Monday , October 28 2024

Editor

इटावा, *डग्गामार निकल रही कस्बा के अंदर से रोडवेज बसे हाईवे पर भर रही फर्राटा,,,, कस्बा के लोगों के लिऐ बना असमंजस,,*

इटावा, *डग्गामार निकल रही कस्बा के अंदर से रोडवेज बसे हाईवे पर भर रही फर्राटा,,,, कस्बा के लोगों के लिऐ बना असमंजस,,*

कस्बा बकेवर में शाम होते ही डग्गामार बसे निकलना शुरु हो जाती है डग्गामार बस संचालक सबारियों को बस में भूसे की तरह ढो रहे है लेकिन परिवाहन विभाग केवल और केवल खाना पूर्ति के लिऐ कार्यवाही करता है,,, जबकि रोडवेज बसों को क‌ई अर्से बीत चुके है जो कस्बा के अंदर से नहीं गुजर ही है सबारियों को मजबूर होकर डग्गामार वाहनों में यात्रा करनीपड़ रही है,,, परिवहन विभाग द्वारा केवल खाना पूर्ति हेतु कार्यवाही की जाती है,,, छापा मार दल द्वारा चेकिंग लगायी जाती है,, और बसों को ओवरब्रिज के नीचे से उतने ही समय तक पास करवाया जाता है उसके बाद स्थित जैसी की तैसी ही चलती रहती है,, जबकि कस्बा के लोगों का कहना है कि अगर बस कस्बा के अंदर से आये तो लोगों का समय बचने के साथ ही लोगों को रोडवेज बस में जाने की सुविधा भी मिले लेकिन कस्बा के अंदर रोडवेज बस न आने से लोगों को मजबूर होकर डग्गामार वाहनों में सफर करना पड़ता है,,,,

*कस्बा के लोगों ने मांग की है कि कस्बा के अंदर से एक बार फिर से रोडवेज बस का संचालन शुरु हो जिससे आने जाने वाले यात्री को डग्गामार वाहनों से छुटकारा मिल सके,,,,*

इटावा, विश्व प्रवासी पक्षी दिवस 2022 के अवसर पर सामाजिक वानिकी प्रभाग रेंज चकरनगर में गोश्ठी का आयोजन किया गया

*इटावा:-* विश्व प्रवासी पक्षी दिवस 2022 के अवसर पर सामाजिक वानिकी प्रभाग रेंज चकरनगर इटावा एवं सोसायटी फॉर कंजर्वेशन ऑफ नेचर ( स्कॉन)के संयुक्त तत्वाधान में पूर्व माध्यमिक विद्यालय एवं प्राथमिक विद्यालय चकरनगर में जागरूकता गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी को संबोधित करते हुए स्कॉन सचिव वन्यजीव विशेषज्ञ संजीव चौहान ने कहा कि विश्व प्रवासी पक्षी दिवस मनाने का मुख्य उद्देश्य प्रवासी पक्षियों के बारे में जागरूकता पैदा करना है। हर साल विश्व प्रवासी पक्षी दिवस एक वार्षिक थीम प्रस्तुत करता है जिसका उद्देश्य प्रवासी पक्षियों को प्रभावित करने वाले मुद्दों के बारे में जागरूकता बढ़ाना है। इस वर्ष की थीम ” प्रवासी पक्षियों पर प्रकाश प्रदूषण का प्रभाव है” तो वहीं इस साल का स्लोगन (नारा) “रात में पक्षियों के लिए रोशनी कम करें”। वन क्षेत्राधिकारी चकरनगर शिव कुमार ने बताया पर्यावरण में प्रदूषण के कारण ये पक्षी विलुप्त होते जा रहे हैं। उनकी सुरक्षा सर्वोपरि है। हमें उनकी देखभाल पर ध्यान देना चाहिए। कार्यक्रम को सफल बनाने में वन विभाग एवं स्कॉन संस्था के पदाधिकारी अमरेश कुमार,अवधेश कुमार, शैलेंद्र कुमार, कुलदीप राठौर,अजय कुमार मिश्रा आदि लोगों का योगदान रहा।

इटावा, सदर विधायक ने जल संरक्षण पर दिया बल सभी लोग पानी बचाइए

इटावा-देशभर में वाटर लेवल लगातार गिर रहा है जिसको लेकर भारत सरकार और प्रदेश सरकार बहुत गंभीर है वर्षा के जल को संचय करने के लिए तालाब ही एक मात्र उचित माध्यम है उक्त उदगार आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत उत्तर प्रदेश के प्रत्येक गांव में तालाबों का जीर्णोद्धार कार्यक्रम के तहत बढ़पुरा ब्लाक के ग्राम सितौरा में सदर विधायक सरिता भदौरिया ने व्यक्त किए

उन्होंने कहा कि तालाबों में वर्षा का जल संचयन होने से इस तालाब में जो दबाव बनता है उसकी वजह से वर्षा का जल सीधा धरती में जल स्रोतों के जरिए समाहित हो जाता है जिससे वाटर लेवल बढ़ता है इसलिए हम सबको वर्षा का जल संचयन करना चाहिए और तालाबों की देखभाल अच्छी तरह करनी चाहिए इटावा जिले में 73 तालाब बनने हैं जिसका शुभारंभ आज किया गया

कार्यक्रम में मुख्य रूप से बढ़पुरा ब्लाक प्रमुख गणेश राजपूत दिनेश भदोरिया एमपी सिंह तोमर व्यापार मंडल नगर अध्यक्ष ओम रतन कश्यप किसान मोर्चा जिला मंत्री अशोक चौहान आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे

थाना जसवंतनगर में आयोजित थाना दिवस में कुल 9 शिकायतें आई जिसमें से 2 शिकायतों का मौके पर किया गया निस्तार

*थाना दिवस में आईं9शिकायतें एसपी सिटी रहे मौजूद*

जसवंतनगर।थाना जसवंतनगर में आयोजित थाना दिवस में कुल 9 शिकायतें आई जिसमें से 2 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया गया इस थाना दिवस की अध्यक्षता कर रहे तहसीलदार जसवंतनगर यदुवीर सिंह ने सभी शिकायतों का जल्द से जल्द समाधान करने का निर्देश दिया इस दौरान एसपी सिटी कपिल देव सिंह मौजूद रहे

विवरण के अनुसार मोहल्ला कोठी कैस्त निवासी कविता महेरे पत्नी संतोष महेरे ने शिकायत दर्ज कराई कि उन्होंने 2017 में एक प्लाट खरीदा था जिसका पैसा दे चुकी है मगर विपक्षी गुड्डी देवी आदि लोगों ने उनकी बनी हुई दीवार तोड़ दी और परेशान कर रहे हैं । ग्राम नगला छंद के राघवेंद्र सिंह पुत्र जगदीश सिंह ने शिकायत की उन्होंने प्लाट खरीदा था मगर प्रधान पति संदीप बघेल नाजायज परेशान कर रहे हैं और प्रार्थी को प्लाट पर नीव नहीं भरने दे रहे हैं । ग्राम सिरहौल के जनमेद सिंह पुत्र दिलासा राम ने शिकायत की कि उनके गांव के रिंकू राठौर तथा मुरली राठौर बिना किसी बात के शराब पीकर गाली गलौज करते हैं इससे उनके घर के लोग परेशान हैं। मोहल्ला लधुपुरा के मोहम्मद रफीक पुत्र मोहम्मद शकूर ने शिकायत की कि उनकी गली को बंद कर दिया गया है वे कोर्ट से आदेश भी ले आए मगर विपक्षी रज्जो देवी जबरन कब्जा किए हुए हैं सभी शिकायतों को एसपी सिटी कपिल देव ध्यानपूर्वक सुना और शिकायतों के निस्तारण के लिए पुलिस को सख्त निर्देश दिए
इस दौरान प्रभारी निरीक्षक जसवंतनगर बहादुर सिंह, कस्बा इंचार्ज नागेंद्र सिंह मौजूद रहे
इसी प्रकार बलरई थाने में थाना दिवस का आयोजन किया गया जिसमें नगला रामसुंदर के सुरजीत सिंह ने अपने पारिवारिक हिस्सेदारी को हटाने का एक प्रार्थना पत्र दिया थाना दिवस की अध्यक्षता कर रहे नायब तहसीलदार अविनाश कुमार ने इसकी जांच क्षेत्रीय लेखपाल को दिए इस दौरान थानाध्यक्ष विवेक कुमार मौजूद रहे

 

जसवंत नगर , ब्लॉक सभागार में पहली बार आयोजित हुआ ब्लॉक दिवस*

*ब्लॉक सभागार में पहली बार आयोजित हुआ ब्लॉक दिवस*

जसवंतनगर। विकासखंड सभागार में पहली बार आयोजित हुए ब्लॉक दिवस में चार शिकायतें आईं जिनमें एक शिकायत का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया।
शासन के निर्देशानुसार तहसील दिवस की तर्ज पर ब्लॉक दिवस का आयोजन पहली बार हुआ तो ब्लॉक से संचालित होने वाली विभिन्न योजनाओं से जुड़े अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे। पहले से ग्राम पंचायतों में इसको लेकर सही प्रचार-प्रसार ना होने के कारण पहली बार आयोजित होने वाले इस ब्लॉक दिवस में गिने चुने फरियादी पहुंचे थे। कुल 4 शिकायतें दर्ज कराई गईं जिनमें एक का मौके पर ही समाधान हुआ। फरियादी ने सरकार के इस कदम की सराहना की है।
खंड विकास अधिकारी एम एल यादव के मुताबिक जनता की समस्याओं को सुनकर तत्काल उनका निस्तारण करने के उद्देश्य से आयोजित किए गए इस ब्लॉक दिवस में आवास, पेंशन, शौचालय व स्वच्छता आदि सरकार की विभिन्न योजनाओं से संबंधित शिकायतों को निस्तारित करना था किंतु शिकायतें कम दर्ज हुई हैं। प्राप्त 4 शिकायतों में एक जन्म प्रमाण पत्र से संबंधित थी जिसका मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया है। श्री यादव ने कहा कि महीने के द्वितीय व चतुर्थ शनिवार को आयोजित होने वाले ब्लॉक दिवस का बेहतर प्रचार प्रसार किया जाएगा ताकि अधिकाधिक फरियादी ब्लॉक दिवस में पहुंचे और उनकी समस्याओं का तत्काल समाधान हो सके।
इस मौके पर एडीओ समाज कल्याण उमाकांत यादव, एडीओ कृषि आदेश यादव, ग्राम विकास अधिकारी दधिराम, पंकज कुमार पाल, राम कुमार गुप्ता, अजय यादव, पंकज यादव, ग्राम पंचायत अधिकारी आरती यादव, सपना यादव, पिंकी यादव, अभिषेक यादव, नीरज यादव, वसुंधरा शर्मा, दीपक कुमार, कंप्यूटर ऑपरेटर वीरेंद्र सिंह, प्रतिभा, लेखाकार विजय कुमार पोरवाल, बाल विकास परियोजना ब्लॉक कोऑर्डिनेटर शशांक त्रिपाठी, रोजगार सेवक बलरई अखिलेश कुमार आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

इटावा, एन एच 2 हाईवे पर डीसीएम की टक्कर से पल्लेदार की हुई मौत

इटावा, एन एच 2 हाईवे पर डीसीएम की टक्कर से पल्लेदार की हुई मौत

जसवंतनगर। थाना कोतवाली जसवंतनगर क्षेत्र के अंतर्गत हाईवे पर ग्राम नगला नवल के सामने एक डीसीएम ने एक पल्लेदार युवक के टक्कर मार दी जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई। घटना के बाद ग्रामीणों ने हाईवे पर जाम लगा दिया इसकी सूचना मिलते ही भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गए बाद में पुलिस ने जाम को खुलवा दिया।


विवरण के अनुसार शुक्रवार की रात लगभग 8:30 बजे मृतक रामशरण उम्र 20 वर्ष पुत्र राकेश कुमार निवासी रुकुनपुरा थाना जसवंतनगर मंडी समित जसवंत नगर से पल्लेदारी कर घर वापस जा रहा था नगला नवल के सामने गलत दिशा की ओर से आ रहा डीसीएम ने उसे टक्कर मार दी इससे उसकी घटनास्थल पर मृत्यु हो गई खबर मिलते ही आसपास के ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंच गए और जाम लगा दिया। घटना की खबर मिलते ही प्रभारी निरीक्षक रण बहादुर सिंह, एसएसआई रमाकांत, सिटी इचार्ज नागेंद्र , मय फोर्स के घटनास्थल पर पहुंच गए और ग्रामीणों को काफी समझा-बुझाकर जाम खुलवा दिया मृतक की एक बहन है वह चार भाइयों में दूसरे नंबर का था।

औरैया माध्यमिक विद्यालय बीझलपुर में शिक्षक विदाई सम्मान समारोह का हुआ आयोजन

औरैया,सेवानिवृत्त शिक्षकों को दी सम्मान सहित विदाई

पूर्व माध्यमिक विद्यालय बीझलपुर में शिक्षक विदाई सम्मान समारोह का हुआ आयोजन

औरैया। सदर विकासखंड के उच्च माध्यमिक विद्यालय बीझलपुर के प्रांगण में शनिवार को विद्यालय के प्रधानाध्यापक गुलजार अनवर के साथ विकासखंड ने इस वर्ष सेवानिवृत्त हुए अन्य अध्यापकों को सम्मानित कर उन्हें भव्य विदाई दी गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष अखिलेश चतुर्वेदी संरक्षक अच्युत मिश्रा ने की। वहीं मंच संचालन सहायक अध्यापक नरेंद्र दुबे द्वारा किया गया। कार्यक्रम में सेवानिवृत्त शिक्षकों को प्रतीक चिह्न एवं उपहार भेंट कर सम्मानित किया गया। जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ के ब्लाक अध्यक्ष नवीन चतुर्वेदी ने बताया कि इस वर्ष ब्लॉक में सेवानिवृत्त हुए 9 शिक्षकों के सम्मान में विदाई समारोह का आयोजन हुआ है। इस दौरान जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष अखिलेश चतुर्वेदी ने कहा कि शिक्षक कभी सेवानिवृत्त नहीं होता। नौकरी में आने वाले लोगों को एक दिन सेवानिवृति का सामना करना ही पड़ता है। वह इनकी कमी को कभी भुला नहीं पाएंगे। किसी भी सरकारी सेवक का सरकारी सेवा में अपने कार्यकाल में विभागीय नियमों का अनुपालन करते हुये अपनी छवि को बेदाग रख सेवानिवृत हो जाना बड़े ही सौभाग्य की बात है। वह उनके भावी जीवन की मंगलकामना करते हैं। इस मौके पर सेवानिवृत्त हुए पूर्व माध्यमिक विद्यालय बीझलपुर से गुलवार अनवर, प्राथमिक विद्यालय सेंगनपुर से नूर मोहम्मद, पूर्व माध्यमिक विद्यालय पढ़ींन से अवध बिहारी शर्मा, पैगम्बरपुर से तहसीन अली, सहबदिया से सलीम खां, बमुरीपुर स्कूल से रामाबेटी, पूर्व माध्यमिक विद्यालय जसवंतपुर से रामनरेश, इक़बालपुर विद्यालय से सेवानिवृत्त हुए परमात्मा शरण को अंगवस्त्र व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर श्रीओम चतुर्वेदी, रामजीवन, सगीर खां, दिनेश कुमार, सत्यम दुबे, अम्बरीश बाजपेयी, सुभाष रंजन दुबे, राघव मिश्रा,ओम नारायण पाल, कुलदीप चतुर्वेदी के अतिरिक्त ग्राम प्रधान श्याम सिंह व एसएमसी अध्यक्ष विनोद कुमार उपस्थित रहे।
ए, के,सिंह सवांददाता जनपद औरैया

औरैया,एसपी ने पुलिस बल के साथ किया पैदल भ्रमण

औरैया,एसपी ने पुलिस बल के साथ किया पैदल भ्रमण

बिधूना,औरैया शनिवार 14 मई 2022 को पुलिस अधीक्षक औरैया अभिषेक वर्मा द्वारा कानून व्यवस्था को अधिक सदृढ़ बनाने के दृष्टिगत कोतवाली बिधूना क्षेत्र में पड़ने वाले मुख्य चौराहों/बाजार/भीड़भाड़ वाले स्थानों पे भारी पुलिस बल के साथ पैदल गस्त कर आम जनमानस सें संवाद किया गया , तथा उन्हें सुरक्षा का विश्वास दिलाया , एंव संदिग्ध व्यक्ति/वस्तु आदि की गहनता से चेकिंग की गयी। पैदल गश्त के दौरान क्षेत्राधिकारी बिधूना महेंद्र प्रताप सिंह व थाना प्रभारी बिधूना सुजीत वर्मा समेत अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहें।
ए, के,सिंह सवांददाता जनपद औरैया

औरैया,विकास कार्यों को पूर्ण कराने के लिए पूर्व कृषि राज्यमंत्री प्रभारी मंत्री से मिले

औरैया,विकास कार्यों को पूर्ण कराने के लिए पूर्व कृषि राज्यमंत्री प्रभारी मंत्री से मिले

 

*दिबियापुर,औरैया।* जनपद औरैया में प्रभारी मंत्री व उत्तर प्रदेश सरकार के स्वास्थ्य राज्यमंत्री मयंकेश्वर सिंह से उप्र सरकार के पूर्व कृषि राज्यमंत्री लाखन सिंह राजपूत ने गेल गांव स्थित आशियाना गेस्ट हाउस पहुंचकर जनपद में आधुनिक रोडवेज बस अड्डा, मेडिकल कालेज सहित अन्य अधूरे विकास कार्यों को पूरा कराने के लिए वार्ता की। उधर भाजपा शिक्षक प्रकोष्ठ के जिला संयोजक एवं उत्तर प्रदेश प्रधानाचार्य परिषद के प्रांतीय उपाध्यक्ष राजेश कुमार अग्निहोत्री प्रधानाचार्य , अखिल भारतीय ब्राह्मण एकता परिषद के जिलाध्यक्ष पंडित ब्रजकिशोर तिवारी ने भी प्रभारी मंत्री से शिष्टाचार भेंट कर जिले की समस्याओं से प्रभारी मंत्री को अवगत कराते हुए दिबियापुर फ्लाई ओवर के दोनों ओर सीढ़ियां बनवाए जाने सहित अन्य विकास कार्यों को कराने की मांग की है।
ए, के,सिंह सवाददाता जनपद औरैया

औरैया,लोक अदालत का हुआ भव्य आयोजन, कुल 7477 वाद हुए निस्तारित

औरैया,लोक अदालत का हुआ भव्य आयोजन, कुल 7477 वाद हुए निस्तारित

पिछले कई वर्षों में औरैया जनपद के इतिहास में लोक अदालत में इतनी संख्या में निस्तारण पहले कभी नहीं हुआ

*बाहय न्यायालय निघूना में स्थापित नये भवन का लोकार्पण भी किया

औरैया।शनिवार को न्यायमूर्ति साधना रानी ठाकुर, प्रशासनिक न्यायाधीश औरैया की अध्यक्षता तथा जनपद न्यायाधीश अनिल कुमार के निर्देशनालय औरया एवं बाहय न्यायालय विधूना तथा जनपद औरया के विभिन्न राजस्व न्यायालयों में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। राष्ट्रीय लोक अदालत का शुभारम्भ न्यायमूर्ति साधना रानी ठाकुर ,जनपद न्यायाधीश अनिल कुमार वर्मा एवं उनकी धर्मपत्नी डॉ० ज्योति वर्मा के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। उक्त कार्यक्रम में प्रकाशचन्द्र श्रीवास्तव जिलाधिकारी, अभिषेक वर्मा पुलिस अधीक्षक,जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सतीश चन्द्र राजपूत सहित बार के समस्त पदाधिकारीगण व समस्त न्यायिक अधिकारीगण उपस्थित रहे।
इसके साथ ही न्यायमूर्ति साधना रानी ठाकुर, प्रशासनिक न्यायाधीश सत्र संभाग औरैया द्वारा जनपद न्यायालय औरैया बाह न्यायालय निघूना में स्थापित नये भवन का लोकार्पण भी किया गया। न्यायमूर्ति द्वारा लोक अदालत में निस्तारण को सुलभ एवं रास्ता न्याय बताया गया और लोक अदालत में सुलह समझौते के आधार पर अधिक से अधिक वादों का निस्तारण हेतु लोक अदालत को सफल बनाने के लिये प्रेरित किया गया।राष्ट्रीय लोक अदालत में शनिवार को कुल 7477 वादों का निस्तारण व कुल ऋण प्रतिकर 4,9033501/- की वसूली की गयी। जनपद न्यायाधीश अनिल कुमार वर्मा द्वारा 2 वादों का निस्तारण किया गया। पीठासीन अधिकारी मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण औरया विकास कुमार ने कुल 76 क्लेम तय कर पीड़ितों को 27.85,000/- रूपये का प्रतिकर एवार्ड दिया। प्रधान न्यायाधीश, परिवार न्यायालय रणन्जय कुमार वर्मा ने 153 बाद तय किये। स्थाई लोक अदालत के अध्यक्ष ए के उपाध्याय द्वारा कुल 13 बाद, अपर जिला जज प्रथम राजेश चौधरी के द्वारा 3 बाद विशेष न्यायाधीश एससी/एसटी एक्ट मीनू शर्मा द्वारा 15 वाद, विशेष न्यायाधीश पॉक्सो एक्ट मनराज सिंह द्वारा 3 बाद, रजत सिन्हा, अपर जिला जज. द्वितीय द्वारा 2 बाद , सुनील कुमार सिंह, अपर जिला जन एफटीसी द्वितीय द्वारा विद्युत के बाद 108 बाद , जीवक कुमार सिंह मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट द्वारा 830 बाद, शिवानी त्यागी सिविल जज (सी०डि०) द्वारा 135 बाद. मेहर जहां सिविल प्रजन (जू०चि०) द्वारा 207 बाद , प्रियल शर्मा न्यायिक मजिस्ट्रेट द्वारा 209 बाद, बाहय न्यायालय विभुना में तैनात सुरभिश्री गुप्ता, सिविल जज (दि०) बिधूना द्वारा 115 बाद नेपाल सिंह, अपर सिविल जज (जूडि०) विघुना द्वारा 182 बाद निस्तारित किये गये। इसके अलावा राजस्व विभाग द्वारा 2491 बाद, परिवहन विभाग 1104, सब रजिस्ट्रार औरैया द्वारा 1041 बादों का निस्तारण किया गया। बैंकों में सर्वाधिक बड़ौदा यू०पी० बैंक के 376 बाद निस्तारित हुये व कुल 614, बैंक ऋण वसूली 4.45,58493/- की गयी। 1 बाद पी-लिटिगेशन पारिवारिक वाद एवं भारत संचार निगम द्वारा 102 मामले निस्तारित किये गये। पिछले कई वर्षों में औरैया जनपद के इतिहास में लोक अदालत में इतनी संख्या में निस्तारण पहले कभी नहीं हुआ। यह प्रयास प्रशासनिक न्यायमूर्ति साधना रानी ठाकुर के निर्देशन में सफल हो सका।
ए, के,सिंह सवाददाता जनपद औरैया