Monday , October 28 2024

Editor

औरैया जनपद  के सहार ब्लाक मे ग्राम समाज की जमीन पर बने खेल के मैदान पर बने मुर्गी फार्म पर चल बुलडोजर

औरैया जनपद  के सहार ब्लाक मे ग्राम समाज की जमीन पर बने खेल के मैदान पर बने मुर्गी फार्म पर चल बुलडोजर

 

सूत्रों ने जानकारी देते हुए बताया है कि जिले के सहार ब्लाक की ग्राम पंचायत पुर्वा फकीरे की गाटा क्रमांक 61 की लगभग दो एकड़ भूमि खेल मैदान के लिए आरक्षित थी।

खेल मैदान की  आरक्षित जमीन पर गांव के ही दबंग विजय सिंह व सुनील कुमार ने अवैध कब्जा कर उस पर मुर्गी फार्म कर बना डाला था। जिस पर ग्राम पंचायत की प्रधान बिट्टन कुंवर ने 25 अप्रैल को SDM बिधूना लवगीत कौर को एक प्रार्थना पत्र देकर कहा कि था कि उक्त खेल मैदान की जमीन पर गांव के दबंग लोगों ने कब्जा कर रखा हैं। लेखपाल द्वारा पैमाइश किए जाने के बाद भी उक्त दबंगों को खेल मैदान की जमीन को खाली करने के लिए कहा भी गया, लेकिन अवैध कब्जाधारी दबंगई व गुंडई के बल पर कब्जा नहीं छोड़ रहे है।

उन्होंने कहा कि खेल मैदान की उक्त जमीन पर ओपन जिम का निर्माण होना है। जिसके निर्माण के लिए उच्चाधिकारियों द्वारा उनसे जमीन का प्रमाण व प्रस्ताव मांगा जा रहा है, कि जमीन पूर्णतया सुरक्षित व खाली है या नहीं। उन्होंने कहा कि उक्त भूमि कब्जा मुक्त न होने के चलते वह प्रस्ताव लिखने में सक्षम नहीं है। जिसके बाद उपजिलाधिकारी लवगीत कौर ने उसी दिन जमीन को कब्ज़ा मुक्त कराने का आदेश दिया और वहां बुलडोज़र चलाया गया।

भर्थना,*हर्षोल्लास से मनाया 2566 वां बुद्ध पूर्णिमा महोत्सव*

 

भर्थना,*हर्षोल्लास से मनाया 2566 वां बुद्ध पूर्णिमा महोत्सव*

● भरथना के शीलभद्र बुद्धविहार मोतीगंज में अनुयायियों ने सुबह से किया पूजा पाठ,

भरथना,इटावा। 2566 वां बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर नगर के मोहल्ला मोतीगंज बुद्धविहार में सैकड़ों अनुयाइयों ने बड़े ही हर्षोल्लास के साथ महोत्सव में भाग लिया।
सोमवार की प्रातः 8 बजे प्रभात भेरी के साथ नगर भृमण किया गया। सुबह 9 बजे से पूज्य बौद्ध भिझुओ द्वारा बुद्ध बन्दना,त्रिशस्ण,पंचशील,,धम्म दीक्षा,समारोह के दौरान बौद्ध विद्वानों द्वारा धम्म प्रवचन का भव्य आयोजन सम्पन्न हुआ।
समारोह के अवसर पर
बौद्ध विद्वान एक्स पुलिस महानिदेशक आईपीएस एस एन चक ने बताया कि
बुद्ध के विचारों को जो व्यक्ति ठीक से जान लेता है,चिन्तन मनन करके समझ लेता है तो वो सिर्फ वही स्वीकार करता है जो बुद्धि से तर्क संगत लगता है। जैसे वो यह नहीं मान सकता कि मनुष्य के धड़ पर हाथी का चेहरा फिट हो सकता या बन्दर का चेहरा मनुष्य के शरीर पर फिट हो सकता है। वो यह नहीं मान सकता कि किसी के चार हाथ,चार मुख,दस हाथ,सहस्र हाथ,दस मुख हो सकते या कोई बालक सूर्य को निगल सकता या खीर खाने से स्त्री गर्भवती हो सकती या सरस्वती की पूजा से ज्ञान,लक्ष्मी की पूजा से धन प्राप्त हो सकता या गोल पत्थर पर दूध चढ़ाने से कल्याण हो सकता। वो यह भी नहीं मान सकता कि कितने भी बुरे कर्म करो बस रोज राम,कृष्ण,शिव,हनुमान,काली,विष्णु,दुर्गा आदि की आरती कर लो बस सब बुरे कामों के परिणामों से बच जाओगे।
वो किसी भी सतयुग,त्रेता,द्वापर युग को नहीं मानेगा क्योंकि ये शुद्ध रूप से काल्पनिक हैं,वो किसी भी अवतार को स्वीकार नहीं करेगा क्योंकि अवतारवाद सिर्फ ब्राह्मणों द्वारा गढ़ा गया दर्शन है झूठ में मनुष्यों को उलझा कर कर्मकाण्ड से धन ठगने का।
संक्षेप में कहूँ तो बुद्ध को मानने वाला ही मनुष्य है बाकी तो मनुष्य के शरीर मे जानवरों की तरह जीते हैं क्योंकि ये बुद्धि को बन्द करके रख देते हैं और ब्राह्मणों के बताए रास्ते पर आंख बंद करके चलते रहते हैं। ब्राह्मण आज जिसे हिन्दू धर्म कह रहा है हकीकत में यह ब्राह्मणों द्वारा बनाया गया एक जाल है बाकी सबको उसमे फंसाये रखने के लिए।
आज बुद्ध पूर्णिमा पर नए सिरे से विचार करिये और एक बुद्धिमान मनुष्य की तरह जीवन जीना शुरू करिये।
समारोह के आयोजक आल इंडिया भिक्खु संघ के सदस्य व शीलभद्र बुद्धविहार मोतीगंज के अध्यक्ष भिक्खु सत्यशील के अलावा मुंशीलाल गौतम,कुँअर सिंह,दुर्गेश प्रताप सिंह,प्रधान कृपा शंकर,सत्यप्रकास,डीलर मनीष कुमार,डॉ०सुशील कुमार,दयाराम,गंगादेवी,
ज्ञानप्रभा,खुशिला,कुन्ती देवी,माधवी,राजकुमारी आदि सैकड़ों अनुयायियों ने भाग लेकर बौद्ध के विचारों का अनुसरण किया।

● भरथना के शीलभद्र बुद्धविहार मोतीगंज में अनुयायियों ने सुबह से किया पूजा पाठ,

भरथना,इटावा। 2566 वां बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर नगर के मोहल्ला मोतीगंज बुद्धविहार में सैकड़ों अनुयाइयों ने बड़े ही हर्षोल्लास के साथ महोत्सव में भाग लिया।
सोमवार की प्रातः 8 बजे प्रभात भेरी के साथ नगर भृमण किया गया। सुबह 9 बजे से पूज्य बौद्ध भिझुओ द्वारा बुद्ध बन्दना,त्रिशस्ण,पंचशील,,धम्म दीक्षा,समारोह के दौरान बौद्ध विद्वानों द्वारा धम्म प्रवचन का भव्य आयोजन सम्पन्न हुआ।
समारोह के अवसर पर
बौद्ध विद्वान एक्स पुलिस महानिदेशक आईपीएस एस एन चक ने बताया कि
बुद्ध के विचारों को जो व्यक्ति ठीक से जान लेता है,चिन्तन मनन करके समझ लेता है तो वो सिर्फ वही स्वीकार करता है जो बुद्धि से तर्क संगत लगता है। जैसे वो यह नहीं मान सकता कि मनुष्य के धड़ पर हाथी का चेहरा फिट हो सकता या बन्दर का चेहरा मनुष्य के शरीर पर फिट हो सकता है। वो यह नहीं मान सकता कि किसी के चार हाथ,चार मुख,दस हाथ,सहस्र हाथ,दस मुख हो सकते या कोई बालक सूर्य को निगल सकता या खीर खाने से स्त्री गर्भवती हो सकती या सरस्वती की पूजा से ज्ञान,लक्ष्मी की पूजा से धन प्राप्त हो सकता या गोल पत्थर पर दूध चढ़ाने से कल्याण हो सकता। वो यह भी नहीं मान सकता कि कितने भी बुरे कर्म करो बस रोज राम,कृष्ण,शिव,हनुमान,काली,विष्णु,दुर्गा आदि की आरती कर लो बस सब बुरे कामों के परिणामों से बच जाओगे।
वो किसी भी सतयुग,त्रेता,द्वापर युग को नहीं मानेगा क्योंकि ये शुद्ध रूप से काल्पनिक हैं,वो किसी भी अवतार को स्वीकार नहीं करेगा क्योंकि अवतारवाद सिर्फ ब्राह्मणों द्वारा गढ़ा गया दर्शन है झूठ में मनुष्यों को उलझा कर कर्मकाण्ड से धन ठगने का।
संक्षेप में कहूँ तो बुद्ध को मानने वाला ही मनुष्य है बाकी तो मनुष्य के शरीर मे जानवरों की तरह जीते हैं क्योंकि ये बुद्धि को बन्द करके रख देते हैं और ब्राह्मणों के बताए रास्ते पर आंख बंद करके चलते रहते हैं। ब्राह्मण आज जिसे हिन्दू धर्म कह रहा है हकीकत में यह ब्राह्मणों द्वारा बनाया गया एक जाल है बाकी सबको उसमे फंसाये रखने के लिए।
आज बुद्ध पूर्णिमा पर नए सिरे से विचार करिये और एक बुद्धिमान मनुष्य की तरह जीवन जीना शुरू करिये।
समारोह के आयोजक आल इंडिया भिक्खु संघ के सदस्य व शीलभद्र बुद्धविहार मोतीगंज के अध्यक्ष भिक्खु सत्यशील के अलावा मुंशीलाल गौतम,कुँअर सिंह,दुर्गेश प्रताप सिंह,प्रधान कृपा शंकर,सत्यप्रकास,डीलर मनीष कुमार,डॉ०सुशील कुमार,दयाराम,गंगादेवी,
ज्ञानप्रभा,खुशिला,कुन्ती देवी,माधवी,राजकुमारी आदि सैकड़ों अनुयायियों ने भाग लेकर बौद्ध के विचारों का अनुसरण किया।

रजत तिमोरी की रिपोर्ट

जसवंत नगर , विवाहिता ने लगाया ससुराली जनों पर घर मे न घुसने देने का आरोप

जसवंतनगर: एक विवाहिता जिसका मायका दिल्ली में था वह पति के साथ दिल्ली रहती थी जिसकी शादी ग्राम जगसोरा थाना जसवंतनगर हुई थी उसने आरोप लगाया है कि उसके सास- देवर उसको घर में नहीं घुसने दे रहे हैं तथा उस पर फर्जी मुकदमा लगाने की धमकी दे रहे हैं

विवरण के अनुसार विवाहिता रीना देवी पत्नी श्याम सुंदर ने बताया है कि उसकी शादी 2020 में हुई थी प्रार्थिनी के एक पुत्री प्रीती छह माह की है प्रार्थी का पति श्यामसुंदर दिल्ली में नौकरी कर उसके साथ रहता था 2 माह से वह दिल्ली से जगसोर आ गया उसके बाद वह दिल्ली नहीं पहुंचा प्रार्थिनी सोमवार की सुबह जब अपनी ससुराल पहुंची तो उसकी सास वदेवर ने उसे घर के अंदर नहीं जाने दिया तथा उसको उसके पति से भी नहीं मिलने दिया तथा उन लोगों ने धमकी दी कि तुम पर झूठा अपहरण का मुकदमा लगवा कर जेल भिजवा देंगे प्रार्थिनी ने थाने में पहुंचकर महिला देकस पर आप बीती सुना कर तहरीर दी है

 

जसवंतनगर: थाना क्षेत्र के ग्राम मदनपुरा में 1 दिन पूर्व विद्युत चेकिंग के दौरान हुए विवाद में चली गोली की बारदात में 2 लोग गिरफ्तार

जसवंतनगर: थाना क्षेत्र के ग्राम मदनपुरा में 1 दिन पूर्व विद्युत चेकिंग के दौरान हुए विवाद में एक युवक के गोली मार दी थी जिसमें घायल महावीर के चचेरे भाई योगेश कुमार ने गाली गलौज करते हुए मारपीट कर पेर तोड़ देना, जान से मारने की नियत से गोली मारने का मामला प्रधान पुत्र सहित आठ लोगों के विरुद्ध दर्ज कराया था इस मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया
विवरण के अनुसार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जयप्रकाश के निर्देश पर पुलिस की टीमें गठित की गई इसी दौरान प्रभारी निरीक्षक रण बहादुर सिंह को सूचना मिली कि 1 दिन पूर्व विद्युत चेकिंग के दौरान गोली मार देने का जो मामला दर्ज किया गया है उससे संबंधित अभियुक्त मदनपुरा अपने गांव पर मौजूद है इस पर वरिष्ठ उपनिरीक्षक रमाकांत के साथ मएमफोर्स के वहां पहुंचे तो प्रधान पुत्र नामजद अभियुक्त प्रशांत उर्फ बबलू तथा उसका भाई शेषपाल पुत्र राम पूत यादव दोनों घर पर मौजूद मिले पुलिस ने उन्हें सोमवार को सुबह गिरफ्तार कर लिया और उन्हें न्यायालय भेजा है पुलिस के अनुसार प्रशांत और बबलू पर थाने में दो मुकदमें दर्ज है

इटावा, आल इंडिया उल्मा व मशाइख बोर्ड यूनिट इटावा की ओर से हज़रत सैय्यद अशरफ मियाँ की मौजूदगी में साथ ग़रीब लड़के-लड़कियों का हुआ शादी सम्मेलन में निकाह

इटावा, आल इंडिया उल्मा व मशाइख बोर्ड यूनिट इटावा की ओर से हज़रत सैय्यद अशरफ मियाँ की मौजूदगी में साथ ग़रीब लड़के-लड़कियों का हुआ शादी सम्मेलन में निकाह


शादी सम्मेलन इतने शानदार तरीके से हुआ जिसकी जनपद इटावा में लोग सराहना कर रहे है
हर बीबी की ज़िम्मेदारी है कि अपने शौहर के लिये राहत बने और हर शौहर की ज़िम्मेदारी है कि उसकी ज़रूरतों व ख्वाहिशो को पूरा करें– हज़रत सैय्यद अशरफ मियाँ
(वहाज अली निहाल)
इटावा। आल इंडिया उल्मा व मशाइख बोर्ड यूनिट की ओर से अल्लामा व मौलाना हज़रत सैय्यद अशरफ मियाँ अध्यक्ष आल इंडिया ओलमा व मशइ ख बोर्ड व सूफी फोरम के राष्ट्रीय अध्यक्ष और कार्यक्रम के मुख्य अतिथि की मौजूदगी में साथ गरीब लड़के-लड़कियों का शादी सम्मेलन में हुआ निकाह।निकाह की रस्म के बाद हज़रत ने सभी जोड़ो को दुआयें दी और अपने संबोधन में हज़रत ने कहाँ कि हर बीबी की ज़िम्मेदारी है कि अपने शौहर के लिए राहत बने और हर शौहर की ज़िम्मेदारी कि बीबी कि ख्वाहिशों,ज़रूरतों को पूरा करें।उन्होंने आगे कहाँ कि बुराईयों के साथ खड़ा हो जाना यह सबसे बड़ी कमज़ोरी है लेकिन बुराईयो के खिलाफ खड़ा होना मर्दानगी है।कार्यक्रम से पूर्व हज़रत अशरफ मियाँ का यूनिट के जिलाध्यक्ष हाजी शेख़ शकील अहमद सेक्रेट्री हाजी शेख़ आफताब,चाँद भाई आदि यूनिट के लोगों ने गलपोशी कर आपका स्वागत किया।


कार्यक्रम का आगाज़ हाफिज़ इरफान चिश्ती ने कुरआन पाक की तिलावत से किया गया।संचालन हिंदुस्तान के मशहूर शायर इंतिखाब आलम रौनक इटावी ने अपने खूबसूरत शायराना अंदाज़ में किया।निकाह की रस्म हाफिज़ फैज़ान अहमद चिश्ती यूनिट के उपाध्यक्ष,मौलाना वाजिद अशरफी,कारी उमर रज़ा आदि ने की।जयपुर,मथुरा,आगरा,औरैया,इटावा आदि जनपदो से दूल्हा-दुल्हन के साथ उनके परिवार के लोग भी मौजूद रहे।सभी के सहयोग से दूल्हा-दुल्हन को गिफ्ट भी दिये गये। शादी सम्मेलन कटरा शमशेर खां स्थित राधे-राधे गार्डन में दोपहर के समय सम्पन हुआ जिसमें जनपद से काफी संख्या में लोगों ने पहुंचकर आशीर्बाद दिया और इस नेक काम और यूनिट की लोगों ने ख़ूब सराहना की।यूनिट के जिलाध्यक्ष हाजी शेख़ शकील,सेक्रेट्री हाजी शेख़ आफताब,मुमताज़ अहमद,हाफिज़ फैज़ान अहमद,मीडिया प्रभारी मुहम्मद अज़ीम,चाँद भाई फर्नीचर वाले,ज़ैनुल आब्दीन,अज़हर फरीदी आदि लोगों ने इस नेक काम को सफल बनाने में काफी मेहनत की और उसे अपनी मंज़िल तक सभी के सहयोग से पहुचाया।कार्यक्रम सफलतापूर्वक होने पर यूनिट के लोगों ने सभी का शुक्रिया अदा किया।शादी समारोह में डॉ०शुएब अहमद नईमी,हाजी सरफ़राज़ खां,मुईनुद्दीन मंसूरी,ख़ादिम अब्बास,वहाज अली निहाल,आलोक दीक्षित,कॉग्रेस नेता मुहम्मद राशिद,वाई के शफी,अज़ीम वारसी,जावेद सर,हाजी रहीस,फरहान शकील आदि लोग मौजूद रहे।

भरथना, शुक्ला गंज ज्ञान स्थली डिग्री कालेज में 18 मई दिन बुधवार को सम्प्पन होगी बैठक,

*घोसी यादव समाज स्वाभिमान मंच की बैठक*

● भरथना के शुक्ला गंज ज्ञान स्थली डिग्री कालेज में 18 मई दिन बुधवार को सम्प्पन होगी बैठक,

भरथना,इटावा। घोसी यादव स्वाभिमान मंच के तत्वाधान में भरथना विधानसभा क्षेत्र के घोसी यादव समाज के बंधुओं की एक आवश्यक बैठक भरथना नगर की मोहल्ला शुक्ला गंज स्थित ज्ञान स्थलीय डिग्री कालेज में आगामी 18 मई दिन बुधवार की शाम 5 बजे से सम्प्पन होगी।
घोसी यादव स्वाभिमान मंच के विधानसभा अध्यक्ष कमलेश कुमार गुरु ने बताया कि उक्त आवश्यक बैठक में मुख्यातिथि मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व विधायक शिवप्रसाद यादव,इटावा जिलाध्यक्ष जितेंद्र सिंह यादव,औरैया जिलाध्यक्ष प्रेम सिंह यादव सहित प्रदेश के कई दिग्गज घोसी यादव नेता विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रह कर सजातीय बंधुओं को सम्बोधित करेंगे।
भरथना विधानसभा क्षेत्र के ब्लाक अध्यक्ष रौवी यादव,महेवा अध्यक्ष कृष्णा यादव,चकरनगर अध्यक्ष कल्लू यादव ने क्षेत्र के समस्त घोसी यादव समाज के बन्धुओं से बैठक में भाग लेने की अपील की है।

रजत तिमोरी की रिपोर्ट

भरथना ,पूर्व विधायक ने अमृत सरोवर निर्माण का किया भूमि पूजन*

*पूर्व विधायक ने अमृत सरोवर निर्माण का किया भूमि पूजन*

लखना,इटावा। आजादी के 75 वें वर्ष के उपलक्ष्य में प्रदेश सरकार द्वारा अमृत सरोवर महोत्सव बनाया जा रहा हैं। जसके तहत सोमवार को महेवा विकास खंड की ग्राम पंचायत टकरुपुर में पूर्व विधायक सावित्री कठेरिया व महेवा के वीडीओ निरंजन द्विवेदी ने अमृत सरोवर निर्माण का शुभारंभ कराया है।

इस अवसर पर उपस्थित ग्रामीणों को सम्बोधित करती हुई पूर्व विधायक श्रीमती कठेरिया ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा चलाई जा रही अमृत सरोवर योजना के तहत अमृत सरोवर के तट पर विभिन्न प्रकार के पौधे व लाइटिंग के साथ तिरंगा झंडा भी फहराया जाएगा। उन्होंने यहां लगाए जाने बाले पौधों से भविष्य में लोगों को मिलने लाभ से अवगत कराया,साथ ही उन्होंने पानी की को बर्बादी को रोकने का आग्रह करते हुए कहा कि पानी की बर्बादी पर जल्द से जल्द रोक लगानी होगी। पानी जल को जरूरत भर ही प्रयोग करें पानी का दुरूपयोग आने बाले समय मे संकट खड़ा कर सकता है। इस लिए पानी को बर्बाद होने से वचाया जाये। उन्होंने कहा है कि बीहड़ के लोग अब सरोवर पर आकर तरोताजा हवा भी ले सकेंगे।


वहीं वीडीओ निरंजन द्विवेदी ने कहा कि तालाब बनने से गांव का जलस्तर सामान्य हो जाएगा साथ में ग्रामीणजन सुबह-शाम सैर भी कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि जल ही जीवन है, इस लिए लोगों को जल संचयन करना भी जरुरी है। पानी बर्बादी को रोका जाना आवश्यक है। जरुरत हो तभी पानी का उपयोग करें अन्यथा बर्बाद न होने दें। इसके लिए किसानों को इस पर गहन मंथन करना होगा।
इससे पहले ग्राम प्रधान आशाराम उर्फ विकास कठेरिया ने मुख्य अतिथि पूर्व विधायक सावित्री कठेरिया,वीडीओ निरंजन द्विवेदी व मंडल अध्यक्ष विनय चौहान वंटू,प्रधान निर्मल सिंह चौहान,प्रधान दाउदपुर दीपक प्रजापति का फूल माला पहना कर व प्रतीक चिन्ह,गमछा भेंटकर सम्मान किया। अमृत सरोवर समारोह में भाजपा नेता आशीष त्रिपाठी,जानू तिवारी,पवन तिवारी,मनीष कठेरिया, सोमू,शिवा,अबधेश सबिता,संदेश शर्मा,छुन्ना तिवारी,शिवराम,अमर सिंह,संजीव,नीरज ने भी अपने विचार व्यक्त कर अतिथियों का स्वागत समान किया। आचार्य मन्नू महाराज द्वारा बैदिक मंत्र्त्रोचार के साथ भूमि पूजन कराया गया।
इस अवसर पर उपायुक्त श्रम रोजगार शौकत अली,सचिव अनुज गुप्ता, लेखपाल महेन्द्र सिंह, अवनीश कुमार,नवीन कुमार,तकनीकी सहायक राजेश कुमार,रोजगार सेवक पूनम व शिक्षक संजय कुमार,शिक्षामित्र सूरज प्रसाद सहित तमाम अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन डा०गोविन्द मोहन ने किया।
प्रधान विकास कठेरिया ने सभी का आभार प्रकट किया।

रजत तिमोरी की रिपोर्ट

भर्थना,परिषद की नवीन कार्यकरणी के दायित्व ग्रहण समारोह हुआ सम्पन्न,

*समाजसेवा के करना ही भाविप का मुख्य उद्देश्य*

● परिषद की नवीन कार्यकरणी के दायित्व ग्रहण समारोह हुआ सम्पन्न,

भरथना,इटावा। भारतीय संस्कृति के सम्मान और समाजसेवा करना ही भारत विकास परिषद का मुख्य उद्देश्य है। संस्कारवान विचारधारा से जुडे पदाधिकारियों की परिषद में सहभागिता होने के परिणाम स्वरूप आज भारत विकास परिषद समाजसेवा के क्षेत्र में अग्रणी संस्था के रूप में सुविख्यात है।
उक्त बात भारत विकास परिषद ब्रहमावर्त प्रान्त स्वामी विवेकानन्द शाखा भरथना के तत्वाधान में रविवार की रात्रि माँ अम्बे पब्लिक स्कूल में आयोजित दायित्व ग्रहण समारोह के दौरान बतौर मुख्य अतिथि परिषद के प्रान्तीय अध्यक्ष ब्रहमावर्त प्रान्त अशोक त्रिपाठी ने कही। उन्होंने कहा कि परिषद सम्पर्क,सहयोग, संस्कार,सेवा,समर्पण के भाव के साथ कार्य करती है। इससे पहले मुख्य अतिथि श्री त्रिपाठी व विशिष्ट अतिथि उपजिलाधिकारी विजय शंकर तिवारी,प्रान्तीय संरक्षक विवेक कुलश्रेष्ठ ने भारत माता व स्वामी विवेकानन्द के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलित करके कार्यक्रम का शुभारम्भ किया तथा परिषद के पदाधिकारियों ने अतिथियों का प्रतीक चिन्ह्र भेंटकर स्वागत सम्मान किया। तदुपरान्त आगन्तुक अतिथियों ने वर्ष 2022-23 के लिए नवनिर्वाचित अध्यक्ष डा० राजेश नारायण दुबे,सचिव रामप्रकाश पाल,वित्त सचिव देवेन्द्र पोरवाल, महिला संयोजिका मिथलेश शुक्ला व परिषद के दो नये सदस्यों ब्रहमानन्द गुप्ता,देवराज माधवानी को परिषद के दायित्वों की शपथ दिलायी तथा उनका बैज अलंकरण कर स्वागत किया। इस मौके पर आरसी शुक्ला,अंकुर पुरवार, अनिल श्रीवास्तव,वीरेन्द्र सिंह चौहान,सुभाष श्रीवास्तव,जया वर्मा, प्रदीप चन्द्र पाण्डेय,डा० संकल्प दुबे,महेश सिंह कुशवाह,आनन्द प्रकाश कौशल,प्रभाकर गुप्ता, सुभाष दुबे,ओपी दीक्षित,दिवाकान्त शुक्ला, ब्रहमप्रकाश श्रीवास्तव, संजय माधवानी, शिवाकान्त शुक्ला,अंशू वर्मा,निशान्त पोरवाल, नीलू पाण्डेय,शेखर राठौर, देवेन्द्र सिंह चौहान, सुशान्त उपाध्याय,भानु वर्मा,नेक्से पोरवाल,पुनीत पाण्डेय,रूद्रपाल सिंह भदौरिया,रमाकान्त गुप्ता के अलावा बीना श्रीवास्तव,माधुरी श्रीवास्तव,अनु पाठक, निशी पाण्डेय आदि महिला पदाधिकारियों की उपस्थिति उल्लेखनीय रही। कार्यक्रम का सफल संचालन सीके शुक्ला ने किया।

रजत तिमोरी की रिपोर्ट

जसवंतनगर: सरकार की नजूल भूमि हो या चरागाह की जमीन, ग्राम समाज की भूमि हो या शासन से संरक्षित जमीन, सभी पर अवैध अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासन की ताबड़तोड़ कार्रवाई चालू है।

जसवंतनगर: सरकार की नजूल भूमि हो या चरागाह की जमीन, ग्राम समाज की भूमि हो या शासन से संरक्षित जमीन, सभी पर अवैध अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासन की ताबड़तोड़ कार्रवाई चालू है।
इसी क्रम में ब्लाक क्षेत्र के ग्राम फुलरई में चरागाह की भूमि गाटा संख्या 62 की वर्षों से कब्जाई 5 बीघा चारागाह की जमीन पर कई वर्षों से हुए अवैध अतिक्रमण पर प्रशासन ने अपना बुलडोजर चला दिया। जिसके बाद देखते ही देखते दबंग कब्जेधारी व भू-माफियाओं ने किया अवैध अतिक्रमण को पूरी तरह धराशाई कर चारागाह भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराया गया। तहसील प्रशासन द्वारा एंटी भू-माफिया के तहत की जा रही ताबड़तोड़ कार्यवाई से अवैध कब्जा धारकों में हड़कंप मच गया है।
इस अवसर पर नायब तहसीलदार अवनीश सिंह सहित एसएसआई रमाकांत सिंह उपनिरीक्षक कपिल चौधरी, ग्राम पंचायत अधिकारी नीरज यादव, लेखपाल मोहम्मद जहीर, अनूप कुमार, सौरभ पाल, मनीष दुबे व पुलिस बल मौजूद रहा।

 

जसवंतनगर:: कस्बे के मोहल्ला सिद्धार्थपूरी में एक युबक ने फांसी लगाकर खुदकुशी की

जसवंतनगर:: कस्बे के मोहल्ला सिद्धार्थपूरी में एक युबक ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली घटना के समय वह घर मे अकेला था घटना का कारण अभी पता नहीं चल सका है

 

विवरण के अनुसार उक्त मोहल्ला निवासी 32 वर्षिय मृतक रामकुमार उर्फ रामू पुत्र बाबूराम शाक्य ने बीती रात लगभग 10 बजे अपने कमरे में ही छत के पंखे के कुंडे पर दुपट्टा से फांसी लगा लिया। घटना के समय उसकी माँ दिल्ली गई हुई थी जबकि उसका भाई सुनील कुमार अपने परिवार सहित बिधूना गया हुआ था जब बड़े भाई सुनील देर रात जब रामू को फ़ोन किया तो कोई जबाब नही मिलने पर उसने पड़ोसियों को फ़ोन किया जब उन्होंने कमरे की खिड़की में देखा तो घटना का पता चला उसे फंदे पर लटका हुआ देख तो उसके पड़ोसियों के होश उड़ा गये और इसकी सूचना उसके भाई सुनील कों दी सुनील ने थाना जसवंतनगर में इस घटना की सूचना दी । सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया। मृतक का 5 साल का पुत्र साबू और पत्नी विनीता बहराइज में प्राइवेट नॉकरी करती है इस बजह से वह भी घर पर नही थी बताते है कि वह दो भाईयों में छोटा था। तथा उसकी सीमेंट बालू की दुकान हरदयाल कोल्ड स्टोर के समीप बताई गई है पड़ोसियों ने बताया बीती रात 8 बजे घर के सामने बैठा था इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है। मोके पर इटावा से फील्ड यूनिट भी जांच के लिए आ गई है