Monday , October 28 2024

Editor

औरैया, तहसील दिवस में सभासद प्रतिनिधि ने सफाई की समस्या को लेकर एसडीएम को दी लिखित शिकायत*

*औरैया, तहसील दिवस में सभासद प्रतिनिधि ने सफाई की समस्या को लेकर एसडीएम को दी लिखित शिकायत*

*अटसू,औरैया।* नगर पंचायत अटसू के श्री नगर वार्ड के सभासद प्रतिनिधि प्रेम शंकर सक्सेना ने तहसील दिवस में लिखित शिकायत देकर एसडीएम महोदय को बताया की नगर पंचायत अटसू में अधिशाषी अधिकारी कृष्ण प्रताप सरल विकाश कार्यों में रुचि नहीं लेते। इतना ही नहीं सफाई अभियान जैसे मुद्दे में भी रुचि नहीं ले रहे हैं। जब भी मेरे द्वारा कोई भी शिकायत दी जाती है। तो अधिशाषी अधिकारी कृष्ण प्रताप सरल संबंधित विभाग और अधिकारी को गलत आख्या लगाकर भेज देते है। जबकि इनके द्वारा किसी भी शिकायत का निराकरण नहीं किया जाता है। ये प्रक्रिया काफी समय से चल रही है। उन्होंने शिकायत में कई बिंदुओं को भी दर्शाया जिनकी शिकायत पहिले भी कर चुके है। उन्होंने संबंधित अधिकारियों से उचित कार्यवाही करने का निवेदन किया जिससे जनता को उनके अधिकारों का सही लाभ मिल सके।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

औरैया, रजवाह फफूंद में मृत गौवँश को टुकड़े करके बहाने का आरोप ,ग्रामीणों ने किया हंगामा*

*औरैया, रजवाह फफूंद में मृत गौवँश को टुकड़े करके बहाने का आरोप ,ग्रामीणों ने किया हंगामा

*फफूंद,औरैया।* क्षेत्र के फफूंद रजवाह में दो दिन से फंसे एक मृत गौवंश को सिचाई बिभाग के ठेकेदार ने टुकड़े करके उसी पानी मे बहा दिया जानकारी पर पहुंचे रजवाह सचिव और ग्रामीणों ने इसको लेकर हंगामा काटा।मृत गौवंश के साथ क्रूरता को लेकर रजवाह के अध्यक्ष व सचिव ने मुख्यमंत्री को शिकायती पत्र भेजकर कार्यवाही की मांग की है। फफूंद रजवाह में गांव सल्हूपुर के कुलाबा नम्बर 33,34 के बीच बुधवार दोपहर से एक मृत गौवंश का शव फंसा हुआ था जिसकी बजह से पानी भी आगे नही बढ़ रहा था।जिसकी सूचना ग्रामीणों ने सिंचाई बिभाग को दी तो सिंचाई विभाग का ठेकेदार गौवंश के शव को हटाने के लिए मजदूरों के साथ वहां पहुंच गया और शव को बाहर न निकालकर राजवाह में ही बहा दिया।यह देख वहां मौजूद ग्रामीण हंगामा करने लगे ग्रामीणों का आरोप था कि ठेकेदार ने गौवंश के शव को बाहर नही निकाला बल्कि उसके टुकड़े करके पानी मे ही बहा दिया।मौके पर रजवाह सचिव दिनेश दोहरे भी पहुंच गये और रजवाह अध्यक्ष गिरधर भक्त मिश्र व बिभाग के अधिकारियों को सूचना दी।रजवाह अध्यक्ष ने बताया कि उन्होंने इसकी शिकायत मुख्यमंत्री से की है।वहीं दिबियापुर सिंचाई खंड के सहायक अभियंता तृतीय दिनेश चंद्र का कहना था कि पशु का शव बुरी तरह गल गया था ठेकेदार ने उसको बाहर निकाल कर गड्ढे मे क्यों नही दफनाया इसको लेकर जांच की जा रही है दोषी पाए जाने पर कार्यवाही की जाएगी।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

इटावा , लॉयन सफारी की शान और 9 शेरों के पिता’शेर’ की तबीयत बिगड़ी,कैंसर रोग से पीड़ित होने की आशंका,

इटावा *लॉयन सफारी के राजा “शेर”हुए बीमार हालत बिगड़ी*

● लॉयन सफारी की शान और 9 शेरों के पिता’शेर’ की तबीयत बिगड़ी,कैंसर रोग से पीड़ित होने की आशंका,

इटावा। इटावा लॉयन सफारी उत्तर प्रदेश का एक बड़ा पर्यटन स्थल बन चुका है,यहां देश-विदेश से लोग शेरों को देखने के लिए आते हैं। इटावा लायन सफारी पार्क में अब तक कुल 18 शेर हैं जिनमें 8 मेल और 10 फीमेल हैं।
इटावा लॉयन सफारी पार्क की शान कहे जाने वाले “मनन” नाम का शेर जिसकी उम्र 14 वर्ष हो चुकी है,आज कल गंभीर बीमारी से जूझ रहा है


शेर मनन के कूल्हे ‘हिप्स’ में दो-तीन साल पहले एक गांठ हो गई थी,जोकि अब बड़ी हो चुकी है और वह अब घाव में तब्दील हो चुकी है। मनन बीमार होने के कारण ठीक से भोजन भी नहीं कर पा रहा है और चलने फिरने में भी असमर्थ होने लगा है।
मनन नाम के इस शेर का जन्म जन्म 18 फरवरी 2008 को हुआ था,उसे 11 अप्रैल 2014 को गुजरात के जूनागढ़ सक्कर बाग जूलॉजिकल पार्क से इटावा लॉयन सफारी पार्क में लाया गया था। मनन शेर और जेसिका नामक शेरनी की जोड़ी ने सफारी प्रजनन केंद्र में बड़ा योगदान दिया है।
शेर मनन और शेरनी जेसिका से 8 शेरों का जन्म हो चुका है और शेर मनन व शेरनी जेनिफर से ‘केसरी’ नामक शेर का जन्म हुआ था,इस प्रकार शेर मनन 9 शेरों का पिता बन चुका है। गंभीर बीमारी से जूझ रहे शेर मनन के घाव का सैंपल इंडियन वेटरनरी रिसर्च इंस्टिट्यूट में भेजा गया है। कानपुर जू के डॉक्टरों की देखरेख में इसका इलाज चल रहा है। चिकित्सक उसे कैंसर होने की आशंका जता रहे हैं,हालांकि रिपोर्ट आने के बाद ही इसकी पुष्टि हो सकेगी।
डिप्टी डायरेक्टर एके सिंह ने बताया कि लॉयन सफारी में शेर मनन ने 9 बच्चों के जन्म देकर बड़ा योगदान दिया है और उसकी बीमारी से सफारी प्रशासन चिंताग्रस्त है। आईवीआरआई की रिपोर्ट के बाद ही सही जानकारी प्राप्त हो पाएगी। हालांकि उसका इलाज डॉक्टरों के द्वारा सुचारू रूप से की जा रही है।
डिप्टी डायरेक्टर एके सिंह ने बताया कि “मनन” देखने से ही अस्वस्थ दिखाई दे रहा है और भोजन की खुराक भी बहुत कम हो गई,चलने फिरने में भी उसे बहुत दिक्कत हो रही है। वर्ष 2019 में डॉक्टर का एक पैनल आया था जिसने द्वारा उसकी गांठ की चेकिंग कीगई थी। उस वक्त कोविड के कारण उसकी सर्जरी नहीं हो सकी थी,अब वह गांठ बड़ी हो चुकी है।

इटावा, जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय पर पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी जी प्रतिमा को माल्यार्पण कर उनकी पुण्यतिथि पर एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया।

*इटावा* आज दिनांक 21 मई 2022 में जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय पर पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी जी प्रतिमा को माल्यार्पण कर उनकी पुण्यतिथि पर एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया।
गोष्ठी को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष मलखान सिंह यादव ने कहा पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी जी एक दूरदर्शी नेता थे उनकी नीतियों ने आधुनिक भारत का निर्माण किया देश के युवा प्रधानमंत्री ने युवाओं को 18 वर्ष की उम्र में वोट देने का अधिकार देने का काम किया उन्होंने महिलाओं को सशक्त करने के लिए स्थानीय निकाय चुनाव में आरक्षण देने का काम किया तथा शिक्षा के क्षेत्र में गांव के बच्चों को अच्छी शिक्षा मिले इस सोच के साथ राजीव जी ने जवाहर नवोदय विद्यालयों की नींव डाली। आज इन विद्यालयों में लगभग दो लाख बच्चे शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं।
शहर अध्यक्ष पल्लव दुबे ने कहा पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी जी ने आधुनिक भारत की नीव रखने का काम किया उन्हें कंप्यूटर क्रांति ,दूरसंचार एवं सूचना तकनीकी का जनक कहा जाता है उन्होंने पंचायती राज व्यवस्था लागू करने के लिए 73वें संविधान संशोधन के द्वारा राज्यों में 5 वर्ष में पंचायत के चुनाव कराने के लिए बाध्य किया।
गोष्ठी में प्रमुख रूप से मोहम्मद राशिद खान कोमल सिंह कुशवाहा संजय तिवारी संजय दोहरे वाचस्पति दुबे महेश कटारे शहनाज मंसूरी सरवर अली आर्यन दुबे दी अंशु पांडे आदि लोग उपस्थित रहे।

औरैया, वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित वार्षिक परीक्षा फल पाकर छात्र/ छात्राओं के चेहरे खुशी से खिल उठे*

*औरैया, वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित वार्षिक परीक्षा फल पाकर छात्र/ छात्राओं के चेहरे खुशी से खिल उठे*

*० प्रधानाध्यापक ने कक्षा में अच्छे अंक पाने वाले छात्र/छात्राओं को शील्ड व मेडल देकर सम्मानित किया।*

*० पुरस्कार व सम्मान से छात्र-छात्राओं का पढ़ाई के प्रति बढ़ती है रुचि – आसिफ सिद्दीकी*

 

*फफूंद,औरैया।* आज दिन शनिवार को विकास खंड भाग्यनगर की ग्राम पंचायत फफूंद देहात के ग्राम फक्कडपुर में स्थित मां सरस्वती शिक्षा निकेतन स्कूल का वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित किया गया जिसमे छात्र/ छात्राओं को परीक्षा फल के साथ शील्ड व मेडल देकर सम्मानित किया गया जिसमे कक्षा एक से काव्या, निशांत, परी, कक्षा दो से नितिन कुमार,अंश कुमार, रामजी, कक्षा तीन से सोनाली, साधना, कक्षा चार से रोली, निमृता, हर्षित कुमार, कक्षा पांच से प्राची राजपूत, तनु राजपूत, आर्यन पाल,कक्षा छह से उत्कर्ष राज, रोहित कुमार, हिमांशु कुमार, कक्षा सात से अंजेश कुमारी, डोली राजपूत, ज्योति कुमारी, कक्षा आठ से निव्या राज, मोहित राजपूत चांदनी कुमारी, लक्ष्मी कुमारी,आदि छात्र/ छात्राओं ने कक्षा में स्थान मिलने पर चेहरे खुशी से खिल उठे इस मौके पर सोशल वेलफेयर कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष आसिफ सिद्दीकी प्रदेश उपाध्यक्ष अफजल खान, प्रदेश संगठन सचिव रामकिशोर जी प्रधानाध्यापक अखिलेश पाल सहित विद्यालय का समस्त स्टाफ मौजूद रहा इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष आसिफ सिद्दीकी ने कहा कि पिछले दो वर्षो से जिस प्रकार कोरोना महामारी की वजह से विद्यालय बंद रहे छात्र/छात्राओं की पढ़ाई सुचारू रूप से नहीं हो सकी जिससे छात्र-छात्राओं के मानसिक विकास में कमजोरी आई फिर भी आज के परीक्षा परिणाम को देखकर ऐसा नही लगा उन्होंने परीक्षा में अच्छे अंक पाने वाले छात्र छात्राओं का शील्ड व मेडल देकर सम्मान किया उन्होंने कहा सम्मान व पुरस्कार से छात्र-छात्राओं के अंदर पढ़ाई के प्रति रुचि बढ़ती है उन्होंने समस्त छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की उन्होंने विद्यालय के समस्त छात्र-छात्राओं से पढ़ाई में मन लगाकर पढ़ने को कहा क्योंकि आप ही देश के भविष्य है इस मौके पर शैक्षणिक इंचार्ज शिव कुमार जी, उप प्रधानाध्यापक सोनू पाल, नरेंद्र पाल , अब्दुल अंसारी, नीलेश कुमार, रामसेवक, तार बाबू, धीर सिंह, लकी कुमार, सहित विद्यालय का समस्त स्टाफ मौजूद रहा

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

औरैया, माधव हैप्पी ओल्ड एज होम में,योग मेला महोत्सव का शुभारंभ-जिला अधिकारी*

*औरैया, माधव हैप्पी ओल्ड एज होम में,योग मेला महोत्सव का शुभारंभ-जिला अधिकारी*

*औरैया।* आज दिन शनिवार को माधव हैप्पी ओल्ड एज होम आने पुर औरैया में योग मेला महोत्सव का शुभारंभ माननीय जिला अधिकारी महोदय मुख्य विकास अधिकारी महोदय खंड विकास अधिकारी ग्राम विकास अधिकारी महोदय एवं ऑक्सफोर्ड शिक्षा प्रसार संस्थान के निदेशक श्री राजवर्धन शुक्ल जी द्वारा योग कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया इसी अवसर पर योग के आए एक्सपर्ट टीम द्वारा वृद्धजनों को उनकी उम्र के अनुसार कई आसन व प्राणायाम करवाया इसी बीच संस्था निदेशक जी ने एक ऐसा योगासन खोजा है जो वृद्धजनों के स्वास्थ्य के लिए अति उपयोगी होगा उन्होंने उस आसन का नाम लॉफिंग आसन रखा उसके साथ में महोदय जी ने 3 आसन और सिखाएं जो कि उनके बचपन में विद्यालय के योगा शिक्षक सिखाते थे उनको भी उन्होंने प्रारंभ रखने की बात रखी कार्यक्रम में मुख्य अतिथि माननीय जिलाधिकारी श्री प्रकाश चंद्र श्रीवास्तव जी ने कहा कि यदि आप सभी वृद्ध माता-पिता योग करते रहेंगे तो आप निरोग रहेंगे और कहा कि जब हम आप लोगों के चेहरे पर खुशी देखते हैं तो मेरा मन अति प्रफुल्लित हो जाता है और यह बात कहते हुए वह भावुक हो उठे और उन्होंने कहा यदि मेरे साथ कुछ अच्छा होता है तो ईश्वर की मर्जी से ही होता है और यदि मेरे साथ कुछ अच्छा नहीं होता है तो वह भी ईश्वर की मर्जी से ही होता है उन्होंने कहा कि मनुष्य कर्म योनि बाकी सारी जातियां भोग योनि है इसी के साथ कार्यक्रम में उपस्थित प्रोजेक्ट हेड संकट मोचन जी, नरेंद्र पाल, हिमांशु मिश्रा शुशील कुमार विनोद कुमार दुबे हरदीप विमलेश कुमार आदि लोग मौजूद रहे।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

इटावा, महेवा सामुदायक स्वास्थ्य केन्द्र पर जांच टीम देख चिकित्सकों में मचा हड़कम्प,

*केंद्रीय स्वास्थ्य जांच टीम ने सीएचसी का किया निरीक्षण*

● महेवा सामुदायक स्वास्थ्य केन्द्र पर जांच टीम देख चिकित्सकों में मचा हड़कम्प,

महेवा,इटावा। भारत सरकार की स्वास्थ्य एवम चिकित्सा जांच टीम ने जनपद में भ्रमण के दौरान महेवा सीएचसी और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बिजौली का औचक निरीक्षण किया है निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य विभाग के आलाअफसर सहित महेवा सीएचसी के अधीक्षक व स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे।
आपको बतादें कि महेवा सीएचसी और पीएचसी बिजौली का चयन पूर्व से ही कायाकल्प में किया गया है जिसके तहत शनिवार की दोपहर करीब दो बजे केंद्र सरकार की तीन सदस्यी टीम डॉ०डी एन गिरी रिसर्च आफिसर के नेतृत्व में डॉ०साकेत आंनद व डॉ०शुभम जैन टेक्निकल आफिसर ने सयुंक्त रुप से दोनों अस्पतालों में लेबर रूम,बॉर्ड,ओपीडी और,
टी बी,फायलेरिया,लेब कुष्ठ कार्यक्रम सहित अन्य सभी कार्यक्रमो का स्थलीय निरीक्षण करते हुए जानकारियां हासिल कीं।
वहीँ निरीक्षण के दौरान जांच टीम ने चिकित्सालय में साफ सफाई,पेयजल व्यवस्था आदि पर सन्तोष व्यक्त किया ।
इस अवसर पर उपमुख्य चिकित्साधिकारी डॉ० महेशचंद्रा,नीरज दुबे, डीएमओ,डीपीएम संदीप दीक्षित,चन्द्र पाल, सीएचसी अधीक्षक डॉ० गौरव त्रिपाठी,बीपीएम डॉ०दिलीप अग्रहरि, फार्माशिस्ट पंकज कटियार,सुधा,मधु मालिनी,मंजू स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे।

रजत तिमोरी की रिपोर्ट

इटावा,जनपद के सभी स्वास्थ्य केन्द्रों पर मनाया गया खुशहाल परिवार दिवस

इटावा,जनपद के सभी स्वास्थ्य केन्द्रों पर मनाया गया खुशहाल परिवार दिवस

समय से परिवार नियोजन की सेवाओं को लोगों तक पहुंचाना हमारा दायित्व -डॉ बी एल संजय

समुदायो में परिवार नियोजन के प्रति जागरूकता लाने तथा स्वीकार्यता बढ़ाने के उद्देश्य से स्वास्थ्य विभाग की ओर से जिले के सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर शनिवार को खुशहाल परिवार दिवस का आयोजन किया गया।

सीएमओ डॉ भगवानदास ने बताया कि हर माह की 21 तारीख को सभी सीएचसी और पीएचसी पर खुशहाल परिवार दिवस का आयोजन किया जाता है। इसके तहत नव विवाहित दम्पति, उच्च जोखिम गर्भावस्था में रहीं महिलाओं और तीन से अधिक बच्चों वाले दम्पति की काउंसिलिंग कर परिवार नियोजन के साधन अपनाने के लिए प्रेरित किया जाता है |

अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी व नोडल अधिकारीडाॅ बीएल संजय ने बताया कि समय से परिवार नियोजन की सुविधाओं को लोगों तक पहुंचाना हमारा दायित्व है। इसके चलते ही हर महीने की 21तारीख को खुशहाल परिवार दिवस मनाया जाता है इसके तहत जिले के सभी ब्लाकों, शहरी क्षेत्र के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों (पीएचसी), हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर और सब-सेंटरपर खुशहाल परिवार दिवस का आयोजन किया गया। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य केंद्रों पर फैमिली प्लानिंग काउंसलर द्वारा महिलाओं को विस्तृत जानकारी दी जा रही है।इस दौरान महिलाओं को अंतरा का इंजेक्शन लगवाने के लिए प्रेरित करना, प्रसव के बाद लगने वाला पीपीआईयूसीडी, साप्ताहिक गर्भ निरोधक गोली छाया, कंडोम, ई-पिल्स, माला-एन की गोली बांटी जाती है और कापर-टी लगाया जाता है।
डॉ संजय ने कहा कि खुशहाल परिवार दिवस जैसे आयोजन को सफल बनाने में हमारे परिवार नियोजन परामर्शदाताओं की प्रमुख भूमिका रहती है। इनके द्वारा महिलाओं को परिवार नियोजन के स्थाई व अस्थाई संसाधनों के संदर्भ में विस्तृत जानकारी दी जाती है। महिलाओं द्वारा इन संसाधनों को अपनाए जाने में परिवार नियोजन परामर्शदाता प्रेरक कीभूमिका निभाते हैं।
महेवा ब्लाक की चकरपुर निवासी रूबी ने बताया कि खुशहाल परिवार दिवस पर काउंसलर अनुपमा ने परिवार नियोजन के स्थाई व अस्थाई साधनों के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी। मैंने उनके निर्देशन में छठवीं बार अंतरा इंजेक्शन की डोज ली और मुझे किसी भी तरह की अब तक कोई परेशानी नहीं हुई। बास्केट ऑफ च्वाइस में अंतरा मेरी पहली पसंद बना हुआ है।
जिला अस्पताल में भी खुशहाल परिवार दिवस मनाया गया, वहां पर जनपद निवासी शिवानी ने बताया कि काउंसलर प्रेमलता ने परिवार नियोजन संसाधनों के संदर्भ में विस्तृत जानकारी दीऔर मैंने परिवार नियोजन साधन के रूप में छाया को अपनाया।
फैमिली प्लानिंग लॉजिस्टिक प्रबंधक अमित विश्वकर्मा ने बताया – जनपद में पिछले माह आयोजित खुशहाल परिवार दिवस पर 222 महिलाओं ने माला-एन, 237 महिलाओं ने छाया, 55 महिलाओं ने अंतरा इंजेक्शन, 36 महिलाओं ने आईयूसीडी , 17 महिलाओं ने पीपीआईयूसीडी कोअपनाया और3684 पीस कंडोम के वितरित किये गए। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियानदिवस पर भी परिवार नियोजन का एक काउन्टर स्थापित किया जा रहा है, जिसमें गर्भवती को प्रसव पश्चात परिवार नियोजन पर परामर्श प्रदान किया जाएगा तथा महिलाओं के साथ आई अन्य महिला तीमारदार को परिवार नियोजन पर परामर्श तथा सेवाएं प्रदान की जायेंगी। काउन्टर पर अस्थायी तथा स्थाई परिवार नियोजन विधियों पर परामर्श प्रदान किया जाएगा |

भरथना पुलिस वाह-दलित परिवार ख़ूनमखून रिपोर्ट शून्य*

*भरथना पुलिस वाह-दलित परिवार ख़ूनमखून रिपोर्ट शून्य*

● घायल पीड़ितों ने आलाधिकारियों से लगाई उचित कार्यवाही की गुहार,

भरथना,इटावा। भरथना कोतवाली क्षेत्र के ग्राम असफपुर की किशोरी कु०कामिनी पुत्री अजब सिंह कठेरिया ने शनिवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री पुलिस महानिदेशक,केंद्रीय व राज्य अनुसूचित जाति व जनजाति आयोग सहित वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक और इटावा के सांसद प्रो०राम शंकर कठेरिया को सौंपे गये प्रार्थना पत्र में भरथना पुलिस की खराव कार्यशैली का खुलासा किया है।
गम्भीर घायल नावालिग किशोरी कु०कामिनी कठेरिया ने क्षेत्रीय सांसद प्रो०कठेरिया को बताया कि विगत 19 मई को वह अपने पिता जब सिंह कठेरिया के साथ अपनी भैंस और कुछ बकरियां चराते वक्त एक पेड़ की छाया में बैठी हुई थी। इसी बीच करीब साढ़े 4 बजे पडौसी गांव के नामजद दबंगों ने उस पर पेड़ से आम तोड़ने का झूठा आरोप लगाते हुए जाति सूचक गाली गलौज शुरू करदी जब उसके पिता अजब सिंह कठेरिया ने गाली देने से रोका तो दबंगों ने उसको व उसके पिता अजब सिंह को लाठी डंडों से पीटना शुरू कर दिया। पिटाई की खबर सुनकर घटना स्थल पर जब केंसर रोग से पीड़ित उसकी माँ आशा देवी, भाभी पूजा देवी,भतीजा रवि कठेरिया उन्हें बचाने पहुँचे तो दबंगों ने उन्हें भी लाठी डंडों और किसी धारदार हथियार से लगातार हमला करके सभी को गम्भीर रूप से घायल कर दिया।
घायल पीड़िता कु०कामिनी की मानें तो कमाल तब हो गया जब सभी घायलों ने भरथना कोतवाली में स्वम पहुँच कर नामजदों के विरुद्ध लिखित प्रार्थना पत्र सौंप कर उचित कार्यवाही की गुहार लगायी। लेकिन वाह भरथना पुलिस सभी घायलों को इलाज हेतु भरथना चिकित्सालय तो भेज दिया पर कार्यवाही के नाम पर इतिश्री कर मामला शून्य कर दिया। अब घायल किशोरी आलाधिकारियों और अपने समाज के सांसद के दरबार मे न्याय की गुहार लगाने पहुँची है।

रजत तिमोरी की रिपोर्ट

मैनपुरी ,  दिनदहाड़े पति ने पत्नी को दीवानी के गेट पर मारी गोली

मैनपुरी

दिनदहाड़े पति ने पत्नी को मारी गोली

पति- पत्नी के बीच पिछले डेढ़ वर्ष से चल रहा था विवाद

तारीख करने दीवानी जा रही थी विवाहिता

गोली मारकर भाग रहे आरोपी पति को पुलिस ने घेरकर किया गिरफ्तार

गम्भीर हालत में घायल विवाहिता को जिला अस्पताल में कराया गया भर्ती

थाना कोतवाली क्षेत्र दीवानी गेट के पास की घटना