Monday , October 28 2024

Editor

जसवंत नगर, श्रीमद् भागवत कथा सप्ताह ज्ञान यज्ञ कार्यक्रम की शुरुआत 111 कन्याओं द्वारा यमुना नदी से जल लेकर कलश यात्रा निकाली गई

जसवंतनगर/इटावा। स्थानीय ग्राम नगला इंछा में जायमई माता मंदिर पर श्रीमद् भागवत कथा सप्ताह ज्ञान यज्ञ कार्यक्रम की शुरुआत 111 कन्याओं द्वारा यमुना नदी से जल लेकर कलश यात्रा निकालकर की गई। कचौरा घाट स्थित यमुना नदी से सभी कन्याओं ने वेद मंत्रोंच्चारों के साथ कलश भरे और भगवद् भजन गाते हुए नगर तक वाहनों के माध्यम से प्रवेश किया। बाद में नगर व हाईवे चौराहे से कार्यक्रम स्थल की ओर चली इस कलश यात्रा का जगह जगह स्वागत सत्कार किया गया। नगला इंछा मोड़ पर समाजसेवी बृज किशोर शाक्य के नेतृत्व में युवाओं ने कलश यात्रा में शामिल कन्याओं को कोल्ड ड्रिंक व पेयजल की व्यवस्था कराई। ग्राम वासियों के सहयोग से आयोजित हो रहे इस श्रीमद् भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ में वृंदावन धाम के बाल व्यास श्री प्रद्युम्न कृष्ण जी महाराज सरस कथा वाचन कर रहे हैं। 15 मई से शुरू होने वाली इस श्रीमद् भागवत कथा का विश्राम 21 मई दिन शनिवार को होगा। 22 मई को पूर्णाहुति एवं भंडारा कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। यज्ञ पति शशि देवी एवं राजेश कुमार डीलर व परीक्षत की भूमिका में कांति देवी एवं योगेंद्र सिंह यादव समेत गांव के तमाम युवा उत्साह पूर्वक कार्यक्रम को सफल बनाने में लगे हुए हैं।

इटावा*:- *थाना जसवंतनगर के अंतर्गत दिनदहाड़े 35 वर्षीय युवक को घेर कर मारी गोली

 

*इटावा*:-
*थाना जसवंतनगर के अंतर्गत दिनदहाड़े 35 वर्षीय युवक को घेर कर मारी गोली*

थाना जसवंतनगर के अंतर्गत ग्राम मदनपुरा में बिजली चेकिंग को लेकर दो पक्षों में हुआ झगड़ा, एक पक्ष ने महावीर उर्फ बजरंगी नाम के युवक को गाड़ी से टक्कर मारने के बाद पैर में गोली मारी, थाना जसवंतनगर पुलिस ने इटावा जिला अस्पताल में कराया भर्ती, इटावा जिला अस्पताल में उपचार के दौरान सैफई पी जी आई रेफर किया गया , झगड़े के दौरान लगभग 8 लोग बताए जा रहे हैं जिसमें 6 नामजद और 2 अज्ञात हैं, जिला अस्पताल में घायल की जानकारी लेने पहुंचे एसपी सिटी कपिल देव सिंह

बांदा कोतवाल और दरोगा के बीच में चली जमकर लाठियां

बांदा

कोतवाल और दरोगा के बीच में चली जमकर लाठियां

एसपी को जानकारी मिलते ही पहुंचे कोतवाली के आरोपी दरोगा को किया सस्पेंड

मामला कल एक गांव का एक व्यक्ति अपनी नाबालिक पुत्रियों के साथ छेड़छाड़ की शिकायती पत्र लेकर थाने गया हुआ था इसी मामले में दरोगा ने पीड़ित पक्ष का ही चालान कर दिया। इस बात को लेकर नरैनी कोतवाली परिसर में हंगामा खड़ा हो गया।
हंगामा की सूचना मिलते ही कोतवाली प्रभारी राकेश कुमार सिंह भी पहुंच गए कोतवाली प्रभारी ने जब दरोगा से इस मामले में जानकारी लेनी चाही तो दरोगा कोतवाल से भड़क कर विवाद पर उतारू हो गया इसी बीच दरोगा ने कोतवाल पर लाठियां से हमला कर दिया से फिर क्या था दोनों के बीच चली जमकर लाठियां

एसपी के निर्देश पर पीड़ित पक्ष की तत्काल प्राथमिकी दर्ज की गई और पुलिस कर्मियों को हिदायत दी थी जनता का सम्मान करें और उनकी शिकायतों को तत्काल संज्ञान में लेकर कार्रवाई करें

मामला नरैनी कोतवाली का है

औरैया,शिक्षक विकास कुशवाहा के जन्मदिन पर हार्दिक शुभकामनाएं दी

औरैया,शिक्षक विकास कुशवाहा के जन्मदिन पर हार्दिक शुभकामनाएं दी

 

औरैया,औरैया जनपद के फफूंद थाना क्षेत्र के प्रसिद्ध प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराने वाले मशहूर शिक्षक विकास कुशवाहा फाउंडर सोना विकास कंपटीशन फफूंद में जोकि प्रतियोगी परीक्षाओं के क्षेत्र में 7 वर्षों से विशाल अनुभव रखने वाले विकास सर के जन्मदिवस पर औरैया जनपद के लोगों व प्रदेश के सैकड़ों लोगों द्वारा शुभकामनाएं संदेश देते हुए विकास सर सराहना की टीचिंग की सराहना करते हुए कहा कि समाज को सुधारने के लिए अच्छे आदर्श शिक्षक का होना अत्यंत जरूरी है |
*विकास कुशवाहा का सुप्रसिद्ध कथन-*
*निशाने पर निशाना है, उसे हम तीर कहते हैं |*
ए, के,सिंह सवाददाता जनपद औरैया

औरैया, भाकियू ने मनाई बाबा महेंद्र सिंह टिकैत की 11 वीं पुण्यतिथि*

*औरैया, भाकियू ने मनाई बाबा महेंद्र सिंह टिकैत की 11 वीं पुण्यतिथि*

*ककोर,औरैया* भारतीय किसान यूनियन के संस्थापक एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष बाबा महेंद्र सिंह टिकैत की 11 वीं पुण्यतिथि आज दिबियापुर में संगठन कार्यालय पर जिलाध्यक्ष अमाशंकर राजपूत की अध्यक्षता में मनाई गई। इस अवसर पर किसान नेता श्री टिकैत की क्या तत्व व व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला गया वही पदाधिकारियों ने उनके चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी।
रविवार को कस्बा दिबियापुर के संगठन कार्यालय पर बाबा महेंद्र सिंह की पुण्यतिथि पर बाबा महेंद्र सिंह को याद किया गया। पार्टी के पदाधिकारियों ने किसान नेता महेंद्र सिंह टिकैत के चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित करते हुए श्रद्धापूर्वक श्रद्धांजलि दी। भारतीय किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष अमाशंकर ने किसान नेता महेंद्र सिंह टिकैत को याद करते हुए कहा कि श्री टिकैत ने किसानों की दीन दशा सुधारने के लिए हर संभव प्रयास किए। वह किसानों के हितों की आवाज को अनवरत उठातते रहे तथा किसानों का हक दिलाने के लिए उन्होंने बहुत ही संघर्ष किया। उनके कृतित्व और व्यक्तित्व को कभी भुलाया नहीं जा सकता है। वह हमेशा किसानों का हित चिंतन करते थे। इस अवसर पर प्रमुख रूप से संगठन के पदाधिकारी गण अनुज कुमार गुप्ता, सर्वेश राजपूत व अन्य कई कार्यकर्ता मौके पर उपस्थित रहे।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

औरैया,माननीय न्यायालय के आदेशानुसार असलहों व पीए पोटली का निष्तारण

औरैया,माननीय न्यायालय के आदेशानुसार असलहों व पीए पोटली का निष्तारण

*पुलिस अधीक्षक औरैया अभिषेक वर्मा के निर्देशन में थाना अछल्दा द्वारा मालमुकदमाती संबन्धित असलहों व पीएम पोटली का किया गया निस्तारण*

*औरैया।* शासन के मंशा के अनुरूप जनपद औरैया के सम्स्त थानों को साफ-सुथरा व सुविधाजनक बनाये जाने के लिए पुराने माल मुकदमाती सम्बन्धित असलहों के नष्टिकरण के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। जिस क्रम में रविवार 15 मई 2022 को माननीय न्यायालय के आदेशानुसार व पुलिस अधीक्षक औरैया अभिषेक वर्मा के निर्देशन में थाना अछल्दा के अन्तर्गत 29 मुकदमों से सम्बन्धित कुल 27 नाजायज तमंचे, 01 पिस्टल व 01 रिवाल्वर को क्षेत्राधिकारी बिधूना महेन्द्र प्रताप सिंह व तहसीलदार न्यायिक बिधूना कर्मवीर सिंह एवं थानाध्यक्ष राकेश कुमार शर्मा की उपस्थिति में कुल 29 तमंचे एवं रिवाल्वर पिस्टल को इलेक्ट्रानिक कटर मशीन के माध्यम से नष्ट करने की कार्यवाही की गयी। इसी क्रम में पुराने रखे हुए 8 पीएम पोटली को थाना अछल्दा परिसर में निस्तारित कराते हुए नष्ट कराया गया।
ए, के,सिंह सवांददाता

औरैया, प्लास्टिक सिटी मार्ग सालों से गड्ढों मे तब्दील राहगीरों का चलना दूभर*

*औरैया, प्लास्टिक सिटी मार्ग सालों से गड्ढों मे तब्दील राहगीरों का चलना दूभर*

*कंचौसी,औरैया।* कंचौसी ककोर सिटी मार्ग ओवरलोड ट्रकों के आवागमन से गड्ढे में तब्दील हो चुका है। जिससे इस मार्ग पर राहगीरों का चलना दूभर हो चुका है। इस मार्ग को ढाई साल पहले यूपीएसआईडीसी ने करोड़ों रुपये खर्च कर बनाया था। लेकिन वर्तमान में इस पर चलना दूभर है। सड़क पर कई स्थान पर गहरे गड्ढ़ों के कारण आए दिन वाहन स्वामी गिरकर घायल हो रहे हैं। वहीं जिलाधिकारी सुनील कुमार वर्मा ने क्षेत्रीय प्रबंधक के साथ प्लास्टिक सिटी का निरीक्षण किया था। उन्होंने यहां के हालात देखकर उद्यमियों की समस्याएं भी जानी थीं। जिलाधिकारी ने कहा था कि जल्द समस्याएं दूर कराई जाएंगी। परियोजना के बीच का मुख्य दो किलोमीटर फोर लेन मार्ग जर्जर है। लेकिन समस्या जस की तस बनी हुई है। यह मार्ग प्लास्टिक सिटी जिला मुख्यालय व जिले को जोड़ता है। लोगों ने जिलाधिकारी से सड़क निर्माण कराए जाने की मांग की है।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

भरथना क्षेत्र के गांव पछांय ककरही में चल रही श्रीमद् भागवत कथा का आज समापन

 

भरथना क्षेत्र के गांव पछांय ककरही में चल रही श्रीमद् भागवत कथा का रविवार को समापन हो गया। कथा के अंतिम दिन कथावाचक विमलेश त्रिपाठी के द्वारा श्रोताओं को रुक्मणी विवाह एवं सुदामा चरित्र की कथा का सत्संग सुनाया। राधा श्री कृष्ण के विवाह में महिलाओं के द्वारा कन्यादान में साड़ी वस्त्र आभूषण नगद राशि सहित अनेक सामान दिए तथा कन्यादान के लिए महिलाओं की कतारें लगी रही महिलाओं ने एक-एक करके रुक्मणी का कन्यादान किया। कथावाचक ने श्रोताओं को श्री कृष्ण के अनेकों विवाह के बारे में बताया । इसी प्रकार श्रोताओं को सुदामा चरित्र की कथा का प्रसंग भी सुनाया गया। सुदामा चरित्र की मार्मिक कथा सुनकर श्रोता भाव विभोर हो उठे।

उन्होंने कहा कि भौतिक जगत में कर्म प्रधान है। जो प्राणी जैसा कर्म करेगा उसे वैसा ही फल भोगना पड़ेगा। कथावाचक ने कहा कि गीता हमें सत्कर्म करते हुए सांस्कृतिक सुखों के पीछे न भागकर केवल परमात्मा की भक्ति में संलग्न रहने व जीवन के यथार्थ को पाने का संदेश देती है। संसार में जो कुछ भी दिख रहा है घर-परिवार, रिश्ते-नाते, धन दौलत, सुख, समृद्धि कुछ भी काम आने वाला नहीं है। सब यहीं छोड़कर जाना है। इसलिए भौतिक सुखों में लिप्त रहना ठीक नहीं है। भगवान की भक्ति ही मुक्ति देने वाली है। परमात्मा की शरण में जाने से ही शांति मिलती है। कथावाचक ने कहा कि कभी भी मित्र से कपट नहीं करना चाहिए। उसे धोखा नहीं देना चाहिए।

उन्होंने कहा कि सुदामा जी दरिद्र होने के बावजूद भी वह अपने मित्र श्रीकृष्ण से कुछ मांगने नहीं जाते थे। एक दिन उनकी पत्नी ने सुदामा को मित्र श्रीकृष्ण से मिलने भेजा। जब सुदामा जी श्रीकृष्ण जी के महल में पहुंचते हैं तो वहां श्रीकृष्ण जी उनका स्वागत सत्कार करते हैं और जब सुदामा जी वहां से लौटने लगते हैं तो अपने साथ लेकर गए चावल की पोटली छिपाकर वापस लाने लगते हैं, लेकिन श्रीकृष्ण पोटली छीनकर उसमें से एक मुठ्ठी चावल खा लेते हैं और इस तरह से सुदामा जी की इच्छा पूरी करते हैं। उन्हें बिना मांगे ही सब कुछ दे देते हैं। विमलेश त्रिपाठी ने कहा कि भगवान की भक्ति सच्चे मन से करनी चाहिए। उसी में सभी का उद्धार है।

इटावा, वरिष्ठ पत्रकार तरुण त्रिपाठी परिवार सहित दुर्घटनाग्रस्त होने से बाल-बाल बचे*

*वरिष्ठ पत्रकार तरुण त्रिपाठी परिवार सहित दुर्घटनाग्रस्त होने से बाल-बाल बचे*

*(डॉक्टर एस बी एस चौहान)*

चकरनगर/इटावा।.थाना बकेवर क्षेत्र के नेशनल हाईवे पर वरिष्ठ पत्रकार तरूण तिवारी की गाड़ी का भीषण हादसा, किसी व्यक्ति को चोट नहीं आई, प्राप्त जानकारी के अनुसार पत्रकार तरूण तिवारी परिवार सहित ग्वालियर दवा आदि उपचार के लिये जा रहे थे, नेशनल हाईवे के गोमती पेट्रोल पंप पर तेल लेने के बाद सर्विस रोड होकर हाईवे के लिए जाने पर आगे से नशे की हालत में तेज रफ्तार बाइक सवार ने लहराकर मोटर साइकिल से टक्कर मार दी, जिस पर बाइक सवार को बचानेव उधर से गाय को बचाने के चक्कर में गाड़ी डिवाइडर पर चढा गयी और बड़ा हादसा होने से टल गया, किसी भी व्यक्ति को कोई भी चोट आदि क्षति नहीं हुई, पुलिस ने मौके पर पहुँच कर गाड़ी को निकलवाकर आवश्यक कार्यवाही की…
कस्बे के सभ्रांत लोग पूर्व चेयरमैन हमीद पहलवान, अशोक शुक्ला, ऋषि शुक्ला,सुनील चौधरी, राहुल शुक्ला,छोटे त्रिपाठी, रिंकू उपाध्याय, बृजेश शर्मा, कक्का शर्मा, पप्पूऔ यादव, कल्लू खान सहित क्षेत्रीय संभ्रांत लोगों का हाईवे पर लगा रहा तांता ।

जसवंतनगरः क्षेत्र में बिजली विभाग का अब तक का सबसे बड़ा छापा अभियान

जसवंतनगरः क्षेत्र में बिजली विभाग का अब तक का सबसे बड़ा छापा ग्राम मदनपुरा मे पडा जिसमे बिजिलेंस पुलिस तथा राजस्व विभाग को लगभग एक सैकडा लोग शामिल रहे छापे के दौरान पता चला कि विद्युत वितरण की समानांतर व्यवस्था बाकायदा खिंची हुई थी विद्युत लाइनें तथा लगे हुए थे ट्रांसफॉर्मर अवैध रूप से रखे गए जिनसे निजी नलकूप चल रहे थ्े लगभग 10 ट्रांसफार्मर एक ही गांव से बरामद हुये चैकिंग के दौरान आपस मे एक दूसरे की नोकझोक इतनी वढी कि गोली चल गई जिसमे एक युवक घायल हो गया जिसे सैफई पीजीआई भेजा गया है जैसे ही गोलियां चलने की आवाज चेकिंग कर रही टीम ने सुनी वह वहां से भाग खड़े हुए

बतांते है कि ग्राम मदनपुरा के भाजपा नेता बबलू यादव ने तहसील दिवस मे शिकायत की थी कि गांव मे लगभग 18 लोग बिना कनेक्शन के नलकूप चला रहे है जिसकी बिजिलेंस ने जांच कि तो उन्होने शिकायत को सही पाया और रविवार की सुबह अधीक्षण अभियंता संदीप अग्रवाल के नेतृत्व मे अन्य विभागीय अधिकारियों सहित विजिलेंस टीम ने गांव मदनपुर पहुॅचे तो गांव में निजी नलकूपों पर विद्युत लाइन बनी थी और ट्रांसफार्मर रखकर खेतों की सिंचाई बदस्तूर की जा रही थी। किसानों के निजी नलकूपों पर डबल पोल लगाकर 25 केवीए का ट्रांसफार्मर लगा रखे थे। जानकारी के अनुसार टीम की छापेमारी में नलकूप स्वामी नहीं मिले कुछ मिले भी तो कनेक्शन संबंधी अभिलेख नहीं दिखा पाए। वे सभी विद्युत लाइन खींच कर 11 केवी की लाइन से जोड़कर खेतों की सिंचाई बाकायदा करते थे। पता चला है कि इन लोगों ने भी निजी नलकूप कनेक्शन के लिए न तो एस्टीमेट बनवाया और न रुपये जमा किए थे। अवैध तरीके से विद्युत लाइन बनवा कर नलकूप चला रहे थे। विद्युत लाइन व ट्रांसफार्मर जब्त कर उपकेंद्र पर रखवा दिए गए। बताया गया है। बिजली की इतनी बड़ी चोरी का खुलासा होना विभाग की लापरवाही या मिलीभगत से इंकार नहीं किया जा सकता। हालांकि छापेमारी के दौरान कुछ लोगों ने विभाग के कर्मचारियों पर प्रतिमाह रिश्वतखोरी दिए जाने की बात भी सामने आई थी।

इस छापेमारी मे इटावा अधिशासी अभियंता एसके मिश्रा, सैंफई एके माथुर, राहुल बाबू कटियार, एसडीओ एके सिंह सहित विजिलेंस कन्नौज, फरुखाबाद, कानपुर, जालौन, उरई, औरया टीम और स्थानीय पुलिस प्रभारी निरीक्षक रण बहादुर सिंह, एसएसआई रमाकांत , के साथ भारी पुलिस बल मौजूद रहा।

बतांते है कि जब चैकिंग चल रही थी उसी दौरान ग्रामीण आरोप लगा रहे थे जिनके कनेक्शन है मगर बिल जमा नही है उनके भी टांसफार्मर उतारे जा रहे थे तभी शिकायतकर्ता बबलू यादव तथा गाव के ही महाबीर सिंह के बीच नोकझोक हो गई जिसमे दोनो पक्ष के लोग डंडे आदि लेकर बहां आ गये तभी दोनो तरफ से गोलिया चलना शुरू हो गई जिसमे एक गोली महाबीर सिंह पुत्र रामदास के जांग मे चली घायल महाबीर सिंह ने आरोप लगाया है कि यह गोली शिकायतकर्ता बबलू यादव ने मारी है इस सम्बंध मे थाने मे तहरीर दी है