Monday , October 28 2024

Editor

औरैया ,जुएं के फड़ पर जुएं के खेल में हार जीत की बाजी लगाते जुआरियों का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर हो रहा वायरल ,*

औरैया

  • *जुएं के फड़ पर जुएं के खेल में हार जीत की बाजी लगाते जुआरियों का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर हो रहा वायरल ,*

*दिनदहाड़े बेखौफ जुएँ के खेल को खेलते जुआरियों को नही है पुलिस का या कानून का खौफ ,*

*योगिराज में अपराधियो में खौफ भरने वाली पुलिस की सख्त पुलिसिंग को चुनौती देते हुए जुआरियों का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर हो रहा वायरल ,*

*सूत्रों के अनुसार लाखो रुपये की रोज लगती बाजी , स्थानीय जुआरियों के अलावा बाहर से आकर जुआरी खेलते है जुआं ,*

*थाना दिबियापुर क्षेत्र में जमकर चल रहे व सजी रहती है जुएँ के फड़ ।*

इटावा, जन्मदिन के दिन सड़क हादसे में गवाई जान

जसवंतनगर।सुबह साईकल से अपने निजी काम के लिए निकले एक बुजुर्ग को शायद यह अहसास नही होगा कि उनका जन्म दिन आज उनके मृत्यु दिवस में तब्दील हो जाएगा औऱ दुर्घटना का शिकार हो मौत के मुंह मे चले जायेंगे।

इलाके के दुढहा निवासी उमेश चंद्र मिश्रा (उम्र 60) पुत्र मुंशीलाल रोज की तरह शुक्रवार तड़के साइकिल से वह काम के लिए निकले थे। वह अपने गांव से तीन किलोमीटर दूर  जसवंतनगर कस्बे के बसस्टेंड के पास जसवंतनगर क्लब के समीप सुबह 6 बजे पहुंचे ही थे कि तभी आगरा की ओर से आ रहे किसी अज्ञात वाहन ने उन्हें रौंद डाला। लोगों ने घटना देख एम्बुलेंस बुलायी, जो उन्हें लेकर जब तक सीएचसी जसवंतनगर पहुंचती उनकी मृत्यु हो गयी।

घटना की सूचना पर कस्बा चौकी इंचार्ज नागेंद्र सिंह तथा मृतक के परिजन  सीएचसी पहुंचे । बाद में शव का पंचनामा कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। म्रतक के परिजनों ने बताया कि उनका आज 60  वां जन्म दिन था। म्रतक उमेश चंद्र हाइवे पर ढूढ़हा पर स्थित कृष्णा ढावा पर खोखा रखकर फुटकर सामान रखकर परिवार का गुजरबसर करते थे। उनके दो पुत्र ओमकार 36 वर्ष जिसका विवाह हो चुका है और  चंदन जो अविवाहित है समेत  पूरा गांव घटना से शोक में डूब गए। ग्राम प्रधान लक्ष्मी नारायण ने प्रशासन से उन्हें किसान वीमा दिलाने की माँग की है।

मैनपुरी  *रोडवेज बस और ट्रक में आमने सामने की भिड़त*

*मैनपुरी 

*रोडवेज बस और ट्रक में आमने सामने की भिड़त*

*बस के परखच्चे उड़े, रोडवेज बस में मची चीख पुकार*

*हादसे में एक की मौत, दो दर्जन से अधिक घायल*

*मौके पर पहुंची पुलिस, घायलो को जिला अस्पताल में भर्ती कराया*

*पुलिस ने मृतक का शव को पोस्टमार्टम गृह भेजा*

*थाना बेवर क्षेत्र की नवींगंज चौकी क्षेत्र में टोल प्लाजा के पास की घटना

इटावा- ज़िलाधिकारी एवं एस एस पी ने इटावा कोतवाली में सभी धर्मों के धर्म गुरुओं के साथ की मीटिंग

इटावा- ज़िलाधिकारी एवं एस एस पी ने इटावा कोतवाली में सभी धर्मों के धर्म गुरुओं के साथ मीटिंग कर काशी में चल रहे ज्ञानवापी मामले को लेकर कौर्ट द्वारा आने वाले निर्णय को मानने उस निर्णय से सहमत होने की अपील की इटावा एस एस पी ने कहां जो भी निर्णय माननीय न्यायालय का आये उससे असहज होने की ज़रूरत नही है!

सोशल मीडिया पर धार्मिक उन्माद और उत्तेजित पोस्ट से बचने की अपील करते हुए जनपद में अमन चैन बनाये रखने की अपील की, ज़िलाधिकारी और एस एस पी ने कहाँ किसी भी हाल में जनपद में अमन शांति को बिगड़ने नही दिया जायेगा

सीतापुर- समाजवादी पार्टी से विधायक आजम खां हुए जेल से रिहा।*

 

*सीतापुर- समाजवादी पार्टी से विधायक आजम खां हुए जेल से रिहा।*

*भारी पुलिस बल तैनात।*

*2 साल बाद सीतापुर जेल से हुई रिहाई।*

*प्रसपा सुप्रीमो आजम खान को लेने पहुंचे।*

*आजम खान ने मीडिया से नहीं कि कोई बात।*

इटावा-* कोतवाली थाना क्षेत्र में सोढ़ी ट्रांसपोर्ट कंपनी गोदाम से 11 लाख रुपये हुए थे गायब

*इटावा-* कोतवाली थाना क्षेत्र के गाड़ीपुरा इलाके में 17 मई को सोढ़ी ट्रांसपोर्ट कंपनी गोदाम से 11,10,000/- रुपये की चोरी की घटना का खुलासा करते हुए कोतवाली पुलिस ने 8 घंटे में 1 अभियुक्त को चोरी की गयी शत प्रतिशत धन राशि 11,10,000/- रुपये नगदी एवं अवैध असलहा सहित किया गिरफ्तार

पुलिस द्वारा गिरफ्तार हिम्मत सिंह पुत्र निवासी मडैया शिवनरायण थाना कोतवाली जनपद इटावा ने ट्रांसपोर्ट गोदाम के चौकीदार को बेहोश कर चुराए थे 11 लाख 10 हज़ार रुपये।

औरैया, हृदय विदारक हादसे के बाद औरैया पहुंचे शव, यमुनाघाट पर अंतिम संस्कार*

*औरैया, हृदय विदारक हादसे के बाद औरैया पहुंचे शव, यमुनाघाट पर अंतिम संस्कार*

*अरविंद ने अंत तक निभाई दोस्ती, हादसे में दोस्त के साथ गंवाई जान*

*औरैया।* सदर कोतवाली क्षेत्र के चार लोगों की कानपुर जाते समय बुधवार को अकबरपुर के पास मार्ग दुर्घटना में मौत हो गई थी। देर रात इनके शव घर पहुंचे तो हर तरफ चीत्कार गूंज उठी। गुरुवार की सुबह यमुनाघाट पर 3 शवों का अंतिम संस्कार किया गया। जबकि चालक के शव को सुपुर्द-ए-खाक किया गया। हादसे में पिता-पुत्र की मौत ने जहां परिवार को झकझोर दिया, वहीं दो दोस्तों की एक साथ हुई मौत भी लोगों को सोचने पर मजबूर कर रही है। गल्ला व्यापारी सुशील पोरवाल उर्फ राजू और सर्राफा व्यापारी अरविंद माधव में गहरी दोस्ती थी। दोनों एक-दूसरे से अपने सुख-दुख को साझा करते थे। सुशील किडनी के मरीज हुए तो अरविंद को दोस्त की चिंता सताने लगी, यही वजह थी कि वह हर समय दोस्त की खैरियत पूछते रहते थे, उन्होंने अंत तक दोस्ती निभाई और हादसे में दोस्त के साथ ही जान गंवा बैठे। यमुनाघाट पर जब दोनों की चिताएं आसपास सजी तो लोग उनकी दोस्ती की चर्चा करने लगे। सुशील के दो बेटे हैं, इनमें से मयंक छोटा था जबकि आदर्श बड़ा है, दोनों नोएडा में प्राइवेट कंपनी में नौकरी करते हैं। बड़े बेटे की शादी हो चुकी है, वहीं अरविंद के दो बेटे हैं, जिनमें से एक दुकान पर बैठता है। अरविंद ने दोस्त के साथ दुनिया को अलविदा कह दिया। अब उनके बड़े बेटे पर बड़ी जिम्मेदारी आ गई है। छोटे भाई और पिता की मौत के बाद बड़े बेटे आदर्श पर बड़ी जिम्मेदारी आ गई है। बड़ा बेटा कई बार पिता और भाई को यादकर बिलख पड़ता है। पिता की बीमारी के बावजूद परिवार हौसले के साथ उनका इलाज करा रहा था। छोटा भाई भी अपने पैरों पर खड़ा हो गया था, अब बस उसकी शादी को लेकर तैयारियां शुरू होनी थीं, लेकिन हादसे ने पूरे परिवार की खुशियां छीन लीं।


अरविंद दुकान के लिए निकले थे, लेकिन उन्हें मौत खींच ले गई। यह नियति का खेल ही था , कि हादसे वाले दिन सर्राफा व्यापारी आनंद माधव अपने घर से स्कूटी से दुकान जाने की बात कहकर घर से निकले थे। उन्हें यह मालूम नहीं था कि वह अब कभी घर नहीं लौट पाएंगे। जैसे ही वह कुछ दूर निकले कि सुशील पोरवाल से उनकी बात हुई तो उन्होंने कानपुर जाने की बात कही। ऐसे में अरविंद अपनी स्कूटी को साइड में खड़ा कर उनके साथ कानपुर जाने के लिए कार में बैठ गए , और दोनों दोस्त एक साथ इस दुनिया से अलविदा हो गये।


इसके साथ ही कार चालक अपने मां बाप का इकलौता सहारा अजहर अपनों को छोड़कर चला गया। कानपुर देहात के अकबरपुर में हुई दुर्घटना में मृत हुए 4 लोगों में सभी औरैया के निवासी थे। इसमें अजहर पुत्र अफसर अली निवासी जमालशाह बुकिंग पर कार चलाकर अपने परिवार का भरण पोषण करता था। वह अपने परिवार तथा अपनी बहनों तमन्ना (18) एवं सिमरन (11) की अच्छी पढ़ाई लिखाई के लिए दिन रात मेहनत करता था। अजहर बीएससी द्वितीय वर्ष का छात्र भी था। उसकी मौत की खबर पाते ही परिजनों में कोहराम मच गया और वह फूट-फूटकर रोकर यह कह रहे थे , कि अब उनकी आगे की नैया कौन पार लगाएगा। हादसे की खबर पर नम हो गईं लोगों की आंखें, बुधवार की सुबह मयंक अपने पिता सुशील के साथ दवा लेने के लिए कानपुर जा रहा था। उनके साथ में ही सुशील के मित्र आनंद माधव पुत्र वंशीधर निवासी निझाई भी उनके साथ कानपुर के लिए निकले। जबकि गाड़ी मोहल्ला जमाल शाह निवासी अजहर पुत्र अफसर अली चला रहा था। जैसे ही यह लोग अकबरपुर के समीप पहुंचे कि तभी गाड़ी अनियंत्रित हो गई और आगे खड़े पानी के टैंकर में जा घुसी। जिससे तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई। चारों लोगों के शव देर रात औरैया स्थित उनके आवास पर पहुंचे। शव के पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया। सुबह अजहर अली पुत्र अफसर अली को सुपुर्द ए खाक किया गया जबकि मयंक, सुशील एवं आनंद माधव का यमुना घाट पर दाह संस्कार किया गया। इस दौरान भारी संख्या में लोग कब्रिस्तान एवं श्मशान घाट पहुंचे।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

*औरैया, स्कूलों एवं विद्यालयों के पास संकेतांक व जेब्रा क्रॉसिंग हो जरूरी- जिलाधिकारी*

*औरैया, स्कूलों एवं विद्यालयों के पास संकेतांक व जेब्रा क्रॉसिंग हो जरूरी- जिलाधिकारी*

*औरैया।* सड़क सुरक्षा एवं सौंदर्यीकरण को लेकर बुधवार माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में दिए गए निर्देशों को लेकर जिलाधिकारी प्रकाश चंद्र श्रीवास्तव द्वारा गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक आहूत की गई। बैठक के दौरान पीडब्ल्यूडी, ईओ नगर पालिका, नगर पंचायत तथा यातायात सुरक्षा से संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गये।जिलाधिकारी द्वारा बताया गया कि सौंदर्यकरण के लिए जिले में आगमन करने के समय नगर की छवि को सुंदर दिखने के लिए सड़कों को गड्ढा मुक्त कराकर सही कराया जाए। इसके लिए पीडब्ल्यूडी, ईओ नगर पालिका एवं नगर पंचायत विभाग को मिलकर कार्य करना है।जिलाधिकारी ने कहा कि स्कूलों एवं विद्यालयों के पास संकेतांक एवं ज़ेब्रा क्रॉसिंग का होना अति आवश्यक है, जिससे लोगों को उस स्थान पर विद्यालय का आभास होना चाहिए। उन्होंने ईओ नगर पालिका एवं नगर पंचायत को निर्देश दिए कि बरसात से पूर्व बड़े नालों की सफाई करा कर उससे निकलने वाले कचरे को समय के अंतर्गत हटा दिया जाए, जिससे बरसात में जलभराव की समस्या उत्पन्न न हो सकें। जिलाधिकारी ने फुटपाथ पर अतिक्रमण को लेकर सभी एसडीएम एवं ईओ को निर्देशित किया कि फुटपाथ पर लगने वाले ठेलों को किसी एक स्थान को चिन्हित कराकर वहां पर स्थित कराएं, साथ ही शहर में एलाउंसमेंट करा कर लोगों को जगह की जानकारी दिलाई जाए। इसी तरह अवैध बस स्टैंड एवं ऑटो स्टैंड के लिए व्यवस्थित जगह को चिन्हित कराकर एक आटो स्टैंड एवं बस स्टैंड बनाया जाए तथा सभी ऑटो में नंबर सिस्टम की व्यवस्था लागू कराई जाए। जिलाधिकारी ने सभी विभागीय अधिकारियों से कहा कि अपने-अपने विभाग में पब्लिक एड्रेस सिस्टम को लागू कराएं, जिससे कि वहां पर आने वाले जनमानस को विभागीय योजना एवं सरकारी योजनाओं के संबंध में जानकारी प्राप्त हो सके। उन्होंने एआरटीओ को भी आदेशित किया कि स्कूल बसों के फिटनेस पर विशेष ध्यान दिया जाए, कमी मिलने पर बस संचालक एवं स्कूल प्रबंधक पर कार्रवाई की जाए। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह, अपर जिलाधिकारी न्यायिक अब्दुल बासित, एआरटीओ अशोक कुमार, पीटीओ रेहाना बानो, डीपीआरओ संदीप कुमार वर्मा सहित समस्त ईओ एवं विभागीय अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहें।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

बलरई। थाना क्षेत्र के एक गांव का बाइक सवार टप्पेबाजी का शिकार

बलरई। बीहड़ी क्षेत्र के एक गांव का बाइक सवार टप्पेबाजी का शिकार हो गया, उसकी जेब काटकर 25 हजार रुपये पार कर दिए गए।
पीड़ित अहवरन सिंह प्रजापति (56 वर्ष) पुत्र स्व. रघुनाथ सिंह प्रजापति निवासी नगला तौर, बलरई ने बताया कि वह मैनपुरी जनपद के विनायकपुर पतारा गांव निवासी एक रिश्तेदार से ₹25 हजार लेकर बाइक से लौट रहा था। जब कुरसेना के निकट पहुंचा तभी दो अपाचे बाइक सवार युवकों ने रोका और एक बहानेबाजी करते हुए उनकी बाइक पर बैठ गया जिसकी उम्र करीब 19 वर्ष रही होगी। रास्ते में उसने ब्लेड से पेंट की जेब काटकर 25 हजार रुपये निकाल लिए और बाइक से उतर गया। पीड़ित को घटना की जानकारी बलरई रेलवे स्टेशन के निकट पहुंचने पर हुई तब उसे टप्पेबाजी का पता चला।
पीड़ित का कहना है कि वह बेहद गरीब व्यक्ति है किसी जरूरी के कारण अपने रिश्तेदार से रुपए लेकर आ रहा था। उसने स्थानीय पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर उन टप्पेबाजों का पता लगाकर रुपए वापस दिलाए जाने हेतु मदद की गुहार लगाई है।

 

औरैया, प्रेस क्लब की बैठक में संगठन की मजबूती पर हुई चर्चा*

*औरैया, प्रेस क्लब की बैठक में संगठन की मजबूती पर हुई चर्चा*

*फफूंद,औरैया।* आज दिन गुरुवार को फफूंद प्रेस क्लब की एक महत्वपूर्ण बैठक नगर के चमनगंज नई बस्ती में प्रेस क्लब के संरक्षक गोपाल कृष्ण मिश्रा की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में संगठन की मजबूती के अलावा पत्रकारों में एकजुटता पर विचार विमर्श किया गया। इस दौरान संगठन को सुचारू रूप से चलाने के लिए प्रत्येक माह बैठक करने का निर्णय लिया गया तथा एक जुटता पर जोर डाला गया। बैठक में समाचार विक्रेताओं को भी प्रेस क्लब में शामिल किया गया। जिसके बाद पुलिस प्रशासन और अन्य विभागों के कर्मचारियों के द्वारा पत्रकारों के प्रति बुरे व्यवहार/रवैया की निंदा की गई। वही इस दौरान क्लब के संगठन के साथ-साथ कोष की मजबूती पर भी विचार विमर्श किया गया। सदस्यों से आवश्यक सहयोग करने की अपील की गई। बैठक के दौरान एक नए पत्रकार आकाश उर्फ अक्की को प्रेस क्लब की सदस्यता दिलाई गई। वही पत्रकार हित से जुड़े कई अन्य मुद्दों पर भी विचार-विमर्श कर आवश्यक निर्णय लिया गया। तथा इस दौरान संरक्षकों ने कहा कि आज के परिवेश को देखते हुये पत्रकारों को एक जुट रहने की जरूरत है। अगर किसी भी पत्रकार के साथ कोई भी दुर्व्यवहार करेगा तो प्रेस क्लब उसको कतई बर्दाश्त नही करेगा। इस दौरान प्रेस क्लब के संरक्षक महेंद्र दुबे,असलम खान, सिराजुद्दीन उर्फ मुन्ना, अध्यक्ष शशांक गुप्ता, महामंत्री शब्बीर कुरैशी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष नफीस उर्फ रानू सिद्दीकी, उपाध्यक्ष प्रदीप कुमार, ऋषि मिश्रा, कोषाध्यक्ष विमल पांडेय, वरिष्ठ मंत्री अनुराग मिश्रा(गोलू), मंत्री शिव नारायण मिश्रा, मंत्री/ मीडिया प्रभारी शादाब अहमद, आय ब्यनिरीक्षक उपेन्द्र दुबे, सदस्य श्यामू अग्निहोत्री, आकाश उर्फ अक्की, आकाश बाबू, ओम कैलाश राजपूत, समाचार पत्र बिक्रेता बाल गोविंद मिश्रा, राकेश गुप्ता, अखिलेश पाठक, इंद्र कुमार पांडेय, मोहमद आफताब आदि लोग मौजूद रहे।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता