Monday , October 28 2024

Editor

भरथना, माँ अम्बे पब्लिक स्कूल ने घोषित किया वार्षिक परीक्षाफल

*एक सैकड़ा से अधिक मेधावी छात्र हुए सम्मानित*

● माँ अम्बे पब्लिक स्कूल ने घोषित किया वार्षिक परीक्षाफल,

भरथना,इटावा। भरथना की शिक्षण संस्था माँ अम्बे पब्लिक स्कूल में वार्षिक परीक्षा के 125 मेधावियों को परीक्षाफल व प्रतीक चिन्ह्र भेंटकर सम्मानित किया।
शुक्रवार को संस्था के विद्यालय प्रांगण में आयोजित वार्षिक परीक्षाफल वितरण कार्यक्रम के दौरान संस्था के संस्थापक वीरेन्द्र सिंह चौहान ने कक्षा-पी०जी० से कक्षा-8 में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं में वार्षिक परीक्षा के 125 मेधावियों को परीक्षाफल व प्रतीक चिन्ह्र भेंटकर सम्मानित किया। साथ ही अन्य छात्र-छात्राओं को परीक्षाफल वितरित कर उनका उत्साहवर्धन किया गया।इस मौके पर संस्था के डायरेक्टर देवेन्द्र सिंह चौहान,सिद्धान्त सिंह चौहान,प्रधानाचार्य अशोक रावत,अंकुश दुबे, कृष्णकान्त दीक्षित, अखिलेश कुमार, सूर्यप्रताप,इमरान खान, अजय सिन्धी,रवि चौहान, अरूण शर्मा,अनुपम पाण्डेय,सुषमा रावत,रिया विश्नोई,विशाखा तोमर आदि की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।

औरैया, नाले के बाहर अतिक्रमण के खिलाफ गरजा बुल्डोजर*

*औरैया, नाले के बाहर अतिक्रमण के खिलाफ गरजा बुल्डोजर*

*नाले पर किए गये स्थाई अतिक्रमण को हटवाया*

*दिबियापुर,औरैया।* कई साल बाद शुक्रवार को नगर में अतिक्रमण हटाओ अभियान की शुरूआत हो गई । पहले दिन फफूंद रोड से लेकर बेला रोड की राठौर की पुलिया तक दोनों तरफ नाली के बाहर अतिक्रमण हटवाया गया। इस दौरान नालों पर स्थाई लोहे के दुकानों के बोर्ड ,नाली पर फैली ईटे व सीमेंट ,सिलेंडर , टायर सहित आदि सामान आदि को बुलडोजर से हटवाकर ट्रेक्टर में भरवाकर नगर पंचायत में पहुंचाया। शुक्रवार को दोपहर से नगर पंचायत की टीम फफूंद चौराहे पर एकत्र हुई। जहां से नायब तहसीलदार पवन कुमार, नगर पंचायत दिबियापुर की ईओ मोनिका उमराव के नेतृत्व में पुलिस बल के साथ अतिक्रमण हटवाने की शुरूआत हुई। अतिक्रमण हटाओ टीम को देखकर दुकानदार स्वम सामान हटाने लगे, वहीं मिठाई की दुकान के बाहर दुकान का बोर्ड लगा था जो नाली सीमा के बाहर था उसको बुलडोजर ने तोड़कर ट्रैक्टर में डाल दिया , नाली के बाहर सीमा पर बाहर फुटपाथ पर रखे सामान को बुलडोजर ने हटाया। यहां से यह अभियान नहर तिराहे के ओवर ब्रिज पर पहुंचा जहां पर भी नाला पर किये गये स्थाई अतिक्रमण को हटवा दिया गया। बेला रोड पर रखी सीमेंट , ईट को सफाई कर्मचारियों ने उठाकर ट्रैक्टर में डाल लिया। तभी ट्रेक्टर में सामान डालने पर नगर पंचायत अध्यक्ष के भतीजे ने अधिकारियों के समक्ष विरोध करने पर कहा कि पहले जुर्माना वसूले अतिक्रमकारियों से सामान न भरे ,जिस पर नायाब तहसीलदार ने कहा कि मुझे अपना काम करने दे बाधा न डाले ।यह अभियान राठौर की पुलिया से समाप्त होकर थाने के पहुंचा तो वहा पर एक तरफ रखे टट्टर , ठिलिया वाले की दुकानें पहले से ही बन्द थी व सभी दुकानदार नगर पंचायत अध्यक्ष अरविंद पोरवाल के नेतृव में जमे हुए थे तो वहा का अधिकारियों ने गाड़ी से ही मुआयना कर वापस लौट गए । वहीं अधिकारियों ने बताया कि वह उच्चाधिकारियो के आदेश पर गौशाला देखने चले गए । वहीं ईओ मोनिका उमराव ने बताया कि नाली के बाहर लगे अतिक्रमण को हटवाया जा रहा है ,यह अभियान जारी रहेगा।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

औरैया, न्यायालय के अधिवक्ताओं ने कलम बंद हड़ताल कर डीएम को सौंपा ज्ञापन*

*न्यायालय के अधिवक्ताओं ने कलम बंद हड़ताल कर डीएम को सौंपा ज्ञापन*

*विशेष सचिव द्वारा अमर्यादित शब्द प्रयोग करने पर जताई नाराजगी*

*औरैया।* प्रदेश सरकार के विशेष सचिव प्रफुल्ल कमल द्वारा जारी पत्र में अधिवक्ताओं के लिए प्रयुक्त किये गए अमर्यादित शब्द से नाराज जिला न्यायालय के अधिवक्ताओं ने आज शुक्रवार को कलमबंद हड़ताल रखकर जिलाधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा है। उत्तर प्रदेश बार काउंसिल के आह्वान पर आज जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सतीश चंद्र राजपूत और महामंत्री प्रदीप कुमार तिवारी के नेतृत्व में जनपद न्यायालय के अधिवक्ताओं ने जबरदस्त विरोध प्रदर्शन कर अदालती कार्यों से अपने को अलग रखा। अध्यक्ष सतीश चंद्र राजपूत और महामंत्री प्रदीप कुमार तिवारी ने जिलाधिकारी प्रकाश चंद्र श्रीवास्तव को एक ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि पिछले 14 मई को विशेष सचिव प्रफुल्ल कमल ने एक पत्र जारी कर प्रदेश भर के अधिवक्ताओं के लिए अमर्यादित टिप्पणी की थी। अध्यक्ष श्री राजपूत ने कहा कि अधिवक्ताओं को जनता के अधिकारों को अदालतों तक पहुंचाने का संवैधानिक अधिकार प्राप्त है। शासन का यह पत्र सम्पूर्ण अधिवक्ता समाज को आहत करने वाला है। महामंत्री प्रदीप तिवारी ने कहा कि विशेष सचिव का पत्र अधिवक्ताओं के सम्मान पर कुठारागात है। यह पत्र न केवल एकतरफा है बल्कि संविधान द्वारा प्रदत्त सभी को न्याय के संरक्षण से बंचित भी करता है। उन्होंने कहा कि यदि शासन ने अधिवताओं को विश्वास में लेकर शीघ्र ही उपचारात्मक कदम नहीं उठाए गए तो उत्तर प्रदेश बार काउंसिल के निर्देश पर जिला बार एसोसिएशन औरैया चरणबद्ध आंदोलन करने को बाध्य होगा। इस मौके पर बार के उपाध्यक्ष शिवम शर्मा , पूर्व अध्यक्ष इंद्रपाल सिंह , मीडिया प्रभारी कमलेश कुमार , पूर्व महामंत्री रुद्र प्रताप सिंह ,वरिष्ठ अधिवक्ता कुलदीप दुबे , अभिजीत दुबे ,अखिलेश सक्सेना , रवि तिवारी ,नागेंद्र त्रिपाठी ,अंकुर अवस्थी , धीरेंद्र शुक्ला , वैभव तिवारी आदि अधिवक्ता मौजूद रहे।

औरैया, डीएम व एडीएम ने लू के प्रकोप से बचाव हेतु जनहित में सूचना पत्र किया जारी*

*औरैया, डीएम व एडीएम ने लू के प्रकोप से बचाव हेतु जनहित में सूचना पत्र किया जारी*

*औरैया।* उत्तर प्रदेश राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा लू प्रकोप एवं गर्म हवा से बचाव हेतु जनहित में सूचना पत्रक जारी किया गया है। जनपद के जिलाधिकारी प्रकाश चंद श्रीवास्तव एवं अपर जिलाधिकारी अब्दुल वासित ने पत्रक जारी कर लोगों से अपील की है कि प्रदेश में लगातार तापमान बढ़ने के साथ-साथ गर्म हवा लू का प्रकोप भी बढ़ गया है। लू से जनहानि भी हो सकती है। इसके असर को कम करने के लिए और लू से होने वाली जनहानि की रोकथाम के लिए जरूरी सावधानियां एवं बचाव में क्या करें क्या ना करें का जनपद स्तर पर व्यापक प्रचार-प्रसार किए जाने पर जोर दिया। लू से जनहानि भी हो सकती है। इसके असर को कम करने के लिए और लू से होने वाली मौत की रोकथाम के लिए निम्न सावधानियां बरतें…. कड़ी धूप में बाहर ना निकले खासकर दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक के बीच में जितनी बार हो सके पानी पिए प्यास ना लगे तो भी पानी पिए। हल्के रंग के ढीले ढीले सूती कपड़े पहने धूप से बचने के लिए गमछा, टोपी, छाता, धूप का चश्मा, जूते और चप्पल का इस्तेमाल करें। सफर में अपने साथ पानी रखें। शराब, चाय, कॉफी जैसे पेय पदार्थों का इस्तेमाल ना करें, यह शरीर को निर्जलित कर सकते हैं। अगर आपका काम बाहर का है तो टोपी, गमछा या छाते का इस्तेमाल करें और गीले कपड़े को अपने चेहरे सिर और गर्दन पर रखें। अगर आपकी तबीयत ठीक ना लगे या चक्कर आए तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें। घर में बना पेय पदार्थ जैसे की लस्सी, नमक चीनी का घोल, नींबू पानी, छाछ, आम का पना इत्यादि का सेवन करें जानवरों को छांव में रखें और उन्हें खूब पानी पीने को दें। अपने घर को ठंडा रखें, पर्दा, शटर आदि का इस्तेमाल करें, रात में खिड़कियां खुली रखें। फैन,ढीले कपड़े का उपयोग करें ठंडे पानी से बार-बार नहाएं। क्या करें क्या ना करें। धूप में खड़े वाहनों में बच्चों एवं पालतू जानवरों को ना छोड़े। खाना बनाते समय कमरे की खिड़की एवं दरवाजे खुले रखें। इससे हवा का आना-जाना बना रहे। नशीले पदार्थ शराब तथा अल्कोहल के सेवन से बचें। उच्च प्रोटीन युक्त खाद्य पदार्थ का सेवन करने से बर्च बासी भोजन ना करें। खिड़की को रिफलेक्टर जैसे एलमुनियम पन्नी इत्यादि से ढक कर रखें, ताकि बाहर की गर्मी को अंदर आने से रोका जा सके। उन खिड़कियों व दरवाजों पर जिनसे दोपहर के समय गर्म हवाएं आती है, काले पर्दे लगाकर रखना चाहिए। स्थानीय मौसम के पूर्वानुमान को सुने और आगामी तापमान में होने वाले परिवर्तन के प्रति सतर्क रहें। जहां तक संभव हो घर में ही रहे तथा सूर्य के सम्पर्क से बचें। सूर्य के ताप से बचने के लिए जहां तक संभव हो घर की निचली मंजिल पर ही रहे। संतुलित हल्का एवं नियमित भोजन करें। घर से बाहर अपने शरीर एवं सिर को कपड़े या टोपी से ढक कर रखें। आपात स्थिति में निपटने के लिए प्राथमिक उपचार का प्रशिक्षण लें।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

औरैया, राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ने बीएसए को सौंपा ज्ञापन*

*औरैया, राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ने बीएसए को सौंपा ज्ञापन*

*ककोर,औरैया।* जिला बेसिक शिक्षा कार्यालय ककोर में राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के जिला पदाधिकारियों ने प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीराम शुक्ला, जिला संरक्षक श्रीओम चतुर्वेदी ,जिलाध्यक्ष मुकेश त्रिपाठी ,महामंत्री पंकज तिवारी, कोषाध्यक्ष प्रह्लाद ओमर के नेतृत्व में संगठन के पदाधिकारियों ने बेसिक शिक्षा अधिकारी गंगा सिंह राजपूत को संगठन की मासिक पत्रिका भेंट की तथा शिक्षक समस्याओं के निराकरण हेतु ज्ञापन सौंपा। इस अवसर पर 69 हजार भर्ती के सत्यापन के बाद एरियर व अंतर्जनपदीय शिक्षकों के शीघ्र निर्गत करने हेतु मांग रखी गई। एम् डी एम् तथा प्रबंध समिति के खातों में भेजी गई धनराशि का मदवार विवरण ,उपार्जित अवकाश अंकित किये जाने,कन्वर्जन कॉस्ट अतिशीघ्र भेजे जाने, तथा डी बी टी कार्य बी आर सी स्तर पर किये जाने की मांग की गई। इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष राघवेंद्र सिंह चौहान, जिला संयुक्त मंत्री कुमार मंगलम, विक्रांत पोरवाल आदि उपस्थित रहे।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

जेसीबी ने भारत में उद्योग का पहला पूरी तरह से इलेक्ट्रिक निर्माण उपकरण पेश किया, प्राकृतिक गैस से चलने वाला जेनसेट भी लॉन्च किया, सस्टेनेबिलिटी को लेकर अपनी प्रतिबद्धता दोहराई

 

अर्थमूविंग और निर्माण उपकरणों की भारत की अग्रणी निर्माता, जेसीबी इंडिया ने आज उद्योग के पहले पूरी तरह से इलेक्ट्रिक एक्सकेवेटर, जेसीबी 19सी-1ई को एक्सकॉन, बेंगलुरु में पेश किया। इसने एनएक्सटी प्लेटफॉर्म पर 22 टन हाइड्रोलिक एक्सकेवेटर भी लॉन्च किया जिसे. भारतीय प्रयोगों के लिए विशेष रूप से डिज़ाइन किया गया है। इसके अलावा 4 टन का एक टेलीस्कोपिक हैंडर, एक आर्टिकुलेटेड बूम लिफ्ट एजे48डी और स्मार्ट इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए दो नए मिनी एक्सकेवेटर, 35जेड एचडी और 37सी एचडी पेश किए गए। जेसीबी के प्राकृतिक गैस जेनसेट, जी125 एनजी को भी एक्सकॉन 2021 में लॉन्च किया गया था।

जेसीबी इंडिया के सीईओ और प्रबंध निदेशक, श्री दीपक शेट्टी ने बेंगलुरु में आयोजित एक्सकॉन 2022 में कहा,

“हमारे परिचालन के लिए नवाचार और संवहनीयता हमेशा महत्वपूर्ण रहे हैं और हमने ऐसे उत्पादों को पेश करना जारी रखा है जो पर्यावरण पर उनके प्रभाव को महत्वपूर्ण रूप से सीमित करते हैं। जेसीबी 19सी-1ई भारत में उद्योग का पहला पूरी तरह से इलेक्ट्रिक एक्सकेवेटर है और जेसीबी की ‘रोड टू जीरो’ पहल का अभिन्न अंग है, यह एक ऐसा कार्यक्रम है जिस पर हम पिछले कुछ वर्षों से काम कर रहे हैं। मशीन का व्यापक परीक्षण किया गया है और इसमें विभिन्न अंतर्निहित विशेषताएं हैं जो सुरक्षा और प्रदर्शन को बढ़ाती हैं। शून्य उत्सर्जन और कम शोर के साथ, यह नई मशीन शहरी क्षेत्रों में बुनियादी ढांचे के विकास और आंतरिक कामकाज के लिए आदर्श हैं।”

जेसीबी 19सी-1ई एक शून्य-उत्सर्जन मशीन है और इसमें चार लिथियम-आयन बैटरी दी गई हैं जो मशीन को एक बार चार्ज करने पर पूरे दिन के लिए पावर देती हैं। सुरक्षा और उत्पादकता पर महत्वपूर्ण ध्यान देने के साथ, जेसीबी का 2जीओ सिस्टम सेकेंडरी सेफ्टी सिस्टम के रूप में सभी नियंत्रणों को सुरक्षित रूप से अलग करता है। यह ऑटो-निष्क्रिय है और बैटरी जीवन को संरक्षित करने के लिए ऑटो किक-अप पुनर्वितरण शक्ति से युक्त है। मशीन को कठोर परीक्षण और सत्यापन के बाद पेश किया गया है।

जेसीबी 19सी-1ई इलेक्ट्रिक मिनी एक्सकेवेटर के अलावा, जेसीबी ने दो और मिनी एक्सकेवेटर्स, 35जेड एचडी और 37सी एचडी भी लॉन्च किए। दोनों मशीनें भारी काम करने वाली संरचनाओं के साथ आती हैं और इनका आकार कॉम्पैक्ट होने के कारण इन्‍हें आसानी से हैंडल किया जा सकता है। 5 टन मिनी एक्सकेवेटर रेंज जिसमें 50जेड और 55जेड शामिल हैं जो डिस्प्ले पर भी थे। इन मशीनों को सीमित क्षेत्रों में काम करने के लिए उच्च अनुकूलन क्षमता के लिए डिज़ाइन किया गया है। इसमें उच्च शक्ति वाले भारी-काम करने वाले बूम और पूर्ण सस्‍पेंशन सीट, सुचारू जॉयस्टिक संचालन और इलेक्ट्रॉनिक इंजन गति नियंत्रण तथा मोड चयन के साथ उत्कृष्ट ऑपरेटर सुविधाएँ हैं।

जेसीबी में संवहनीयता (सस्‍टेनेबिलिटी) एक प्रमुख विशेषता होने के साथ, कंपनी ने प्राकृतिक गैस द्वारा संचालित अपना पहला प्राकृतिक गैस जेनसेट, जी125 एनजी – 125 केवीए जेनसेट भी लॉन्च किया। जेनसेट के उत्कृष्ट सौंदर्यशास्त्र के साथ-साथ, इसे चरम वातावरण में काम करने के लिए भी डिज़ाइन किया गया है। इस प्राकृतिक गैस जेनसेट का आकार छोटा है और यह CO2 उत्सर्जन को काफी कम करता है। कार्बन फुटप्रिंट प्रति वर्ष 6 टन तक कम है।

उन्होंने आगे कहा , “बुनियादी ढांचे का विकास और वाणिज्यिक गतिविधियां आज चौबीसों घंटे चलती हैं, जिससे जेनरेटर की आवश्यकता भी मजबूत रहने की उम्मीद है। हमने एक बार फिर प्राकृतिक गैस से चलने वाले जेनसेट को लॉन्च करने का साहसिक कदम उठाया है जो उत्सर्जन को काफी कम करता है। इस रेंज का निर्माण भारत में किया जाएगा और घरेलू बाजार में खानपान के अलावा दुनिया भर में निर्यात भी किया जाएगा।

जबकि जी125 एनजी, प्राकृतिक गैस जेनसेट लॉन्च किया गया था, कंपनी ने जी100क्यूआई और जी200क्यूआई जेनसेट भी प्रदर्शित किए। इन दोनों जेनसेट में सिंगल-विंडो उत्पाद समर्थन है और एक प्रमाणित इंजन के साथ आते हैं और क्रमशः 100केवीए और 200केवीए वर्ग में हैं।

जेसीबी इंडिया ने 4 टन टेलीस्कोपिक हैंडलर, 540-70 भी लॉन्च किया। 7 मीटर की अधिकतम लिफ्ट ऊंचाई और 4 टन तक की अधिकतम लिफ्ट क्षमता के साथ इसमें संलग्नक के त्वरित परिवर्तन के लिए एक क्यू-फिट तंत्र है जो मशीन को बहुउद्देश्यीय बनाता है। एक वातानुकूलित, 360° उच्च दृश्यता वाले वैश्विक डिज़ाइन केबिन और आरओपीएस और एफओपीएस के साथ, यह नई मशीन ग्राहकों की सभी सामग्री हैंडलिंग आवश्यकताओं के लिए उपयुक्त है।

इसके अलावा, जेसीबी इंडिया ने डीजल से चलने वाले आर्टिकुलेटिव बूम लिफ्ट, एजे48डी के साथ अपनी बूम रेंज में पहला उत्पाद भी लॉन्च किया। सुरक्षित और उत्पादक तरीके से ऊंचाई पर काम करने के लिए मशीन का उपयोग किया जाता है। इसकी अधिकतम कामकाजी ऊंचाई 16.7 मीटर और अधिकतम पहुंच 8.3 मीटर है। 36केडब्ल्यू टर्बो-चार्ज डीजल इंजन द्वारा संचालित, मशीन में चार-पहिया ड्राइव, ऑसिलेटिंग एक्सल हैं और इसे पूरी तरह से एकीकृत इलेक्ट्रॉनिक लोड प्रबंधन प्रणाली के साथ नियंत्रित किया जाता है। इसमें एंटी-क्रश सुरक्षा प्रणाली, एक सहायक रेलिंग और रंगीन एलसीडी डिस्प्ले के साथ उपयोगकर्ता के अनुकूल नियंत्रण जैसी सुविधाओं के साथ उद्योग के प्रमुख सुरक्षा मानक हैं।

दीपक शेट्टी ने कहा , “जेसीबी मशीनें भारत में चार दशकों से अधिक समय से बुनियादी ढांचे के निर्माण का समर्थन कर रही हैं। इन मशीनों का उपयोग शहरी और ग्रामीण भारत, स्कूलों, अस्पतालों और हवाई अड्डों में सड़कों के निर्माण के लिए और कई अन्य प्रयोगों में किया जाता है। एक आत्मानिर्भर भारत की कल्पना का एक अवतार, हमारे मेड इन इंडिया उत्पाद दुनिया के बाकी हिस्सों के बराबर हैं और 110 से अधिक देशों में उपयोग किए जाते हैं। परिचालन लागत पहले से कहीं अधिक महत्वपूर्ण होती जा रही है, हमारे उत्पादों को कम ईंधन की खपत और कम रख-रखाव लागत के लिए डिज़ाइन किया गया है। इससे हमारे ग्राहकों के लिए लाभदेयता में सुधार हुआ है। हमने अपने उत्पादों और सेवाओं में टेलीमैटिक्स और पार्ट्स ऐप जैसी डिजिटल तकनीक को भी एकीकृत किया है। इसके अलावा, हमारे 60 से अधिक डीलरों, 6,500+ डीलर सर्विस इंजीनियरों और लगभग 700 आउटलेट्स के नेटवर्क का मतलब है कि हमारे ग्राहक पेशेवर उत्पाद समर्थन से कभी दूर नहीं हैं। ”

जेसीबी इंडिया के पास उद्योग में बैकहो लोडर्स की सबसे बड़ी रेंज है जिसे एक्सकॉन में प्रदर्शित किया गया था। रेंज में जेसीबी 2डीएक्स एक मशीन शामिल है जिसे कॉम्पैक्ट क्षेत्रों और उपयोगिता प्रयोगों में काम करने के लिए डिज़ाइन किया गया है, 3डीएक्स जो ईंधन की खपत में 12% कम है और रखरखाव लागत में 22% कम है। मशीन में कम ईंधन खपत के लिए एक इको-मोड और उच्च उत्पादकता के लिए एक मानक मोड है। जेसीबी बैकहो लोडर की बहुमुखी प्रतिभा को प्रदर्शित करने के लिए 3डीएक्स प्लस, 3डीएक्स एक्स्ट्रा, 3डीएक्स सुपर और बड़ा 4डीएक्स भी कई अटैचमेंट के साथ प्रदर्शित किया गया था।

कंपनी ने अपने ट्रैक्ड एक्सकेवेटर रेंज में काफी निवेश किया है। यह 8टी से 38टी ऑपरेटिंग वेट में 10 अलग-अलग मॉडल पेश करता है। ये सब भारतीय बाजार के लिए विश्वसनीयता और स्थायित्व पर ध्यान केंद्रित करते हुए डिज़ाइन किए गए हैं। ‘इंटेलिकंट्रोल’ द्वारा संचालित, 14 टन से 22 टन रेंज में एनएक्सटी श्रृंखला ईंधन दक्षता, उत्पादकता और उपयोग में आसानी के लिए है। कार्य के प्रकार के आधार पर रेंज विभिन्न पावर मोड के साथ आती है। दूसरी ओर क्वारी मास्टर वेरिएंट 14.5टी, 21.5टी, 22टी और 38टी मॉडल में हैवी-ड्यूटी ट्रैक और मजबूत संरचनाओं के साथ उपलब्ध हैं।

स्टैंड पर प्रदर्शित जेसीबी 315एलसी एचडी उच्च-प्रदर्शन मशीन के साथ एक शक्तिशाली 221 एचपी इंजन और ज्यादा चलने के लिए कास्ट पिवोट्स के साथ हैवी-ड्यूटी डीप सेक्शन बूम और आर्म था। इसके अलावा जेसीबी 385एलसी क्यूएम का भी डिस्‍प्‍ले किया गया जो 284एचपी इंजन और नए हैवी-ड्यूटी बूम एंड आर्म के साथ आता है, जो मार्बल और ग्रेनाइट संबंधित प्रयोगों के लिए ब्लॉक हैंडलिंग में उत्कृष्ट प्रदर्शन की पेशकश करता है। जेसीबी 385एलीसी बल्क उत्खनन के लिए एक्स्ट्रा वैरिएंट भी प्रदान करता है।

कंपनी ने एक साधारण यांत्रिक ईंधन इंजेक्शन प्रणाली के साथ एनएक्सटी 225एलसीएम ट्रैक एक्सकेवेटर भी पेश किया। यह पावर बूस्ट फीचर, हैवी-ड्यूटी बकेट और इको-हाइड्रोलिक्स के साथ-साथ ‘इंटेलिकंट्रोल’ से सुसज्जित है और इसमें उच्च ईंधन दक्षता देने वाले 10 अलग-अलग पावर मोड हैं।

जेसीबी ने तीन व्हील वाले लोडिंग शॉवेल भी पेश किए हैं, पहला 433-4 है जो जेसीबी ईकोमैक्स 444 इंजन, जेडएफ एक्सल और ट्रांसमिशन के साथ आता है। इसमें 8% तक का बेहतर आउटपुट और 10% तक की बढ़ी हुई ईंधन दक्षता है, इस नई मशीन में रख-रखाव का खर्च भी कम आता है और 15% बड़े केबिन के साथ आती है।

बड़ा 437-4 जेसीबी 448 ईको मैक्स इंजन और जेडएफ ट्रांसमिशन से लैस है। नया मॉडल आउटगोइंग मॉडल की तुलना में 10% अधिक ईंधन-कुशल है और इसमें कम रखरखाव लागत के साथ ऑपरेटर आराम के लिए एक बड़ा केबिन है।

और 455-4 में क्‍यूमिंस इंजन और जेडएफ एक्सल और ट्रांसमिशन है। पावर मोड में 5% तक की बढ़ी हुई आउटपुट और 10% तक की ईंधन दक्षता में सुधार के साथ, इस मशीन को सबसे कठिन प्रयोगों में प्रदर्शन करने के लिए डिज़ाइन किया गया है।

जेसीबी ने नया वीएम 117 सॉयल कॉम्पैक्टर भी पेश किया जो इंजन के बाद उपचार की आवश्यकता के बिना 55 किलोवाट जेसीबी ईकोमैक्स 444 इंजन द्वारा संचालित है। मशीन पिछले मॉडल की तुलना में 10% अधिक ईंधन कुशल है। इसमें उच्च उत्पादकता, विश्वसनीयता और ऑपरेटर कम्‍फर्ट दिया गया है जो इसे कॉम्‍पैक्‍शन की जरूरतों के लिए पसंदीदा विकल्प बनाता है।

अब जब शहरी बुनियादी ढांचे ज्यादा बनाए जा रहे हैं और ठोस अपशिष्ट प्रबंधन तथा सामग्री प्रबंधन जैसे प्रयोगों के लिए जेसीबी में भी प्रदर्शन पर जेसीबी 155 स्किड स्टीयर था। सुरक्षित प्रवेश और निकास के लिए मशीन में एक साइड डोर के साथ एक अद्वितीय मोनोबूम डिज़ाइन है। इसमें बढ़ी हुई 270डिग्री दृश्यता है और इसमें वॉल्यूम के हिसाब से सबसे बड़ा केबिन है।

एक्सकॉन निर्माण उपकरण के लिए दक्षिण एशिया की सबसे बड़ी प्रदर्शनी है। इस प्रदर्शनी में सबसे बड़े जेसीबी पैवेलियन में अनुभव के लिए जेसीबी लाइवलिंक नामक अपनी उन्नत टेलीमैटिक्स तकनीक भी है। मशीनों की जेसीबी रेंज इस क्रांतिकारी तकनीक के साथ आती है जो सेवा संचालन और मशीन की सुरक्षा पर रीयल-टाइम अपडेट देती है। ये जुड़ी हुई मशीनें उनकी उत्पादकता और संचालन के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी देती हैं। जेसीबी लाइवलिंक बेड़ा प्रबंधन में अत्यधिक मदद करता है जो मशीनों के स्वास्थ्य की निरंतर निगरानी और उपकरण अपटाइम को अधिकतम करने का अवसर देता है।

भरथना,इटावा। भरथना तहसील बार एसोसियेशन के तत्वाधान् में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन हुआ

*नव निर्वाचित अधिवक्ता पदाधिकारियों ने ली शपथ*

भरथना,इटावा। भरथना तहसील बार एसोसियेशन के तत्वाधान् में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को शपथ ग्रहण करायी गई।
शुक्रवार को तहसील परिसर में स्थापित अधिवक्ता सभागार में बार एसोसियेशन भरथना के तत्वाधान में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि बार काउंसिल ऑफ उ०प्र० इलाहाबाद के पूर्व अध्यक्ष जानकी शरण पाण्डेय, विशिष्ट अतिथि उपजिलाधिकारी विजयशंकर तिवारी बार एसोसियेशन इटावा के अध्यक्ष अनिल कुमार गौड व महामंत्री देवेन्द्र सिंह पाल ने सहभागिता की। बार एसोसियेशन के पदाधिकारियों ने आगन्तुक अतिथियों का माल्यार्पण व प्रतीक चिन्ह्र भेंटकर जोरदार स्वागत सम्मान किया। कार्यक्रम के दौरान आगन्तुक अतिथियों ने वर्ष 2022-23 के लिए बार एसोसियेशन भरथना के नवनिर्वाचित अध्यक्ष राजकुमार तिवारी,नरेन्द्र कुमार को महामंत्री,पंकज कुमार को कोषाध्यक्ष, हाकिम सिंह यादव, हरीकृष्ण श्रीवास्तव को उपाध्यक्ष व अनिल कुमार को कनिष्ठ उपाध्यक्ष व अशोक कुमार श्रीवास्तव, श्यामल सिंह चतुर्वेदी, सौरभ शुक्ला को मंत्री व श्रीप्रकाश पोरवाल, रामकृष्ण श्रीवास्तव, ओमप्रकाश मिश्रा, श्याममोहन यादव,गिरन्द सिंह यादव,रामकुमार यादव को वरिष्ठ सदस्य व महेन्द्र प्रताप सिंह,सुधीर कुमार,बृजेन्द्र प्रताप सिंह शाक्य,कप्तान सिंह को कनिष्ठ सदस्य की शपथ दिलायी गई। तदुपरान्त नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का माल्यार्पण व प्रशस्त्रि पत्र भेंटकर स्वागत सम्मान किया गया। इस मौके पर एल्डर्स कमेटी भरथना के अध्यक्ष चुनाव अधिकारी के०के० गुप्ता,राघवेन्द्र कुमार श्रीवास्तव,सुभाष चन्द्र यादव,सुरेश चन्द्र यादव,रामपाल सिंह राठौर के अलावा अधिवक्ता साकेत शुक्ला,कृष्णकान्त श्रीवास्तव,महावीर सिंह यादव,हरिश्चन्द्र पाण्डेय, सुबोध यादव,सत्यप्रकाश यादव,सुधीर यादव, रामकृष्ण श्रीवास्तव सहित समस्त अधिवक्ताओं की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।

रजत तिमोरी की रिपोर्ट

इटावा, नगर पालिका कर्मचारियों ने चलाया विशेष सफाई अभियान

इटावा, नगर पालिका कर्मचारियों ने चलाया विशेष सफाई अभियान

ब्राण्ड एम्बेसडर आकाशदीप ने दिया गंदगी हटाओ स्वच्छता बढ़ाओ का संदेश

इटावा। नगर पालिका परिषद द्रारा शासन के निर्देश पर 15 मई से 15 जुलाई तक विशेष सफाई अभियान चलाया जा रहा है। जिसके अंतर्गत शुक्रवार को शहर के पक्का बाग इलाके में विशेष सफाई अभियान नगर पालिका के ब्राण्ड एम्बेसडर आकाशदीप जैन बेटू की देख रेख में चलाया गया। पालिका चेयरमैन नोशाबा खानम ने बताया सफाई अभियान के दौरान लोगों को साफ-सफाई के प्रति जागरूक किया जा रहा है नगर पालिका के सफाई कर्मियों द्वारा हर गली मोहल्ले में साफ सफाई की जा रही है। अधिशाषी अधिकारी विनय कुमार मणि त्रिपाठी ने कहा शासन की मंशा अनरूप विशेष सफाई अभियान दो माह तक निरन्तर चलाया जाता रहेगा जिसमे सफाई के साथ ही गलियों में दवा का छिड़काव भी किया जा रहा है साथ ही मलवे का उठान किया जा रहा है। नगर पालिका के ब्राण्ड एम्बेसडर आकाशदीप जैन ने बताया अभियान के दौरान मुहल्ला वासियों से अपील की जा रही है घरों के आसपास गंदा पानी जमा न होने दें घर के कचरा को खाली प्लाट, सड़क पर न फेंके, डस्टबिन में रखें और नगर पालिका की कचरा गाड़ी आने पर उसमे डाले। मुख्य खाद्य एवं सफाई निरीक्षक ब्रह्मपाल सिंह ने बताया विशेष सफाई अभियान के अंतर्गत शहर की विभिन्न सड़कों पर खाली प्लाटों पर सफाई की जा रही है नालियों से सिल्ट को बाहर निकाला जा रहा एवं नालो की विशेष सफाई की जा रही है। विशेष सफाई अभियान के दौरान सफाई निरीक्षक विशाल मिश्रा, राम कुमार, अरुण कुमार, उवेश कादरी सहित दो दर्जन से अधिक सफाई कर्मचारी मौजूद रहे।

औरैया-* वृद्धावस्था पेंशन में 65 लाख रुपये के घोटाले की जांच अब संयुक्त निदेशक समाज कल्याण करेंगे।

*औरैया-*

वृद्धावस्था पेंशन में 65 लाख रुपये के घोटाले की जांच अब संयुक्त निदेशक समाज कल्याण करेंगे।

शासन ने दो समाज कल्याण अधिकारी शंकरलाल व भगवान सिंह को दोषी मानते हुए कार्रवाई के दिए निर्देश।

अधिकारियों, कर्मचारियों पर विभागीय कार्रवाई किए जाने का भी दिया गया आदेश।

समाज कल्याण विभाग में अब अन्य योजनाओं की फाइलें भी जा रही है खंगाली।

वृद्धा पेंशन घोटाले के बाद अब अनुसूचित जाति अत्याचार मद में हेराफेरी किये जाने का भी लगा आरोप।

अनुसूचित जाति अत्याचार मद में भी 25 लाख रूपये की हेरा फेरी किये जाने का लगा आरोप।

दिबियापुर निवासी युवक ने अनुसूचित जात अत्याचार मद में हेरा फेरी की जांच कराने के लिए दिया है प्रार्थना पत्र।

सूत्रों की माने तो अभी तक समाज कल्याण विभाग द्वारा कई अभिलेख जांच अधिकारियों को उपलब्ध नहीं कराए गए।

औरैया समाज कल्याण विभाग का है पूरा मामला।

इटावा । सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर अवैध बस स्टैंड को किया गया खत्म

इटावा । सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर अवैध बस स्टैंड को किया गया खत्म

सिंचाई विभाग भवन के पास संचालित हो रहा था ग्वालियर बस स्टैंड

ग्वालियर बस स्टैंड को खत्म कर पूरी तरह से टैक्सी टेंपल चौराहे पर किया गया स्थापित

बस स्टैंड के नाम पर बनाए गए अवैध अतिक्रमण को पुलिस और प्रशासनिक टीम ने बुलडोजर के जरिए
किया ध्वस्त

नगर मजिस्ट्रेट राजेंद्र कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर ग्वालियर बस स्टैंड को खत्म कर टीटी चौराहे पर स्थापित किया जा रहा है।