Monday , October 28 2024

Editor

इटावा, बच्चों ने सीखा सर्पों की प्रजातियों को पहचानना व सर्पदंश का उपचार

सर्प दंश के बाद घबराएं नहीं तुरन्त अस्पताल जाये- सर्पमित्र डॉ आशीष

बच्चों ने सीखा सर्पों की प्रजातियों को पहचानना व सर्पदंश का उपचार

इटावा। मुख्य विकास अधिकारी के दिशा निर्देशन में बेसिक शिक्षा अधिकारी के सहयोग से पर्यावरण एवं वन्यजीव संरक्षण के लिये कार्यरत संस्था ओशन के द्वारा स्कूल सेफ्टी (एसडीएमपी) स्कूल डिजास्टर मेंनेजमेंट प्लान के तहत राज्य आपदा विषय सर्प पहचान सर्पदंश उपचार व सर्पों का महत्व विषय पर आधारित एक महत्वपूर्ण जागरूकता कार्यक्रम बसरेहर ब्लॉक के ग्रामीण क्षेत्र में स्थित कम्पोजिट विद्यालय कृपालपुर में आयोजित हुआ। जागरूकता कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पधारे ओशन संस्था के महासचिव सर्पमित्र डॉ आशीष त्रिपाठी एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में पधारे डिस्ट्रिक्ट कोर्डिनेटर ओशन डॉ पीयूष दीक्षित एवं डाइट प्रवक्ता डॉ अलका रस्तोगी ने संयुक्त रूप से माँ सरस्वती को प्रणाम कर पुष्प अर्पण कर जागरूकता कार्यक्रम का विधिवत शुभारम्भ किया।।

                                         मुख्य अतिथि डॉ आशीष त्रिपाठी ने बच्चों को सम्बोधित करते हुये कहा कि,जैसा कि सर्व विदित है कि सर्प अक्सर ही हमारे आस पास हमे कभी भी दिखाई दे ही जाते है, और हम सब उन्हें देखकर बेहद भयभीत भी हो जाते है या कभी कभी अनजाने में सर्पदंश का शिकार भी हो जाते है इसी विषय को दृष्टिगत रखते हुये इस जागरूकता कार्यक्रम में मिशन स्नेक बाइट डेथ फ्री इण्डिया के यूपी कोर्डिनेटर एवं वन्यजीव विशेषज्ञ सर्पमित्र डॉ आशीष त्रिपाठी ने विद्यालय में बच्चों व उपस्थित शिक्षकों को स्मार्ट क्लास के माध्यम से विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि,हमारे आस पास दिखाई देने वाले सभी सर्प जहरीले नही होते है अतः हमें उनसे बिल्कुल भी डरना नही चाहिये। सभी सर्प किसान मित्र भी होते है जो चूहों को खाकर पर्यावरण संतुलन बनाये रखने में अपनी अहम भूमिका निभाते है। सम्पूर्ण भारत मे पाई जाने वाली बिग फोर प्रजाति में केवल कोबरा,करैत व रसल वाइपर ही हमारे जनपद में अभी तक देखा गया है। इसके अलावा सभी सर्पों की प्रजातियां जहरीली ही नही है। कार्यक्रम में डिस्ट्रिक्ट कोर्डिनेटर डॉ पीयूष दीक्षित ने बच्चों को पोस्टर के माध्यम से जागरूक किया। डॉ अलका रस्तोगी ने महत्वपूर्ण विषय पर आधारित जागरूकता कार्यक्रम के आयोजन के लिए संस्था ओशन को धन्यवाद दिया। शिक्षिका एवं ब्लॉक पीटीआई अर्चना चौधरी ने कहा कि, आज का यह कार्यक्रम अनूठा व बेहद ही ज्ञानवर्धक था इसके आयोजन से हमारे विद्यालय के बच्चों व शिक्षकों का सर्पों के प्रति भय बिल्कुल ही समाप्त हो गया है मेरा यही कहना है कि यह विशेष कार्यक्रम सभी विद्यालयों में आयोजित होना ही चाहिये जिससे कि समाज मे सर्पदंश के प्रति जागरूकता बढ़े व ग्रामीण इलाकों में इलाज को लेकर फैला अंधविश्वास खत्म हो सके। आज हमारे विद्यालय के बच्चों ने इस कार्यक्रम के माध्यम से सर्पों को पहचानने के साथ सर्पदंश के बाद का प्राथमिक उपचार करना भी सीखा व सभी जानकारी पाकर सभी बेहद ही खुश हुये । विद्यालय में लगभग 180 छात्र छात्राओं सहित हेडमास्टर दाताराम प्रजापति, गीतेश वर्मा,तसनीम कौसर,ब्लॉक पीटीआई अर्चना चौधरी,दुर्गेश राठौर,योगेंद्र नारायण सिंह, नीलिमा सेंगर,तरन्नुम जहाँ,नेहा गुप्ता, प्रीति,वंदना यादव,सोनाली माथुर,ऋषि यादव,प्रियंका यादव,मोनिका वर्मा,कुसुमा देवी,विनीता मौजूद रही।

जसवंत नगर, भूसे की कमी के चलते गौशालाओ को भूसा दान देने मे आगे आ रहे है सभ्रांत लोग अभी तक 20 कुंटल से ज्सादा भूसा गौशाला को दान मे मिल चुका है

जसवंतनगरः नगर के लधुपुरा स्थिति बनी गौशाला मे बेसहारा गौवंश के भरण पोषण के लिए भूसे की कमी के चलते कस्वे के लोग भूसा दान देने मे आगे आ रहे है अभी तक 20 कुंटल से ज्सादा भूसा गौशाला को दान मे मिल चुका है
कस्वे मे बनी गौशाला मे इस समय 70 गौवंश है जिनको सरकार द्वारा 30 रूपये प्रति गौवंश जो भूसा दिया जा रहा है बो अपर्याप्त है इस कारण अधिशाषी अधिकारी रामेन्द्र सिंह ने किसानो, जनप्रतिनिधियों, समाजसेवियों और व्यापारियों से निराश्रित गोवंशो के भरण-पोषण के लिए अधिक से अधिक मात्रा में भूसे को गो आश्रय स्थलों पर दान करने की अपील की। उन्होने बताया कि डा0 शिवगौर, सुरेश गुप्ता हरी चक्की बाले, अभिषेक यादव, विपिन लम्वरदार, कमल आरामशीन, अशोक भटटा बाले आदि ने लगभग 22 कुंटल अभी तक भूसा दान दे चुके है और अन्य लोगो ने भी भूसा दान देने का आश्वासन दिया है उन्होने बताया कि अगर कोई गाये गोद लेना चाहता है तो बह गाय गोद ले सकता उन्हे सरकार द्वारा गाय हंस्तारित योजना के तहत भरण पोषण के लिए 900 रूपया प्रतिमाह दिया जायेगा

इटावा, शाक्योदय बौद्ध संघ सैफई के संरक्षक डीआर शाक्य के नेतृत्व में निकाली गई धम्म यात्रा

सैफई इटावा।आज त्रिविध पाविनी बौद्ध पूर्णिमा के दिन शाक्योदय बौद्ध संघ सैफई के संरक्षक डीआर शाक्य के नेतृत्व मैं तहसील सैफई के टिमरुआ गांव से केशोपुर, भूटा, हरदोई, मानिकपुर, रकुइया, हवाई पट्टी, नगला पमी, बरौली कला, तिलोकपुर, उझियानी सैफई होते हुए गींजा बौद्ध विहार पर समापन हुई इस धम्म् यात्रा को मुख्य अतिथि संजीव शाक्य निवर्तमान जिलाध्यक्ष आम आदमी पार्टी,जैल सिंह शाक्य प्रधान टिमरूआ ने हरी झंडी दिखाकर यात्रा का शुभारंभ किया जिसमें बौद्ध संघ की साथी डॉ रमेश चंद्र शाक्य उपाध्यक्ष, डॉ राजीव शाक्य कोषाध्यक्ष, प्रदीप शाक्य महासचिव, नीलेश शाक्य सचिव, रामवीर शाक्य सचिव, डॉक्टर सुशील शाक्य सचिव, गुलशन, डॉक्टर सतीश, दीपू, शिवनाथ, योगेश बिहारी, शिवम, आशु, दीपक, विकास शाक्य, सहित बुद्ध संघ के सैकड़ों कार्यकर्ता मौके पर मौजूद रहे। मुख्य अतिथि संजीव शाक्य ने धम्म पर बोलते हुए बताया विश्व में शांति करुणा, दया, मैत्री के संदेशवाहक गौतम बुद्ध का जन्म, ज्ञान प्राप्ति एवं महापरिनिर्वाण वैशाखी पूर्णिमा को एक ही दिन होना एक अद्भुत संयोग है त्रिविध पावनी का भगवान बुद्ध ने सम्यक संबोधी प्राप्त करने के बाद धम्मचक्रपवत्तनाय चलाया जिसमें उन्होंने त्रिरत्न (बुध रत्न, धम्म् रत्न, संघ रत्न ) और चार आर्य सत्य को प्रथम बार कहा पंचशील का पालन करते हुए अष्टांगिक मार्ग शील, समाधि, प्रज्ञा, का दिया जिससे मानव जाति के दुखों को दूर किया जा सके। अपने संबोधन में मुख्य अतिथि संजीव शाक्य ने बौध्दौ के आभूषण (ध्यान साधना, धम्म अध्ययन, कल्याण मित्रता, अमृतवाणी, मध्यनिषेधता, जीवन की सादगी, धर्म प्रचार कार्य, सद्भावना युक्त सहयोग करना, जैसे कर्म व्यवहार पर विशेष जोर दिया परम पूज्य बोधिसत्व बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर ने जो भारतीय संविधान दिया है उसके अंतर्गत पूरा-पूरा पंचशील ही शामिल किया गया है भगवान गौतम बुद्ध को विश्व गुरु लाइट ऑफ एशिया के नाम से भी संबोधित किया गया बुद्ध ने सामाजिक समानता के माध्यम से संपूर्ण मानव जाति को बराबर का माना स्त्री तथा पुरुष में बगैर भेदभाव किए हुए बुद्ध ने अपने संघ में स्त्रियों को भी शामिल किया अंत में भन्ते शीलानंद ने बुध और बुध साहित्य पर प्रकाश डालते हुए कहा की आज के भौतिक युग में बुध का संदेश ही मानव कल्याण की रक्षा कर सकता है जिसकी वैज्ञानिकता जीवन में उतारने पर अत्यंत गुणकारी और लाभकारी साबित हुई हमें बुद्ध के द्वारा दिए गए संदेश को अपने जीवन में उतारना ही चाहिए।

इटावा । आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर बड़ा हादसा होने से टला

इटावा । आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर बड़ा हादसा होने से   बचा

बिहार से नोएडा जा रही फोर्ड कंपनी की कार हुई टायर फटने से दुर्घटनाग्रस्त

किलोमीटर 115 +050 पर समय करीब पौने ५ बजे प्रातः बिहार से नोएडा जा रही फोर्ड कंपनी की इको स्पोर्ट्स कार नंबर एचआर 26 सी बी 1049 दुर्घटनाग्रस्त

विवेकानंद पुत्र रामबाबू सिंह निवासी शताब्दी बिहार सेक्टर 61 नोएडा कार चला रहे थे।

उसकी पत्नी श्रीमती ममता,2 पुत्र अर्जुन व अमोघ बैठे हुए थे,गाड़ी का टायर फटने के कारण गाड़ी अनियंत्रित होकर मध्य डिवाइडर पर चढ़कर क्षतिग्रस्त हो गई है । किसी को कोई चोट नहीं आई

औरैया *बीमारी से तंग आकर बुजुर्ग ने लगाई फाँसी*

औरैया

*बीमारी से तंग आकर बुजुर्ग ने लगाई फाँसी*

*घर से सुबह तड़के निकलकर खेत मे जाकर लगाई फांसी*

*परिजनों का रो रोकर बुरा हाल*

*सूचना पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच में जुटी*

*बिधूना कोतवाली क्षेत्र के कल्यानपुर का मामला*

इटावा ,धूमधाम से किया गया नवीन जैन मंदिर का निर्माण और बेदी शिलान्यास

इटावा। सोमवार को नवीन मंदिर का निर्माण और वेदी शिलान्यास बड़ी धूमधाम और संगीत के साथ संपन्न किया गया आचार्य श्री 108विराग सागर महाराज जी मरसलगंज गौरव आचार्य श्री 108 सौभाग्य सागर महाराज जी इटावा गौरव आचार्य श्री 108 प्रमुख सागर महाराज जी आशीर्वाद से कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया श्री पारसनाथ दिंगबर जैन मंदिर एस डी फील्ड मे प्रातःकाल नवीन मंदिर की जगह की शुद्वि और इसके उपरांत वेदी शिलान्यास किया गया वस्तु दोष विधान का आयोजन और मंत्रोच्चार के साथ हवन किया गया । जिसमें हजारों मंत्रों की आहुति दी गई । जिसमें पुरूषों ने पीले वस्त्र और महिलाओं पीली साड़ी पहनकर विधान मे सम्मलित हुई जिसमें इटावा के पं मनीष जैन शास्त्री द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मंदिर कमेठी के पदाधिकारी दिलीप जैन सुबोध जैन विमल जैन पवन जैन चक्रेश जैन (बैक वाले) प्रवेश जैन मुकेश जैन आदि पुरूष और महिलाओं ने बढचढकर हिस्सा लिया।

औरैया, ग्राम जुआ में क्रिकेट मैच का ग्राम प्रधान द्वारा शुभारंभ।*

*औरैया, ग्राम जुआ में क्रिकेट मैच का ग्राम प्रधान द्वारा शुभारंभ।*

*फफूंद,औरैया।* फफूंद बाबरपुर रोड पर स्थित ग्राम जुआ में पंडित प्रमोद कुमार अवस्थी की प्रथम पुण्यतिथि पर राम श्याम गेस्ट हाउस के प्रांगण में आयोजित होने वाले क्रिकेट मैच का शुभारंभ ग्राम पंचायत के ग्राम प्रधान मोहम्मद अनवरबक्श कुरेशी ने किया इस अवसर पर उन्होंने सभी क्रिकेट प्रेमियों से कहां है इस प्रकार के खेल होते रहना चाहिए जिससे युवाओं में उत्साह वर्धन होता है तथा यह खेलकूद के संपन्न होने से शारीरिक लाभकारी होता है शरीर में फुर्ती आती है इस अवसर पर ग्राम प्रधान ग्राम पंचायत जुआ मोहम्मद अनवरबक्श कुरेशी को सभी क्रिकेट प्रेमियों ने फूल माला पहनाकर स्वागत किया इस अवसर पर सोनू सविता मुलायम दोहरे रिंकू बाथम बल्लू तिवारी सौरभ राजोरिया नीतू यादव गोलू पंडित विक्रांत दोहरे चाउ कुशवाहा विदित हो कि आज के मैच में क्रिकेट टीम भर्रापुर और मुरैना टीम भाग लिया भर्रापुर ने पहले खेलते हुए 132 रन बनाए मुड़ेना रामदत्त ने दूसरी पारी खेलते हुए 34 रन पर ऑल आउट हो गई इस प्रकार भर्रापुर ने मुड़ेना रामदत्त को 98 रन से हराकर विजई घोषित हुयी भर्रापुर के कप्तान चंदन कुशवाहा मुड़ेना कप्तान ब्रह्मजीत भर्रापुर टीम के खिलाडी भानु पाल डैनी पाल चंद्रशेखर स्नेहिल दीक्षित विशाल रंजन त्रिपाठी बलराम जयपाल गोविंद जयदीप सुनील मुड़ेना टीम के खिलाडी गोलू ब्रह्मजीत मयंक गोलू पाल गोपाल रिशु आदि।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

औरैया, बुद्ध पूर्णिमा पर धम्म यात्रा निकाल कर दिया शांति का सन्देश*

*औरैया, बुद्ध पूर्णिमा पर धम्म यात्रा निकाल कर दिया शांति का सन्देश*

*अछल्दा,औरैया।* विकास खण्ड के ग्राम गुनोली स्थित दयाराम मौर्यश्री इंटर कालेज में बुध्द पूर्णिमा के अवसर पर बौद्ध अनुयायी एकित्रत हुए । जिसमे मुख्य अतिथि पूर्व विधायक विनय शाक्य व विशिष्ट अतिथि सांसद प्रतिनिधि मुकुट सिंह शाक्य ने भगवान बौद्ध की मूर्ति पर पूष्प व मोमबत्ती जलाकर पूजा अर्चना की । ततपश्चात धम्म यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया । इसमें सजी भगवान बुद्ध की झांकियों के साथ बौद्ध अनुयायी भक्ति गीतों का झूमते चल रहे थे। भ्रमण के दौरान जगह जगह शोभायात्रा का स्वागत किया गया साथ ही साथ अनुराधा साड़ी सेंटर पर शोभायात्रा का भव्य स्वागत किया गया व शोभायात्रा में आये हुए सभी बौद्ध अनुयायियों को जलपान भी कराया गया। इसमें तीन झांकियां शामिल थीं। भगवान बुद्ध के भक्ति गीतों की धुन पर बौद्ध अनुयायी थिरकते चल रहे थे। इस दौरान जब तक सूरज चांद रहेगा बौद्ध धर्म का नाम रहेगा, घर-घर दीप जलाएंगे बौद्ध धर्म अपनाएंगे, बौद्ध धर्म की क्या पहचान मानव-मानव एक समान आदि नारे लगाए गए। शोभायात्रा नेविलगंज , हरीगंज बाजार होते हुए नगरीया स्थित बौद्ध डिग्री कालेज में बुद्ध वंदना व आये हुए सभी अतिथियों का स्वागत सम्मान के साथ अन्य कार्यक्रमों का आयोजन किया।इस अवसर पर पूर्व विधायक प्रतिनिधि देवेश शाक्य, युवा बौद्ध समिति के अध्यक्ष व प्रवन्धक प्रदीप दादा, पूर्व ब्लाक प्रमुख सरनाम शाक्य, उपाध्यक्ष हरिश्चंद्र शाक्य, मंडल सचिव संजीव शाक्य , प्रधान सुशील शाक्य, प्रधान शाकेन्द्र शाक्य,हरिश्चंद्र शाक्य, पुत्तुलाल शाक्य, गौतम शाक्य,अनुप दोहरे, कनकेश शाक्य, प्रधान राजीव कृष्ण शास्त्री ,राजकीय ठेकेदार अरविंद शाक्य, दिलीप शाक्य, सहित सेकड़ो बौद्ध अनुयायी उपस्थित रहे।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

औरैया,जनता महाविद्यालय के शिक्षक डॉ योगेश कुमार साहू युवा वैज्ञानिक अवार्ड से हुए सम्मानित

औरैया,जनता महाविद्यालय के शिक्षक डॉ योगेश कुमार साहू युवा वैज्ञानिक अवार्ड से हुए सम्मानित

औरैया,चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी महाविद्यालय कानपुर में दो दिवसीय प्राकृतिक खेती पर राष्ट्रीय संगोष्ठी का शुभारंभ मुख्य अतिथि प्रदेश सरकार के कृषि शिक्षा एवं अनुसंधान मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने किया इस अवसर पर मंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि रासायनिक उर्वरकों के प्रयोग से उर्वरा शक्ति एवं भूमि की जल धारण क्षमता की कमी तथा असंतुलित पोषक तत्व के साथ-साथ मनुष्य में विभिन्न प्रकार की बीमारियां होने के कारण आज आवश्यकता इस बात की है कि देश में प्राकृतिक खेती की जाए जिससे साथ पदार्थों की गुणवत्ता में सुधार हो इस राष्ट्रीय संगोष्ठी में 11 राज्यों के वैज्ञानिक प्रोफ़ेसर एवं शोध छात्रों ने प्राकृतिक खेती के संबंध में अपने शोध पत्र एवं ब्यरूपन प्रस्तुत किए इस गोष्टी के समापन समारोह में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले क्षेत्रों में आवाज वितरित किए गए जिसमें जनता महाविद्यालय अजीतमल औरैया के शिक्षक डॉ योगेश कुमार साहू को संरक्षण विषय में उत्कृष्ट कार्य करने हेतु युवा वैज्ञानिक अवार्ड 2022 से भारतीय चरागाह एवं चारा अनुसंधान के निदेशक रमेश चंद्र एवं भारतीय दलहन अनुसंधान संस्थान के पूर्व निदेशक डॉ मसूद अली ने सम्मानित किया इस सम्मान मिलने की खुशी में महाविद्यालय के शिक्षक डॉ उमेश दुबे डॉक्टर श्री प्रकाश यादव डॉक्टर योगेश बाबू दीक्षित डॉ अमरकांत भारती पंकज द्विवेदी बीवी सिंह देवेंद्र खोखर बृजकिशोर डॉक्टर कमलेश चौरसिया डॉक्टर अभिषेक गौतम राजीव कुमार उमाकांत मिश्रा एवं डॉ अजय वर्मा तथा महाविद्यालय के अन्य शिक्षकों ने बधाई दी।
ए, के,सिंह सवाददाता

इटावा, बुद्ध पूर्णिमा के उपलक्ष्य में आज शहर में *पंकज कुशवाहा व जितेंद्र शाक्य के संयोजन में शोभा यात्रा* निकाली गई ।

अहिंसा व करुणा से सम्पूर्ण विश्व को शांति और समरसता का संदेश देने वाले *महात्मा बुद्ध जी की 2566 वीं जयंती* पूरे देश मे बड़ी धूमधाम से मनाई जा रही है ।

बुद्ध पूर्णिमा के उपलक्ष्य में आज शहर में *पंकज कुशवाहा व जितेंद्र शाक्य के संयोजन में शोभा यात्रा* निकाली गई ।

शोभायात्रा में *सुसज्जित अश्वचालित रथ पर भगवान बुद्ध की प्रतिमा शोभायमान हो रही थी तथा भगवान बुद्ध के संदेश को देते हुए एक दर्जन से अधिक झांकियां* निकाली गई ।

*शोभायात्रा पंकज मार्बल्स एंड शांति मशीनरी स्टोर भर्थना चौराहे से शुरू हुई जो विजय नगर चौराहा, अम्बेडकर चौराहा, शास्त्री चौराहा, नौरंगाबाद चौराहा, नगरपालिका चौराहा, पुरबिया टोला, पक्का तालाब चौराहा, नुमाईश चौराहा होते हुए बुद्ध विहार नुमाइश ग्राउंड* पर जाकर समाप्त हुई ।

शोभायात्रा में *पंचशील का झंडा लेकर ” बुद्धं शरणं गच्छामि, धम्मं शरणं गच्छामि, संघं शरणं गच्छामि” का उद्घोष करते हुए बुद्ध प्रेमियों* ने सहभागिता की।

शोभायात्रा के *उद्घाटन में बौद्ध भिक्षुओं तथा पूर्व सांसद/विधायक रघुराज सिंह शाक्य, पंकज कुशवाहा सहित बुद्ध प्रेमियों ने बुद्ध वंदना की, प्रतिमा पर माल्यार्पण किया तथा विश्व शांति की कामना* को लेकर बुद्ध प्रतिमा के समक्ष प्रार्थना की ।

बुद्ध पूर्णिमा को ही वैशाख पूर्णिमा भी कहा जाता है तथा इसी दिन बुद्ध का जन्म नेपाल के लुम्बिनी में ईसा पूर्व 563 को हुआ। इसी दिन 528 ईसा पूर्व उन्होंने बोधगया में एक वृक्ष के नीचे जाना कि सत्य क्या है और इसी दिन वे 483 ईसा पूर्व को 80 वर्ष की उम्र में दुनिया को कुशीनगर में अलविदा कह गए।

शोभायात्रा में प्रमुख रूप से बीजेपी जिलाध्यक्ष संजीव राजपूत, डॉ अनिल शाक्य, बदन सिंह बौद्ध, बालकराम शाक्य, रोहित शाक्य, रजत शाक्य, धीरज शाक्य, दशरथ सिंह कुशवाहा, रामलखन कुशवाहा, नेत्रपाल शाक्य, सत्यभान शाक्य, डॉ सूरज शाक्य, नबाब सिंह कुशवाहा, श्रीमती विरला शाक्य, श्रीमती कमलेश कुशवाहा, श्रीमती पूनम कुशवाहा, श्रीमती स्वाति कुशवाहा, गजराज कुशवाहा, बदन सिंह आढ़तिया, राजेन्द्र शाक्य, नरेंद्र कुशवाहा संदीप कुशवाहा, बब्लू शाक्य, राधेश्याम शाक्य, विक्रम बौद्ध, विकास शाक्य, सुनील कुशवाहा, अवधेश कुशवाहा, सर्वेश कुशवाहा, संजय कुशवाहा, मोनू कुशवाहा सहित बौद्ध धर्मावलंबी उपस्थित रहे ।