Monday , October 28 2024

Editor

इटावा, वरिष्ठ भाजपा नेता शरद बाजपेयी ने आवारा पशुओं को पहुँचवाया गौशाला

वरिष्ठ भाजपा नेता शरद बाजपेयी ने आवारा पशुओं को पहुँचवाया गौशाला

जनता की सुविधा व आवारा पशुओं की देखरेख हेतु वरिष्ठ भाजपा नेता एवं वरिष्ठ सभासद शरद बाजपेयी ने आवारा पशुओं को पहुँचवाया गौशाला ।

इटावा, आवारा पशुओं से जनता की सुरक्षा एवं पशुओं की उचित देखरेख हेतु वरिष्ठ भाजपा नेता एवं जाने माने समाजसेवी वरिष्ठ सभासद शरद बाजपेयी ने आवारा पशुओं को गौशाला पहुँचवाया । उन्होंने सुबह ही नगर पालिका की काऊ कैचर टीम को बुलाकर आवारा पशुओं को गौशाला पहुँचवाया।


भाजपा नेता शरद बाजपेयी ने कहा कि आवारा पशुओं से आम जनमानस को कभी कभी बहुत तकलीफ हो जाती है और अधिक गर्मी होने के कारण जानवर भी परेशान है इसलिए जनता की सुरक्षा एवं पशुओं की उचित देखरेख हेतु सांड व गायों को गौशाला पहुँचवाया है, जिन पालतू गायों के गले में रस्सी बँधी थी उन्हें अभी नहीं पकड़ा गया है, लेकिन स्वामियों से निवेदन है कि वह अपने पालतू जानवरों को खुला न छोड़ें, घर पर उनकी देखभाल करें व उनका पूरा ध्यान रखें। आदेशानुसार अगर पालतू गाय भी आवारा घूमती दिखेगी तो उसे भी पकड़ लिया जायेगा। शरद बाजपेयी ने कहा कि अगर नगर के किसी भी क्षेत्र में जनता को आवारा पशुओं से परेशानी हो तो कृपया नगर पालिका या मुझे सूचित करें उन आवारा पशुओं को पकड़ कर गौशाला भिजवाया जायेगा।
इस अवसर पर नगर पालिका कर्मचारियों सहित नगरवासी उपस्थित रहे।

इटावा,लखना में 50 हेक्टेयर भूमि में बनेगा नगर वन*

*लखना में 50 हेक्टेयर भूमि में बनेगा नगर वन*

● शासन को प्रस्ताव पास होते ही युद्ध स्तर पर कार्य होगा शुरू,

लखना,इटावा। प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही नगर वन योजना के तहत सामाजिक वानिकी लखना रेन्ज परिसर के बन ब्लाक परिसर में 50 हेक्टेयर भूमि में बनाने के लिए शासन को प्रस्ताव भेजा गया है। जिसकी स्वीकृत मिलने के बाद कार्य प्रारंभ होगा। जिसमें तालाब का निर्माण सहित अन्य कार्य होंगे। जिसका कस्बा लखना व आसपास क्षेत्र के लोग पहुंचकर आनंद ले सकेंगे।
डी एफ ओ इटावा अतुलकान्त शुक्ला के निर्देशन में सामाजिक वानिकी लखना के वन क्षेत्राधिकारी विवेकानन्द दुबे द्वारा शासन के द्वारा चलाई जा रही नगर वन योजना योजना के तहत लखना रेन्ज परिसर में 50 हेक्टेयर जगह में बनाने का प्रस्ताव शासन को भेजा गया है। जिसमें उन्होंने बताया कि इसकेतहत एक तालाब का निर्माण होगा व जिसके चारों ओर बृक्षारोपड नेचर पार्थ बनाया जाएगा। साथ ही सुगन्धित फूलों के पौधों को लगाया जाएगा साथ ही ओवर हैन्ड वाटर टैंक का निर्माण होगा। साथ ही एक फब्बारा भी लगेगा। साथ ही समरसेविल लगाई जाएगी इसके अलावा लोगों को बैठने के लिए बैंचें बनाई जाएगी। इसके अलावा पेयजल आपूर्ति के लिए हैडपम्प व सुलभ शौचालय व रोशनी के लिए स्ट्रीट लाइटें भी लगाने की तैयारी है। इसके अलावा बृक्षारोपड वृहद स्तर पर होगा। साथ ही हर्वल गार्डन,नक्षत्र वाटिका,नवग्रह वाटिका में पौधे अक्षान्तर देशान्तर के अनुसार लगाये जायेंगे। साथ ही चिडियों के लिए ईको फ्रेन्डली घौंसलों का निर्माण किया जाएगा। इसके अलावा वाटर हार्वेस्टिंग स्ट्रैक्चर का भी निर्माण होगा। इसके निर्माण के लिए शासन से मंजूरी मिलने के बाद कार्य प्रारंभ हो जाएगा। इसका लुत्फ उठाने के लिए लखना कस्बा व आसपास क्षेत्र के लोग रेन्ज परिसर में आ जा सकेंगे। इसके निर्माण से पर्यावरण प्रदूषण मुक्त भी हो जाएगा। लोगों की सेहत के लिए लाभदायक भी होगा।

इटावा, व्यापार मंडल ने बनाया प्रदीप आढ़तिया को नई मंडी का अध्यक्ष

व्यापार मंडल ने बनाया प्रदीप आढ़तिया को नई मंडी का अध्यक्ष

पोर्टल पर आढ़तियों को कमीशन एजेन्ट के रूप में प्रदर्शित करे सरकार : प्रदीप कुमार आढ़तिया

इटावा। उधोग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल उत्तर प्रदेश के जिलाध्यक्ष आलोक दीक्षित एवं जिला महामंत्री आकाशदीप जैन बेटू ने प्रान्तीय अध्यक्ष लोकेश अग्रवाल की संतुती पर जनपद के प्रतिष्ठित आढ़ती प्रदीप कुमार यादव को नवीन मंडी का अध्यक्ष मनोनीत करते हुये कहा नवीन मंडी के आढ़तियों, किसानों एवं पल्लेदारों को सरकार द्रारा किसी न किसी रूप में परेशान किया जाता है इसलिये जनपद के पुराने गल्ला कारोबारी रहे अनोखे लाल आढ़तिया के पुत्र प्रदीप कुमार आढ़तिया को नवीन मंडी का अध्यक्ष मनोनीत किया है। नव मनोनीत अध्यक्ष अपनी कार्यकारिणी शीघ्र बनाकर जिला कमेटी को दे जिससे नई मंडी में व्याप्त अनिमतायो को दूर करने के लिये मिलकर संघर्ष किया जाये। नव मनोनीत अध्यक्ष प्रदीप कुमार आढ़तिया ने कहा नई मंडी के आढ़ती जिन्हें कमीशन एजेन्ट कहा जाता है सरकारी पोर्टल पर इसका कोई कॉलम ही नही जबकि आढ़तियों को लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन कमीशन एजेन्ट के रूप में ही विभाग द्रारा किया जाता है साथ ही सरकार भी गेंहू आदि खरीद पर दो प्रतिशत कमीशन आढ़तियो को देती है उन्होंने मांग की पोर्टल पर आढ़ती को कमीशन एजेन्ट के रूप में प्रदर्शित करता हुआ कॉलम बनाया जाये जिससे खरीद बिक्री करने में कोई असुविधा का सामना आढ़तियों को न करना पड़े। मनोनयन कार्यक्रम में व्यापार मण्डल के पदाधिकारियों ने नव मनोनीत अध्यक्ष को माला पहनाकर एवं मनोनयन पत्र देकर सम्मनित किया। इस दौरान व्यापार मण्डल के जिला कोषाध्यक्ष क़ामिल कुरैशी, महिला प्रदेश संगठन मंत्री विमला यादव, शहर अध्यक्ष रजत जैन, युवा जिलाध्यक्ष पावेन्द्र शर्मा, उधोग मंच अध्यक्ष भारतेन्द्र नाथ भारद्वाज, शमशुद्दीन अंसारी, अंजू यादव, किरन सोनी, अंकित यादव, अर्चना कुशवाहा, लखन सोनी, जैनुल आब्दीन, सैय्यद लकी, सर्वेश जोशी, अकरम वारिसी, राजेश यादव सहित तमाम आढ़तिया एवं किसान मौजूद रहे।

इटावा, थाने से महज एक किलोमीटर दूर हुई ₹80हजार कीमत भैंस चोरी

थाने से महज एक किलोमीटर दूर हुई ₹80हजार कीमत भैंस चोरी

112 पर कॉल करने के डेढ़ घंटे बाद मौके पर पहुँची पीआरवी पुलिस-भैंस मालिक बयान

जसवंतनगर। बलरई थाना क्षेत्र में रोड किनारे घर के सामने बंधी ₹80 हजार कीमती एक भैंस को चोर चुरा ले गए। चोरी की यह घटना ईंट भट्टे के सीसीटीवी कैमरे में कैद बताई गई है।


विवरण के अनुसार नगला विशुन गांव के रहने वाले बनवारी लाल के पुत्र रामप्रकाश ने कुछ समय पूर्व ही बलरई भदान सड़क मार्ग पर बेटालाल की ठार के निकट अपने खेत में मकान बनवा रखा है जहां परिवार सहित रहते हैं। घर थाना बलरई से महज लगभग 1 किलोमीटर दूरी पर है। बीती रात 3 बजे के आसपास दरवाजे पर खूँटे से बंधी हुई ₹80 हजार कीमत की भैंस को चोर लोडर में लादकर चोरी कर रहे थे तभी घरवालों को आहट हुई देखा तो अंधेरे में कुछ चोर भैंस को खोलकर लोडर में लाद रहे थे रोकने की कोशिश की तो गाली-गलौज कर जान सिर्फ मारने की धमकियां देते हुए भैंस व लोडर समेत फरार हो गए।
भैंस के मालिक रामप्रकाश ने बताया कि इस दौरान उन पर हथियार हो सकते तो इस डर से पीछा नहीं किया। वो चिल्लाए इन लोगों को भी भैंस के साथ बांधकर गाड़ी में डाल लो उसके बाद तीन बजे जब 112 नंबर पर कॉल किया गया तो 112 नंबर की गाड़ी लगभग डेढ़ घंटे के अंतराल के बाद मौके पर पहुँची फिर उन लोगों ने जाँच पड़ताल की और कहा कि थाने में आकर तहरीर दे जाना।
पीड़ित व्यक्ति ने पुलिस को तहरीर दी। तो पुलिस मामले की छानबीन करने में जुट गई है।

 

इटावा में तैनात निरीक्षक और उप निरीक्षक का गैर जनपद हुआ तबादला,

इटावा में तैनात निरीक्षक और उप निरीक्षक का गैर जनपद हुआ तबादला,

इटावा में तैनात सब इंस्पेक्टर प्रहलाद वर्मा का कन्नौज हुआ तबादला,

टीएसआई राजकुमार शर्मा का हुआ कानपुर आउटर तबादला,

सब इंस्पेक्टर देवी चरण का फतेहगढ़ हुआ तबादला,

सब इंस्पेक्टर जयप्रकाश सिंह का कानपुर देहात हुआ तबादला,

सब इंस्पेक्टर बृजेश कुमार का कानपुर देहात हुआ तबादला,

सब इंस्पेक्टर रावेंद्र सिंह का कानपुर देहात हुआ तबादला,

सब इंस्पेक्टर गंगादास का औरैया हुआ तबादला,

सबइंस्पेक्टर सुरेश चंद्र का औरैया हुआ तबादला,

निरीक्षक जयंती प्रसाद का फतेहगढ़ हुआ तबादला,

तबादला सूची मे शामिल गंगादास इस समय उसराहार थाना प्रभारी, सुरेश चंद्र बिठोली थाना प्रभारी, जय प्रकाश सिंह लवेदी थाना प्रभारी और रावेंद्र सिंह प्रभारी थाना प्रभारी चौबिया के रूप में तैनात है।

इटावा,घोसी यादव समाज ने किया सामाजिक न्याय मंच का गठन*

*घोसी यादव समाज ने किया सामाजिक न्याय मंच का गठन*

● सैफई सरकार और परिवार ने घोसी समाज का किया लगातार शोषण-विनोद यादव,

● मुलायम भाई,अखिलेश भतीजे,लेकिन दुर्योधन हैं अब महाभारत जरूरी-शिवप्रसाद यादव,

भरथना,इटावा। घोसी यादव स्वाभिमान मंच के तत्वाधान में भरथना विधानसभा स्तरीय नगर भरथना के शुक्ला गंज स्थित ज्ञान स्थली डिग्री कालेज में आयोजित बैठक एक में करीब चार सैकड़ा से अधिक क्षेत्र के प्रधान,बीडीसी,जिला पंचायत सदस्य व अन्य जनप्रतिनिधि के अलावा बड़े व्यापारी नौकरशाह गणमान्य घोसी यादव बन्धुओं ने बड़े ही उत्साह के साथ भाग लिया।
बैठक में एक सुर में सभी बन्धुओं ने अन्यायकारी और शोषणकारी सैफई सरकार और परिवार को उनके अपने दायरे में लाने का सामूहिक संकल्प लिया गया है।
बैठक बीती बुधवार की शाम 6 बजे से शुरू होकर 3 घण्टे चली जिसका रात्रि 9 बजे समापन हो सका।
बैठक में मुख्य रूप से सैफई सरकार और परिवार के सामने आगामी भविष्य में जल्द से जल्द घोसी समाज ने एक नया राजनैतिक दल का गठन करने का भी ऐलान किया है।
मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष और बैठक के मुख्यअतिथि पूर्व विधायक शिव प्रसाद यादव ने मौजूद सजातीय बन्धुओं को सम्बोधित करते हुए कहा है कि समाज में सदैव अपमान का शिकार होते चले आये घोसी यादवों को अब सैंफई की गुलामी से मुक्त कराना ही सामाजिक न्याय मंच का मूल उद्देश्य होगा। अपनी इस मुहिम में हमें अराजकता,अन्याय व गुण्डई के प्रति कठोर बनकर शेष सभी अन्य वर्गों के साथ तरल-सरल स्वभाव अपनाना है,तभी हम संघर्ष करके समाज के प्रत्येक व्यक्ति को सम्मान दिलाने में कामयाब होकेंगे।


प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष विनोद यादव ने कहा है कि पिछली सैंफई सरकार और परिवार ने लगातार घोसी यादव समाज का जवरदस्त उत्पीडन किया है। जिसे अब हमारा समाज बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करेगा।
अब हमें सामाजिक न्याय के प्रति संघर्ष करना है। बैठक में सजातीय नेताओं ने संगठन विस्तार के सम्बन्ध में भी जमकर चर्चायें की गई। बैठक में मुकेश यादव,बाबा हरनारायण यादव,पूर्व प्रधान श्याम बाबू यादव फौजी,इटावा जिलाध्यक्ष जितेंद्र यादव,औरैया जिलाध्यक्ष प्रेमसिंह यादव,संतराम यादव,के०के०यादव,रमेश यादव,रामचन्द यादव,आदि अतिथियों का बैठक के आयोजक कमलेश कुमार यादव गुरु,सौवी यादव, जितेंद्र यादव शेरू, घनश्याम यादव,कृष्ण यादव,रामू यादव आदि ने पुष्पहार पहना कर जोरदार स्वागत सम्मान किया।
इस मौके पर रामलखन यादव,अंकित यादव, सुमित यादव,शीलू यादव, आशीष यादव,मनोज यादव सहित करीब चार सैकडा से अधिक घोसी यादव समाज के लोगों की उपस्थिति उल्लेखनीय रही। बैठक की अध्यक्षता के०के०डी०सी० के पूर्व प्राचार्य रामयस यादव ने की और सफल संचालन जारपुरा के पूर्व प्रधान विनोद यादव ने किया।

औरैया,दो पक्षों में हुए झगड़ा में कई घायल

औरैया,दो पक्षों में हुए झगड़ा में कई घायल

पीड़ित की तहरीर पर जांच में जुटी पुलिस,थाना क्षेत्र के गांव महतेपुर का मामला

फफूंद,औरैया। थाना क्षेत्र के एक गाँव मे घर के दरवाजे पर सो रहे पाँच लोगो को गाँव के चार लोगो ने सोते हुए दवा लिया और गाली गलौज करते हुए मारपीट कर गंम्भीर रूप से घायल कर दिया।पीड़ित ने थाना पुलिस को तहरीर दी है।


थाना क्षेत्र के गाँव महतेपुर निवासी सुनील कुमार पुत्र निन्हा लाल कठेरिया ने थाना पुलिस को दी तहरीर में बताया कि मंगलवार की रात्रि को लगभग 10 बजे घर के दरवाजे पर रबी कुमार ,श्री काँन्त पुत्रगण विष्णुदयाल, सुनील कुमार पुत्र नन्हे लाल,संजय कुमार पुत्र सुभाष चंन्द्र,नन्हे लाल पुत्र बिहारी लाल अपने दरबाजे पर सो रहे थे तभी विपक्षीगण गाँव निवासी गंम्भीर सिंह व समीर सिंह तथा प्रदीप सिंह पुत्रगण राम औतार एवं दीपू पुत्र गंम्भीर सिंह आये और सोते हुए दवा लिया और गाली – गलौज करते हुए लाठी डंडो व धारदार हथियार से मारपीट कर गंम्भीर रूप से घायल कर दिया। शोरगुल की आबाज सुनकर आस पास के लोग आ गए। लोगो को आता देख उक्त लोग जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से भाग गए। पीड़ित की तहरीर के आधार पर पुलिस ने गंम्भीर घायलों को उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया। पुलिस ने मामले की जाँच शुरू कर दी है।
ए, के,सिंह सँवाददाता

औरैया,हाईमास्क लाइट सही होने से टला दुर्घटनाओं का खतरा

औरैया,हाईमास्क लाइट सही होने से टला दुर्घटनाओं का खतरा

नगर पंचायत फफूंद ने किया सराहनीय कार्य लोगो मे खुशी की लहर

*फफूंँद,औरैया।* कई दिनों से हाईमास्क लाइट खराब पड़ी थी बाईपास तिराहे पर अंधेरा रहने से कई बाइक सवार गिरकर चोटिल हो चुके थे गस्त के लिए पुलिस की गाड़ियों को अंधेरे में खड़ा होना पड़ रहा था बाईपास पर विकसित आबादी में भी अंधेरा छाया रहता था,जिससे लोगो मे आक्रोश पनप रहा था।
बुधवार को दिबियापुर रोड बाईपास पर लगी हाईमास्क लाईट जो कि पांच दिन पूर्व आग लगने से उसकी केबिल जल गई थी।जिससे वहाँ रात मे अधेरा बना रहता था।हांलाकि वहां 112 पुलिस अधेरा होने के कारण व सुरक्षा के लिहाज से खड़े रहते थे।दिबियापुर रोड़ अधिक ट्रैफिक व्यस्त रोड माना जाता हैं। तिराहे पर अक्सर बाइक सबार मोड़ होने पर चोटिल हो जाते है।वहीं जब से हाईमास्क लाइट खराब थीं तो रात के समय एक्सीडेंट का अंदेशा ज्यादा रहता था।आज बुधवार को नगर पंचायत फफूंद ने टेक्नीशियन भारत सिंह द्वारा हाई मास्क लाइट की जली हुई केबिल बदल कर लाइट को दुरुस्त किया गया।जिससें चमनगंज मुहल्ले के लोगों ने खुशी की लहर दौड़ गई ।नगर निवासी अश्वनी पांडेय, अमित पांडेय, ज्ञानी यादव, शिवा शुक्ला, शेखर अग्निहोत्री, अवधेश,विजय, सलीम, शीलू,उपेंद्र, झोल शर्मा, राजू राजपूत सहित लोगों ने नगर पंचायत फफूंद को आभार व्यक्त किया।
ए, के,सिंह सवाददाता जनपद औरैया

औरैया,छात्र छात्राओं को यातायात के संबंध में दिलाई शपथ

औरैया,छात्र छात्राओं को यातायात के संबंध में दिलाई शपथ

*फफूंद,औरैया।* ब्लाक भाग्यनागर की ग्राम पंचायत कोठीपुर में प्राथमिक विद्यालय और पूर्व माध्यमिक विद्यालय के छात्र छात्राओं को ग्राम प्रधान ने यातायात के संबंध में शपथ दिलाई गई। मोटरसाइकिल चलाते समय हेलमेट का प्रयोग करेंगे।और कार चलाते समय सीटवेल्ट का प्रयोग करेंगे।
ब्लाक भाग्यनागर की ग्राम पंचायत कोठीपुर में प्राथमिक विद्यालय और पूर्व माध्यमिक विद्यालय के बच्चों को ग्राम प्रधान अमरेश कुमार पाण्डेय एडवोकेट द्वारा यातायात के संबंध में शपथ दिलाई गई, कि वे लोग यातायात के नियमों का पूर्णता पालन करेंगे। बिना हेलमेट के मोटरसाइकिल नहीं चलाएंगे। कार चलाते समय सीटवेल्ट का प्रयोग करेंगे , और वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग नहीं करेंगे , ना तो किसी को मैसेज करेंगे और ना ही मैसेज को देखेंगे। हम सबका जीवन बहुत ही अनमोल है और मानव जीवन को बचाने के लिए हम सभी लोग यातायात के नियमों का पूर्णता पालन करेंगे , और पालन करवाएंगे। शपथ दिलाने के बाद प्राथमिक विद्यालय और पूर्व माध्यमिक विद्यालय कोठीपुर के बच्चों को ग्राम प्रधान ने हरी झंडी दिखाकर के रैली रवाना की जो कि पूरे ग्राम पंचायत में लोगों को जागरूक करते हुए घूमी और वापस आकर के विद्यालय में रैली का समापन हुई। इस अवसर पर पूर्व माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक शिव प्रसाद वर्मा ,सहायक अध्यापक सुनील कुमार यादव, प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक राकेश राजपूत , सहायक अध्यापक दीक्षा गुप्ता, शिक्षा मित्र राजेश कुमार तथा रुनम मिश्रा आदि उपस्थित रहे।
ए, के,सिंह सँवाददाता

औरैया,बोर्ड बैठक में ईओ पर बोला गया हमला,ईओ ने भागकर बचाई जान

औरैया,बोर्ड बैठक में ईओ पर बोला गया हमला,ईओ ने भागकर बचाई जान

*ईओ ने नगर पंचायत अध्यक्ष समेत दो सभासदों के खिलाफ देर रात कराई रिपोर्ट दर्ज*

*नगर पंचायत अध्यक्ष ने भी ईओ के खिलाफ दी तहरीर*

*इंस्पेक्टर ने रिपोर्ट लिखने से किया मना ,कहा क्रास रिपोर्ट नहीं लिखेंगे*

*दिबियापुर,औरैया।* नगर पंचायत बोर्ड की मंगलवार को हुई बैठक में बवाल हो गया। अधिशाषी अधिकारी मोनिका उमराव ने कहा कि उनके ऊपर हमला हुआ और उन्होंने दूसरे कमरे में भागकर खुद को बंद कर अपनी जान बचाई। उन्होंने नगर पंचायत अध्यक्ष अरविंद पोरवाल और कुछ सभासदों के ऊपर आरोप लगाए हैं। देर रात
अधिशासी अधिकारी मोनिका उमराव ने दिबियापुर थाने में दी तहरीर में कहा है कि गत 12 मई को उन्होंने नगर में अतिक्रमण हटाए जाने के लिए मुनादी कराई थी। नगर पंचायत अध्यक्ष ने मुनादी करने वाले कर्मचारी से लेटर मंगवाकर नगर के दो व्यापारियों के नाम अपने स्तर से जोड़ दिए थे , जिसकी उन्होंने उच्चाधिकारियों को सूचना दी थी। इस पर उच्चाधिकारियों ने रिपोर्ट दर्ज कराने का निर्देश दिया था। इसके बाद से उक्त मामले में एफआईआर दर्ज न कराने का दवाब बनाते हुए नगर पंचायत अध्यक्ष द्वारा अधिशासी अधिकारी का लगातार मानसिक शोषण कर उत्पीड़न किया जा रहा है। आरोप है कि मंगलवार को नगर पंचायत बोर्ड बैठक के दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष व उनके समर्थक सभासदों की ओर से अधिशाषी अधिकारी को पहले धमकाया गया, गालियां दी गई और फिर उन पर हमला कर दिया गया।मोनिका उमराव का कहना है कि उन्होंने बैठक से भागकर खुद को दूसरे कमरे में बंद कर अपनी जान बचाई। उनका कहना है कि उन्हें एससी/एसटी एक्ट में फंसाने और जान से मारने की धमकी दी गई है। दिबियापुर थाना प्रभारी शशिभूषण मिश्र का कहना है कि अधिशाषी अधिकारी के द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर अध्यक्ष समेत दो सभासदों पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। घटना को उच्चाधिकारियों को भी अवगत कराया गया। उधर नगर पंचायत बोर्ड की बजट बैठक में 18 करोड़ 56 लाख का बजट पारित हुआ।पिछले वर्ष यह बजट 18 करोड़ 39 लाख रुपये था। चेयरमैन अरविंद पोरवाल, ईओ मोनिका उमराव, वरिष्ठ लिपिक नरेंद्र सिंह राजावत के साथ सभासद साधना सिंह, अखिलेश कुमार, सचिन गुप्ता, राहुल दीक्षित, राधा राजपूत, रानी देवी, रेखा, गीता देवी, मालती देवी, रजत यादव, प्रदीप कुमार, ज्ञानेंद्र रघुवंशी, रवि प्रकाश, प्रमोद कुमार आदि मौजूद रहे। हालांकि ईओ , चेयरमैन , सभासदों की तकरार के बाद बजट पर अधिशाषी अधिकारी मोनिका उमराव के हस्ताक्षर नहीं हो सके थे। सोशल मीडिया में इस घटना को लेकर लोग तरह तरह की पोस्ट कर रहे है। वहीं दूसरे दिन नगर पंचायत अध्यक्ष दिबियापुर अरविंद पोरवाल अपने सभासद साथियों के साथ थाने पहुंचे और र्इआे के खिलाफ रिपोर्ट लिखाने की तहरीर दी, लेकिन दिबियापुर इंस्पेक्टर शशिभूषण मिश्रा ने क्रास रिपोर्ट लिखने से मना कर दिया। इसके बाद चेयरमैन व सभासद थाने से लौट गए और उच्चाधिकारियों के पास जाने की तैयारी कर रहे थे , उधर ईओ भी प्रशासनिक अधिकारियों के पास पूरे मामले का विवरण बताने के लिए गई थी।
ए, के,सिंह सँवाददाता जनपद औरैया