Monday , October 28 2024

Editor

औरैया, व्यापारियों ने डीएम को संबोधित ज्ञापन मंडी सचिव को सौंपा*

*औरैया, व्यापारियों ने डीएम को संबोधित ज्ञापन मंडी सचिव को सौंपा*

*भारत सरकार द्वारा तत्काल प्रभाव से एक्सपोर्ट रोकने के संबंध में दिया ज्ञापन*

*औरैया।* मंडी समिति के व्यापारियों ने मंगलवार को जिलाधिकारी के पदनेम संबोधित ज्ञापन मंडी सचिव को सौंपा है। जिसमें उन्होंने भारत सरकार द्वारा तत्काल प्रभाव से एक्सपोर्ट रोकने की मांग की है। व्यापारियों ने व्यापार करने में असमर्थता जाहिर की है। स्थानीय मंडी समिति औरैया के व्यापारियों ने मंगलवार को जिलाधिकारी प्रकाश चंद श्रीवास्तव के पदनेम संबोधित ज्ञापन मंडी सचिव को सौंपा है। जिसमें उन्होंने कहा है , कि व्यापारियों द्वारा एक्सपोर्ट गेहूं बेचा है। ट्रांसपोर्ट बंद होने के कारण औरैया मंडी समिति की लगभग 100 गाड़ियां एक्सपोर्ट पर खड़ी हैं। गाड़ियों में लोड माल नहीं उतर पा रहा है। इसी के कारण व्यापारियों का भुगतान भी नहीं आ रहा है। जिसके चलते व्यापारी गण व्यापार करने में असमर्थता महसूस कर रहे हैं। व्यापारियों ने समस्या से शासन को अवगत करा कर ट्रांसपोर्ट गाड़ियां उतराई जाने की व्यवस्था करवाई जाने के लिए मांग की है। जिससे वह अपना व्यापार विधिवत कर सकें। ज्ञापन देने वालों में प्रमुख रूप से व्यापारी गण जमाली सिंह , मुकेश कुमार , राज कुमार , सुभाष पोरवाल , महेश चंद्र , यशोदा नंदन , पवन बरसईयां, शिवराम गुप्ता व वन्टू पोरवाल आदि लोग शामिल रहे।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

औरैया, एसपी ने व्यापार प्रकोष्ठ की मासिक बैठक आयोजित की*

*औरैया, एसपी ने व्यापार प्रकोष्ठ की मासिक बैठक आयोजित की*

*औरैया।* पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा व अपर पुलिस अधीक्षक शिष्यपाल की अध्यक्षता में व्यापार प्रकोष्ठ की मासिक बैठक पुलिस कार्यालय सभागार ककोर औरैया में की गई। बैठक के दौरान व्यापारीगणों द्वारा अपनी-अपनी समस्याओं से अवगत कराया गया, तथा सुरक्षा आदि के सम्बन्ध में महत्वपूर्ण सुझाव दिये गये , जिस पर पुलिस अधीक्षक द्वारा व्यापारी बन्धुओं की सुरक्षा का भरोसा देते हुए प्राप्त सुझावों पर गहराई से अमल करने व समस्याओं के निस्तारण के सम्बन्ध में सम्बन्धित को निर्देशित किया गया। बैठक को दौरान क्षेत्राधिकारी सदर सुरेन्द्र नाथ यादव, यातायात प्रभारी कर्ण्व कुमार मिश्रा समेत अन्य अधिकारी/कर्म0गण व औरैया व्यापार मण्डल के सभी पदाधिकारीगण आदि मौजूद रहे।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

चकरनगर, तीन दिन से लापता युबक का शव बीहड में मिला

*चकरनगर*
*ग्राम जगतौली चकरनगर निवासी आकाश कुमार पुत्र शिव प्रकाश जो  पिछले 3 दिन से गायब था उसकी आज सुबह चकरनगर के जंगल में  फांसी के फंदे लगी मृतक की लाश जमीन पर पडी मिली   मौत का कारण पता नहीं चल सका है कि उसने आत्महत्या की या किसी ने फांसी लगाकर  हत्या की है।*        थाना चकरनगर पुलिस और पुलिस उपाधीक्षक चकरनगर मौके पर पहुंचे शब को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया*

जसवन्तनगर , श्रीमद्भागवत कथा में भक्तों को भागवत कथा के मर्म समझाया।

जसवंतनगरः क्षेत्र के ग्राम नगला इंछा मे चल रही श्रीमद्भागवत कथा में मंगलवार को तीसरे दिन बृद्वाबन से पधारे कथा वाचक प्रद्युमन कृष्ण जी ने भक्तों को भागवत कथा के मर्म समझाया। उन्होंने बताया कि सत्य के मार्ग पर चलने से हर हाल में जीत सत्य की होती है। सत्य कुछ देर के लिए परेशान तो सकता है लेकिन पराजित नहीं हो सकता। भक्त प्रहलाद व बालक धु्रव से इस बात की सीख लेनी चाहिए। उन्होने भक्त धु्रव के जीवन चरित्र के बारे में बताया गया कि घटना उस समय की है, जब नन्हा धु्रव अपने पिता राजा उतानपाद की गोद में बैठना चाहता था। इसी उतावले पन में उसने अपनी छोटी छोटी बाहें पिता की ओर फैला दी पर वह मासूम नहीं जानता था कि उसकी यह बाल्य आकांक्षा समीप खड़ी उसकी सौतेली माता सुरूचि से बर्दाश्त नहीं होगी। कथा वाचक ने कहा कि उसके स्थान पर यदि कोई साधारण मां होती, तो वह उसके मन में भी द्वेष के बीज रोप दिए होते। स्वामी ने आगे कहा कि बालक धु्रव ने जीवन की पहली ठोकर से ही संसार की कटुता को समझ लिया था। मनुष्य को संघर्ष से प्रेरणा लेनी चाहिए। कथा बाचक ने भक्त प्रहलाद की कथा सुनाते हुए उन्होंने कहा कि प्रहलाद भगवान की तपस्या करते थे उतना ही हिरण्यकश्यप अत्याचार करता रहा। उसने बहुत सारे कष्ट दिए। अग्नि में जलाया, पहाड़ से गिराया, उबलते हुए तेल में डाला और मारने का बहुत प्रयास किया। उसकी बहन होलिका प्रहलाद को गोदी में लेकर अग्नि में बैठ गई। होलिका तो स्वयं जलकर भस्म हो गई लेकिन प्रहलाद हंसते हुए अग्नि से बाहर आ गए। इस भगवत कथा महायज्ञ जायमई माता कमेटी के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है इसमे यज्ञपति की भूमिका शशी देवी यादव एवं राजेश कुमार यादव तथा परिश्रित की भूमिका श्रीमति कांति देवी एवं योगेन्द्र सिंह यादव इसके अलावा सैकडो की संख्या मे लोग पंडाल मे मौजूद रहे

फोटो- बृद्वाबन से पधारे कथा वाचक प्रद्युमन कृष्ण जी

जसवंतनगर: आजादी के अमृत महोत्सव श्रृंखला के तहत क्षेत्र में अमृत तालाब की खुदाई के कार्य का भूमि पूजन किया गया।

जसवंतनगर: आजादी के अमृत महोत्सव श्रृंखला के तहत  क्षेत्र के
ग्राम तुलारामपुर में अमृत तालाब की खुदाई के कार्य का भूमि पूजन किया गया। निर्माण कार्य के दौरान पक्की सीढ़िया,बैठने के लिए बेंच,आसपास वृक्ष लगाए जाएंगे।
ग्राम पंचायत खेड़ा बुजुर्ग के ग्राम तुलारामपुर में बनने वाले तालाब की खुदाई व सौंदर्यीकरण कार्य का शुभारंभ भारतीय जनता पार्टी के जिलामंत्री व ग्राम प्रधान राज कमल यादव ने भूमि पूजन कर किया। उन्होंने कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप ग्राम पंचायत में जल संरक्षण के लिए तालाब की खुदाई का कार्य प्राथमिकता के आधार पर शुरू कराया है। इससे जल संरक्षण के साथ ही मनरेगा मजदूरों को गांव में ही रोजगार मिलेगा जहां कार्य चल रहा है वहां मनरेगा श्रमिकों को रोजगार मिल रहा है। तालाब भूमि पर वृक्षारोपण भी करवाया जाएगा। खुदाई से पहले राजकमल व ग्राम पंचायत विकास अधिकारी पिंकी यादव आदि ने विधवत मंत्र उच्चारण के साथ पूजन अर्चना किया उसके बाद फीता काटकर व फावड़ा चला कर कार्य का शुभारंभ किया। इस मौके पर ग्राम पंचायत अधिकारी सपना यादव, सुशील कुमार, नीरज कुमार, अंकल यादव, मनोज कुमार, राधेश्याम, विमलेश आदि मौजूद रहे।

 

औरैया, जहरीली शराब ने ली एक और युवक की जान*

*औरैया, जहरीली शराब ने ली एक और युवक की जान*

*पुलिस के रहमो करम पर बिक रही है जहरीली शराब*

*बिधूना,औरैया।* कोतवाली क्षेत्र के कस्बा सूरजपुर में देर शाम एक अधेड़ का शव पड़ा मिला। सूचना मिलते ही पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। अधेड की मौत से परिजनो का रो- रो कर बुरा हाल है। सोमवार की देर शाम इटावा जनपद के ऊसराहार थाना क्षेत्र के गाँव चित्तरपुरा निवासी 56 वर्षीय निर्देश पुत्र श्रीकृष्ण का शव कस्बे के सूरजपुर मोहल्ले में बीयर ठेका के पीछे मोहन के घर के समीप पड़ा मिला। मोहल्ले के लोगो की सूचना पर पहुँची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। मृतक के भाई राजेश ने बताया कि 10 भाई बहिनों में तीसरे नंबर का था। बीते कुछ वर्षों से कच्ची शराब का अधिक सेवन करने लगा था। जिसके कारण वह अपने घर नही जाता था। मृतक की पत्नी का भी देहांत हो चुका है , और उसके एक 8 वर्ष की बेटी भी है। मृतक के परिजनों ने कहा उसकी मौत केवल कच्ची दारू पीने से हुई है। उन्होंने पुलिस के उच्चाधिकारियों से जहरीली शराब बनाने वालों के खिलाफ सख्त सख्त कार्यवाही की मांग की है। जिससे किसी दूसरे परिवार के सदस्य के साथ ऐसा ना हो। मृतक अधेड नशा करने के कारण अधिकतर घर से बाहर रहता था।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

औरैया, उत्तर प्रदेश सीनियर बेसिक शिक्षक संघ ने एडीएम को सौंपा ज्ञापन*

*औरैया, उत्तर प्रदेश सीनियर बेसिक शिक्षक संघ ने एडीएम को सौंपा ज्ञापन*

*जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर धरना प्रदर्शन*

*औरैया।* उत्तर प्रदेश सीनियर बेसिक शिक्षक संघ ने विभिन्न मांगों को लेकर मंगलवार को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर धरना प्रदर्शन किया। मांगों से संबंधित ज्ञापन अपर जिलाधिकारी व जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को सौंपा गया। शिक्षक संघ के पदाधिकारियों के नेतृत्व में हुए धरना प्रदर्शन में महंगाई व एरियर भुगतान, प्रोन्नत वेतनमान व मृतक आश्रितों की अनुकंपा नियुक्ति समेत 5 सूत्रीय मांगे उठाई गई। संघ के जिला अध्यक्ष अनिल अवस्थी ने कहा कि जल्द मांगे न मानी नहीं तो व्यापक स्तर पर आंदोलन छेड़ा जाएगा। उन्होंने इन मांगों से संबंधित ज्ञापन जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को सौंपा। इसके बाद हाई स्कूल के प्रधानाध्यापक वह शिक्षकों के चयन प्रोन्नत वेतनमान लिपिक संवर्ग के ग्रेड वेतन व वह बीमा की धनराशि बढ़ाए जाने संबंधी ज्ञापन अपर जिला अधिकारी को सौंपा गया। मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपते समय संघ के कोषाध्यक्ष दिलीप कुमार ,महामंत्री शिव कुमार द्विवेदी, संरक्षक राजेश कुमार अग्निहोत्री, मीडिया प्रभारी अजय शुक्ला, धीरज दीक्षित, केशव शुक्ला ,संतोष पाल समेत जनपद के तमाम शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मी मौजूद रहे।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

औरैया, जरूरतमंद सीता व प्रीती को अपने विवाह में मिली भरपूर मदद।*

*औरैया, जरूरतमंद सीता व प्रीती को अपने विवाह में मिली भरपूर मदद।*

*० 20 वर्ष पूर्व दोनों बेटियों को जन्म देने के बाद मां का हो गया था निधन।*
*० बढ़ई का काम कर मां और बाप दोनों का प्यार देकर पिता ने की अपनी लाडली बेटियों की परवरिश।*
*० समिति द्वारा भरपूर सहयोग पाकर परिवार व ग्रामीणों के चेहरे खिले*

*औरैया।* शर्मा (बढ़ई) समुदाय की बेसहारा जरूरतमंद अविवाहित दोनों बहनें सीता व प्रीति निवासी ग्राम- धीरजपुर, औरैया उनकी मां का बीमारी के चलते लगभग 20 वर्ष पूर्व निधन हो चुका हैं, पिता रामराज ने बीमार रहते हुए बढ़ाईगीरी का काम करने के साथ अपनी दोनों लाडली बेटियों को मां और बाप दोनों का प्यार देकर उनकी परवरिश की, काफी समय बीत जाने के बाद अब बेटियां बड़ी हो गई तो उनके विवाह की चिंता होने लगी, उन्होंने अपनी माली स्थिति को दृष्टिगत रखते हुए दोनों बेटियों का विवाह नकेलपुरा जिला जालौन निवासी दोनों भाइयों अनिल व प्रियांशु के साथ दिनांक 20 मई को करने का निर्णय लिया, आर्थिक रूप से कमजोर होने के कारण उन्होंने असहाय व कमजोर वर्गों का तन मन धन से सहयोग करने वाले समाज सेवी संगठन विचित्र पहल के सदस्यों से संपर्क किया, समिति के सदस्यों ने उनकी दोनों बेटियों के विवाह में पूरी मदद का भरोसा दिया जिसके अंतर्गत आज दिन मंगलवार को प्रातः 8 बजे समाजसेवी संगठन विचित्र पहल के सदस्यों के साथ महिला शाखा तुलसी की सदस्यगण ग्राम धीरजपर पहुंची, समिति के लोगों ने जरूरतमंद सीता व प्रीती को दानदाताओं द्वारा प्राप्त साड़ियां, कपड़े, बर्तन, चांदी की बिछिया, ज्वेलरी, खाद्य सामग्री, गृह उपयोगी वस्तुएं तथा आर्थिक मदद भेंट की, समिति के संस्थापक आनन्द नाथ गुप्ता एडवोकेट ने बताया कि संस्था द्वारा अभी तक ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों के 50 जरूरतमंद परिवारों की बालिकाओं के विवाह में यथासंभव मदद की जा चुकी है, आज जरूरतमंद सीता व प्रीती दोनों के 52 वें विवाह से पूर्व मदद करने में दानदाताओं व समिति के लोगों को हृदय से आनन्द की अनुभूति हो रही है। समिति द्वारा आयोजित दान-दहेज सहयोग कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सभासद छैया त्रिपाठी, मनीष पुरवार (हीरु), श्री भगवान पोरवाल, यश गुप्ता, रानू पोरवाल, लाल जी अग्रवाल, महिला शाखा तुलसी की अध्यक्ष लक्ष्मी विश्नोई, प्रभारी बबिता गुप्ता, संरक्षक मीरा गुप्ता, कोषाध्यक्ष क्षमा सोनी, सुनीता चौबे, कुसुम विश्नोई, लक्ष्मी वर्मा, मधुबाला निषाद, शशि गुप्ता, सुमन पोरवाल, संगीता भदौरिया, एकता पुरवार, रजनी विश्नोई, बबीता पुरवार, आनन्द गुप्ता डाबर, आदित्य पोरवाल, कपिल गुप्ता, सतीश चंद्र, मानसिंह, राकेश गुप्ता बैंक वाले आदि सदस्य मौजूद रहे।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

इटावा,मण्डी परिषद की समस्याओं को लेकर व्यापार मण्डल ने ज्ञापन दिया

इटावा,मण्डी परिषद की समस्याओं को लेकर व्यापार मण्डल ने ज्ञापन दिया

मण्डी पोर्टल पर आ रही कठिनाइयों में सुधार किया जाये

आठ सूत्रीय मांगों लेकर मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन सौपा

इटावा। उधोग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल उत्तर प्रदेश के जिलाध्यक्ष आलोक दीक्षित एवं जिला महामंत्री आकाशदीप जैन बेटू के नेतृत्व में प्रान्तीय अध्यक्ष लोकेश अग्रवाल के निर्देशन से मुख्यमंत्री को सम्बोधित आठ सूत्रीय ज्ञापन को व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने मण्डी निरीक्षक नवीन मंडी शिव प्रसाद को सौपा। ज्ञापन में कहा गया मंडी परिषद द्वारा जारी किए जा रहे आदेशों व मंडी पोर्टल से व्यापारियों को आ रही कठिनाईयो के सुधार किया जाये। मंडी परिषद के अधिकारी व कर्मचारियों द्वारा लगातार नए-नए आदेश लागू किए जा रहे हैं जो न तो व्यवहारिक है न ही संवैधानिक है। मंडी समिति का पोर्टल सुचारू रूप से कार्य नही करता है जिससे व्यापारियों को व्यापार करने में कठिनाई आ रही है, जब तक पोर्टल सुचारु रुप से चालू हो तथा व्यापारी उस पर काम करना सीख जाए, तब तक के लिए कम से कम 6 माह मंडी के काम के लिए ऑनलाइन व ऑफलाइन व्यवस्था जारी रखी जाये।अन्य प्रान्तों से आने वाले कृषि उत्पादों पर प्रवेश पर्ची बनाने की मण्डी अधिनियम में व्यवस्था है, परन्तु ई-मण्डी पोर्टल पर प्रवेश पर्ची नहीं बनायी जा रही है। अपितु 6-आर काटकर मण्डी शुल्क वसूल किया जा रहा है, जो मण्डी अधिनियम के प्रतिकूल है। पोर्टल पर अन्य प्रान्तों से आने वाले कृषि उत्पादों की प्रवेश पर्ची काटे जाने की व्यस्था की जाये। जब तक पोर्टल पर प्रवेश पर्ची काटने की व्यवस्था नही हो पाती है, तब तक मैनुअल प्रवेश पर्ची काटे जाने की व्यवस्था की जाए। मध्य प्रदेश सरकार द्वारा कृषि उपज दाल-दलहन जो प्रदेश के बाहर से आते है, उससे निर्मित उत्पाद को मण्डी शुल्क से कर मुक्त घोषित किया गया है। उत्तर प्रदेश के उद्योगों को प्रोत्साहन देने के लिए मध्य प्रदेश की भॉति उत्तर प्रदेश में भी प्रदेश के बाहर से आने वाले दाल व दलहन को मण्डी शुल्क से मुक्त किया जाये।आदेश संख्या 256/2001-1385 दिनांक 07.09.2001 के द्वारा प्रदेश से बाहर से आने वाले दलहन को प्रक्रिया उपरान्त प्रदेश से बाहर भेजने पर मण्डी शुल्क एवं विकास सेस से छूट प्रदान की गयी थी। उपरोक्त छूट वर्तमान ई-पोर्टल पर दर्शित नहीं हो रही है इसलिये पूर्व के अनुसार मिलने वाली छूट पोर्टल पर सुधार कर दर्ज की जाये। दाल व चावल कृषि उत्पाद न होकर दलहन व धान से मील में प्रोसेस होने के बाद बनाये जाते हैं, जिन्हें मण्डी अधिनियम में निर्दिष्टि सूची से बाहर किया जाये। पूर्व में बिक्री किए जाते समय 9-आर भौतिक रूप से काटे जाते थे, जिसमें सभी खरीद पर क्रेता को एक ही 9-आर जारी किया जाता था, परंतु इलेक्ट्रॉनिक पोर्टल के माध्यम प्रत्येक वस्तु के लिए अलग-अलग काटे जा रहे हैं जिससे एक ही व्यापारी से सामान खरीदने पर 8 से 10 तक 9-आर काटे जा रहैं है। इसलिये सॉफ्टवेयर में सुधार कर 9-आर पोर्टल पर काटे जाने के पश्चात गेट पास की आवश्यकता नहीं है इसलिए गेट पास की अनिवार्यता समाप्त की जाये। मण्डी लाइसेंस व रिनुअल की प्रक्रिया अत्यन्तः जटिल है, जिसे सरल किया जाये। ज्ञापन देने वालो में जिला कोषाध्यक्ष क़ामिल कुरैशी, प्रदीप यादव आढ़तिया, महिला प्रदेश संगठन मंत्री विमला यादव, युवा जिलाध्यक्ष पावेन्द्र शर्मा, महिला जिलाध्यक्ष अंजू यादव, शहर अध्यक्ष किरन सोनी, भारतेन्द्र नाथ भारद्वाज, अर्चना कुशवाहा, लखन सोनी, अंकित यादव, जैनुल आब्दीन, सैय्यद लकी, अकरम वारिसी, सर्वेश जोशी, राजेश यादव आदि मौजूद रहे।

इटावा,कर्मचारी शिक्षक वेल0 एसोसिएशन ने की दुखी मन से आयोजित की शोक सभा

इटावा,कर्मचारी शिक्षक वेल0 एसोसिएशन ने की दुखी मन से आयोजित की शोक सभा

इटावा । आज दिनांक 17.05.2022 नगर पालिका परिषद इटावा के पम्प आपरेटर श्री पवन त्रिपाठी के भाई, शमीम उर्फ पप्पू की माता जी, रजत के पिताजी, प्रदीप कुमार के पिता जी एंव नगर पालिका परिषद बुलंदशहर के कर्मचारी नेता मोहसिन अली बर्नी के आकस्मिक निधन पर नगर पालिका परिषद इटावा में अधिशाषी अधिकारी श्री विनय मणि त्रिपाठी की अध्यक्षता में शोक सभा की गई | शोक सभा में दो मिनट का मौन धारण कर पांचो मृतक आत्माओ की ईश्वर से शांति की कामना की गई एंव परिवारजनों को संकट की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की भी ईश्वर से कामना की गई । शोक सभा में पालिका के कर निर्धारण अधिकारी अमरजीत सिंह यादव, कर्मचारी संघ के अध्यक्ष राजीव यादव, कर्मचारी नेता अनिल वाजपेई, आनंद शुक्ला, आकाश प्रताप सिंह, अनिल यादव, अवनीश पांडेय,प्रशान्त गौड, जयन्त शुक्ला, रजनीश राठौर, मुनेश यादव, वीरेन्द्र वर्मा, गोविन्द सिंह हेला, रवि गोयल,मु. इरफान,मंजीत कठेरिया, वृजमोहन यादव, निसार अहमद, सतेन्द्र महेश्वरी, शमशाद अहमद, जितेंद्र वाजपेई, नरेंद्र राजपूत,प्रशान्त अर्जुन, देवेन्द्र पाल, जयकुमार, विशाल कुमार, शमशाद अहमद, रवि पटेल, नीरज शर्मा, संजीव सक्सेना,समर कश्यप, इमरान अहमद, चंदन गोयल, आशुतोष त्रिपाठी,आनंद यादव, बृजेन्द्र कुशवाह, पालिका के सैकड़ों कर्मचारी साथी शामिल हूए ।