिया। इसके अलावा भारी मात्रा में रंगीन तमंचे बरामद किए हैं। बताया कि पूछताछ में युवकों ने जानकारी दी वह लोग अवैध असलहे की तस्करी करते हैं। यह असलहै 5 से 6 हजार तक में बिक्री होते हैं। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अभियान के दौरान मुख्य अभियुक्त रामदुलारे शर्मा पुत्र स्वर्गीय रामाधार निवासी भटपुरा एरवाकटरा हाल पता नंगला भागा थाना भरथना जनपद इटावा, प्रदीप कुमार पुत्र स्वर्गीय राजेश दिवाकर निवासी दखलीपुर थाना फफूंद एवं शुगर सिंह पुत्र सोबरन सिंह निवासी काजल मार्बल थाना दिबियापुर को गिरफ्तार किया है। सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए कार्रवाई की गई है। पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया। पुलिस अधीक्षक ने टीम में शामिल टीम को 15 हजार रुपए नगद पुरस्कार देने की घोषणा की है।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

औरैया,किसान सम्मान निधि योजना की ग्रामीणों को दी गई जानकारी

औरैया,किसान सम्मान निधि योजना की ग्रामीणों को दी गई जानकारी

कंचौसी,औरैया।ब्लॉक भाग्यनगर के जमौली ग्राम पंचायत में ग्राम प्रधान व ग्रामीणों की मौजूदगी में ग्रामसभा का आयोजन किया गया। इसमें प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लाभुकों का सामाजिक अंकेक्षण की गया।सभा का संचालन करते हुए कृषि अधिकारी विनोद कुमार ने ग्राम सभा में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ उठा रहे सभी किसानों का नाम पढ़कर सुनाया एवं जानकारी दी।
कृषि अधिकारी ने कहा कि सरकार सामाजिक अंकेक्षण के माध्यम से यह पता लगाना चाहते हैं कि पीएम किसान सम्मान निधि योजना की राशि जरूरतमंद किसानों को मिल रही है या कोई दूसरा गलत तरीके से इसका लाभ उठा रहे हैं। इस योजना का लाभ गलत तरीके से लेने वाले किसानों की सरकारी स्तर पर छानबीन की जा रही हैं और सामाजिक अंकेक्षण के दौरान ऐसे लाभुकों की पहचान की जा रही हैं। दरअसल योजना के तहत एक परिवार से एक ही व्यक्ति को इस योजना का लाभ देना है, पर कई मामले संज्ञान में आ रहे हैं कि एक ही परिवार से दो व्यक्ति (पति-पत्नी) लाभ ले रहे हैं जो गलत है। इसके अलावा भी कई ऐसे किसान हैं जो आय कर दाता हैं और उक्त योजना का लाभ उठा रहे हैं। यह भी नियमानुसार गलत है। इस दौरान किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि योजना के सामाजिक अंकेक्षण, ई-केवाईसी, खाता का एनपीसीआई से लिक कराने आदि की प्रक्रिया की विस्तार से जानकारी दी गई।उन्होंने कहा जो राशन कार्ड धारक गलत तरीके से राशन ले रहे वो राशन कार्ड सरेंडर कर दे। इस मौके पर लेखपाल शशांक दुबे ग्राम पंचायत अधिकारी जयसिंह व ग्राम प्रधान मनोरमा देवी सहित ग्रामीण मौजूद रहे।
ए, के,सिंह सवांददाता जनपद औरैया

औरैया,किशोर ने खाया जहर हालत गंभीर रेफर

औरैया,किशोर ने खाया जहर हालत गंभीर रेफर

*औरैया।* थाना अयाना क्षेत्र के ग्राम भूरेपुर निवासी एक किशोर ने रविवार की सुबह किन्ही कारणों से जहर खा लिया। जिससे उसकी हालत बिगड़ गई। जानकारी होने पर परिजन उसे सीएचसी अयाना ले गये। जहां से चिकित्सकों ने औरैया जिला अस्पताल औरैया भेज दिया। यहां से भी चिकित्सकों ने उपचार के बाद गंभीर हालत को देखते हुए रेफर कर दिया।
अयाना थाना क्षेत्र के ग्राम भूरेपुर निवासी राहुल कुमार 16 वर्ष पुत्र बलराम पाल ने अज्ञात कारणों से अपने घर पर ही सल्फास खा लिया। जिससे उसकी हालत बिगड़ गई। जानकारी होने पर परिजनों ने उसे तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अयाना में भर्ती कराया , जहां से उसे चिकित्सकों ने 50 शैय्या युक्त जिला संयुक्त चिकित्सालय औरैया भेज दिया , यहां से भी चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत को देखते हुए मिनी पीजीआई सैफई रेफर कर दिया। किशोर की मां ने अस्पताल में बताया कि घर पर किसी प्रकार का कोई विवाद व झगड़ा नहीं हुआ किन परिस्थितियों में उसके पुत्र ने सल्फास खाया है उसे मालूम नहीं है। राहुल चार भाई व एक बहन में तीसरे नंबर का है। किशोर की हालत गंभीर बनी हुई थी।
ए, के,सिंह सवांददाता जनपद औरैया

औरैया,खीर दान के साथ सात दिवसीय बुद्धकथा का समापन

औरैया,खीर दान के साथ सात दिवसीय बुद्धकथा का समापन

*यदि तुम जीवित नही कर सकते तो  मारने का भी अधिकार नही-बुद्ध

*दिबियापुर,औरैया।* ढरकन गांव  में चल रही सात दिवसीय बुद्ध कथा का समापन सरस कथा वाचक शाक्य आधार बौद्ध के द्वारा डाकू अंगुलिमाल और तथागत बुद्ध की कथा का वर्णन सरस कथा वाचक   शाक्य आधार बौद्ध द्वारा किया गया। उन्होंने कहा श्रावस्ती नगर मणभद्र  आचार्य सभी बच्चों को शिक्षा देते थे। उनमें से एक बालक माण्विक नाम का राजकुमार पढ़ने में बहुत निपुण था। और अहिसक था। जो कि बाद में अंगुलिमाल के नाम से जाता जाता था। उसे कक्षा कक्षा का आचार्य द्वारा मानीटर माना गया ।उसी कक्षा में एक शरारती बालक एक और एक शरारतनीं बालिका थी। वे दोनो किया करते थे। सभी छात्र एकजुट होकर उसे मारने की प्लान बनाते हैं सभी छात्र अहिंसक को गुरुमाता के पास झूठ बोलकर की माता तुम्हें बुलाती है। भेजते हैं और उस पर गलत दोषारोपण लगाते हैं ।जिससे गुरु आचार्य मणभद्र नाराज हो जाते हैं और आचार्य मणिभद्र सोचते हैं , कि इस कृत्य कार्य का बदला कैसे लिया जाए। उनके मन में एक विचार आया कि क्यों ना इससे गुरु दक्षिणा मांग ले तो मणभद्र ने छुट्टी के बाद अहिंसक को अकेला पाठशाला में रखा और उसे गुरु दक्षिणा मांगी है तुम कक्षा में सबसे अच्छे नंबरों से पास हुए हो इसलिए मैं तुमसे गुरु दक्षिणा मांग रहा हूंँ। अहिंसक बोला आचार्य आप मांगिए मैं देने को तैयार हूँ। आचार्य ने अहिंसक से 1000 मानव का वध करने की गुरु दक्षिणा मांगी। उसने विचार किया अगर मैं अपने आचार्य की गुरु दक्षिणा नहीं दे पाए तो आचार्य का बहुत बड़ा अपमान होगा। आचार्य जी मैं गुरु दक्षिणा देने को तैयार हूंँ , और अपनी कटारी को लेकर गुरु माता के पास जाता है , और कहता है , गुरु माता आप मुझे आशीर्वाद दें। मैं अपने आचार्य की गुरु दक्षिणा को पूरी करने जाता हूँ , जो मुझे 1000 मानवों का वध करना है। माता बहुत समझाती है लेकिन वह नहीं मानता और जंगल में चला जाता है। मानवों का संघर्ष करने लगता है। उसने 1000 मानव का वध करने के बाद वापस आचार्य के पास वापस आया , और आचार्य से बोला कि मैं आपके आदेश का पालन करते हुए 1000 लोगों का वध कर आया।  आचार्य ने कहा मुझे कैसे मालूम आप ने 1000 लोगों का वध किया। इसका मुझे प्रारूप चाहिए तो पुनः वह जाता है, और मानवों की हत्या करके उनकी एक उंगली काट कर अपने गले की माला में पहन लेता है। 999 लोगों की हत्या करने के बाद अचानक उसके सामने साधु के रूप में तथागत बुद्ध आते हैं, और उन्हें मारने के लिए आगे बढ़ता है , और साधु से कहता है आपको मुझसे डर भी नहीं लगता है। आप आगे बढ़ते चले आ रहे हैं। तथागत बुद्ध ने कहा आप मुझे मारना चाहते हैं , मार दो लेकिन मेरी एक शर्त मानो डाकू भोला बताओ क्या शर्त है। तथागत बुद्ध ने कहा इस पेड़ से एक पत्तीतोड़ कर मुझे दो तो एक पत्ती की जगह पूरी डाल काट के दे दी इस पर तथागत बुद्ध जी बोले हे अंगुलिमाल इसे जोड़ दो उसने उसको नहीं जोड़ पाया तथागत बुद्ध ने कहा जिस तरह इस डाली को तुम काट कर जोड़ नहीं सकते हो उसी तरह इंसानो को मार कर तुम जीवन नहीं दे सकते हो। उसकी समझ में आ गया और बोला साधु आप मुझे अपनी शरण में ले लीजिए, इस तरह डाकू अंगुलिमाल भगवान बुद्ध की शरण में पहुंच गया। वही कथा के समापन पर आयोजको के द्वारा खीर दान करके कथा का समापन किया गया।
ए, के,सिंह सवांददाता जनपद औरैया

औरैया,छात्रों ने सांस्कृतिक कार्यकम पेश कर दर्शकों को किया मंत्रमुग्ध*

औरैया,छात्रों ने सांस्कृतिक कार्यकम पेश कर दर्शकों को किया मंत्रमुग्ध*

*समाही कालेज ऑफ फार्मेसी में हुआ वार्षिकोत्सव तथा टैबलेट वितरण

*दिबियापुर,औरैया।* नगर से सटे गांव लखना पुर स्थित समाही कालेज ऑफ फार्मेसी के चेयरमैन अंशुमान त्रिपाठी , निदेशक डॉक्टर अभिनंदन त्रिपाठी एवं प्रबंधक एकता त्रिपाठी के संरक्षण में वार्षिकोत्सव तथा उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना डिजीशक्ति के तहत अध्ययनरत छात्र/छात्राओं को तकनीकी सशक्तिकरण के लिए टैबलेट वितरण किए गए। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि उत्कर्ष चंद्र तथा डाक्टर मुकेश जैन ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
मुख्य अतिथि ने छात्र छात्राओं की उज्ज्वल भविष्य के लिए मार्गदर्शन एवं शुभकामनाएं दी। इससे पूर्व बी फार्मा प्रथम वर्ष की छात्राओं तृप्ति, शिवानी दिवाकर ,शिवानी पाल एवं शिप्रा शुक्ला ने गणेश वंदना पर नृत्य करके सबका मन मोह लिया। संस्था के चेयरमैन ने परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए बी फार्मा द्वितीय वर्ष से खुशबू राजपूत, तृतीय वर्ष से आयुषी चौधरी एवम डिप्लोमा से अनिल को पुरस्कृत किया। कार्यक्रम में मिस्टर फ्रेशर अमन यादव, मिस फ्रेशर शिवानी दिवाकर तथा मिस इवनिंग अवनी मिश्र, मिस्टर इवनिंग यश प्रताप को चुना गया। छात्र छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक नृत्य तथा गायन की भी प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम में विभागाध्यक्ष राहुल कुमार, असिस्टेंट प्रोफेसर भूपेंद्र प्रताप सिंह, अध्यापकगण वरुण वर्मा, अनुज कुमार, पुष्पेंद्र कुमार , अनुराग गोयल, मोहित सक्सेना, अनूप सक्सेना, धर्मेंद्र कुशवाहा आदि उपस्थित रहे।
ए, के,सिंह सवाददाता

इटावा,विधुत निदेशक बी एम शर्मा ने बिजली घर का निरीक्षण किया

इटावा,विधुत निदेशक बी एम शर्मा ने बिजली घर का निरीक्षण किया

इटावा! निदेशक तकनीकी बीएम शर्मा दो दिन के अपने दौरे पर जनपद इटावा में रुके हुए हैं जिन्होंने राजस्व वसूली परिवर्तन क्षतिग्रस्त था विद्युत आपूर्ति एवं बिजली चोरी संबंधी प्रत्येक बिंदु पर बिजली अफसरों के साथ समीक्षा बैठक की! रात्रि में सुंदरपुर बिजली घर का औचक निरीक्षण किया प्रथा डिसटीब्यूशन ट्रांसफॉर्मर के साइट देखी! आज सुबह वर्कशॉप स्टोर और बड़े कनेक्शनों के साइट विजिट की। उच्चतर उच्च अधिकारियों के निर्देशानुसार स्थानीय विद्युत कर्मचारी अधिकारी लगातार रविवार होने के उपरांत भी बकाया था डिस्कनेक्शन का काम करते रहे! इस मोके पर विधुत अधिशाषी अभियंता श्रीप्रकाश सहित कई अधिकारी मौजूद रहे!