Monday , October 28 2024

Editor

औरैया,बोर्ड बैठक में ईओ पर बोला गया हमला,ईओ ने भागकर बचाई जान

औरैया,बोर्ड बैठक में ईओ पर बोला गया हमला,ईओ ने भागकर बचाई जान

*ईओ ने नगर पंचायत अध्यक्ष समेत दो सभासदों के खिलाफ देर रात कराई रिपोर्ट दर्ज*

*नगर पंचायत अध्यक्ष ने भी ईओ के खिलाफ दी तहरीर*

*इंस्पेक्टर ने रिपोर्ट लिखने से किया मना ,कहा क्रास रिपोर्ट नहीं लिखेंगे*

*दिबियापुर,औरैया।* नगर पंचायत बोर्ड की मंगलवार को हुई बैठक में बवाल हो गया। अधिशाषी अधिकारी मोनिका उमराव ने कहा कि उनके ऊपर हमला हुआ और उन्होंने दूसरे कमरे में भागकर खुद को बंद कर अपनी जान बचाई। उन्होंने नगर पंचायत अध्यक्ष अरविंद पोरवाल और कुछ सभासदों के ऊपर आरोप लगाए हैं। देर रात
अधिशासी अधिकारी मोनिका उमराव ने दिबियापुर थाने में दी तहरीर में कहा है कि गत 12 मई को उन्होंने नगर में अतिक्रमण हटाए जाने के लिए मुनादी कराई थी। नगर पंचायत अध्यक्ष ने मुनादी करने वाले कर्मचारी से लेटर मंगवाकर नगर के दो व्यापारियों के नाम अपने स्तर से जोड़ दिए थे , जिसकी उन्होंने उच्चाधिकारियों को सूचना दी थी। इस पर उच्चाधिकारियों ने रिपोर्ट दर्ज कराने का निर्देश दिया था। इसके बाद से उक्त मामले में एफआईआर दर्ज न कराने का दवाब बनाते हुए नगर पंचायत अध्यक्ष द्वारा अधिशासी अधिकारी का लगातार मानसिक शोषण कर उत्पीड़न किया जा रहा है। आरोप है कि मंगलवार को नगर पंचायत बोर्ड बैठक के दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष व उनके समर्थक सभासदों की ओर से अधिशाषी अधिकारी को पहले धमकाया गया, गालियां दी गई और फिर उन पर हमला कर दिया गया।मोनिका उमराव का कहना है कि उन्होंने बैठक से भागकर खुद को दूसरे कमरे में बंद कर अपनी जान बचाई। उनका कहना है कि उन्हें एससी/एसटी एक्ट में फंसाने और जान से मारने की धमकी दी गई है। दिबियापुर थाना प्रभारी शशिभूषण मिश्र का कहना है कि अधिशाषी अधिकारी के द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर अध्यक्ष समेत दो सभासदों पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। घटना को उच्चाधिकारियों को भी अवगत कराया गया। उधर नगर पंचायत बोर्ड की बजट बैठक में 18 करोड़ 56 लाख का बजट पारित हुआ।पिछले वर्ष यह बजट 18 करोड़ 39 लाख रुपये था। चेयरमैन अरविंद पोरवाल, ईओ मोनिका उमराव, वरिष्ठ लिपिक नरेंद्र सिंह राजावत के साथ सभासद साधना सिंह, अखिलेश कुमार, सचिन गुप्ता, राहुल दीक्षित, राधा राजपूत, रानी देवी, रेखा, गीता देवी, मालती देवी, रजत यादव, प्रदीप कुमार, ज्ञानेंद्र रघुवंशी, रवि प्रकाश, प्रमोद कुमार आदि मौजूद रहे। हालांकि ईओ , चेयरमैन , सभासदों की तकरार के बाद बजट पर अधिशाषी अधिकारी मोनिका उमराव के हस्ताक्षर नहीं हो सके थे। सोशल मीडिया में इस घटना को लेकर लोग तरह तरह की पोस्ट कर रहे है। वहीं दूसरे दिन नगर पंचायत अध्यक्ष दिबियापुर अरविंद पोरवाल अपने सभासद साथियों के साथ थाने पहुंचे और र्इआे के खिलाफ रिपोर्ट लिखाने की तहरीर दी, लेकिन दिबियापुर इंस्पेक्टर शशिभूषण मिश्रा ने क्रास रिपोर्ट लिखने से मना कर दिया। इसके बाद चेयरमैन व सभासद थाने से लौट गए और उच्चाधिकारियों के पास जाने की तैयारी कर रहे थे , उधर ईओ भी प्रशासनिक अधिकारियों के पास पूरे मामले का विवरण बताने के लिए गई थी।
ए, के,सिंह सँवाददाता जनपद औरैया

औरैया,बेफिक्र होकर खाएं फाइलेरिया की दवा- डॉक्टर शिशिरपुरी

औरैया,बेफिक्र होकर खाएं फाइलेरिया की दवा- डॉक्टर शिशिरपुरी

*औरैया।* यदि आपको फाइलेरिया की दवा खाने से पेट दर्द, उल्टी, मितली, चक्कर आना, चकत्ते पड़ना और दिल की धड़कन तेज होने जैसी समस्या होती है, तो आप घबरायें नहीं बल्कि यह फाइलेरिया होने का सबूत है। इसकी दवा आपके शरीर में फैले संक्रमण को पूरी तरह खत्म कर रही है। यह कहना है डॉ. शिशिर पुरी नोडल अधिकारी वी.बी.डी का। बुधवार को वह फाइलेरिया के एमडीए अभियान के दौरान फाइलेरिया बीमारी की विस्तृत जानकारी दे रहे थे।


उन्होंने जनपदवासियों से अपील करते हुए कहा कि सभी लोग निश्चिंत होकर फाइलेरिया की दवा खाएं। इस दवा से कोई नुकसान नहीं होता है।
कैंसर, क्षय रोगी समेत कोई भी व्यक्ति इसका सेवन कर सकता है. इस दवा से परेशानी सिर्फ उन्हीं को हो सकती है जिनके भीतर फाइलेरिया के वाहक माइक्रोफाइलेरिया पहले से मौजूद हैं। दवा के असर से उनका खात्मा होने लगता है। ऐसी किसी भी स्थिति से निपटने के लिए हर सीएचसी-पीएचसी पर रैपिड रिस्पांस टीम बनी हुई है जो फौरन मदद कर रही है।
जिला मलेरिया अधिकारी (डीएमओ) लाल साहब सिंह ने बताया कि एमडीए प्रोग्राम के तहत जनपद में 16.12 लाख लोगों को दवा खिलाये जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। जिसमे से 544817 लोगों को दवा खिला दी गई हैं | कार्यकर्ता घर-घर जाकर लोगों को अपने सामने दवा खिला रहे हैं |लिम्फैटिक फाइलेरियासिस के उन्मूलन के लिए 19 जिलों में 12 मई से फाइलेरिया अभियान चलाया जा रहा है जो कि 27 मई तक चलेगा। डीएमओ ने बताया कि 12 मई से आशा-आंगनबाड़ी की टीम घर-घर जाकर अपने सामने लोगों को फाइलेरिया की दवा खिला रही हैं। उन्होने लोगों से आपील की है कि फाइलेरिया की दवा खाली पेट न खाएं और स्वास्थ्यकार्यकर्ता के सामने ही खाएं। यह दवा गर्भवती, गंभीर रूप से बीमार लोगों और 02 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को नहीं खिलानी है।डीएमओ ने बताया कि
क्यूलेक्स नामक मच्छर वाउचेरिया ब्राक्फटाई नामक पैरासाइट का संक्रमण मरीज से स्वस्थ व्यक्ति में करता है। यह फाइलेरिया का वाहक है जो गंदगी में पाया जाता है। इसके पैरासाइट्स 20 साल तक शरीर में पड़े रहते हैं। अगर पांच साल तक डाईएथाइल कार्बामाजिन (डीईसी) नामक दवा का सेवन एल्बेंडाजोल गोली के साथ किया जाए तो इस बीमारी से प्रतिरक्षित हो सकते हैं। अभियान के दौरान इन्हीं दवाओं का सेवन करवाया जा रहा है।
नोडल अधिकारी ने बताया कि जिनके शरीर में माइक्रो फाईलेरिया के कीटाणु पहले से मौजूद होते हैं उन्हें दवा के सेवन के बाद कुछ प्रतिकूल प्रभाव नज़र आते हैं, जो निम्न इस प्रकार से हैं। जी मचली करना, उल्टी होना। चक्कर आना, खुजली होना, हल्का बुखार आदि लक्षण हो सकते हैं। आगे उन्होंने कहा कि दो वर्ष से कम आयु के बच्चों, गर्भवती और गंभीर बीमारियों से ग्रसित व्यक्ति दवा का सेवन न करें। इसके अलावा कैंसर, टी.बी, उच्च, रक्तचाप, मधुमेह, अर्थराइटिस की दवा ले रहे हैं उनको भी इस दवा का सेवन अवश्य करना है।
ए, के,सिंह सँवाददाता जनपद औरैया

*औरैया, गौरक्षक योगी सरकार में गौशाला में भूख प्यास से तड़प तड़प मर रहीं गाएं*

*औरैया, गौरक्षक योगी सरकार में गौशाला में भूख प्यास से तड़प तड़प मर रहीं गाएं*

*औरैया।* जिले की एक गौशाला की एक ऐसी विचलित करनी वाली तस्वीरे सामने देखने को मिली है, जिसे यकीन कर पाना मुश्किल होगा। जहा शासन की तरफ से गौशालाओं के लिए लाखों का फंड दिया जा रहा है, इन गायों की स्थितियों को सुधारने के लिए तो वही गौशाला के भीतर हर दिन भूख प्यास से मरती गाय अधिकारियों के लिए इन गायों की मौते महज़ बीमारी से होती दिख रही है। क्योंकि अधिकारी अपना बचाव करते हुए मीडिया से यह बोलते नज़र आ रहे हैं , कि वह गाय बीमार थी , लेकिन सबाल है कि जब वह बीमार है तो उन का इलाज क्यों नही कराया जा रहा। गौशाला के भीतर एक गाय मृत पड़ी है, तो दो गाय अपनी मौत का इंतज़ार कर रही हैं। जिसमे एक गाय गर्भवती अवस्था मे गड्ढे में पड़ी अपनी और अपने पेट मे पल रहे बच्चे की जान की भीख मांगती दिख रही है। औरैया जिले के अमावता गांव में बनी गौशाला की तस्वीरे शायद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री देखे तो गौशाला में पड़ी गायों की हालत देख वह भी बर्दाश्त न कर पाए कि जिन गायों के लिए उनको इतना प्रेम है उन गायों की हालत गौशाला में ऐसी हो रही है। यह नजारा है औरैया जिले के अजीतमल ब्लॉक के गांव अमावता का जहां एक गौशाला बनी हुई है, लेकिन इस गौशाला की हालत बद से बदतर हो चुकी है जहां आए दिन एक ना एक गाय भूख और बीमारी के कारण मर रही हैं सरकार की तरफ से भले ही गौशालाओं के लिए लाखों रुपए खर्च किए जा रहे हों, लेकिन इसके बावजूद भी गौशाला में गौ सेवा करने वाले लोगों को भी समय पर ना ही तनख्वाह मिल रही है। ना ही गायों को सही से देखरेख की जा रही है। नजारा अंदर देखा तो वहां पर एक गाय मृत अवस्था में पड़ी है। तो दो गायें अपनी मौत का इंतजार कर रहीं हैं। यहां के गौ सेवकों का कहना है कि यहां न ही प्रधान इस गौशाला से मतलब रख रहा है ना उन्हें समय पर खाना दिया जा रहा है ना उनकी देखरेख की जा रही है। कुछ जानवर आपस में लड़कर घायल हो जाते हैं, और उन्हें चोटें लगती हैं। जिस कारण भी वह मर जाते हैं, और कुछ बीमार और भूख की वजह से मर रहे हैं। ग्रामीण मुकेश व गौ सेवक ने उपरोक्त जानकारी दी है। इस पूरे मामले को लेकर जब अमावता गांव के ग्राम सचिव राजबहादुर से बात की तो ग्राम सचिव ने बताया दरअसल यह गाय जो हैं वह बीमारी से मर रही है। उनका इलाज भी कराया जा रहा है। रही बात भूसे की तो भूसा गाड़ी खराब होने की वजह से नहीं आ पाया था, लेकिन इसके बावजूद भी उन्होंने किसी तरीके से भूसे की व्यवस्था की थी। गायें भूख की वजह से नहीं बल्कि बीमारी की वजह से उनकी मौत हुई हैं। हालांकि सवाल यह है कि ग्रामीण का कहना है कि हर दिन गायों की मौत हो रही है, और अधिकारी का कहना है की बीमारी से गायों की मौत हुई है, लेकिन इन सबके बीच गौशाला में हो रही गायों की मौत के जिम्मेदार कौन है। ग्राम प्रधान गौशालाओं से किसी भी प्रकार से मतलब नहीं रखना चाह रहा है यही वजह है की गौशाला की देखरेख ना हो पाने की वजह से गौशाला की हालत बद से बदतर होती जा रही है।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

औरैया,सड़क सुरक्षा जागरूक अभियान के अंतर्गत बच्चों ने निकाली रैली, जिलाधिकारी ने दिखाई हरी झंडी

औरैया,सड़क सुरक्षा जागरूक अभियान के अंतर्गत बच्चों ने निकाली रैली, जिलाधिकारी ने दिखाई हरी झंडी

*वाहन चालक आत्म अनुशासन से यातायात नियमों का करें पालन- जिलाधिकारी*

*औरैया।* सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के अंतर्गत गुरुवार को शहर के नगर पालिका इंटर कॉलेज से स्कूली बच्चों ने जन जागरूकता रैली निकाली। रैली को जिलाधिकारी प्रकाश चंद्र श्रीवास्तव ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने पुलिस और परिवहन विभाग को सुरक्षा के लिए जागरूक करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सीट बेल्ट व हेलमेट जैसी आदतों को सामान्य जीवन में शामिल करने से न सिर्फ हम स्वयं की बल्कि दूसरों की भी सुरक्षा कर सकते हैं।
इस दौरान उन्होंने उपस्थित लोगो से यातायात नियमों एवं सड़क सुरक्षा से संबंधित नियमों का पालन करने, और अन्य लोगों को भी जागरूक करने का आग्रह किया। जागरूकता रैली नगर पालिका इंटर कॉलेज से प्रारंभ होकर शहर में घूमती हुई पुनः नगर पालिका इंटर कॉलेज में समाप्त हुई। इस दौरान बच्चे नजर हटी, दुर्घटना घटी, वाहन चलाने से पहले, ले सड़क सुरक्षा नियमों की जानकारी, जब तक सड़क नियम नहीं अपनाओगे, तब तक यूं ही जान गवाओगे, नशा देता है एक पल का मजा, लेकिन दे जाता है जीवन भर की सजा जैसे नारे लगाते हुए चल रहे थे। रैली में स्कूली बच्चों ने लोगों को धैर्य रखने, सीट बेल्ट पहनने, वाहन चलाते हुए मोबाइल का प्रयोग नहीं करने तथा हेलमेट का उपयोग करने के लिए प्रेरित किया। जागरुकता रैली को हरी झंडी दिखाने के पश्चात जिलाधिकारी ने गोपाल इंटर कॉलेज में स्कूल के छात्र छात्राओं को सड़क सुरक्षा जागरूकता को लेकर शपथ ग्रहण कराई। इस दौरान उन्होंने बच्चों से कहा के अपने परिवार के सदस्यों व आपने पड़ोसियों, जो मोटरसाइकिल या कार के द्वारा अपने दफ्तर या बाजार में किसी काम से आते जाते हैं तो उन्हें हेलमेट वा सीट बेल्ट के प्रयोग के लिए प्रोत्साहित करने का कार्य करें। आप सभी बच्चे भविष्य की पीढ़ी हैं इसलिए आप लोग भी यातायात के नियमों का पालन करने के लिए हमेशा सजग रहें। इस दौरान बीएसए/ डाइट प्राचार्य जीएस राजपूत, पीटीओ रेहाना बानो, एआरटीओ, खंड शिक्षा अधिकारी नगरक्षेत्र दीपक कुमार, खंड शिक्षा अधिकारी औरैया ग्रामीण अरुण कुमार, जिला स्कॉउट मास्टर अरुण त्रिपाठी व बेसिक शिक्षा विभाग से एसआरजी सुनील दत्त राजपूत, अलका यादव, सहायक अध्यापक सुभाष रंजन दुबे, राजू उपाध्याय, आशुतोष चतुर्वेदी सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
ए, के,सिंह सँवाददाता जनपद औरैया

औरैया,महिला जनसुनवाई एवं जागरूकता चौपाल का आयोजन

औरैया,महिला जनसुनवाई एवं जागरूकता चौपाल का आयोजन

*जनसुनवाई में महिलाओं ने बताइए अपनी समस्याएं*

*औरैया।* मिशन शक्ति के तहत बुधवार को बच्चों और महिलाओं की सुरक्षा, संरक्षण तथा स्वाबलंबन हेतु गोहना एवं बूढ़ा दाना में जागरूकता चौपाल लगाई गई। चौपाल में अनेकों मुद्दों पर समाधान हेतु विचार विमर्श व जागरूकता के लिए सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का प्रचार प्रसार भी किया गया।
जन जागरूकता चौपाल में मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद राज्य महिला आयोग माननीय उपाध्यक्ष अंजू चौधरी ने नारी शक्ति के रूप में बैठी महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार द्वारा लगातार महिलाओं को सशक्त और स्वावलंबी बनाने का कार्य किया जा रहा है जिससे महिला आत्मनिर्भर बन सके। उन्होंने कहा कि महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए सरकार विभिन्न योजनाओं के द्वारा महिलाओं को सही मार्गदर्शन प्रदान कर रही है। उन्होंने कहा कि महिलाओं की सुरक्षा, संरक्षण, स्वावलंबन के संदर्भ में राज्य महिला आयोग सदैव महिलाओं को जागरूक बनाती है साथ ही उनकी समस्याओं का जल्द से जल्द समाधान हो उसके लिए प्रभावी तरीके से कार्य करने के लिए हम सभी महिलाएं तत्पर रहती हैं।
बुधवार को जनसुनवाई कार्यक्रम में महिलाओं की घरेलू हिंसा व महिला उत्पीडन जैसी अन्य समस्याओं को सुना गया। जिस पर उन्होंने संबंधित अधिकारियों को समय पर शिकायतों का निराकरण कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि महिलाओं की शिकायतों पर तुरंत कार्रवाई करते हुए मुझे अवगत भी कराएंगे। उन्होंने कहा कि इसमें किसी भी प्रकार की संबंधित अधिकारियों द्वारा लापरवाही बरती गई तो उसके खिलाफ कठोरतम कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। जिला प्रोबेशन अधिकारी द्वारा जन जागरूकता चौपाल में सरकार द्वारा संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाएं निराश्रित महिला पेंशन, वृद्धावस्था पेंशन, कन्या सुमंगला योजना, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना से संबंधित विभिन्न जानकारियां विस्तार पूर्वक महिलाओं व लोगों को बताई और उन्होंने कहा कि हम निरंतर प्रयासरत रहते हैं सरकार द्वारा चलाई जाने वाली योजनाओं को हम ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाने के लिए तत्पर रहते हैं जिससे इनका लाभ पात्र लोगों को मिले। मिशन शक्ति के तहत जन चौपाल कार्यक्रम में कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा अधिकारी अर्चना श्रीवास्तव, जिला पंचायत राज अधिकारी संदीप वर्मा, जिला प्रोबेशनअधिकारी आशुतोष सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी शरद अवस्थी, खंड विकास अधिकारी सर्वेश कुमार, महिला थानाध्यक्ष प्रीति सेंगर, महिला कल्याण अधिकारी वंदना शर्मा, वन स्टॉप सेंटर मेनेजर ज्योति तिवारी, ग्राम प्रधान राजकुमार, स्वयंसेवी संस्था ओजस्वी फाउंडेशन के अध्यक्ष अपर्णा सिंह इस मौके पर मौजूद रहे।
ए, के,सिंह सँवाददाता जनपद और

 

औरैया,भाजपा जिला कार्यालय पर आवश्यक बैठक संपन्न

औरैया,भाजपा जिला कार्यालय पर आवश्यक बैठक संपन्न

*औरैया।* भाजपा जिला पार्टी कार्यालय के सभागार में महापुरुषों के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन के साथ आगामी कार्य योजना को लेकर जिला कार्य समिति की आवश्यक बैठक आहूत की गई। जहां प्रदेश अभियान विभाग द्वारा जारी कार्यक्रमों की तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया।
जिला पदाधिकारी, मंडल प्रभारी, मंडल अध्यक्ष तथा मोर्चा अध्यक्ष हेतु अपेक्षित भाजपा जिला कार्यसमिति की आवश्यक बैठक में आगामी 25 मई से 31 जुलाई तक पार्टी द्वारा चलाए जाने वाले 10 अभियानों की तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया। बैठक की अध्यक्षता की संबोधित करते हुये जिलाअध्यक्ष मा. श्रीश्रीराम मिश्रा जी ने बताया रिपोर्ट टू नेशन, जनसंपर्क गतिविधियां 75 घंटे (बूथ पर), बाहरी गतिविधियां 75 घंटे, विकास तीर्थ बाइक रैली, गरीब कल्याण जनसभा, योग दिवस, बूथ सशक्तिकरण अभियान, नगर निकाय चुनाव अभियानों के विषय में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार के 8 वर्ष पूर्ण होने पर सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण हेतु पार्टी द्वारा विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों की रूपरेखा तय की गई है। इन कार्यक्रमों में सांसद, विधायक, एमएलसी, अन्य जनप्रतिनिधि, प्रदेश, क्षेत्र, जिला तथा मंडल के सभी पदाधिकारी प्रत्येक दिन, 8 घंटे तक किसी एक बूथ पर जाकर कार्यक्रम आधारित गतिविधियों में सहभागिता करेंगे। अपने-अपने शक्ति केंद्रों के सभी बूथों पर सेवा, संपर्क और संवाद के माध्यम से हर घर संपर्क करते हुए केंद्र सरकार की उपलब्धियों को बताएंगे। बैठक में जिलाप्रभारी प्रमोद अग्रहरी बॉर्डर जी रहे भाजपा जिला प्रभारी प्रमोद अग्रहरि जी ने आगामी कार्यक्रमों एवं अभियान की रूपरेखा रखते हुए बताया कि विधानसभा स्तर पर किसान मोर्चा द्वारा किसानों के लिए वृक्षारोपण तथा तालाब सफाई का कार्य किया जाएगा। जबकि महिला मोर्चा द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तथा आंगनबाड़ी केंद्रों में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर लगाया जाएगा। जबकि अनुसूचित मोर्चा द्वारा विधानसभा व जनपद स्तर पर महापुरुषों पर माल्यार्पण और हरिजन व मलिन बस्तियों में स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा। वही पिछड़ा वर्ग मोर्चा द्वारा विधानसभा स्तर पर प्राथमिक विद्यालय, उच्च प्राथमिक विद्यालयों में स्वच्छता व वृक्षारोपण कार्यक्रम चलाया जाएगा। भाजपा जिलाध्यक्ष जी द्वारा बैठक में उपस्थित सभी पदाधिकारियों का आभार व्यक्त किया गया जबकि संचालन जिला महामंत्री शिव सिंह भारती द्वारा किया गया। जिला पंचायत अध्यक्ष कमल दोहरे ,जिला उपाध्यक्ष क्रमशः विकास गौर,अमर चन्द्र,अनिल तोमर,प्रेम गुप्ता,ललिता दिवाकर, चंद्रकांती मिश्रा,जिला महामंत्री क्रमशःशिव सिंह भारती, भुवन गुप्ता, कौशल राजपूत,जिलामंत्री क्रमशः इंद्रपाल सिंह पाल, सतेंद्र भदौरिया, अनिल शाक्य,लाल सिंहसेंगेर,विशाल शुक्ला, रिषि पाण्डेय, योगेंद्र कैथावर, प्रदेष कार्य समित सदस्य विवेक पाठक, पूर्व जिलाउपाध्यक्ष गिरीश तिवारी जिला कोषाध्यक्ष जयपाल सिंह आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे यह जानकारी जिलामीडिया प्रभारी दिलीपमिश्रा द्वारा दी गयी है।
ए, के,सिंह सँवाददाता जनपद औरैया

इटावा, मायके जाने से मना करने पर विवाहिता फांसी पर झूली*

*मायके जाने से मना करने पर विवाहिता फांसी पर झूली*

● ससुरालियों ने लगाया पर दहेज हत्या का आरोप,

ताखा,इटावा। इटावा के ताखा ऊसराहार में मायके जाने से मना करने पर एक महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या करली। आपको बतादें थाना ऊसराहार क्षेत्र के ग्राम सरसई नावर तिराहा निवासी पूजा कौशल 25 वर्ष पत्नी प्रवीन कौशल ने बीती रात पति के द्वारा मायके जाने से मना करने पर फांसी लगाकर जान दी। सूचना पर पहुंचे परिजनों ने ससुरालियों पर दहेजहत्या का आरोप लगाया है।
जानकारी के अनुसार, बीती रात करीब साढे दस बजे महिला ने कमरे के अंदर पंखे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतका का पति जब कमरे में गया,तो महिला फंदे पर लटकी मिली। पति व उसके परिजनों ने महिला को फंदे से उतारकर इलाज के लिए इटावा निजी अस्पताल ले गए, जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। इसके बाद वो शव को घर ले आये और महिला के मायके सूचना दी।
मृतका के पिता हरिशंकर गुप्ता निवासी मोहल्ला सुमेरचंद कस्बा व थाना अलीगंज जनपद एटा ने आरोप लगाते हुए बताया कि हमने बेटी पूजा की शादी बर्ष 2016 में दान दहेज के साथ ऊसराहार निवासी विनोद कौशल के पुत्र प्रवीन के साथ की थी। लेकिन शादी के एक साल बाद से ही ससुराल पक्ष अतिरिक्त दहेज की मांग करने लगा।
इसमें पांच लाख रुपये, कार आदि सामान को लेकर आये दिन बेटी को प्रताड़ित करते थे। इसके लिए कोई बार ससुराल वालों से बात की लेकिन ससुराल वालों ने बेटी को प्रताड़ित करना बंद नहीं किया। पिछले एक सप्ताह से बेटी से हमारी बात नहीं करा रहे थे। बीती शाम बेटी ने फोन पर जानकारी दी कि पापा हमें घर बुला लो,नहीं तो ससुराल वाले हमें मार देंगे। उसके बाद फोन कट गया। कुछ समय बाद बेटी की आत्महत्या की सूचना मिली।
वहीं,मृतका के पति प्रवीन ने बताया कि आये दिन मायके जाने की जिद करती थी। बीते दिवस भी मायके जाने की जिद कर रही थी,तो हमने मना कर दिया। उसके बाद परिवार के सभी लोग छत पर थे, तभी मौका पाकर फांसी लगा ली। मतका अपने पीछे एक बेटी अंजली (3) और डेढ साल बेटा कुशल छोड़ गई।
सूचना पर पहुंचे अपर पुलिस अधीक्षक सतपाल सिंह व सीओ भरथना साधुराम ने घटना स्थल पर पहुंच कर पुछताछ की। थानाध्यक्ष ऊसराहार गंगादास गौतम ने बताया कि मृतका के पिता की सूचना पर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। तहरीर के आधार पर मृतका के पति प्रवीन कौशल,देवर सुमित कुमार,सास ससुर संतरा देवी विनोद कुमार,ननद प्रीती,रानी,बाबा वीरेंद्र कौशल के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। महिला के शव पर चोट के निशान मिले हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे कार्रवाई की जाएगी।

औरैया, रीता चंदेरिया बनी जायंट्स ग्रुप ऑफ राइजिंग क्वींस की अध्यक्षा

*औरैया, रीता चंदेरिया बनी जायंट्स ग्रुप ऑफ राइजिंग क्वींस की अध्यक्षा*

*औरैया।* दिबियापुर के गुंजन रोड पर स्थित एक गेस्ट हाउस में आयोजित एक बैठक में जायंट्स ग्रुप ऑफ दिबियापुर सहेली की कोर्डिनेटर पूनम पुरवार के द्वारा एक नए ग्रुप जायंट्स ग्रुप राइजिंग क्वींस दिबियापुर का गठन हुआ जिसमें सर्व सम्मति से रीता चंदेरिया (ऋतु वर्मा) को अध्यक्ष बनाया गया एवम उपाध्यक्ष अपर्णा सिंह व सपना पोरवाल, प्रशासनिक निर्देशक किमी पोरवाल व कोषाध्यक्ष मोनिका गुप्ता एवं डायरेक्टर सोनी शर्मा, नीलम पोरवाल,प्रतीक्षा, राधिका यादव बनाईं गई । बैठक के मुख्य अतिथि के तौर पर जाएंट्स फेडरेशन 5 के आफीसर एच एन अग्रवाल व यूनिट डायरेक्टर विपिन मित्तल ने नए ग्रुप का कर्तव्य व दायित्वों को सभी नए सदस्यों को अवगत कराया। जिसमे समाज के एक बड़े स्थापित वर्ग से मित्रता के रूप में जुड़ने का अवसर प्राप्त होता है, समाज के हर अच्छे से अच्छे कार्यों में प्रतिभाग करे। वहीं नई अध्यक्षा रीता चंदेरिया (ऋतु वर्मा) ने कहा कि मुझे जो जिम्मेदारी मिली है व निष्ठा पूर्वक सभी सदस्यों के साथ मिलकर व सभी के सहयोग से निभाऊंगी व जनहित के कार्य करती रहूंगी। उन्होंने सभी का आभार भी जताया। इससे पूर्व ऋतु वर्मा ने मुख्य अतिथियों का बुके देकर व तिलक कर स्वागत किया । बैठक का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन व जायट्स प्रार्थना कर किया । संचालन नरेश वर्मा ने किया। इस अवसर पर सुरेश वर्मा,श्याम वर्मा,, मीना वर्मा,राधा वर्मा,,अंशु सहित सहेली ग्रुप की अध्यक्षा लक्ष्मी पोरवाल, सपना गुप्ता, रोली गुप्ता, नीरज पोरवाल, नीलम पोरवाल, नंदिनी, रश्मि, राधिका यादव, प्रतिभा, शिखा पांडेय, रमा, प्रीती पोरवाल, सपना शर्मा आदि लोग मौजूद रही।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

जस्वन्तंनगर।योगी सरकार प्रदेश में बेसिक शिक्षा और सरकारी स्कूलों के स्तर में सुधार के प्रयास फेल

जस्वन्तंनगर।योगी सरकार प्रदेश में बेसिक शिक्षा और सरकारी स्कूलों के स्तर में सुधार लाने का जोरदार प्रयास कर रही है, मगर ग्रामीण क्षेत्रों में प्राथमिक स्कूलों की स्थिति जस की तस बनी हुई है। कान्वेंट स्कूलों की बराबरी तो दूर स्कूलों में अध्यापक और  प्रधानाध्यापक छात्र-छात्राओं को शिक्षित करने की बजाय उनसे अपने घरेलू काम कराने के साथ साथ स्कूल की साफ सफाई ,मिडडे मील के बर्तन व समान को  ढुलाई कराते हैं।

ऐसा ही एक मामला जसवंतनगर क्षेत्र के ग्राम गारमपुरा के उच्च प्राथमिक विद्यालय का प्रकाश में आया है। जहां स्कूल के पढ़ने वाले बच्चों से स्कूल परिसर में झाडू लगवाई जा रही है।
ग्रामीणों ने बच्चों  द्वारा स्कूल में  झाड़ू लगवाए जाने की फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल  की है। जिसमे स्कूल की ड्रेस पहने छात्र स्कूल में  झाडूएँ लेकर सफाई कर रहे हैं। बच्चों से जब पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि फोटो न करो, प्रधानाध्यापक उन्हें मारेंगे
बताया गया है कि सफाई कर्मी तैनात होने के बावजूद सफाई को स्कूल नही आते। इस गांव गारमपुरा के निवासी हरि शंकर नारायण दुबे, कृष्ण गोपाल ,रतन सविता, जगत नारायण आदि लोगों ने बताया है कि इस गांव में सफाई कर्मी सफाई के लिए आते ही  नही है।
इस संबंध में जब  खण्ड शिक्षा अधिकारी जसवंतनगर प्रवीण कुमार  को जब वायरल वीडियो के  बारे में अवगत कराया गया तो उन्होंने  कहा कि  मामला उनके संज्ञान में नही है, मालूम कर  जांच करेंगे अगर घटना सही हुई तो कार्यवाही की जाएगी।

औरैया, ऑपरेशन मुस्कान के तहत 03 वर्ष बाद 15 वर्षीय किशोरी को सकुशल परिवारजानो को किया सुपुर्द।*

*औरैया, ऑपरेशन मुस्कान के तहत 03 वर्ष बाद 15 वर्षीय किशोरी को सकुशल परिवारजानो को किया सुपुर्द।*

*औरैया।* दिनांक 01.03.2019 को वादी श्री चन्द्रप्रकाश गुप्ता पुत्र स्व0 मातादीन निवासी मो0 गोविन्दनगर थाना कोतवाली औरैया द्वारा लिखित तहरीर दी गयी की मेरी नातिन जो बिना बताये घर से कहीं चला गयी है जिसकी काफी खोज बीन की गयी परन्तु वह कही नही मिली। इस सूचना पर थाना कोतवाली के अन्तर्गत मु0अ0सं0 103/2019 धारा 363 भादवि पंजीकृत किया गया तथा कोतवाली औरैया पुलिस टीम द्वारा गुमशुदा की बरामदगी हेतु हर संभव प्रयास किया जा रहा था कि उसी क्रम में पुलिस टीम/सर्विलांस सेल औरैया टीम द्वारा काफी अथक प्रयासों के बाद खोजबीन करते हुए आज दिन बुधवार को 03 वर्ष से गुमशुदा किशोरी उम्र करीब करीब 15 वर्ष को जनपद गाजियाबाद से ऑपरेशन मुस्कान के तहत सकुशल बरामद किया गया। परिवारीजन अपनी बच्ची को देखकर अत्यंत प्रसन्न हुए। परीवारीजनों व स्थानीय लोगो द्वारा पुलिस के इस कार्य की भूरि-भूरि प्रशंसा की गयी।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता