Monday , October 28 2024

Editor

भरथना ,ग्रामीण कर रहे है बुलडोजर चलाने की मांग, हथनौली में भी चले बाबा का बुलडोजर*

*भरथना के हथनौली में भी चले बाबा का बुलडोजर*

● ग्रामीण दबंग भूमाफियाओं ने किया सरकारी तालाब,श्मशान घाट और सम्पर्क मार्ग पर अबैध कब्जा,

भरथना,इटावा। प्रदेश में बुलडोजर कार्यवाही मिशाल बनती जा रही है,अब ग्रामीण जनता भी अपने क्षेत्र की सरकारी भूमि के अबैध कब्जे हटबाने की सार्वजनिक मांग करने लगे हैं।
बीते दिन जिला प्रशासन के आदेश पर भरथना प्रशासन ने भरथना तहसील क्षेत्र के ग्राम विरोंधी में दो हैक्टेयर भूमि से कब्जा मुक्त कराया है जिसके लिए प्रशासन ने बाबा के बुलडोजर का उपयोग किया था। प्रशासन की उक्त कार्यवाही के चलते क्षेत्र के ग्राम हथनौली के दर्जनों ग्रामीणों ने शनिवार को संयुक्त रूप से प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की और उनके द्वारा जारी बुलडोजर कार्यवाही की जमकर प्रशंसा करते हुए अपने गांव में भी बाबा का बुलडोजर चलवाये जाने की पुरजोर मांग की है।
गांव निबासी महेश चंद्र,राम अवतार,जनवेद सिंह,राजीब यादव,मालती देवी,ऊषा देवी,हीरा सिंह,अरुण कुमार आदि ने बताया कि उनकी ग्राम पंचायत हथनौली में गांव क्षेत्र के दबंग भूमाफियाओं ने गांव के तालाब संख्या 404 रकबा 38 डेसीमिल लगभग ढ़ी बीघा पर अबैध कब्जा कर चबूतरा व आवास बना लिए हैं जबकि तालाब का रकबा शून्य के बराबर रह गया है जिसमे धूल उड़ रही है और तालाब का स्वरूप नष्ट कर दिया गया है। ग्रामीणों ने बताया इतना ही नही दबंग भूमाफियाओं ने मवेशी के श्मशान घाट संख्या 578 रकबा एक हैक्टेयर भूमि को अपनी निजी भूमि में सामिल कर अबैध रूप से कब्जा कर लिया है,वर्तमान में दबंग भूमाफियाओं द्वारा उक्त भूमि में अपनी फसलें जोत बोकर अबैध धन अर्जित कर रहे हैं। ग्रामीणों के अनुसार पूर्व की सरकारों में ऐसे तमाम भूमाफियाओं ने गांव से पुराने पैतृक गांव तक जाने बाले सम्पर्क मार्ग संख्या 392 रकबा 80 कड़ियां यानी 10 मीटर चौड़े मार्ग होना चाहिए था पर दबंगों ने अबैध रूप से बिठा,घूरा,कूड़ा और झौपड़ियां रख कर कब्जा कर लिया है जिसके कारण उक्त सम्पर्क मार्ग सकरा हो कर रह गया है। ग्रामीणों ने बताया उक्त सरकारी भूमियों को कब्जा मुक्त कराने के लिए दर्जनों ग्रामीणों द्वारा पूर्व की सरकारों में तैनात अधिकारियों को सैकड़ों प्रार्थना पत्र सौंप कर उक्त सरकारी भूमि को कब्जा मुक्त कराने की गुहार लगाई जा चुकी है,लेकिन पूर्व की सरकारों के अधिकारियों ने ग्रामीणों की इस समस्या के निस्तारण हेतु अब तक कोई कार्यवाही नही की,अब ग्रामीणों को वर्तमान प्रदेश की सरकार और प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर उम्मीद की किरण जागी है कि जल्द ही उनके गांव में बाबा का बुलडोजर चल सकेगा। और गांव का तालाब मवेसी श्मशान घाट सहित सम्पर्क मार्ग अपना स्वरूप बापस ले सकेगा।

रजत तिमोरी की रिपोर्ट

इटावा, जिला सेवायोजन कार्यालय पर रोजगार मेले का आयोजन

इटावा उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वकांक्षी योजना रोजगार मेला के जरिए युवाओं को ज्यादा से ज्यादा रोजगार देने के लक्ष्य में पक्का तालाब स्थित जिला सेवायोजन कार्यालय पर रोजगार मेले का आयोजन किया गया जिसमें 13 कंपनियों ने भाग लिया और 311 बेरोजगार युवकों को नौकरी दी गई अभ्यार्थी रोजगार मेले में ऑनलाइन ऑफलाइन दोनों तरीके से भाग ले सकते हैं उन्हें अपना बायोडाटा शैक्षिक प्रमाणपत्रों के साथ रोजगार मेले में साक्षात्कार के लिए उपस्थित होना पड़ेगा जिला सेवायोजन अधिकारी सचिन कुमार ने इटावा दर्पण से स्पेशल बातचीत में बताया कि दूसरा रोजगार मेला 26 मई को आईटीआई परिसर में आयोजित किया जाएगा एवं तीसरा रोजगार मेला 30 मई को ऑनलाइन रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा

इटावा, *विधान सभा की सम्मानित जनता और सम्मानित कार्यकर्ताओं को मेरी गतिविधिओं को जानने का पूरा हक

इटावा, *विधान सभा की सम्मानित जनता और सम्मानित कार्यकर्ताओं को मेरी गतिविधिओं को जानने का पूरा हक है दिनांक 18 मई से मैं आपके बीच नहीं हूं इसका कारण यह है कि विधानसभा मंडप में दिनांक 20 मई को प्रबोधन कार्यक्रम था एवं 23 मई से 31 मई तक विधानसभा सत्र रहेगा चूंकि आप सभी सम्मानित* *मतदाताओं कार्यकर्ताओं और सहयोगियों ने अपनी आवाज विधानसभा में उठाने के लिए अपनी सहमति दी है इसलिए इसलिए विधानसभा की समस्त कार्यवाहियों में मेरा उपस्थित होना अनिवार्य है।*
*क्षेत्र के समग्र विकास हेतु मुख्य बिंदुओं- सामाजिक उन्मूलन, कानून व्यवस्था, शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, परिवहन, असिंचित भूमि आदि समस्याओं को  शासन के समक्ष प्रस्तुत करना* *जिससे कि क्षेत्र के विकास को नई दिशा दी जा सके।*
*हाँ इस समय अंतराल के दौरान आपको असुविधा हो सकती है जिसके लिए मैं आपसे क्षमा प्रार्थी हूँ ।*
*यदि फिर भी किसी भी सम्मानित साथी और कार्यकर्ता को आवश्यकता हो तो हमारे विधायक प्रतिनिधि जीतू ठाकुर से मिल कर अपनी समस्या का निस्तारण करा सकते हैं। सदन के प्रथम सत्र की कार्यवाही समाप्त होने के बाद मैं आप सभी के बीच उपस्थित रहूंगा।*
*आप सभी की अपेक्षाओं और उम्मीदों की आवाज को बुलंद करने जी जिम्मेदारी को सत्यनिष्ठा से निर्वाहन करूँगा।-                                            राघवेन्द्र सिंह एडवोकेट विधायक भर्थना*

इटावा, पानी नहीं केवल स्तनपान’ अभियान चलेगा 30 जून तक

पानी नहीं केवल स्तनपान’ अभियान चलेगा 30 जून तक

मां का पहला पीला गाढ़ा दूध बढ़ाता है प्रतिरोधक क्षमता

 

।इटावा शिशु के लिए मां का दूध अमृत के समान होता है। इसलिए 6 माह तक के शिशुओं को केवल स्तनपान कराएं। यह कहना है जिला कार्यक्रम अधिकारी (अतिरिक्त प्रभार) सूरज सिंह का। डीपीओ ने बताया कि हर मां स्तनपान कराने के प्रति जागरूकता पैदा करने के लिए बाल विकास सेवा योजना विभाग की ओर से 10 मई से 30 जून तक ‘पानी नहीं केवल स्तनपान’ अभियान चल रहा है।
डीपीओ ने कहा कि मां का पहला गाढ़ा पीला दूध को कोलेस्ट्रम कहते हैं। यह शिशु को कई बीमारियों से बचाता है। साथ ही रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाता है। उन्होंने बताया कि अभियान की सफलता के लिए स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, ग्राम विकास विभाग,पंचायती राज विभाग, बेसिक शिक्षा विभाग, खाद्य एवं रसद विभाग,जनप्रतिनिधियों तथा डेवलपमेंट पार्टनर्स के सहयोग से सहयोग लिया जा है।


सीडीपीओ उत्तम कुमार ने बताया कि जनपद में सभी आंगनवाड़ी अपने-अपने क्षेत्र में जाकर धात्री महिलाओं को स्तनपान संबंधित जानकारियां दे रही हैैं जिससे स्तनपान के प्रति महिलाएं जागरूक हों। उन्होंने बताया कि शिशु की 6 माह की आयु तक केवल स्तनपान उसके जीवन की रक्षा के लिए अत्यंत आवश्यक है। परंतु समाज में प्रचलित विभिन्न मान्यताओं व मिथकों के कारण छ: माह तक केवल स्तनपान सुनिश्चित नहीं हो पाता बल्कि परिवार के सदस्यों द्वारा शिशु को घुट्टी,शहद,चीनी का घोल पानी आदि का सेवन करा दिया जाता है। जिसके कारण शिशु कई प्रकार के संक्रमण से संक्रमित होता है। जिससे शिशु के स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ता है और उसका विकास बाधित होता है।
उन्होंने बताया कि 6 माह से पूर्व शिशु को किसी भी तरह का न तो ऊपरी आहार की आवश्यकता होती है और न पानी की क्योंकि 6 माह तक मां का दूध शिशु के लिए संपूर्ण आहार होता है। इसीलिए धात्री महिलाओं को शिशु को स्तनपान सुनिश्चित कराना आवश्यक है। गर्मियों में शिशु को केवल स्तनपान संबंधी व्यवहार सुनिश्चित कराने हेतु 10 मई से 30 जून तक इस अभियान के तहत धात्री महिलाओं को जागरूक किया जाएगा और उन्हें स्तनपान के संदर्भ में विस्तृत जानकारी भी दी जाएगी। जिससे केवल स्तनपान की दर में वृद्धि होने के अपेक्षित परिणाम प्राप्त होने के साथ ही शिशु मृत्यु दर में भी सुधार लाया जाएगा।

‘पानी नहीं केवल स्तनपान’ क्यों आवश्यक है-
नवजात शिशु के लिए पीला गाढ़ा (कोलेस्ट्रम) चिपचिपा युक्त दूध सर्वोत्तम आहार होता है। जो उसे कई बीमारियों से बचाता है।
6माह तक शिशु को केवल स्तनपान कराएं इसके अतिरिक्त कोई आहार व तरल न दें।
मां के दूध से बच्चे का स्वास्थ्य अच्छा रहता है और वह बीमारियों से दूर रहता है।
स्तनपान कराने वाली महिलाओं को स्तन कैंसर जैसी बीमारियां नहीं होती।
स्तनपान कराने वाली महिलाएं खूब पानी पिएं व अपने आहार में तरल पदार्थों का सेवन करें।
मां स्तनपान कराती है तो शिशु मानसिक रूप से संतुष्ट व स्वस्थ रहता है।
6 माह तक शिशु को पानी नहीं देना चाहिए,क्योंकि मां के दूध में 10% पौष्टिक तत्व के

औरैया, रैली निकाल यातायात नियमों के लिए किया जागरूक*

*औरैया, रैली निकाल यातायात नियमों के लिए किया जागरूक*

*रुरुगंज,औरैया।* सड़क के सबसे बड़े दुश्मन चार है नशा, नींद, रफ्तार और अधिक भार। उक्त नारे के साथ आज कस्बा रुरुगंज के जिला पंचायत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रुरुगंज में विद्यालय के छात्र छात्राओं ने सड़क सुरक्षा को लेकर जागरूकता प्रभात फेरी। रैली में शामिल छात्र छात्राओं ने लोगों को जानकारी देते हुए कहा बहुत धीमी गति से चलाएं दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग करे, चार पहिया वाहन में सीट बेल्ट अवश्य लगाएं और वाहन की गति धीमी रखें जो आप अपने आप को और अपने परिवार को भी सुरक्षित रख सकते हैं। दो पहिया वाहन पर दो से अधिक व्यक्ति ने बैठे हैं वह अनमोल पर समय पर का प्रयोग करें। इसी के साथ विद्यालय के प्रधानचार्य दुर्गा चरण ने सभी छात्र छात्राओं को शपथ दिलाई। जागरूकता अभियान में बच्चों के साथ विद्यालय के शिक्षक कृष्ण मुरारी बिंद, राजेन्द्र कुमार, जयप्रकाश, गौरव प्रताप सिंह, नृपेंद्र सिंह, शालिनी देवी, सूरज कुमार, अखिलेश कुमार दीक्षित, रहमान कुरैशी, नरेश, प्रबल प्रताप, सत्यप्रकाश आदि मौजूद रहे।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

औरैया, नायब तहसीलदार ने किया गौशाला का किया निरीक्षण, परखी व्यवस्था*

*औरैया, नायब तहसीलदार ने किया गौशाला का किया निरीक्षण, परखी व्यवस्था*

*फफूंद,औरैया।* नायक तहसीलदार पवन कुमार ने शुक्रवार को कस्बा के मोतीपुर मोहल्ला में बनी गौशाला का औचक निरीक्षण किया। मौजूद कर्मचारियों का आवाश्यक निर्देश दिए।निरीक्षण के दौरान उन्होंने मवेशियों के बैठने के हाल, भूसा स्टॉक, पानी की व्यवस्था सहित उनकी संख्या व बिजली व्यवस्था देखी। उन्होंने मौजूद कर्मचारियों से जानकारी की। निर्देश दिए कि गोशाला में साफ-सफाई व मवेशियों के भोजन पानी में लापरवाही न बरती जाए। साथ ही प्रतिदिन उनका स्वास्थ्य परीक्षण भी कराए जाए। उन्होंने कहा कि डंप गोबर को जल्द बिक्री कर उससे होने वाली आय को गोशाला में खर्च करने के निर्देश दिए। गौसेवक मुकेश राजपूत ने बताया कि 54 गौवंश है। तथा मुझे मिलाकर तीन लोग दो शिफ्ट में कार्य करते हैं। इस मौके पर लिपिक रिजवान व अवनीश मौजूद रहे।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

औरैया,गर्मी में पशुओं की विशेष देखभाल जरूरी- पशुपालन वैज्ञानिक*

*औरैया,गर्मी में पशुओं की विशेष देखभाल जरूरी- पशुपालन वैज्ञानिक*

*औरैया।* कृषि विज्ञान केंद्र ग्वारी अछल्दा के पशुपालन वैज्ञानिक बृज विकाश सिंह ने बताया कि गर्मी में पशुपालन करते समय पशुओं की विशेष देखभाल की जरुरत होती है क्योकि बेहद गर्म मौसम में, जब वातावरण का तापमान ‍ 42-48 ° सेंटीग्रेट तक पहुँच जाता है और गर्म लू के थपेड़े चलने लगतें हैं तो पशु दबाव की स्थिति में आ जाते हैं। इस दबाव की स्थिति का पशुओं की पाचन प्रणाली और दूध उत्पादन क्षमता पर उल्टा प्रभाव पड़ता है। गर्मी में पशुपालन करते समय नवजात पशुओं की देखभाल में अपनायी गयी तनिक सी भी असावधानी उनकी भविष्य की शारीरिक वृद्धि , स्वास्थ्य , रोग प्रतिरोधी क्षमता और उत्पादन क्षमता पर स्थायी कुप्रभाव डाल सकती है। इस मौसम में पशुओं को भूख कम लगती है और प्यास अधिक, इस लिए पशुओं को पर्याप्त मात्रा में दिन में कम से कम तीन बार पानी पिलाना चाहिए। जिससे शरीर के तापक्रम को नियंत्रित करने में मदद मिलती है। इसके अलावा पशु को पानी में थोड़ी मात्रा में नमक एवं आटा मिलाकर पानी पिलाना चाहिए।पर्याप्त मात्रा में साफ सुथरा ताजा पीने का पानी हमेशा उपलब्ध होना चहिये।पीने के पानी को छाया में रखना चाहिये।पशुओं से दूध निकालनें के बाद उन्हें यदि संभव हो सके तो ठंडा पानी पिलाना चाहिये। गर्मी में 3 – 4 बार पशुओं को अवश्य ताजा ठंडा पानी पिलाना चहिये। पशु को प्रतिदिन ठण्डे पानी से भी नहलाने की सलाह दी जाती है।भैंसों को गर्मी में 3-4 बार और गायों को कम से कम 2 बार नहलाना चाहिये ।पशुओं को नियमित रूप से खुरैरा करना चाहिये। पशुओं को सुबह नौ बजे के पूर्व और सायं पांच बजे के बाद ही चराना चाहिए, पशु बाड़े को ठंडा रखें संभव हो तो बाड़े में पंखे की व्यवस्था करें, गर्मी के मौसम में दुग्ध उत्पादन एवं पशु की शारीरिक क्षमता बनाये रखने की दृष्टि से पशु आहार का भी महत्वपूर्ण योगदान है। गर्मी में पशुपालन करते समय पशुओं को हरे चारे की अधिक मात्रा उपलब्ध कराना चाहिए. इसके दो लाभ हैं, एक पशु अधिक चाव से स्वादिष्ट एवं पौष्टिक चारा खाकर अपनी उदरपूर्ति करता है, तथा दूसरा हरे चारे में 70-90 प्रतिशत तक पानी की मात्रा होती है, जो समय-समय पर जल की पूर्ति करता है. प्राय: गर्मी में मौसम में हरे चारे का अभाव रहता है. इसलिए पशुपालक को चाहिए कि गर्मी के मौसम में हरे चारे के लिए मार्च, अप्रैल माह में चारी (ज्वार), मूंग , मक्का, आदि की बुवाई कर दें जिससे गर्मी के मौसम में पशुओं को हरा चारा उपलब्ध हो सके. पशुपालक हमेशा ध्यान रखें की हरा चारा सिंचाई के बाद ही खिलाएं खेत में नहीं होने पर ही चारा काटें, ऐसे पशुपालन जिनके पास सिंचित भूमि नहीं है, उन्हें समय से पहले हरी घास काटकर एवं सुखाकर तैयार कर लेना चाहिए. यह घास प्रोटीन युक्त, हल्की व पौष्टिक होती है। गर्मी के दिनों में पशुओं के आवास प्रबंधन: पशुपालकों को पशु आवास हेतु पक्के निर्मित मकानों की छत पर सूखी घास या कडबी रखें ताकि छत को गर्म होने से रोका जा सके। पशु आवास के अभाव में पशुओं को छायाकार पेड़ों के नीचे बांधे। पशु आवास में गर्म हवाओं का सीधा प्रवाह नहीं होने पावे इसके लिए लकड़ी के फंटे या बोरी के टाट को गीला कर दें, जिससे पशु आवास में ठण्डक बनी रहे। पशु आवास गृह में आवश्यकता से अधिक पशुओं को नहीं बांधे तथा रात्रि में पशुओं को खुले स्थान पर बांधे। सीधे तेज धूप और लू से पशुओं को बचाने के लिए पशुशाला के मुख्य द्वार पर खस या जूट के बोरे का पर्दा लगाना चाहिये ।पशुओं के आवास के आस पास छायादार वृक्षों की मौजूदगी पशुशाला के तापमान को कम रखने में सहायक होती है। गाय , भैस की आवास की छत यदि एस्बेस्टस या कंक्रीट की है तो उसके ऊपर 4 – 6 इंच मोटी घास फूस की तह लगा देने से पशुओं को गर्मी से काफ़ी आराम मिलाता है ।पशुओं को छायादार स्थान पर बाँधना चाहिये । पशुपालक भाई अधिक जानकारी के लिए कृषि विज्ञान केंद्र, ग्वारी अछल्दा में संपर्क कर सकते हैं।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

फिरोजाबाद* तेज रफ्तार का कहर अनियंत्रित ऑटो पलटा

 

*फिरोजाबाद*

तेज रफ्तार का कहर अनियंत्रित ऑटो पलटा

भीषण सड़क हादसे में लगभग आधा दर्जन सवारी हुई घायल

ऑटो बुरी तरह हुआ क्षतिग्रस्त लोगो की भीड़ ने घायलों को निकाला

घटना की जानकारी पर पहुची पुलिस ने सभी घायलों को कराया अस्पताल में भर्ती

थाना टूंडला ने नेशनल हाईवे 2 के मोहम्दाबाद कट का मामला

इटावा, केंद्रीय कानून राज्य मंत्री प्रो एसपी सिंह सिंह बघेल का बकेवर में हुआ भव्य स्वागत

केंद्रीय कानून राज्य मंत्री प्रो एसपी सिंह सिंह बघेल का बकेवर में हुआ भव्य स्वागत

डॉ आशीष त्रिपाठी की कलम से

बकेवर (इटावा)। भारत सरकार के केंद्रीय कानून राज्य मंत्री प्रो एसपी सिंह सिंह बघेल, कल बकेवर स्थित भाजपा पूर्व जिलाध्यक्ष इटावा पं0 गोपाल मोहन शर्मा के आवास पर पहुंचे,जहां उन्होंने सभी का कुशलक्षेम जाना व संगठनात्मक चर्चा भी की। इससे पूर्व उन्होंने लखना स्थित मां कालिका देवी मंदिर पर जाकर दर्शन कर पूजा अर्चना भी की। वे इटावा सांसद डा रामशंकर कठेरिया के गांव नगरिया सरावा में चल रहे भागवत में शामिल होने के बाद ,देरशाम बकेवर पहुंचे थे जहां बकेवर के प्रमुख चौराहे पर भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष गोपाल मोहन शर्मा द्वारा कानून राज्य मंत्री को पगड़ी व माला पहनाकर उनका भव्य स्वागत किया गया, स्वागत में लगभग 200 भाजपा कार्यकर्त्ता, क्षेत्रीयजन, छात्र एवम युवाजन, नगरवासियों ने मिलकर जोरदार नारो के साथ पुष्प वर्षा कर संयुक्त रूप से अभिवादन किया। मीडिया वार्ता में श्री शर्मा के बकेवर स्थित आवास पर उन्होंने कार्यकताओं व नेताजनो से हालचाल जाना, और जनसुनवाई भी की जहां भाजपा कार्यकताओं से उनकी समस्या से संबधित अधिकारीयों को पत्र लिखकर तुरंत उनकी समस्या के निदान का आश्वाशन भी दिया ।
इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष इटावा संजीव राजपूत,पूर्व विधायक भरथना सावित्री कठेरिया, उप जिलाधिकारी भरथना विजय शंकर तिवारी, समेत अखिलेश उपाध्याय, सतेंद्र राजावत मंडल अध्यक्ष, वरिष्ठ छात्रसंघ नेता जनता कॉलेज बकेवर आदित्य मोहन शर्मा,सभासद दयासागर दोहरे, डा शमी एजाज तुले, रासीद खां, संजू शर्मा, ब्रजेश शर्मा, इस्लाम खां, भइया जी चौधरी, सत्ते चौधरी, पूर्व मंडल अध्यक्ष रवींद्र गुप्ता, योगेश चौधरी, अमन तिवारी, अभय, प्रवीण, धीरेंद्र, कमल ठाकुर,आशीष मोहन,अर्पित पोरवाल लखना, अंकित, रामू, राहुल, निखिल, चंद्रप्रकाश, भगवानदास, संदीप, सचिन, केशव, महेंद्र दोहरे, गुड्डन, श्री प्रकाश टेलर, समीर रंजन त्रिपाठी, रिंकू श्रीवास्तव, विकास, मुन्नेश, सहित कई लोग उपस्थित रहे। वहीं कस्बा इंचार्ज थाना बकेवर भी पूरे पुलिस बल समेत मौजूद रहे।

इटावा, लखना टाउन एरिया की वोर्ड बैठक में लिए कई निर्णय*

*लखना टाउन एरिया की वोर्ड बैठक में लिए कई निर्णय*

लखना,इटावा। लखना नगर पंचायत लखना के मासिक वोर्ड की बैठक पंचायत सभागार में चेयरमैन डा०समीर प्रकाश त्रिपाठी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। जिसमें उपस्थित सभी सभासदों के समक्ष गर्मी के चलते राहगीरों व दुकनदारों के लिए तीन वाटर कूलरों को लगवाने व सड़क पर सुबह के समय लगने वाली आढतों को हटवाने के अलावा खेड़ा मुहाल में पानी की पाइपलाइन डाले जाने के अलावा अन्य प्रस्ताव पारित हुए। सड़क पर लगने बाली अस्थाई सब्जी आढतों को हटाने के लिए अभियान चलाने पर चर्चा हुई।
बैठक में गर्मी के मद्देनजर बाजार में पानी पीने में हो रही लोगों को दिक्कत के चलते मातन मुहाल मातादेवी मंदिर के वाहर एक वाटर कूलर लगवाने व एक वाटर कूलर गणेश मंदिर स्टेट बैंक के पास व एक वाटरकूलर गुट्टे जैन की दुकान के पास लगवाने की स्वीकृत बैठक में दी गयी। इसके साथ खेड़ा मुहाल में बाबू खां के मकान से पानी की पाइप लाइन डालने का प्रस्ताव व गमा देवी मंदिर पर नाले की समस्या का निराकरण करने के साथ लखना कस्बा की पानी लाइन का रुप बदलने के अलावा सेन्ट्रल बैंक के पास नाला मरम्मत का कार्य कराने के अलावा सब्जी मंडी के बाहर सुबह के समय लगने बाली‌ अतिक्रमण युक्त आढतों को हटाने की स्वीकृत दी गयी। इसके अलावा मुख्य वाजार व मुहल्लों में साफ सफाई नियमित रुप से कराने के अलावा खराब पडी मरकरी लाइटों को सही कराने की भी चर्चा की गयी जिस पर ईओ देवेन्द्र सिंह ने शीघ्र सही कराने का आश्वासन दिया।
वहीं बोर्ड बैठक में सभासद सुनील चक, दिनेश यादव,संतोष पोरबाल,मंजू देवी,रजनी त्रिपाठी,नीता दुबे,रेखा कुशवाहा,आफताब अहमद के अलावा नगर पंचायत कर्मी गौरव यादव,रोहित सिंह,उपेन्द्र यादव,विनोद सिंह,अर्पित सोनी,दीपक दुबे व सफाई नायक रवि कुमार उपस्थित रहे।

रजत तिमोरी की रिपोर्ट