Monday , October 28 2024

Editor

भर्थना,आम आदमी पार्टी ने कल्लू पोरवाल को पार्टी की दिलाई सदस्यता,

*भरथना के कल्लू पोरवाल रजनीश बने आम आदमी*

● आम आदमी पार्टी ने कल्लू पोरवाल को पार्टी की दिलाई सदस्यता,

● आप के दिग्गज नेताओं ने कल्लू पोरवाल का पार्टी में किया स्वागत,

भरथना,इटावा। भरथना नगर के आजाद रोड़ स्थिति नगर के पहले वहुप्रसिद्ध मैरिज होंम हनीहोंम के संचालक युवा समाजसेवी रजनीश पोरवाल उर्फ कल्लू पोरवाल ने शनिवार को आम आदमी पार्टी के दिल्ली कार्यालय पर दिल्ली प्रदेश सरकार के कबीना मंत्री राजेन्द्र पाल गौतम से शिष्टाचार भेंट की है। साथ ही कल्लू पोरवाल रजनीश ने राज्यसभा सदस्य और यू०पी० के प्रभारी सांसद सजंय सिंह व पार्टी संगठन के उत्तर-प्रदेश उपाध्यक्ष तरुण यादव के समक्ष आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की है।
इस अवसर पर आम आदमी पार्टी के दिग्गज नेता यू०पी०प्रभारी सजंय सिंह ने भरथना के युवा समाजसेवी कल्लू पोरवाल रजनीश के पार्टी में सामिल होने पर स्वागत करते हुए कहा है कि श्री पोरवाल के साथ जनपद इटावा में ही नही बल्कि पूरे उत्तर-प्रदेश में पार्टी के संगठन को मजबूती के साथ खड़ा करने में बहुत बड़ा सहयोग मिलेगा। उन्होंने कहा है कि रजनीश पोरवाल एक चिंतक व्यक्ति हैं वे प्रत्येक विषय पर अच्छा और खराव दोनो प्रकार का चिंतन कर समय रहते सही निर्णय लेते हैं,ऐसे व्यक्ति की हमारी पार्टी में कमी थी जो आज पूरी हो गई उन्होंने कहा है कि उत्तर-प्रदेश में और अच्छा व मजबूत संगठन खड़ा करने के लिए रजनीश पोरवाल कल्लू जैसे योग्य युवा समाजसेवी बहुत जरूरत थी।


कल्लू पोरवाल रजनीश के आम आदमी पार्टी में सामिल होने के दौरान इटावा जिलाध्यक्ष संजीब शाक्य,हेमन्त कुमार कठेरिया प्रमुख रूप से मौजूद रहे। उधर कल्लू पोरवाल रजनीश के आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने की खबर मिलते ही पार्टी नेताओं में खुशी की लहर दौड़ गई जिसपर रिचा कुशवाहा, सत्यनारायण दौहरे,जे एस यादव,राधे कृष्ण,सतीश कुमार,जिला संगठन निर्माण मंत्री शिव प्रताप राजपूत,जितेंद्र पाल,हरी सिंह राजपूत,राजेश कुमार आदि सहित सैकड़ों शुभचिन्तकों से श्री पोरवाल को बधाई दी हैं।

जस्वंत नगर,10 वर्षीय बालक यश कुमार के मामले में लगभग 24 घंटे बीत गए मगर अभी तक थाने में किसी प्रकार की तहरीर नहीं आई

जसवंतनगर: शुक्रवार को के वाला गांव में एक पेड़ पर संदिग्ध अवस्था में फांसी पर लटके मिले 10 वर्षीय बालक यश कुमार के मामले में लगभग 24 घंटे बीत गए मगर अभी तक थाने में किसी प्रकार की तहरीर नहीं आई
बताते हैं कि यश कुमार एक होनहार था ग्रामीणों का कहना है वह ऐसा बालक नहीं था कि फांसी जैसा कदम उठा पाए थाना प्रभारी रण बहादुर ने बताया है कि यश उर्फ शिवा के शव की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आ गई है जिसमें हैंगिंग से गले में मरना पाया गया है इस संबंध में बालक के परिजनों ने कोई तहरीर थाने में नहीं दी है
बीती शाम मृतक के पिता रणवीर के अपने भाई यदुवीर पर आरोप लगाया था कि उनके बेटे को गोद लेना चाहते थे गोद ना देने पर उन्हें यह कदम उठाया है लेकिन बाद में उन्होंने भी चुप्पी साध ली तथा किसी के खिलाफ तहरीर नहीं दी

औरैया, गेल इंडिया द्वारा निर्मित महिला चिकित्सालय पर पुलिस चौकी खोले जाने की मांग*

*औरैया, गेल इंडिया द्वारा निर्मित महिला चिकित्सालय पर पुलिस चौकी खोले जाने की मांग*

*फफूंद,औरैया।* नगर पंचायत फफूंद के अंतर्गत स्थिति चौबे के तालाब के पास व नहर कोठी के निकट में बना गैल इंडिया द्वारा निर्मित महिला चिकित्सालय जिसका उद्घाटन 17 नवंबर 2011 को निवर्तमान प्रमुख सचिव राज प्रताप सिंह एवं निवर्तमान महानिदेशक भ्रष्टाचार निवारण संगठन उत्तर प्रदेश अतुल जी के कर कमलों द्वारा किया गया था यह चिकित्सालय पूर्व चेयरमैन अनिल कुमार अग्निहोत्री के अथक प्रयास से निर्माण कराया गया था यह गेल इंडिया लिमिटेड द्वारा महिला चिकित्सालय का उद्घाटन जब किया गया था जब नगर फफूंद व ग्रामीण क्षेत्र के निवासियों द्वारा महिला चिकित्सालय की सुरक्षा हेतु पुलिस चौकी की मांग की गई थी निवर्तमान पुलिस अधीक्षक औरैया इकरामुल हक ने एक माह के अंदर पुलिस चौकी खुलवाए जाने का आश्वासन दिया गया था तब से आज तक करीब साढे 10 साल होने जा रहे हैं मगर महिला चिकित्सालय की सुरक्षा हेतु पुलिस चौकी खोली नहीं जा चुकी है जिसमें नगर व ग्रामीण क्षेत्र के लोगों में शासन व जिला प्रशासनपर जनाक्रोश व्याप्त है नगर व क्षेत्र वासियों जिला अधिकारी औरैया पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा औरैया विधानसभा की विधायका श्रीमती गुड़िया कठेरिया तथा इटावा सांसद प्रोफेसर राम शंकर कठेरिया तथा नगर पंचायत फफूंद के अध्यक्ष प्रतिनिधि अनुराग शुक्ला भाजपा जिला अध्यक्ष श्री श्री राम मिश्रा भाजपा जिला उपाध्यक्ष प्रेम कुमार गुप्ता भाजपा मंडल अध्यक्ष गोविंद मिश्रा आदि से मांग की है चिकित्सालय की सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस चौकी खुलबाई जाए मांग करने वालों में प्रमुख रूप से सभासद राजेश त्रिपाठी सभासद प्रबल शर्मा सभासद शिव कुमार राजपूत सभासद शब्बीर कुरैशी नंदलाल सिसोदिया भाजपा मंडल मुरादगंज के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अंकित रंजन त्रिपाठी भाजपा मंडल फफूंद के मीडिया प्रभारी गोपाल कृष्ण मिश्रा प्रदीप पांडे सुधांशु शेखर अग्निहोत्री विष्णु दत्त शुक्ला ग्राम पंचायत कोठीपुर के ग्राम प्रधान अमरीश पांडे एडवोकेट सुरेश चंद्र मिश्रा एडवोकेट सुरेश चंद्र अवस्थी महिला मोर्चा की मंडल अध्यक्ष श्रीमती मिथिलेश राजपूत सभासद गीता सिंह कुशवाह भाजपा महिला मोर्चा की जिला मंत्री कंचन श्रीवास्तव की वरिष्ठ नेत्री श्रीमती जीत कुमारी दुबे नायक समाज के नेता आनंद राज नायक मंगल सिंह नायक विष्णु नायक नामित सभासद प्रमोद नारायण तिवारी पूर्व मंडल अध्यक्ष धीरज शर्मा आदि लोग प्रमुख हैं।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया

औरैया,राशन डीलर की जांच करते सप्लाई स्पेक्टर और बाबू

औरैया,राशन डीलर की जांच करते सप्लाई स्पेक्टर और बाबू

औरैया,मामला जनपद औरैया के अजीतमल तहसील क्षेत्र का है जहां ग्राम पंचायत पहलादपुर मैं ऐफिडेविट के साथ ग्राम प्रधान व ग्रामीणों ने राशन डीलर के खिलाप की शिकायत , शिकायतों की जांच करने जनता के बीच पहुंचे सप्लाई स्पेक्टर निखिल कुमार और रोहित मौर्य बाबू अजीतमल, गांव की जनता राशन डीलर के खिलाफ बढ़-चढ़कर बोली और जनता राशन डीलर की दबंगई और घटतोली की दास्तान बताई।
ए, के,सिंह संवाददाता

औरैया,नवीन प्रदर्शनी स्थल को बनाया ऑटो टैक्सी स्टैंड

औरैया,नवीन प्रदर्शनी स्थल को बनाया ऑटो टैक्सी स्टैंड

औरैया* डग्गामार वाहनों को लेकर प्रशासन हरकत में आया। शहर में जगह-जगह डग्गामार वाहन स्टैंड बना कर सवारियां भरते हैं। जिससे कई स्थानों पर जाम की स्थिति उत्पन्न हो जाती है अवैध डग्गामार स्टैंड हटाने के लिए प्रदेश सरकार ने अपना फरमान जारी किया है। अवैध डग्गामार स्टैंड संचालित ना हो इसी के मद्देनजर प्रशासन ने नवीन प्रदर्शनी स्थल जालौन रोड बीएसएनएल टेलीफोन एक्सचेंज के सामने ऑटो टैक्सी स्टैंड बनाया है। जिसमें प्रदर्शनी परिसर में समतलीकरण एवं साफ सफाई की जा रही है। उपरोक्त स्थान से ही ऑटो एवं टैक्सी चालक सवारियों को लाने वाले जाने का काम करेंगे।
ए, के,सिंह संवाददाता

औरैया,बादलों के बावजूद गर्मी से नहीं मिल रही निजात

औरैया,बादलों के बावजूद गर्मी से नहीं मिल रही निजात

दोपहर के समय राहगीरों की बढ़ी मुश्किलें, बाजारों व सड़कों पर सन्नाटा

औरैया।सूरज की तपन के बीच शनिवार को आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहे। इसके बावजूद तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई। जिससे लोगों को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ा। मौसम विभाग ने अगले दिनों में मौसम में बदलाव आने की संभावना जताई है। आगामी सोमवार 23 मई को जिले का मौसम खराब रहने की आसार बताये जाते हैं।
शनिवार को जनपद का न्यूनतम और अधिकतम तापमान में पिछले दिनों की अपेक्षा बढ़ोतरी दर्ज की गई। न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। जबकि अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। दोपहर के समय सूरज की तपन ने राहगीरों की मुश्किलें और अधिक बढ़ा दी। तेज धूप के चलते दोपहर के समय बाजारों में तथा सड़कों पर सन्नाटा पसरा हुआ नजर आया। मौसम की आद्रता 15 और हवा की गति 5 किलोमीटर प्रति घंटा से 9 किलोमीटर प्रतिघंटा के बीच रिकॉर्ड की गई। शाम को लगभग 5 बजे के बाद बाजारो में चहल-पहल बढ़नी शुरू हुई। दिन में दुकानदार ग्राहकों का इंतजार करते नजर आये। मौसम विशेषज्ञ डॉक्टर एके सिंह ने बताया कि आंशिक रूप से बादल छाने के चलते तापमान में पूर्वानुमान के अनुसार बढ़ोतरी नहीं हुई है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार शनिवार का तापमान 45 डिग्री सेल्सियस से अधिक रहने की उम्मीद थी। शनिवार और रविवार को जिले में बादल छाने की स्थिति रह सकती है। साथ ही सोमवार को बादल छाने के साथ जिले का मौसम खराब होने की संभावना है। जिलाधिकारी ने भी लू और गर्म हवा से बचाव करने की सलाह दी है।जिलाधिकारी ने जिले में पड़ रही भीषण गर्मी से बचाव को लेकर जिला प्रशासन को सतर्क किया है , ताकि लू व गर्म हवाओं से होने वाली जन हानि को रोका जा सके। डीएम ने कहा कि लू व गर्म हवाओं से बचाव करें।
ए, के,सिंह सवांददाता

औरैया,डीएम ने किया योग महोत्सव मेगा योग कार्यक्रम का शुभारंभ

औरैया,डीएम ने किया योग महोत्सव मेगा योग कार्यक्रम का शुभारंभ

औरैया शहर के तिलक स्टेडियम में योग महोत्सव मेगा योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें सैकड़ों लोगों ने एक साथ योग किया। कार्यक्रम में जिलाधिकारी प्रकाश चंद्र श्रीवास्तव, मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह समेत जनपद के सभी अधिकारियों ने भाग लिया। योग प्रशिक्षक ने योग के महत्व को बताते हुए सुखी जीवन के लिए नियमित योग करने की सलाह दी।
योगा वेलनेस सेंटर के प्रशिक्षक मिथुन मिश्रा स्टेडियम में मौजूद लोगों को योगाभ्यास कराया। इस दौरान उन्होंने खड़े होकर किए जाने वाले आसन तड़ासन, वृक्षासन, पादहस्तासन, अर्धचक्रासन व त्रिकोणासन आदि का अभ्यास कराया। साथ ही इन आसनों का महत्व बताया व उनसे होने वाले लाभ भी बताए। बैठकर किए जाने वाले आसन ताड़ासन, वज्रासन, अर्धउष्ट्रासन, उष्ट्रासन, शशांकासन, उत्तानमंडूकासन व वक्रासन आदि का अभ्यास कराया। साथ ही आसन करने में सावधानियां बरतने की सलाह दी। इसके अलावा मकरासन, भुजंगासन, शलभासन, सेतुबंधासन, उत्तानपादासन, अर्धहलासन, पवन मुक्तासन व शवासन लैसे पेट के बल लेटकर किए जाने वाले आसनों का अभ्यास कराया। आसनों के अलावा प्रशिक्षकों ने लोगों को बताया के कपालभाती क्रिया में हमें पहले गहरी सांस अंदर लेना है। फिर धीरे धीरे उस सांस को बाहर की ओर छोड़ना है। साथ ही अनुलोम विलोम, शीतली व भ्रामरी आदि प्राणायामों का अभ्यास कराया। कार्यक्रम के अंत में जिलाधिकारी प्रकाश चंद श्रीवास्तव ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए आए सभी अधिकारियों व नगर वासियों का आभार व्यक्त किया। साथ ही अपने जीवन में सुखी व स्वस्थ्य रहने के लिए प्रतिदिन योगाभ्यास करने की सलाह दी। इसके अलावा उन्होंने लोगों से अपील की कि कोई भी व्यक्ति प्रशिक्षक की देखरेख में ही आसनों का प्रयोग करें। हर व्यक्ति के शरीर की क्षमताएं अलग-अलग होती हैं। जो लोग लंबे समय से योगा कर रहे हैं। उनको अनुभव होता है। यदि आप उनकी नकल करेंगे तो हो सकता है कि आपको लाभ की बदले कोई परेशानी हो जाए। कार्यक्रम में परियोजना निदेशक पीडी सहित अन्य अधिकारीगण,कर्मचारी एवं छात्र/छात्राएं उपस्थित रहे।
ए, के,सिंह सवांददाता जनपद औरैया

औरैया,जिलाधिकारी ने सहायता समूह के कार्यों का किया निरीक्षण

औरैया,जिलाधिकारी ने सहायता समूह के कार्यों का किया निरीक्षण

औरैया जिलाधिकारी प्रकाश चंद्र श्रीवास्तव ने विकासखंड बिधूना में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत चलने वाले स्वयं सहायता समूह के रुरूगंज कलक्टर के अंतर्गत आने वाले सभी समूह के द्वारा किए जा रहे कार्यों का निरीक्षण किया और कार्यों में जुड़ी सभी की सराहना की और आगे बढ़ने का मूल मंत्र दिया। रुरूगंज के पुर्वा पीताराम में महिलाओं के बढ़ते कदम और महिला सशक्तिकरण का उदाहरण देखने को मिला और यह बात सिद्ध हो गई कि स्वयं सहायता समूह से जुड़कर एचआरएलएम के माध्यम से महिला बहुत कुछ कर सकती हैं। रूरुगंज कलक्टर में आठ समूह है जो ऐसे एक्टिव हैं निर्माण कार्य में लगे हुए हैं और उनके निर्माण कार्य निम्नलिखित हैं। जय बालाजी एसएचजी मूंगबीज का उत्पादन और एलईडी बल्ब निर्माण का कार्य करती है। जय माता एसएसजी सेनेटरी नैपकिन का निर्माण कार्य करती है। शिव शक्ति ब्यूटी पार्लर, दोनो पत्तल निर्माण का कार्य करती है। श्री राम एसएसजी जूता चप्पल निर्माण करती है भोले बाबा एसएसजी पट्टी में बड़ा उत्पादन का कार्य करती है इन सभी कार्यों से समूह की महिलाएं अच्छा मुनाफा कमा रही हैं। निरीक्षण के दौरान साथ में जिला विकास अधिकारी, खंड विकास अधिकारी, सहायक विकास अधिकारी पंचायत, जिला मिशन प्रबंधक और समस्त ब्लॉक मिशन प्रबंधक मौजूद थे।ए, के,सिंह सवांददाता जनपद औरैया

औरैया,शिकायतों का हो गुणवत्ता पूर्ण निस्तारण- जिलाधिकारी*

औरैया,शिकायतों का हो गुणवत्ता पूर्ण निस्तारण- जिलाधिकारी*

*फरियादियों की समस्या का हो पूर्ण निस्तारण- जिलाधिकारी*

*औरैया ।* जनता की समस्याओं को त्वरित गति के साथ निस्तारण संभव हो सके इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए उत्तर प्रदेश सरकार के महत्वाकांक्षी कार्यक्रम संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया जाता है। जिसके क्रम में आज जिलाधिकारी प्रकाश चंद्र श्रीवास्तव व पुलिस अधीक्षक अभिषेक कुमार की अध्यक्षता में बिधूना तहसील में संपूर्ण समाधान दिवस आयोजित किया गया। जिलाधिकारी ने जनता की समस्याओं को बहुत ही गंभीरता के साथ सुनने के उपरांत विभागीय अधिकारियों के माध्यम से मौके पर ही उनका निराकरण करने के संबंध में संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि कोई भी फरियादी समस्या के समाधान के उद्देश्य ही सरकारी कार्यालय में आता है इसलिए जनता की समस्या का समाधान करना हम सबके लिए सर्वोपरि है कोई भी फरियादी तहसील दिवस या किसी भी कार्यालय से निराश होकर नहीं जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि पारदर्शिता के आधार पर संबंधित को नियमानुसार न्याय दिया जाए जब तक फरियादी द्वारा की गई शिकायत के समाधान से संतुष्ट नहीं हो जाए तब तक शिकायत का समाधान नहीं माना जाएगा। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि शासन द्वारा संचालित समस्त जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ जन-जन तक जनपद के हर पात्र लाभार्थी तक पहुंचना चाहिए। संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर कुल 162 शिकायतें प्राप्त हुई जिसमें 15 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया गया। उन्होंने कहा कि शेष शिकायतों के निस्तारण हेतु स्थलीय निरीक्षण कर शिकायतों का गुणवत्ता के साथ 1 सप्ताह के अंदर ही निस्तारण कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि प्राप्त शिकायतों का निस्तारण गुणवत्तापूर्ण किया जाए। इस अवसर पर सांसद प्रतिनिधि रिया शाक्य, सीएमओ डॉ अर्चना श्रीवास्तव, सीओ, एसडीएम, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, परियोजना निदेशक पीडी, जिला पूर्ति अधिकारी, सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
ए, के,सिंह सवांददाता जनपद औरैया

चौ0 सुघर सिंह पब्लिक स्कूल में लगा चार दिवसीय समर कैम्प*

*चौ0 सुघर सिंह पब्लिक स्कूल में लगा चार दिवसीय समर कैम्प*

जसवंतनगर:- चौ0 सुघर सिंह पब्लिक स्कूल में बच्चों की छुट्टियों से पहले समर कैम्प का आयोजन किया गया। इसकी जानकारी कॉलेज के प्रबंध निदेशक अनुज मोंटी यादव ने देते हुए बताया कि स्कूल में नर्सरी से कक्षा आठ तक के सभी बच्चों के लिए छुट्टी करने से पहले चार दिन के लिए समर कैम्प लगाया गया। जिसमें बच्चों ने आर्ट क्राफ्ट, योगा, संगीत, डांस, जूनियर मास्टर सेफ, जी के क्विज, स्टोरी टेलिंग, इंडोर, आउटडोर, पूल पार्टी जैसी कई और गतिविधियों में जोश और उत्साह से भाग लिया । जिसमें चार दिन भिन्न भिन्न गतिविधियों में बच्चे ने भरपूर आनंद लेने के साथ विभिन्न कलाओं में पारंगत भी हुए । इस कैम्प में न सिर्फ स्कूल के बच्चों को भाग लेने का मौका मिला बल्कि जो भी बच्चा इस कैम्प में शामिल होना चाहता था उन्होंने भी इसमें फ्री रेजिस्ट्रेशन पाकर खूब आनंद लिया । चार से पंद्रह साल तक के इन बच्चों ने इस कैम्प में आनंद लेने के साथ साथ एक्टिविटी के माध्यम से कई अच्छी चीजें भी सीखी। शनिवार को कैम्प में सर्टीफ़िकेट देने के बाद सफलता पूर्वक समापन किया गया। कैम्प के बाद बच्चों का हॉलिडे होमवर्क दिया गया। इस मौके पर अनुज यादव ने कहा कि जसवंतनगर जैसे छोटे कस्बे में कॉलेज के प्रबन्धन और अध्यापिकाओं द्वारा इन छोटे बच्चों के लिए समर कैम्प लगाने का निर्णय लेना बहुत सराहनीय कदम रहा और इसके लिए समस्त स्टाफ बधाई का पात्र है। छोटे से कस्बे में पढ़कर यदि बच्चे इन सब तालीमो को भी सीखते है और उनका आनंद लेते है तो यह निश्चित रूप से किसी भी विद्यालय के लिए जीत के समान है। क्योंकि विद्यालय का प्रथम उद्देश्य है कि उसके सभी बच्चों को वह माहौल मिल सके जिससे वह अपने दौर के अन्य बच्चों से पिछड़ न सके और बेहतर आत्मविश्वास के साथ कदम से कदम मिलाकर चल सके। यह बहुत ही चुनौतीपूर्ण रहता है कि छोटे से कस्बे में बच्चों को वह माहौल दिया जा सके जिससे उनमें यह आत्मविश्वास पैदा हो। इस समर कैम्प को लगाने का उद्देश्य विद्यालय की टीम ने बखूबी पूरा किया है।
इस समर कैम्प की धूम पूरे शहर में रही और यह प्रतिदिन ही चर्चा का विषय रहा और हर दिन बच्चों की संख्या बढ़ती ही गई। इस मौके पर प्रधानाचार्य विशुन दयाल प्रजापति, गौरव भदौरिया, गीता यादव, संदीप पांडेय एवं समस्त स्टाफ उपस्तिथ रहा।