Monday , October 28 2024

Editor

इटावा, चम्बल नदी के ग्राम बहिलियापुर में घड़ियाल इकोलॉजी प्रोजेक्ट / मद्रास क्रोकोडाइल बैंक ट्रस्ट व वन विभाग द्वारा मनाया गया विश्व जैवविविधता दिवस

इटावा,घड़ियाल इकोलॉजी प्रोजेक्ट/मद्रास क्रोकोडाइल बैंक ट्रस्ट एवम वन विभाग (वन्य जीव, चम्बल सैंक्चुरी) के सयुंक्त तत्वाधान में ग्राम बहलियापुर.में विश्व जैवविविधता के अवसर पर एक संरक्षण गोष्ठी का आयोजन किया गया ।

कार्यक्रम को संचालित करते हुए, डॉ0 आशुतोष त्रिपाठी ने ग्रामवासियों को जैव विविधता के महत्व को समझाते हुए लोगो से वन्यजीव संरक्षण के लिए प्रेरित किया व लोगों से संरक्षण में प्रतिभाग करने की अपील की। उन्होंने कार्यक्रम के दौरान, कछुए, मगर, डॉल्फिन इत्यादि के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए कहा की चम्बल जैवविविधता की दृस्टि से बहुत धनी नदी है और हज़ारों गावों को स्वच्छ जल प्रदान करती है। पिछले गत १ दशक में इसके पानी में प्रदुषण की मात्रा बढ़ी है जोकि चिंता जनक है।
ग्रामवासियों से अपील करते हुए श्री विष्णुपाल सिंह चौहान (वन्यजीव) चकरनगर रेंज इटावा ने कहा की अब इस नदी तंत्र का भविष्य आपके हांथो में है।  आप इसे कैसे रखते हैं , वैसी जैसी ये है या फिर यमुना नदी जैसी जिसका पानी पीने मात्र से आप बीमार पड़ सकते हैं।
कार्यक्रम में उपस्थित ग्राम प्रधान जगतोली श्री  महेंद्र सिंह ने लोगों से वृक्षारोपण में अधिक से अधिक भाग लेने की बात की, व रोपित करने और उनकी देखभाल करने की अपील की। डॉ0 आशुतोष त्रिपाठी जी ने बताया कि प्रतिवर्ष वृक्षारोपण हेतु कई कार्यक्रम संचालित किए जाते है लेकिन बिना देखभाल के पौधों  का जीवित रहना कठिन होता है। इसके साथ ही डॉ त्रिपाठी ने लोगो को सलाह दी कि मई और जून के महीने में चंबल नदी से दूर रहे बहुत आवश्यक होने पर ही नदी की तरफ जाए इन महीनों में घड़ियाल और मगर मच्छ आक्रामक होते है क्योंकि इस दौरान वो अपने अंडों को सुरक्षित करते है जब तक अंडों में से बच्चे नही जंकल आते तब तक ये अंडों के आस पास ही रहते है जब भी कोई इंसान या जानवर इनकी तरफ आता है तो ये अंडों की रक्षा के लिए हमला कर देते है जिसमे कई लोगो की जान तक चली जाती है इसलिए इन दिनों में ज्यादा सावधानी बरतें और अपने आपको सुरक्षित रखे गोश्ठी के दौरान उपस्थित विशेषज्ञों ने ग्रामवासियों के प्रश्नों के उत्तर दिए व सुछावों का आदान प्रदान किया गया। गोष्ठी को सफल बनाने में श्री रोहित कुमार, श्री प्रताप सिंह जी का विशेष सहयोग रहा।

औरैया, यमुना तट पर स्थित श्मशान घाट पर चला 136 वें चरण का सफाई अभियान।*

*औरैया, यमुना तट पर स्थित श्मशान घाट पर चला 136 वें चरण का सफाई अभियान।*

*० निरंतर बढ़ते तापमान को दृष्टिगत रखते हुए पर्यावरण असंतुलन पर विचार गोष्ठी हुई*

*० यमुना तट के सौंदर्यीकरण व बृहद पौधारोपण अभियान जीवनधारा हेतु यमुना तट का समतलीकरण किया गया।*

*औरैया।* एक विचित्र पहल सेवा समिति रजि. औरैया द्वारा स्वच्छता अभियान व यमुना तट के सौंदर्यीकरण हेतु यमुना तट पर स्थित श्मशान घाटों पर अनवरत सफाई अभियान चलाया जा रहा हैं, जिसके अंतर्गत आज दिन दिन रविवार को प्रातः 7 बजे से अंत्येष्टि स्थलों पर 136 वें चरण का सफाई अभियान चलाया गया, समिति के सदस्यों ने सफाई यंत्रों के सहयोग से लगभग दो कुंतल कचरा-अपशिष्ट आग द्वारा नष्ट किया, उसके उपरांत यमुना तट पर स्थित राम झरोखा में पर्यावरण असंतुलन को दृष्टिगत रखते हुए विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया, बैठक में समिति के संस्थापक आनन्द नाथ गुप्ता एडवोकेट ने बताया कि पेड़ों की निरंतर कटानों, व्यवसायीकरण के चलते वनों व पहाड़ों का अस्तित्व समाप्त कर तपती गर्मी में निरंतर बढ़ते हुए तापमान का दंश झेलने को आम आदमी मजबूर है, पर्यावरण असंतुलन के अंतर्गत कुदरत के कहर के चलते तापमान निरंतर बढ़ता जा रहा है, जिससे आम आदमी का जीना मुहाल है, ग्रीष्म ऋतु में अभी तो पारा 50 तक पहुंचा है, अगर हम लोग इसी तरह प्रकृति की अनदेखी व कुदरत से खिलवाड़ करते रहे तो तापमान 60 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने का अनुमान हैं, जिससे आगे आने वाली पीढ़ी हमको कभी माफ नहीं करेगी, मानव जीवन को स्वस्थ व प्रश्नचित्र रखने तथा प्राकृतिक धरोहर व प्रकृति के सौंदर्य को सुरक्षित रखने के लिए हम लोगों को प्रकृति की रक्षा कर अधिक से अधिक पौधारोपण कर प्रकृति का श्रंगार करना चाहिए, पेड़ पौधों से ही हम सब जीवों को प्राणवायु प्राप्त होती है, जिससे हमारा जीवन आज सुरक्षित है। सभासद छैया त्रिपाठी व मनीष पुरवार हीरू ने भी अपने-अपने विचार व्यक्त किए, बैठक के समापन पर दिवाकर शुक्ला, सौरभ पोरवाल व विजय कुमार तिवारी ने समिति द्वारा संचालित वैकुंठ रथ सेवा की वार्षिक सदस्यता ग्रहण की, मौजूद सदस्यों ने उनका हृदय से अभिनंदन किया। अभियान व बैठक में प्रमुख रूप से राकेश गुप्ता (बैंक वाले), सभासद छैया त्रिपाठी, मोहित अग्रवाल(लकी), रानू पोरवाल, मनीष पुरवार (हीरू), अनूप बिश्नोई, आनन्द गुप्ता(डाबर), कपिल गुप्ता, संजय अग्रवाल, ऋषभ पोरवाल, देवेंद्र गुप्ता, सचिन गुप्ता, व्यापारी नेता नीरज पोरवाल, सतीश पोरवाल, रज्जन बाल्मीक आदि यमुना मैया के सेवादार मौजूद रहे।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

भरथना के कन्या प्राथमिक विद्यालय में दस दिवसीय समर कैम्प का हुआ भव्य समापन,

*समर कैम्प में निखरी छात्र-छात्राओं की प्रतिभा*

● भरथना के कन्या प्राथमिक विद्यालय में दस दिवसीय समर कैम्प का हुआ भव्य समापन,

भरथना,इटावा। भरथना नगर के सरकारी शिक्षण संस्था कन्या प्राथमिक विद्यालय पुराना भरथना में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी छात्र-छात्राओं के लिए 10 दिवसीय समर कैम्प का विशेष आयोजन किया गया। जिसमें प्रत्येक दिन बच्चों ने अलग-अलग गतिविधियों जैसे-मेंहदी, खेल,गायन,नृत्य,चार्ट मेकिंग,क्राफ्ट,मॉडल, सुलेख,सामान्य ज्ञान,मिट्टी से निर्मित सामान आदि बनाकर प्रतिभाग किया।
रविवार को समर कैम्प के समापन अवसर पर खण्ड शिक्षा अधिकारी उपेन्द्र भारती ने बतौर मुख्य अतिथि माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलित किया,और प्रतिभागी छात्र-छात्राओं द्वारा तैयार की गई विभिन्न गतिविधियों के उत्कृष्ट मॉडलों का निरीक्षण किया।
वहीं प्रधानाध्यापिका सन्तोष कुमारी ने खण्ड शिक्षा अधिकारी श्री भारती को प्रतीक चिन्ह्र भेंटकर स्वागत सम्मान किया,जिसके उपरान्त मुख्य अतिथि श्री भारती ने सभी मेधावी और प्रतिभागी छात्र-छात्राओं को पुरूस्कृत कर समानित किया।
इस मौके पर उन्होंने कहा कि कौन कहता है कि बेसिक शिक्षा विभाग के छात्र-छात्राएं अन्य शैक्षिक संस्था से पीछे हैं,बस उन्हें सही मार्गदर्शन की आवश्यकता है। इस अवसर पर विद्यायल की प्रधानाध्यापिका सन्तोष कुमारी ने बताया कि छात्र-छात्राओं में छिपी प्रतिभाओं को बाहर निकालने व स्वयं मस्ती करके सीख सकें,इसके लिए वह प्रतिवर्ष इस समर कैम्प का आयोजन करती हैं। प्रतिवर्ष जिसके सकारात्मक परिणाम देखने को मिलते हैं। खण्ड शिक्षा अधिकारी श्री भारती ने विद्यालय प्रधानाध्यापिका सहित समस्त शिक्षक स्टाफ व अभिभावकों की प्रशंसा की। इस अवसर पर एसएमसी अध्यक्ष सुषमा देवी,शिक्षिका अनीता, कीर्ति,रंजना द्विवेदी,दिव्या आदि की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।

जसवंत नगर, बिजली चोरी में सात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज*

*बिजली चोरी में सात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज*

जसवंतनगर। विद्युत विभाग की विजिलेंस टीम ने यमुना नदी की तलहटी में स्थित क्षेत्र के बीहड़ी गांव खंदिया और फकीरे की मड़ैयां में छापेमारी करते हुए 7 घरों में विद्युत चोरी पकड़ी। उन सब के खिलाफ एफ आई आर दर्ज कराई जा रही है।
विद्युत विभाग की विजिलेंस टीम के साथ स्थानीय विभागीय अधिकारी कर्मचारियों ने जैसे ही आगरा बॉर्डर स्थित इस गांव में पहुंचकर छापेमारी शुरू की तो विद्युत चोरों में हड़कंप मच गया। अवैध रूप से लगीं हुईं कटियां उतरना शुरू हो गईं किंतु फिर भी टीम ने 7 घरों में अवैध रूप से विद्युत सप्लाई होते हुए पकड़ी और वीडियो फोटोग्राफी भी की। विजिलेंस टीम की ओर से अवर अभियंता नीरज कुमार, हेड कांस्टेबल देव सिंह, कांस्टेबल कृष्णा बाबू, अजीत सिंह के साथ स्थानीय अवर अभियंता जितेंद्र कुमार, लाइनमैन राजपाल सिंह, पूरन सिंह, अनूप कुमार आदि विद्युत कर्मी शामिल रहे।
उपखंड अधिकारी ए के सिंह ने बताया कि जिन घरों में विद्युत चोरी होते हुए पकड़ी गई है उनके खिलाफ विद्युत थाना इकदिल में एफआईआर दर्ज कराई जा रही है।

जसवंतनगर/इटावा। कीटनाशक युक्त विषैला पानी पीने से करीब डेढ़ दर्जन भेड़ बकरियों की मौत

जसवंतनगर/इटावा। कीटनाशक युक्त विषैला पानी पीने से करीब डेढ़ दर्जन भेड़ बकरियों की मौत हो गई जबकि दर्जनभर की हालत गंभीर बनी हुई है। सूचना पर पहुंची पशु चिकित्सा विभाग की टीम उपचार कर रही है।
मामला खेड़ा धौलपुर गांव के निकट का है जब कुछ पशुपालक अपनी भेड़ बकरियों को खेतों की ओर चराने ले गए थे। बताते हैं कि एक किसान ने अपने खेत में कीटनाशक का प्रयोग करते हुए सिंचाई कर रखी थी, अनजाने में पशुपालक उसी ओर अपनी भेड़ बकरियों को लेकर पहुंच गए जहां भेड़ बकरियों ने वही कीटनाशक युक्त विषैला पानी पी लिया। देखते ही देखते कुछ भेड़ बकरियों की हालत बिगड़ने लगी, सूचना पर पहुंची पशु चिकित्सा विभाग की टीम ने फौरन उपचार जारी कर दिया लेकिन तब तक डेढ़ दर्जन भेड़ बकरियों की मौत हो चुकी थी। पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. अशोक कुमार गुप्ता के निर्देशन में पशु चिकित्सा कर्मी रविंद्र सिंह, रामेंद्र सिंह व विमल कुमार लगातार उपचार कर रहे थे।
दोपहर के समय तक खेड़ा धौलपुर गांव के श्रीकिशन चिक की आठ भेड़ व पांच बकरियों की मौत हो चुकी थी। इसी प्रकार रामशरन, अनिल कुमार, बबलू, शैलेंद्री देवी आदि की कुछ भेड़ बकरियां भी काल के गाल में समा चुकी थीं। करीब दो लाख रुपए का नुकसान बताया गया है।
सूचना पर पहुंचे जौनई पुलिस चौकी इंचार्ज एसआई अतिवीर सिंह चौहान ने भी घटना की जानकारी हासिल की।

जसवंतनगर: क्षेत्र के ग्राम धौलपुर खेड़ा में किसान मिलन केंद्र में पंचायत सचिवालय का चोरों ने तोड़ा ताला

जसवंतनगर: क्षेत्र के ग्राम धौलपुर खेड़ा में किसान मिलन केंद्र में पंचायत सचिवालय के अंदर रखे सामान को चोरों ने ताला तोड़कर चोरी कर ली ग्राम प्रधान ने इस घटना की तहरीर थाने में दी है पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की
विवरण के अनुसार ग्राम धौलपुर खेड़ा के प्रधान धीरेंद्र सिंह बघेल ने थाने में तहरीर दी की चोर सचिवालय का ताला तोड़ उसमें रखे दो मॉनिटर, 2 बैटरी, एक सीपीयू ,एक वीडियो रिकॉर्डर, दो पावर सप्लायर, एक इनवर्टर ,कीबोर्ड, माउस ,कनेक्टर आदि चुरा ले गए सुबह जब गांव के लोगों ने जब ताला टूटा देखा तो उन्होंने इसकी जानकारी ग्राम प्रधान को दी उन्होंने संबंध में थाना जसवंतनगर में प्रार्थना पत्र दिया है

 

जसवंतनगर। नगर के बिलैया मठ स्थित सरस्वती शिशु मंदिर के बच्चे आगरा में ताज व किला देख निहाल हुए।

जसवंतनगर। नगर के बिलैया मठ स्थित सरस्वती शिशु मंदिर के बच्चे आगरा में ताज व किला देख निहाल हुए।

स्कूल के बच्चे शैक्षिक भ्रमण करें और ऐतिहासिक स्थलों को देखकर उनके बारे में जानकारी हासिल करें। इसके लिए नगर के बिलैयामठ समीप स्थित दादा शिवकुमार सरस्वती शिशु मंदिर के प्रधानाचार्य ने ग्रीष्मकालीन छुट्टियों से पहले एक टीम के नेतृत्व में इस विद्यालय के बच्चों को शैक्षिक भ्रमण पर आगरा ले जाकर उन्हें ताजमहल व किला न केवल दिखाया गया बल्कि फिरोजाबाद में स्थित मां वैष्णो देवी मंदिर के दर्शन बाद इनके इतिहास के बारे में भी समझाया गया। शिशु मंदिर के ये बच्चे जिनमें से ज्यादातर बहुत कम ही बाहर जा पाते हैं उनको एक वाहन से आगरा ले जाया गया। आगरा में ताजमहल आदि स्थानों का भ्रमण इन बच्चों को कराया गया। इसके साथ ही वहां की ऐतिहासिक व सांस्कृतिक जानकारी भी बच्चों को दी गई। उन्हें ताजमहल की निर्माण कला से भी अवगत कराया गया। इस दौरान बच्चे काफी प्रसन्न रहे।
प्रधानाचार्य अमित यादव के मुताबिक विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों के अभिभावकों ने यह इच्छा जाहिर की थी कि उनके बच्चों को भी शैक्षिक भ्रमण कराया जाए। इस पर पहल करते हुए स्कूल की ओर ने शैक्षिक भ्रमण का कार्यक्रम बनाया।
इस दौरान विद्यालय की शिक्षिकाएं रिंकी, स्नेहलता आदि भी बच्चों के साथ रहे।

 

इटावा, विश्व कछुआ दिवस पर चंबल नदी में सैकड़ों नन्हें कछुओं को छोड़ा गया*

*(विश्व कछुआ दिवस)*

*चंबल नदी में सैकड़ों नन्हें कछुओं को छोड़ा गया*

● दुनियाँ में साफ पानी के कछुओं की संख्या तेजी से घट रही-डॉ०अरुणिमा सिंह (परियोजना अधिकारी,टीएसए इंडिया)

● जल गिद्ध होते है साफ पानी के सभी कछुये, कृपया इन्हें बचाइये-डॉ० आशीष त्रिपाठी(वन्यजीव विशेषज्ञ)

इटावा। प्रमुख मेन्सवियर ब्रांड टर्टल लिमिटेड(लि०) ने टर्टल सर्वाइवल एलायंस (टीएसए) के साथ साझेदारी में विश्व कछुआ दिवस मनाते हुए गंभीर रूप से प्रलुप्त हो रहे रेड क्राउंड रूफड टर्टल (बटागुर कचुगा) और थ्री इसट्राईपड रूफड टर्टल (तीन-धारियों वाला रूफड कछुआ) के सैकड़ों हैचलिंग (अंडे से निकले बच्चे) रविवार को चम्बल नदी क्षेत्र में छोड़े।
बतादें कि विश्व टर्टल (कछुआ) दिवस पूरे विश्व में 23 मई को मनाया जाता है। इस अवसर पर टर्टल लिमिटेड और टीएसए के बीच एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) भी साइन किया गया। टीएसए एक अंतर्राष्ट्रीय संरक्षण संगठन है जो साफ़ पानी वाले कछुओं को विलुप्त होने से बचाता है। भारत और दुनिया भर में साफ़ पानी के कछुए की आबादी बहुत ही तेज़ दर से कम हो रही है जिसने कोलकाता स्थित परिधान ब्रांड,टर्टल को इटावा के चंबल में कछुआ संरक्षण परियोजना में भाग लेने और इसे अपने कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व प्रयास के हिस्से के रूप में लेने के लिए प्रेरित किया। टर्टल लिमिटेड की ओर से हेड मार्केटिंग,सुश्री नरिंदर कौर और टीएसए की ओर से, देश में कछुआ संरक्षण के अग्रणी डॉ०शैलेंद्र सिंह समझौता ज्ञापन(एमओयू) पर हस्ताक्षर के दौरान उपस्थित थे।
टर्टल लिमिटेड की पूरे भारत में 150 से अधिक एक्सक्लूसिव ब्रांड आउटलेट्स और बड़े पैमाने पर स्टोर्स में मौजूदगी है। टर्टल लिमिटेड के ब्रांड मैनेजर, रूपम देब,ने दुर्लभ हैचलिंग को नदी में छोड़े जाने के अवसर पर कहा “हम लोगों,पृथ्वी और समाज की स्थिरता के लिए प्रतिबद्ध हैं और इस प्रतिबद्ध ढांचे के एक हिस्से के रूप में टर्टल लिमिटेड ने टीएसए की विशेषज्ञ टीम के साथ साझेदारी की है,ताकि कछुआ संरक्षण और आसपास के वनस्पतियों और जीवों की संरक्षण से संबंधित गतिविधियों और परियोजनाओं में संलग्न हो कर योगदान दिया जा सके। ब्रांड टर्टल लिमिटेड के प्रतिनिधि के रूप में हम इसे समाज और पर्यावरण को वापस देने के लिए इसे अवसर के रूप में देखते हैं। इस अवसर पर टीएसए के विकास शोधकर्ता डॉ सौरभ दीवान भी उपस्थित थे। जिन्होंने बताया कि चंबल संरक्षण परियोजना, 2006 में शुरू की गई थी। उत्तर प्रदेश वन विभाग के साथ संयुक्त रूप से प्रमुख परियोजनाओं में से एक है जो ताजे पानी के दो कछुओं की प्रजातियों (जो खतरे में हैं) उनपर केंद्रित है जिनके नाम,रेड क्राउंड रूफड टर्टल और थ्री इसट्राईपड रूफड टर्टल हैं। हर साल इन दो प्रजातियों के तीन सौ घोंसलों की चम्बल के आसपास क्षेत्र में रक्षा की जाती है। टीएसए इंडिया की परियोजना अधिकारी, डॉ०अरुणिमा सिंह ने कहा इन घोंसलों को मानवयुक्त नदी-किनारे हैचरी में संरक्षित किया जाता है, और हैचलिंग को तुरंत उन जन्म स्थलों से छोड़ दिया जाता है जहां इनके घोंसले होते हैं,ताकि शिकारी जानवर इनके अण्डों का कम से कम शिकार कर पाएं। टीएसए इंडिया कार्यक्रम का प्रबंधन भारतीय संरक्षण जीवविज्ञानियों,वैज्ञानिकों और शोधकर्ताओं द्वारा किया जाता है जो कछुओं को बचाने के लिए स्थानीय समाधान तलाशता है। टीएसए भारत भर में पांच स्थानों-पश्चिम बंगाल,उत्तर प्रदेश के टेरायी क्षेत्र चंबल क्षेत्रों,उत्तर-पूर्व भारत और दक्षिण भारत में कछुओं का संरक्षण कर रहा है। इस कछुआ पुनर्वास कार्यक्रम के अवसर पर पर्यावरणविद,वन्यजीव विशेषज्ञ व नगर पालिका परिषद के पर्यावरण एवं वन्यजीव के ब्रांड एम्बेसडर डॉ०आशीष त्रिपाठी ने कहा कि.ये नन्हें साफ पानी के कछुये नदी के जल में प्राकृतिक रूप से एक जल गिद्ध की तरह ही कार्य करते है जो नदी में मृत पड़े सड़े गले माँस को खाकर नदी के पानी को हमेशा साफ बनाये रखते है। हम सभी को हमेशा ही इन बेहद महत्वपूर्ण वन्यजीवों (जल गिद्धों)
की रक्षा हर कीमत पर करनी ही चाहिये। जागरूकता कार्यक्रम में ग्रामीण बच्चों ने कछुआ बचाओ विषय पर लघु नाटिका प्रस्तुत की। कार्यक्रम में वन विभाग के अधिकारी हरी किशोर शुक्ला व अन्य कर्मचारी भी मौजूद रहे।

इटावा, कटी फसल के जलाए गये अवशेषों ने भीषण आग का रूप किया धारण,

*मन्दिर के बन्दर बाले बाग में लगी भीषण आग

● कटी फसल के जलाए गये अवशेषों ने भीषण आग का रूप किया धारण,

लखना,इटावा। लखना कस्बा के समीपवर्ती बाबा की बगिया के पडोसी युवक द्वारा हार्वेस्टर मशीन से कटाये गये गेंहू की फसल के बाद बचे हिस्से में आग लगाने से बगिया में आग लग गयी जो कि फैलती गयी। आग को फैलता देख युवक मौके से भाग गया। लोगो ने इसकी सूचना पुलिस चौकी लखना को दी जिस पर फायर बिग्रेड व पुलिस चौकी लखना के सहयोग से आग पर काबू पाया गया।
रविवार की दोपहर करीब साढ़े 12 बजे आदर्श नगर मुहाल के पास श्रीराम जानकी मंदिर ठाकुरान मुहाल के बन्दर बाले बाग के पडोस में ग्राम महिपालपुर के एक युवक ने अपने खेत में गैंहू की फसल हार्वेस्टर से कटवाने के बाद बचे हिस्से में आग लगा दी। आग ने भीषण गर्मी के चलते इतना बडा रुप धारण कर लिया कि आग बन्दर बाले बाग में प्रवेश कर गयी भीषण आग को देख व्यापार मंडल अध्यक्ष संतोष सिंह चौहान,रविन्द्र सिंह चौहान,कुलदीप पाल, राजेश चौहान सहित मौजूद लोगों ने फायर बिग्रेड को सूचना दी। इधर आग लगाने बाला युवक मौके से अपने गाँव महिपालपुर भाग गया। वहीं इस सूचना पर फायर विग्रेड की गाड़ी व लखना चौकी इंचार्ज दिनेश कुमार मय पुलिस फोर्स के बाग में पहुंचे और बढ़ती आग को बुझबाने जुट गये। जबकि आग लगाने वाले युवक की पुलिस तलाश में कर रही है। बताया जारहा है। कि विगत वर्ष भी बाग में आग लग चुकी है। इससे भी बाग की हजारों रुपए की सम्पत्ति का नुकसान हो चुका है। वहीं इस मंदिर के रिसीवर तहसीलदार भर्थना से लोगों ने इस तरह के अराजकतत्वों पर कार्यवाही किये जाने की मांग की है। जिससे मंदिर के इस बाग का आर्थिक नुकसान होने से बचाया जा सके।

महेवा विकास खण्ड की ग्राम पंचायत दिलीप नगर में गन्दगी का अम्बार,

*भीषण गन्दगी-स्वच्छ भारत मिशन बना मजाक*

● महेवा विकास खण्ड की ग्राम पंचायत दिलीप नगर में गन्दगी का अम्बार,

लखना,इटावा। सरकार जहाँ स्वच्छ भारत की बात कर रही है वहीं अधिकतर गांवों में कूढे के ढेर व जलभराव और भीषण गन्दगी पड़ा होना आम बात हो गयी है। भीषण गर्मी के कारण यह गन्दगी खतरनाक बदबू में तब्दील हो रही है। जिसके कारण भीषण गर्मी में लोगों का बुरा हाल बना हुआ है। जिसका जीता जागता उदाहरण महेवा विकास खण्ड क्षेत्र के गाँव मडैया दिलीप नगर को देखा जा सकता है,भीषण गन्दगी को लेकर यहां के लोगों का बुरा हाल बना है।

आपको बतादें महेवा विकास खण्ड क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम मडैया दिलीप नगर में जगह-जगह कूढे के ढेर जमा हो रहे हैं। नालियों में गन्दगी युक्त जलभराव है। महीनों से जमे कूढे से गाँव में इस भीषण गर्मी में खतरनाक सडांध फैल रही है। वहीं जलनिकासी की व्यवस्था न होने से गन्दा पानी सड़क पर भर रहा है। गाँव के ही ग्रामीण लखपत ‌सिंह,निर्भय सिंह,सुरेश सिंह,राम आसरे निषाद कहते हैं कि सफाई कर्मी के न आने से यह गन्दगी के ढेर व नालियों में जलभराव की स्थित बनी हुई है। जिसके कारण भीषण गर्मी में सडांध फैल रही है।
वहीं जब खण्ड विकास अधिकारी निरंजन द्विवेदी ने बताया कि जल्द ही रोस्टर लगाकर सफाई करायी जाएगी। जो सफाईकर्मी नहीं आ रहे उनको नोटिस दिया जाएगा।