Monday , October 28 2024

Editor

औरैया, यमुना तट पर स्थित श्मशान घाट पर चला 135 वें चरण का सफाई अभियान*

*औरैया, यमुना तट पर स्थित श्मशान घाट पर चला 135 वें चरण का सफाई अभियान*

*० माह जून के प्रथम सप्ताह में प्रारंभ होगा जीवनधारा पौधारोपण अभियान लक्ष्य-5100 पौधों का पौधारोपण*

*० यमुना तट के सौंदर्यीकरण हेतु बृहद पौधारोपण अभियान चलाया जाएगा*

*औरैया।* एक विचित्र पहल सेवा समिति रजि. औरैया द्वारा स्वच्छता अभियान व यमुना तट के सौंदर्यीकरण हेतु विगत 8 फरवरी 2015 से यमुना तट पर स्थित श्मशान घाटों पर अनवरत सफाई अभियान चलाया जा रहा हैं, जिसके अंतर्गत आज दिन रविवार को प्रातः 7 बजे से अंत्येष्टि स्थलों पर 135 वें चरण का सफाई अभियान चलाया गया, समिति के सदस्यों ने सफाई यंत्रों के सहयोग से लगभग तीन कुंतल कचरा-अपशिष्ट आग द्वारा नष्ट किया, उसके उपरांत यमुना तट पर स्थित राम झरोखा में आवश्यक बैठक का आयोजन किया गया, बैठक में समिति के संस्थापक आनन्द नाथ गुप्ता एडवोकेट ने बताया कि पर्यावरण संरक्षण के अंतर्गत समिति द्वारा प्रत्येक वर्ष जीवनधारा पौधारोपण अभियान लक्ष्य-5100 पौधों का पौधारोपण के अंतर्गत शहर व ग्रामीण क्षेत्रों के मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारा, स्कूल, कॉलेज, पार्कों व सार्वजनिक स्थानों पर बृहद पौधारोपण किया जाता है। जबकि प्रतिदिन हजारों लोगों के आवागमन वाले स्थल यमुना तट के सौंदर्यीकरण व उसके आसपास के वातावरण को हरा-भरा रखने हेतु विशेष पौधारोपण अभियान चलाया जाएगा। बैठक के समापन पर कन्हैया अरोरा, अनूप कुमार सिंघल, लक्ष्मी आयरन एंड हार्डवेयर, ओम प्रकाश अग्रवाल कानपुर व जय प्रकाश पोरवाल औरैया में समिति द्वारा संचालित वैकुंठ रथ सेवा की वार्षिक सदस्यता ग्रहण की, मौजूद सदस्यों ने उनका हृदय से अभिनंदन किया। अभियान व बैठक में प्रमुख रूप से शिव प्रताप सिंह (स्काउट), सभासद छैया त्रिपाठी, मोहित अग्रवाल(लकी), रानू पोरवाल, मनीष पुरवार (हीरू), अनूप बिश्नोई, संजय अग्रवाल, ऋषभ पोरवाल, रमेश कुमार प्रजापति, देवेंद्र गुप्ता, दिनेश शिवहरे, सचिन गुप्ता, व्यापारी नेता नीरज पोरवाल, हरी बाबू , जूनियर शाखा अनमोल से अजय पोरवाल, अर्पित गुप्ता, आदित्य लक्ष्यकार, सतीश पोरवाल, रज्जन बाल्मीक आदि यमुना मैया के सेवादार मौजूद रहे।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

औरैया, जर्जर गड्ढा युक्त सड़क पर चलने को राहगीर मजबूर विभाग व जनप्रतिनिधियों ने मूंदी आंखे*

*औरैया, जर्जर गड्ढा युक्त सड़क पर चलने को राहगीर मजबूर विभाग व जनप्रतिनिधियों ने मूंदी आंखे*

*० विकास खंड भाग्यनगर की ग्राम पंचायत करही जैतपुर में मंडी समिति द्वारा 18 वर्ष पूर्व कराया गया था ,400 मीटर सड़क का निर्माण कार्य सड़क हुई जर्जर व गड्ढा युक्त।*

*० जर्जर सड़क राहगीरों के लिए परेशानी का सबब बन गई। बार,बार शिकायत के बाद भी जनप्रतिनिधि व मंडी समिति के अधिकारी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे।*

*फफूंद, औरैया।* विकास खंड भाग्यनगर व औरैया विधान सभा में पड़ने वाली ग्राम पंचायत करही जैतपुर में विगत 18 वर्ष पूर्व मंडी समिति द्वारा करही से जैतपुर गांव को जोड़ने वाले संपर्क मार्ग का डामरीकरण करवाया गया था अत्याधिक व्यस्त रास्ता होने के कारण सड़क जर्जर व गड्ढा युक्त हो गई है जर्जर सड़क राहगीरों के लिए परेशानी का सबब बन गई है बरसात के मौसम में यह सड़क तालाब जैसी दिखाई देती है जिसमें राहगीर गिरकर घायल हो जाते है वहीं सड़कों को गड्ढा मुक्त करने का प्रदेश सरकार का दावा केवल छलावा साबित हो रहा है मंडी समिति के द्वारा वर्ष 2004 में 400 मीटर करही से जैतपुर गांव तक ककोर मुख्यालय को जोड़ने वाली सड़क बनाई गई जिस सड़क पर जिले के अधिकारियों का आवागमन रहता है जो पूर्णतया जर्जर गड्ढा युत्त हो गई है ग्रामीणों ने पूर्व प्रधान फारुख अली के माध्यम से अनेकों बार जनप्रतिनिधियों व मंडी समिति के अधिकारियों को सड़क बनवाने के लिए प्रार्थना पत्र दिया इसके बाद भी जिम्मेदार लोग अपनी आंखें मूंदे बैठे है और इस ओर ध्यान नहीं दे रहे है माननीय जिलाधिकारी व संबंधित विभाग व जनप्रतिनिधियों ने इस ओर ध्यान नहीं दिया तो आने वाले समय में ग्रामीण जिला मुख्यालय पर जिलाधिकारी कार्यालय पर धरना देंगे इस मौके पर पूर्व प्रधान फारुख अली,अखिलेश पाल,श्री चन्द्र पाल, मुन्नू अली, समसेवक, तार बाबू, जब्बार अली,मनोज कुमार, अमर सिंह, करन सिंह, अरविंद कुमार, राजकुमार, राम चंद्र पाल, गुलाब सिंह, रघुराज सिंह ब्रज मोहन सहित आदि लोगो ने सड़क बनवाने की मांग की है।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

भरथना सेंट केवलानंद सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल भरथना में परीक्षा परिणाम वितरित किया गया

भरथना

सेंट केवलानंद सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल भरथना में परीक्षा परिणाम वितरित किया गया जिसमें सभी कक्षाओं के प्रथम,द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त छात्र-छात्राओं को विद्यालय के प्रबंधक रोहन सिंह द्वारा अंकपत्र व ट्राफी प्रदान की।

कार्यक्रम के दौरान नर्सरी कक्षा के छात्रों वैष्णवी ,हिमांशु ,साक्षी क्रमशः प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया।एलकेजी में आर्यन , प्रियांशु , तेजस्विनी इन्होंने भी क्रमशः प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया यूकेजी के छात्र अंश , लकी व लव ने क्रमशः प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया।

प्रथम कक्षा में प्रतीक्षा ,शौर्य ,रीति ने क्रमशः प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया।

कक्षा दो में धृति ,गौरव व दिव्यांशी ने प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया।कक्षा तीन में पृथ्वी ,आशी ,अर्पिता ने क्रमशः प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया।कक्षा चतुर्थ में पूजा, असित, एंजल ने क्रमशः प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया।

कक्षा 5 में संदेश चंदानी, शैली यादव, युवराज सिंह ने कक्षा में प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया।

कक्षा 6 में प्रतिभा यादव ,भूमिका यादव ,कोमल शर्मा ने प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया।

कक्षा 7 में लविश ,ऋषि ,माधुरी ने कक्षा में प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया।

कक्षा आठ के कृष्णा वर्मा ,मनजीत सिंह व रमन सिंह ने क्रमशः प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया।

विद्यालय में उप प्रबंधक उधव सिंह व प्रधानाचार्य प्रियंका सिंह व  प्रतिमा, स्मृति ,श्याम सुंदरी, वर्षा गुप्ता, आयुषी, आयुष सोनी , आदर्श श्रीवास्तव , मयंक पोरवाल ,प्रवीण गुप्ता, शशि शर्मा, प्रशांत यादव, पुष्पेंद्र यादव, प्रीति केसरवानी, हिमांशी, मानवीका , वैष्णवी ,मोहित , मोहिनी, रजनीश, जूही माधवानी आदि उपस्थित रहे।

इटावा, सर्प पहचान सर्पदंश उपचार विषय पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित हुआ

सर्प पहचान ,सर्पदंश जागरूकता कार्यक्रम सभी विद्यालयों के लिये महत्वपूर्ण -उमानाथ बीएसए,इटावा

सर्प पहचान सर्पदंश उपचार विषय पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित हुआ

इटावा। मुख्य विकास अधिकारी के दिशा निर्देशन में बेसिक शिक्षा अधिकारी के सहयोग से पर्यावरण एवं वन्यजीव संरक्षण के लिये कार्यरत संस्था ओशन ऑर्गनाइजेश फ़ॉर कंजर्वेशन ऑफ इन्वायरनमेंट एंड नेचर के द्वारा स्कूल सेफ्टी (एसडीएमपी) स्कूल डिजास्टर मैनेजमेंट प्लान के तहत राज्य आपदा विषय सर्प पहचान सर्पदंश उपचार व सर्पों का महत्व विषय पर आधारित जागरूकता कार्यक्रम बेसिक शिक्षा विभाग के मीटिंग हॉल में आयोजित किया गया। जागरूकता कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पधारे बेसिक शिक्षा अधिकारी उमानाथ व विशिष्ट अतिथि के रूप में पधारी डॉ मिथिलेश दीक्षित व ओशन महासचिव सर्पमित्र डॉ आशीष त्रिपाठी एवं डॉ पीयूष दीक्षित ने संयुक्त रूप से माँ सरस्वती को प्रणाम कर पुष्प अर्पण कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारम्भ किया। स्वागत के बाद मिशन स्नेकबाइट डेथ फ्री इंडिया के यूपी कोर्डिनेटर वन्यजीव विशेषज्ञ सर्पमित्र डॉ आशीष त्रिपाठी ने कस्तूरबा गांधी की छात्राओं को प्रोजेक्ट स्लाइड के माध्यम से सर्पों के चित्र दिखाकर समझाते हुये कहा कि,सर्प अक्सर ही हमारे आस पास हमे कभी भी दिखाई दे ही जाते है, और हम सब उन्हें देखकर बेहद डर जाते है या कभी कभी अनजाने में हम सर्पदंश का शिकार भी हो जाते है तब यह जानना बेहद महत्वपूर्ण हो जाता है कि,हमे तुरंत ही निकट के अस्पताल जाकर चिकित्सक के निर्देशानुसार एंटीवेनम ही लगवाना चाहिये। जान लीजिए कि,हमारे आस पास दिखाई देने वाले सभी सर्प जहरीले नही होते है हमें उनसे वेवजह ही बिल्कुल भी डरना नही चाहिये। सभी सर्प किसान मित्र भी होते है जो चूहों को खाकर पर्यावरण संतुलन बनाये रखने में अपनी अहम भूमिका निभाते है। सम्पूर्ण भारत मे पाई जाने वाली बिग फोर प्रजाति में केवल कोबरा,करैत व रसल वाइपर ही हमारे जनपद में अभी तक देखा गया है। इसके अलावा सभी सर्पों की प्रजातियां जहरीली नही है। कार्यक्रम में बच्चों को एक पोस्टर व फ़िल्म के माध्यम से भी जागरूक भी किया गया। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी इटावा उमानाथ ने महत्वपूर्ण विषय पर आधारित जागरूकता कार्यक्रम के आयोजन के लिए संस्था ओशन व डॉ आशीष त्रिपाठी को विशेष धन्यवाद देते हुये कहा कि, आज इतनी महत्वपूर्ण जानकारी मिलने के बाद यदि हमारे सभी शिक्षक अपने अपने विद्यालय व सभी रसोइया अपनी किचिन को स्वच्छ रखेंगे तो जहरीले सर्प व अन्य जीव भी उनसे दूर रहेंगे और वे सभी सुरक्षित भी रहेंगे। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में पधारी डॉ मिथिलेश कुमारी दीक्षित पूर्व सदस्य /न्यायिक मजिस्ट्रेट किशोर न्याय बोर्ड इटावा सेवानिवृत्त विभागाध्यक्ष समाजशास्त्र विभाग के के पी जी कॉलेज इटावा
ने कहा कि,इस बेहद ही महत्वपूर्ण सर्प जागरूकता कार्यक्रम की जीवनोपयोगी जानकारी आज के समय की महती आवश्यकता है जिसकी छोटी छोटी महत्वपूर्ण जानकारी प्रत्येक शिक्षक व बच्चे तक पहुँचनी चाहिये। कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय के समन्वयक विनय तिवारी ने कहा कि,आज का यह जागरूकता कार्यक्रम अनूठा व बेहद ही ज्ञानवर्धक था इसके आयोजन से हमारे विद्यालय के बच्चों व शिक्षकों का सर्पों के प्रति अब भय बिल्कुल ही समाप्त हो गया है मेरा यही कहना है कि यह विशेष कार्यक्रम सभी विद्यालयों में आयोजित होना चाहिये जिससे कि समाज मे सर्पदंश के प्रति जागरूकता बढ़े व अंधविश्वास खत्म हो सके। आज बच्चों ने इस कार्यक्रम में सर्पों को पहचानने के साथ सर्पदंश के बाद का प्राथमिक उपचार भी सीखा व सभी जानकारी पाकर सभी बेहद ही खुश हुये । कार्यक्रम में 78 बच्चो ने प्रतिभाग किया।
कार्यक्रम में डॉ पीयूष दीक्षित डिस्ट्रिक्ट कोर्डिनेटर ओशन ने बच्चों को सर्पों के बारे में पोस्टर के माध्यम से समझाया और कहा कि सर्पो से वेवजह ही न डरे सभी सर्प जहरीले नही होते है। कार्यक्रम में संजीव चतुर्वेदी एसआरजी, विनय तिवारी जिला समन्वयक बालिका शिक्षा,केजीबीवी,ज्ञानेंद्र सिंह डीसी प्रशिक्षण ,शिक्षिका वंदना दीक्षित,गुंजन दीक्षित, एकता गुप्ता,रश्मि आर्या, रन्नो शर्मा की उपस्थिति प्रमुख रही।

इटावा, व्यापार मंडल ने किया उधोग मंच का गठन

 

इटावा, व्यापार मंडल ने किया उधोग मंच का गठन

उधोगपतियों की समस्याओं के निराकरण के लिये काम करेगा उधोग मंच

इटावा। उधोग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल उत्तर प्रदेश पंजी.के प्रांतीय अध्यक्ष लोकेश अग्रवाल की संतुती से रविवार को जनपद के उधोगो से जुड़े उधोगपतियों की बैठक साबितगंज बाजार में सम्पन्न हुई। बैठक में जिलाध्यक्ष आलोक दीक्षित एवं जिला महामंत्री आकाशदीप जैन बेटू ने कहा व्यापार मंडल जनपद सहित पूरे प्रदेश में प्रांतीय अध्यक्ष के कुशल नेतृत्व और प्रबन्धन में बहुत तेजी से मजबूत हो रहा है क्योंकि हमारा उद्देश बहुत पवित्र है हम सब पदाधिकारी केवल व्यापारी हित में कार्य करने के लिए समर्पित हैं हमारा संगठन सभी व्यापारियों के बीच सामन्जस्य बना कर कार्य कर रहा है। इसी क्रम में जिले भर में छोटे बड़े उधोग लगाए उधोगपतियों की समस्याओं के निराकरण एवं उधोगो को बढ़ावा देने के लिये उधोग मंच का गठन किया गया है। जिसमें जिलाध्यक्ष भारतेन्द्र नाथ भारद्वाज, जिला महामंत्री अंकित यादव, वरिष्ठ उपाध्यक्ष शमशुद्दीन अंसारी, उपाध्यक्ष मु.शोयब, सुनील कुमार यादव, कोषाध्यक्ष अमित कुमार वर्मा, संग़ठन मंत्री अजय सिंह चौहान, प्रेस सचिव विलाल फरीदी को चुना गया। नव निर्वाचित पदाधिकारियो को व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने माला पहनाकर एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। नव निर्वाचित जिलाध्यक्ष भारतेन्द्र नाथ भारद्वाज ने कहा जनपद में विधुत विभाग द्रारा ग्रामीण क्षेत्र एवं शहरी क्षेत्र में छोटे बड़े उधोगो पर कटिया चोरी के शक के आधार पर एफ. आई. आर. कराने के वाद हजारों रुपये जुर्माना लगाकर भेजा जा रहा है उसका सभी उधोगपति एवं व्यापारी विरोध करेंगे साथ ही उन्होंने विधुत विभाग के अधीक्षण अभियन्ता व अधिशाषी अभियन्ता से मांग की विजली चोरी के नाम पर नाम पर आर्थिक शोषण पर तुरंत रोक लगाई जाये। बैठक में जिला कोषाध्यक्ष क़ामिल कुरैशी, संरक्षक शहंशाह वारिसी, युवा जिलाध्यक्ष पावेन्द्र शर्मा, मोटर यूनियन अध्यक्ष रफत अली खान, जैनुल आब्दीन, सैय्यद लकी आदि मौजूद रहे।

औरैया, तपती गर्मी में वाटर कूलर का लोकार्पण हुआ*

*औरैया, तपती गर्मी में वाटर कूलर का लोकार्पण हुआ*

*० लोगों को निरंतर ठंडा पानी उपलब्ध होने से मिली काफी राहत*

*० शादी विवाह हेतु आर्थिक रूप से कमजोर लोगों का सहारा है पोरवाल धर्मशाला*

*औरैया।* आज दिन रविवार को प्रातः 10 बजे श्री पोरवाल सभा रजि. (पोरवाल समाज), औरैया कमेटी द्वारा भीषण गर्मी को दृष्टिगत रखते हुए जनहित में लोगों को ठंडा पानी पीने हेतु श्री पोरवाल धर्मशाला होमगंज, औरैया में वाटर कूलर की स्थापना कराई गई है, जिससे धर्मशाला में आयोजित धार्मिक आयोजनों, शादी विवाह, जन्मदिन आदि छोटे-मोटे कार्यक्रमों व धर्मशाला में आवागमन करने वाले लोगों व राहगीरों को पीने के ठंडे पानी से काफी राहत मिलेगी। आयोजन के अंतर्गत श्री पोरवाल सभा कमेटी द्वारा कमेटी के संरक्षकों श्री भगवान पोरवाल, के.के.गुप्ता, पी.के. सर्राफ, व राकेश गुप्ता का सदस्यों ने माल्यार्पण कर अभिनंदन किया उसके उपरांत वाटर कूलर का लोकार्पण श्री पोरवाल सभा, कमेटी औरैया के अध्यक्ष बृजेंद्र गुप्ता (गुड्डू) के कर-कमलों द्वारा फीता काटकर शुभारंभ किया गया, कमेटी के संरक्षक श्री भगवान पोरवाल ने पोरवाल धर्मशाला को आरओ सिस्टम प्रदान करने की घोषणा की, कार्यक्रम संयोजक कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री आनन्द नाथ गुप्ता एडवोकेट ने बताया कि पोरवाल समाज की धर्मशाला सर्व समाज के लोगों को अपने निजी कार्यक्रमों हेतु न्यूनत धनराशि पर उपलब्ध कराई जाती है, जबकि आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को केबल साफ-सफाई के वास्तविक खर्च में धर्मशाला मुहैया कराई जाती है। सभा के मंत्री आनन्द आर्य व कोषाध्यक्ष आनन्द गुप्ता (डाबर) द्वारा निरीक्षक कपिल गुप्ता को पोरवाल समाज की महिला शाखा गठन की जिम्मेदारी सौंपी गई। आयोजन में मौजूद लक्ष्मी गुप्ता ने महिला शाखा के गठन होने पर हर्ष व्यक्त किया, उन्होंने बताया कि हर कदम नारी शक्ति की सहभागिता आवश्यक है, कार्यक्रम में प्रमुख रूप से कमेटी के पूर्व अध्यक्ष विनीत गुप्ता, अनुपम पोरवाल, रानू पोरवाल, आदित्य पोरवाल, शिक्षक अनुराग गुप्ता, डॉ. अनिल पोरवाल, संजीव पोरवाल, कुलदीप पोरवाल, प्रकाश पोरवाल, अजय पोरवाल, लक्ष्मी, शकुंतला, सुमन पोरवाल, अखिलेश पोरवाल, अर्पित गुप्ता आदि आधा सैकड़ा समाज के लोग मौजूद रहे।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

इटावा- खेड़ा अजब सिंह में मगरमच्छ का शिकार बनी छात्रा शालू के शव का दो दिन बीतने के बाद भी नही लगा अभी तक कोई सुराग

इटावा- खेड़ा अजब सिंह में मगरमच्छ का शिकार बनी कक्षा 9 की छात्रा शालू के शव का दो दिन बीतने के बाद भी नही लगा अभी तक कोई पता, पिता का रो-रो कर बुरा हाल

एस डी आर एफ, सेंचुरी वन विभाग की टीम दो दिन से नदी में चला रही सर्च ऑपरेशन! चम्बल में लगातार बढ़ रही मगरमच्छ की संख्या से नदी किनारे बसे गाँव मे रहने वाले ग्रामीण ख़ौफ़ज़दा,

अप्रैल से लेकर जून के माह में मगरमच्छ एवं घड़ियाल नदी किनारे बालू में देते है अंडे! नेस्टिंग के चलते इन दिनों मगरमच्छ हो जाते है बेहद हिंसक जिसके चलते नदी किनारे जाने वाले लोगो पर बराबर आये दिन होते है हमले , पिछले 1 माह में चंबल नदी किनारे 2 बच्चो को मगरमच्छ बना चुके है अपना निवाला!

सेंचुरी की टीम गाँव मे जाकर ग्रामीणों से चम्बल नदी में न जाने की कर रही अपील,

इटावा *भाविप भरथना का दायित्व ग्रहण समारोह आज*

*भाविप भरथना का दायित्व ग्रहण समारोह आज*

● भरथना के माँ अम्बे पब्लिक स्कूल में होगा सम्पन्न,

भरथना,इटावा। भारत विकास परिषद”ब्रहमावर्त प्रान्त”स्वामी विवेकानन्द शाखा भरथना का दायित्व ग्रहण समारोह आज 15 मई रविवार को माँ अम्बे पब्लिक स्कूल भरथना में सम्पन्न होगा।
जिसमें परिषद के नये पदाधिकारियों को दायित्व ग्रहण कराया जायेगा।
उक्त आशय की जानकारी कार्यक्रम संयोजक वीरेन्द्र सिंह चौहान व परिषद के मीडिया प्रभारी नेक्से पोरवाल ने संयुक्त रूप से देते हुए बताया कि भारत विकास परिषद”ब्रहमावर्त प्रान्त”स्वामी विवेकानन्द शाखा भरथना का दायित्व ग्रहण समारोह 15 मई दिन रविवार को सांय 5 बजे नगर के मुहल्ला महावीर नगर स्थित माँ अम्बे पब्लिक स्कूल में आयोजित किया जायेगा। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि प्रान्तीय अयक्ष ब्रहमावर्त प्रान्त अशोक त्रिपाठी व विशिष्ट अतिथि भरथना के उपजिलाधिकारी विजयशंकर तिवारी, प्रान्तीय संरक्षक ब्रहमावर्त प्रान्त विवेक कुलश्रेष्ठ सहभागिता करेगें। पदाधिकारी द्वय ने बताया कि दायित्व ग्रहण समारोह में आगामी वर्ष 2022-23 के लिए निर्वाचित नवनियुक्त अध्यक्ष डा० राजेश नारायण दुबे, सचिव रामप्रकाश पाल,वित्त सचिव देवेन्द्र पोरवाल, महिला संयोजिका मिथलेश शुक्ला को परिषद का दायित्व ग्रहण कराया जायेगा।

औरैया,बैगनआर गाड़ी सवार की आधा दर्जन युवको ने की मारपीट*

औरैया,बैगनार गाड़ी सवार की आधा दर्जन युवको ने की मारपीट*

*गाड़ी के शीशे तोड़ दिए तथा फायर किया जो मिस हो गया, रुपये छीन कर भागे*

*पीड़ित युवक ने थाने में दी तहरीर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर दो आरोपियों को पकड़ा*

*फफूंद,औरैया।* थाना क्षेत्र के एक गांव में बैंगनआर गाड़ी से अपने घर जा रहे। युवक के ऊपर दो नामजद सहित चार लोगों ने हमला कर दिया। गाड़ी की तोड़ फोड़ करने के बाद पांच हजार रुपये छीन कर अवैध तमंचे से फायर किया लेकिन वह मिस हो गया। गांव के लोगो को आता देख भाग निकले। सूचना पर पहुँची पुलिस ने जांच पड़ताल करने के बाद तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर। दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
शनिवार की दोपहर को फफूंद थाना क्षेत्र के गांव गमनामऊ निवासी आशीष तिवारी पुत्र स्व रामानंद तिवारी अपने मित्र राजेश तिवारी के साथ मे अपने गांव बैंगनआर गाड़ी से जा रहे थे। जैसे ही फफूंद औरैया मार्ग पर स्थित गोपालपुर गांव के अंदर पहुँचे, तभी वहां पर पहले से मौजूद। इंद्रेश कुमार पुत्र शिव राम, ज्ञान सिह पुत्र अमर सिह निवासीगण गोपालपुर व इनके चार आज्ञात साथियों ने हमला कर दिया। हाथ मे लिए डंडों से शीशे तोड़ दिए जब विरोध किया तो मारपीट करने लगे। तथा अवैध तमंचा निकाल कर फायर किया। लेकिन वह मिस हो गया। और जेब मे रखे पांच हजार रुपये लेकर भाग गये। पीड़ित ने तत्काल पुलिस को फोन कर सूचना दी सूचना मिलते ही मौके पर पहुँची पुलिस ने जांच पड़ताल की। और तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े आरोपी इंद्रेश व ज्ञान सिह से पूँछताँछ कर रही है।
ए, के,सिंह सवाददाता

इटावा, *डग्गामार निकल रही कस्बा के अंदर से रोडवेज बसे हाईवे पर भर रही फर्राटा,,,, कस्बा के लोगों के लिऐ बना असमंजस,,*

इटावा, *डग्गामार निकल रही कस्बा के अंदर से रोडवेज बसे हाईवे पर भर रही फर्राटा,,,, कस्बा के लोगों के लिऐ बना असमंजस,,*

कस्बा बकेवर में शाम होते ही डग्गामार बसे निकलना शुरु हो जाती है डग्गामार बस संचालक सबारियों को बस में भूसे की तरह ढो रहे है लेकिन परिवाहन विभाग केवल और केवल खाना पूर्ति के लिऐ कार्यवाही करता है,,, जबकि रोडवेज बसों को क‌ई अर्से बीत चुके है जो कस्बा के अंदर से नहीं गुजर ही है सबारियों को मजबूर होकर डग्गामार वाहनों में यात्रा करनीपड़ रही है,,, परिवहन विभाग द्वारा केवल खाना पूर्ति हेतु कार्यवाही की जाती है,,, छापा मार दल द्वारा चेकिंग लगायी जाती है,, और बसों को ओवरब्रिज के नीचे से उतने ही समय तक पास करवाया जाता है उसके बाद स्थित जैसी की तैसी ही चलती रहती है,, जबकि कस्बा के लोगों का कहना है कि अगर बस कस्बा के अंदर से आये तो लोगों का समय बचने के साथ ही लोगों को रोडवेज बस में जाने की सुविधा भी मिले लेकिन कस्बा के अंदर रोडवेज बस न आने से लोगों को मजबूर होकर डग्गामार वाहनों में सफर करना पड़ता है,,,,

*कस्बा के लोगों ने मांग की है कि कस्बा के अंदर से एक बार फिर से रोडवेज बस का संचालन शुरु हो जिससे आने जाने वाले यात्री को डग्गामार वाहनों से छुटकारा मिल सके,,,,*