Monday , October 28 2024

Editor

औरैया,वृद्ध आश्रम आने पुर से किसी तरह निकलकर वृद्ध आदमी ने सुनाई आपबीती

औरैया,वृद्ध आश्रम आने पुर से किसी तरह निकलकर वृद्ध आदमी ने सुनाई आपबीती

औरैया,सरकार भले ही वृद्धों के लिए वृद्ध आश्रम खोलकर उन को आश्रय देते हैं
वृद्ध आश्रम में उन बृद्धो को रखा जाता है जिनके परिवार में देखभाल करने वाला कोई नहीं होता है उनको सरकार आश्रम में रखकर उनकी देखभाल कर ती हैं
समय-समय पर जिला प्रशासन वृद्धा आश्रम में स्वयं जाकर वहां की समस्याओं को देखते हैं कही वृद्ध आश्रम में रह रहे वृद्धों के साथ कोई दुर्व्यवहार तो नहीं किया जा रहा है सही-समय पर खाना मिलता है या नहीं या कोई बीमार है तो उनको चिकित्सा सुविधा दी जाती है सरकार उनको हर सुविधा उपलब्ध कराती रहती है लेकिन आनेपुर में बना वृद्ध आश्रम में रह रहे आश्रितों के साथ न अच्छा व्यवहार किया जाताऔर न ही समय से खाना न दिया जाता है यह सब उजागर किया है वृद्धा आश्रम में रह रहे एक बेसहाराबुजुर्ग ने
ऐसा ही मामला निकल कर आया आने पुर गांव में बना वृद्ध आश्रम जिसमें चंद्रभान पुत्र चुन्नीलाल उम्र लगभग 67 वर्ष निवासी ग्राम पंचायत में होली मजरा बिचोली ने बताया है की में 19 जून 2021 को वृद्धा आश्रम में रहने के लिए चले गए थे क्योंकि उनकी देखभाल करने के लिए परिवार में कोई भी सदस्य नहीं है इसलिए वह वृद्ध आश्रम में अपना जीवन काटने के लिए रहने लगे थे लेकिन उनको क्या पता था कि वृद्ध आश्रम में जाकर यहां के कर्मचारी रह रहेलगभग 44 लोग जिसमें 8 महिलाएं और 36पुरुष है जिनको समय से न नाश्ता मिलता है और न ही खाना दिया जाता है पीड़ित वृद्ध ने बताया यहां के कर्मचारी रह रहे वृद्धों को धमकाते हैं कि किसी भी अधिकारी से शिकायत की तो तुम लोगों को वृद्ध आश्रम से निकाल कर बाहर कर देंगे जब कोई भी अधिकारी वृद्धा आश्रम में आते हैं तो उनके पीछे कर्मचारी लगे रहती है कि कहीं कोई पीड़ित अधिकारियों से शिकायत न कर सके पीड़ित वृद्धि किसी तरह छुट्टी लेकर बाहर निकल कर लोगो को आपबीती बताई
ए, के,सिंह सवाददाता जनपद औरैया

औरैया,पुलिस ने बृहद अभियान चलाकर वारंटी व जिला बदर किये गिरफ्तार*

औरैया,अभियान चलाकर वारंटी व जिला बदर किये गिरफ्तार*

*धरपकड अभियान के तहत 25 वांछित/वारण्टी व 3 जिला बदर अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया*

*ककोर,औरैया।* पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक शिष्यपाल के निकट पर्यवेक्षण में जनपद में वांछित /वारण्टी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु सर्किल के समस्त क्षेत्राधिकारियों के नेतृत्व में विशेष धरपकड़ अभियान ऑपरेशन “थन्डर स्ट्राइक” चलाया गया जिसके तहत जनपद के समस्त थानों ने टीमे 20 गठित कर बड़ी कार्यवाही करते हुए विभिन्न अपराधिक मामलों में फरार 25 वांछित/वारण्टी व 3 जिला बदर अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया । इस सम्बन्ध मै पुलिस कार्यालय ककोर में आयोजित प्रेस वार्ता में अपर पुलिस अधीक्षक शिष्य पाल सिंह ने बताया कि कोतवाली औरैया पुलिस द्वारा (5 वारंटी) ,थाना दिबियापुर पुलिस द्वारा (4 वारंटी , 10 वाँछित ) , थाना बिधूना से (1 वारंटी), थाना एरवाकटरा से (1 जिला बदर ), थाना अयाना से (2 वारंटी), थाना अछल्दा से (1 जिला बदर ), थाना फँफूद से (1 जिला बदर ), थाना अजीतमल से (1 वांरटी), थाना बेला से (2 वारंटी) गिरफ्तार कर उक्त अभियुक्तगणो को न्यायालय के समक्ष पेश किया जायेगा। पुलिस द्वारा वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।
ए, के,सिंह सवाददाता जनपद औरैया

औरैया,प्रभारी मंत्री ने ग्राम फकीरे पुरवा में चौपाल लगाकर सुनी समस्याएं

औरैया,प्रभारी मंत्री ने ग्राम फकीरे पुरवा में चौपाल लगाकर सुनी समस्याएं

*औरैया।* दो दिवसीय दौरे पर रहे मयंकेश्वर शरण सिंह राज्यमंत्री, (प्रभारी मंत्री) संसदीय कार्य, चिकित्सा शिक्षा, चिकित्सा स्वास्थ्य, परिवार कल्याण तथा मातृ एवं शिशु कल्याण विभाग द्वारा शनिवार को जनपद के विकासखंड सहार के ग्राम पुरवा फकीरे में चौपाल में पहुंचे, जहां पर प्रभारी मंत्री ने जनपद के आला अधिकारियों के साथ ग्राम के प्रधान व लोगों से बातचीत की। चौपाल में प्रभारी मंत्री ने शासन द्वारा जन कल्याणकारी योजनाओं का जनता से सत्यापन कराने के उपरांत गर्भवती महिलाओं की गोद भराई , छः माह के बच्चों को खीर खिलाकर अन्नप्राशन कराया। इसके बाद प्रभारी मंत्री द्वारा आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं से बात की, जिसके द्वारा वहां पर शासन द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं जैसे पुष्टाहार, कुपोषण संबंधित बच्चों को कैटेगरी वाइज रखने संबंधी जानकारियों को प्राप्त किया।


प्रभारी मंत्री द्वारा बताया गया कि हितार्थ संचालित की गई इस योजना के अंतर्गत गरीबों को निःशुल्क सुविधा प्रदान की जाए। उन्होंने कहा कि राशन कार्ड बनवाने वाले अपात्र व्यक्तियों को चिन्हित कर उनके राशन जल्द से जल्द बनाकर राशन मुहैया कराया जाए। मंत्री ने सभी ग्राम वासियों की समस्याओं को गंभीरता पूर्वक सुनकर संबंधित अधिकारियों को समस्याओं को त्वरित निस्तारण कराए जाने के निर्देश दिए। चौपाल के पश्चात प्रभारी मंत्री द्वारा खेल मैदान में वटवृक्ष का रोपण किया गया, वहीं भाजपा जिलाध्यक्ष श्रीराम मिश्रा, जिलाधिकारी प्रकाश चंद श्रीवास्तव द्वारा पाम के पौधों का वृक्षारोपण किया गया। इस मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष श्रीराम मिश्रा, जिला पंचायत अध्यक्ष कमल दोहरे, जिलाधिकारी प्रकाश चंद श्रीवास्तव, मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक शिष्यपाल, अपर जिलाधिकारी रेखा एस चौहान, मुख्य चिकित्सा अधिकारी अर्चना श्रीवास्तव, परियोजना निदेशक हरेंद्र सिंह, एसडीएम बिधूना लवगीत कौर, सीओ सिटी सुरेंद्र नाथ, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी बब्बन प्रसाद मौर्य, किसान मोर्चा के क्षेत्रीय मंत्री अवधेश शुक्ला, प्रधान प्रतिनिधि बंटी सेंगर , कन्हैया लाल गुप्ता, धीरेन्द्र गौर, ऋषि पांडेय, मयंक चतुर्वेदी , सोनू मिश्रा,सहित अन्य संबंधित समस्त जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे


*प्रभारी मंत्री संघ कार्यालय पहुंचे*
दो दिवसीय दौरे पर रहे मयंकेश्वर शरण सिंह राज्यमंत्री, (प्रभारी मंत्री) संसदीय कार्य, चिकित्सा शिक्षा, चिकित्सा स्वास्थ्य, परिवार कल्याण तथा मातृ एवं शिशु कल्याण विभाग ने दूसरे दिन शनिवार को जनपद के संघ कार्यालय पहुंचकर संघ के पदाधिकारियों के साथ बैठक की। संघ के पदाधिकारियों ने अपना-अपना परिचय देते हुए संघ के कार्य योजना से प्रभारी मंत्री को अवगत कराया। बैठक के दौरान संघ के जिला कार्यवाहक जीवाराम , जिला प्रचारक दीपक, नगर संचालक राकेश, नगर कार्यवाहक सीनू व संघ के और भी पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।
ए, के,सिंह सवाददाता जनपद औरैया

औरैया,दबंगों ने गाली गलौज व जान से मारने की धमकी

औरैया,दबंगों ने गाली गलौज व जान से मारने की धमकी

 

औरैया,पीड़ित गंभीर सिंह पुत्र गोपीनाथ निवासी हलौआ सांफर थाना अजीतमल जिला औरैया को विपक्षियों द्वारा आम दिन गाली गलौज वह जान से मारने की धमकी दी जाती है ऐसी स्थिति में विपक्षी बबलू उर्फ सुनील पुत्र रामचंद्र व आधार उर्फ अखिल पुत्र रामचंद्र निवासी ग्राम हलोआ सांफर थाना अजीतमल को जबरन परेशान करते हैं उच्च विपक्षी डाकू चंदन सिंह का दामाद है जिसके कारण विपक्षी का गांव में दबदबा बना हुआ है कोई भी व्यक्ति उसके खिलाफ बोलता नहीं है उसके भय से गांव में दहशत का माहौल है आज दिनांक 13/05/ 2022 को थाना दिवस अजीतमल पर प्रार्थी के खिलाफ प्रार्थना पत्र दिया जिससे मुझे जान और माल का खतरा है, पीड़ित किसान अपने फसल की रखवाली अपने खेतों पर कर रहा था तभी विपक्षी द्वारा जानवर के नुकसान को लेकर हुआ विवाद उनके जानवरों को विपक्षी के घर पर कर दिए जाने से गाली गलौज व जान से मारने की धमकी दी, दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए जिससे पीड़ित किसान ,ग्रामीण चैन सुकून से अपना जीवन यापन कर सके।
ए, के,सिंह सवाददाता जनपद औरैया

इटावा, रक्तदान करने पर दरोगा का किया पत्रकारों ने सम्मान*

*रक्तदान करने पर दरोगा का किया पत्रकारों ने सम्मान*

● पत्रकार समाज मे आईना दिखाने का कार्य करता है,

● अच्छे को अच्छा और खराब को खराव बताना कर्तव्य है,

इटावा। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की इटावा इकाई ने रक्तदान करके एक व्यक्ति की जान बचाने वाले थाना फ्रेंड्स कॉलोनी में तैनात दरोगा सौरव सिंह को सम्मानित किया है।
इस अवसर पर ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन इटावा के जिलाध्यक्ष स्वामी शरण श्रीवास्तव ने कहा कि जहां आज पुलिस की कार्यशैली पर जनता प्रश्न चिन्ह लगाकर उसके प्रति घृणा भाव दिखा रही है वहीं दरोगा सौरभ सिंह जैस मानवता के प्रति समर्पित दरोगा भी देखे जा रहे हैं जिन्होंने अपना रक्त देकर किसी दूसरों की जान बचा कर पुलिस की कलंकित छवि को दूर करने का प्रयास किया है।
आपको बतादें घटना विगत 8 मई की है जब इटावा सरकारी अस्पताल से एक फोन आता है कि मरणासन्न एक मरीज को ओमाइनस खून की सख्त जरूरत है फोन की सूचना सुनकर दरोगा सौरभ सिंह ने अपना सारा सरकारी कार्य छोड़ दिया और तत्काल अस्पताल पहुँच गये और उन्होंने अपना खून देकर देवदत्त निवासी अशोकनगर जिनका खून का स्तर मात्र 2.6 गया था और जो खून की कमी के कारण चंद समय के मेहमान थे उन्हें जीवनदान दिया है।
ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन ऐसे प्रत्येक मानवतावादी व्यक्ति का सम्मान करती है।
जिसपर ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन
जिलाध्यक्ष स्वामी शरण श्रीवास्तव,महामंत्री बृजेश शुक्ला,राकेश राठौर, राजेश चौहान,सुशील तिवारी,भरथना तहसील अध्यक्ष संतोष गोस्वामी, पत्रकार दीपक शर्मा, सत्यदेव शर्मा,राजीव भदौरिया,दिलीप भदौरिया, संजय गोयल,सनोज कुमार,कु०निवेदिता भदौरिया,कु०अनुराधा, कु०सोनी सिंह भदौरिया, सहित दो दर्जन पत्रकारों ने मानवतावादी और समाजसेवी दरोगा सौरभ सिंह को प्रतिकचिन्ह अंगबस्त्र भेंटकर पगड़ी और पुष्पहार पहना कर सम्मानित किया है।

जसवंतनगर: क्षेत्र के ग्राम कोकावली में जल निकासी हेतु बनाए जा रहे नाले में घटिया सामग्री का हो रहा प्रयोग

जसवंतनगर: क्षेत्र के ग्राम कोकावली में जल निकासी हेतु बनाए जा रहे नाले में घटिया सामग्री का प्रयोग किया जा रहा है ग्राम प्रधान तथा ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को इसकी जांच कराकर इसे रोके जाने की माग की है
जिलाधिकारी श्रुति सिंह को दिए गए प्रार्थना पत्र में ग्राम प्रधान नीलम राजपूत तथा ग्रामीण कुलदीप सिंह ,जितेंद्र कुमार ,अखिलेश सिंह ,राजेश कुमार, ओम प्रकाश, केके शर्मा , आदि लोगों ने आरोप लगाया है कि गांव में जलनिकासी हेतु नवीन नाले का निर्माण किया जा रहा है जो लोक निमार्ण विभाग की सड़क से ऊंचाई पर बनाया जा रहा है जिससे बरसात के दिनों में सड़क पर पानी भरा रहेगा तथा नाला बनने का कोई औचित्य नहीं रहेगा उन्होंने यह भी आरोप लगाया नाले की चौड़ाई पानी के हिसाब से कई गुना चौड़ा बनाया जा रहा है तथा घटिया ईट तथा जमुना की बालू का प्रयोग किया जा रहा है उन्होंने मौके पर जांच कराकर नाले को तत्काल रोके जाने की मांग की है जिला अधिकारी ने खंड विकास अधिकारी जसवंतनगर मन्नू लाल को जांच के आदेश दिए समाधान कराकर उन्हें अवगत कराने को कहा है

जसवंतनगर। उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री जयवीर सिंह का युवा भाजपाईयो ने चांदी का मुकुट पहनाकर स्वागत किया

जसवंतनगर। उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री जयवीर सिंह का युवा भाजपाईयो ने जमकर स्वागत किया चांदी का मुकुट पहनाया इस दौरान उन्हीने बलरई क्षेत्र के स्थित ब्रह्माणी देवी के सौंदर्य करण की मांग करते हुए ज्ञापन दिया है
कैबिनेट मंत्री श्री सिंह बीती देर शाम यहां युवा भाजपा नेता के हाईवे स्थित प्रतिष्ठान पर पहुंचे थे जहां स्थानीय भाजपा नेता व कार्यकर्ता काफी समय से उनका इंतजार कर रहे थे। जैसे ही वह यहां पहुंचे तभी भाजपाइयों ने मोदी योगी जिंदाबाद, भारतीय जनता पार्टी जिंदाबाद के नारे लगाए और फूल मालाएं पहनाईं। शीलू तोमर के प्रतिष्ठान में आयोजित स्वागत कार्यक्रम के दौरान भाजपा के मंडल अध्यक्ष महेश गुप्ता, राजेंद्र चौहान, रविंद्र गुप्ता, पंकज चौहान आदि ने कैबिनेट मंत्री का माल्यार्पण कर स्वागत किया। शीलू तोमर ने चांदी का मुकुट पहनाकर स्वागत किया। कुछ युवाओं ने चित्र भी भेंट किए। इस दौरान उन्होंने पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को हर संभव मदद का आश्वासन दिया है।
इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष संजीव राजपूत, प्रशांत राव चौबे, अन्नू गुप्ता, शिवाकांत चौधरी आदि बड़ी संख्या में पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

 

इटावा:-* पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में महत्वपूर्ण कार्य करने तथा पर्यावरण छात्र संसद के अनूठे आयोजन के लिए केलास यादव सम्मानित किए गए

*इटावा:-* पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में महत्वपूर्ण कार्य करने तथा पर्यावरण छात्र संसद के अनूठे आयोजन के लिए वन विभाग की ओर से पर्यावरण छात्र संसद के संयोजक व पानकुंवर इंटरनेशनल स्कूल के प्रबंधक डॉ कैलाश यादव को सम्मानित किया गया है। पर्यावरण संसद के संयोजक संजय सक्सेना को भी इस आयोजन के लिए सम्मानित किया गया है। प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिकी अतुल कांत शुक्ला ने कैलाश यादव व संजय सक्सेना को सम्मानित किया। उन्होंने पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में लगातार कार्य करने के लिए प्रोत्साहित भी किया। इटावा प्रदर्शनी में पर्यावरण छात्र संसद का आयोजन किया जाता है जो विश्व में अपनी तरह का एक अलग आयोजन है। इसमें बड़ी संख्या में बच्चे भागीदारी करते हैं और प्रस्ताव पास करते हैं। उन प्रस्तावों पर साल भर अमल किया जाता है। इसके साथ ही पर्यावरण छात्र संसद की ओर से पौधारोपण तथा पर्यावरण संरक्षण की लिए कई महत्वपूर्ण कार्य किए जा रहे हैं जिन्हें ध्यान में रखते हुए तथा इन कार्यों के बेहतरीन तरीके से आयोजन के लिए यह सम्मान दिया गया है।

इटावा, वरिष्ठ भाजपा नेता शरद बाजपेयी ने साँईं विहार कालोनी का किया निरीक्षण

इटावा, वरिष्ठ भाजपा नेता शरद बाजपेयी ने साँईं विहार कालोनी का किया निरीक्षण

* पक्का बाग साँईं विहार कालोनी के लोगों ने जल भराव की शरद बाजपेयी से की थी शिकायत ।

* वरिष्ठ भाजपा नेता शरद बाजपेयी ने पम्प के माध्यम से निकलवाया पानी, शेष पानी टेंकरों से निकलवाने को कहा।

इटावा, भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं जाने माने समाजसेवी वरिष्ठ सभासद शरद बाजपेयी से पक्का बाग साँईं विहार कालोनी की जनता ने खाली प्लाटो में जल भराव की शिकायत की थी। शरद बाजपेयी ने साँईं विहार कालोनी जाकर जल भराव का निरीक्षण किया और तत्काल पानी निकालने के लिए पम्प लगाकर पानी निकलवाया ।


भाजपा नेता शरद बाजपेयी ने कहा कि इस क्षेत्र में नालियों के न होने से पानी प्लाटो में जाता था जिससे वहाँ बने मकानों को नुकसान हो सकता है लेकिन अब वहाँ नाले का निर्माण हो गया है और पानी अब उसी में जा रहा है, मैंने पम्प के माध्यम से पानी निकलवाया है और शेष पानी को टेंकरों के द्वारा निकलवाने के लिए कहा है अब पानी निकलने के बाद जल भराव की समस्या से निजात मिल जाएगी और क्षेत्रवासियों को सुविधा हो जाएगी।
इस अवसर पर सफाई नायक दिनेश, रामनरेश त्रिपाठी, प्रवीण कुमार सहित क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।

भर्थना, गर्मियों की छुट्टियों से पूर्व छात्र-छात्राओं को संस्था ने भेंट की ट्रॉफी और मेडल,

*छात्रों को मिली एक वर्ष शिक्षण कार्य की सौगात*

● गर्मियों की छुट्टियों से पूर्व छात्र-छात्राओं को संस्था ने भेंट की ट्रॉफी और मेडल,

भरथना,इटावा। भरथना क्षेत्र की संस्कारवान शिक्षण संस्था विक्टर पब्लिक स्कूल प्रशासन ने अपने एक वर्ष के शिक्षण कार्यो का परीक्षा फल घोषित कर दिया है।
शनिवार को संस्था के प्रबंधक रोहन सिंह और डायरेक्टर श्रीमती इंदू सिंह ने संस्था के सभी छात्र-छात्राओं को उनके माता-पिता और अभिभावकों की मौजूदगी में छात्र-छात्राओं को उनका परीक्षा प्रमाण पत्र उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए भेंट किया है। इस अवसर पर संस्था के प्रबंधक रोहन सिंह ने अच्छे अंक पाने बाले छात्र-छात्राओं को ट्रॉफी और मैडल भेंट करते हुए उनके माता-पिता और अभिभावकों को बधाई दी है।
परीक्षा परिणाम घोषित करते हुए प्रधानाचार्य अल्पना केशरवानी ने बताया कि प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी संस्था का परीक्षा फल शत प्रतिशत रहा।
उन्होंने कहा है परीक्षा परिणाम में अच्छे अंक पाने बाले सभी मेधावी छात्र-छात्राओं की संस्था द्वारा उनका ट्रॉफी और मेडल भेंट कर उत्साह वर्धन किया गया है ताकि अन्य सभी छात्र-छात्राएं भी आगामी सत्र में अच्छे अंक पाकर अपने परिवार क्षेत्र और जनपद का नाम रोशन कर सकें।
प्राइमरी वर्ग में मनजीत सिंह,अरशद राऊत, आलोक सिंह,रूद्र प्रताप, समीक्षा मिश्रा,आराध्या कश्यप,राघव गुप्ता,अंश प्रजापति और रिद्धि ने प्रथम व द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया है।
प्राइमरी वर्ग में यशी गुप्ता, आराध्या यादव,नियति शर्मा,चित्रशा प्रजापति, अभीर त्यागी,शिव गौतम, अंश कुमार,नव्या गुप्ता, आर्यन,नैना दीक्षित,उत्कर्ष कश्यप,रुचि राठौर,कृतिका गुप्ता,मयंक शर्मा,विशाल सोनी आदि ने प्रथम व द्वितीय औरतृतीय स्थान प्राप्त किया है।
जूनियर वर्ग में पीयूष कुमार,नेहा गुप्ता,वैष्णवी गौतम,श्रेष्ठ वर्मा,आयुष कुमार,सोनू कुमार,प्रियांशु शर्मा,ओम त्यागी आदि ने प्रथम व द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया है। जबकि सेकेंडरी वर्ग में सलोनी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है।
इस अवसर पर संस्था के रजत सिंह और उद्धव सिंह ने सभी शिक्षकों एवं अभिभावकों का आभार व्यक्त करते हुए विभिन्न प्रतियोगिताओं के सर्टिफिकेट भी प्रदान कर गर्मी की छुट्टियों की शुभकामनाओं के साथ बधाई दी हैं।