Monday , October 28 2024

Editor

इटावा- ई रिक्शा एजेंसी मालिक की गोलियों से भून कर हत्या।*

*इटावा- ई रिक्शा एजेंसी मालिक की गोलियों से भून कर हत्या।

*फ्रेंड्स कालोनी इलाके में सुंदरपुर गांव के पास की की गई बारदात।*

*जमीनी विवाद में हत्या किए जाने की बात आ रही है सामने।*

*हत्या के शिकार हुए सुनील कुमार गौतम आम आदमी पार्टी की महिला सभा की अध्यक्ष हेमलता दोहरे के थे रिश्तेदार।*

*मृतक के परिजनों दबंग हत्यारोपियों की प्रॉपर्टी पर बुलडोजर चलाने की मांग को लेकर नही उठने दे रहे है शव।*

*एसपी सिटी कपिल देव सिंह समेत कई पुलिस अधिकारी पीड़ित परिवार को मानने में जुटे

औरैया, सरकारी भूमि पर कब्जा रोके जाने की माँग*

*औरैया, सरकारी भूमि पर कब्जा रोके जाने की माँग*

*दिबियापुर,औरैया।* थाना क्षेत्र के अर्न्तगत ग्राम पंचायत सेहुद के मजरा देवराय का पुर्वा में पंचायत की खाली पड़ी जमीन पर दबंगों द्वारा कब्जा किया जा रहा है। इस सम्वध में गाँव के भरत सिहं पुत्र श्रीराम ने थानाध्यक्ष दिबियापुर को बीते 13 मई को शिकायती पत्र देकर कब्जा रोके जाने की माँग की थी। पीडित ने आरोप लगाया कि थाना पुलिस की ढिलाई से गाँव के कुछ लोग पंचायत की भूमि पर गोबर डालकर कब्जा करने में जुटे हैं।ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से जाँच करवाकर अवैध रूप से हो रहे कब्जे को रुकवाने की माँग की है।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

औरैया, शासन की मंसा के क्रम से थाने में खड़े लावारिस वाहनों की हुई नीलामी*

*औरैया, शासन की मंसा के क्रम से थाने में खड़े लावारिस वाहनों की हुई नीलामी*

*अजीतमल,औरैया।* शासन के मंसा के अनुरूप जनपद औरैया के समस्त थानों को साफ-सुथरा व सुविधाजनक बनाये जाने हेतु पुराने माल मुकदमाती सम्बन्धित वाहन व लावारिस वाहनों के निस्तारण हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा जिस क्रम में आज दिन मंगलवार को माननीय न्यायालय के आदेशानुसार पुलिस अधीक्षक औरैया श्री अभिषेक वर्मा के कुशल निर्देशन में पुराने लावारिस वाहनों/सीज वाहनों की माल खाने से निस्तारण कराने के संबन्ध क्षेत्राधिकारी अजीतमल, नायब तहसीलदार अजीतमल व ए0आर0टी0ओ0 औरैया की उपस्थिति में वाहनो की नीलामी थाना परिसर मे सम्पन्न की गयी जिसमे कुल 78 मो0साइकिलो व 3 चार पहिया वाहनों को नीलाम किया गया 78 मोटर साईकिल/3 चार पहिया वाहन की नीलामी का सरकारी रेट परिवहन अधिकारी/उच्चाधिकारियो द्वारा 186500/- रू0 निर्धारित किया गया था मोटर साइकिल/चार पहिया वाहनों की नीलामी मे कई कबाडी ब्यापारियों ने भाग लिया था जिसमे अन्तिम नीलामी रेट 221800/- रूपये कबाडी व्यापारी 34 मोटर साइकिलो को शैलेश कुमार, 32 मोटर साइकिल व 3 चार पहिया वाहनो को सुनील कुमार, 12 मोटर साइकिल मो0 जावेद द्वारा बोली लगाकर खरीदा गया इस प्रकार थाना अजीतमल के अन्तर्गत कुल 81 वाहनों की निलामी की गयी जिनका कुल मूल्यांकन 186500/- रु0 निर्धारित था जिन्हें कुल 221800 रूपयें में नीलाम किया गया। उक्त नीलामी धनराशि को पुलिस के सरकारी खजाने में जमा कराया जा रहा है।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

फिरोजाबाद* पांच झोपड़ियों में लगी भीषण आग,

*फिरोजाबाद*

पांच झोपड़ियों में लगी भीषण आग,

धू धू कर जली भयंकर आग से झोपड़ी का सामान जलकर हुआ खाक,

शॉट सर्किट से आग लगने का अंदेशा,

फायर ब्रिगेड ने ग्रामीणों के सहयोग से आग पर पाया काबू,

नसीरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव नगला रामचंद्र की घटना।

इटावा, महेवा पंचायत क्षेत्र में होगा 3 लाख 27 हजार 600 पौधों का रोपण*

*महेवा पंचायत क्षेत्र में होगा 3 लाख 27 हजार 600 पौधों का रोपण*

लखना,इटावा। प्रदेश सरकार द्वारा प्रति वर्ष चलाए जा रहे अभियान के तहत इस वर्ष भी सामाजिक वानिकी लखना द्वारा सात अलग अलग पौधशालाओं में तैयार किये जा रहे जा रहे विभिन्न प्रजातियों के 3 लाख 27 हजार 600 पौधों का रोपड महेवा विकास खंड की 91 ग्राम पंचायतों में किये जाएंगे। वहीं सरकार के प्रोजेक्ट अमृत सरोवर के आसपास भी होंगे पौधा रोपड।

सामाजिक वानिकी इटावा के डी एफ ओ अतुलकान्त शुक्ला ने बताया कि प्रदेश सरकार के निर्देशन में प्रति वर्ष चलाए जा रहे वृहद पौधारोपड अभियान के तहत सामाजिक वानिकी लखना के वन क्षेत्राधिकारी विवेकानन्द दुबे के द्वारा महेवा विकास खंड की 91 ग्राम पंचायतों व नगर पंचायत बकेवर व लख‌ना व अमृत सरोबर के आसपास पौधों का रोपड जुलाई के प्रथम सप्ताह से प्रारंभ होगा। जिसमें कि जून माह के अंतिम सप्ताह से पंचायतों को पौधों का बितरण प्रारंभ करा दिया जाएगा।
वहीं इस वावत विवेकानन्द दुबे बताते हैं कि इस बार लखना प्रथम व द्वितीय व दाउदपुर, सब्दलपुर, राजबहादुर डिग्री कालेज के पास मुकुटपुरा,महेवा पौधशालाओं में अनार,नीबू,अमरुद,बेल,शीशम,पाक,कंजी,सहजन,बांस,आंवला,सेमल,आम,खजूर,नीम,बाटलब्रुश,कछनार,कृष्णकदम के पौधे तैयार किये गये हैं। जिनका कि 91 ग्राम पंचायतों व नगर पंचायत बकेवर व लखना सहित निर्माणाधीन अमृत सरोबर तालाबों के आसपास लगाने का लक्ष्य मिला हुआ है। इसके बाद सामाजिक वानिकी क्षेत्र में 5 लाख 6 हजार पौधों का रोपड करने का काम करेगी। जिससे पर्यावरण प्रदूषण मुक्त हो सके।
इस अभियान की तैयारियां जोरदार ढंग से सामाजिक वानिकी लखना द्वारा की जा रही हैं। और पौधों को लगाने के लिए पौधों को तैयार करने का काम श्रमिकों के द्वारा किया जा रहा है।

इटावा, भागवत कथा के समापन पर भव्य भण्डारा सम्पन्न*

*भागवत कथा के समापन पर भव्य भण्डारा सम्पन्न*

लखना,इटावा। लवेदी क्षेत्र के ग्राम जैतपुरा में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा के समापन के अवसर पर आयोजित विशाल भंडारे का आयोजन साधुओं को भोज व कन्या भोज व अंग बस्त्र भेंटकर किया गया। जिसमें हजारों लोगों ने प्रसाद छका गया।
भोगनीपुर नहर पुल पर आयोजित सात दिवसीय भागवत कथा के समापन के बाद बिशाल भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें ग्रामवासियों के सहयोग से साधुओं व कन्याओं को भोज कराने के साथ अंग वस्त्र ओढाये गये। इस मौके पर जैतपुरा, चन्द्रपुरा,दुर्गापुरा,उलीची लवेदी,पुठियां,भीमनगर,बेरीखेडा,मानपुरा सहित अन्य गांवों के लोगों के द्वारा प्रसाद ग्रहण किया गया।

इटावा, भीषण आग में नगदी आभूषण सहित ग्रहस्ती हुई स्वाहा*

*भीषण आग में नगदी आभूषण सहित ग्रहस्ती हुई स्वाहा*

लखना,इटावा। लखना क्षेत्र के समीपवर्ती ग्राम बेरीखेडा में बीती रात्रि एक युवक के मकान में अचानक आग लगने से 18 हजार रुपये की नगदी व सोने चाँदी के आभूषण तीन कुन्तल गैंहू व तीस किलो चावल सहित युवक व उसके बच्चों की मार्कशीट व अन्य घरेलू सामान जलकर राख हो गया है। जब पडोसियों ने जागकर बताया तब आग पर काबू पाया जा सका।
इस आगजनी की घटना के सम्बंध में गृहस्वामी रोहिताश्व दोहरे पुत्र कामता प्रसाद ने बताया कि सोमवार की रात्रि वह अपने मकान का ताला डालकर गर्मी के चलते अपने वृद्ध माता पिता व पत्नी व दो पुत्र व दो पुत्रियों के साथ खुले मैदान में सो रहे थे कि तभी करीब 3 बजे पडोसी युबक ने बताया कि मकान से धुंआ निकाल रहा है। तो देखा कि कमरे में आग लग गयी आनन फानन में ताला खोला और देखा कि आग से पूरे घर में धुआं भरा हुआ था। इसके चलते आग बुझाने का प्रयास किया। काफी देर बाद कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। लेकिन आग लगने से उसमें रखे तीन कुन्तल गैंहू,तीस किलो चावल,दालें,पहनने ओढने के कपडे,बर्तन, रजाई गद्दे,18 हजार रुपये की नगदी,दो चारपाई कुर्सी सैट,तीन संदूक,एक सूटकेश,एक सोने का मंगलसूत्र,एक जोड़ी बाला,दो जोड़ा चांदी,एक कंधनी,एक पाजेब सहित रसोई खाध सामग्री व एक बोरी खाद,चना सहित शिक्षा से जुडी सभी की मार्कशीटें व खेती व भूमि के दस्तावेज भी जलकर राख हो गये। इस घटना से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। खाने तक के लिए कोई सामान नहीं बच सका। जिससे चूल्हा जलाकर खाना बन सके।
इस आगजनी की घटना की सूचना मिलने के बाद लेखपाल रोमेश अग्निहोत्री ने मौके पर जाकर आगजनी की घटना का आंकलन करके तहसील भर्थना को अपनी रिपोर्ट भेजी है। वहीं ग्राम प्रधान भूरे यादव ग्रामीण भारत सिंह,गुड्डू कुशवाहा, सर्वेश यादव ने जिलाधिकारी इटावा से आगजनी से पीड़ित युवक को कुछ सामग्री न बचने की स्थित में आर्थिक सहायता दिये जाने की मांग की है।

तालाब का अबैध कब्जा मुक्त कराने में प्रशासन मौन*

*तालाब का अबैध कब्जा मुक्त कराने में प्रशासन मौन*

लखना,इटावा। जहां एक ओर प्रदेश सरकार द्वारा पूरे प्रदेश में तालाब व सरकारी जमीनों पर कब्जा करने बाले कब्जेदारों से कब्जा मुक्त कराने का अभियान चलाया जा रहा है। वहीं महेवा विकास खंड की ग्राम पंचायत नगला कले में सरकारी तालाब पर अबैध रुप से कुछ दबंगों के द्वारा कब्जा कर लिया गया है। जिसकी शिकायत ग्राम प्रधान द्वारा करने के बाद आज तक तालाब को कब्जा मुक्त कराने की तहसील प्रशासन चकरनगर द्वारा जहमत नहीं उठाई गयी।

इस सम्बंध में ग्राम प्रधान नगला कले विवेक कुमार ने बताया कि ग्राम पंचायत का एक तालाब गांव के बीच में गाटा संख्या 593 क्षेत्रफल 3.784 है। जिस पर गाँव के ही दो दबंग लोगों के द्वारा मिट्टी का भराव करके कब्जा स्थापित करने के बाद अपने निजी उपयोग में छप्पर डालकर जानबरों को बांधने का काम किया जा रहा है। जब कि इस तालाब में सभी गाँव के घरों का गन्दा पानी व बरसात का पानी भी आता है। लेकिन बरसात के समय पानी कम तालाब का क्षेत्रफल बचा होने के चलते ओबरफ्लो होकर गाँव की सड़कों पर ही भर जाता है। इस मामले से मुख्य विकास अधिकारी इटावा व जिला विकास अधिकारी व खंड बिकास अधिकारी महेवा को भी अवगत करा दिया गया है। लेकिन इस समय प्रदेश सरकार द्वारा चलाए जा रहे अभियान के बावजूद इस तालाब के कब्जे को अतिक्रमणकारियों से कब्जा मुक्त नहीं कराया जा रहा है। जिससे कब्जाधारियों के हौंसले बुलन्द हैं।

इटावा, एसडीएम ने तालाब से अबैध कब्जा कराया मुक्त*

*एसडीएम ने तालाब से अबैध कब्जा कराया मुक्त*

महेवा,इटावा। महेवा ब्लॉक क्षेत्र की ग्राम पँचायत उझियानी में राजस्व विभाग टीम द्वारा उपजिलाधिकारी भर्थना विजय शंकर तिवारी की मौजूदगी में तालाबो की नाप जोख कर कब्जेदारो को खाली करने की चेतावनी दी वहीँ नगलाशुक्ल के बॉर्डर पर करीब पौने दो बीघा के तालाब को ग्राम प्रधान उझियानी देवेंद्र कुमार दोहरे की मोजूदगी तालाब को खाली कराकर एस डी एम श्री तिवारी ने मौके पर खड़े होकर बुलडोजर चलवाया व चारों ओर हदबंदी कराई ।
वहीँ अन्य तालाबों पर स्थायी व अस्थायी कब्जेदारों को जल्द कब्जा खाली कराने का निर्देश दिया है ।
राजस्व विभाग की टीम में लेखपाल उझियानी सुधीर चौबे,राहुल चौबे,ग्राम सचिव प्रवीण शाक्य, रोजगार सेवक नरेंद्र तिवारी आदि मौजूद रहे।

भरथना प्रशिक्षण संस्थान होली पोइंट (प्रा0)आई.टी .आई  में युवाओं  के तकनीकी सशक्तिकरण के लिए द्वितीय वर्ष के 24 प्रशिक्षार्थियों को टेबलेट वितरित किए गए।

भरथना

प्रशिक्षण संस्थान होली पोइंट (प्रा0)आई.टी .आई  में युवाओं  के तकनीकी सशक्तिकरण के लिए द्वितीय वर्ष के 24 प्रशिक्षार्थियों को टेबलेट वितरित किए गए।

मंगलवार को विद्यालय परिसर में आयोजित कार्यक्रम में बतौर अतिथि चैयरमेन हाकिम सिंह व सांसद प्रतिनिधि श्रीभगवान पोरवाल ने कहा कि आजकल डिजिटल दौर में टेबलेट और स्मार्टफोन जैसे गैजेट्स का इस्तेमाल करना बहुत ही आवश्यक हो गया है।

इस मौके पर मौजूद एसडीएम विजय शंकर तिवारी ने कहा कि इस योजना का उद्देश्य सभी युवाओं को डिजिटल माध्यम से जोड़े रखना है ।साथ ही विद्यालय निदेशक प्रदीप चंद्र पांडे ने कहा कि निश्चित ही सभी छात्र सरकार की योजना से लाभान्वित हो अपने विभिन्न कोर्सेज की पढ़ाई पूरी करेंगें। सभी छात्रों से मेरी गुजारिश है कि इस गैजेट का अनुचित प्रयोग ना करें ।

कार्यक्रम के दौरान अखिलेश बाजपेयी अरुण मोटवानी ,आनंद तिवारी, सौरव यादव, मनोज त्रिपाठी, गौरव वर्मा , मोहित वर्मा, अश्विनी गुप्ता, प्रमोद दुबे ,अश्विनी यादव, बंदना मिश्रा ,विवेक यादव, सौरव यादव ,वरुण कुमार आदि शिक्षकों की उपस्थिति रही। कार्यक्रम का संचालन निशि पांडे ने किया।